News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

एसओजी प्रथम कार्यालय के सौन्दर्यकरण का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया लोकार्पणMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा स्वाट टीम/एसओजी प्रथम कार्यालय के जीर्णोद्धार/सौन्दर्यकरण का किया गया लोकार्पण। कार्यालय परिसर में किया वृक्षारोपण। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजीव सुमन द्वारा स्वाट टीम/एसओजी प्रथम कार्यालय के जीर्णोद्धार/सौन्दर्यकरण का लोकार्पण किया गया। जिसके अन्तर्गत स्वाट टीम/एसओजी प्रथम कार्यालय तथा शौचालय का मरम्मत कार्य एवं सम्पूर्ण परिसर में रंगाई – पुताई का कार्य कराया गया। द्वारा कार्यालय परिसर की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया तथा परिसर के जीर्णोद्धार/सौन्दर्यकरण के लिए प्रभारी स्वाट टीम/एसओजी प्रथम को बधाई दी गई। इसके उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वाट टीम/एसओजी प्रथम कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर आयुष विक्रम सिंह, प्रतिसार निरीक्षक मुहम्मद नदीम, थाना प्रभारी सिविल लाईन संजय कुमार सिंह, प्रभारी एसओजी प्रथम दीपक चौधरी सहित अन्य पुलिस अधिकारीध्कर्मचारीगण मौजूद रहे।

 

गंदे पानी के विवाद का हुआ हल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। चरथावल ब्लॉक के गांव टांडा में जिला शामली के गांव लोहारी के लोगों ने अवैध रूप से नाले का निर्माण और गंदा पानी क्षेत्र में भेजने का आरोप लगाया। मौके पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के नेता व जिला पंचायत सदस्य विकास शर्मा द्वारा दोनों पक्षों को समझा बूझकर मामला शांत कराया और मौके पर ही धरने पर बैठ गए। मुजफ्फरनगर जिले के जिलाधिकारी व शामली जिलाधिकारी को दूरभाष द्वारा सारे मामले से अवगत कराया गया। उसके पश्चात एसडीएम सदर परमानंद झा, तहसीलदार सदर अभिषेक शाही, बिरालसी चौकी इंचार्ज ललित कसाना व थाना भवन थाने के कदरगढ़ चौकी इंचार्ज विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से वार्ता करके काम को तत्कालीन बंद कराया। बहुत जल्दी ही दोनों तरफ के अधिकारी और ग्रामवासी बैठकर समस्या का कराएंगे समाधान, तब तक नाले का निर्माण नहीं होगा। मौके पर भारतीय किसान यूनियन के नेता विकास शर्मा, अंकुश चौधरी, काकू शर्मा, नरेश चौधरी, संजीव कुमार, मनीष कुमार, निखिल चौधरी, सौरभ त्यागी ओर सर्व समाज के लोग सैकड़ो ग्राम वासी मौजूद रहे।।

 

स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का डीएवी इंटर कालेज में हुआ आयोजन
जानसठ।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। डी०ए०वी०इण्टर कॉलेज जानसठ मे स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिलाधिकारी महोदय श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशानुसार एंव जिला विद्यालय निरीक्षक जनपद मुजफ्फरनगर के नेतृत्व मे डी०ए०वी०इण्टर कॉलेज जानसठ मे विद्यालय के प्रधानाचार्य समुद्र सेन जी के निर्देशन में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के स्काउट अध्यापक जितेंद्र प्रसाद ने प्रातः कालीन सभा मे सभी अध्यापकों एवं छात्रों को स्वच्छता पखवाड़ा पर शपथ दिलाई गई। साथ ही साथ सभी विद्घ्यार्थियो से अपने आस कृपास सफाई रखने को कहा।

 

प्रशासन को समस्याओं को लेकर ज्ञापन देगी सपा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। सपा के नि० जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर ९ अगस्त क्रांतिदिवस पर समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर द्वारा ५० से अधिक जनपंचायतो के माध्यम से सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी को जिले भर से प्राप्त हुई जनसमस्याओं को लेकर दिनांक २ सितम्बर २०२३ शनिवार को सपा कार्यालय महावीर चौक पर आयोजित मासिक बैठक पश्चात प्रातरू११ बजे जिला मुख्यालय पर वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी के नेतृत्व में ज्ञापन दिया जाएगा। सपा नेता साजिद हसन ने सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ से भारी संख्या में उक्त कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।

 

