समाचार (Muzaffarnagar News)
गोदाम में आग से लाखों का नुकसान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना सिविल लाइन क्षेत्र के महमूदनगर में देर रात एक प्राइवेट गोदाम में भीषण आग लग गई। मोहल्ला वासियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ५ घंटे मशक्कत के बाद सुबह आग पर काबू पाया। आग से लाखों की कीमत के माल का नुकसान बताया जा रहा है।
सहायक अग्निशमन अधिकारी आरके यादव ने बताया कि देर रात विभागीय अधिकारियों को सूचना मिली कि मोहल्ला महमूद नगर में एक मीनार मस्जिद के समीप कलीम पुत्र शमीम के प्लाईवुड गोदाम में आग लग गई है। इस पर तुरंत फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। अधिकारी ने बताया कि आग भीषण होने के कारण काबू पाने में थोड़ा समय लगा। उन्होंने बताया कि आग पर अग्निशमन विभाग कर्मियों ने पूरी तरह से काबू पा लिया, जिसके बाद मौके से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया गया। थाना सिविल लाइन पुलिस भी मौके पर पहुंची है।
प्लाईवुड गोदाम में आग की खबर पर समाजसेवी दिलशाद अब्बासी भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन आवश्यक यंत्र न होने के कारण सफल नहीं हो सके। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम के साथ उन्होंने सहयोग करते हुए आग पर काबू पाया।
दिलशाद अब्बासी ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता फायर ब्रिगेड की जांच के बाद ही चलेगा। लेकिन ऐसी जताई जा रही है कि रात के समय गोदाम में बच्चों ने अलाव जलाया हो और उसकी चिंगारी से ही बाद में आग लग गई हो।
मायावती का केक काटकर मनाया जन्मदिन
सांसद मलूक नागर बोले-दबे-कुचलों की आवाज है बसपा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। मुजफ्फरनगर के बसपा कार्यालय पर पार्टी मुखिया मायावती का ६७ वां जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने केक काटकर मनाया। इस मौके पर बसपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की दीर्घायु होने की कामना की। कार्यक्रम में बिजनौर सांसद मलूक नागर मुख्य अतिथि रहे। रविवार को बसपा अध्यक्ष और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का ६७वां जन्मदिन पार्टी कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। जिला अध्यक्ष सतीश रवि ने बताया कि बिजनौर सांसद मलूक नागर कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर से पधारे। बसपा नेता जियाउर्रहमान ने पूर्व मुख्यमंत्री के जन्मदिन का केक काटा और सबको खिलाया।
बिजनौर सांसद मलूक नागर ने कहा कि वह इस खुशी के मौके पर अपनी पार्टी की मुखिया के दीर्घायु होने की कामना करते हैं। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। बसपा नेता जियाउर रहमान ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में दबे-कुचले और पिछड़ा वर्ग के अधिकारों की लड़ाई लड़ जा रही है।
बसपा के जिला कार्यालय पर संगठन के सभी यूनिटों के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर बसपा कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को केक भी खिलाया। आसपास के लोगों को मिठाई का वितरण भी किया गया।
सुशील शर्मा ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मौजूदा सरकार बदलाव और कानून व्यवस्था की बात करती है लेकिन बदलाव किसी प्रकार का कुछ नहीं है। कानून व्यवस्था आज भी बेकार है। हर आदमी दुखी है। जिस जनता के लिए सरकारी काम करती है यदि जनता सुखी है तो राजा को पता लग जाता है कि जनता सुखी है तो राजा भी सुखी है। उन्होंने कहा कि बहन जी के शासन में कोई भी काम अधिकारी करने से मना नहीं करते थे। आज जो भी अधिकारी है वह अपनी मर्जी का काम कर रहे है बीजेपी का कोई नेता भी काम के लिए कहता है। तो अधिकारी उसकी भी नहीं सुनता है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में लोगों को समझना होगा कि बहन जी का शासन कैसा रहा। अबकी बार यदि जनता उसी प्रकार का शासन चाहती है। तो अब की बार २०२४ के लोकसभा चुनाव में बसपा को मौका देख कर देखें। फिर एक बार दोबारा से खुशहाली आएगी। विधानसभा प्रभारी सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि ६७वें जन्मदिन पर ६७ किलो दूध व ६७ पोंड का केक काटकर गरीबों मे बाटा है।
