News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

विभिन्न मामलों में कई को दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) अलग अलग स्थानों से कई को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया। थाना पुरकाजी पर नियुक्त उ0नि0 सुखवीर सिंह द्वारा अभियुक्त वसीम पुत्र हमीद निवासी मौ0 खेडा दावाजा कस्बा व थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर को काली माता मन्दिर के पास से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कार0 .315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया।इसके अलावा थाना सिविल लाईन पर नियुक्त प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी द्वारा अभियुक्त शादाब पुत्र सरफराज निवासी जुल्लू प्रधान की कोठी के पास कुगंड पटटी ग्राम सुजडू थाना को0नगर, दिलावर उर्फ खालिद पुत्र फिरोज निवासी रहीस मेडिकल स्टोर के सामने खालसा पटटी ग्राम सुजडू थाना को0नगर व आस मौहम्मद उर्फ नागा पुत्र साजिद अली निवासी तेल्ली वाली गली खालसा पटटी ग्राम सुजडू थाना को0नगर, मुजफ्फरनगर को गुडडू ट्रांसपोर्ट के पीछे बनी अर्द्धनिर्मित दुकान से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कार0 .315 बोर मय 02 अदद नाजायज चाकू सहित गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना सिविल लाईन पर नियुक्त उ0नि0 कौशल गुप्ता द्वारा अभियुक्त अफरोज उर्फ फिरोज पुत्र इदरीश निवासी रहीस मेडिकल स्टोर वाली गली खालसा पटटी ग्राम सुजडू थाना को0नगर, मुजफ्फरनगर को कादिर राणा के बाग के सामने से 01 अदद नाजायज चाकू सहित गिरफ्तार किया गया।

 

शातिर को शाहपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) थाना शाहपुर पर नियुक्त उ0नि0 सर्वेष कुमार द्वारा पोक्सो अधि0 में वांछित अभियुक्त भगवत पुत्र हरिराम निवासी ग्राम बसधाडा थाना शाहपुर, मु0नगर को बस स्टैण्ड बसधाडा से गिरफ्तार किया गया।

 

युवक सड़क हादसे में हुआ घायल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) कार की चपेट मे आकर बाईक सवार युवक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार नई मन्डी थाना क्षेत्र के जानसठ रोड स्थित निकटवर्ती गांव शेरनगर निवासी दीपक सैनी नामक युवक आज दोपहर के वक्त अपनी बाईक द्वारा बिलासपुर किसी काम से जा रहा था। कि जैसे ही वह गांव से बाहर निकला कि इसी बीच वह कार की चपेट मे आकर घायल हो गया। बताया जाताहै कि इस हादसे के बाद आरोपी कार चालक अपनी गाडी सहित मौके से फरार हो गया। उधर से जा रहे ग्र्रामीणो ने उक्त युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया तथा घायल के परिजनो को इसकी सूचना दी।

 

जहरीले पदार्थ का सेवन
मुजफ्फरनगर। अज्ञात कारणो के चलते एक युवक ने घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। इस हादसे से घबराए परिजनो ने पडौसियो की मदद से उक्त युवक को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया।
सूत्रो के अनुसार गांव सूजडू के मौहल्ला कुंगरपटटी निवासी साजिद ने आज सुबह घर मे हुई आपसी कहासुनी मे घर मे रखा जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी तबियत बिगड गई। युवक के परिजनो ने उसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

 

