समाचार (Muzaffarnagar News)
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर किया नमन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) गाँधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर राजनीति के अजात शत्रु, अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से माँ भारती को विश्व में गौरवान्वित करने वाले भारतीय राजनीति के शिखर पुरूष भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर सुशासन दिवस के उपलक्ष में जिला गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया जी रहे।
गोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन कार्यक्रम संयोजक व जिला उपाध्यक्ष नितिन मलिक द्वारा किया गया।
जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया ने अटल जी के व्यक्तित्व के बारे में बताते हुए कहा अटल जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन देश सेवा, गरीब कल्याण और सुशासन को समर्पित करने वाले महान युग पुरूष थे, वे भारतीय जनता पार्टी के जनक व ये हम सबके प्रेरणा स्त्रोत थे। देश में काग्रेंस के नेतृत्व वाली नरसिंह राव सरकार थी तक अटल जी विपक्ष में थे। तब सरकार ने जिनेवा में सयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग में पाकिस्तान द्वारा लगाये गए मानवाधिकार हनन के झुठे आरोपों का जवाब देने के लिए अटल जी पर भरोसा जताया और उनके नेतृत्व में एक दल भेजा गया दलों की दहलीज से ऊपर राष्ट्रसर्वोपरि की भवना से ऊपर की ओर दिए गये सशक्त जवाब के कारण ही पाकिस्तान को अपने आरोप वापस लेना पडे भारत माँ ऐसे सच्चे सपूत को मैं उनकी जंयती पर श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए सादर नमन करता हूँ।
पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह जी अपने संस्मरण साझा करते हुए बताया कि अटल जी भारतीय राजनीति के ईमानदार व राष्ट्रभक्त नेता थे उनका सम्मान पूरी संसद करती थी अटल जी के भाषणो में ऐसा जादू था कि लोग उन्हे सुनता ही रहना पसन्द करते थे उनके व्याख्यानो की प्रशंसा उनके विरोधी भी करते थे उनके अकाट्य तृको का लौहा मानते थे उनी वाणी सदैव विवेक एवं सयम का ध्यान रखते थे उनकी भाषा शैली अदभुत थी।
विजय शुक्ला ने बताया कि अटल जी सिद्धांत, उनके जीवन प्रसंग और शासन के क्षेत्र में उनके द्वारा उठाये गये कदम सदैव अनुकरनीय रहेंगे, भारत रत्न से सुशोभित, पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी लोकतांत्रिक एवं मानवतावादी मूल्यो की प्रतिमूर्ति थे। माँ भारती के लाल अटल जी विराट व्यक्तित्व के धनी थे उनके व्यक्तित्व में अनगिनत आयाम थे आज के समय में इतने गुण हर किसी में होना असंभव है। अटल जी ने पोखरण में अणु-परीक्षण करके संसार को भारत की शक्ति का अहसास कराया कारगिल युद्ध में पाकिस्तान के छक्के छुडाने वाले तथा उसे पराजित करने वाले भारतीय सैनिको का मनोबल बढ़ाने के लिए अटल अग्रिम चौकी तक गये थे उन्होने अपने एक भाषण में कहा था- ष्वीर जवानो ! हमे आपकी वीरता पर गर्व है। आप भारत माता के सच्चे सपूत १ पूरा देश आपके साथ है। हम भारतीय आपके आभारी है।ष्
अटल जी राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित माँ भारती के ऐसे लाल थे, जिनका अवदान सदैव अविस्मरणीय रहेंगा इसीलिए राष्ट्र नवनिर्माण की नींव रखने वाले युग प्रवर्तक अटल जी के जन्मदिवस को सम्पूर्ण राष्ट्र ष्सुशासन दिवसष् के रूप में मनाता है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक उमेश मलिक, पूर्व जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, कुशपुरी, श्रीमोहन तायल, राजीव गर्ग, सुनील सिंघल, संजय जी मुण्डभर, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, शलभ कौशिक आदि ने भी अटल जी के व्यक्तित्व पर अपने विचार साझा किए।
इस से पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा मालवीय चौक स्थित भारत रत्न, बनारस हिन्दू विश्व विद्यालय के संस्थापक, महान शिक्षाविद, समाज सुधारक स्वतंत्रता सैनानी श्महामनाश् पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जन्म जंयति पर उनकी प्रतिमा के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित कर सादर नमन किया ।
