समाचार
मुजफ्फरनगर के पचेंडा गांव में भी लगा बीजेपी नेताओं की नो एंट्री का बोर्ड, लिखा- “सब याद रखा जाएगा”
मुजफ्फरनगर। कृषि कानून बिल के विरोध में दिल्ली यूपी बॉर्डर पर चल रहे किसानों के धरने को लेकर एवं 26 जनवरी को किसानों पर हुए अत्याचार के बाद बुधवार को पचेंडा गांव में युवाओं ने इकट्ठा होकर गांव में (सब याद रखा जाएगा) के होर्डिंग बोर्ड एवं फोटो लगाकर जगह जगह लगा दिये है। ग्रामीण बीजेपी नेताओं को गांव में नहीं घुसने देने की चेतावनी दे रहे है।
स्थानीय निवासी सुमित चौधरी का कहना है 26 जनवरी को किसानों पर अत्याचार किया गया, जिसके बाद अब 2022 के चुनाव को लेकर गांव में होर्डिंग बोर्ड युवाओं ने लगाए हैं, जिला पंचायत चुनाव में गांव से बीजेपी को एक भी वोट नहीं मिलेंगा, इसी के साथ-साथ अगर 2022 के चुनाव को लेकर गांव में कोई बीजेपी नेता वोट मांगने या फिर किसी और मकसद आता है तो उसके साथ दुर्व्यवहार अगर होता है तो उसका जिम्मेदार वह खुद होगा।
कई को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कइे को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 कर्मवीर सिंह द्वारा अभियुक्त गुलबहार पुत्र हारून निवासी मौहल्ला महमूदनगर थाना सिविल लाइन जनपद मुजफ्फरनगर शेरपुर मिमलाना नाले की पटरी से गिरफ्तार किया गया।। अभि0गण के कब्जे से 01 चाकू नाजायज बरामद किया गया। इसके अलावा थाना पुरकाजी पर नियुक्त उ0नि0 गिरीशचन्द द्वारा 02 चोर अभियुक्तों शमीम पुत्र मेहरबान निवासी मौहल्ला बाजार खुर्द कसबा व थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर, अमीर आलम पुत्र जहीर आलम निवा मौहल्ला खेडा दरवाजा कस्बा व थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर को भूराहेडी बाईपास सडक से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 03 सोलर लाइॅट, 03 सोलर लाइॅट प्लेट, 03 स्टैण्ड बरामद किए गए तथा अभियुक्त शमीम उपरोक्त के कब्जे से 01 नाजायज चाकू व अभियुक्त अमीर आलम उपरोक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर को बरामद किया गया।वहीं थाना शाहपुर पर नियुक्त उ0नि0 सुधीर कुमार द्वारा वारंटी अभियुक्त साहिद पुत्र घसीटू निवासी ग्राम हरसौली थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना रतनपुरी पर नियुक्त उ0नि0 ललित कुमार द्वारा वॉछित अभियुक्त सचिन पुत्र बिजेन्द्र निवासी मारना थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर को भोपा अड्डे से गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 तारीक वसीम द्वारा अभियुक्त फैसल पुत्र फुरकान निवासी फिरदोसनगर मौहल्ला खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को नरोत्तमपुर रोड से गिरफ्तार किया गया। अभि0गण के कब्जे से 01 चाकू नाजायज बरामद किया गया।
पुलिस ने वांछितों को गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई वांछितों को गिरफ्तार किया। महिला थाना पर नियुक्त उ0नि0 योगेश शर्मा द्वारा वॉछित अभियुक्तों रामकुमार पुत्र ओमपाल, ओमपाल पुत्र रघुनाथ निवासी मौहल्ला अहंकारियों की पट्टी ग्राम बिराल थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर को शामली स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना जानसठ पर नियुक्त उ0नि0 सुनील कुमार शर्मा द्वारा वारंटी अभियुक्त महीपाल पुत्र दाताराम निवासी ग्राम मीरापुर दलपत थाना जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया।
मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 बृजभूषण शर्मा द्वारा अभियुक्त अनुज पुत्र सलेकचन्द निवासी ग्राम लकडसन्धा थाना कोतवली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को प्राइमरी पाठशाला ग्राम लकडसन्धा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से पर्चा सट्टा, पैन व 750 रूपए नकद को बरामद किया गया।