नवागुन्तक छात्राओं के लिये ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। एस० डी० कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के सभागार में आन्तरिक गुणवत्ता एवं सुनश्चयन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) के तत्वाधान में गृह विज्ञान विभाग में बी०एस०सी०(गृहविज्ञान) के नवागुन्तक छात्राओं हेतु दीक्षारंभ कार्यक्रम का का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्राचार्य डा० सचिन गोयल, विभागाध्यक्षा डा० अपर्णा शर्मा, डा० रवि अग्रवाल विभागाध्यक्ष वाणिज्य संकाय, श्रीमति एकता मित्तल, डा० मोनिका रूहेला व डा नवनीत वर्मा (डीन) आदि के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके संयुक्त रूप से किया गया तथा सभी ने छात्राओं को कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी । प्राचार्य डा० सचिन गोयल ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से नये छात्राओं को महाविद्यालय को जानने का अवसर मिलता है व महाविद्यालय में होने वाली शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक गतिविधियों का पता चलता है।
कार्यक्रम का आरम्भ करते हुए सर्वप्रथम गृह विज्ञान के विभागाध्यक्षा डा० अपर्णा शर्मा ने सभी प्रवक्ताओं का परिचय छात्राओं से कराया व डा० आयशा जमाल को बी०एस०सी० (गृहविज्ञान) पाठ्यक्रम को विस्तार से बताने के लिये मंच पर बुलाया। डा० आयशा जमाल ने सभी छात्राओं को बी०एस०सी० (गृहविज्ञान) पाठ्यक्रम के तहत आने वाले सभी विषयों की विस्तारपूर्वक जानकारी छात्राओं को उपलब्ध कराई। तत्पश्चात विभागाध्यक्षा डा० अपर्णा शर्मा ने बी०एस०सी० (गृहविज्ञान) पाठ्यक्रम को करने के बाद अपना कैरियर कैसे बना सकते है । इस विषय पर विस्तार से चर्चा की व छात्राओं का मार्गदर्शन किया साथ ही छात्राओं को महाविद्यालय में समय-समय पर होने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी । कार्यक्रम में डा० अनामिका वर्मा, श्रीमति अन्जु कुमारी, श्रीमति नीतू शर्मा, शिवागी वशिष्ठ, पिंकी आदि मौजूद रहे ।

 

हिंदू क्रांति दल की जिला व नगर कार्यकारिणी का किया गठनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। हिंदू क्रांति दल की मासिक बैठक में संगठन को और मजबूती देने हेतु एवं संगठन में हिंदुत्व के लिए निस्वार्थ भाव से २४ घंटे कार्य करने वाले जुझारू एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारियां दी गई। इसी क्रम में आशीष शर्मा को नगर अध्यक्ष एवं सौरभ राय युवा जिला अध्यक्ष व गोपी वर्मा को नगर अध्यक्ष के पद पर नियुक्त करते हुए जिला व नगर कमेटी का भी पुणेरू विस्तार किया गया जिसमें संदीप मित्तल जी को जिला संगठन मंत्री,गौतम कुमार, रविंद्र सैनी ,प्रदीप कोरी भरत कुमार को जिला उपाध्यक्ष, विनोद वर्मा, अशोक वर्मा ,जिला सचिव एवं मोनू चौधरी, सनी कुमार, बिट्टू गर्ग, नगर उपाध्यक्ष, गौरव धीमान कोषाध्यक्ष ,चिराग लोधी, दीपक वर्मा, रविंद्र कुमार, दिनेश कुमार, नगर सचिव एवं विशाल सिंघल को युवा जिला महासचिव विपिन कुमार नगर सचिव के पद पर नियुक्त किया गया तो वहीं कुछ नए कार्यकर्ता आकाश कुमार, अनु कुमार ,हर्षित कुमार, कुणाल कुमार, मनीष चौधरी, गौरव जंगी ,उत्तम कुमार, गौरव प्रजापति, आकाश वर्मा, दिनेश कुमार, हर्षित त्यागी, आकाश गुप्ता आदि ने भी हिंदू क्रांति दल की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। जिन्हें प्रदेश अध्यक्ष बाबूराम पाल, सहारनपुर मंडल अध्यक्ष एड. मोहित संगल व सहारनपुर मंडल महासचिव संजय मित्तल व मंडल सचिव मनीष गर्ग ने नवनियुक्त कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियो को भगवा पटका पहनकर स्वागत किया। नवनियुक्त नगर अध्यक्ष आशीष शर्मा व युवा जिला अध्यक्ष सौरभ राय ने कहा जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी जी द्वारा जो भी जिम्मेदारियां दी गई है हम उन्हें पूरी ईमानदारी और विश्वास के साथ निभाएंगे एवं हिंदुत्व व मातृभूमि की सेवा के सदैव तत्पर रहेंगे।

