News
खबरें अब तक...

समाचार

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी के नाम ज्ञापन सौंपा शहर के सभी राशन डीलरों ने
मुजफ्फरनगर। शहर के सभी राशन डीलरों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जिस में उन्होंने कहा कि खाली बोरी बेच कर हम अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं और वही हमसे सरकार द्वारा वापस मांगी जा रही है आखिर ऐसे में हम क्या करें जिन बोरो से हम अपनी दुकान का खर्च और अपने परिवार का खर्च निकालते हैं वही हम से सरकार वापस मांग रही है तो हम क्या करेंगे हम अपने परिवार का पालन पोषण कैसे करेंगे दुकान का खर्च कैसे निकलेगा मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी से हमारी विनती है कि हमें न्याय मिले जिसमें राशन डीलरों ने कहा कि हमें मार्केटिंग के हिसाब से 25 रु पर पीस बोरी के हिसाब से सरकार द्वारा पैसे दिए जाएं तभी हम अपने परिवार का पालन पोषण कर पाएंगे। जहां पर राशन डीलर हुमा परवीन खालापार संदीप खदर वाला भोला आदि 20 डीलर मौजूद रहे।

 

दो अवैध शराब की भट्टियों का भण्डाफोड, दो गिरफ्तार1 Min 22 |
मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा अपने थाना क्षेत्र में अलग-अलग चल रही दो अवैध शराब की भट्टियों का भण्डाफोड करते हुए ०२ शराब तश्कर अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण शराब में यूरिया मिलाकर उसकी तीव्रता बढाकर बेचते थे। गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम-सचिन पुत्र बिन्दा निवासी मौ० देवीदास कस्वा व थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर। विश्वास उर्फ कालू पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम अन्तवाडा थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर। बरामदगी का विवरण- ८० लीटर रैक्टीफाइड कच्ची शराब ०९ किलोग्राम यूरिया भारी मात्रा में लहन (नष्ट किया गया) शराब बनाने के उपकरण( पतीला, ड्रम, बाल्टी, मग्गा आदि)

 

पुलिस ने शिव चौक पर की वाहन चैकिंग2 Min 12 |
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने चैकिंग/तलाशी अभियान के अर्न्तगत कई वाहनो के कागजात चैक किये तथा कई वाहनो के चालान काटे। पुलिस की इस कार्यवाही से बिना किसी जरूरी कार्य के इधर-उधर घूम रहे वाहन चालको मे हडकम्प मचा रहा।
एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते पुलिस ने नगर के विभिन्न चौराहो व मार्गो पर वाहन चैकिंग की। शहर कोतवाल अनिल कप्परवान की मोजूदगी मे पुलिस ने नगर के शिव चौक पर वाहन चैकिंग की। इस दौरान सब इंस्पैक्टर सुखवीर सिह व पुलिसकर्मी मौजूद रहे। शामली रोड पर चौकी इंचार्ज जितेन्द्र सिह ने वाहन चैकिंग कराई। वहीं कोतवाली क्षेत्र के किदवईनगर मे चौकी प्रभारी सतीश शर्मा की मौजूदगी मे पुलिस टीम ने पूर्व सांसद कादिर राणा की कोठी के समीप वाहन चैकिग की। पुलिस ने इस दौरान कई वाहनो के चालान काटे।
थाना सिविल लाईन पुलिस ने इंस्पैक्टर डी.के.त्यागी की मौजूदगी मे महावर चौक व प्रकाश चौक पर वाहन चैकिंग की। वहीं नई मन्डी कोतवाली प्रभारी दीपक चतुर्वेदी व अन्य पुलिस कर्मियो ने भोपा रोड, अलमासपुर, चौडी गली तथा संजय मार्ग पटेल नगर आदि स्थानो पर वाहन चैकिंग की। पुलिस द्वारा की गई वाहन चैकिंग से बिना किसी जरूरी कार्य व लॉक डाउन का उल्लंघन कर इधर-उधर घूम रहे वाहन चालको मे हडकम्प मचा रहा।

