News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

चोरी करने वालेशतिरों को किया गिरफ्तारMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा मोबाईल टावरों से बैट्री चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी के कुल ०९ अभियोगों का सफल अनावरण किया जहां ०२ शातिर चोर अभियुक्त गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से मोबाईल टावरों से चोरी की गई ४४ बैट्री, अवैध शस्त्र, ०१ सेन्ट्रो कार व चोरी करने के उपकरण बरामद किये। जनपद में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नईमण्डी के कुशल नेतृत्व में थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा अलग-अलग थानों पर पंजीकृत चोरी के कुल ०९ अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए ०२ शातिर मोबाईल टावरों से बैट्री चोरी करने वाले अभियुक्तों को आयशर कम्पनी वर्कशॉप के पास निर्माणाधीन मकान से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की ४४ बैट्रियां, ०२ तमंचा मय ०४ जिन्दा कारतूस .३१५ बोर, ०१ कार सेन्ट्रो व चोरी करने के उपकरणों को बरामद किया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि ०६.मई को वादी द्वारा थाना नईमण्डी पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया कि दिनांक ०५/०६ मई की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा ग्राम रथेडी स्थित इण्डस कम्पनी का एयरटेल मोबाईल टावर में सेल्टर रूम को फाडकर सेल्टर रूम में रखे बैट्री बैंक से १७ बैट्री चोरी कर ली गई हैं तथा दिनांक १९ मई को वादी द्वारा थाना नईमण्डी पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया कि दिनांक १५/१६ मई की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा ग्राम रथेडी स्थित इण्डस कम्पनी का एयरटेल मोबाईल टावर में सेल्टर रूम को फाडकर सेल्टर रूम में रखे बैट्री बैंक से २४ बैट्री चोरी कर ली गई हैं। तहरीर के आधार पर थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए घटनाओं के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा उपरोक्त अभियोगों का अनावरण करते हुए ०२ शातिर चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा दिनांक ०५/०६ मई की रात्रि में ग्राम रथेडी थाना नईमण्डी स्थित मोबाईल टावर से १७ बैट्री चोरी की गई थी तथा दिनांक १५/१६ मई को ग्राम रथेडी में पुनः उसी टावर से २४ बैट्रियों को चोरी किया गया था। इसके अलावा हमारे द्वारा दिनांक २६/२७ अप्रैल की रात्रि में थानाक्षेत्र खतौली के ग्राम अन्तवाडा में लगे टावर से बैट्री चोरी की गई थी तथा दिनांक १८/१९ मई को पुनः थानाक्षेत्र खतौली के ग्राम अन्तवाडा में लगे टावर से बैट्री चोरी की गई थी तथा १९/२० मार्च को ग्राम नोना थाना मन्सूरपुर स्थित टावर से बैट्री चोरी की गई थी तथा दिनांक २१ मार्च को पुनः ग्राम नोना थाना मन्सूरपुर स्थित टावर से बैट्री चोरी की गई थी। इसके बाद दिनांक ०९ मई ग्राम संधावली थाना मन्सूरपुर से तथा दिनांक ०४/०५ मई की रात्रि में थाना चरथावल क्षेत्र में स्थित ग्राम मुथरा में लगे टावर से बैट्री चोरी की गई थी। इसी तरह हमारे द्वारा जनपद सहारनपुर, शामली में भी टावरों से बैट्रियां चोरी की गई हैं। अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। अपराध करने का तरीका-अभियुक्तगण रात्रि में मोबाईल टावरों पर लगे सेल्टरों को तोडकर उसमें लगे बैट्री बैंकों से बैट्रियों को चोरी कर लिया करते थे तथा चोरी के पश्चात बैट्रियों को हाईवे ५८ पर आयशर कम्पनी वर्कशॉप के पास बने निर्माणाधीन मकान में रख देते थे। मौका पाकर बैट्रियों को सेन्ट्रों गाडी में रखकर दिल्ली ले जाकर कबाडी में बेचकर पैसा आपस में बांट लेते थे। गिरफ्तार अभियुक्तआमिर पुत्र पीरू निवासी ग्राम कमरूददीन नगर की मढैय्या थाना सरधना, मेरठ राशिद पुत्र कल्लू निवासी सीलमपुर थाना कृष्णानगर, दिल्ली। जिसके कब्जे से ४ बैट्री चोरी की गई, ०२ तमंचे मय ०४ जिन्दा कारतूस .३१५ बोर, ०१ सेन्ट्रो कार डीएल ०५ एस २३३४। (घटना में प्रयुक्त), चोरी करने के उपकरण- ०१ पोना ०४ मुंह वाला नट बोल्ट खोलने वाला, ०१ पेचकस बडा, ०१ पेचकस छोटा, ०१ कटर लोहे का व ०१ प्लास। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार त्यागी, उ०नि० गुरवचन सिंह, अनिल कुमार तोमर, है०का० सुशली कुमार, सोविन्द्र, राहुल सिरोही, दीपक कुमार, कां कुलदीप, विक्रम सिंह, आशीष कुमार, हिमांशु, अमित कुमार, मनेन्द्र राणा आदि मौजूद रहे।

