News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

वाहन चोर गिरोह का खुलासाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी के अभियोग का सफल अनावरण किया। जहां पुलिस ने २ शातिर वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार किये जिनके कब्जे से चोरी की गई ०५ मोटरसाईकिल व ०१ मोटरसाईकिल रेहडा बरामद किया। जनपद में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नईमण्डी के कुशल नेतृत्व में थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए ०२ शातिर चोर अभियुक्तों को पचौण्डा रोड से नसीरपुर रोड की तरफ जाने वाले तिराहे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गई ०५ मोटरसाईकिल व ०१ मोटरसाईकिल रेहडा बरामद किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस द्वारा प्रारंभिक पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम अपनी जरूरतों की पूर्ति करने के लिये जनपद में अलग-अलग स्थानों से मोटर साईकिल चोरी करते है एवं जरूरतमंद लोगों को सस्ते दामों पर बेचकर धन लाभ अर्जित करते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त रोहित पुत्र मेघराज निवासी ग्राम रसूलपुर थाना चरथावल, असलम पुत्र जिन्दा निवासी मौहल्ला मरियमपुरा थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर। जिसके कब्जे से ०१ मोटर साईकिल हीरो स्पलेन्डर प्लस रंग सिल्वर, ०१ मोटर साईकिल स्पलेन्डर रंग काला, ०१ मोटर साईकिल स्पलेन्डर प्लस रंग काला, ०१ मोटर साईकिल स्पलेन्डर रंग काला, ०१ मोटर साईकिल हीरो एच०एफ० डिलक्स रंग काला, ०१ मोटर साईकिल रेहडा बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरी० बबलू सिहं वर्मा , उ०नि० अनिल कुमार, है०का० सुशील कुमार, रजनीश र्श्मा, इरफान अली, का. मनेन्द्र राणा, कुलदीप, रोहित कुमार, कैलाश कुमार, विनय भारती थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर शामिल रहे।

 

खाद्य एवं पेय पदार्थो के टीम ने नमूने संग्रहित किये
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। रक्षाबंधन पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को शुद्ध, स्वच्छ एवं सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा बेसन का लड्डू, पनीर,घी, दाल मखनी व कढ़ाई पनीर खाद्य पदार्थों के नमूने जांच हेतु संग्रहित किए गए। रक्षाबंधन पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को शुद्ध, स्वच्छ एवं सुरक्षित खाद्यध्पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु आयुक्त महोदया ,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ तथा जिलाधिकारी महोदय, अरविन्द मल्लप्पा बंगारी द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में एवं सहायक आयुक्त खाद्य-। डॉ. चमन लाल के नेतृत्व में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विवेक कुमार, डॉ अनिल कुमार कौशल, मनोज कुमार, अशोक कुमार, राकेश कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी व कृष्ण कुमार, सेनेटरी सुपरवाइजर द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा बेसन का लड्डू, पनीर,घी, दाल मखनी व कढ़ाई पनीर खाद्य पदार्थों के नमूने जांच हेतु संग्रहित किए गए ।इस प्रकार कुल ०५ नमूने संग्रहित कर खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला को प्रेषित कर दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम २००६ के अंतर्गत अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

 

स्टार लगाकर की उज्जवल भविष्य की कामना
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। निरीक्षक से क्षेत्राधिकारी पद पर पदोन्नती होने पर ०३ क्षेत्राधिकारीगण के कन्धे पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा लगाए गए स्टार। उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए दी गयी शुभकामनाऐं। जनपद मुजफ्फरनगर में तैनात ०३ निरीक्षकों का क्षेत्राधिकारी पद पर प्रमोशन हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा पुलिस कार्यालय में पदोन्नती पाए ०३ क्षेत्राधिकारीगण के कंधों पर नए पद के स्टार लगाए गए तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी गयीं।
पदोन्नती पाए क्षेत्राधिकारीगण अजय श्रोतिया, प्रभारी आईजीआरएस शाखा, मुजफ्फरनगर, किरणपाल, प्रभारी जनशिकायत प्रकोष्ठ, मुजफ्फरनगर, दीपक चतुर्वेदी तैनाती पुलिस लाईन, मुजफ्फरनगर।