गलियों मैं सैनिटाइजर का कार्य कराया3 Min 12 |
मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के निर्देश पर चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर के नेतृत्व में भोपा पुल के नीचे से लेकर मॉल तक रोबोट मशीन के माध्यम से वार्ड संख्या ९ में तथा मेरठ रोड पर आरके मोटर से डीएम आवास तक जेसीबी मशीन के माध्यम से तली झाड़ नाला सफाई अभियान चलाया गया। भोपा रोड से सात डंपर सिल्ट कथा प्रकाश चौक से महावीर चौक के बीच निकली सिल्ट का निस्तारण कराया गया। इसके अतिरिक्त प्रभारी जलकल अभियंता के नेतृत्व में वार्ड संख्या ३० में तथा मुख्य सड़कों पर हाइपोक्लोराइ दवाई पावर स्प्रे सैनिटाइजर कराया गया। पथ प्रकाश लिपिक के निर्देशन में वार्ड संख्या ७ ,११ ,२५ एवं ४७ में खराब लाइटों की मरम्मत कराई गई तथा छोटी मशीनों के माध्यम से कई मोहल्लों में छोटी गलियों मैं सैनिटाइजर का कार्य किया गया। शाम के समय वार्ड संख्या १९ एवं ३२ में फागिंग अभियान चलाया गया। अभियान में मुख्य रूप से चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर राजीव कुमार ,सेनेटरी इंस्पेक्टर संजय पुंडीर, उमाकांत तथा शरद गुप्ता प्रभारी जलकल अभियंता, गोपीचंद वर्मा पथ प्रकाश लिपिक के अलावा सफाई, फागिंग, सैनिटाइजर एवं पथ प्रकाश की टीम सम्मिलित रही।

 

विदाई समारोह का आयोजनDaak Min Min |
मुजफ्फरनगर। डाकतार विभाग में सीनियर पोस्टमैन के पद पर कार्यरत रहते हुए पं. पवन शर्मा मीरांपुर वालो को 34 वर्षो की लम्बी सेवा के बाद आज सेवानिवृत्ति दे दी गयी। लाकडाउन के चलते हुए कोरोना महामारी के कारण सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए सिटी पोस्ट आफिस शिवचौक पर एक संक्षिप्त विदाई समारोह में पं. पवन शर्मा को विभाग से भावभीनि विदाई दी गयी। अपने भावुक सम्बोधन में पं. पवन शर्मा ने कहा कि अपने 34 वर्षो के सेवाकाल में उन्होंने डाकतार विभाग के कर्मचारियों के प्रतिनिधि के तौर पर हमेशा उनकी जायज मांगों के लिए संघर्ष किया। वहीं पर क्षेत्र की जनता के बेहतर सेवा देने के साथ ही विभाग की छवि उज्जवल कराने का भी प्रयास किया। विदाई के मौके पर विचार व्यक्त करने वाले सभी कर्मचारियों ने एक ही बात कही कि जनता के साथ-साथ विभाग भी अपने ऐसे कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी की सेवाओं को हमेशा याद रखेगा। कार्यक्रम का संचालन पोस्टमास्टर सिटी दिनेश आर्य ने किया ओर मुख्य अतिथि के रूप में अधीक्षक डाकघर वीर सिंह रहे। इस मौके पर डाकधर के ट्रेजरार गुरूशरण, निरीक्षक पूर्वी मोहित ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में हरमेंद्र, सतीश शर्मा, नरेश शर्मा, विनोद गुप्ता, शिवम पालीवाल, पोस्टमास्टर रामराज, अनिल कुमार, विजय शर्मा, रविंद्र शर्मा, जौहर सिंह, मांगेराम त्यागी मौजूद रहे।