इस अवसर पर मंचासीन पदाधिकारियो द्वारा मुगलो से लौहा लेने वाले १८वी सदी में भारत के सबसे बड़े वीर महाराजा सूरजमल जी के बलिदान दिवस व मालवीय जयंती पर श्रद्धाजंलि अर्पित कर उनको नमन किया ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक प्रमोद उटवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष सतपाल पाल, जिला महामंत्री रोहिल वाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, अमित चौधरी, शरद शर्मा, राजीव गुर्जर, जिला मंत्री रेणु गर्ग, सचिन सिंघल, राहुल वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सह मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल, अचिंत मित्तल, जिला संयोजक सोशल मीडिया रक्षित नामदेव, सचिन सैनी, विपुल शर्मा, सुनील तायल, तरूण पाल, सचिन करानिया, नितिन बालियान, देशबंधु तोमर, अरविन्दराज शर्मा, विशाल गर्ग, ओमप्रकाश उपाध्याय, मनीष ऐरन, नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर, मनोज राठी, आनन्द सोनी, अमित धीमान, हरपाल महार, विजय वर्मा, हरेन्द्र शर्मा, रविकांत शर्मा, चमन वाल्मीकि अतुल सैनी, विजय दुल्हैरा सीमा शर्मा, नमिता जौहरी, अमित वत्स, राहुल गोयल, नरेन्द्र चौधरी, रजत त्यागी, नीरज धनिया, कौमल प्रसाद गौतम, प्रवीण वर्मा, प्रवीण बिन्ना, सागर वाल्मीकि, धर्मेन्द्र पुण्डीर, बिजेन्द्र कोरी, अखिलेश शर्मा, नवनीत गुप्ता, प्रशांत गौतम, पारस शर्मा, सचिन प्रजापति आदि उपस्थित रहें।
शहीद की अंतिम यात्रा उमड़ा जनसैलाब, लगे गगनभेदी नारे
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सिक्किम हादसे में शहीद हुए युसूफपुर के लाल सेना नायक लोकेश सहरावत का शव रविवार को उनके पैतृक गांव पहुंचा। शहीद हुए सेना के नायक लोकेश सहरावत की अंतिम विदाई में शामिल होने के लिए सैकड़ों लोग गांव पहुंचे। इस दौरान हर आंख नम हो गई। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान व मंत्री कपिलदेव अग्रवाल तथा जिंप अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। शहीद की अंतिम यात्रा पर जगह-जगह फूल बरसाए गए। ग्रामीणों ने पूरी यात्रा के दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम और जब तक सूरज चांद रहेगा, लोकेश तेरा नाम रहेगा का जयघोष किया। इससे पहले ग्रामीण सुबह ही मुजफ्फरनगर बाईपास पर पहुंच गए थे। जहां से अंतिम यात्रा गांव के लिए शुरू हुई। गांव की निजी जमीन पर अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सैन्य अधिकारी, डीएम चन्द्रभूषण सिंह, एसएसपी विनीत जायसवाल सहित कई अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
शहीद लोकेश के अंतिम संस्कार के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान, मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, पालिका चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल, पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, विधायक अनिल कुमार, विधायक चन्दन सिंह चौहान, सपा नेता राकेश शर्मा, रालोद नेता अजित राठी, रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, रालोद मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, भाजपा नेता अचिन्त मित्तल सहित विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े राजनीतिज्ञ एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग व भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि लोकेश २०१३ में जबलपुर से २५ ग्रेनेडियर (सेना) में भर्ती हुए था। वह एक माह की छुट्टी पूरी कर दस दिन पहले ही ड्यूटी पर लौटे थे। लोकेश किसान उदयवीर के इकलौता बेटे थे, जिसकी शहादत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। नायक लोकेश की लगभग ढाई वर्ष पूर्व तनु के साथ शादी हुई थी। मां कुसुम सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
गुरुवार रात को ही लोकेश कुमार की शहादत का समाचार गांव पहुंचा था। बेटे की शहादत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शुक्रवार को दिनभर गांव में सन्नाटा पसरा रहा। सैकड़ों लोग शहीद के घर सांत्वना देने पहुंचे। रविवार सुबह तक शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचा। जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके आवास पर ले जाया गया। गांव की ही निजी भूमि में शहीद का सैनिक सम्मान के साथ गांव में ही अंतिम संस्कार किया किया।