एसएसपी ने स्टार लगाकर किया सम्मानितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) उप-निरीक्षक से निरीक्षक पद पर प्रोन्नत हुए २० उप-निरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा कंधों पर नये पद के सितारें लगाकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। जनपद में २० उप-निरीक्षक की उप-निरीक्षक से निरीक्षक पद पर पदोन्नति के फलस्वरुप को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल व पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय द्वारा निम्न उप-निरीक्षकों के कंधे पर स्टार लगाकर प्रोन्नति की बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। निरीक्षक गिरीश चन्द्र, नियुक्ति- थाना पुरकाजी, निरीक्षक मोहन सिंह, नियुक्ति- अपराध शाखा, विवेचना सेल, निरीक्षक लोकेन्द्र पाल सिंह, नियुक्ति- थाना पुरकाजी, निरीक्षक रामवीर सिंह, नियुक्ति- वरिष्ठ उप-निरीक्षक थाना खतौली, निरीक्षक नरेन्द्र कुमार, नियुक्ति- महिला थाना, निरीक्षक श्री सुखबीर सिंह, नियुक्ति- चौकी प्रभारी कस्बा थाना पुरकाजी, निरीक्षक ब्रजभूषण शर्मा, नियुक्ति- चौकी प्रभारी कचहरी, थाना सिविल लाइन, निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा, नियुक्ति- चौकी प्रभारी खालापार, थाना कोतवाली नगर, निरीक्षक सचिन कुमार शर्मा, नियुक्ति- थाना सिखेडा, निरीक्षक सुदेश कुमार, नियुक्ति- वरिष्ठ उप-निरीक्षक थाना बुढाना। उपरोक्त के अतिरिक्त जनपद मुजफ्फरनगर में नियुक्त निरीक्षक श्री चन्द्रसेन नियुक्ति-थाना छपार निरीक्षक श्री लोकेन्द्र पाल सिंह नियुक्ति-पुलिस लाइन, निरीक्षक श्री संजय कुमार नियुक्ति-थाना जानसठ, निरीक्षक श्री रईसुल हक खान नियुक्ति- सीसीटीएनएस सेल, निरीक्षक श्री जितेन्द्र प्रकाश नियुक्ति-समबद्ध जोनल कार्यालय, निरीक्षक अमरपाल शर्मा नियुक्ति- चौकी प्रभारी मीरापुर दलपत थाना जानसठ, निरीक्षक केन्द्रदत्त गौतम नियुक्ति- सम्बद्ध पीटीएस उन्नाव, निरीक्षक श्री देवेन्द्र कुमार शर्मा नियुक्ति-यूपीपीसीएल एन्टी पावर थेफ्ट गाजियाबाद, निरीक्षक श्री सुशील कुमार मिश्रा नियुक्ति-चौकी प्रभारी बिरालसी थाना चरथावल, निरीक्षक मीरपाल तेवतिया नियुक्ति-पुलिस लाइन की भी उप-निरीक्षक से निरीक्षक पद पर पदोन्नति हुई है।

 

मुख्य चिकित्साधिकारी ने सुनी समस्याएं
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के आदेशों के अनुपालन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनता दर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुन कर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस अवसर सहित जनता दर्शन में आये आम जन उपस्थित रहे।

 

वांछित को किया गिरफ्तार
सिखेडा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के दिशा निर्देश व पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी नई मण्डी व प्र०नि० मु०नगर के कुशल नेतृत्व में थाना सिखेड़ा पुलिस द्वारा थाना सिखेडा पर पंजीकृत एससी/एसटी एक्ट में वाछित अभियुक्त को दौराने चैकिंग संदिग्ध वाहन/ व्यक्ति व तलाश वाछिंत मे मुखबिर सूचना पर भिक्की चौराहे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० मुकेश कुमार, कां० अमरीश कुमार, का० सुनील कुमार शामिल रहे।

 

बैंकों के आसपास चैकिंग अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News)जनपदीय पुलिस द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रों में स्थित बैंक, ग्राहक सेवा केंद्र व एटीएम में चेकिंग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा है। वहीं सिसौली में भी चेकिंग के दौरान बैंक व बैंक परिसर के आस-पास मौजूद लोगों से पूछताछ करते हुए तथा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की जा रही है। बैंक परिसर में सुरक्षा के दृष्टि से लगे सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन यन्त्र, सायरन, आपातकाल में बैंक से निकलने के लिए पर्याप्त मार्ग आदि का निरीक्षण किया जा रहा है तथा बैंक कर्मचारियों तथा गार्ड को सुरक्षा सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये जा रहे है।

