समाचार (Muzaffarnagar News)
दो सटोरियों को किया गिरफ्तर
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। थाना कोतवाली नगर टीम के द्वारा ०२ शातिर सटोरियों की घोड़ो की दौड़ पर सट्टे की खाईबाडी करते हुए मय सट्टा पर्चा आदि, पेन १७५० -रुपये सहित गिरफ्तार किया। जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व में अवैध जुआ/सट्टे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त गण-खुर्शीद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी ग्राम पलडी थाना शाहपुर मु०नगर हाल पता खेर स्वीट मिमलाना रोड थाना कोतवालीनगर मु०नगर, मौहम्मद जाहिद पुत्र मौहम्मद खुर्शीद निवासी उपरोक्त’ को ए-२ जैड रोड शाहिद नेता के खाली प्लाट मे घोड़ो की दौड़ पर सट्टे की खाईबाडी करते हुए गिरफ्तार किया गया । मौके से अभि०गणो के कब्जे से सट्टा पर्चा, गत्ता, पेन व नगद १७५०/-रुपये बरामद हुए । अभियुक्तगणो के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है । गिरफ्तार अभियुक्त खुर्शीद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी पलडी थाना शाहपुर हाल पता पठानपुरा मंगलौर जनपद हरिद्वार, मौहम्मद जाहिद पुत्र मौहम्मद खुर्शीद निवासी उपरोक्त। जिनके कब्जे से सट्टा पर्चा, गत्ता, पेन व व नगद १७५०/- रुपये बरामद किये। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० कौशल गुप्ता, कां रविंद्र, हरीश शामिल रहे।
सघन मिशन इंद्रधनुष ५.० अभियान के द्वितीय चरण का हुआ शुभारंभ
नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा शुभारंभ
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जनपद के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आज सघन मिशन इंद्रधनुष ५.० अभियान के द्वितीय चरण की शुरुआत की गई।
अभियान का शुभारंभ माननीय नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप जी के द्वारा जिला महिला चिकित्सालय परिसर में फीता काटकर किया गया।इस अवसर पर उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अभिभावक जिनके बच्चे ० से ५ वर्ष आयु के हैं वह अपने बच्चों का १२ जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण जरूर कराएं यह टीकाकरण समस्त स्वास्थ्य केंद्रो व टीकाकरण सत्रों पर निशुल्क किया जाएगा उन्होंने गर्भवती महिलाओं से भी अपील करते हुए कहा कि वह भी अपना टीकाकरण अवश्य कराये। इस अवसर पर जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में आज से सघन मिशन इंद्रधनुष – ५.० अभियान के द्वितीय चरण की शुरुआत की गई है।यह अभियान तीन चरणों में पूरा होगा, जिसके प्रथम चरण की शुरुआत ७ अगस्त से किया गया था जो १२ अगस्त तक की गई थी इसी प्रकार से आज दूसरा चरण ११ से१६ सितंबर तक चलाया जायेगा इसका तीसरा चरण ९ अक्टूबर से १४ अक्टूबर के मध्य चलाया जाएगा जिसमें किसी भी कारण से नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चे और गर्भवती महिलाओ का टीकाकरण किया जाएगा। इसके साथ ही नियमित टीकाकरण अभियान भी जारी रहेगा। सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान की जन जागरूकता हेतु पीसीआई कोर द्वारा चलाई जा रही खुशी एक्सप्रेस को भी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप जी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उद्घाटन के शुभारंभ अवसर पर महिला चिकित्सा अधिक्षिका डॉ आभा शर्मा,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शैलेश जैन ,जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ गीतांजलि वर्मा, एसएमओ डॉ ईशा गोयल, जिला सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा, डीएमसी तरन्नुम, पीसीआई कोर डीएमसी विनोद शर्मा, ,वीसीसीएम इमरान खान, आदि उपस्थित रहे।
