News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

रिफ्लेक्टिव टेप लगाई, किया जागरूकMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में मंसूरपुर चीनी मिल मुजफ्फरनगर में ट्रैक्टर मालिकों एवं चालकों को प्रशिक्षित किया गया। रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रैक्टर पार करने व मोड पर ट्रैक्टर चलाने के संबंध में सड़क सुरक्षा से संबंधित आवश्यक सावधानी से ट्रैक्टर चालकों को अवगत कराया गया। कोहरे में कम दृश्यता की परिस्थिति में ट्रैक्टर ट्राली पर रिफ्लेक्टिव टेप की महत्ता समझाते हुए उन पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही ट्रैक्टर ट्रॉली पर गन्ना मिल के प्रबंधक एवं जिला गन्ना अधिकारी से समन्वय स्थापित कर गन्ने के परिवहन में लगी ट्रैक्टर ट्राली ऊपर रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया। इस कार्यक्रम में इरशाद अली यात्री कर अधिकारी मुजफ्फरनगर, यातायात विभाग से आर के शर्मा टी आई मुजफ्फरनगर ,महेश कुमार व मुकेश चंद शर्मा टी एसआई मुजफ्फरनगर तथा मंसूरपुर चीनी मिल के बलधारी सिंह महाप्रबंधक धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड मंसूरपुर, अरविंद कुमार दीक्षित, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रविन्द्र कुमार शर्मा महाप्रबंधक (प्रशासन ),उत्तम वर्मा मुख्य प्रबंधक (गन्ना),राकेश कुमार ,मुख्य सुरक्षा अधिकारी आदि सम्मिलित रहे।

 

विश्व हिंदी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। १० जनवरी दिन मंगलवार को हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गयाद्य जिसमें खुशी सैनी, ज्योति राठी,गुलअफशा,स्नेहा, शिवानी,लाइबा, छाया,नैंसी आदि छात्राओं ने अपनी स्वरचित कविताएं एवं विचार प्रस्तुत किए।कॉलेज की प्राचार्य डॉश संगीता चौधरी जी ने जो स्वयं संस्कृत भाषा में निपुण है, उन्होंने बताया कि हिंदी भारत देश के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में अपने भाविक स्वरूप के अंतर्गत प्रयोग की जाती है सीमावर्ती देशों के अतिरिक्त यूरोप अफ्रीका आस्ट्रेलिया अमेरिका मध्य एशिया आदि स्थानों पर भी हिंदी का प्रभुत्व है हिंदी भाषी होने के कारण हम सब का कर्तव्य है कि हम हिंदी भाषा का विकास हर स्तर पर करें द्य कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की कुशल प्रवक्ता डॉ शाहिना ने किया, साथ ही डॉश भावना गोयल जी तथा श्रीमती अलका दहिया जी ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।

 

उ.प्र.उद्योग व्यापार संगठन ने व्यापारी महासम्मेलन की तैयारियांे पर चर्चाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन (रजि) के प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह के रुड़की रोड स्थित प्रतिष्ठान पर प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई,बैठक में नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी व संयुक्त महामंत्री पवन वर्मा द्वारा बताया गया कि १५ जनवरी दिन रविवार,सनातन धर्म सभा भवन में विशाल व्यापारी महा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें नगर के लोकप्रिय सांसद व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार श्री संजीव बालियान अति विशिष्ट मुख्य अतिथि,प्रदेश अध्यक्ष व स्वतंत्र प्रभार मंत्री श्री नितिन अग्रवाल,व स्वतंत्र प्रभार मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल मुख्य अतिथि एवं श्री विजय शुक्ला जिला अध्यक्ष भाजपा,श्री वीरपाल निरवाल जिला पंचायत अध्यक्ष,डॉक्टर सुभाष चंद शर्मा पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद,श्री गौरव स्वरूप राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व्यापार संगठन,श्री बृजेश शुक्ला प्रदेश महामंत्री व पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करेंगे,बैठक में व्यापार संगठन की इकाइयों के पदाधिकारियों से
विशाल व्यापारी सम्मेलन को सफल बनाने हेतु विचार विमर्श करते हुए कार्य योजना तैयार की गई,बैठक में नगर उपाध्यक्ष शिव कुमार सिंघल, रोहित धीमान,डॉक्टर अमन सिंह, देवेंद्र कुमार,सलीम अंसारी,आस मोहम्मद,सतीश चंद्र,मुकेश गर्ग,अजय मित्तल,निक्की,सतीश पाल,रविंद्र सैनी,दलजीत सिंह,मोहन गर्ग,अमित धीमान,सरदार चरण सिंह,डॉक्टर सतपाल धीमान सहित अनेकों गणमान्य उपस्थित रहे