 

नई मंडी पुलिस ने किया फर्जी दरोगा को गिरफ्तारMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जनपद की थाना नई मंडी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता ,फर्जी दरोगा को किया गिरफ्तार, फर्जी दरोगा विजय कुमार पर आरोप है कि वह मुकदमों से नाम हटवाने आदि का लालच देकर लोगों से अवैध वसूली के काम में संलिप्त था पकड़े गए आरोपी के पास से दो आधार कार्ड सहित पुलिस के कुछ जरूरी साजो सामान भी बरामद किए गए हैं पुलिस ने आज पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन में स्थित मनोरंजन कक्ष में हुई प्रेस वार्ता के दौरान एस पी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया की थाना नई मंडी पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो आम जनमानस से फर्जी दरोगा बन उनके मुकदमों को निस्तारण सहित अन्य लालच में लेकर लोगों से अवैध उगाही के काम में लगा हुआ था। एस पी सिटी ने बताया की क्षेत्राधिकारी नई मंडी के कुशल निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक थाना नई मंडी के कुशल नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस ने फर्जी दरोगा विजय कुमार पुत्र बाबूराम नि० म०न० ३५४ गली न० १ गांव ढिढावली थाना तितावी मु-नगर हाल पता बचन सिंह कालोनी गली न० ०५ थाना नई मण्डी मु०नगर को दो फर्जी आधार कार्ड व एक पर्स व एक पुलिस का मास्क खाकी रंग काली डोरी जिसपर उत्तर प्रदेश पुलिस लिखा हुआ है तथा जिसपर पुलिस चिन्ह बना हुआ है के साथ गिरफ्तार किया है। एस पी सिटी ने बताया कि वादिया सोनिया पुत्री नरेश पत्नी धीरज हाल निवासी शिवनगर कूकडा मुजफ्फर नगर के भाई रोहित ने दिनांक ५.५.२३ को बाल्मिकी मौहल्ले कूकडा की शालू पुत्री प्रमोद को ले जाकर प्रेम विवाह कर लिया था जिसके संबंध मे शालू के परिजनो ने मेरे भाई रोहित के विरुद्ध दिनांक ६.५.२३ को मुकदमा दर्ज करा दिया था। जिसके चलते उनके घर एक व्यक्ति विजय दिनांक १९ध्५ध्२३ को आया और बताया कि मैं क्राइम ब्रांच मे दरोगा के पद पर हूँ और वादिया के भाई रोहित को छुड़ाने व मुकदमा खत्म करने के संबंध में ३०००० रूपये मांगे जिसमे से वह मौके पर २००० रू लेकर चला गया व शनिवार में आकर कहा कि वादिया से बाकी बचे रूपये लेने आऊँगा।
दिनांक २१/५/२३ शाम को ५ बजे विजय वादिया के घर आया उसने पुलिस वाले जूते व पुलिस के रंग की पेंट व मुह पर पुलिस के चिन्ह वाला मास्क पहन रखा था और वादिया से बचे हुए पैसे मागने लगा वादिया ने जब आरोपी विजय से पूछा कि वह कौन से पुलिस थाने से है तो वह घबरा गया व भागने लगा शक होने पर वादिया व उसकी मौसी की लड़की व मौसी व मौहल्ले वालो की मदद से उसे पकड़ लिया गया उसकी तलाशी ली तो उसमे से एक पर्स एक मोबाइल व पेंट की जेब से दो आधार कार्ड मिले जिन पर ( दोनो पर विजय का फोटो लगा है विजय का नाम लिखा है व दोनो आधार कार्ड सं ४०८५५६८०१०५३ है पहले आधार कार्ड पर विजय कुमार पुत्र बाबूराम निवासी धिन्धावली मुजफफरनगर लिखा हुआ है । व दूसरे पर विजय कुमार पुत्र हरी प्रकाश ५५० भूपपंटी बरला मुजफ्फरनगर लिखा है दोनों आधार कार्डों के बारे पूछा तो बताया कि जिस पर मेरे पिता का नाम हरी प्रकाश लिखा है वह फर्जी बनवा रखा है ताकि आप जैसे लोगो से पहचान छिपा सकू और पकड़ा न जा सकू अगर कोई मेरी आई डी मागंता है तो मैं यह आधार कार्ड उनको दिखा देता हूं। मामले के सम्बन्ध मे थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्ययाही करते हुये आरोपी विजय को गिरफ्तार कर लिया ।
किस तरह करता था अपराध एस पी सिटी ने बताया की जब पुलिस ने आरोपी से पूछ ताछ की तो उसने बताया की वह फर्जी दरोगा बनकर लोगो की मजबूरी का फायदा उठाकर उनके व उनके परिवार जनो के विरूध पंजीकृत मुकदमो को खत्म करने व मुकदमे से उनका नाम निकालने का झूठा लालच दिखाकर उनसे मोटी धनराशि हड़पने के कार्य में लगा हुआ था।
फर्जी दरोगा को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार त्यागी थाना नई मंडी, उ०नि० ज्ञानेन्द्र सिंह नागर कांस्टेबिल सोनू आदि मौजूद रहे।।

