समाचार
किसानों की समस्याओं को लेकर लिखा पत्र
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल की राष्ट्रीय सचिव श्रीमति रमानागर ने गन्ना किसानो के हित मे गन्ना आयुक्त लखनऊ को लिखे पत्र मे मुजफ्फरनगर जनपद के खतौली चीनी मिल से संबंध तीन क्रय केन्द्र जो टिकौला स्थानान्तरित किए गए थे उनके इनडेंट न जारी करने की सम्बन्ध की मांग की।
रालोद की राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति रमा नागर ने गन्ना आयुक्त लखनउ को लिखे पत्र मे अवगत कराया कि गन्ना आयुक्त लखनऊ द्वारा मुजफ्फरनगर जनपद के खतोली मिल से संबंध तीन क्रय केंद्र (ककरोली ३ कटिया व तेवडा)जो टिकोला मिल को आवंटित किए गए हैं आज चार या पाँच दिन व्यतित हो जाने के बाद भी जहाँ तक मेरी जानकारी है संबधित किसानों का डाटा खतोली मिल से टिकोला मिल को नहीं सथातरित हों पाया है आप भली भांति परिचित हैं गन्ना किसानों को अपना गन्ना समय पर मिलो को देने के लिए प्रयासरत रहते हैं आप सवयं इसके लिए प्रयासरत रहते हैं व गन्ना किसानों को आनी वाली आपूर्ति संबधित परेशानियों का आपने समाधान किया है किसानों का डाटा खतोली मिल से टिकोला मिल को सथातरित न होने से किसानों की पर्ची ज़ारी नहीं हो पा रहीं ओर किसानों को गेहूं की बुआई में विलम्ब हो रहा है रालोद नेत्री रमानागर ने मांग की कि अपने स्तर से अविलंब किसानों की समस्या का प्राथमिकता से निस्तारण कराए।
पुलिस ने कई वांछितों को गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। थाना को0नगर पर उ0नि0 राघवेन्द्र सिंह द्वारा वॉछित अभियुक्त जाकिर पुत्र सफी नि0 मिमलाना थाना को0नगर मु0नगर को ग्राम मिमलाना से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना नई मण्डी पर उ0नि0 राकेश शर्मा द्वारा वॉछित अभियुक्त नफीम पुत्र फिसादी नि0 ग्राम हरसौली थाना शाहपुर मु0नगर को ए टू0 जेड रोड से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना चरथावल पर उ0नि0 सतपाल सिंह द्वारा वॉछित अभियुक्त इजहार पुत्र अली हसन नि0 ग्राम कुल्हैडी थाना चरथावल मु0नगर को नंगला राई बैंक से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना खतौली पर उ0नि0 हरपाल सिंह द्वारा वॉछित अभियुक्त जुगनू सिंह पुत्र धर्मवीर सिंह नि0 अदमपुर मोचडी थाना खतौली मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया।वहीं थाना शाहपुर पर उ0नि0 विजयपाल सिंह द्वारा वॉछित अभियुक्त छोटू उर्फ दानिश पुत्र जमीर नि0 ग्राम कसेरवा थाना शाहपुर मु0नगर को कस्बा शामपुर से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना तितावी पर उ0नि0 नवीन चौधरी द्वारा वॉछित अभियुक्त भगत सिंह पुत्र ओमवीर सिंह नि0 ग्राम चौंदाहेडी थाना फतेहपुर सहारनपुर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया।
तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पर व0उ0नि0 सुरेश कुमार द्वारा ंवॉछित अभियुक्त राहुल पुत्र सुभाष नि0 पीपलहेडा थाना खतौली मु0नगर को चीतलकट बाईपास से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 01 तमंचा मय 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। वहीं थाना भोपा पर उ0नि0 योगेन्द्र सिंह पंवार द्वारा अभियुक्त राजू पुत्र रामा नि0 रूडकली थाना भोपा मु0नगर को बिजली घर के पास ग्राम जौली से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।
नगर पालिका बोर्ड की बैठक, कई प्रस्ताव पास