श्री सम्मेद शिखर को पर्यटक क्षेत्र घोषित करने से जैन समाज में किया प्रदर्शन
सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) श्री सम्मेद शिखर तीर्थ स्थल को झारखण्ड सरकार द्वारा पर्यटक क्षेत्र घोषित किये जाने के विरोध में जैन समाज के लोगों ने बडी संख्या मे पैदल मार्च कर कलैक्टैªट पहुुंच कर राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्टैªट अनूप कुमार को सौपा।
इस सम्बन्ध में जारी प्रेस विज्ञप्ति में अवगत कराया कि श्री सम्मेद शिखर जी झारखण्ड जो कि जैन समाज का एक पवित्र तीर्थ स्थल है, झारखण्ड व केन्द्र सरकार के द्वारा तीर्थ स्थल को वन्य अभ्यारण्य क्षेत्र पर्यटक क्षेत्र घोषित किये जाने के विरूद्ध पूरे देश में जैन समाज आन्दोलनरत है व लगातार हाथों पर काली पटटी बंाधकर,उपवास रख, धरने-प्रदर्शन कर तथा पैदल मार्च व ज्ञापनप के माध्यम से लगातार अपना विरोध प्रदर्शित कर रहा है। इसी श्रृंखला में आज मुजफ्फरनगर में भी हजारों की संख्या में जैन औषधालय प्रेमपुरी, चौडी गली नई मण्डी जैन मन्दिर व अन्य अनेको स्थानो से भी पैदल मार्च करता हुआ जैन समाज कलैक्टैªट पहंुचा व राष्ट्रपति श्रीमति द्रोपदी मुर्मु,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय पर्यावरन वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव, मुख्यमंत्री झारखण्ड हेमंत सोरेेन, गृहमंत्री अमित शाह को सम्बोधित
एक ज्ञापन सिटी मजिस्टैªट अनूप कुमार को सौंपा। जिसमंे ंप्रमुख रूप से मंाग की गई कि पारसनाथ पर्वतराज को वन्य जीव अभ्यारण्य, पर्यावरण पर्यटन के लिए घोषित इको.सेंसिटिव जोन के अन्तर्गत जोनल मास्टर प्लान व पर्यटन मास्टर प्लान,पर्यटन/धार्मिक पर्यटन सूची से बाहर किया जाए। इस अवसर पर जैन एकता मंच युवा शाखा व प्रदप जैन राष्ट्रीय अध्यक्ष सकल जैन समाज ने सामूहिक रूप से कहा कि जैन समाज ना मारेगें ना मानेंगे की रणनीति पर आन्दोलन में उतरा है व लगातार जैन समाज अपने अधिकारों के प्रति जागरूक है और रहेगा। वक्ताओं ने कहा कि आज यह आन्दोलन जैन समाज के अस्मिता की लडाई बन गया है। इस दौरान समाजसेवी प्रवीण जैन उर्फ चीनू,विपलव जैन, रोहित जैन, आशू जैन, सि(ार्थ जैन, पवन जैन, राजेन्द्र जैन, संजय जैन पारस टीएमटी, अनिल कुमार जैन, नितिन जैन, मोन्टू, पुनीत जैन, आशीष जैन, प्रदीप जैन, गौरव जैन, संजय जैन बावली वाले, सुनील जैन नावले वाले, मनमोहन जैन मोनिका पाइप,अशोक जैन पीएनबी, संदीप जैन, विनोद जैन आदि जैन समाज के अनेक गणमान्य लोग,महिलाएं एवं बच्चे तथा युवा मौजूद रहे।
े कम्बल का किया वितरण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) तहसील सदर के ग्राम सिसौना में सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारत सरकार द्वारा आयोजित सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम भव्यता के साथ मनाते हुए जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी सदर परमानंद झा ने ग्राम सिसौना में सुशासन सप्ताह के समापन कार्यक्रम के अंतर्गत एकत्रित आम जनमानस को सरकार की योजनाओं का लाभ एवं उनके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध कराई तथा उनकी शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए उनके निस्तारण भी कराए गए तथा कार्यक्रम में उपस्थित व्यक्तियों को शीत लहरी के प्रकोप से बचाने हेतु कम्बल वितरण कराया गया।