लखमेन्द्र खुराना सहित कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। मॉ शाकुम्भरी चैरीटेबिल ट्रस्ट के सचिव विजय वर्मा ने समाज सेवी एवं इस्कॉन चेयरमैन लखमेन्द्र खुराना, उनकी पत्नि रंजना खुराना, पुत्र अर्पित खुराना,भाई राजीव खुराना एवं यशपाल पंवार पर धोखाधडी एवं कूट रचित दस्तावेज तैयार करने के संबंध मे थाना नई मन्डी में एक एफआईआर दर्ज करायी है।
एफआईआर में चैरीटेबिल ट्रस्ट के सचिव विजय वर्मा ने आरोपित किया है कि ट्रस्ट द्वारा इन्जि.स्कूल खोला गया था। कुछ दिन बाद उन्हे संस्था सचिव पद से हटा लिया गया। तथा अन्य लोगों को संस्था से जोड लिया गया। जो कि खुलेआम नियम का उलंघन है। विजय वर्मा का आरोप है कि लखमेन्द्र खुराना आदि ने धोखाधडी से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उन्हे संस्था के सचिव पद से हट दिया गया। विजय वर्मा का कहना है कि उक्त संस्था मे प्रार्थी के अलावा तीन ट्रस्टी मनोज जैन पुत्र जनेश्वर प्रसाद, चन्दन कपूर पुत्र जेठानन्द निवासी फरीदाबाद, हरियाणा, लखमेन्द्र खुराना पुत्र चमनलाल निवासी आर्यपुरी, हाल निवासी हैप्पी होम अपार्टमेंट,साउथ-वेस्ट दिल्ली को ट्रस्टी बना दिया गया था। आरोप है कि ट्रस्ट द्वारा एक इंजिनियरिंग कॉलेज स्टेलियन कालेज फोर इन्जि.एण्ड टैक्नोलॉजी ग्राम रसूलपुर एवं मीरापुर, देहरादून रोड थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर मे स्थापित किया गया। आरोप है कि लखमेन्द्र खुराना ने ट्रस्ट बनाने के कुछ समय बाद ही ट्रस्ट में अपनी मनमानी शुरू कर दी और कपटपूर्वक फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्रार्थी व मनोज जैन को ेट्रस्ट से बाहर दिखा दिया व श्रीमति रंजना खुराना पत्नि लखमेन्द्र खुराना व अर्पित खुराना को फर्जी रूप से ट्रस्ट से शर्तो का उल्लंघन करते हुए ट्रस्ट का सदस्य बना दिया।
जिसके सम्बन्ध मे सहारनपुर न्यायालय में दीवानी व अपराधिक वाद प्रार्थी द्वारा दायर कराया हुआ है। विचाराधीन है। आरोप है कि लखमेन्द्र खुराना व राजीव खुराना तथा रंजना खुराना व अर्पित खुराना द्वारा ट्रस्ट की सम्पत्ति को हडपने हेतु प्रार्थी व मनोज जैन का नाम उक्त ट्रस्ट की सम्पत्ति ग्राम मीरपुर परगना मुजफ्फराबाद तहसील बेहट जिला सहारनपुर मे स्थित है। पुलिस ने उक्त मामले मे आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पडताल शुरू की।
हापुड प्रकरण पर अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। हाई कोर्ट बेंच स्थापना केन्द्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आपातकालीन बैठक द्वारा पारित प्रस्ताव के अनुपालन में आज सिविल बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष अनिल कुमार दीक्षित व महासचिव ब्रिजेन्द्र सिंह मलिक के नेतृत्व में जनपद हापुड में पुलिस प्रशासन द्वारा अधिवक्तागण पर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज करने व प्रशासन द्वारा घटना के सम्बन्ध में दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों पर अभी तक कोई प्रभावी कार्यवाही न किये जाने के परिपेक्ष्य में भारी संख्या में अधिवक्तागण द्वारा सिविल बार परिसर में भ्रमण कर जिलाधिकारी महोदय