मुजफ्फरनगर। पालिका सभाकक्ष में पालिका बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक प्रारंभ करने के निर्देश देते हुए सर्वप्रथम अध्यक्ष द्वारा उपस्थित अपने सहयोगी सभासदगण, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मीडिया बंधुओं तथा सम्मानित नगर वासियों को दीपावली महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सुख समृद्धि की कामना की तत्पश्चात राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम से बोर्ड की बैठक की शुरुआत की गई। निर्गत एजेंडे पर चर्चा के दौरान विपुल भटनागर सभासद के द्वारा नगर में गृहकर एवं जलकर के संबंध में वृद्धि के प्रस्ताव पर चर्चा की तथा कहां गया कि पूरे सदन द्वारा विचार विमर्श करके सहमति कर प्रस्ताव तैयार किया गया है जिस पर माननीय सभासदगण के हस्ताक्षर है। इसे विशेष प्रस्ताव के रूप में सदन पारित करता है। इस पर राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, पवन कुमार सफीक अहमद, अरविंद धनकर सभासदगण द्वारा के साथ पूरे सदन ने मेज थपथपाकर प्रस्ताव पारित किया गया। गत कार्रवाई की पुष्टि के साथ-साथ चर्चा उपरांत प्रस्ताव पारित किए गए। इसमें प्रस्ताव संख्या ३९४ को निरस्त किया गया तथा प्रस्ताव संख्या ३९६ को स्थगित करते हुए आगे आहूत होने वाली बोर्ड बैठक में एजेंडा में प्रस्ताव सम्मिलित करने का प्रस्ताव पारित हुआ। अध्यक्ष महोदय की आज्ञा से अन्य विषयों में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विश्वदीप कौशिक को प्रोत्साहन के रूप में अंकन २५००० का अनुदान स्वीकृत किया गया तथा शहर श्मशान घाट को पूर्व में वार्षिक रूप से अंकन ११००० का अनुदान दिया जाता था जिसे बढ़ाकर ३१००० वार्षिक की स्वीकृति प्रदान की गई साथ ही ३ पार्किंग के ठेके जिनकी नीलामी नहीं हो पाई है, उन्हें निरस्त किया गया द्यसाथ ही टेंपो का शेष अवधी का ठेका एवं चिकित्सालय के पास पार्किंग ठेके की स्वीकृति प्रदत की गई। इसी बीच आरके कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी जिन्हें संबंधित कंपनी के द्वारा उनके द्वारा किए गए कार्य का भुगतान नहीं किया गया वह कर्मी जबरन पालिका सभाकक्ष में घुस गए और पालिका प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की गई। काफी देर तक समझाने के बाद राष्ट्रीय गान से बोर्ड बैठक का समापन किया गया। आज की आउट बोर्ड बैठक में श्रीमती संगीता श्रीमती सपना मलिक विकल्प जैन, प्रवीण मित्तल, इरफान सभासदगण के अतिरिक्त एसके बिट्टू एवं कपिल पाहुजा, राजू त्यागी माननीय नामित सदस्य अनुपस्थित रहे।
किसानो का बकाया गन्ना भुगतान जल्द मिलेगाः डीएम
मुजफ्फरनगर। किसान संगठनो के पदाधिकारियो और जिला प्रशासन के बीच किसानो से जुडी विभिन्न समस्याओ को लेकर जिला पंचायत सभागार मे बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान भाकियू पदाधिकारियो ने अविलम्ब बकाया गन्ना भुगतान तथा किसानो की समस्याओ के यथाशीघ्र निस्तारण की मांग की।
उल्लेखनीय है कि किसानो के बकाया गन्ना भुगतान एवं किसानो से जुडी विभिन्न समस्याओ के निस्तारण की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन का पिछले कई दिनो तक भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की अध्यक्षता मे नुमाईश मैदान स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना चला तथा भाकियू ने बीते दिन नगर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान मे किसान महापंचायत का आयोजन कर किसानो की आवाज को बुलन्द करने का काम किया। किसान महापंचायत मे किसानो की समस्याओ से सरकार व प्रशासन को अवगत कराया गया। उक्त महापंचायत मे आसपास के जनपदो सहित विभिन्न राज्यो के कार्यकर्ताओ ने हिस्सा लिया था।