जनपद का नाम रोशन किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उभरते क्रिकेटर अश्मित बालियान ने हाल ही में केन्या में सम्पन्न हुई अफ्रीकन क्रिकेट प्रीमियर लीग में भाग लेकर जनपद का नाम रोशन किया। मोम्बासा १३ से २१ दिसंबर तक हुई लीग में अश्मित की टीम नकरू लेपर्डस ने मोम्बासा रिनो को पराजित कर चैंपियन बनी। शहर में मैग स्पोर्ट्स अकादमी में आकाश लूथरा के प्रशिक्षु अश्मित को ऑनलाइन माध्यम से केन्या क्रिकेट बोर्ड की इस वर्ष की प्रीमियर लीग में चुना गया था। लीग को आई सी सी से भी मान्यता थी जिसमे केन्या के ६ क्लब ने भाग लिया ।बाए हाथ के बल्लेबाज अश्मित को मैच फिनिशर के रोल में टीम में खिलाया गया। अश्मित बालियान ने लगभग प्रत्येक मैच में शानदार प्रदर्शन किया और अपने बल्ले से क्रमश २५, ३९, २२ रनो का योगदान दिया।फाइनल मैच में भी अश्मित ने १८ नॉटआउट रन बनाए। सभी मैचों के लाइव प्रसारण यु ट्यूब ,फैन कोड ,और ड्रीम ११ पर भी किया गया था।उल्लेखनीय है कि इस वर्ष अश्मित को आई पी एल टीम की राजस्थान रॉयल ने भी अपने बिशेष कोचिंग सेशन में प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया था
महान शिक्षाविद जी को जयंती पर किया नमन
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) महान शिक्षाविद,स्वतंत्रता सेनानी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा खतौली के तत्त्वाधान में श्री परशुराम भवन के प्रांगण में आयोजित किया गया। महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प दोहराया गया और समाज में शिक्षा के प्रचार प्रसार का निर्णय लिया गया।
समाज के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रध्छात्राओं को शिक्षा के लिए आर्थिक सहयोग भी महासभा खतौली द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष पंडित ओमप्रकाश शर्मा और संचालन महामंत्री पंडित मुकेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर श्री जे बी कौशिक, देवेंद्र शर्मा, दीपचंद शर्मा, दिनेश शर्मा, नवनीत भारद्वाज, दुष्यंत शर्मा, प्रभवन शर्मा, बबलू शर्मा, नीरज शर्मा , सूबेपाल शर्मा आदि उपस्थित रहे। अंत में खतौली के शिक्षाविद विद्योत्तमा पी जी कालेज सहित कई शिक्षण संस्थाओं को स्थापित करने वाले स्वर्गीय श्रीयुत श्री चंद शास्त्री जी के आकस्मिक निधन पर २ मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
तुलसी दिवस का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) विद्यालय में तुलसी दिवस का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। इस अवसर पर पुलिस मॉडर्न स्कूल से आए छात्रों ने भी अपनी भव्य प्रस्तुति दी व प्रधानाचार्या जी को एक मॉडल भेंट किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ मृणालिनी अनंत ने तुलसी दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि तुलसी पूजन से रोग नष्ट हो जाते हैं और अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त होता है। इस प्रथा की शुरुआत साल २०१४ से हुई और इस दौरान देश के कई मंत्रियों और संतों ने तुलसी पूजा के महत्व का बखान सोशल प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया. तभी से तुलसी दिवस मनाया जाने लगा इस कार्यक्रम में अकेडमिक कोऑर्डिनेटर श्रीमती मोनिका अग्रवाल व अध्यापिकाओं का सहयोग रहा।
विद्यालय का वार्षिक खेल महोत्सव मनाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल में छात्रों ने विद्यालय का वार्षिक खेलमहोत्सव व क्रिसमस डे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। महोत्सव के इस अवसर पर विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने अनेक खेलों एवं रंगारंग कार्यक्रमों के द्वारा दर्शकों के मन को मोह लिया। कार्यक्रम के आरंभ में प्रबंधक एवं प्रधानाचार्या ने मुख्य अतिथि विनीत जैसवाल ( आई.पी.एस. मुजफ्फरनगर) एवं गजेंद्र कुमार (डी.आई.ओ.एस.मुजफ्फरनगर) को पुष्प भेंट करके उनका स्वागत किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने मशाल प्रज्ज्वलित करके वार्षिक खेल महोत्सव का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सबसे पहले सभी हाउस के हैड ब्वाय और हैड गर्ल्स ने मार्च पास्ट किया व छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत व नृत्य के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया।इसके बाद विभिन्न गतिविधियाँ जैसे दृ क्रिसमस-डे नृत्य, पी.टी ड्रिल, होप जंप रेस, पिरामिड रेस, बॉल बिटवीन द लेग्स, बैलेंस द होप, आब्स्टकल रेस, ड्रिल,१००,२००,४००,८००,१६००मीटर रेस, लावनी लेजियम नृत्य, पैराशूट ड्रिल,योगा, स्केटिंग तथा एरोबिक नृत्य में छात्रों ने विशेष उत्साह दिखाया। अभिभावकों की रेस कराई गई। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को ट्रॉफी एवं मेडल के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि विनीत जैसवाल ने छात्रों के द्वारा किए गए विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन में उमंग, चेतना, आत्मविश्वास व एकता की भावना का विकास करतें हैं अतः हमें खेलों को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुरेखा सिंह ने विद्यालय में आयोजित पूरे वर्ष की सभी गतिविधियों के विषय में संक्षेप में वर्णन किया और साथ ही उन्होंने छात्रों को बताया कि हमारे जीवन में व्यायाम एवं खेलों का कितना अधिक महत्व है। सभी प्रतिभागियों से पूरी लगन, निष्ठा व ईमानदारी के साथ प्रतिभाग करने की अपील की तथा छात्रों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया।
सेंटा ने बांटे उपहार
शाहपुर मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।राज एकेडमी में क्रिसमस के शुभ अवसर पर छात्रों छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। इस अवसर पर स्कूल को क्रिसमिस थीम के अनुसार सजाया गया। बच्चों द्वारा एक खूबसूरत क्रिसमस ट्री भी बनाया गया । जोकि आकर्षण का केंद्र बना रहा। छात्र छात्राओं द्वारा क्रिसमस थीम पर पोस्टर भी बनाने गए । छात्र छात्राओं के लिए पेंटिंग और नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने खूबसूरत परिधानों में अपने नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया । नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विशेष उत्साह दिखा। बच्चों ने बड़े ही उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में भाग लियाऔर उसे सफल बनाया। इस अवसर पर सैंटा बनी दो छात्राओं ने बच्चों और अध्यापकों को उपहार बांटे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अरविंद गुप्ता जी उपस्थित रहे। इसके साथ ही शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज की अध्यापिकाए शिवानी अरोड़ा आदेश सैनी और अंजलि उपस्थित रही। कार्यक्रम खत्म होने के बाद प्रबंधक अरविंद गुप्ता जी ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया और उन्हें पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर को सफल बनाने के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्या शुबी मिर्जाऔर सभी अध्यापिकाओ ममता ,मानसी, दीपिका, भावना, सोनम ,सानिया ,सारा, फिज्जा और शिबा का विशेष योगदान रहा।
सेमिनार का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एक्सिस बैंक ने किया एसोसिएशन कार्यालय में सेमिनार का आयोजन एसोसिएशन कार्यालय में एक्सिस बैक द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि परमहंस मौर्य, उपायुक्त, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, मुजफ्फरनगर एवं विशिष्ठ अतिथि संजय मित्तल, अध्यक्ष दी गुड़ खाण्डसारी एण्ड ग्रेन मर्चेन्ट्स एसोसिएशन, नवीन मंडी स्थल, मुजफ्फरनगर रहे। कार्यक्रम का संचालन मंत्री श्यामसिंह सैनी ने किया। बैंक की ओर से रघुबीर सिंह चौहान, क्षेत्र प्रमुख, असद खान, कलस्टर प्रमुख, सौरभ गुप्ता, शाखा प्रमुख, सुगन्धा गर्ग, डिप्टी जनरल मैनेजर, शिवांग गर्ग, गौरव केसवर, गौरव मांगलिक, अक्षय, राहुल आदि मौजूद रहे। एक्सिस बैंक ने दो साल पूर्व की भांति गुड़ पर मिनिमम ब्याज व खर्चे पर फंडिंग करने की घोषणा की तथा (एक जिला एक उत्पाद) के तहत उद्योग केन्द्र के उपायुक्त परमहंस मौर्य ने लोन लेने पर २० प्रतिशत सब्सिड़ी की जानकारी दी। एसोसिएशन ने मांग की कि जब गुड़ को एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत मुजफ्फरनगर जनपद में रखा गया है तो कोल्हूओ को गुड़ उत्पादन के लिये प्रोत्साहन दिया जाये। बिजली व प्रदुषण विभाग के शोषण से उन्हें बचाया जायें। ३५ मीटर की चीमनी कोल्हू वाले कैसे बनायेंगे? एसोसिएशन ने यह भी मांग की कि एक्सिस बैंक ए.पी.एम.सी. के लाइसेंसियों को ही गुड़ पर फंडिंग करें तथा बैंक कोई छुपे हुए खर्चे न लगाये। साथ ही व्यापारियों (ए.पी.एम. सी. के आढती) के लिए चालू खाते में दी जा रही सुविधाओं के बारे में बैंक के अधिकारियों ने बताया । सेमिनार में सुरेन्द्र बंसल, कृष्णचन्द मूंधड़ा, हरिशंकर मूंधड़ा, राजेश गोयल, दिनेश चौधरी, संजय मिश्रा, नितिन सिंघल, भारत सिंघल, श्यामसुन्दर बेड़िया, सुरेश चन्द, संदीप गुप्ता, अंकित गर्ग, विवेक गर्ग, रमेश कुमार, अतुल मूंधड़ा. शुभम अरोरा, अतुल जैन, रजत सिंघल व आदित्य जैन आदि व्यापारी मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन ने पं. मदन मोहन मालवीय जी की जयंती मनाई