भोपा। थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 संजय कुमार राणा द्वारा अभियुक्तगण सुरेन्द्र उर्फ सलेखू पुत्र जसराम निवासी ग्राम दल्लावाला थाना खानपुर जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड , सोहन्द्र पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम जोगावाला थाना खानपुर जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड को ग्राम अमलावाला मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभि0गण के कब्जे से 10-10 लीटर शराब खाम को बरामद किया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष चमन लाल एवं अरविंद मचल महामंत्री का स्वागत किया
मुजफ्फरनगर। पालिका सभाकक्ष में सफाई कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चमन लाल एवं अरविंद मचल महामंत्री को प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, श्रीमती अंजू अग्रवाल पालिका अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई गई तथा उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं अर्पित की गई। अपेक्षा की गई की इनके कार्यकाल में नगर की सफाई व्यवस्था और अधिक उन्नयन होगी उपस्थित कर्मचारियों के द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं महामंत्री के अलावा अतिथियों का पगड़ी एवं बुके तथा माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया इस अवसर पर कपिल देव अग्रवाल जी द्वारा कहा गया की भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सफाई प्राथमिकता है जो स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत हम इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं यह भी अपने संबोधन में कहां कि और अधिक हमें सफाई जैसे महत्वपूर्ण कार्य में सबको मिलजुल कर लगन शील रहना है एवं श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा अपने संबोधन में कहां गया की कड़ाके की ठंड में भी नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के सफाई कर्मी अपने दायित्व के प्रति लगन शीलता से लगे हुए हैं तथा नाला सफाई जैसे अभियान भी निकाय में अनवरत जारी है। भारतीय जनता पार्टी के माननीय जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला के द्वारा भी निकाय में निरंतर उच्च स्तरीय सफाई की तारीफ की गई द्यइस अवसर पर सभासद गण राजीव शर्मा, विजेंद्र पाल, नौशाद कुरेशी के अलावा पाल शर्मा एवं डा प्रदीप शर्मा पूर्व सभासद गण के साथ-साथ प्रभाकार्यालय अधीक्षक पूरन चंद पाल, तनवीर आलम, मुकेश शर्मा, राजेंद्र योगी, विवेक कुमार श्रीमती मोनिका तालियान, एसके बिट्टू व समस्त सफाई नायक, सफाई कर्मचारी भारी संख्या में मौजूद रहे। सभा का संचालन स्थान अध्यक्ष गोपाल त्यागी ने किया।
संविदाकर्मियों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया
मुजफ्फरनगर। संविदाकर्मियों ने डीएम कार्यालय पर विभिन्न मांगो ंको लेकर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर आज दोपहर के समय पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के संविदाकर्मियों ने डीएम सेल्वा कुमारी जे से मिलकर विभिन्न मांगों के संबंध में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द अपनी मांगों/समस्याओं के निराकरण की बात रखी। इस दौरान अनेक संविदाकर्मी मौजूद रहे।
स्कूल खुलने से छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले
मुजफ्फरनगर। वैश्विक आपदा कोविड-19 के प्रभाव के कारण पिछले करीब 11 महीने से बन्द चल रही कक्षाएं आज से विधिवत रूप से शुरू हुई।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के प्रभाव के कारण पिछले काफी समय से जनजीवन काफी प्रभावित रहा। कोविड-19 के बढते प्रभाव व जन स्वास्थ्य के दृष्टिगत देश-प्रदेश के साथ जनपद के समस्त स्कूल-कॉलेज बन्द चल रहे थे। अब फिर से स्कूल कॉलेज खुलने लगे हैं। इसी संदर्भ में आज से कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के सभी विधालय खुले। एक लम्बे अरसे के बाद स्कूल खुलने पर अभिभावको व बच्चो के चेहरे पर खुशी का नजर आई। उक्त सभी विद्यालय गुलजार हुए। पिछले कई माह से ऑन लॉइन पढाई कर रहे बच्चो को आज से ऑफ लाईन पढाई करने का मौका मिला तथा स्कूल मे अपने साथियो से मिलने व उनके साथ बैठकर पढाई करने का अवसर मिला। बच्चो के आज से स्कूल जाने पर अभिभावको ने भी संतोष व्यक्त किया। जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग की गाईड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिग का ख्याल रखते हुए कक्षाओ मे बच्चो के बैठने की व्यवस्था की गई।
तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया
मुज़फ्फरनगर। थाना नई मंडी पुलिस द्वारा थाने पर पंजीकृत चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए ०१ शातिर चोर अभियुक्त को चोरी की गयी स्कूटी व अवैध शस्त्र मय कारतूस के गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभियुक्त हंस कुमार पुत्र कंवरभान निवासी उल्हैड़ा थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार जिसके कब्जे से ०१ चोरी की गयी एक्टिवा स्कूटी, ०१ तमंचा मय ०२ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर बरामद किया।
पुलिस ने गौतस्कर दबौचा
मुजफ्फरनगर। गैंगेस्टर के अभियोग में वांछित एक शातिर गौ- तस्कर व टॉप-१० का अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके कब्जे से अवैध शस्त्र मय कारतूस बरामद किए गए हैं। थाना भोपा पुलिस द्वारा गैंगेस्टर के अभियोग में वांछित ०१ शातिर गौ- तस्कर व टॉप-१० अभियुक्त को जंगल ग्राम सीकरी कमहेड़ा मार्ग से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम राहत अली पुत्र रहमत अली निवासी ग्राम सीकरी थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर बताया गया है। उसके कब्जे से एक तमंचा ३१५ बोर तथा दो जिंदा कारतूस ३१५ बोर बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त राहत अली शातिर गौ- तस्कर और टॉप टेन का अपराधी है, जिस पर एक दर्जन अभियोग पूर्व से पंजीकृत हैं।
डीएम कार्यालय पर हंगामा कर रही महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। डीएम कार्यालय पर महिला द्वारा हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस महिला को अपने साथ थाने ले आई।
कचहरी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर आज दोपहर के वक्त उस समय अजीबो-गरीब स्थिती बन गई कि जब पति-पत्नि के आपसी विवाद मे डीएम कार्यालय पहुंची पीडिता ने अपने पति के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर डीएम कार्यालय पर हंगामा करना शुरू कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची थाना सिविल लाइन पुलिस महिला को अपने साथ थाने ले आई तथा मामले के पटाक्षेप मे जुट गई।
बढ़ती लूट की घटनाओं से व्यापारी परेशान
मुजफ्फरनगर। समाजवादी व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष राहुल वर्मा के नेतृत्व में जिला महामंत्री निधीश राज गर्ग , ज़िला उपाध्यक्ष डॉ क़ाज़ी ख़ुर्रम ने साथियों सहित नवीन मंडी स्थल में हुई लूट की कड़े शब्दों में निंदा की , एवं लूट पीड़ित व्यापारी श्री संजय मिश्रा से मिल कर घटना के बारे में पूछा , एवं जिला अध्यक्ष राहुल वर्मा ने समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक संजय गर्ग से पीड़ित व्यापारी श्री संजय मिश्रा की फोन पर वार्ता कराई , संजय गर्ग जी ने घटना की जानकारी होने के बाद तुरन्त डीआईजी को घटना से अवगत कराया , एवं सम्बन्धित अधिकारियों से बात कर घटना के शीघ्र खुलासे की मांग की।