 

कबूतर बाजी पर शर्त लगाने वाले दबोचेMuzaffarnagar News
चरथावल/मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) क्षेत्र के ग्राम न्यामू में कबूतरबाजी में शर्त लगाते १६ अभियुक्तों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार करते हुए कबूतरबाजों के पास से हजारों की नगदी सहित कबूतर उड़ाने के सामान बरामद किया है।फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी चरथावल क्षेत्र में चरथावल प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा ने कबूतर बाजी पर शर्त लगाते १६ व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की है। चरथावल प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम न्यामू में कबूतर बाजी को लेकर कुछ कबूतरबाजों के द्वारा शर्त लगाई जा रही है। तथा मौके पर भारी भीड़ उमड़ी है। सूचना पर चरथावल प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में एसएसआई रेशम पाल सिंह एवं हिंडन चौकी प्रभारी नितिन कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ मिलकर मौके पर छापेमारी की पुलिस ने मौके पर छापेमारी करते हुए कबूतर बाजी पर शर्त लगा रहे मनव्वर पुत्र जुला हसन,शहनवाज पुत्र अहसान निवासी ग्राम लड़वा थाना तितावी,तालिब पुत्र इकरार, शाहिद पुत्र शहीद व आदिल पुत्र इकरार निवासीगण ग्राम अमीरनगर थाना तितावी, सोनू पुत्र अमर सिंह निवासी रसीदगढ थाना थानाभवन शामली,दानिश पुत्र शाहआलम निवासी अमीरनगर,गुलजार पुत्र नूरहसन नि० मौ० नई बस्ती कस्बा व थाना चरथावल,सागर पुत्र वीरसैन नि० ग्राम मन्टी हसन पुर थाना थाना भवन शामली,राहुल त्यागी पुत्र ओमकैलाश निवासी न्यामू थाना चरथावल,गोविन्द पुत्र सत्यपाल निवासी ग्राम मन्टी हसनपुर थाना थानाभवन शामली,अनुज पुत्र ईशम सिंह नि० ग्राम मन्दी हसन पुर थाना थानाभवन जिला शामली,सिवासु पुत्र सुरेन्द्र नि० ग्राम मन्टी हसन पुर थाना थानाभवन,रवि पुत्र पालेराम नि० रसीदगढ़ थाना थानाभवन,गुल्लू उर्फ गोलू पुत्र मोर हसन नि० बघरा थाना तितावी,अमजद पुत्र वहीद नि० ग्राम चौकडा थाना चरथावल को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपियों के पास से ३२२० रूपये तथा जमीन पर फैले नीले रंग का प्लास्टिक की बोरी से ११,५०० रूपये कुल मौके से पुलिस के द्वारा १४७२० रूपये तथा फड के पास से एक गोलाकार छतरी तथा कबूतर पकड़ने के लिए लोहे का पाईप तथा पाइप के साथ ही छोटे बड़े आठ पीतल के घूंघरू बधे है बरामद हुए हैं फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में लगी है।

 

अपनी आत्मा से तपस्वी एवं शरीर से सैनिक बने प्रत्येक नागरिक : बाबा फुलसन्दे वालेMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)पचैण्डा रोड स्थित एक बैकट हॉल मे एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा मंत्र के रिषी बाबा फुलसन्दे वालो ने आयोजित प्रेसवार्ता मे कहा कि चित्त सदा चंचल है। इसके बहुत विकार आते जाते हैं। इसमे ज्ञाण क्षण भर ठहरता है। जिसका मन अस्थिर है। वह धर्म आचरण को नही जानता। उसकी श्रृद्धा अस्थिर है। उसकी बुद्धि भी पूर्ण नही हो सकती। उन्होने कहा कि मनुष्य क्रोध मे बहुत कुछ अनर्थ कर डालता है। अगर वह धैर्य रखे तो बहुत से संकट और आपदा टाले जा सकते हैं। उन्होने कहा कि ईश्वरीय आदेशों का यदि मनुष्य पालन करे तो उसे कभी दुख व कष्ट नही हो सकते। उन्होने कहा कि हम सब एक ईश्वर की संतान हैं। हम सभी को एक दूसरे के साथ मिलजुल कर रहना चाहिए। उन्होने कहा कि हम सभी को यहां भेजा है। प्रत्येक प्राणी के पैदा होने व यहां से जाने का समय निश्चित है। हम बडे धन्य हैं जो हमने इस भारत भूमि मे जन्म लिया है। इस भूमि की देवता भी स्तूति करते हैं। यदि हम ईश्वर के वचन को आचरण मे ढाल नें तो हमारा आचरण पूजनीय हो जाता है। बाबा फलसन्दे वालो ने कहा कि राष्ट्र का प्रत्येक व्यक्ति आत्मा से तपस्वी एवं शरीर से मजबूत सैनिक बने। ताकि वह अपने धर्म की और राष्ट्र की रक्षा कर सके। इस दौरान पूर्व प्रधान अर्जुन पहलवान, नकुल प्रधान, दुष्यन्त चौधरी, संस्कार चौधरी, मन्नू चौधरी, अनिल चौधरी, कविता त्यागी, अमृता त्यागी, दिनेश त्यागी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अर्जुन पहलवान ने किया।