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि जी के कैंप कार्यालय कुंदनपुरा पर प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल के नेतृत्व में संगठन के नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,संयुक्त महामंत्री पवन वर्मा,प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल,जिला उपाध्यक्ष मुकेश गुप्ता एवं पदाधिकारियों द्वारा पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती उनको पुष्प अर्पित करते हुए मनाई गई एवं पंडित जी के द्वारा किए कार्यों पर प्रकाश डाला गया,इस अवसर पर संगठन के शिव कुमार सिंघल,अनिल सिंघल,वासु गोयल,अभिलक्ष मित्तल,हर्ष जैन,विकास मित्तल,भूरा कुरैशी सहित अनेकों उपस्थित रहे
निर्माणाधीन गौआश्रय स्थल का मंत्री संजीव बालियान ने किया निरीक्षण
ंपुरकाजी। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) केन्द्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान के प्रयास पुरकाजी क्षेत्र में आवारा गौवंश के लिए बहुत जल्द करीब 800 बीघा भूमि पर उत्तर प्रदेश का सबसे बडा गौ आश्रय स्थल बनने जा रहा है। इसी संदर्भ मे आज दोपहर के वक्त मंत्री डा.संजीव बालियान ने पशुपालन विभाग की टीम और जिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गौ आश्रय स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि सडकों पर आवारा घूम रहे गौवंश लोगों के लिए एक बडी समस्या है। वहीं दूसरी और आवारा गौवंश गंावो मे भी किसानो की फसलों का काफी नुकसान कर देते हैं। केन्द्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान के प्रयास से जनपदवासियो को इस समस्या से निजाद मिल जाएगी। लगभग 5000 गौवंश की कैपेसिटी का यह आश्रय स्थल बनाया जा रहा है। जो बहुत जल्द बनकर तैयार हो जाएगा। जिला प्रशासन इस दिशा में कार्ययोजना हेतु जुट गया है।
भारत रत्न पं. मदन मोहन मालवीय जी की जयंती पर किया नमन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंति पर जनपद सहित नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर ब्राहमण समाज की संस्थाओ द्वारा हवन-पूजन आदि अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर ब्राहमण समाज के गणमान्य लोगों के अलावा विभिन्न राजनीतिज्ञों ने ब्राहमण चौक स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रृद्धंाजलि दी। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने मालवीय चौक स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर मार्ल्यापण करते हुए कहा कि मालवीय जी काशी हिन्दू महासभा एवं बनारस यूनिवर्सिटी की स्थापना सहित अनेक जनकार्य किए। उनके द्वारा किए गए कार्यो की आज भी हर और सराहना हो रही है। मालवीय जयंति केअवसर पर नगर की आदर्श कालोनी स्थित पंचवटी ब्राहमण धर्मशाला, बचन सिंह कालोनी स्थित श्री ब्राहमण सभा कार्यालय, दक्षिणी कृष्णापुरी स्थित मालवीय भवन एवं अंकित विहार श्री ब्राहमण सभा कार्यालय तथा मालवीय चौंक स्थित मालवीय भवन व मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज मेेें हवन पूजन हुआ। इस दौरान विभिन्न संस्थाओ से जुडे पददाधिकारियों एवं ब्राहमण समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