दो दिवसीय मिशन प्रेरणा का प्रशिक्षण शिविर आयोजित
मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कस्बा स्थित बीआरसी कार्यालय पर दो दिवसीय मिशन प्रेरणा का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में अध्यापकों को भयमुक्त वातावरण में बच्चों को पढ़ाने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का प्रशिक्षण दिया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि बीआरसी पर समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्रिटरिच मैटेरियल एवं गणित किट पर आधारित दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कोविड के निर्देशों का पालन करते हुए ३० अध्यापकों एवं शिक्षा मित्रों के दो बैच बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि मिशन प्रेरणा से शिक्षा के स्तर में बड़ा बदलाव आएगा। विकास खंड के एआरपी प्रीति चौहान, सतेंद्र कुमार, उम्मेद अली ने शिविर में गणित किट, सहज पुस्तिका, स्कूल खुलने के बाद की योजना आदि की जानकारी दी। इस दौरान आनंद मलिक, सतीश कुमार, अनूप बंसल, योगेश राणा, राहुल व नीरज आदि मौजूद रहे।
छात्राओं व महिलाओं को मिशन शक्ति के बारे में जानकारी दी
मुजफ्फरनगर। मिशन शक्ति को लेकर लगातार मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन अनेक कार्य कर रहा है वही आज एसडी डिग्री कॉलेज भोपा रोड पर एंटी रोमियो टीम प्रभारी मीनाक्षी शर्मा व उनकी पुलिस टीम द्वारा कॉलेज के बाहर छात्राओं व महिलाओं को मिशन शक्ति के बारे में जानकारियां उपलब्ध कराई और उनसे उनके हकों हकूक की जानकारियां उन्हें बताइए और बताया गया कि अगर आपका कोई हरेसमेंट करता है छेड़खानी करता है अश्लील टिप्पणियां करता है आदि तो आप १०९० पर तुरंत सूचना दें आपका नाम गुप्त रखते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उन्हें सजा दिलवाई जाएगी मिशन शक्ति के तहत महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उन्हें सुदृढ़ और मजबूत बनाने के लिए यह कार्यक्रम शासन द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं।
सात दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
मुजफ्फरनगर। एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर में वार्षिक सात दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता (पुरूष एवं महिला) 2020-21 का आरम्भ किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा0 संदीप मित्तल प्राचार्य एस0डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेंनट स्टडीज मुजफ्फरनगर, डा0 आलोक गुप्ता निदेशक एस0डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेंनट स्टडीज मुजफ्फरनगर, डा0 सचिन गोयल प्राचार्य, एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर, श्री एम0 हुसैन तथा श्री के0पी0 सिंह ने सामूहिक रूप से किया।
मुख्य अतिथि डा0 संदीप मित्तल ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है। एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है अतः पढाई के साथ-साथ खेल के माध्यम से शारीरिक विकास के महत्व को भी ध्यान में रखना चाहिए। डा0 आलोक गुप्ता ने कहा कि एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर में खेल प्रतियोगिता के इस आयोजन के द्वारा छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास का सफल प्रयास किया जा रहा जो कि महाविद्यालय का सराहनीय कदम है। निश्चित रूप से महाविद्यालय अपने इस उद्देश्य में सफल होगा तथा महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं इस आयोजन से लाभान्वित