मुजफ्फरनगर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को एक ज्ञापन विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रेषित किया गया जिसमें जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक हापुड का अविलम्ब स्थानान्तरण व प्रदेश भर में अधिवक्ताओं के विरूद्ध पुलिस ने मनगढन्त झूठी कहानी बनाकर जो मुकदमें दर्ज किये हैं, उन्हें वापस (स्पंज ) किया जाये व एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर तुरन्त प्रदेश में लागू किया जाये तथा हापुड़ के घायल अधिवक्ताओं को तुरन्त मुआवजा अविलम्ब दिलाया जाने की मांग उत्तर प्रदेश सरकार से की गई है। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता जितेन्द्र पाल सिंह, डा० मीरा सक्सेना, श्यामवीर सिंह, अशोक कुशवाह, राजसिंह रावत, प्रवीण खोखर, सतेन्द्र कुमार, रामवीर सिंह, बिजेन्द्र प्रताप, वैभव सिंह, संगीता त्यागी, रंजना देवी, आसमा परवीन, नरेन्द्र सिंह, सुधीर गुप्ता, निपुण जैन, राकेश पाल, सौरभ पंवार, मीना पुण्डीर, अभिषेक पाल, नरेन्द्र प्रताप, सोहनलाल, सतेन्द्र सैनी, मौ० अनीस, राजगुरू दत्त, अंकित, हिमांशु कुमार, दीपक कुमार, लवकुश कुमार, नरेन्द्र सिंह, सोहनलाल, सुधांशु सिंह, विष्णु, अर्जुन आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
भरभराकर गिरी मकान की छत, बेटी की मलबे में दबकर मौत
भोपा।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। सोमवार सुबह एक मकान की छत गिरने से हुए दर्दनाक हादसे में एक युवती की मौत हो गई, जबकि मां घायल हो गई। बताया गया कि मां बेटी कच्चे मकान में सो रही थीं। इसी दौरान हादसा हो गया जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के गांव रहमतपुर में मकान की छत गिर गई। हादसे में बेटी की मौत हो गई, जबकि मां गंभीर घायल है। घायल महिला को अस्पताल भेजकर उसका उपचार कराया। युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रहमतपुर निवासी सुमन देवी और अपनी बेटी दीपिका (२९) अपने कच्चे मकान में सोई हुई थी। रविवार रात करीब डेढ़ बजे मकान की छत का एक हिस्सा गिरा। जिसकी आवाज सुनकर मां और बेटी दोनों जग गए और उन्होंने तुरंत बाहर निकलने का प्रयास किया। इससे पहले कि वह दोनों बाहर निकल पाते भरभराकर पूरी छत गिर गई। जिसके मलबे में दबने से दीपिका की मौत हो गई, जबकि ग्रामीणों की मदद से महिला सुमन को घायल अवस्था में बाहर निकाल लिया गया।
पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जबकि महिला को अस्पताल भेजकर उपचार कराया। बताया गया कि सुमन का बेटा राहुल और ससुर नकली सिंह घेर में सोए हुए थे। सुमन अपनी बेटी के साथ कच्चे मकान में सोई हुई थी।
तीन को दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। नई मन्डी कोतवाली पुलिस ने विभिन्न मामलो मे शामिल/वांछित आरोपियों को हिरासत में लेते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की।
एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशो के चलते सीओ नई मन्डी हेमन्त कुमार के निर्देशन में इंस्पैक्टर नई मन्डी कोतवाली बबलू सिंह वर्मा के निर्देशन में नई मन्डी कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग मामलो मे वांछित आरोपी सचिन, फिरोज व उज्जवल को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी की।
गुरुवंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का भाविप समृद्धि द्वारा हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। भारत विकास परिषद समृद्धि मुजफ्फरनगर द्वारा गुरुवंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम(द्वितीय श्रृंखला) ग्रेन chamber पब्लिक स्कूल नई मंडी मुजफ्फरनगर में किया गया। ज्ञान के पथ प्रदर्शक परम आदरणीय श्रेष्ठ गुरुजनों एवं आपके द्वारा रचित उत्कर्ष कृति गुणवान शिष्यों को समर्पित गुरु वंदन एवं छात्र अभिनंदन में गुरुजनों एवं छात्रों का अभिनंदन किया । विद्यालय डायरेक्टर डॉ एम के गुप्ता , प्रधनाचार्य अजादवीर, शिक्षिका प्राधानाधियापिक श्रीमती ममता चौहान , अध्यापक संदीप शर्मा का शॉल ओढ़ाकर एव स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
छात्रा स्तुति गोयल, अन्वेषा यादव, प्राची पांडे, विधि अग्रवाल का मैडल पहनाकर एव प्रशस्ति पत्र देकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम चेयरमैन अचिन अग्रवाल एस एन मित्तल रहे सानिध्य प्राप्त विनोद संगल शाखा संरक्षक नवीन सिंघल प्रांतीय मार्गदर्शक संदीप जैन प्रांतीय उपाध्यक्ष का रहा। नवीन सिंघल ने अपना संबोधन में छात्रों के जीवन पर अच्छे अध्यापक के महत्व पर प्रकाश डाला। सचिव मनीष बंसल ने गुरु और छात्रों के रिश्तों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को भविष्य में अधिक मेहनत करने की सलाह दी। अध्यक्ष डॉ प्रवेश कुमार ने सभी का धन्यवाद किया व भारत विकास परिषद के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर पंकज बंसल, विवेक मित्तल, आशीष अग्रवाल, अनिल प्रकाश बंसल, कोशल कृष्ण अग्रवाल, उपस्थित रहे।
आर्यिका भावित भूषणमती जी का हुआ देवलोक गमन
खतौली ।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। आज प्रातः श्री दिगम्बर जैन मंदिर भागीरथी वर्णी जी कानूनगोयान में आचार्य श्री १०८ भारत भूषण जी महाराज की प्रथम आर्यिका १०५ श्री भावित भूषण माता जी का अत्यंत शांत परिणामों से समाधि मरण हो गया।पिछले १० दिनों से आचार्य श्री के सान्निध्य में माता जी की समाधि भावना चल रही थी जिसमे प्रतिदिन माताजी के द्वारा आत्मा का चिंतन ,संसार की नश्वरता और जीवन की असारता की भावना प्रबल हो रही थी आचार्य श्री ने बताया कि प्रत्येक जीव को अंत समय मे समाधि मरण ही करना चाहिए जैन धर्म ले अनुसार मृत्यु एक महोत्सव की तरह है इस सत्य को स्वीकार कर अपने परिणामो की संभाल करनी चाहिए जिससे भविष्य की गति उत्तम बने और सच्चे देव शास्त्र गुरु का सानिध्य प्राप्त कर कल्याण किया जा सके।माताजी ने भी अंतिम समय मे सभी जीवों के कल्याण की भावना भायी और शांत परिणामो से देह का परित्याग किया।आर्यिका भावित भूषण माताजी की अंतिम संस्कार डोला यात्रा भगीरथी मंदिर से प्रारंभ होकर बिद्बिबाड़ा जी.टी. रोड तथा भगवान महावीर मार्ग से होते हुए श्री कुंदकुंद जैन सभा स्थल पहुंची। जहाँ सुश्रावको ने अंतिम संस्कार की क्रियाएं पवित्र मंत्रोचार के साथ संपन्न कराई। मुखाग्नि का कार्य ग्रहस्थ जीवन के परिजनों ने समाज लोगों के सहयोग से संपन्न कराया। भक्तगण जैन धर्म का जय घोष कर रहे थे। संत समाज के जय करो के साथ श्रद्धालु चल रहे थे । आर्यिका माता को समाधि मरण धर्म नगरी खतौली में होना असीम पुण्य का सूचक है। आपको क्षुल्लिका पद की प्रथम दीक्षा एक सितंबर को खतौली में लेकर धर्म साधना की यात्रा प्रारंभ की। अंतिम यात्रा में समस्त खतौली जैन समाज के साथ साथ सरधना,मेरठ, रामपुर मनिहारान, नोएडा, मवाना ,मुजफ्फरनगर व गाजियाबाद से जैन समाज के साधर्मी जन सम्मिलित हुए।