 

कार्यवाही की मांग की, फेसबुक पर की थी अभद्र टिप्पणीMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। ग्राम चांदपुर जिला मुजफ्फरनगर निवासी एक युवक द्वारा अपनी फेसबुक से भगवान परशुराम जी पर अपमानजनक अभद्रता पूर्वक टिप्पणी की है जिससे ब्राह्मण समाज के लोगों में रोष फैला हुआ है और ऐसी टिप्पणी करने वालों पर जो समाज में आपसी भाईचारा खत्म कर रहे हैं ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई हो और कोई व्यक्ति आगे से ऐसी हरकत ना करें। इस दौरान संजय मिश्रा, रवि शर्मा, अमित वत्स, नीरज गौतम, रमन शर्मा, डॉक्टर संदीप शर्मा, पंडित सुनील, अंगिरा, नरेश कुमार शर्मा, सचिन शर्मा, ख्याली शर्मा, लक्ष्मण शर्मा, हरीश गौतम, संजय गौतम, अनिल शर्मा, ओपी शर्मा, विजय शर्मा, रोहित शर्मा, अमित शर्मा गौरव दिक्षित मनीष शर्मा, नरेश रजनीश वशिष्ट, संजीव शर्मा, विनय भारद्वाज, भूपेंद्र, नीरज गौतम, आदेश शर्मा, विनोद व श्रवण शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

 

कैंप का ग्राम पंचायतों में आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए ग्राम पंचायतों में कैंप का आयोजन किया गया। पीएम किसान सम्मान निधि के लाभ से वंचित किसानों के लिए एक विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। ग्रामीणों के लिए आयोजित किए गए इस विशेष शिविर का उद्देश्य उन लोगों की सहायता करना है, जिन्हें विभिन्न कारणों से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ा रहा है । आम किसान के सामने आ रही विभिन्न समस्याओं जैसे कि लंबित ई-केवाईसी सत्यापन, ओपन-सोर्स सत्यापन, आधार कार्ड और बैंक खाता लिंकेज, और लंबित भूमि सत्यापन जैसी परिस्थितियों के कारण कुछ ग्रामीणों ने शासन की इस महत्वपूर्ण एवम लाभकारी योजना के हितलाभ के अवसर को खो दिया है।

समर कैम्प का हुआ आयोजन
तितावी। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)श्री दीवान सिंह इंटर कॉलेज तितावी में, समर कैम्प का आयोजन करवाया गया। जिलाधिकारी महोदय अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशानुसार श्री दीवान सिंह इंटर कॉलेज तितावी मुजफ्फरनगर में, समर कैम्प का आयोजन करवाया गयाग् जिसके क्रम से पी०टी०, सूर्य नमस्कार, योगाभ्यास, रसाकस्सी, चित्रकला, क्राफ्ट आदि का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के प्रबंधक डॉक्टर विपिन कुमार सिंह जी ने छात्रों को योगाभ्यास पी०टी०के बारे में जानकारी दी , उसके बाद कॉलेज के प्रधानाचार्य तरस पाल सिंह पुण्डीर ने भी छात्रों को रसाकस्सी के गुर सिखाए व सड़क पर हमेशा बाई तरफ चलने के लिए व दुपहिया वाहन पर हमेशा हैलमेट का प्रयोग करने के लिए कहा गया जिसमें कॉलेज के पी०टी०आई० पिपन जी, शशि प्रकाश शर्मा जी,सुनील कुमार तिवारी, जितेंद्र, परवीन, सचिन आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं छात्रो ने सभी खेलो का भरपूर आनंद लिया।

 

गौवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण
पुरकाजी।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) डॉक्टर मोहित चौहान पशुचिकित्साधिकारी पुरकाजी द्वारा गोवंश आश्रय स्थल तुगलकपुर का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशानुसार डॉक्टर मोहित चौहान पशुचिकित्साधिकारी पुरकाजी द्वारा गोवंश आश्रय स्थल तुगलकपुर का निरीक्षण किया गयाग् जिसके क्रम मे ०१ गोवंश अस्वस्थ अवस्था मे पाया गया जिसके बाद उस गोवंश की चिकित्सा की गई। पीने का साफ पानी व हरे चारे की उचित व्यवस्था पायी गई। बढती गर्मी को देखते हुए गोवंश पर शैड निर्माण को निर्देशित किया गया।

 