 

नन्ही बच्चीयों ने एसएसपी को बांधी राखी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। नन्हीं-मुन्नी बहनों द्वारा बाँधी गयी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर को राखी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया सुरक्षा का आश्वासन। रक्षाबंधन पर्व २०२३ के उपलक्ष्य में ग्रीन चैम्बर पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा पुलिस कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजीव सुमन को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए तिलक लगाकर राखी बाँधी गयी तथा क्रॉटन का पौधा भेंट किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नन्हीं-मुन्नी बहनों का आभार प्रकट करते हुए उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया गया तथा बालिका सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी देते हुए आवश्यक हेल्पलाईन नम्बरों से अवगत कराया। इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त छात्राओं को जीवन में कठिन परिश्रम कर अपना लक्ष्य प्राप्त करने हेतु उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु आशीर्वाद दिया गया। इस दौरान ग्रीन चौम्बर पब्लिक स्कूल के अध्यापकगण/स्टॉफ उपस्थित रहे।

 

उपकरणों का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। कृषि विज्ञान केंद्र बघरा के सभागार में खरीफ उत्पादकता कृषि मेले व कृषि उपकरण प्रदर्शनी में कृषि के उन्नत उपकरणों व तकनीकी संसाधनों के स्टॉल्स का निरीक्षण किया तथा उपस्थित किसानों को संबोधित किया । कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी ,जिला पंचायत सदस्य विपिन त्यागी, कृषि विभाग व कृषि अनुसंधान से संबंधित अधिकारी एवं बड़ी संख्या में किसान बंधु उपस्थित रहे । किसानों के हितार्थ केंद्र एवं राज्य सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी।

 

प्रतीकात्मक राशि के चैक वितरित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जिला कलेक्ट्रेट स्थित लोकवाणी कार्यालय के सभागार में मुख्यमंत्री मा.योगी आदित्यनाथ जी की कन्या सुमंगला योजना (मिशन शक्ति) के अंतर्गत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल द्वारा लाभार्थी बेटियों को प्रतीकात्मक राशि के चौक , मिष्ठान एवं पेंसिल किट वितरित किये गए एवं मा. योगी जी का लाइव संबोधन सुना गया ।आयोजन में बेटियों से रक्षा सूत्र बंधवाकर रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं एवं बधाई प्रदान की गई ।कार्यक्रम में डा. निर्वाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मा.मोदी जी एवं मुख्य मंत्री मा.योगी जी बेटियों ,महिलाओं की सुरक्षा ,संरक्षण ,शिक्षा एवं समग्र उत्थान के लिए बहु आयामी कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर उतार रहे हैं जिनके परिणाम आज सामने आ रहें है और बेटियाँ तथा महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं । मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार यादव ,जिला बाल कल्याण अधिकारी राजीव कुमार ,शिवांगी बालियान सहित अनेक लाभार्थी बेटियाँ उपस्थित रही ।

 

चैकिंग के दौरान दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा शातिर किस्म के अभियुक्त की नाजायज चाकू सहित गिरफ्तारी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक नगर/क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व में जनपद मे वांछित एंव शातिर अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम के द्वारा रात्रि गश्त व चैकिंग के दौरान डा० सुभाष के क्लिनिक से आगे मिमलाना रोड से अभि०-नौशाद पुत्र भूरा नि० बैंक आफ बडौदा के सामने वाली गली मिमलाना रोड थाना को०नगर मु०नगर को मय एक अदद नाजायज चाकू सहित गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है । गिरफ्तार अभियुक्त नौशाद पुत्र भूरा नि० बैंक आफ बडौदा के सामने वाली गली मिमलाना रोड थाना को०नगर मु०नगर । जिसके कब्जे से १ अदद नाजायज चाकू बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० सुधीर कुमार, है०का० हनी सिंह, का० मोहित कुमार शामिल रहे।