महा योद्धा महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस मनाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) शामली रोड बघरा में स्थित महाराजा सूरजमल स्मारक पर भरतपुर नरेश अजेय हिंदू महा योद्धा महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस मनाया गया श्रद्धा भक्ति के वातावरण में ब्रह्मचारी आचार्य मृगेंद्र ने वेद के पवित्र मंत्रों से विधि-विधान पूर्वक यज्ञ हवन संपन्न कराया महाराजा सूरजमल स्मारक के संस्थापक स्वामी यशवीर महाराज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महाराजा सूरजमल इतने निडर हिंदू योद्धा थे जब नादिरशाह ने भारत पर आक्रमण किया तो उस को टक्कर देने वाला भारत में कोई नहीं था लेकिन महाराजा सूरजमल से घबरा कर नादिरशाह वापस अपने देश लौट गया था और भारत में किसी राजा में साहस नहीं था कि दिल्ली के मुस्लिम शासक पर आक्रमण कर दे लेकिन महाराजा सूरजमल ही ऐसे बहादुर थे कि उन्होंने दिल्ली के बादशाह को दिल्ली के अंदर ही युद्ध में घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था महाराजा सूरजमल के संबंध में इतिहासकारों ने लिखा है कि वे अपने समय के भारत के सबसे शक्तिशाली राजा थे भरतपुर रियासत कभी भी मुस्लिमों और अंग्रेजों के गुलाम नहीं हुई सेक्युलर वादी नेताओं को महाराजा सूरजमल से प्रेरणा लेकर हिन्दू व हिन्दुस्तान की रक्षा के कार्य करना चाहिए ब्रहाचारी मृगेन्द्र नें सभा को संबोधित करते हुए कहा की आओं देशभक्तों महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर जातिवाद से ऊपर उठकर भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने का संकल्प लें सभा में आये सभी लोगों ने महाराजा सूरजमल की मूर्ति पर माल्यार्पण करके महाराजा सूरजमल को अपनी श्रद्धांजलि दी सभा के अंत में सिक्किम में सड़क दुर्घटना में बलिदान होने वीर सैनिकों के लिए दो मिनट का मौन धारण करके श्रंद्धाजलि दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाष चौधरी व संचालन उधम सिंह ने किया सभा में परमजीत सिंह भगत सिंह बिजेन्द्र सिंह यज्ञ कुमार विवेक कुमार औमबीर सिंह धर्मपाल सिंह अमित कुमार रामभरोसा राघव चौधरी बलराम वर्मा आदि उपस्थित रहे
फायरिंग के आरोपी गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा श्रीराम कालेज मे हुए हंगामे व फायरिंग की घटना मे शामिल ४ अभियुक्तों को किया गिरफ्तार व ०१ किशोर अपचारी को अभिरक्षा में लिया गया, घटना मे प्रयुक्त अवैध शस्त्र मय कारतूस बरामद किये। शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नईमण्डी तथा प्रभारी निरीक्षक थाना नई मंडी के कुशल नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा श्रीराम कालेज मे हुए हंगामे व फायरिगं की घटना मे प्रकाश में आए ०४ अभियुक्तगण को घटना मे प्रयुक्त अवैध शस्त्रों सहित एटूजेड टी प्वाईट से सुजडू अंडर पास को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया तथा ०१ किशोर अपचारी को अभिरक्षा में लिया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। २३ दिसम्बर को थानाक्षेत्र नई मण्डी स्थित श्रीराम कालेज के सहायक अध्यापक/चीफ प्रोक्टर अमरदीप शर्मा द्वारा थाना नई मण्डी पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया गया कि कुछ लोगों द्वारा कालेज परिसर में घुसकर उनसे मारपीट की गयी तथा अपशब्द कहे गये, साथ ही हवाई फायरिंग भी की गई। इस सम्बन्ध मे थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया तथा घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतू ०२ टीमो का गठन किया गया था। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा किये गये अथक प्रयास से उपरोक्त अभियोग का सफल अनावरण किया गया तथा प्रकाश में आये/घटना कारित करने वाले ०४ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा ०१ किशोर अपचारी को अभिरक्षा में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त्रगण हर्षित पुत्र पवन नि० म०न० रामपुरी थाना को०नगर मुजफ्फरनगर, विवेक त्यागी पुत्र सुरेश कुमार नि० जनकपुरी गली, अजय प्रताप उर्फ टीनू पुत्र शेर सिहं नि० सिमलाना थाना बडगांव जिला सहारनपुर, शिवतवर उर्फ रितिक पुत्र पवन सिहं नि० पूर्वी बाजार थाना सरसावा जिला सहारनपुर। जिनके कब्जे से ०२ तमंचे मय ०३ जिन्दा कारतूस .३१५ बोर (घटना में प्रयुक्त) बरामद किये। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरी० महावीर सिहं चौहान थाना नईमण्डी, उ०नि० धर्मराज यादव, है०का० तेजवीर सिहं, सुशील, सोनवीर, प्रशान्त, का० कुलदीप, मनेन्द्र, शैलेस, का० राहुल कुमार, कुलदीप थाना नईमण्डी शामिल रहे। उपरोक्त घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है, शीघ्र ही घटना में शामिल सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाएगा।