भाविप समृद्धि ने सरल कन्या विवाह कराया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। भारत विकास परिषद समृद्धि शाखा द्वारा ग्रैंड प्लाजा मॉल भोपा रोड मे एक सरल कन्या विवाह करवाया गया। इसके चौयरमैन डॉ प्रवेश कुमार एव अजय गुप्ता रहे। हॉल की व्यवस्था शाखा संरक्षक संदीप जैन द्वारा की गयी।सचिव पंकज बंसल का अपनी टीम के साथ भरपूर योगदान रहा। शाखा द्वारा कन्या को सभी जरूरत का सामान उपहार स्वरूप दिया गया एव सभी मेहमानों के नाश्ते एव भोजन की व्यवस्था की गई। पूरे कार्यक्रम के प्रेरणा स्त्रोत नवीन सिंघल प्रान्तीय उपाध्यक्ष सेवा रहे। वर वधु को आशीर्वाद देने के लिए प्रान्त से शरत चंद्रा क्षेत्रीय सयुक्त सचिव एव उनकी पत्नी माला चंद्रा, आलोक भटनागर प्रान्तीय अध्यक्ष, डॉ आर के सिंह प्रान्तीय महासचिव, नरेश गोयल क्षेत्रीय सचिव, रामकुमार तायल आदि उपस्थित रहे। अध्यक्ष अरविंद गुप्ता द्वारा सभी का स्वागत किया गया एव कहा कि आगे भी अगर किसी कन्या को आवश्यकता होगी तो उसके लिए भी शाखा हमेशा तैयार है। अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, सचिव पंकज बंसल, कोषाध्यक्ष विवेक मित्तल, महिला संयोजिका अंजू मित्तल द्वारा सभी मेहमानों का स्वागत किया गया। शाखा के ४० परिवारो ने महिला शक्ति सहित विवाह मे सम्मलित होकर वर वधु को आशीर्वाद दिया।
कंबल वितरण किये
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिड टाउन द्वारा मकर सक्रांति के दिन शनिवार रात्रि में कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अमरीश गोयल प्रांतीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत मेरठ प्रांत रहे।
कंबल वितरण का कार्यक्रम शहर में विभिन्न क्षेत्र में किया गया इसमें ठंड से कांपते हुए जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किए गए। कार्यक्रम का संचालन प्रोजेक्ट चेयरमैन रो सचिन गोयल रो मुकेश जैन एंड रो नेहा गोयल रहे। कार्यक्रम में उपस्थित रहे शशांक सिंघल,राहुल अग्रवाल, प्रगति कुमार आरसी मिश्रा,सुनील अग्रवाल,उमेश गोयल, सचिन अग्रवाल, ऐन आरती मित्तल, ऐन रमन बाला अग्रवाल, श्रीमती रीना अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
मकर संक्रांति पर उ.प्र.व्यापारी सुरक्षा संगठन ने किया प्रसाद वितरित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मकर सक्रांति के पावन पर्व पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापारी सुरक्षा संगठन की इकाई द्वारा शिव चौक हनुमान मंदिर के बराबर में रामप्रकाश स्टेशनरी वर खिचड़ी एवं रेवड़ी का प्रसाद भक्तों को वितरण किया गया इस कार्यक्रम का आयोजन रामप्रकाश गुप्ता विद्युत विभाग वाले और उनके समस्त परिवार जन और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का सहयोग महत्वपूर्ण रहा इस कार्यक्रम में सुरेंद्र मित्तल प्रदेश संयोजक व्यापार मंडल दीपक शर्मा जी सकर्णी ग्रुप राम प्रकाश गुप्ता जी नवनीत गुप्ता सुनित गुप्ता बालमुकुंद गुप्ता पंडित सतीश शर्मा भाजपा नेता चमन लाल कुक्की श्रीमती रेखा श्रीमती मंजू देवी प्रीति गुप्ता गोल्डी मास्टर निकुंज मास्टर हर्षित मास्टर चंदन मास्टर गोपाल आदि ने भक्तों को प्रसाद वितरित करते हुए सहयोग दिया।