 

बालिकाओं से सांसद नेराखी बंधवाकर मनाया रक्षा बन्धनMuzaffarnagar News
मोरना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।रक्षा बन्धन की पूर्व सँध्या पर मोरना में पहुँचे सांसद मलूक नागर ने बालिकाओं से राखी बंधवाकर रक्षा बंधन का पर्व मनाया। व बाढ़ पीड़ितों की शीघ्र सहायता की माँग सरकार से करते हुए।मुजफ्फरनफर के खुब्बापुर स्कूल में छात्र की पिटाई की घटना को शर्मनाक बताते हुए। घटना की निन्दा की है। मोरना के पहाड़वाला मुहल्ले में स्थित सन्त गुरु रविदास मन्दिर आश्रम में पहुंचे बिजनोर सांसद मलूक नागर ने कहा कि पिछले चार वर्षों में उन्होंने सभी त्योहार जनता के बीच जाकर मनाये हैं। जनता के बीच रहकर उन्हें वहाँ की समस्याओं का पता चलता है। सर्व समाज के बीच रहकर वह समाज को जोड़ने तथा भाई चारे को कायम करने का कार्य करते हैं। मन्सूरपुर के गाँव खुब्बापुर के स्कूल में छात्र के धर्म की पहचान बताकर उसके साथ किये गये व्यवहार से समाज को कलंकित करने का घिनोना कार्य किया गया है। नफरत बांटने वालों से सावधान रहना होगा।उनके संसदीय क्षेत्र में बड़ी संख्या में ग्रामीण बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।किसानों की फसलें समाप्त हो गयी हैं। चारे की कमी के कारण ग्रामीणों को अपने पशु बेंचने पड़ रहे हैं।कर्ज लेकर उगाई गयी फसलों के समाप्त होने से किसान आर्थिक संकट में आ गये हैं।सरकार बर्बाद फसलों का मुआवजा देकर रबी की फसलों के लिये मुफ्त बीज व खाद तथा कीटनाशक उपलब्ध कराये।किसानों के कर्ज माफ किये जायें तथा बिजली के बिल माफ किये जायेंपूर्व जिला पँचायत अध्यक्ष गाजियाबाद व सांसद की पत्नी सुधा नागर ने कहा कि सर्व समाज का हित बसपा में है। रक्षा बन्धन के पर्व पर बहने स्वावलंबी बनने का प्रण लें। आत्मविश्वास के साथ महिलायें समाज का प्रतिनिधित्व करें।महिलाएं शिक्षित होने का प्रण लें।नारी शिक्षित होगी तभी परिवार भी शिक्षित होकर उन्नति करेगा। भाई बहन की रक्षा का धागा बांधेगा तो बहने पूरे परिवार की जिम्मेदारी का प्रण लेंगी। इस अवसर पर पूर्व मन्त्री लखीराम नागर,जिलाध्यक्ष सतीश कुमार रवि,जिला महासचिव व जिला पंचायत सदस्य पति संजय कुमार रवि,ऋषिपाल तोमर,मनोज कुमार,मा.सुरेन्द्र,नूर मोहम्मद अन्सारी,सुरेशपाल,भीष्म तिस्सा,पवन गुर्जर,बिजेन्द्र उपाध्याय, साधु प्रधान,जगवीर,फूल सिंह,सोमपाल,डॉ.कृषणपाल, सुनील,मदन,धर्मवीर व प्रीति,अंशिका, वंशिका,काजल,शिवारानी,बुलबुल,विधि आदि उपस्थित रहे।

 