 

प्रधानाचार्य संगोष्ठी का भव्य आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।माध्यमिक शिक्षा विभाग मुजफ्फरनगर द्वारा डी ए वी इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर में प्रधानाचार्य संगोष्ठी का आयोजन किया गयाः जिसमें जिले के माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभी राजकीय , अशासकीय सहायता प्राप्त व वित्तविहीन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने प्रतिभाग किया।
कार्यशाला शुभारम्भ करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर डॉ धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा कि सभी अपने विद्यालय में स्वच्छता पखवाडा मनाएं, शैक्षणिक पंचांग का अनुपालन करें, प्रत्येक शिक्षक अनिवार्य रूप से शिक्षण डायरी के अनुसार शिक्षण करें, प्रधानाचार्य शिक्षण डायरी का नियमित रूप में अवलोकन करें, प्रधानाचार्य समय समय पर विद्यालय कार्य योजना व विद्यालय प्रगति के सम्बंध में अपने शिक्षकों व कर्मचारियों से मीटिंग कर चर्चा करें, अपने विद्यालय में प्रयोगात्मक कार्यों को बढ़ावा दे अपने विद्यार्थियों को जिज्ञासु बनाएं। विद्यार्थी जब करके सीखेंगे तब ही सीखने के प्रतिफल प्राप्त होंगे।
बच्चों को विशेष रूप से भाषा एवं सरल गणित सिखाएं, उनको सृजनशील बनाएं।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यालय एक विद्यालय नॉडल नामित करें या स्वमं ही विद्यालय नॉडल का कार्य करें। प्रत्येक नॉडल को जिला स्तर पर प्रधानाचार्य डॉ विकास कुमार के निर्देशन में विभिन्न ऑनलाइन पोर्टल के सम्बंध में प्रक्षिशित किया जा रहा है।
सह जिला विद्यालय निरीक्षक शैलेन्द्र त्यागी ने शैक्षिक पंचांग व टर्म टेस्ट की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए कहा कि सभी प्रधानाचार्य प्रत्येक दिन एक पीरियड उच्च कक्षाओं में तथा दूसरा पीरियड जूनियर कक्षाओं में कम से कम दो पीरियड शिक्षण कार्य अवश्य करे, इससे प्रधानाचार्य सदैव पंचांग से अवगत रहेंगे, उनको अपने विद्यालय के शिक्षण स्तर का भी अनुमान रहेगा।
सनातन धर्म इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ विकास कुमार द्वारा पहचान,वीरगाथा,विध्यांज्ली,पंख पोर्टल आदि की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जिले के सभी शिक्षकों व प्रधानाचार्यों से जिलास्तरीय शिक्षक पुरूस्कार २०२३ हेतु आवेदन भी मांगे गए है, माध्यमिक शिक्षा परिषद के राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त व वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षक व प्रधानाचार्य भी आवेदन कर सकते है7 चयनित शिक्षकों व प्रधानाचार्य को शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। प्रधानाचार्या कंचन प्रभा शुक्ला ने जिले में आयोजित होने वाले स्काउट व गाइड कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए कार्य योजना पर चर्चा की। डी ए वी इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर के प्रधानाचार्य सुनील शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया7 प्रधानाचार्य सुनील शर्मा , सोहन पाल, विजय कुमार शर्मा, सुधीर त्यागी, डॉ राजेश कुमारी, राकेश कुमार, विनोद कुमार, जितेन्द्र कुमार , नरेश कुमार, विनय यादव, मीनाक्षी आर्य , सलीम अहमद , प्रवेंद्र दहिया आदि उपस्थित रहे।

 