मेले का जिंप अध्यक्ष ने किया उद्घाटन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। बघरा ब्लॉक के ग्राम पिपलहेड़ा में श्री जाहरवीर गोगा जी की महाड़ी पर मेले का उद्घाटन किया और ग्राम के आदर्श शमशान स्थल का डा. वीरपाल निर्वाल अध्यक्ष-जिला पंचायत ,मु.नगरशिलान्यास किया गया । इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान के प्रतिनिधि विवेक बालियान , जिला सहकारी बैंक के सभापति ठा. रामनाथ सिंह , ब्लॉक प्रमुख अक्षय पुंडीर व गौरव पंवार , जिला पंचायत सदस्य डा. विपिन त्यागी , ठा. राहुल सिंह , हरेंद्र शर्मा , मण्डल अध्यक्ष बघरा डा. वीरेंद्र शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक ,मंदिर समिति , व श्रद्धालु उपस्थित रहे ।
स्वच्छता दिवस का आयोजन
बुढ़ाना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। कंपोजिट स्कूल डूंगर में व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी महोदया श्रीमती किरण यादव जी के निर्देश अनुसार कंपोजिट स्कूल डूंगर में स्कूल प्रबंधक चौधरी जमील अहमद के नेतृत्व में व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया है। जिसमें संगीत द्वारा स्वच्छता को अवगत कराया गया है। तथा स्कूल के प्रबंधक चौधरी जमील अहमद असारा द्वारा बताया गया कि व्यक्तिगत स्वच्छता का महत्व प्राचीन काल से व्यक्तिगत समस्या को निरोगी शरीर के लिए आवश्यक माना गया, भारत में भी ऐसी मान्यता है कि जहां स्वच्छता है वही मन की पवित्रता है।
स्वच्छता सबसे पहले अपने आप से आरंभ होती है अपने आप को स्वच्छ रखने वाला व्यक्ति स्वस्थ भी होता है। व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष बल देने से व्यक्तिगत स्वास्थ्य व सामुदायिक स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलता है इस प्रकार यदि सभी व्यक्तियों का स्वास्थ्य अच्छा हो जाता है तो पूर्ण राष्ट्र के नागरिकों का स्वास्थ्य भी अच्छा हो जाता है इसमें पूरा राष्ट्र उन्नति की ओर अग्रसर हो जाता है।
इसलिए हमारे लिए सुखमय जीवन व्यतीत करने, सर्वांगीण विकास, स्वस्थ समाज व स्वास्थ्य राष्ट्र निर्माण के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता अत्यंत महत्वपूर्ण है।
वक्ताओं ने संवाद किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। डी०ए०वी० कॉलेज मुजफ्फरनगर में नई शिक्षा नीति- २०२० का प्रभावी क्रियान्वयन (चुनौतियां एवं सम्भावनाए) विषय पर ८ दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम के तीसरे दिन दो वक्ताओं ने प्रतिभागियों के साथ संवाद किया। कार्यक्रम ईआईसीटी, आईआईटी, रुड़की के सहयोग से एवं मिनिस्ट्री आफ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता प्रोफेसर आर एम तिवारी ने नई शिक्षा नीति द्वारा भारतीय भाषाओं, आर्ट एवम संस्कृति का उत्थान पर अपना व्याखान दिया। उन्होंने कहा कि भारत विभिन्न भाषाओं का देश है जिनमे से अनेकों विलुप्त हो गई है व अनेक विलुप्त होने के कगार पर है। नई शिक्षा नीति के माध्यम से इन भाषाओं के संरक्षण की वकालत की गई है। इसके पश्चात विशिष्ट वक्ता प्रोफेसर वीनस जैन, एमिटी यूनिवर्सिटी, मुंबई ने भारत का अपनी जड़ों से जुड़ाव एवम गौरव विषय पर अपना व्याखान दिया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में अपनी जड़ों से जुड़ा रहने व देश पर गर्व महसूस करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया है। अंत में प्राचार्य डॉ संजीव कुमार मित्तल ने सभी अथितियो का धन्यवाद ज्ञापित किया । समन्वयक प्रोफेसर गरिमा जैन ने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य, शिक्षक, साथियों, शिक्षणएतर सहयोगियों व टेक्निकल कमेटी के सहयोग से ही सम्भव हो पाया है । कार्यक्रम के दौरान ७० प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की।