चैकिंग अभियान में मजनू टाइप लडकों को दबोचाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। एंटी रोमियो स्क्वाड का नेतृत्व करते हुए मुजफ्फरनगर कोतवाली के शहर कोतवाली महावीर सिंह चौहान ने बीती रात बदमाशों की गिरफ्तारी करके चेन स्नेचर को उसके अंजाम तक पहुंचाने के बाद आज सवेरे दिन निकलते ही एंटी रोमियो स्क्वायड के साथ अपने पूरे क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया एवं छेड़खानी करने वाले मजनू टाइप लड़कों को पकड़ा और उन्हें जबरदस्त हिदायत देकर छोड़ा इस बात का संदेश पूरे समाज पर बहुत बेहतरीन गया है क्योंकि अगर कोतवाल साहब चाहते तो उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज सकते थे परंतु जो शिक्षा उन्हें छुटने के बाद मिली है शायद वह जेल जाने के बाद नहीं मिलती लोगों का कहना है कि जितनी गलती उतनी सजा शहर कोतवाल ने जब देखा कि कुछ आवारा टाइप लड़के इधर-उधर घूम कर अपना टाइम पास कर रहे हैं आने जाने वाली लड़कियों का पीछा कर रहे हैं तो शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान ने उन लड़कों को पकड़ा और उन्हें जबरदस्त हिदायत देने के बाद छोड़ा आवारा टाइप लड़कों ने कहा कि वह कभी नहीं घूमेंगे इस प्रकार से वास्तव में शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान ने आज बहुत ही बेहतरीन कार्य किया है महावीर सिंह चौहान की इस कार्य प्रणाली से समाज पर खासतौर से युवाओं पर बहुत बेहतरीन प्रभाव पड़ा है समझ में अच्छा संदेश गया है।

 

धूमधाम के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। अध्यापकों ने विद्यार्थियों को रक्षाबंधन का महत्व बताया तथा साथ में उन्हें यह भी बताया कि हम इस त्यौहार को क्यों और कब मनाते हैं। नन्हें विद्यार्थियों ने सुंदर नृत्य किया, राखी बनाई तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या और प्रबंधक को राखी बांधी। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने प्रबंधन एस. एस.पी. कार्यलय जाकर श्री संजीव सुमन जी को भी राखी बांधी और उनको हम सब की रक्षा करने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि आप लोगो की वजह से हम अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं। एस.एस.पी. साहब ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और ऐसे ही मन लगाकर पढाई के साथ-साथ दूसरी गतिविधियों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

 

छात्र -छात्राओं का सम्मान किया
मोरना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। दीन मोहम्मद राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र–छात्राओं को पुरष्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया। तथा उच्च शिक्षा के साथ उच्च सँस्कार व स्वास्थ्य के प्रति प्रेरित किया गया।
गाँव कमहेड़ा में स्थित दीन मोहम्मद राजकीय इन्टरकॉलिज में विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. रणवीर सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की विद्यालय में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां वर्ष भर संचालित होती हैं। कोकूलर एक्टिविटी से बच्चों का शारीरिक विकास होता है। तथा बच्चे को तनाव मुक्त होकर अपनी प्रतिभाओं को दर्शाने का अवसर प्राप्त होता हैं। प्रशिक्षण द्वारा बच्चों में छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलता है। आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।साथ ही साथ व्यवहार में धैर्यशीलता, सामाजिकता, देश प्रेम की भावना भी पैदा होती है। इस दौरान आसिफा, नाजिया, ऋतु, रूमा, इकरा परवीन, शबनूर, दिव्यांशु, जानसीन, आदिल और अरसलान को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में कुलदीप कुमार,डॉ.खुशनसीब,दिनेश कुमार, सोनू कुमार, विक्रांत, मनीषा, विनीता, डोली, उपस्थित रहे।

 

मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तारMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। शहर कोतवाली पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को दबोच लिया। पुलिस की गोली पैर में लगने से बदमाश घायल हो गया। जिसकी पहचान भगत सिंह रोड पर एक दुकान पर खड़ी युवती के गले से चेन लूटने वाले बदमाश के रूप में हुई। दबोचे गए बदमाश से लूटी गई चौन भी बरामद कर ली गई।
सोमवार शाम शहर कोतवाली क्षेत्र के भगत सिंह रोड पर एक पंसारी की दुकान पर अपने मौसा से ।इलने पहुंची युवती प्राची पुत्री रामकुमार तायल के गले से एक बदमाश सोने की चेन खींचकर फरार हो गया था। सोने की चेन लूटकर फरार होता बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। घटना से व्यापारियों में दहशत फैल गई थी।
शहर कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाश की तलाश शुरू की थी। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से शाहपुर-बुढ़ाना मार्ग रेलवे पुल के पास घूम रहे हैं। उन्होंने बताया कि शहर कोतवाली पुलिस ने बताए गए स्थान की घेराबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया।
चेकिंग के दौरान रुकने का किया गया था इशारा
चेकिंग के दौरान दो बदमाश बाइक पर आते नजर आए जिन्हें रुकने का इशारा किया। लेकिन उनमें बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसका साथी मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिसकी पहचान सचिन पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम डेरा भगीरथ थाना झींझाना, शामली के रूप में हुई।
तमंचा और लूटी गई चेन बरामद-पुलिस ने बदमाश से भगत सिंह रोड पर यूवती के गले से लूटी गई चेन और एक तमंचा बरामद किया है। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस ने चेन स्नेचिंग की घटना का ३६ घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। पुलिस के अनुसार दबोचे गए बदमाश पर डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

 

भगवान श्रेयांसनाथ का धर्मनगरी खतौली में निर्वाण महोत्सव मनायाMuzaffarnagar News
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। धर्म नगरी खतौली के कानूनगोयान स्ट्रीट स्थित भगीरथी जैन मंदिर में आचार्य भारत भूषण महाराज ससंघ के पावन सानिध्य में ११वें तीर्थंकर भगवान श्रेयांसनाथ का निर्वाण मोक्ष कल्याणक महोत्सव धर्म आराधना के साथ मनाया गया।इस अवसर पर स्त्री,पुरुष तथा बच्चे पीत वस्त्रों में धर्म पूजा के लिए एकत्रित हुए। इस मांगलिक अवसर पर आचार्य श्री भारतभूषण द्वारा रचित खतौली में प्रथम बार लघु शांति विधान का भव्य आयोजन किया गया। लघु शांति विधान का विमोचन करने का पुण्यार्जन संदीप जैन शशांक जैन महलका परिवार को प्राप्त हुआ। विधान आयोजित कराने का परम सौभाग्य जिनेंद्र जैन अरविंद जैन पेंट सहित समस्त बड़ौदा परिवार को प्राप्त हुआ। आज मुनि संघ की सामूहिक आहार चर्या का विशेष आयोजन जैन साधु भवन सर्राफान में किया गया। जिनेंद्र भगवान के चित्र का अनावरण दीप प्रज्जवलन आचार्य श्री का पाद प्रक्षालन व शास्त्र भेंट के कार्य भक्ति भावना से श्रद्धालुओं ने किए। संगीतमयी भक्ति के साथ भगवान श्रेयांसनाथ की पूजा की गई तथा निर्वाण कांड पढ़कर निर्वाण लाडू समर्पित किये गए।
आज इस पावन अवसर पर आयोजित धर्म सभा में आचार्य श्री ने अपनी मंगल भारत देशना में बताया श्रमण संस्कृति की रक्षा के महापर्व रक्षाबंधन के पावन अवसर पर हमें ७०० मुनिराजो के प्रति अपनी आस्था व श्रद्धा श्रीफल के माध्यम से अर्घ्य के रूप में समर्पित करने का सुअवसर मिलता है। इस भारतीय वसुंधरा की शोभा ऋषि महर्षियो से है। रक्षाबंधन पर्व हम सभी को कर्तव्य निष्ठा वात्सल्य एवं सहिष्णुता का पाठ सिखाने आता है। इस दिन श्री विष्णु कुमार मुनिराज ने परम पूज्य अकम्पनाचार्य आदि ७०० मुनिराजो के ऊपर आए हुए उपसर्गों का निवारण किया तथा श्रावकों ने उपसर्ग निवारण के पश्चात अपने घरों में चौका लगाकर मुनिराजो को आहार दिया था। इस पर्व को भाई बहन के रक्षा सूत्र पर्व के रूप में भी मनाया जाता है उपस्थित लोगों ने राष्ट्र ,संस्कृति, धर्म तथा समाज में वात्सल्य संरक्षण का संकल्प लिया। जय भारत जैन यूथ ग्रुप का विशेष सहयोग रहा। संयम महोत्सव व वर्षा योग समिति तथा समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इसी के साथ नगर के नौ जैन मंदिरों में धार्मिक पूजा अर्चना के सामूहिक कार्यक्रम आयोजित हुए।