मंगल कलश शोभायात्रा का आयोजनMuzaffarnagar News
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) श्री दिगम्बर जैन मंदिर पीसनो पाड़ा काशीराम खतौली में आज श्री गोम्मटसार विधान का प्रारंभ हुआ जिसमें जाप्यनुष्ठान के पश्चात श्री जिनेन्द्र भगवान का अभिषेक करने के पश्चात जगत शांति के लिए शांतिधारा का आयोजन किया गया उसके बाद मंगल कलश शोभायात्रा श्री राहुल जैन जी नागर कॉलोनी वालो के घर से जी टी रोड बड़ा बाजार को होते हुए जिनमंदिर पहुंची जिनमंदिर में झण्डारोहण शशांक सर्राफ द्वारा किया गया और विधान मंडप का उदघाटन सुनील जैन सर्राफ द्वारा किया गया उसके बाद पंडित श्रेणिक जैन जबलपुर वालो के निर्देशन में विधान मंडल पर अष्ट मंगल द्रव्य, पंचमेरु, अष्ट प्रातिहार्य व जिनवाणी माँ को विराजमान कराया गया तत्पश्चात त्रिदिवसीय गोम्मटसार विधान की पूजन कराई गयी जिसमे साधर्मी जन आध्यात्मिक भक्ति में ओत प्रोत हो गए नृत्य और भक्ति में सारा जिनालय गुंजायमान हो गया विधान में मुकेश जैन आढती, कल्पेन्द्र जैन, अतुल जैन, गौरव जैन , राजकुमार जैन प्रवक्ता, नीरज जैन प्रवक्ता, कुलदीप जैन प्रवक्ता, आनंतवीर्य जैन, मदन जैन, शशांक जैन टिम्बर, संजय जैन रजनी जैन आदि ने मंगल क्रियायें करवाई गई विधान में सैंकड़ो की संख्या में जैन श्रद्धालु उपस्थित रहे।

 

सायोनारा 2023 का एसडी कालेज आफ कामर्स में आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एस०डी०कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के प्रांगण में सायोनारा २०२३ का आयोजन किया गया। जिसमें बी०एस०सी० (गृहविज्ञान) प्रथम व द्वितीय वर्ष व एम०एस० (फुड एण्ड न्यूट्रिशन) की छात्र/छात्राओं ने बी०एस०सी० (गृहविज्ञान) की अन्तिम वर्ष की छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया । कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्राचार्य डा० सचिन गोयल, श्रीमति नीतू गुप्ता विभागाध्यक्षा गृहविज्ञान संकाय, डीन नवनीत वर्मा, आईक्यूएसी समन्व्यक डा० सौरभ जैन आदि के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके संयुक्त रूप से किया गया तथा सभी ने छात्राओं को कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम के आरम्भ प्रथम व द्वितीय वर्ष की छात्राओं द्वारा विभिन्न मनोरंजक प्रस्तुतियों द्वारा किया गया। जिनमें सोलो व ग्रुप डांस, भांगडा, क्लासिक डांस, शामिल रहे इनमें आलिया अंसारी, खुशी, राखी, नीलम, निशा, प्रगति, रश्मि, तनु, तान्या शर्मा वंशिका, अंशिका देवी, नितिका, पूजा, सलौनी, सुम्बुल आदि ने अनेक प्रस्तुतियां दी । बी०एस०सी०(गृहविज्ञान) तृतीय वर्ष के परिणामों के अनुसार तान्या शर्मा मिस फेयरवेल एवम् वंशिका त्यागी को मिस चार्मिग घोषित कया गया। निर्णायक की भूमिका में गगनप्रीत कौर, तनु सिंह, व शिखा पाल रहे । समापन अवसर पर प्राचार्य डा० सचिन गोयल ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी छात्राओं और महाविद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया और यह बताया की इस तरह के आयोजन से सभी छात्राओं में समाजिक भावना तथा सामाजस्य से काम करने की प्रवृति का विकास होता है तथा ऐसे मंच के माध्यमों से उन्हें अपनी प्रतिभाओं को सामने लाने का अवसर मिलता है। प्राचार्य ने बी०एस०सी०(गृहविज्ञान) तृतीय वर्ष की सभी छात्राओं को उनके स्वर्णिम भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमति नीतू गुप्ता व शिवांगी वशिष्ठ ने किया । इस अवसर पर बी०एस०सी० (गृहविज्ञान) से डा० अपर्णा शर्मा, नीतू शर्मा, अंजू कुमारी, डा० अनामिका पंवार, पिंकी, पूजा आदि ने सहयोग किया एवं सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया ।

 

गतिविधियों का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। विद्यालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश से पहले छात्रों के लिए अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया जिनमें हवन, फन श्एनश् फ्रेलिक, कुकिंग विदाउट फायर,पपेट शो आदि रहे।
अंत में छात्रों के लिए डांस टाइम का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने खूब मनोरंजन किया। इस तरह की गतिविधियों का उद्देश्य परीक्षा उपरांत बच्चों में आए मानसिक तनाव को दूर करने व उनका मनोरंजन करने के साथ ही साथ उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करना भी है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ मणालिनी अनंत ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस ग्रीष्मावकाश में आप सभी पठन-पाठन से भी जुड़े रहें और और शिक्षकों द्वारा दिए गए होमवर्क को अच्छी प्रकार से करें। साथ ही साथ अपने सभी विषयों का भी प्रतिदिन अध्ययन करते रहे जिससे आप अपने विषयों से जुड़े रहे।