होगें। प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने अपने सम्बोधन मे कहा कि पूर्व की भांति ही महाविद्यालय अपने छात्र/छात्राओं के शैक्षिक विकास के साथ-साथ सर्वागीण विकास हेतु प्रतिबद्ध है तथा इसी प्रतिबद्धता के अन्तर्गत आज का यह आयोजन महाविद्यालय की और से एक रचनात्मक प्रयास है। इसके साथ ही प्राचार्य ने आश्वसत किया कि महाविद्यालय में समय-समय पर ऐसे आयोजन निरन्तर रूप से आयोजित कराये जायेगें जिससे युवा वर्ग का निरन्तर मानसिक एवं शारीरिक सुनिश्चित किया जा सके। पुरूष वर्ग में वॉलीबाल प्रतियोगिता का प्रथम मुकाबला बी0ए0 प्रथम वर्ष व बी0ए0 द्वितीय वर्ष के मध्य हुआ जिसमें बी0ए0 द्वितीय वर्ष 22-25, 22-25 से विजयी रही। दूसरा मैच बी0एफ0ए0 व एन0सी0सी0 के मध्य हुआ जिसमें एन0सी0सी0 06-15, 03-15 से विजयी रही। तीसरा मैच बी0कॉम प्रथम वर्ष व बी0कॉम द्वितीय वर्ष के मध्य हुआ जिसमें बी0कॉम द्वितीय वर्ष 13-15 व 10-15 से विजयी रही। प्रतियोगिता का चौथा मैच एन0सी0सी0 व बी0एस0सी0 (विज्ञान) के मध्य हुआ जिसे एन0सी0सी0 ने 09-15 व 06-15 से जीता। महिला वर्ग में खो-खो प्रतियोगिता का पहला मैच बी0एफ0ए0 द्वितीय वर्ष व बी0ए0 प्रथम वर्ष के मध्य हुआ जिसे बी0एफ0ए0 द्वितीय वर्ष ने जीता। दूसरा मैच बी0एस0सी0 (विज्ञान) व बी0कॉम प्रथम वर्ष के मध्य हुआ जिसमें बी0एस0सी0 (विज्ञान) ने जीता। प्रतियोगिता का तीसरा मैच बी0एस0सी0 (विज्ञान) व एन0सी0सी0 के मध्य हुआ जिसमें बी0एस0सी0 (विज्ञान) विजयी रही। प्रतियोगिता का चौथा मैच बी0कॉम प्रथम वर्ष व बी0एफ0ए0 प्रथम वर्ष के मध्य हुआ जिसमें बी0कॉम प्रथम वर्ष विजयी रही। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में अंकित धामा, सिद्वार्थ, फैसल, सौरभ शर्मा, तुषार, दुष्यन्त, सुमित, रूद्र गौतम, रोहित, रिजवान व निकी चौधरी रहे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुख्य रूप से अंकित धामा क्रीडा विभागाध्यक्ष, डा0 दीपक मलिक, डा0 विभुति शर्मा, डा0 रवि अग्रवाल, श्रीमति एकता मित्तल, अमित कुमार श्रीमति नितु गुप्ता, नीरज कुमार, प्राची चौधरी, श्रुति जैन, सपना, देवेश गुप्ता, दीपक गर्ग, सोनम, विंश मित्तल, प्रियंका, संकेत जैन, अकांक्षा, गरिमा, कमर रजा, कृष्ण कुमार, आशीष पाल, कुशलवीर, दीपक गुप्ता आदि ने सहयोग किया एवं सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
अध्यापकों को बताए ट्रैफिक नियम
मुजफरनगर। एआरटीओ विनीत कुमार मिश्रा के निर्देशन में आज आरटीओ कार्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के मोके पर आरआई अखिलेश यादव,व आरआई अनुराग वर्मा ने जनपद के सभी स्कूल कॉलेज के अध्यापक व अध्यापिका को आरटीओ कार्यालय पर बुलाकर एक मीटिंग का आयोजन किया। जिसमें आरआई अखिलेश यादव ने सभी को ट्रैफिक नियम को समझाया साथ ही यह भी कहा कि आप सभी अध्यापकों से अनुरोध है कि आपके यहां पढ़ने वाले बच्चों को भी आप लोग ट्रैफिक के नियम समझाये ताकि उन्हें भविष्य में किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़े। इस मौके पर विरासत अली ,शोबी, विजय गोयल ,शबनम मैडम ,रामकृष्ण आदि मौजूद रहे।
पत्नी के हत्यारे पति को पुलिस ने दबौचा
मुजफ्फरनगर। अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी पर शिकंजा कसा, जिसके लिए युवती के परिजन भी पुलिस कार्यवाही की प्रशंसा कर रहे हैं। प्राप्त समाचार के अनुसार तितावी थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पानीपत के ग्राम ब्रह्मपुर निवासी महमूद पुत्र शकरुद्दीन ने बताया कि उसने अपनी बेटी मुस्कान की शादी दो साल पहले जुल्फिकार पुत्र गय्यूर निवासी ग्राम नरोत्तमपुर माजरा के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के मुताबिक की थी। शादी के बाद से ही उसकी बैटी मुस्कान को उसका