भाविप मुजफरनगर सम्राट ने खिचड़ी वितरण कार्यक्रम आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)भारत विकास परिषद मुजफरनगर सम्राट शाखा द्वारा मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर खिचड़ी वितरण कार्यक्रम तुलसी पार्क शिव चौक पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में रामकुमार तायल, महासचिव डॉ आर. के. सिंह, चौयरमेन पवन गोयल, जिला सह समन्वयक अतिन संगल का सानिध्य प्राप्त हुआ। सभी अतिथियों का संस्थापक परमकीर्ति शरण अग्रवाल, अध्यक्ष रोहिताश कर्णवाल एडवोकेट ने शाखा की और से पटका पहनाकर स्वागत किया। सर्वप्रथम मंदिर में भोग लगा कर आरती की गई फिर सभी सदस्यों व मातृशक्ति ने अपने हाथ से खिचड़ी वितरण कर धर्म लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि राम कुमार तायल जी ने कहा कि मकर संक्रान्ति हिन्दू धर्म में मनाये जाने वाले प्रमुख त्यौहारों में से एक है इस दिन सूर्य धनु राशि से निकल कर मकर राशि में प्रवेश करता है इस लिए इस पर्व को उत्तरायण भी कहा जाता है इस दिन खिचड़ी के प्रसाद का विशेष महत्व है उन्होंने सम्राट शाखा द्वारा किए गए कार्यक्रम की प्रशंसा की। कार्यक्रम चौयरमेन – अनिरुद्ध गुप्ता, गोपाल कंसल रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव कीमती लाल जैन, कोषाध्यक्ष प्रवीण सिंघल, महिला संयोजिका सुमन अग्रवाल, अजय अग्रवाल एडवोकेट, सुनील गर्ग, कुलदीप भारद्वाज, संजीव अग्रवाल, अनिल प्रकाश बंसल, डॉ नितिन जैन, पवन सिंघल, प्रेम प्रकाश एडवोकेट, मुकेश लाल,ई० पी. के. गुप्ता, सौम्य कुच्छल, कृष्ण कुमार बंसल, मनोज गुप्ता, पंकज जैन, मनोज जैन, अशोक सिंघल,एवं श्रीमती प्रभा अग्रवाल, मंजु गुप्ता, रागिनी जैन, शिखा भारद्वाज, सुदेश गर्ग, प्रीति कंसल, माधवी जैन, सोनिया जैन, शशि सिंघल, का पूर्ण सहयोग रहा। सचिव कीमती लाल जैन ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
खिचडी वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। मकरसंक्रांति के पर्व पर पुर्व की भांति इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी इंडिया ने शिव चौक पर ओर रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर कुटुंब ने नगर कोतवाली के सामने खिचड़ी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस महापर्व मकरसंक्रांति पर इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी इंडिया के अध्यक्ष समाज सेवी सुरेंद्र अग्रवाल ओर सचिव होती लाल शर्मा और रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर कुटुंब रोटरी के अध्यक्ष रोटरी संजय गर्ग, सचिव रोटरी निशांत गर्ग एवं कोषाध्यक्ष रोटरी पंकज सिघल आदि ने सभी श्रद्धालुओं को खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण कराया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता डाक्टर सुभाष शर्मा आदि उपस्थित रहे।
योग शिविर का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) योग में प्राणिक मुद्राओं का विशेष महत्व है। शरीर पांच तत्वों से निर्मित है। पांचों तत्वों में से जिस भी तत्व की कमी हो जाती है उस तत्व संबंधी रोग शरीर में व्याप्त हो जाता है। उक्त विचार भारतीय योग संस्थान के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य एवं जनपद प्रभारी योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल मुजफ्फरनगर के योग साधना केंद्र पर प्राणिक मुद्रा विषय पर बोलते हुए व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि हमारे शरीर में पांच मुख्य प्राण होते हैं -प्राण, अपान, व्यान ,समान और उदान तथा पांच ही उप प्राण होते हैं- नाग, कूर्म,कर्कर ,देवदत्त और धनंजय । इन सभी प्राणों को संतुलित बनाए रखने के लिए प्राणिक मुद्राओं का विशेष महत्व है। प्राणिक मुद्राएं पांच प्रकार की होती है। प्राण मुद्रा, अपान मुद्रा, व्यान मुद्रा, समान मुद्रा, और उदान मुद्रा । इस अवसर पर सर्वप्रथम योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने ओम ध्वनि और गायत्री मंत्र से योग साधना प्रारंभ कराई। योग साधना के उपरांत साप्ताहिक योग चर्चा प्राणिक मुद्राओं पर हुई। जिसमें केंद्रप्रमुख यज्ञ दत्त आर्य, जिला प्रधान राज सिंह पुंडीर, योग शिक्षिका छवि रानी तोमर एडवोकेट, आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। तत्पश्चात कितनी असहनीय सर्दी में समस्त परिवार के साथ नियमित रूप से आने वाले अशोक कुमार शर्मा एडवोकेट उनकी पत्नी श्रीमती सत्यवती शर्मा, बेटी निपांक्षी शर्मा, बेटा मनवल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर केंद्र के संरक्षक ओम सिंह तोमर एडवोकेट अरुण शर्मा एडवोकेट क्षेत्रीय प्रधान राजीव रघुवंशी केंद्र प्रमुख नीरज बंसल डॉक्टर अक्षय कुमार बालियान अशोक मित्तल कविंदर बालियान रविंदर धीमान आदि काफी संख्या में योग साधकों ने भाग लिया।