कोरोना संक्रमण के प्रति किया जागरूक4 Min 13 |
मुजफ्फरनगर। आयुष मंत्रालय के द्वारा निर्देशों के आलोक में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आई डी शर्मा के मार्गदर्शन में चौधरी छोटूराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुजफ्फरनगर के स्वयंसेवक/सेविकाये समाज के लोगों को कोविड-१९ जनित कोरोना जैसी महामारी के संक्रमण के प्रति जागरूक कर रहे हैं। कार्यक्रम अधिकारी डॉ आई डी शर्मा के आहवान पर निवाला जमी के अन्य सजीवो तथा बेजुबानो के नाम से शुरू किए गए अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलिंटियर्स पूर्ण समर्पण भाव से सहयोग कर रहे हैं तथा पशु पक्षियों को भोजन व दाना पानी उपलब्ध करा रहे हैं। लोकडाउन जैसी व्यवस्था में अपने घरों पर ही जीवन यापन करने वाले नागरिकों को अपने-अपने बस्तियों में स्वयंसेवक/सेविकाएं काउंसलिंग करके उनको इस बात से अवगत करा रहे हैं कि लॉकडॉउन की संजीवनी व सामाजिक दूरी रूपी दवाई ही इस महामारी को फैलने से रोकने में सहायक सिद्ध हो रही है। अन्यथा कि स्थिति का अहसास हम अमेरिका जैसी महाशक्ति की कोरोना जैसी महामारी की कराहट से कर सकते हैं। वॉलिंटियर्स लोगो को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए पोस्टिक भोजन विटामिन डी व प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ के सेवन से भी अवगत करा रहे हैं। योग का अपने जीवन शैली में शामिल करने का तथा आरोग्य सेतु एप के महत्व की जानकारी करा रहे हैं तथा उनके फोनों में इस ऐप को डाउनलोड करा रहे है। वॉलिंटियर्स ने अपने अपने निवास की बस्ती में काफी लोगों की काउंसलिंग की तथा जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया तथा श्रेष्ठ भारत व स्वस्थ भारत के लिए लोकडाउन का दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ पालन करने का आग्रह किया। इन सभी क्रियाकलापों में मुख्य रूप से राखी, प्राची शर्मा, आशीष, प्रताप चौहान, अंकित, अतुल मिश्रा, वैशाली, आदिति, अनु तोमर, झनक चौधरी, मयंक, सावन, अनिध कांत आदि वॉलंटियर्स की भूमिका सराहनीय रही।

मोरना में चेकिंग अभियान चलाया गया
मोरना। कोरोना (कोविड-१९)वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के आदेशों के अनुपालन में थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में भोपा पुलिस द्वारा मोरना में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें अनावश्यक रूप से इधर- उधर टहल रहे बाइक सवारों के खिलाफ कार्रवाई की गयी तथा गाँव के मुख्य मार्गों पर माइक द्वारा ग्रामीणों से घरों में रहने तथा सोशल डिस्टेंस अपनाने की अपील की गयी व लॉक डाउन का उलंघन करने वालों को कार्रवाई की चेतावनी दी गयी। इस दौरान मोरना चौकी प्रभारी लेखराज सिंह व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

भोजन सामग्री वितरीत की
मुजफ्फरनगर। कांग्रेस सेवा दल ने प्रशासनिक अधिकारियो की मौजूदगी मे भोजन सामग्री वितरीत की।
कोविड 19 के प्रभाव के मददेनजर लॉक डाउन के कारण जिला पुलिस-प्रशासन द्वारा की गई विभिन्न व्यवस्थाओ के अलावा कई राजनैतिक दल व सामाजिक तथा स्वयंसेवी संस्थाओ द्वारा निराश्रितो व जरूरतमंदो की मदद के लिए प्रशासनिक अधिकारियो खादय सामग्री व भोजन के पैकेट सौपे जा रहे हैं। ताकि जरूरतमंदो की मदद हो सके। इसी क्रम मे कांग्रेस नेताओ द्वारा नगर की ब्रहमपुरी व साकेत कालोनी मे खादय सामग्री आटा, चावल आदि की वितरित की। इस दौरान कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा, पूर्व सभासद नीलम गौतम आदि मौजूद रहे।