 

जनपद में चला चैकिंग अभियान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त कर स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया तथा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनो की चेकिंग की गयी। जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा यातायात व्यवस्था सुचारु रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने सर्किल/थाना क्षेत्रों के बाजारों, मुख्य चौराहों/मार्गों, भीड़-भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों आदि पर पैदल गश्त करते हुए स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया तथा आमजन से वार्ता कर उनकी समस्यों के बारे में जानकारी की गयी तथा सुरक्षा संबंधी सुझावों का आदान प्रदान किया गया। साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भ्रमणशील रहकर लगातार पैट्रोलिंग करते रहने तथा सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपदीय पुलिस द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में स्थित निर्धारित स्थानों, हाइवे, अंतरजनपदीय/अन्तर्राज्यीय बॉर्डर पर बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।

 

हीटवेव से बचाव हेतु किया जागरूक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण द्वारा हीट वेव से बचाव हेतु जनपद के विभिन्न स्थानों पर पंपलेट द्वारा प्रचार/प्रसार कराया गया। जनपद में बढ़ रहे गर्मी के दृष्टिगत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मुजफ्फरनगर द्वारा हीट वेव से बचाव हेतु उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ के द्वारा दी गई प्रचार-प्रसार सामग्री को पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय के कार्यालय/ अग्निशमन कार्यालय/ विद्यालयों एवं बाजारों में हीट वेव क्या है, हीट वेव के लक्षणों, हीट वेव (लू) में क्या करें एवं क्या ना करें इत्यादि का पंपलेट द्वारा जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रचार-प्रसार कराया गया।

 

टीकाकरण अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। डॉ राजीव कुमार त्यागी प्रभारी उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जानसठ के द्वारा सचल वाहन के द्वारा ग्राम चुड़ियाला में पशुपालकों के द्वार पर जाकर गला घोटू का टीकाकरण अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशानुसार डॉ राजीव कुमार त्यागी प्रभारी उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जानसठ के द्वारा सचल वाहन के द्वारा ग्राम चुड़ियाला में पशुपालकों के द्वार पर जाकर गला घोटू का टीकाकरण अभियान चलाया गया व कृमि नाशक औषधियों का वितरण मिनरल मिक्सचर का वितरण पशुपालकों के मध्य किया गया कैंप में ग्राम प्रधान भी उपस्थित रहे शिविर में राजकुमार अनिल तथा अन्य स्थानीय पैरावेट अंकित सनोज इत्यादि उपस्थित रहे।

प्रार्थना सभा आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। श्री राम प्रसाद कात्यायन इंटर कॉलेज बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर में समर कैंप के द्वितीय दिन प्रार्थना सभा से शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशानुसार श्री राम प्रसाद कात्यायन इंटर कॉलेज बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर में समर कैंप के द्वितीय दिन प्रार्थना सभा से शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ नीलेश वशिष्ठ तथा अध्यापक विपुल कुमार सिंह जी ने आज के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के व्यक्तित्व एवं कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला आज बच्चों से महात्मा गांधी जी के विषय में छोटा सा प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम भी रखा गया। समर कैंप के द्वितीय सत्र में बच्चों को खो-खो खेल तथा बैडमिंटन खेल खिलाये गए। विद्यालय में कृषि अध्यापक श्री मान सिंह जी तथा जीव विज्ञान अध्यापिका श्रीमती रोशनी जी ने इन खेलों की बारीकियों तथा नियमों के विषय में विद्यार्थियों को समझाया जिससे बच्चे भविष्य में इन खेलों में दक्षता प्राप्त कर सके।

 

समस्याओं से कराया अवगत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। दी गुड,खाण्डसारी एण्ड ग्रेन मर्चेन्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल एवं सचिव श्याम सिह सैनी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मांग की है कि हम पिछले पॉच साल से जब से जी.एस.टी जुलाई 2017 लागू हुआ हैं तब से अपनी समस्या मंडी समिति द्वारा दुकानो/गोदामो पर लिये जा रहे किराये को जी.एस.टी. पॉर्टल पर चढाने के सम्बन्ध मे आपको लगातार पत्र लिख रहे हैं। परन्तु अभी तक भी हमारे पत्रो पर कोई सुनवाई नही हुई है। ऐसा लगता है कि आपके विभाग के अधिकारी इन शिकायतों को गंभीरता से नही ले रहे हैं। अतः इस सम्बन्ध मे गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।

 