पति जुल्फिकार व ससुर गय्यूर आदि परेशान करते थे। मुस्कान को अतिरिक्त दहेज में अन्य सामान लाने की मांग की जाती थी। इसी चलते उसका प्लाट भी इन लोगो ने बिकवा दिया था। गत शाम उनको सूचना मिली कि उनकी बेटी मुस्कान को उसके पति जुल्फिकार ने जहर देकर मार डाला है। । जिला अस्पताल में उनकी बेटी की लाश रखी है। सूचना पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेन्द्र वशिष्ठ मौक पर पहुंच गए, जिसके बाद हत्यारोपी पति को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। जबकि आरोपी ससुर की तलाश जारी है। आरोपी पति को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
हिंदी शॉर्ट फिल्म थप्पड़ ए लव स्टोरी की शूटिंग हुई पूरी
मुजफ्फरनगर। हिंदी शॉर्ट फिल्म थप्पड़ ए लव स्टोरी की शूटिंग का अंतिम शेड्यूल आज गुरुवार के दिन बुढ़ाना ब्लॉक के गांव गढ़ी सखावतपुर में कांधला रोड पर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में पूरा हो गया है। फिल्म के डायरेक्टर वसीम अहमद के हिसाब से अब यह फिल्म मार्च के अंतिम सप्ताह में यूट्यूब पर रिलीज कर दी जायेगी। आज हुई शूटिंग में अकरम बच्चन व अन्य कलाकारों पर सीन फिल्माए गए। फिल्म के डायरेक्टर वसीम अहमद ने बताया कि यह फिल्म आधा घंटे की है। जिसके प्रोडयूसर नईम राणा और को-प्रोड्यूसर नसीम कुरैशी हैं। इनके अलावा कैमरामैन नीटू गुडियान, प्रोडक्शन मैनेजर अकरम बच्चन, कहानी नईम राणा, डायलॉग व राइटर दिलशाद शामली हैं। कलाकारों में नईम राणा, आयशा कस्सार, सनव्वर अल्वी, गायत्री पांडेय, अकरम बच्चन, सुल्ताना मिर्जा, राहुल गुड़ियान, तृप्ति, सावंत गंगवार, मनु, मास्टर राकिब, मीनाक्षी, अमीर आलम, तनु, अमानुल हक, मेघना, उमा, चांद कस्सार, अख्तर कुरैशी, पायल, सना, लक्ष्या, दाहिश, काशिस्त, सलोनी, शांतनु, सुरभि, रेणु, साक्षी, अमरीश, पूजा, कोमल, आलिम, मारुख, रिहाना, गुड्डन, नूर आलम, उत्कर्ष और लक्की आदि कलाकार हैं। आज गुरुवार को फिल्म थप्पड़ ए लव स्टोरी की शूटिंग पूरी हो गई है।
शिविर का आयोजन
मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कस्बे के डीएवी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें स्वंयसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
डीएवी महाविद्यालय की वरिष्ठ प्रवक्ता डा. संगीता चौधरी ने बताया कि सेवा योजना कार्यक्रम के अंतर्गत गोरैया चिड़िया का घर विषय पर शिविर लगाया गया, जिसमें स्वंयसेवकों ने श्रमदान कर गोरैया चिड़िया के घर पर पेंट किया। संगोष्ठी के माध्यम से स्वंयसेवकों को गोरैया चिड़िया की कम होती संख्या के कारणों-जैसे मोबाइल टावर, बढ़ता तापमान आदि के बारे में बताया गया। दिसंबर, २०२० से गोरैया चिड़िया के घर के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लाइफ ग्रुप के कैप्टन जुबेर मिर्जा एवं वसीम ने अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधक अरविद गर्ग, प्राचार्य डा. प्रदीप कुमार, कार्यक्रम अधिकारी डा. शिखा कौशिक व ध्रुव यादव आदि मौजूद रहे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से ‘‘किशोर न्याय अधिनियम व घरेलू हिंसा’’ से सम्बन्धित विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया
मुजफ्फरनगर। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सलोनी रस्तोगी ने बताया कि उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त कलेन्डर के अनुसार मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफ्फरनगर श्री राजीव शर्मा, के कुशल निर्देशन में कोविड-19 के सम्बन्ध में मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद व सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशो के अनुपालन करते हुए आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जूनियर हाई स्कूल ग्राम सम्बलहेडा, तहसील जानसठ में‘‘ किशोर न्याय अधिनियम व घरेलू हिंसा’’ से सम्बन्धित विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उन्होने उपस्थित आम जनमानस को बताया कि घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के तहत चार प्रकार की हिंसा बतायी गयी है-शारीरिक हिंसा, मानसिक हिंसा, भावनात्मक हिंसा, आर्थिक हिंसा है। यदि किसी महिला के साथ किसी भी हिंसा पति, रिश्तेदार, परिवार के सदस्य द्वारा की जाती है तो पीडित महिला न्यायालय में आवेदन कर सकती है। उन्होने कहा कि न्यायालय पीडिता को भरण पोषण देने, संरक्षण आदेश निवास हेतु आदेश, बच्चो की अभिरक्षा का आदेश अथवा प्रतिकर आदेश कर सकता है।
सचिव द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में किशोरो द्वारा अपराध किये जाने की संख्या में वृद्धि हुई है इसका कारण है जैसे कि बच्चो को माता पिता द्वारा पर्याप्त समय न दिया जाना, इन्टरनेट व सोशल मीडिया का दुष्प्रभाव उचित देखरेख का अभाव, नैतिकता का स्तर गिरना, आर्थिक कारण आदि राष्टपिता महात्मा गांधी के सुधारात्क दृष्टिकोण को अपनाते हुए किशोन न्याय, देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम पारित किया गया है। जिसका उद्देश्य किशोरो मे सुधार करना उनकी अपराधिक मानसिकता को समाप्त करना तथा बडे अपराधियो को सम्पर्क में आने से बचाना है जिससे वे जिम्मेदार नागरिक बन कर अपना जीवन यापन कर सके तथा जीवन में आगे अपराध करने में संलिप्त न हो। श्रीमती बीना शर्मा द्वारा विभिन्न हेल्पलाईन नम्बरो की जानकारी भी महिलाओं को दी गयी तथा बालिकाओं की शिक्षा हेतु सभी को जागरूक किया गया तथा महिलाआें के सम्बन्ध में उ0प्र0 राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
सचिव द्वारा आर्थिक रूप से अक्षम व्यक्तियों को यदि वे अपने मुकदमें की पैरवी करने में असमर्थ है तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निशुल्क अधिवक्ता प्रदान किया जायेगा। शिविर में उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को संविधान मे किये गये मौलिक अधिकारो की भी जानकारी दी गयी तथा कोविड-19 के बचाव के उपाय के सम्बन्ध में सभी को जागरूक किया गया। इस अवसर पर श्री नौशाद, मोहित, मुस्कान, नीशा आदि भी उपस्थित रहे।
सचिव सलोनी रस्तोगी द्वारा अवगत कराया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10.04.2021 दिन द्वितीय शनिवार, को दीवानी न्यायालय परिसर मुजफ्फरनगर व वाहृय न्यायालय बुढाना, कलेक्ट्रेट मुजफ्फरनगर में किया जायेगा। जिसमें आपराधिक 138 एन0 आई0 एक्ट, बैक रिकवरी, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिका, टेंलीफोन, बिजली एवं पानी के बिल, वैवाहिक वाद, भूमि अधिग्रहण, राजस्व वाद, तथा सिविल वादो का निस्तारण किया जायेगा।
व्यावसायिक सुगमता (ईज ऑफ डूइंग बिजनेस) में उत्तर प्रदेश देश में दूसरे स्थान पर
मुजफ्फरनगर। व्यावसायिक सुगमता (ईज ऑफ डूइंग बिजनेस) एवं रोजगार सृजन प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी देश के विकास के लिए यह जरूरी है कि वहॉ विदेशी निवेश की मात्रा अधिक हो। विदेशी निवेश तभी हासिल हो पाता है जब कोई भी देश अपने विभिन्न उत्पादों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के मानको, गुणता में अच्छा परफार्म करते हुए खरा उतरे। इस क्षेत्र में सबसे बड़ा मानक ‘‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस‘‘ यानी कारोबार करने में आसानी हो। इसका सीधा सा अर्थ होता है कि देश में कारोबार नियमों और अन्य प्रशासनिक कार्यो में सरलता लाना है। देश के मा0 प्रधानमंत्री जी की नीति है कि देश के उद्यमियों को विभिन्न क्षेत्रों में उद्योग लगाने के लिए नियमों में सरलता लाई जाय, जिससे छोटे, मध्यम, बड़े उद्योग स्थापित हो और उनके मानक एवं गुणवत्तायुक्त उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बने। देश की उत्पादित वस्तुओं का निर्यात किया जाय। जिससे देश समृद्धशाली बने।