जरूरतमंद लोगो की मद्द की
मुजफ्फरनगर। उ०प्र० उद्योग व्यापार संगठन रजि जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था जैन मित्र मण्डल द्वारा की गयी,भोजन के २०० पैकिट जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत सिंह को सोशल डिस्टेन्सिग रखकर वितरण के लिए मित्र मंडल के अध्यक्ष महिपाल जैन,सचिव सतेंद्र कुमार जैन द्वारा सौंपे गए। इस सेवा कार्य मे ड़ा० हरेंद्र जैन,कवरसैन जैन,कुलदीप जैन,वीरेंद्र जैन,जिनेन्द्र जैन(एड) का विशेष सहयोग रहा। प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने संकट की इस घड़ी में जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए सभी का आभार प्रकट किया, भोजन सौपने के दौरान, अंकित जैन, प्रवीन जैन, तरुण मित्तल, गौरव जैन (आइडिया), अमित जैन (सिद्धार्थ फर्नीचर) अभिलक्ष मित्तल उपस्थित रहे।।

पुलिस ने छापामारी कर मांस बरामद किया8 Min 5 |
मंसूरपुर। क्षेत्र मे गौकशी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गई। पुलिस ने इस दौरान क्षेत्र के गांव नावला के जंगल मे छापामारी की तथा प्रतिबन्धित मांस बरामद किया।
एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते क्षेत्र मे गश्त के दौरान गौकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव नावला के जंगल मे छापेमारी कर गौमांस बरामद किया। बताया जाता है कि पुलिस के मौके पर पहुंचने से पूर्व ही आरोपी गौकश मौके से फरार हो चुके थे। पुलिस ने इस सम्बन्ध मे छानबीन शुरू कर दी है। इस दौरान सीओ खतौली आशीष प्रताप सिह, एसओ मनोज चाहल आदि मौजूद रहे। पुलिस सूत्रो का कहना है कि उक्त मामले भागदौड की जा रही है ताकि जल्द ही आरोपियो की गिरफ्तारी की जा सके।

तीन शातिर गिरफ्तार
चरथावल। थाना चरथावल पुलिस द्वारा अपने थाना क्षेत्र में दौराने चैकिंग व मुखबीर की सूचना पर जंगल ग्राम कुल्हेड़ी से बाद पुलिस मुठभेड़ के ०३ शातिर गौ-तस्कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण गौ-मांस को मांग के अनुसार घर घर जाकर बेचते थे। गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम साजिद पुत्र कामिल निवासी ग्राम कुल्हेड़ी थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर। आशू पुत्र इन्तजार निवासी ग्राम कुल्हेड़ी थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर। अहसान पुत्र नययूम निवासी ग्राम कुल्हेड़ी थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर। बरामदगी का विवरण-७० किलोग्राम गौ-मांस, ०१ खाल (पशु की), गौ-मांस के अवशेष, ०३ तमंचे मय ०६ जिन्दा व ०३ खोखा कारतूस ३१५ बोर, गौकशी के उपकरण( कुल्हाड़ी, छुरी, इलेक्ट्रॉनिक कांटा आदि) बरामद किया।

नागरिको से घर मे ही रहने की अपील की
तितावी। कोरोना वायरस के प्रभाव के मद्देनजर तथा नागरिको के स्वास्थ्य के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन की और से विभिन्न व्यवस्थाए की गई हैं। तथा नागरिको से घर मे ही रहने की अपील की गई है ताकि घर मे ही रहकर कोरोना को हराया जा सके।
कोविड 19 के प्रभाव के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा एक और जहां नागरिको के स्वास्थ्य के दृष्टिगत विभिन्न व्यवस्थाए की गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी कोरोना वायरस के प्रभाव को निष्की्रय करने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे है। नागरिको के स्वास्थ्य के दृष्टिगत दिनरात मशक्कत से जुडे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियो तथा कर्मचारियो के स्वास्थ्य के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग की टीम अधिकारियो व कर्मचारियो की थर्मल स्क्रीनिंग कर रही है। इसी संदर्भ मे आज स्वास्थ्य विभाग की और से डा.वी.एन.शुक्ला ने पुलिसकर्मियो का थर्मल स्क्रीनिंग किया।