 

आर ए एफ की टीम के साथ की गश्त
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देश पर (आईपीएस)पुलिस क्षेत्राधिकारी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने आज शहर कोतवाली क्षेत्र के शिव चौक से शहर कोतवाली पुलिस व आर ए एफ की संयुक्त टीम को साथ लेकर शहर में पैदल मार्च निकाला तथा पैदल मार्च में क्षेत्रवासियों को सुरक्षा का एहसास दिलाया की पुलिस आपकी सुरक्षा के प्रति मुस्तैद है साथ ही लोगों के साथ समन्वय स्थापित कर पुलिस-पब्लिक संबंधों को बेहतर बनाने व अपराधियों पर अंकुश के लिए पुलिस के नाक, कान,आंख बनने को प्रेरित किया।आईपीएस आयुष विक्रम सिंह द्वारा भारी संख्या में आर ए एफ पुलिस बल के साथ जनपद के शहरी क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पैदल गस्त मार्च किया,इस पैदल गस्त मार्च का उद्देश्य असामाजिक तत्वों में भय पैदा करना तथा आम नागरिको में सुरक्षित वातावरण के प्रति विश्वास बनाने के लिए आर ए एफ व पुलिस बल के साथ शहरी क्षेत्र में पैदल गस्त किया गया।

 

ठंड व कोहरे से नागरिक परेशान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ठंड का प्रकोप जारी है। सुबह का तापमान ५.५ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम की आर्द्रता १०० प्रतिशत पर पहुंच गई। जबकि कोहरे के चलते सड़कों पर दृश्यता काफी कम रही। जिसके चलते वाहन संचालन में लोगों को दिक्कत आई।
सर्दी का मौसम किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है। मुजफ्फरनगर में तापमान काफी नीचे जा रहा है। सुबह के समय पारा घटकर ५.५ डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। हालांकि सोमवार की तुलना में मंगलवार सुबह लोगों को ठंड से राहत मिली। सोमवार सुबह का तापमान ४.४ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। जिसमें मंगलवार सुबह १ डिग्री सेल्सियस का उछाल आया।
कोहरे की चादर में लिपटा रहा शहर
सोमवार रात से ही कोहरे ने शहर को अपनी आगोश में ले लिया था। मंगलवार सुबह तो आसमान में कोहरा छाया रहा। प्रातः १० बजे तक भी आसमान से कोहरा पूरी तरह नहीं छटा। शहर में तो कोहरे से राहत मिली लेकिन हाईवे पर वाहनों को रेंगना पड़ा। कोहरे के चलते हाईवे पर विजिबिलिटी काफी कम रही।
ह्यूमिडिटी से बढ़ रही परेशानी-ठंड के मौसम में ह्यूमिडिटी परेशानी बढ़ा रही है। वातावरण में आर्द्रता १०० प्रतिशत पर पहुंच गई है। जिससे लोगों की परेशानियों में बढ़ोतरी हुई है।

 

गौकश के वारंटी को पुलिस ने दबोचा
ककरौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन मे अपराधियो की विरूद्ध चलाये जा रहे अपराध पर अंकुश व धरपकड अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी भोपा के सघन पर्यवेक्षण मे थाना ककरौली पुलिस द्वारा दो नफर वापण्टी गौकश के वारंटी जानी पुत्र मुस्ताक नि० ग्राम व थाना ककरौली व गैगस्टर एक्ट के वारण्टी सुलेमान पुत्र नसीम नि०ग्राम भोकरहेडी थाना भोपा को ग्राम निराना थाना सिखेडा से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० शिवराज तोमर, रविन्द्र कुमार, है०का० विजय मावी, का० सचिन कुंतल शामिल रहे।