मुत्ताहिदा महाज ने बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी अध्यक्ष की याद में कराया कार्यक्रम
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। ऑल इंडिया मुत्ताहिदा महाज ने बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के अध्यक्ष और अधिवक्ता जफरयाब जिलानी के निधन पर खिराज ए अकीदत पेश की।ऑल इंडिया मुत्तहिदा महाज की एक शोक सभा मदरसा इनाम उल उलूम किदवई नगर मुजफ्फरनगर में मौलाना गुलजार कासमी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें गत दिनों पूर्व एडवोकेट जनरल उत्तर प्रदेश सरकार व मेंबर मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड एवं अध्यक्ष बाबरी मस्जिद एक्शन कमिटी व सरपरस्त ऑल इंडिया मुत्तहिदा महाज जफरयाब जिलानी एडवोकेट साहब के इंतकाल पर रंजोगम का इजहार किया गया।
महाज के सदर शाहनवाज आफताब ने कहा कि जनाब जफरयाब जिलानी मरहूम का इंतकाल मुल्कों मिल्लत के लिए बड़ा नुकसान है। जिसकी भरपाई सदियों में जाकर भी होना मुश्किल है। जिलानी साहब ने सारी उम्र हर समाज के हित में कार्य किए हैं जिस वजह से उनको हर समाज के अंदर एक इंसाफ पसंद, नेक दिल और हर गरीब, मजलूम की आवाज उठाने वाले इस सदी के बेलोस और अजीम हमदर्द के तौर पर जाना जाता है। वह बहुत से समाजी, तालीमी इदारों के सरपरस्त भी थे।
इस दौरान महबूब आलम एडवोकेट, मौलाना मोहम्मद अरशद, कारी मोहम्मद अब्बास, कघरी अहमद, मौलाना मोहम्मद आलम, मौलाना सलमान, हाफिज रशीद अहमद, हाफिज अब्दुल वाहिद, हाफिज गुफरान, हाफिज मोहम्मद आसिफ, सैयद मुजम्मिल हैदर एडवोकेट, काजी नईम एडवोकेट, फैजयाब एडवोकेट, हाजी मुनव्वर एडवोकेट, अनवारुल हक एडवोकेट, सैयद अली मेहंदी एडवोकेट, आमिर फैसल आदि मौजूद रहे।

 

शिक्षा जीवन का अभिन्न अंग
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। शिक्षा मानव जीवन का अभिन्न अंग है। शिक्षित व्यक्ति अपने राष्ट्र व समाज को गौरवान्वित करता है। उच्च शिक्षा के आधार पर ही व्यक्ति अपने जीवन मे आशातीत सफलता हासिल करता है। इण्टर नेशनल गुडविल सोसायटी,मुजफ्फरनगर के तत्वाधान मे मेधावी छात्र/छात्राओं के अभिनन्दन एवं सम्मान समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उक्त उदगार व्यक्त किए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे पधारे भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने कहा कि शिक्षा मनुष्य को संस्कारवान बनाती है। शिक्षा के आधार पर ही हम अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं। कार्यक्र मे पहुंचने पर आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने अतिथियों को पटका पहना कर एवं बुके भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर समाजसेवी सुरेन्द्र अग्रवाल, होतीलाल शर्मा,वरिष्ठ चिकित्सक डा.पंकज जैन आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

शालू सैनी लगातार कर रही है जनसेवा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। २१ मई साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष लावारिसो की वारिस क्रांतिकारी शालू सैनी ने हजारों लावारिस शवों के निशुल्क अंतिम संस्कार व अस्थि विसर्जन करके मिथक को तोड़ा है, जिसके चलते लोग उन्हे लावारिसो की वारिस के रूप में जानते हैं। क्रांतिकारी शालू सैनी उन परिवारों के मृतकों के अंतिम संस्कार भी विधि विधान से करती ह जो असमर्थ है और उन परिवारों की जानकारी गुप्त रखी जाती है
क्रांतिकारी शालू सैनी ने बताया की पिछले ४वर्षो में अब तक वो हजारों अंतिम संस्कार अपने हाथो से कर चुकी है लावारिसो के साथ साथ ऐसे परिवारों की मदद भी करती हैं जो अंतिम संस्कार करने में असमर्थ हैं ऐसे ही एक परिवार के लिए मुझे सुबह ५ बजे जानकारी दी गई की पूरी रात से एक मां अपने २२ वर्षीय बेटे के शव के साथ शमशान घाट के बाहर बैठी हुई है उन्होंने बताया की उनके पास अंतिम संस्कार के लिए पैसे नही थे वो आजम गढ़ की रहने वाली है और इस दुनिया में उनका कोई भी नही है जैसा की आप सभी जानते है अंतिम संस्कार की सेवा को करने के लिए क्रांतिकारी शालू सैनी ने अपनी जान दाव पर लगा दी थी सड़क पर ठेला लगाने वाली सिंगल मदर इस सेवा को ईश्वर की दी हुई जिम्मेदारी समझकर निभाती ह सुबह ५ बजे शमशान घाट पहुंचकर मृतक की बड़ी बहन बनकर अपने हाथो से अंतिम बिदाई दी पुण्य आत्मा को मोक्ष दिलाने के लिए सभी जिम्मेदारियों को निभाने का वादा कर मुखाग्नि दी, वहीं दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना भी की व क्रांतिकारी शालू सैनी ने सहयोग के लिए सभी सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।क्रांतिकारी शालू सैनी ने जनता से अपील भी की यदि कोई भी परिवार ऐसा हो जो अंतिम संस्कार करने में असमर्थ हो तो उनकी सूचना भी हमे अवश्य दे उनकी जानकारी गुप्त रखी जाती है उन्होंने इस नेक कार्य के लिए सभी से सहयोग की अपील भी की।