तिरंगे के नीचे समाज को जोड़ने की मुहिमः मनीष चौधरी
समाजसेवी टीम द्वारा राष्ट्रीय एकता का संदेश लेकर मुस्तफा कालौनी में किया मासिक सामूहिक राष्ट्रागान
सर्वसमाज के लोगों ने जुटकर की कार्यक्रम की सराहना, शहीदों और फौजियों को किया याद
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। समाजसेवी टीम के द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रवाद को समर्पित मासिक सामूहिक राष्ट्रागान कार्यक्रम की कड़ी में सितम्बार माह के पहले दिन शुक्रवार को सूजडू के मुस्तफा कालौनी में मुस्तफा मस्जिद के पास राष्ट्रगान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सवेरे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और इसके पश्चात सर्व समाज के लोगों ने राष्ट्रगान कार्यक्रम में शामिल होकर राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रदर्शित किया। इस दौरान प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि देश के आजादी के अांदोलन के दौरान देश के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के नीचे सर्व समाज और सभी धर्मों के लोग एकजुट रहे और इसी शक्ति के कारण देश को आजादी मिली। इसमें सभी का योगदान है। आज हमारा प्रयास है कि हम फिर से सभी को राजनीतिक विचारधाराओं से अलग हटकर केवल और केवल देश और राष्ट्रीय ध्वज की आन, बान और शान की रक्षा करने के लिए एक जुट करें, यही एकता ही देश की असली ताकत है और हम पिछले सवा दो साल से मासिक सामूहिक राष्ट्रगान कार्यक्रम के सहारे यह प्रयास कर रहे हैं। इसमें हमें समाज से सकारात्मक सहयोग मिल रहा है। मंदिर हो या मस्जिद, मुस्लिम हो या हिंदू सभी अपने राष्ट्रीय ध्वज से प्रेम करते हैं। उन्होंने कहा कि लगातार हम अपने देश की आन और फौजी भाईयों के सम्मान में राष्ट्रगान का आयोजन कर रहे हैं। हमें आज भी सर्व समाज के लोगों का साथ मिला है। मुस्लिम समाज की बहनों ने भी सराहनीय स्तर पर इस सामूहिक राष्ट्रगान में प्रतिभाग किया, यह सुखद है। हमारा समाज खूबसूरत है। इसको आपसी बैर से दूर रखकर देश की खातिर एक करने का प्रयास जारी रहेगा।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मेरठ प्रांत सेवा प्रकोष्ठ संयोजक फैजुररहमान ने इस अवसर पर कहा कि आज सूजडू में राष्ट्रगान का आयोजन हुआ है। समाजसेवी मनीष चौधरी का यह प्रसास बेहद सुन्दर है। आज राष्ट्र के प्रति भावना सभी के दिलों में है, इसी भावन को सार्वजनिक तौर पर उजागर करते हुए सभी को राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत करने के लिए यह कार्यक्रम मुख्य रूप से भूमिका निभा रहा है। आज जो भी कुछ इस कार्यक्रम में देखने को मिला, वो ही इस भारत का सुन्दर स्वरूप और भारत मां का सपना है। सभी धर्मों और समुदाय के लोग अपने राष्ट्रीय ध्वज और फौजियों व शहीदों के नाम पर एकजुट हो रहे हैं। भारत की असली शक्ति यही सर्वसमाज की एकता है। इसे कायम रखना हम सभी का दायित्व है। कार्यक्रम में चिल्ड्रन हैप्पी होम इण्टर कॉलेज के छात्र-छात्राओं और शिक्षिकों का सराहनीय योगदान रहा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से भारत लोकसेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मेरठ प्रांत सेवा प्रकोष्ठ संयोजक फैजुररहमान, विद्यार्थी परिषद् प्रमुख आरएसएस सुमित कुमार, सेवा भारती जिला संयोजक आरएसएस अमित कुमार, चिल्ड्रन हैप्पी होम इण्टर कॉलेज के प्रिंसीपल हाजी जहीर अहमद, सतपाल गायक, जय किसान आंदोलन के मण्डल अध्यक्ष संजीव देशवाल, मौलाना अकरम, मौलाना हम्मद, मुसव्विर और मुबस्शिर के अलावा मदरसा की छात्राएं और स्थानीय दुकानदार तथा लोग शामिल रहे।

 