 

जबरदस्त चेकिंग अभियान
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। प्रातः स्कूल के समय खतौली पुलिस प्रशासन ने स्कूल कॉलेज की ओर रुख कर दिया, जहां खतौली पुलिस द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया गया। थाना पुलिस ने कोचिंग, बाजार और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर छात्राओं और बालिकाओं को पुलिस आपातकालीन सेवा, व सरकार की हेल्पलाइन नंबरों के बारे में अवगत कराते हुए थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में जानकारी दी।
प्रातः खतौली के पिकेट इंटर कॉलेज, श्री देवी मंदिर कन्या इंटर कॉलेज, घंटाघर, रेलवे रोड पर स्थित कुंद कुंद जैन इंटर कॉलेज , एवं कोचिंग सेंटर के आसपास इर्द-गिर्द घूम रहे संदिग्ध युवकों की पुलिस ने चेकिंग की। इस दौरान कालेज और संस्थानों के बाहर बेवजह घूम रहे युवकों को हिदायत देते हुए दुबारा न घूमने की चेतावनी देकर छोड़ा गया। इस दौरान भूढ़ चौकी इंचार्ज भी में फोर्स के साथ मौजूद रहे!

 

हापुड़ प्रकरण के विरोध में किया प्रदर्शनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। हापुड़ में लाठीचार्ज की घटना के बाद जनपद के अधिवक्ताओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्रदर्शन किया। मुजफ्फरनगर कलेक्ट्रेट में सिविल और जिला बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया और पुलिस के विरोध में नारेबाजी की। जिला बारसंघ अध्यक्ष अनिल जिंदल ने कहा कि पुलिस की बर्बरता किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जाएगी।
आरोप लगाया कि जिस तरह से हापुड़ में पुलिस ने महिला अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज किया वह स्वीकार नहीं। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता संघ पीड़ित लोगों को न्याय दिलाता है और कानून की बेहतर जानकारी रखता है। इसके बावजूद पुलिस ने जो आमानवीय व्यवहार अधिवक्ताओं के साथ किया है वह निंदनीय है। डीएम कार्यालय पर पहुंचे अधिवक्ताओं ने संगठन की एकता के लिए नारेबाजी की।
पुलिस विरोधी नारे लगाते हुए अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन के माध्यम से मांग उठाई कि लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने सीडीओ संदीप भगिया को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उन्होंने मांग उठाई कि अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। सिविल और जिला बार संघ से जुड़े अधिवक्ताओं ने साफ कहा कि पुलिस की हठधर्मिता चलने नहीं दी जाएगी।

 

महिला की हादसे मे मौत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। सडक हादसे मे एक महिला की मौत हो गई। इस हादसे से परिवारजनो मे कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार मीरापुर थाना क्षेत्र के समीपवर्ती गांव देवल निवासी शकुन्तला पत्नि शुकनचन्द की बाईक द्वारा रिश्तेदारी मे जाते वक्त भोपा रोड बाईपास पर अज्ञात वाहन की चपेट मे आ जाने से सडक हादसे के तहत मौत हो गई। इस हादसे से मृतका के परिजनो व ग्रामीणो मे शोक छा गया।

 