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज कचहरी स्थित जिला पंचायत सभागार मे किसान संगठनो के पदाधिकारियो और जिला प्रशासन के बीच किसानो की समस्याओ के विषय मे विस्तृत चर्चा हुई। भाकियू नेता राजू अहलावत एवं भाकियू के प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक आदि ने किसानो के बकाया गन्ना भुगतान को जल्द से जल्द कराने की बात कही। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक मे नेशनल हाईवे अथॉरिटी के वरिष्ठ अधिकारी सुधाकर मिश्रा,एडीएम प्रशासन अमित कुमार,एडीएम वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार,एसपी देहात नेपाल सिह,भारतीय किसान यूनियन के मंडल महासचिव राजू अहलावत,भाकियू प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक, भाकियू अम्बावता के जिलाध्यक्ष शाह आलम, भाकियू नगर अध्यक्ष शाहीद आलम,राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
पटाखा विक्रेताओं मंत्री कपिल देव को ज्ञापन सौंपा
मुजफ्फरनगर। पटाखा विक्रेताओं की मांगां को लेकर राज्यमंत्री कपिलदेव के गांधी नगर स्थित आवास पर धरना दिया तथा एक ज्ञापन मंत्री कपिलदेव को दिया। उनका कहना है कि जब सुप्रीम कोर्ट से ग्रीन पटाखों पर कोई प्रतिबंध नहीं है तो इस पर रोक लगाना गलत है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही ग्रीन पटाखे के लिए सरकार टैक्स वसूल चुकी है। दूसरी ओर पटाखा व्यवसासियों ने जो पटाखे इन निर्देशों के अनुसार खरीदे हैं उनकी बिक्री नहीं होती है तो वे आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाएंगे।
पश्चिमी क्षेत्र आतिशबाजी विक्रेता वैलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सचिन अग्रवाल के नेतृत्व में यह पटाखा व्यवसायी धरने पर हैं। संगठन ने निर्णय लिया था कि नेशनल गीन ट्रीब्यूनल एवं सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन के अनुसार तैयार किए गए ग्रीन पटाखे ही बेचेंगे। यह पटाखे मार्केट में आ चुके हैं। दीपावली पर उन्हीं की बिक्री की जायेगी व प्रदूषण रहित दिवाली मनाई जाएगी इसलिए ग्रीन पटाखों की बिक्री की अनुमति मिलनी चाहिए। महासचिव मधुसूदन अग्रवाल ने कहा कि विश्व में कोरोना महामारी के चलते दीपावली पर ग्रीन पटाखे ही छुड़ाने की अनुमति मिलनी चाहिए। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सचिन अग्रवाल महासचिव मधुसूदन अग्रवाल कोषाध्यक्ष ललित गोयल, सुमित अग्रवाल, रविकान्त अग्रवाल, अरुण जैन , संदीप गर्ग, राजीव, गौरव समेत बडी संख्या में पटाखा व्यापारी मौजूद रहे।
एसएसपी ने मालखाने का निरीक्षण किया
मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पर सभी अधिकारी/कर्मचारीगण हेतु पौष्टिक भोजन की उपलब्ता हेतु बने मैस का तथा कोतवाली नगर पर अभियोगों से सम्बंधित मालों के रख रखाव हेतु बनाये गए मालखाने का जीर्णाउद्दर किया गया है। थाने पर बने मैस से सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को पौष्टिक भोजन उपलब्ध होगा तथा थाने पर बनाये गए नये मालखाने से थाने के माल मुकदमाती का रख रखाव भी सही तरीके से व क्रमबद्ध होगा।
एडमिशन को लेकर छात्रों ने हंगामा किया
मुजफ्फरनगर। कॉलेज मे एडमिशन को लेकर छात्र नेताओं की मौजूदगी मे छात्रो ने हंगामा किया। कॉलेज प्रशासन द्वारा समझाने-बुझाने पर बामुश्किल छात्रो का रोष शान्त हुआ।