 

राज एकेडमी एवं स्नेहा होम्स शहपुर में समर कैम्प का आयोजन
शाहपुर। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)राज एकेडमी एवम् स्नेहा होम्स शाहपुर में आज समर कैम्प के आयोजन से संबंधित हैंडी क्राफ्ट, डांस एवम् महंदी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। समर कैम्प की मुख्य प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक २९ मई २०२३ दिन सोमवार को राज एकेडमी शाहपुर में किया जाएगा। जिसमें सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।समर कैम्प में पढ़ाई में कमजोर बच्चो को हिंदी, अंग्रेजी, गणित विषयों की तैयारी के साथ साथ नृत्य, गायन, जूडो कराटे,हैण्डी क्राफ्ट, वाटर गेम्स,तथा बेड मिंटन आदि का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।समर कैम्प निशुल्क रखा गया है।समर कैम्प में सभी छात्र छात्राएं उत्साहपूर्वक बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। संस्था प्रधानाचार्या शूबी मिर्जा सहायक अध्यापिका फिजा कुरैशी, शीबा,सोनम,सानिया मिर्जा,ममता पाल, भावना, मानसी,सारा मिर्जा, दीपिका चौहान एवम् फिजा राणा आदि समर कैम्प को सफल बनाने में अथक प्रयास कर रही है।

 

कार्यक्रम का हुआ आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत चिकित्सा शिवर, सैनिटेशन एवं हाइजीन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी मुजफ्फरनगर के निर्देशानुसार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत चिकित्सा शिविर सैनिटेशन एवं हाइजीन दिवस कार्यक्रम का आयोजन कराया गया । कार्यक्रम में डॉक्टर रीना सिंह द्वारा गाँव की महिलाओं बालिकाओं आशा एवं आंगनवाड़ी बहनों को स्वास्थ्य संबंधी एवं हाइजीन संबंधी जानकारी प्रदान की गई, एवं दवाइयों का वितरण किया गया हृत्रह््र से श्रीमती जीनत चौधरी द्वारा हाइजीन एवं सैन्य टैक्सेशन की जानकारी बालिकाओं एवं महिलाओं को दी गई जिससे उन्हें महिलाओं से संबंधित रोगों से बचने की जानकारी प्राप्त हो । आईसीडीएस विभाग से श्रीमती गीता जी के द्वारा एवं श्रीमती हँसीब जी द्वारा माँ के स्तनपान से संबंधित जानकारी दी गई जिसमें माँ का दूध बच्चे के लिए कितना आवश्यक है एवं गुणकारी है इसकी जानकारी महिलाओं को दी गई, श्रीमती शिवांगी बालियान, महिला कल्याण अधिकारी द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु आशा आंगनबाड़ियों को जनपद में सरकार द्वारा चल रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई, कन्या भू्रण हत्या के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेगी एवं इसे कैसे रोका जाए इसके संबंध में महिलाओं आशा एवं आंगनबाड़ी को विस्तार से बतायी गई ।कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना है की शपथ दिलायी गई एवं हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं के खिलाफ हिंसा और भेदभाव के उन्मूलन के बारे में बताया गया, जिसमें महिलाओं के खिलाफ हिंसा और भेदभाव के उन्मूलन एवं घरेलू हिंसा अधिनियम के बारे में महिलाओं को जानकारी दी, दहेज प्रतिषेध महिलाओं के साथ अभद्रता का व्यवहार, एवं महिलाओं और बालिकाओं से संबंधित विभिन्न संस्थाओं और हेल्पलाइन नम्बरों ११२,१०९०,१०९८, १८१,१०७६,१०८,आदि के बारे में जानकारी दी गई, जिसमें महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का जैसे- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, प्रधानमंत्री सामूहिक विवाह आदि सभी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया । कार्यक्रम मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर से डॉक्टर रीना, श्रीमती जीनत चौधरी एनजीओ, आईसीडीएस् विभाग से श्रीमती हँसीबा, जी श्रीमति गीता जी, श्री जसवंत सिंह प्रधान रसूलपुर जाटान, श्रीमती शिवांगी बालियान महिला कल्याण अधिकारी, श्री संजय सिंह, आशा एएनएम एवं आंगनबाड़ी उपस्थित रहे।

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 13608 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + 20 =