 

आनलाइन ठगी की रकम वापस कराई
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। धोखाधडी कर ०२ आवेदकों/पीड़ितों के बैंक खाते से अज्ञात व्यक्तियों(साइबर ठगों) द्वारा निकाले गये १०,५५,५३१- रुपये साइबर सैल मुजफ्फरनगर ने कराये वापस। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में साइबर सैल द्वारा निम्न आवेदकों की धनराशि वापस करायी गयी जो साइबर ठगों द्वारा धोखाधडी से स्थानांतरित करायी गयी थी। आवेदक नितेश मल्होत्रा पुत्र अनिल मल्होत्रा निवासी परीक्षा कालोनी जनपद झांसी द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा परिचित बनकर उनके व उनके परिचितो के खाते से ऑनलाईन फ्रॉड कर ०५ लाख १५ हजार रुपये की धोखाधड़ी की गयी है। साइबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंको को फ्रॉड से अवगत कराते हुए आवेदक की सम्पूर्ण धनराशि (०५ लाख १५ हजार रुपये) को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। वहीं आवेदक अतुल कुमार जैन पुत्र जेपी जैन निवासी पटेल नगर थाना नई मण्डी, द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा उनके खाते से ०५ लाख ४० हजार ५३१ रुपये की धोखाधड़ी की गयी है। साइबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराते हुए आवेदक की सम्पूर्ण धनराशि (०५ लाख ४० हजार ५३१ रुपये) को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। साइबर सैल द्वारा धोखाधडी करने वाले अज्ञात साइबर ठगों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 24-26 जनवरी तक यूपी दिवस के संबंध में बैठक का आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में दिनांक २४-२६ जनवरी तक यूपी दिवस मनाये जाने के संबध मे बैठक आहूत की गयी। मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन दुर्गा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में दिनांक २४-२६ जनवरी, २०२३ को यूपी दिवस राज्य एवं जनपद स्तर पर भव्यता के साथ मनाये जाने के संबंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुुयी। बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि यूपी दिवस का आयोजन राज्य स्तर पर अवध शिल्प ग्राम लखनऊ एवं नोएडा तथा प्रत्येक जनपद में आयोजित किया जायेगा। यूपी दिवस पर निवेश एवं रोजगार के साथ व्यापार, तकनीक, पर्यटन एवं परम्परा मुख्य थीम रहेगी जिसके अन्तर्गत प्रदेश मे होने वाले नवाचारों एवं उत्कृष्ट अविष्कारों की प्रदर्शनी के साथ अनेक विभागों के द्वारा प्रतिभाग कर जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जायेगा। उन्होनें कहा कि स्वंत्रता संग्राम में जनपदों का योगदान, एक जिला एक उत्पाद की प्रदर्शनी एवं विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत टूल किट वितरण, कृषि विभाग द्वारा कृषि मेले का आयोजन एवं कृषि के क्षेत्र मे नये स्टार्ट अप द्वारा किये गये अविष्कारों की प्रदर्शनी, ग्राम पंचायतों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ग्राम प्रधानों का सम्मान कार्यक्रम, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जनपद एवं प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाडियों का सम्मान, समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न योजनओं के प्रदर्शन के साथ छात्रवृत्ति एवं पुरस्कारों का वितरण, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा सफलतम स्वयं सहायता समूहों को पुरस्कृत एवं सम्मानित करना, माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश में रोजगार एवं निवेश की संभावना विषय पर जागरुकता हेतु प्रतियोगिताओं का आयोजन, आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वत्रन्ता आन्दोलन क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान, श्रम विभाग द्वारा योजनाअें का प्रचार-प्रसार पर आधारित प्रदर्शनियॉ एवं लाभार्थियों का सम्मान इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन भव्य स्तर पर किया जायेेगा। उन्होनें कहा कि समस्त जिला स्तरीय अधिकारी सुनिश्चित करें कि अपने जनपद एवं राज्य में होने वाले नवाचारों को मुख्य रुप से प्रदर्शनी में शामिल कराये ताकि विश्वभर में प्रदेश मे होने वाले कार्यो की जानकारी उपलब्ध करायी जा सकें। उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी महावीर सिंह फौजदार, जिला अर्थ एवं सांख्याधिकारी अशोक कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