शातिर को किया गिरफ्तारMuzaffarnagar News
सिखेडा।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) पुलिस ने चोरी किए गए माल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी विनित जायसवाल के निर्देशो के चलते जनपद मे अपराधों पर रोकथाम एवं विभिन्न मामलो मे वांछित/शामिल अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान विशेष के तहत क्षेत्राधिकारी नई मन्डी हिमांशु गौरव के पर्यवेक्षणस मे सिखेडा इंस्पैक्टर राकेश कुमार की मौजूदगी मे पुलिस ने संदिग्ध वाहन/व्यक्ति व तलाश वांछित मे मुखबीर सूचना पर ग्राम निराना के समीप से मय चोरी किए गए माल मुकदमाती मे गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा इस दौरान आरोपी शोएब पुत्र फारूख निवासी ग्राम निराना थाना सिखेडा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रो के अनुसार आरोपी के खिलाफ थाना सिखेडा मे मु.अ.सं.115/2022 धारा 380/457/411भादवि व मु.अ.सं.116/2022 धारा 380/457/411 भादवि मे थान सिखेडा मे मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब ८ कुन्तल लोहे की स्क्रेप (एक पाईप मय फुटबाल ३१ गाटर, तीन नाली के उपर की, जाली. एक मोटर के नीचे का पाईप नुमा, एक पाईप एल्बो, एक गोल पाईप एक लोहे की प्लेट, दो रोलर मय बेरिंग), एक प्लास्टिक के कट्टे मे करीब ४० किलो केबिल जिसमें का सिल्वर तार व एक रबड़ का टुकड़ा व २ छोटे टुकडे रबड चढे हुए जिस पर यूनिक केबिल इलैक्ट्रानिक ११०० वाट लिखा है। एक गलाईन्डर मशीन बरामद की। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० वीरेन्द्र सिह थाना सिखेडा मु०नगर, का० राहुल यादव थाना सिखेडा मु०नगर, का० रामू सिंह थाना सिखेडा, का० राजेश कुन्तल थाना सिखेडा शामिल रहे।

 

लम्बित मुकदमों का शीघ्र कराये निस्तारणः डीएम
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे कचहरी स्थित जिला पंचायत सभागार मे अभियोजन अधिवक्ताओ के साथ आयोजित बैठक मे लंबित मुकदमो को जल्दी निस्तारण करने के दिशा-निर्देश दिए गए।
पूर्व मे निर्धारित जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिह की अध्यक्षता मे अभियोजन अधिवक्ताओ के साथ आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिह ने बैठक को सम्बोधित करते हुए निर्देशित किया कि लंबित मुकदमों को जल्दी निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें। इस दौरान एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार मिश्रा, सिटी मजिस्टै्रट अनूप कुमार और एसपी क्राइम प्रशान्त कुमार प्रसाद आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण तथा अभियोजन अधिवक्तागण मौजूद रहे।

 

समस्याआें को सुन किया निस्तारितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News)जिलाधिकारी द्वारा कलैक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन कर आम जनमानस की समस्याओं का निस्तारण कराया गया। कलैक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनसुनवाई के अंतर्गत जनता जर्नादन की समस्याओं को सुना गया। जनता दरबार में मुख्य रूप से जल भराव, बिजली से सम्बन्धित अवैध कब्जा, अतिक्रमण से सम्बन्धित साफ-सफाई एवं सडक मरम्मत आदि से सम्बंधित शिकायतो को गंभीरता पूर्वक सुना गया। जिनके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये कि शिकायतो का निस्तारण त्वरित एवं प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। कावड मार्ग पर किसी भी तरह की अव्यवस्था न पायी जाए। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि समस्त अधिकारी अपने कार्यालय में प्राप्त कावड यात्रा के अंतर्गत शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण कराना सुनिश्चित करे। शासन से प्राप्त निर्देशो के अनुरूप जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रत्येक दिन सर्वप्रथम अपने कार्यालय में आये हुए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना जाता है जिसका गुणवत्तापरक निस्तारण करने हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है।