डीएम व एसएसपी ने व्यवस्थाओ का जायजा लिया11 Min 1 |
मुजफ्फरनगर। डीएम-एसएसपी ने गांव कवाल व मीरापुर पहुंच कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
गैर राज्यो से आये लोगो के रूकने व खाने की व्यवस्िा सहित कोरोना वायरस से बचाव के लिए अन्य सभी व्यवस्थाओ का जायजा लिया। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे.व एसएसपी अभिषेक यादव ने जानसठ क्षेत्र के गांव कवाल व मीरापुर पहुंचेतथा मौके पर मौजूद अधिनस्थो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि मीरापुर मे कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कस्बे के कुछ हिस्से को हॉट स्पॉट घोषित किया था। डीएम श्रीमती सैल्वा कुमारी जै० एवं एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज कवाल थाना जानसठ का निरीक्षण किया गया। यहां दूसरे राज्यों से आये लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु रखा गया है। इंटर कॉलेज में ठहरे सभी व्यक्तियों के रहने व खाने की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तथा कोरोना वायरस से सावधानी बरतने व लॉक डाउन का पालन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। डयूटी पर मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को भी सोशल डिस्टेंस के साथ डियूटी करने, मास्क लगाने, हाथों को समय-समय पर साबुन से धोने/सेनिटाईज करने हेतु निर्देशित किया गया।

बेवजह घूमते मिलने वालों के खिलाफ चलाया अभियान
खतौली। लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस पूरी कोशिश कर रही है, तो वहॉ लगातार लॉक डाउन का खतौली पुलिस सख्ती से पालन कराने में जीप से बार बार अनाउंसमेंट कर लोगो को घरों में रहने की हिदायत दे रही है। लॉक डाउन का पालन कराने के लिये पुलिस ने ओर सख्ती बढ़ा दी है। शहर की सीमाओं ओर शहर की प्रमुख सड़कों आर आर एफ तैनात है। नगर में मुख्य स्थानों पर बैरियर लगाए गए हैं। इन बैरियरों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। बिना पास के आने-जाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बेवजह घूमते मिलने वालों पर भी पुलिस सख्ती कर रही है।

सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें
मोरना। भोकरहेड़ी के इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कैप्टन डॉक्टर प्रवीण चौधरी ने बताया की कोविड-१९ की महामारी को देखते हुए शासन व प्रशासन के निर्देश पर और वर्तमान हालात को देखते हुए छात्र छात्राओं को लॉकडाउन का पालन करने, साबुन से २० सेकेंड तक अच्छी तरह से हाथ धोने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने, व्यायाम करने, मास्क का प्रयोग करने आदि के बारे में प्रेरित किया गया। इन बातों से प्रेरित होकर वर्तमान स्थिति को देखकर कॉलेज की कक्षा १० की छात्रा सानिया पुत्री खुर्शीद अहमद ने १०० मास्क तैयार किए। यह छात्रा ने स्वयं समय निकालकर तैयार किए हैं। छात्रा ने कहा इस मुश्किल घड़ी में देश के लिए यह मेरा छोटा सा योगदान है। हम सबको मिलकर कोविड-१९ को हराना है, घरों में रहना है और सरकार के निर्देशों का पालन करना है। प्रधानाचार्य ने छात्रा की प्रशंसा की और उनके इस कदम को एक शानदार पहल बताया। उन्होंने बताया कि ये १०० मास्क जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंप दिए जाएंगे। विद्यालय के अध्यक्ष मास्टर कर्मवीर सिंह, प्रबंधक डॉक्टर करणवीर सिंह, सदस्य कवि, राम कुमार शर्मा ,रागी, मनोज कुमार आदि ने छात्रा को शुभकामनाएं दी है।

 

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 19706 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + three =