मादक तस्कर को नशीले पदार्थ सहित दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा मादक पदार्थो को थैली में भरकर बेचने वाले ०१ अभियुक्त व ०१ अभियुक्ता गिरफ्तार, कब्जे से ०२ किलो गांजा, ५२ गांजे की पुडिया(वजन २६० ग्राम), २१६२ खाली प्लास्टिक की थैलियां, ०१ इलेक्ट्रानिक कांटा, ०१ स्टेपलर व ४१,९०० रूपये नगद बरामद किये। जनपद में मादक पदार्थ तस्कर/सप्लायर के विरूद्ध चलाये जा रहे धरपकड अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय एवं क्षेत्राधिकारी नईमण्डी हिमांशु गौरव के कुशल पर्यवेक्षण में एवं थाना प्रभारी नईमण्डी बिजेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा अमित विहार नाला रोड के पास से मादक पदार्थो को थैली में भरकर बेचने वाले ०१ अभियुक्त व ०१ अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण बबलू पुत्र मुंशीराम निवासी अमित विहार कुटटी वाली गली कुकडा थाना नईमण्डी, सोमवती पत्नी बबलू निवासी अमित विहार कुटटी वाली गली कुकडाके कब्जे से ०२ किलोग्राम गांजा, ५२ गांजे की पुडिया(वजन २६० ग्राम), २१६२ खाली प्लास्टिक की थैलियां, ०१ इलेक्ट्रानिक कांटा, ०१ स्टेपलर व ४१,९०० रूपये नगद बरामद किए गए। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत, उ०नि० ज्ञानेन्द्र सिंह नागर, है०का० पुष्पेन्द्र कुमार, म०है०का० नूतन, का० चेतन कुमार, लोकेन्द्र थाना नईमण्डी शामिल रहे।
मकर संक्राति पर प्रसाद वितरित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। भैरव फाउंडेशन की तरफ से मकर सक्रांति के पावन पर्व जन सामान्य को खिचड़ी का प्रसाद वितरण गांधीनगर दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, (पुलिस चौकी गांधी नगर) पर किया गया जिसमें फाउंडर सौरभ कुमार विश्वकर्मा ,संरक्षक अंग्रेजपाल सिंघल जी के साथ-साथ , कोषाध्यक्ष अमरीश गर्ग जी, सार्थक शर्मा जी, संदीप गुप्ता , लाल सिंह नायक , अमित सिंघल , सुनीत सिंघल , लोकेश बंसल इत्यादि मौजूद रहे।
चाय व खिचडी का वितरण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। व्यापारी सुरक्षा फोरम द्वारा शिवचौक, गोलमार्किट पर मकर संक्राति के पावन पंर्व पर चाय व खिचडी के प्रसाद का वितरण किया गया। इसका शुभारम्भ भाजपा के पूर्व विधायक अशोक कंसल ने किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति के तराने गूंजते रहे। कार्यक्रम में सुशील सिल्लो, व्यापारी सुरक्षा फोरम के जिलाध्यक्ष विश्वजीत गोयल, महामंत्री राजकुमार रहेजा, पूर्व विधायक अशोक कंसल, वैश्य सभा से अजय सिंघल, मनोज गुप्ता क्राकरी वाले, सचिन सिंघल, आशीष गर्ग, विरेंद्र अरोरा चश्मे वाले, भानू प्रताप, विकास गोयल, डा. नितिन जैन, विकास शर्मा, हर्षित गर्ग एडवोकेट, मुकेश गोयल, आदित्य जैन, दीपक शर्मा, अमित धीमान, राजीव गर्ग, संजय मित्तल, कुलदीप गोयल, संजय गर्ग, अरूण सपरा, संजय गोयल, अखिल संगल, सुनील तायल, विशाल गर्ग आदि मौजूद रहे।
धूप से मिली राहत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। रविवार सुबह का मौसम खुशगवार हो गया। आसमान से बादल छटे तो सूरज के दर्शन भी लोगों को हुए। ठंड के बावजूद धूप से लोगों ने राहत ली। हालांकि धूप के साथ हवा भ्ज्ञी चलती रही लेकिन तेज धूप से लोगों को काफी राहत मिली।
पश्चिम उत्तर प्रदेश सहित मुजफ्फरनगर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। न्यूनतम और अधिकतम तापमान बार-बार नीचे जा रहा है। दिन निकलते ही ठंडी हवाओं ने लोगों की परेशानियों में बढ़ोतरी की लेकिन सुबह नौ बजे के समय ही धूप निकलने से लोगों को राहत मिली। हालांकि तेज धूप के साथ तेज हवा भी चलती रही लेकिन दिन में तेज धूप निकलने से काफी राहत महसूस हुई।