धूमधाम से मनेगा ऋषि भगवान श्री विश्वकर्मा पूजा दिवस
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। देवो में देव वास्तु कला के देवता , गुरुओं में गुरु भगवान विश्वकर्मा पूजा दिवस को भव्यता रूप देने को लेकर अखिल भारतीय विश्वकर्मा युवा शक्ति दल ट्रस्ट परिवार की एक विशेष बैठक का आयोजन भोपा रोड स्थित विश्वकर्मा चोक पर हुई। बैठक में आगामी १७ सितंबर को भगवान विश्वकर्मा पूजा दिवस पर विश्वकर्मा समाज हवन यज्ञ , शोभा यात्रा आदि सामाजिक सराहनीय कार्य को किए जायेंगे वही अखिल भारतीय विश्वकर्मा युवा शक्ति दल ट्रस्ट परिवार नगर की मुख्य ह््रदय स्थल शिवचोक पर मिष्ठान प्रसाद आदि का भव्य आयोजन कर प्रसाद वितरण किया जाएगा। देवो में देव अखंड लोको के देवताओं में वास्तु कला विद्द , निमार्ण कार्यों के ज्ञाता भगवान श्री विश्वकर्मा जी जिन्होंने भगवान शिव के त्रिशूल,श्री कृष्ण जी का चक्र, भव्य नगरी द्वारका, सोने की लंका आदि के कुशल निर्माण से देवो को सजाने का कार्य किया है जिन देव की सारा जगत सभी समाज के लोग पूजा कर अपने अपने कार्यों को शुरू करते है ऐसे भगवान विश्वकर्मा जी की १७ सितंबर को भव्य पूजा दिवस कार्यक्रम रहेगा। बैठक में संदीप धीमान बैंक वाले,वीरेंद्र धीमान फोरमैन,संदीप धीमान मास्टर जी,अनिल धीमान फोरमैन जी, प्रदीप धीमान फोरमैन जी, मोहित धीमान मुजफ्फरनगर मेडिकल, गौरव धीमान खतौली, मुझेडा, संजय धीमान ,अनिल धीमान मास्टर जी, ब्रजपाल धीमान जी एवम शिव कुमार धीमान जी फॉरमेन आदि मौजूद रहे।

 

एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल में डांस कंपटीशन में गांधी कालोनी मैजिक डांस अकैडमी डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा जज नियुक्त
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। गांधी कॉलोनी गांधी वाटिका के सामने मेन रोड पर स्थित मैजिक डांस एकेडमी संस्थापक डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा प्रशिक्षित श्यामक डाबर इंटरनेशनल डांस केंद्र मुंबई एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल में डांस कंपटीशन में जज बने एमजी वर्ल्ड स्कूल के प्रधानाचार्य, प्रबंधक, व्यवस्थापकों ने सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि मैजिक डांस एकेडमी संस्थापक डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा अनुभवी डांस कोरियोग्राफर के साथ-साथ जज के रूप में भी निर्णायक भूमिका अदा करते हैं। इससे पूर्व भी कई डांस कंपटीशन में कई संस्थाओं के निमंत्रण पत्र पर पहुंच कर निर्णायक भूमिका अदा कर चुके हैं, श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर्ड दिव्यांगों को समर्पित संस्था के सदस्यों पदाधिकारी, अधिकारियों ने डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा को डांस कंपटीशन में जज बनाए जाने पर बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

 

 

तीर्थनगरी खतौली में भव्य जैनेश्वरी दीक्षा का हुआ धर्ममय आयोजनMuzaffarnagar News
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। परम पूज्य परम् तपस्वी आचार्य श्री १०८ भारत भूषण जी मुनिराज के द्वारा कानूनगोयान स्ट्रीट भगीरथी जैन मंदिर भगीरथी मे सात प्रतिमाधारी ब्रह्मचारिणी दीदी चक्रेश जैन मेरठ निवासी जी को बड़ी भव्यता के साथ क्षुल्लिका दीक्षा दी गयी।अब पूज्य माता जी को भावित भूषण मति माता जी के नाम से जाना जाएगा जिसमे माता जी को प्रथम पिच्छी श्री प्रवीण कुमार जैन मेरठ परिवार ,कमंडल श्री राजीव जैन जी मेरठ परिवार तथा जापमाला श्री नमो जैन जी परिवार मुजफ्फरनगर ने भेंट की । शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य श्री रामकुमार जैन ऋतु जैन सजंय जी दादरी तथा पंकज जैन को प्राप्त हुआ । कार्यक्रम में सरधना,मेरठ,मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, दिल्ली, सहारनपुर, मवाना रामपुर मनिहारन,हस्तिनापुर आदि स्थानों से गुरुभक्तों ने भाग लिया। इस पावन अवसर परभारत भूषण महाराज ने पावन देशना में बताया दीक्षा लेकर हम संयम साधना के मार्ग पर आगे बढ़ते हैंघ्।संयमित व्यक्ति इंद्रियों पर नियंत्रण कर लेता है।संयम का मार्ग हमें वीतरागता तथा आत्मा की पवित्रता की ओर ले जाता है। कार्यक्रम में सुशील मंडी प्रवीण किरयाना सजंय दादरी अरुण नंगली विकास पारस बाजार अंकित जैन तिगाई अर्पित पवन किरयाना रवि सम्यक मुदित सुशील सिलो आगम पारस घंटाघर वर्षा ऋतु नैना मोनिका गीता उर्मिला शांति शिल्पा राकेश अंबर सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