आर्य समाज रोड स्थित डीएवी पी.जी.कॉलेज परिसर मे एकत्रित बी.ए प्रथम वर्ष एवं बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओ ने छात्र नेताओं के नेतृत्व मे दाखिलो मे अनियमितता का आरोप लगाते हुए हंगामे का प्रयास किया। छात्रो द्वारा हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। छात्रो का आरोप है कि बी.ए.प्रथम वर्ष एवं बीएससी प्रथम वर्ष के लिए ओपन मैरिट के आधार पर दाखिले हुए हैं। छात्रो का आरोप है कि दाखिले के लिए लगी अन्तिम लिस्ट मे उन छात्रो को सूचित नही किया गया है जो छात्र-छात्राएं अपने घर पर थे। ऐसे छात्र ओपन लिस्ट से छूट गए है। अतः इस सम्बन्ध मे पुर्नविचार जरूरी है। कॉलेज प्रशासन के पदाधिकारियो व पुलिस द्वारा समझाने पर छात्रो का गुस्सा शान्त हुआ।
नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया
भोपा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक देहात व पुलिस उपाधीक्षक भोपा व थानाध्यक्ष महोदय भोपा के निर्देशन में थाना भोपा पर तैनात उ०नि० योगेन्द्र सिंह पँवार, है०का० विनोद कुमार, का० शैलेन्द्र कुमार व नरेन्द्र कुमार द्वारा मुखबिर की सूचना पर जिला बदर अभियुक्त को मय नाजायज चाकू के अकबर रोड नहर पटरी जंगल ग्राम जोली से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक अदद चाकू नाजायज बरामद किया। गिरफ्तार कन्हैया पुत्र किरण निवासी ग्राम जोली थाना भोपा मु०नगर के विरुद्ध थाना हाजा पर मामला पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त कन्हैया उपरोक्त को न्यायालय भेजा जा रहा है।
अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। थाना भोपा पर उ0नि0 अक्षय सिंह द्वारा अभियुक्त रेशपाल पुत्र बलजीत नि0 ग्राम बिहारीगढ थाना भोपा मु0नगर, मंगू पुत्र महावीर नि0 ग्राम फिरोजपुर थाना भोपा मु0नगर को कारगिल स्मारक शुक्रताल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 10-10 ली0 कच्ची शराब को बरामद किया गया।
मुजफ्फरनगर। थाना ककरौली पर उ0नि0 ओमेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त अफजल पुत्र वासिक नि0 खेडी फिरोजाबाद थाना ककरौली मु0नगर को खोकनी चौराहा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 चोरी की मो0सा0 बिना नम्बर स्पलेण्डर प्रो बरामद किया गया।
सफाई अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका चेयरपर्सन श्रीमति अंजू अग्रवाल के निर्देशो के चलते तथा विशेष तौर पर त्यौहारो के दृष्टिगत नगर मे सफाई अभियान चलाया गया है। पालिकाध्यक्ष ने विभिन्न स्थानो पर पहुंच कर सफाई व्यवस्थाओ को देखा एवं स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पालिकाध्यक्ष श्रीमति अंजू अग्रवाल के निर्देश एवं पर्यवेक्षण मे नगर के वार्ड 14, वार्ड 43,वार्ड 23 आदि विभिन्न वार्डो मे सफाई अभियान चलाया गया। पालिकाध्यक्ष ने पैदल घूमकर कार्य का पर्यवेक्षण किया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष के साथ सभासद हनी पाल, सभासद मनेज वर्मा, सभासद सुशीला देवी,सभासद प्रवीण मित्तल, सभासद मनीषा तायल आदि वार्ड मैम्बर मौजूद रहे। पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल का कहना है कि नगर विकास के उददेश्य से यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होने बताया कि प्रत्येक वार्ड मे कार्यरत सफाई कर्मियो के अलावा 18-18 सफाई कर्मियो की अतिरिक्त डयूटी लगाई गई है। गांधी कालोनी,शिवपुरी,नई मन्डी, भरतिया कालोनी आदि क्षेत्रो मे भी विशेष सफाई अभियान चलेगा।
पेयजल की आपूर्ति और सीवरेज व्यवस्था सही ढ़ंग से संचालित करना जरूरी
मुजफ्फरनगर। देश में बढ़ते नगरीकरण के कारण बड़े शहरों व छोटे-छोटे नगरों की बसावटों में आवासीय एवं जनसंख्या की वृद्धि हो रही है। बसावटों की वृद्धि के कारण शहरी क्षेत्र बढ़ते जा रहे हैं। शहरी क्षेत्र बढ़ने से जो नागरिक बुनियादी सुविधायें पूर्व से थी उनकों विस्तारित करना जरूरी हो गया है। शहरों के नागरिकों को पहली आवश्यकता पेयजल की आपूर्ति और सीवरेज व्यवस्था सही ढ़ंग से संचालित करना है। उसके साथ ही उस क्षेत्र के मार्ग निर्माण, वर्षा व घरेलू जल निकासी, शहरी पथ एवं शहरी यातायात चौराहे, हरित स्थल पार्क आदि के कार्य नगर निकायों को कराना पड़ता है।