 

सड़क हादसों में कई घायल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अलग-अलग सडक हादसो मे कुछ लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला अबुपुरा पचदरा निवासी विकास पुत्र सुभाषचन्द आज सुबह बाईक द्वारा चरथावल मोड पर किसी काम से जा रहा था कि लौटते वक्त वह डीसीएम की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे कुछ लोगो ने उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहंा भिजवाया। बुढाना के गंाव विज्ञाना निवासी शानमौहम्मद पुत्र आफताब मेरठ रिश्तेदारी से लौटते वक्त राहवाहे की पटरी के समीप बाईक फिसल जाने से चोटिल हो गया। जिसे उसके परिजनो ने उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहंा भिजवाया। एक अन्य सडक हादसे के तहत गंाव नावला निवासी युवक शोभित अपने चचेरे भाई मुकेश के साथ बाईक द्वारा मेरठ किसी काम से जाते वक्त एनएच-58 पर प्राईवेट बस की चपेट मे आकर घायल घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहंुची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

 

थाना प्रभारियों के कार्यभार में एसएसपी ने किया बड़ा फेरबदल, तीन थाना प्रभारियों को भेजा लाइन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा ९ निरीक्षक/उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्रों में किया गया बदलाव। निरीक्षक आनंद देव मिश्र को थाना कोतवाली से पुलिस लाईन, निरीक्षक राकेश कुमार को थाना सिखेड़ा से पुलिस लाईन, उपनिरीक्षक नवीन भाटी को थाना भोरा कलां से पुलिस लाईन, निरीक्षक महावीर सिंह चौहान को नई मंडी थाने से बनाया गया थाना शहर कोतवाली प्रभारी, निरीक्षक विजेंद्र सिंह रावत को थाना मंसूरपुर से थाना नई मंडी प्रभारी, निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार को अपराध शाखा से थाना सिखेड़ा प्रभारी, निरीक्षक रोजन्त त्यागी को पुलिस लाईन से थाना मंसूरपुर प्रभारी, उपनिरीक्षक सुनील कुमार शर्मा को स्वाट सैल से थानाध्यक्ष रामराज, उपनिरीक्षक अक्षय शर्मा को थाना रामराज से थानाध्यक्ष भोरा कलां।

 

गौशाला का मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के द्वारा काजी हाउस गौशाला जानसठ का निरीक्षण किया गया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी महोदय के द्वारा काजी हाउस गौशाला जानसठ का निरीक्षण किया गया सभी गोवंश स्वस्थ पाया गया जिनकी संख्या मौके पर २० पाई गई जोकि अभिलेखों के अनुसार है साथ में पशु चिकित्सालय जानसठ के अभिलेखों का सघन निरीक्षण भी किया गया। टारगेट की समीक्षा भी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी महोदय के द्वारा की गई। निरीक्षण के समय डॉ राजीव त्यागी और डॉ ललित राजीव पशु फार्मासिस्ट उपस्थित रहे।

 

किसानों ने समस्याओं से कराया अवगत
चरथावल।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) किसानो ने गन्ना तोल ना होने पर गन्ना संेटर पर धरना प्रदर्शन किया। क्षेत्र के गंाव सैदनंगला में पिछले 3 दिनो से किसानो की गन्ना तोल न होने से नाराज क्षेत्रिय ग्रामीणो ने भाकियू नेता विकास शर्मा के नेतृत्व में गन्ना सेंटर पर धरना देकर बहुत जल्द व्यवस्था सुधरवाने की मंाग की। इस दौरान उक्त गन्ना क्रय केन्द्र से जुडे आसपाास के दर्जनो गंावो के किसान व भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