 

 

सपा नेता का पुतला फूंककर जताया रोषMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। सितंबर शिव सेना व क्रांति सेना के कार्यकर्ताओ ने आज हिदू धर्म के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की शव यात्रा निकाल कर उसे आग के हवाले किया । आज शिव सेना के दर्जनों कार्यकर्ता प्रकाश मार्केट स्थित कार्यालय पर एकत्र हुए और यहां से स्वामी प्रसाद मौर्य के पुतले को अर्थी पर रखकर उसकी शव यात्रा को प्रकाश चोक पर घुमाकर आग के हवाले कर दिया । इस मौके पर प्रदेश महासचिव मनोज सैनी व डॉक्टर योगेंद्र शर्मा ने कहा की सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार हिंदू धर्म के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर रहा है पर प्रदेश सरकार द्वारा इसके बाद भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जबकि हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओ पर मामूली बातो पर भी मुकदमे दर्ज हो जाते है। उन्होंने अपनी घोषणा दोहराते हुए कहा की यदि स्वामी प्रसाद मुजफ्फरनगर में आते है तो उसका कड़ा विरोध किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव मनोज सैनी प्रदेश उपप्रमुख डॉक्टर योगेंद्र शर्मा, जिला प्रमुख मुकेश त्यागी , शिव सेना जिला प्रभारी अमित गुप्ता, क्रांति सेना युवा जिला अध्यक्ष जितेंद्र गोस्वामी ,ललित रुहेला , सचिन जोगी, सुनील सैनी,मंगत राम, शैलेंद्र शर्मा, दीपक धीमान ,हेमंत शर्मा,रोहित त्यागी,विपुल गुप्ता,मनोज चौधरी,रूपराम ,रोहित धीमान,कुमुद किशोर त्यागी, मुकेश सैनी , देव आदि उपस्थित थे

 

हादसे में मृतकों के परिजनों को मंत्री संजीव बालियान ने दी सांत्वना
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने नवीन मंडी स्थल मे कुछ दिन पूर्व तितावी में सड़क दुर्घटना में हुए हादसे में गुडमंडी निवासी सोहनलाल के पुत्र निशु उसकी पत्नी बीना व उसके बेटे आरव की हुई दर्दनाक मृत्यु उपरांत आज उनके आवास पर पहुँचकर परिजनों से मिलकर सांत्वना दी।

 