शातिर को चैकिंग के दौरान दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) चैकिंग के दौरान ०१ अभियुक्त को थाना रामराज पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से ०१ तमंचा मय ०२ जिन्दा कारतूस .३१५ बोर, ०१ रिवाल्वर .३८ बोर बरामद किया। जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतू वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे धरपकड अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी जानसठ के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी रामराज के कुशल नेतृत्व में थाना रामराज पुलिस द्वारा ०१ अभियुक्त हारून पुत्र दफेदार निवासी ग्राम जौला, थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से ०१ तमंचा मय ०२ जिन्दा कारतूस .३१५ बोर, ०१ रिवाल्वर .३८ बोर बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रामराज पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त हारुन पुत्र दफेदार नि० ग्राम जौला थाना बुढाना मु०नगर हाल पता- ए वन कालौनी हुमायु नगर थाना खरखौदा जिला मेरठ जिसके कब्जे से ०१ तमंचा मय ०२ जिन्दा कारतूस, ०१ रिवाल्वर ३८ बोर बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में व०उ०नि० वीरनरायण सिंह, उ०नि० के प्रसाद, है०का० खूबचन्द, का० रुपकिशोर थाना रामराज शामिल रहे।
हादसो में कई घायल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सडक हादसों में कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा प्रांत के सोनीपत जनपद के गन्नौर निवासी अलीशेर पुत्र अनीफ व उसका दोस्त मनोज पुत्र अजीत सिंह शामली से बाईक पर सवार होकर मुजफ्फरनगर आ रहे थे। तितावी क्षेत्र में नदी पुल पर तेज रफ्तार से आये ट्रैक्टर ने उनकी बाईक में टक्कर मार दी, जिससे वे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये। दोनों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें रैफर कर दिया गया। इसके अलावा शहर कोतवाली क्षेत्र में चरथावल रोड पर हुए सडक हादसे में एक होमगार्ड गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में लकडसंधा निवासी नकुल ने बताया कि उसके पिता अशोक कुमार होमगार्ड हैं। तडके वह साईकिल पर सवार होकर मुजफ्फरनगर अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। तभी चरथावल की ओर से तेज रफ्तार से आई एक बाईक ने उनकी साईकिल में टक्कर मार दी, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है।
विभिन्न मामलों में कई को दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अलग अलग स्थानों से विभिन्न मामलों में कई को गिरफ्तार किया। थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 शिव सिंह नागर द्वारा वारंटी अभियुक्त राजकुमार पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम रसूलपुर थाना चरथावल को गिरफ्तार किया। वहीं, थाना पुरकाजी पर नियुक्त उ0नि0 सतवीर द्वारा वांछित अभियुक्त कामेश पुत्र मामचन्द निवासी ग्राम कम्हेडा थाना पुरकाजी को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना छपार पर नियुक्त उ0नि0 नंदकिशोर शर्मा द्वारा अभियुक्त कपिल उर्फ काला पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम बसेडा थाना छपार, मुजफ्फरनगर कोे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद की गयी। इसके अलावा थाना शाहपुर पर नियुक्त उ0नि0 सन्दीप कुमार द्वारा वारंटी अभियुक्त रजनेश पुत्र ब्रहम सिंह निवासी ग्राम ढिढावली थाना शाहपुर को गिरफ्तार किया। वही, थाना शाहपुर पर नियुक्त उ0नि0 नन्दकिशोर द्वारा वांछित अभियुक्त राहुल पुत्र ईश्वर निवासी गढी हिमापुर थाना हस्तिनापुर जिला मेरठ को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 अखिल चौधरी द्वारा वारंटी अभियुक्त इकबाल पुत्र अफजाल मुल्ला निवासी मौहल्ला जामियानगर को गिरफ्तार किया। वहीं, थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 गणेश कुमार शर्मा द्वारा वारंटी अभियुक्त सिद्धार्थ पुत्र रिशिपाल निवासी ग्राम वहलना को गिरफ्तार किया।