नायब तहसीलदार भोपा व सम्बंधित संग्रह आमीन की टीम के साथ वसूली की
जानसठ।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) तहसील जानसठ के ग्राम भोपा, मोरना शुक्रताल, फिरोजपुर बांगर में सूली प्रोग्राम के क्रम में नायब तहसीलदार भोपा व सम्बंधित संग्रह आमीन की टीम के साथ वसूली की गयी। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार तहसील जानसठ में उप जिलाधिकारी जानसठ अभिषेक कुमार के आदेश के क्रम में तहसीलदार महोदय संजय सिंह द्वारा लगाए गए तहसील जानसठ के ग्राम भोपा, मोरना शुक्रताल, फिरोजपुर बांगर में सूली प्रोग्राम के क्रम में आज नायब तहसीलदार भोपा जसमेन्द्र सिंह व सम्बंधित संग्रह आमीन की टीम के साथ वसूली की गयी।।

अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया
खतौलीमुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। नगर में बड़े स्तर पर चलाया जा रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान जहा अवेध अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान। खतौली उप जिलाधिकारी जीत सिंह राय, सीओ रवि शंकर, थाना प्रभारी संजीव कुमार ,नगर पालिका ईओ कृष्ण कुमार ,समस्त स्टाफ के साथ चला रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान अवैध अतिक्रमण करने वालो में हड़कंप ।

 

छात्रों ने एमएड द्वितीय सेमेस्टर में शत प्रतिषत रिजल्ट देकर एक बार फिर सफलता का परचम लहराया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। श्रीराम कालेज के छात्रों ने एमएड द्वितीय सेमेस्टर मे शत प्रतिषत रिजल्ट देकर एक बार फिर सफलता का परचम लहराया। मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किये गये एमएड द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणामो में छात्र-छात्रों ने उच्च कोटि का प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किये गये एमएड द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में तान्या तथा शिवानी ने संयुक्त रूप से ८० प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, हिमानी ने ७८.६६ प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा रविकान्त धीमान ने ७६.३६ प्रतिषत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया।
एमएड द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियो ने इस सफलता का श्रेय भगवान, माता-पिता एव अध्यापकगणों को देते हुये उनका धन्यवाद दिया। उन्होनें बताया कि सफलता प्राप्त करने में अध्यापकगणों ने बहुत सहयोग दिया है, तथा उनकी अपने-अपने विषय पर पकड़ बहुत अच्छी है, जिसके कारण किसी भी विषय को समझने में कोई समस्या उत्पन्न नहीं होती है। इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या तथा विभाग की डीन डा० प्रेरणा मित्तल ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी। उन्होनें विभाग के सभी प्रवक्ताओं को उनके सतत प्रयासों के लिये सराहना की तथा भविष्य में भी इसी प्रकार की सफलताओं के आकाष को छूने की आषा व्यक्त की। संकाय के सभी षिक्षको ने विद्यार्थियों को आर्षीवाद देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि विद्यार्थियों ने षिक्षको का मान बढाया है।
श्रीराम कॉलेज के निदेषक डा० अशोक कुमार ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होनें कहा कि हमारे महाविद्यालय के छात्रों ने अथक प्रयास किया है तथा विद्यार्थियों द्वारा की गई कडी मेहनत के फलस्वरूप ही ऐसे परिणाम आते है जो हमारे लिये बहुत गर्व की बात है। छात्रों के साथ-साथ इस महाविद्यालय के प्रवक्ता भी बधाई के पात्र हैं जिन्होनें छात्रों को उनके पाठ्यक्रम से सम्बन्धित सभी जानकारियाँ उपलब्ध कराई हैं।
छात्रों को सम्मानित करने के मौके पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी, शिक्षा विभाग के प्रवक्ता जगमेहर गौतम, भानू प्रताप वर्मा, संदीप राठी, टीना अग्रवाल, रीतु गर्ग तथा डोली आदि ने सभी को बधाई दी।

 