मुजफ्फरनगर में मैक्स हॉस्पिटल वैशाली ने शुरू की ओपीडी सेवाएंMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।। उत्तर भारत के प्रमुख स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाले मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली (गाजियाबाद) ने मुजफ्फरनगर स्थित इवान हॉस्पिटल के साथ साझेदारी की, इसके तहत हॉस्पिटल ने विशेष थोरेसिक सर्जरी ओपीडी के शुभारंभ की घोषणा की. ओपीडी सेवाओं का शुभारंभ थोरेसिक एंड रोबोटिक थोरेसिक सर्जरी के निदेशक व प्रमुख सर्जन, डॉ. प्रमोज जिंदल की मौजूदगी में किया गया, जो हर महीने के चौथे गुरुवार को प्राथमिक परामर्श के लिए भी यहां आएंगे। लॉन्च के दौरान, मैक्स हॉस्पिटल वैशाली में थोरेसिक और रोबोटिक थोरेसिक सर्जरी के निदेशक डॉ. प्रमोज जिंदल ने कहा, ष्फेफड़ों और छाती के लिए न्यूनतम इनवेसिव रोबोटिक थोरेसिक सर्जरी श्दा विंचीश् रोबोटिक प्रणाली का उपयोग करती है, जो छोटे चीरों और छोटे उपकरणों के माध्यम से पसलियों में सर्जन के हाथों की सटीक गति को दोहराता है. इससे मरीज की छाती में जटिल प्रक्रियाएं करने में मदद मिलती है, ये काम पहले बड़ा चीरा लगाकर और पसलियों को फैलाकर किया जाता था. यह तकनीक वीडियो-असिस्टेड थोरेसिक सर्जरी (वीएटीएस) जैसी पिछली तकनीकों से बेहतर है और एकदम सटीकता के साथ-साथ देखने की बेहतर क्षमता प्रदान करती है. ये इस अभूतपूर्व तकनीक रोगियों के लिए एक नई आशा है, जिनका समय पर इलाज किया जाए, तो वे सामान्य जीवन जीने की उम्मीद कर सकते हैं.
थोरेसिक सर्जरी में फेफड़े, चेस्ट वॉल, मीडियास्टिनम और इसोफैगस की सर्जरी शामिल होती है, यानी नॉन कार्डियक चेस्ट सर्जरी. थोरैसिक सर्जरी के तहत इलाज किए जाने वाले रोगों का स्पेक्ट्रम फेफड़ों में ट्यूबरक्लोसिस इंफेक्शन यानी टीबी से उत्पन्न होने वाली जटिलताएं हैं, जैसे ट्यूबरक्लोसिस कैविटी के साथ फंगल बॉल, छाती में मवाद, श्वास नली का संकीर्ण होना, फेफड़ों से हवा का रिसाव, फेफड़ों के आसपास तरल पदार्थ का जमा होना, कैंसर जैसी अन्य नॉल ट्यूबरक्लोसिस बीमारी श्वास नली, फेफड़े, भोजन नली और चेस्ट वॉल डायाफ्राम से जुड़ी हर्निया, डायाफ्राम का कमजोर होना। मुजफ्फरनगर में ओपीडी सेवाओं के शुभारंभ से शहर और आसपास के क्षेत्रों में अधिक रोगियों को इसकी सुविधा मिल सकेगी. अस्पताल ने पहले ही अपनी अत्याधुनिक तकनीक और बेहतरीन चिकित्सा और शल्य चिकित्सा कौशल से खुद को तिगुनी देखभाल सुविधा के रूप में स्थापित कर लिया है। पिछले कुछ सालों में, वैशाली स्थित मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल देश भर के विभिन्न क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय मानकों की स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रहा है. प्रमुख स्वास्थ्य सेवा कंपनी चंदौसी, ग्वालियर, मेरठ, कानपुर, आदि और इसके पड़ोसी क्षेत्रों जैसे अन्य क्षेत्रों के निवासियों के लिए स्वास्थ्य शिविर, ओपीडी और स्क्रीनिंग शिविर आयोजित करती रहती है. बता दें कि सर्जरी के क्षेत्र में रोबोट ने अपनी जगह बनानी शुरू कर दी है और रोबोटिक सर्जरी इस क्षेत्र का एक नया युग है।

 

बी-पैक्स सदस्यता अभियान 2023 का हुआ शुभारम्भMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दोपहर के वक्त विभिन्न राजनीतिज्ञों ने किसानों के कल्याणार्थ सहकार से समृद्धि हेतु उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लाइव संबोधन को सुना।
आज दोपहर के वक्त कचहरी परिसर स्थित जिला पंचायत के सभागार मे बी-पैक्स सदस्ता अभियान 2023 का शुभारम्भ एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के किसानो के कल्याणार्थ विजन सहकार से समृद्धि के सफल क्रियान्वयन हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लाइव संबोधन को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे पधारे केन्द्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान, मंत्री कपिलदेव अग्रवाल,जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, पूर्व विधायक विक्रम सैनी, कोऑपरेटिव बैंक के सभापति ठा.रामनाथ सिंह सहित कई ब्लॉक प्रमुखों,ग्राम प्रधानो, प्रगतिशील किसानों साधन समिति के सभापति व संचालको की उपस्थिती में कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट सुना। कार्यक्रम के दौरान किसानों सदस्यता बुक भी प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान आसपास के गांवो के कई ग्राम प्रधान,भाजपा पदाधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

अधिवक्ताओं का प्रदर्शनः मंत्री डा.संजीव बालियान व मंत्री कपिलदेव अग्रवाल से की कार्यवाही की मांग
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।हापुड में अधिवक्ताओं पर किए गए लाठी चार्ज के विरोध में कचहरी स्थित जिला पंचायत सभागार में चल रहे कार्यक्रम मे सम्मलित कार्यक्रम मे मौजूद केन्द्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान एवं राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल से मिलकर हापुड प्रकरण के आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही एवं अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापिस लेने की मांग की।
आज सुबह सिविल बार एसोसिएशन के महासचिव बिजेन्द्र कुमार मलिक के नेतृत्व में जिला पंचायत सभागार पहुंचे जिला एवं सिविल बार एसोसिएशन से जुडे अधिवक्ताओं ने केन्द्रीय मंत्री डा.संजीव बालियान एवं मंत्री कपिलदेव से मिलकर हापुड में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के मामले मे आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की। वरिष्ठ अधिवक्ता बिजेन्द्र मलिक का कहना है कि मंत्री कपिलदेव अग्रवाल जनपद हापुड के प्रभारी मंत्री हैं। अतः उन्हे इस और गंभीरता से ध्यान देते हुए अधिवक्ताओ की समस्या का यथाशीघ्र समाधान कराया जाना चाहिए। इस दौरान सिविल बार एसोसिएशन के महासचिव बिजेन्द्र कुमार मलिक के साथ जिला एवं सिविल बार एसोसिएशन से जुडे अधिवक्तागण मौजूद रहे।