बड़े एवं छोटे शहरों की इन्हीं बुनियादी सुविधायें देने के उद्देश्य से भारत सरकार ने अमृत (अटल मिशन फार रिजूवेशन एण्ड अर्बन ट्रांसफार्मेशन) योजना आरम्भ की है। जिसे प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश में लागू करते हुए नगरों के विकास कार्य आरम्भ कर दिये हैं। इस योजना के अन्तर्गत छोटे शहरों में सीवरेज एवं पेयजल की आपूर्ति की परियोजनाओं की लागत का ५० प्रतिशत व्यय भारत सरकार द्वारा वहन किया जाता है। बड़े शहरों में भारत सरकार द्वारा परियोजनाओं की लागत का ३३.३३ प्रतिशत धनराशि तथा शेष ६७.६७ प्रतिशत धनराशि राज्य सरकार व नगरीय निकायों द्वारा वहन किया जा रहा है। नगरों के विकास के लिए नागरिकों को अच्छी सुविधा देने के लिए प्रदेश सरकार योजनायें लागू कर नगरीय क्षेत्रों का विकास कर रही है।
अमृत योजना के अन्तर्गत उ०प्र० सरकार ने ६० नगर निकायों का चयन कर वहां आवश्यक बुनियादी नागरिक सुविधाआें उपलब्ध कराने का कार्य करा रही है। वर्ष २०१५-१६ से २०१९-२० तक की मिशन अवधि ०५ वर्ष के लिए भारत सरकार ने केन्द्रांश ४९२२.४६ करोड़ रूपये के सापेक्ष रू० ११४२१.८७ करोड़ रूपये का कुल परिव्यय आवंटित किया गया है। प्रदेश सरकार भारत सरकार की इस धनराशि तथा राज्य व नगर निकाय की अंश धनराशि से सम्बन्धित नगर निकायों में विकास कार्य तेजी से करा रही है। इस योजना के तहत चयनित नगर निकायों में आवागमन की क्षमता निर्माण के कार्य कराये जा रहे हैं। जिनमें गलियां, मार्ग आदि का सुधार/निर्माण कराते हुए नगरवासियों को सुविधा दी गयी है। जिन क्षेत्रों में जलापूर्ति का अभाव था, इन क्षेत्रों में पाइपलाइन बिछाकर घरों में जलापूर्ति की सुविधा दी जा रही है। बस्तियां बढ़ने के कारण जिन क्षेत्रों में सीवरेज की व्यवस्था नहीं थी उन क्षेत्रों में सीवर लाइन बिछाकर सीवरेज की व्यवस्था की जा रही है। जलभराव व वर्षा जल निकासी, नालियों/नालों का निर्माण व जीर्णाद्धार कराया जा रहा है। शहरी निवासियों के आवागमन, वाहनों की बढोत्तरी होने से चौराहों आदि के चौड़ीकरण का कार्य स्वच्छता के लिए कूड़ादान की व्यवस्था, पार्कों एवं हरित स्थलों का निर्माण, जीर्णाद्धार आदि कार्य कराते हुए नगरों को स्वच्छ तथा नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं।
प्रदेश में अमृत योजना के तहत वित्तीय वर्ष २०१९-२० में पेयजल की १४ परियोजना एवं १३ सीवरेज की परियोजनायें, कुल २७ परियोजनाओं की वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हुई जिसमें कार्य आरम्भ हो गये हैं। योजना के प्रारम्भ से अब तक इस कार्यक्रम में पेयजल की १६३ एवं सीवरेज ९६ परियोजना कुल २५९ परियोजनाओं की वित्तीय स्वीकृत प्राप्त हो चुकी है, जिसमें से २४३ परियोजनाएं निर्माणाधीन है। इन २४३ परियोजनाओं में पेयजल की ४४ नग एवं सीवरेज की १६ नग परियोजनाएॅ पूर्ण कर जनोपयोगी बनाया गया है। अब तक पेयजल के १०९४२३८ प्रस्तावित गृह संयोजन में से ५४२८४७ गृह संयोजन व सीवरेज के ९६९४८७ निजी गृह संयोजन में से ४५१६९१ गृह संयोजन दिये जा चुके हैं।
अर्नब गोस्वामी की तत्काल रिहाई की मांग की