क्रिसमस पर्व धूमधाम के साथ मना
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जनपद मे क्रिसमस पर्व बडी धूमधाम के साथ मनाया गया। क्रिसमस पर्व पर शहर की सभी चर्च बहुत ही सुन्दर तरीके से सजाई गई। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर ही नगर के पुराना भोपा बस स्टैण्ड के समीप स्थित चर्च,थाना सिविल लाइन के सामने वाली चर्च एवं अस्पताल चौराहा के समीप मार्किट में स्थित चर्च इन सभी चर्च को रंगीन झालरों, रंगीन बल्ब व फूल मालाओं से सजाया गया। इस पावन पर्व पर विभिन्न चर्च मे फादर द्वारा प्रार्थना सभा करायी गई। विश्व शांति के प्रतीक इस पावन पर्व पर नन्हे मुन्ने बच्चों मे एक अलग ही उत्साह बना रहा। चर्च में पहंुचे लोगो ने प्रभु ईशू के समक्ष कैंडल जलाकर वैश्विक शांति एवं सदभाव के लिए प्रार्थना की। इस दौरान क्रिसमस समाज के अलावा अन्य धर्मो के अनुयायियों ने भी अपने परिवार सहित चर्च मे पहंुच कर प्रार्थना की एवं कैंडल जलाए। चर्च के बाहर खेल खिलौने बेचने वाले एवं कैंडल बेचने वाले दुकानदारों से चर्च में पहुंचे लोगों ने कैंडल खरीदी एवं नन्हे-मुन्ने बच्चों को खेल-खिलौने दिलवाये।
जिला पंचायत सदस्य श्रीभगवान शर्मा ने पं०मदन मोहन मालवीय जयंती पर किया प्रतिमा पर माल्यार्पण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीभगवान शर्मा द्वारा मालवीय चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान उन्होंने मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर हो रहे हवन में भी आहुति दी। उन्होंने कहा कि भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय शिक्षा के क्षेत्र में कई बड़े योगदान दिए हैं। जिसके लिए उन्हें आज भी भारत में पंडित जी के नाम से जाना एवं पुकारा जाता है। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान काफी योगदान दिया जिस कारण ब्राह्मण समाज एक महापुरुष के रूप में अपने जीवन में धार्मिक कार्यों सहित समाज सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। इस दौरान उनके साथ केके शर्मा, ऋषभ देव शर्मा एवं भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।
आस्था का प्रतीक है सम्मेद शिखर ना कि पर्यटक स्थलः दीपक गम्भीर
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भाजपा सरकार हमेशा धर्म की आड़ में विवादों को जन्म देती आ रही है भाजपा सरकार केवल एक धर्म विशेष की राजनीति करती है।जबकि देश में सभी धर्म जाति वर्ग के लोग निवास करते हैं।इसलिए भारत को अखंड भारत कहा जाता है।लेकिन मोदी सरकार इस अखंड भारत को खंड खंड करने में लगी हुई है। भाजपा सरकार द्वारा जैन धर्म की आस्था का प्रतीक सम्मेद शिखरजी को पर्यटक क्षेत्र घोषित करने की वाल्मीकि क्रान्ति दल कडी निंदा करता है।यह पहला मामला नहीं है इससे एक वर्ष पूर्व मे शहर मुजफ्फरनगर में वाल्मीकि समाज की आस्था का प्रतीक रामायण रचयिता भगवान वाल्मीकि चौराहे को भाजपा सरकार द्वारा तोड़ा गया था। जिससे वाल्मीकि समाज की भावनाऐ आहत हुई थी। जैन धर्म के अनुसार विश्व प्रसिद्ध सम्मेद शिखर जहां पर जैन धर्म के ऋषि मुनियों ने कठोर तप कर मोक्ष प्राप्त किया और जहाँ भगवान पार्श्वनाथ ने भी निर्वाण प्राप्त किया हो ऐसी सर्वश्रेष्ठ पावन तपोस्थली भूमि को पर्यटक स्थल का नाम देना धर्म व धर्म को मानने वालों का अपमान है। यदि धार्मिक स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाएगा तो जैन समाज के मान सम्मान वह धर्म की हानि होगी और श्रद्धालुओं के मन से जैन धर्म के तपस्वियो के प्रति श्रद्धा खत्म होती जाएगी।धर्म केवल एक पूजा पद्धति ही नहीं जीवन जीने का आधार है धर्म मनुष्य को संस्कारवान बनाता है।हम सरकार को चेताना चाहते है कि यदि विश्व प्रसिद्ध आस्था का प्रतीक सम्मेद शिखर का नाम बदलकर पर्यटक स्थल किया गया तो वाल्मीकि क्रांति दल जैन समाज के साथ खड़ा होकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगा।और भारत का संविधान किसी को भी किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं देता।