पत्रकार की माताजी के निधन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। पत्रकार विकास माहेश्वरी की माताजी के निधन से मीडिया जगत मे शोक छा गया। गमगीन माहौल के बीच नदी घाट स्थित शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। उल्लेखनीय है कि शहर के मौहल्ला रामलीला टिल्ला निवासी पत्रकार विकास माहेश्वरी की माताजी श्रीमति जयमाला माहेश्वरी पिछले कुछ दिनो से बीमार चल रही थी। जिसके चलते आज सुबह उनका देहान्त हो गया। इस दुखद खबर से उनके परिजनो तथा सम्बन्धियों व साथी मीडियाकर्मियो मे शोक छा गया। विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनो से जुडे पदाधिकारियो ने शोक संतृप्त परिजनो से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। दोपहर के वक्त शहर शमशान घाट पर स्व.जयमाला माहेश्वरी का अंतिम संस्कार किया गया। विदित हो कि स्व.जयमाला माहेश्वरी अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड कर गई हैं। उनके बच्चों मे तीन बेटे विशाल,विकास व विनित तथा तरूणा नामक एक बेटी व नाती-पोते हैं। श्रीमति जयमाला माहेश्वरी को उनके बेटे विनित माहेश्वरी ने मुखाग्नि दी। इस दौरान कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

भारत सरकार के महत्वाकांक्षी पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए करे आवेदनः उपायुक्त जिला आयुक्त केंद्र
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र ने कि भारत सरकार की महत्वकांक्षी पी०एम० विश्वकर्मा योजना के क्रियान्वय के क्रम में मुख्य सचिव, उ०प्र० शासन लखनऊ की अध्यक्षता में पूरे प्रदेश में लागू करने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया है कि प्रत्येक जनपद में शासन/निदेशालय द्वारा आवंटित लक्ष्य में परम्परागत कारीगरो एवं शिल्पकारों को विभिन्न १८ टेऊडों में सामान्य सुविधा केन्द्रो के माध्यम से आवेदन किया जाना है। योजना की संक्षिप्त जानकरी निम्नवत् है।
१-योजना के अन्तर्गत चयनित १८ ट्रेडों को सम्मिलित किया गया है-जिसमें बढई, लौहार, सुनार, कुम्हार, राजमिस्त्री, नाई, दर्जी, मोची, मूर्तिकार, मालाकार, धोबी, अस्त्र बनाने वाले, नाव बनाने वाले, ताला बनाने वाले, हथौडा और टूलकिट बनाने वाले, डलिया, चटाई, झाडू बनाने वाले, गुडिया और खिलौने बनाने वाले, मछली का जाल बनाने वाले है।
२-योजनान्तर्गत निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेगें।
(क) पहले चरण में रु०-१.०० लाख तक ५ प्रतिशत ब्याज पर बिना गारंटी का ऋण दिलाया गायेगा।
(ख) द्वितीय चरण में रु०-२.०० लाख तक ५ प्रतिशत ब्याज पर बिना गारंटी का ऋण दिलाया गायेगा।
(ग) कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा।
(घ) कौशल प्रशिक्षण के दौरान रु०-५०० प्रतिदिन मानदेय।
(च) रु०-१५,०००-०० उन्नत किस्म के औजार खरीदने हेतु
(छ) पी०एम० विश्वकर्मा प्रमाण-पत्र एवं पहचान पत्र
उक्त योजना में जनपद-मुजफ्फरनगर में पात्र/इच्छुक अभ्यर्थी अपना पंजीकरण ऑनलाईन जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से करा सकते है। दिनांक-२५.०८.२०२३ से वेब साईट ीजजचेरूध्ध्चउअपेूंंतउंण्हवअण्पद पर अपना आवेदन किये जा सकते है। यह योजना मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर पूरे भारत में लागू करने की घोषणा की गई है। इस योजना का शुभारम्भ दिनांक-१७.०९.२०२३ को किया जाना है।

 