मुजफ्फरनगर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ.प्र.ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को की गिरफ्तारी की निंदा व भर्त्सना करते हुए श्री गोस्वामी की तत्काल रिहाई की मांग की।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रोहिताश्व कुमार वर्मा के नेतृत्व मे कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे पत्रकारो ने राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन एडीएम प्रशासन अमित कुमार को सौपा। सिजमे अगवत कराया गया कि बीते बुधवार की सुबह रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को उनके आवास पर महाराष्ट्र पुलिस प्रशासन द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हे गिरफ्तार किए जाने की घटना को दमनात्मक कार्यवाही किया जाना तथा लोकतांत्रिक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर करारा प्रहार किया जाना निरूपित करता है तथा इस ाटना की ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन घोर निंदा व भर्त्सना करता है,तथा अर्नब गोस्वामी की तत्काल रिहाई की मांग करता है।
सादर निवेदन किया जाता है कि इस संबंध मे महाराष्ट्र सराकर से न्यायोचित कार्यवाही किये जाने व श्री गोस्वामी को तत्काल रिहा किये जाने तथा पत्रकारों के सम्मान की रक्षा उनकी सुरक्षा किए जाने हेतु समुचित व सशक्त कदम उठाये जाने हेतु निर्देशित करने की मांग की। इस दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहिताश्व कुमार गोस्वामी ने कहा कि अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी कानून विरूद्ध है लोक तन्त्र के चौथे स्तम्भ के उत्पीडल पर सरकार को संज्ञान लेना चाहिए तथा तुरन्त अर्नब गोस्वामी को रिहा कराना चाहिए। पत्रकार संजय राठी ने कहा कि पत्रकारों को एकजुट होकर अपने अधिकारो की रक्षा करनी होगी। पत्रकार काजी अमजद ने कहा कि पत्रकारों के उत्पीउन की घटनाओं मे लगातार वृद्धि हो रही है, अभिव्यक्ति की आजादी पर प्रहार किया जा रहा है। पत्रकार अर्नब गोस्वामी को तुरंत रिहा किया जाए। पत्रकार प्रेमसागर ने कहा कि पत्रकारों के खिलाफ किसी भी कार्यवाही से पूर्व उसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। पत्रकार गयूर मलिक ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता स्वस्थ लोकतंत्र की पहचान है, पत्रकारों के उत्पीडन को बर्दाश्त नही किया जाएगा। राष्ट्रपति के नाम सौपे गए ज्ञापन मे उत्तर प्रदेश मे भी पत्रकारों के उपर दमनात्मक कार्यवाही किए जाने तथा उनका उत्पीडन किए जाने की घटनाए घटित हो रही हैं, जिनके संबंध मे उत्तर प्रदेश सरकार को समुचित कदम उठाने के लिए निर्देशित करें। ज्ञापन सौपने वालो मे पत्रकार संजय राठी,गयूर मलिक, प्रेमसागर,काजी अमजद अली, कमल वालिया, विपिन पंवार,विकास कर्णवाल, शहजाद साबरी, शाहिद आलम जैदी, वेदपाल कपासिया, कमल वानिरेन्द्र बालियान, रजनीश शर्मा, नूर मौहम्मद, अमजद रजा आदि मौजूद रहे।
महिलाओं व छात्राओं को मिशन शक्ति के अंतर्गत जागरूक किया
मुजफ्फरनगर के थाना नए मंडी क्षेत्र में एसडी डिग्री कॉलेज पर एंटी रोमियो टीम की इंचार्ज मीनाक्षी शर्मा व कुसम भाटी ने अपनी के साथ मिल कर महिला पुलिस कर्मियों ने महिलाओं व छात्राओं को मिशन शक्ति के अंतर्गत जागरूक किया और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया वहीं महिला पुलिसकर्मियों ने १०९० के बारे में जानकारी दी वही प्रभारी मीनाक्षी शर्मा ने छात्राओं को बताया कि कोई भी तुम्हारे साथ छेड़छाड़ करें घर में कोई दिक्कत हो आस पड़ोस में कोई परेशान करें फोन मोबाइल पर कोई परेशान करें तो १०९० पर कॉल कर पुलिस को सूचना दें आपका नाम और पता गुप्त रखा जाएगा ओर आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी छात्राओं ने भी पूरे सजग तरीके से महिला पुलिस की दी जा रही जानकारियों को सुना समझा और अपने अधिकारों के प्रति सचेत हुई वही नई मंडी के एसआई शिव कुमार द्वारा कॉलेज पर अवांछित व असमाजिक तत्व को घूमने पर जमकर हड़काया और चेतावनी देकर दोबारा कॉलेज के अंदर घुसने पर कार्यवाही करने की चेतावनी दी जनपद मुजफ्फरनगर में मिशन शक्ति के तहत लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