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने ‘‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’’ में सरलता लाते हुए अनेक क्षेत्रों में रिकार्ड 186 सुधारों को लागू किया है। राज्य सरकार ने श्रम विनियमन में सुधार लाते हुए उद्यमियों, व्यापारियों एवं श्रमिकों को सहूलियत दी है। उसी तरह उद्योगों, व्यापार के निरीक्षण के नियम बनाये गये है। उद्योग लगाने के लिए भूमि आवंटन में वरीयता दी गई है। उद्योगों के स्थल व अन्य सम्पत्तियों के पंजीकरण मैकेनिज्म में सरलता लाई गई है। व्यापारियों उद्यमों को पर्यावरण की स्वीकृति देने तथा कर भुगतान में सुगमता लाते हुए आसान बनाया गया है। प्रदेश सरकार ने विभिन्न उद्यमों व्यापार में जारी होने वाले लाइसेंस से सम्बन्धित गतिविधियों, नियमों, आवेदन पत्रों एवं उनकी प्रक्रियाओं की नियमित समीक्षा करने सम्बन्धी कार्यो में सुगमता लाया है। किसी भी कार्य के लिए जारी होने वाली स्वीकृतियों को ऑनलाइन करते हुए समयबद्ध कर दिया गया है। जिससे सम्बन्धित कार्य के लिए अनावश्यक देरी न हो।
प्रदेश सरकार ने प्रदेश के विकास एवं समृद्धि के लिए उद्योगों की स्थापना हेतु अनेक सुविधायें देने का कार्य किया हैं। उद्योगों एवं व्यापार के लिए सभी
आवश्यक अवस्थापना सुविधायें दी जा रही है। प्रदेश सरकार सभी औद्योगिक सेवाओंध्स्वीकृतियोंध्अनुमोदनोंध्अनुमतियोंध्लाइसेंस को ऑनलाइन तथा एक छत के नीचे प्रदान करने की व्यवस्था की है। इसके लिए ‘‘सिंगल विन्डों क्लीयरेंस’’ की नीति अपनाई गई है। इस नीति के अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय मानकों का एक सिंगल विन्डों टेक्नोलॉजी पोर्टल विकसित किया गया है। राज्य सरकार द्वारा किये गये प्रमुख सुधारों से भारत के सबसे बड़े उद्योग स्थापित हो रहे है। प्रदेश में उद्योगों की स्थापना से व्यापार अकुशलश्रमिकों, शिक्षित व कौशल प्रशिक्षित युवकों को रोजगार मिल रहा है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस एक तरह का इंडेक्स है। इसमें कारोबार सुगमता के लिए कई तरह के पैमाने रखे गये है। लेबर रेगुलेशन, सूचनाओं विभिन्न जानकारियों तक पहुॅच, कार्यों में पारदर्शिता, ऑनलाइन सिंगल विन्डो इत्यादि प्रक्रियायें इसमें शामिल है। देश में इसे उद्योग एवं आन्तरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डी0पी0आई0टी0) द्वारा तैयार किया जाता है। विश्व बैंक के सहयोग से सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के लिए बिजनेस रिफार्म एक्शन प्लान के तहत सुधार सम्बन्धित प्रक्रियाओं का सुझाव दिया जाता है। प्रदेश सरकार ने निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण कर सम्बन्धित उद्योग व्यापार के कार्य में तेजी लाई जिससे समय से लाखों विभिन्न कार्यो के आवेदन पत्रों का निपटारा होकर सम्बन्धित उद्यम आरम्भ हुआ। राज्य में निवेशकों के विनियामक भार को कम करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा नवीनीकरण, निरीक्षण, रजिस्टर व रिकार्ड तथा रिटर्न फाइल करने के सन्दर्भ में लाइसेंस एवं अनापत्ति प्रमाणपत्रों को चिहिन्त करने की कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए 20 से अधिक विभागों में सुधारों को लागू किया जा चुका है। भारत सरकार द्वारा हाल ही में घोषित बिजनेस रिफार्म एक्शन प्लान रैकिंग में राज्यों की रैकिंग में उत्तर प्रदेश ने उल्लेखनीय प्रगति करते हुए देश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।