संस्कृत के श्लोको का उच्चारण किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के एस.डी. कन्या इंटर कॉलेज झांसी की रानी मुजफ्फरनगर में संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत छात्राओं द्वारा संस्कृत के श्लोको का बहुत मधुरता के साथ उच्चारण किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशानुसार माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के एस.डी. कन्या इंटर कॉलेज झांसी की रानी मुजफ्फरनगर में संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत छात्राओं द्वारा संस्कृत के श्लोको का बहुत मधुरता के साथ उच्चारण किया गया। प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्या डॉ. सविता सिंह ने संस्कृत के इतिहास, महत्व एवं उपयोगिता को छात्राओं को समझाया और साथ ही विद्यालय के समस्त परिवार को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं दी। इसके अतिरिक्त आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में अंतरराष्ट्रीय संस्था स्पिक मैके द्वारा ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसमें स्पिक मैके संस्था की वरिष्ठ कार्यकर्ता – श्रीमती भावना सिंगल के द्वारा लेक्चर डेमोंसट्रेशन , वर्कशॉप डेमोंसट्रेशन, गुरुकुल अनुभव, स्कॉलरशिप स्कीम ,अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन के बारे में जानकारी दी। विद्यालय में हेरीटेज क्लब की स्थापना की गई।

 

गोआश्रय स्थल सेवा सप्ताह 1 सितम्बर से 7 तक मनाया जायेगा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। आयुक्त, सहारनपुर मण्डल हृषिकेश भास्कर यशोद ने बताया कि मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक ०१.०९.२०२३ से ०७.०९.२०२३ तक गोआश्रय स्थल सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा जिसमें जनपद में संचालित समस्त निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों/पंजीकृत गौशालाओं पर निम्नलिखित कार्यवाही अपेक्षित है –
१. श्री कृष्ण जन्माष्टमी से पूर्व प्रान्तीय रक्षा दल/युवक मंगल दल/नेहरू युवक दल एवं अन्य सरकारी/गैर सरकारी संगठनों से श्रमदान कराकर गोआश्रय स्थलों पर साफ-सफाई/धुलाई/गौवंश को नहलाना/पानी की कुन्डी की सफाई/ घास-झाड आदि की सफाई करायी जाये।ं
२. गोआश्रय स्थलों हेतु निर्धारित वित्त पोषण की देयता हो तो उसे जन्माष्टमी से पूर्व पूर्ण करा दी जाये।
३. गोआश्रय स्थलों पर संरक्षित गोवंश की क्षमता के अनुरूप केयर टेकर ध् चौकीदार की तैनाती सुनिश्चित की जाये।
४. गोआश्रय स्थलों पर संरक्षित गोवंश का स्वास्थ्य परीक्षण/टीकाकरण/कृमिनाशक दवापान/पोष्टिक आहार का वितरण कराया जाये।
५. जनपद में कोई भी नया गोआश्रय स्थल का निर्माण/शेड आदि का निर्माण कराया गया हो तो श्री कृष्ण जन्माष्टमी को उसका उद्घाटन ग्राम प्रधान अथवा स्थानीय जनप्रतिनिधि से कराया जाये।
६. गोआश्रय स्थलों पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन कार्यक्रम आयोजित करते हुए गौपूजन व हवन आदि कराया जाये जिसमें ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता सुनिश्चित की जाये तथा कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के अन्य सदस्यों को भी आमंत्रित किया जाये।
७. दिनांक ०१.०९.२०२२३ से ०७.०९.२०२३ तक नगर निकायों में भी विशेष अभियान चलाकर सड़कों पर छुटटा घूम रहे गोवंशों विशेषकर नन्दी गोवंश को रात्रि में पकडवाकर निकट के गोआश्रय स्थलों पर संरक्षित कराया जाये।
८. गौसंरक्षण से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा/नियंत्रण हेतु मुख्य पशुचिकित्साधिकारी के अतिरिक्त एक नोडल अधिकारी नामित करें।
अतः अपेक्षित है कि मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराते हुये, कृत कार्यवाही से अधोहस्ताक्षरी को भी अवगत कराना सुनिश्चित करें। उक्तानुसार जनपद में स्थित सभी नगर निकायों में भी कार्यवाही करायी जाये।

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 13609 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + three =