यातायात के नियमों का एआरटीओ ने पालन करने के लिए जागरूक कियाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) संभागीय परिवहन अधिकारी आर पी मिश्रा यातायात के नियमों के प्रति जागरुकता अभियान चलाकर लोगो को जागरूक भी कर रहे हैं क्योंकि वह जानते हैं कि किसी की जान हमारे लिए कीमती है हादसे में कोई भी अपनी जान न गंवाए यही हमारा सदैव प्रयास रहता है इसके लिए सबसे आवश्यक यह है कि लोग यातायात नियमों का पालन अवश्य करें एआरटीओ मिश्र ने कहा कि हम यातायात नियम तोड़ने वालों पर सख्ती भी दिखाते हैं और उन्हें जागरूक करने के लिए निरंतर प्रयास भी करते हैं आज भी मुजफ्फरनगर के भोपा व जानसठ रॉड पर यातायात माह को दृष्टिगत रखते हुए एआरटीओ आर पी मिश्र आने जाने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली व ट्रकों पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाई गई तथा ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक वाले चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया व कोहरे में हादसे की आशंका अधिक बढ़ जाती है इस लिए वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर हादसों की रोकथाम की जा सकती है उन्होंने वाहन ट्रैक्टर ट्रॉली वे ट्रक चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने और नियंत्रित गति से वाहनों का संचालन करने के लिए जागरूक किया।

 

 

ज्वैलरी का डिब्बा उठाकर भागा
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मंसूरपुर में खरीदने आया युवक दुकान से ज्वैलरी का डिब्बा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुुआयना कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सोंटा निवासी आदेश की मिल रोड मंसूरपुर पर कृष्णा ज्वैलरी के नाम से दुकान है। बताया कि उसकी दुकान पर एक युवक आया। उसने ज्वैलरी दिखाने के लिए कहा। तब उन्होंने डब्बा बाहर रखा और दूसरा निकालने के लिए पीछे मुड़े। तभी युवक ज्वैलरी वाला डिब्बा उठाकर दुकान के बाहर खड़े अपने साथी के साथ बाइक पर बैठकर भाग गया। शोर मचाने पर जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचते तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि ज्वैलरी की कीमत लगभग ७० हजार रुपये हैं। उधर, इस घटना से मिल मंसूरपुर रोड पर अफरातफरी दिखाई दी। पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित ने अभी तहरीर नहीं दी है।

 

पैदल मार्च किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जनपद के कोतवाली क्षेत्र में रैपिड एक्शन फोर्स और कोतवाली पुलिस ने किया पैदल मार्च। जनपद के अति संवेदनशील एवं संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान, रास्तों की जानकारी, आपराधिक तत्वों की जानकारी, सामाजिक संगठनों एवं सभी संस्थाओं और सहयोगी व्यक्तियों की विस्तृत जानकारी के लिए र्क्रस्न प्रत्येक वर्ष करती है अति संवेदनशील जनपदों में फ्लैग मार्च। १ सप्ताह तक विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलता रहेगा फ्लैग मार्च। आरएएफ प्लाटून कमांडर नरेंद्र सिंह, उप कमांडेंट कमलेश पूनिया, एएसपी आयुष विक्रम सिंह के नेतृत्व में नगर कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न भीड़भाड़ वाले इलाकों से निकला फ्लैग मार्च।।

 

सूचना नहीं देने पर बीएसए पर 25 हजार का जुर्माना
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) राज्य सूचना आयुक्त ने सूचना नहीं देने पर बीएसए पर 25 हजार का जुर्माना लगाया है। एडीएम वित्त ने वेतन से पैसे की वसूली के आदेश दिए हैं।
लुहारी खुर्द के शाहिद ने 2020 में बीएसए से सूचना के अधिकार में सूचना मांगी थी कि जिले में कितने उर्दू शिक्षक तैनात हैं। इनका प्रमोशन किस आधार पर किया है। शाहिद को सूचना नहीं दी गई तो वह एडिशन डायरेक्टर बेसिक शिक्षा सहारनपुर के यहां पहुंच गए। एडी बेसिक के कहने पर भी बीएसए ने सूचना नहीं दी। इसके बाद शाहिद ने राज्य सूचना आयुक्त के यहां अपील की। सुनवाई के बाद राज्य सूचना आयुक्त ने बीएसए के खिलाफ 25 हजार का अर्थदंड किया है। आयुक्त के आदेश के बाद एडीएम वित्त अरविंद मिश्रा ने बीएसए शुभम शुक्ला को पत्र लिखा जिमसें 25 हजार कोष में जमा कराने के लिए कहा गया है। बीएसए ने बताया कि यह आदेश बीएसए रामपति सागर त्रिपाठी और मायाराम के समय का है। प्रकरण में अपील की जा रही है।

 

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 16387 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − one =