 

नकदी सहित पुलिस ने सट्टेबाज को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News)एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशों के चलते जनपद पुलिस लगातार शातिरों को पकडने का काम कर रही है वहीं मादक पदार्थो की तस्करी करने वालो के साथ-साथ जुआ सट्टा का अवैध कारोबार करने वालो पर भी शिकंजा जारी है। ककरौली थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने गांव तेवड़ा से आजम नाम के सट्टेबाज को अट्ठारह सौ रुपए, सट्टा पर्ची और एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल!!

 

शस्त्र के साथ दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) पुलिस ने अवैध शस्त्र के साथ घूम रहे सुहैल नामक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसएसपी विनित जायसवाल के निर्देशो के चलते जनपद मे अपराधो पर अंकुश रखने के उददेश्य से सीओ सिटी कुलदीप कुमार के निर्देशन में चल रहे अभियान विशेष के तहत थाना सिविल लाइन क्षेत्र की कच्ची सडक चौकी प्रभारी ललित कसाना ने क्षेत्र मे गश्त व चैकिंग के दौरान बझेढी रेलवे अंडरपास से अवैध शस्त्र लिए घूम रहे सुहैल नामक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सुसंगत धारा मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की।

 

दर्ज होगा क्रास केस
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) शहर कोतवाली क्षेत्र के रामलीला टिल्ला के समीप होली पर्व पर पड़ौसियों के बीच हुए झगड़े के मामले में क्रास केस दर्ज करने के आदेश हुए हैं। मारपीट के मामले में जेल गए एक व्यक्ति की पत्नी ने पीड़ित पक्ष पर ज्यादती का आरोप लगाते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। आरोप था कि कुछ लोगो ने उसके घर में घुसकर छेड़छाड़ की और मारपीट करते हुए उनके घर का समान व नगदी आदि लूट ली। विशेष एससी एसटी निवारण कोर्ट ने सुनवाई करते हुए इस मामले में पुलिस को एफआइआर दर्ज करने के आदेश दिये। शहर कोतवाली क्षेत्र के रामलीला टिल्ला के समीप पुरानी रंजिश के तहत किसी बात को लेकर होली के दिन सायं के समय अतुल शर्मा व सौरभ के बीच झगड़ा हो गया था। झगड़े में अतुल सहित उसके पक्ष के सतीश को गंभीर चोट आई थी। जिसके बाद सतीश की तहरीर पर पुलिस ने विपक्षी सौरभ आदि पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने २ लोगों को अरेस्ट कर लिया था, जबकि आरोपित सौरभ कोर्ट में पेश होकर जेल चला गया था।
सौरभ की पत्नी ने एफआइआर को लगाई थी अर्जी
सतीश शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सौरभ आदि को जेल भेज दिया था। इस मामले में सौरभ की पत्नी ने विशेष एससी एसटी कोर्ट में अर्जी लगाते हुए आरोप लगाया था कि पुलिस ने उनकी एफआइआर दर्ज नहीं की। आरोप था कि १८ मार्च को अतुल शर्मा, बंटी, अरविंद, कार्तिक, रामपाल, सतीश, हिमांशु, निकाल, मोहित तथा नरेन्द्र व अमित मेरठिया ने उनके घर में घुसकर मारपीट की थी। जिसके बाद उससे छेड़छाड़ की तथा जाते समय घर से हजारों की नगदी एवं लाखों रुपये की रील बनाने की मशीन लूटकर ले गए।
कोर्ट ने पुलिस को दिया एफआइआर का आदेश
सौरभ की पत्नी की और से प्रस्तुत किये गए प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए विशेष एससी एसटी कोर्ट के जज जमशेद अली ने शहर कोतवाली पुलिस को आदेश दिया कि इस मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जाए।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + 5 =