 

डूंगर में स्वच्छता की शपथ ली
बुढ़ाना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। कंपेजिट स्कूल डूंगर बुढ़ाना मुजफ्फरनगर में स्वच्छता पखवाड़ा प्रारंभ किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के आदेशो के क्रम में एवं खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती किरण यादव के अनुपालन में कंपोजिट स्कूल डूंगर बुढ़ाना मुजफ्फरनगर में विद्यालय प्रबंधक चौधरी जमील अहमद के नेतृत्व में स्वच्छता पखवाड़ा प्रारंभ किया गया जिसके अंतर्गत विद्यालय में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक- शिक्षिकाओं द्वारा स्वच्छता की शपथ ली गई है।
इसके बाद विद्यालय प्रबंधक चौधरी जमील अहमद ने बताया कि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किया गया यह अभियान है जिसका उद्देश्य सड़कों तथा अधोसंरचना को साफ- सुथरा करना तथा साफ- सुथरा रखना है। स्वच्छता एक क्रिया है जिसका हमारा शरीर, दिमाग, कपड़े, घर तथा विद्यालय, आस-पास तथा कार्य क्षेत्र साफ और शुद्ध रहते हैं हमारे मानसिक और शारीरिक स्वच्छ के लिए साफ- सफाई बहुत जरूरी है अपने आसपास के क्षेत्रों तथा पर्यावरण की सफाई सामाजिक और बौद्धिक स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है।

 

 

पशु चिकित्साधिकारी ने भ्रमण किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। डॉ हरेन्द्र कुमार पशुचिकित्सा अधिकारी ककरौली द्वारा कांजी हाउस खाइखेड़ा का नियमित भ्रमण किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के आदेशो के क्रम में डॉ हरेन्द्र कुमार पशुचिकित्सा अधिकारी ककरौली द्वारा कांजी हाउस खाइखेड़ा का नियमित भ्रमण करते हुए सभी गौवंश का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसके दौरान सभी गौवंश स्वस्थ पाए गए, किन्तु गौवंश को बैलेंस राशन की आवश्यकता को देखते हुए गौवंश को बैलेंस राशन देने हेतु निर्देशित किया गया। नर -मादा व छोटे गौवंश व बीमार गौवंश हेतु अलग अलग बाड़े बनाने व वर्मी कम्पोस्ट यूनिट की स्थापना हेतु जिला पंचायत विभाग से आग्रह किया गया। कांजी हाउस पर पुनरुद्धार का कार्य प्रगति पर पाया गया। गौसेवक दैनिक कार्य करते मिले।

 

ऑचल मलिक ने लहराया परचम
फुगाना। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।जनपद के एक किसान परिवार की बेटी ने जज बनकर अपने परिवार एवं जनपद को गौरवान्वित किया है। फुगाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव खरड के पूर्व प्रधान बारू सिंह उर्फ कालू प्रधान की पोती ऑचल मलिक ने पी.सी.एस.जे.के परीक्षा परिणाम में 159 वॉं स्थान पाकर गांव के साथ जिला मुजफ्फरनगर का नाम रोशन किया है। उल्लेखनीय है कि ऑचल मलिक के दादा बारूसिंह उर्फ कालू प्रधान लम्बे समय तक अपने गांव के प्रधान रहे तथा क्षेत्र में उनका अच्छा-खासा सम्मान है। वहीं दूसरी और ऑचल मलिक के पिता नरेन्द्र मलिक कृषि उत्पादन मंडी समिति के मुजफ्फरनगर एवं सहारनपुर आदि जनपदों मे सचिव के पद पर आसीन रहे हैं तथा कुछ समय पूर्व ही सेवा निवृत्त हुए हैं।

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 13609 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × three =