पोषाहार कार्यक्रम की नवीन व्यवस्था का शुभारम्भ
मुजफ्फरनगर। आई0सी0डी0एस0 अनुपूरक पोषाहार कार्यक्रम की नवीन व्यवस्था का शुभारम्भ जनपद की बाल विकास परियोजना शहर में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया। उक्त अवसर प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर श्रीमती हसीबा बानों तथा मुख्य सेविका श्रीमती सीमा चौधरी एवं श्रीमती संतोष द्वारा ड्राइ राशन वितरण में सहयोग किया गया। आंगनबाडी केन्द्र गाजावली, आनन्दपुरी, पटेलनगर, किदवईनगर, आर्यपुरी एवं लद्दावाला में कोटेदार की दुकार से गेंहू तथा चावल का उठान आंगनबाडी कार्यकत्रियो द्वारा करते हुए राशन का वितरण विभिन्न श्रेणी के लाभार्थी समहू को किया गया। राशन की नवीन व्यवस्था के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में कोटेदार से प्राप्त राशन को जिसमें गेंहू व चावल सम्मिलित हैं, आंगनबाडी कार्यकत्रियो द्वारा लाभार्थियो को पहुचाया जायेगा। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में यह कार्य स्वयं सहायता समहू द्वारा कोटेदार से उठान किये गये राशन का पैकेट बनाकर आंगनबाडी केन्द्र के लाभाथिर्यो को वितरित कराया जायेगा। योजना के अन्तर्गत नवीन ड्राई राशन में वितरित किये जाने वाले मुख्य खाद्य पदार्थ गेंहू, चावल, दाल, देशी घी एवं स्किम्ड मिल्क पाउडर है। एफ0सी0आई0 से प्राप्त गेंहू व चावल का उठान कोटेदार के द्वारा किया जायेगा। जिसे शहरी क्षेत्र में आंगनबाडी कार्यकत्री प्राप्त करेंगी तथा ग्रामीण क्षेत्रो में स्वयं सहायता समूह द्वारा उठान किया जायेगा तथा पैकेट तैयार किया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्रो में पैकिंग एवं दाल खरीद का कार्य स्वयं सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है। दिनांक 09.11.2020 को ग्राम सभा बरला विकास खण्ड पुरकाजी में नवीन व्यवस्था के अन्तर्गत डा्रई राशन का वितरण का शुभारम्भ खण्ड विकास अधिकारी एवं प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा किया गया। आंगनबाड़ी केन्द्रों के लाभार्थियों को निम्न विवरण के अनुसार ड्राई राशन का वितरण किया जाना है-
लाभार्थी समूह
कलर कोड
गेहॅू
चावल
दाल देशी घी स्किम्ड मिल्क पाउडर
मासिक त्रैमासिक
11-14 वर्ष की स्कूल न जाने वाली किशोरियां(स्कीम फार एडोलेसेन्ट गर्ल्स) गुलाबी 2 किलो 1 किलो 0.75 किलो 450 ग्राम 750 ग्राम
गर्भवतीध्धात्री महिलायें पीला 2 किलो 1 किलो 0.75 किलो 450 ग्राम 750 ग्राम
6 माह से 3 वर्ष के बच्चे आसमानी नीला 1.5 किलो 1 किलो 0.75 किलो 450 ग्राम 400 ग्राम
3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चे हल्का हरा 1.5 किलो 1 किलो – – 400 ग्राम
अतिकुपोषित बच्चे लाल 2.5 किलो 1.5 किलो 0.50 किलो 900 ग्राम 750 ग्राम
गेंहू एवं चावल कोटेदार से सीधे लोकली मैप्ड निकटमत आंगनबाडी कार्यकत्री द्वारा उठाया जाये तथा सीधे आंगनबाडी केन्द्र ले जाकर पूर्व मापित डिब्बा या बर्तन से निर्धारित मात्रा लाभार्थी को लाभार्थी के बैग या बर्तन दी जायेगी। नवीन राशन व्यवस्था का उद्देश्य कुपोषण को दूर करना, सामुदायिक सहभागिता को बढावा देना एवं राशन वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता लाना है।