पर्सनल हाइजीन दिवस मनाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। दीपचंद्र ग्रेन चैम्बर इण्टर कॉलेज,मुजफ्फरनगर मे आज प्रातः कालीन सभा में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत पर्सनल हाइजीन दिवस मनाया गया। शासन के निर्देशानुसार दीपचंद ग्रेन चौम्बर इंटर कालेज नई मण्डी मुजफ्फरनगर मे स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत पर्सनल हाइजीन दिवस के रूप मे मनाया गयाग् जिसके अंतर्गत प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा ने विद्घ्यार्थियो को स्वच्छता का महत्व बताते हुए कहा कि समाज को स्वच्छ बनाने के क्रम मे सवप्रथम अपनी भी स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखने को कहा गया। साथ ही साथ इसी क्रम मे बताया कि नियमित रूप से स्नानादिग् अपने नाखूनो आदि की साफ कृ सफाई रखे।
अपने आस पास कूडा करकट इकठ्ठा न होने दे और महात्मा गांधी जी के द्वारा देखे गये स्वच्छ भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने मे योगदान दे।
रोटरी क्लब ने किया सम्मान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। राजकीय शिक्षक संघ के बैनर तले सेवा निवृत्त शिक्षक समारोह आज रोटरी क्लब में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में जनपद मुजफ्फरनगर के राजकीय विद्यालयों के सेवा निवृत्त शिक्षक एक छत के नीचे इकट्ठे हुए ये कुछ क्षण अद्भुत भाव पैदा कर रहे थे। पुराने शिक्षक गले मिल रहे थे लगभग आंसू निकलने को तैयार थे। राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष श्री सुनील भड़ाना जी ने आह्वान किया था कि जनपदों में सेवा निवृत्त शिक्षकों का सम्मान होना चाहिए। इसी विचार बिंदु को आधार मानते हुए जनपद की कार्यकारिणी ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में १९९७ से सेवानिवृत्त हुए श्री साईदास भी थे और २०२३ मार्च में रिटायर्ड श्रीमती अंजुम परवीन भी थीं। १९९७ और २०२३ के बीच के सोलह शिक्षक इस कार्यक्रम में सम्मानित किए गए।
ये अद्भुत कार्यक्रम संभव हुआ राजकीय शिक्षक संघ की कार्यकारिणी की प्रतिबद्धता के रहते। जनपद मुजफ्फरनगर की जनपद इकाई की जिला महामंत्री श्रीमती सुचित्रा सैनी और अध्यक्ष श्री संदीप कौशिक ने इस चुनौती को बहुत कम समय में कर दिखाया। इस कार्यक्रम में राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री सुनील भड़ाना और उनके साथ आये विपिन भरद्वाज ने अपने सम्बोधन में कहा कि एकता में ही शक्ति है। उन्होंने सभी साथियों से अपील की कि अगर एक नहीं होंगे तो तुम्हारा शोषण होगा ही। राजकीय इंटर कॉलेज मुजफ्फर के बच्चों ने सुन्दर प्रस्तुतियां भी दीं। रिया , साक्षी , सोनम , रेखा धुमालिया और आकांक्षा आदि ने अपनी नृत्य निर्देशिका श्री मती सुप्रिया त्यागी के निर्देशन में सुन्दर प्रस्तुतियां दीं। सेवा निवृत्त अध्यापकों ने अपने सम्बोधन में अपने बीते समय के अनुभव श्रोताओं के समक्ष साझा किये। राजकीय विद्यालयों की अध्यापिकाओं ने भी अपने विचार रखे। साक्षी देशवाल ने एक हास्य कविता में रिटायर अध्यापक की भावी योजना के बारे में एक प्रहसन प्रस्तुत किया। जो पूरे सदन के द्वारा सराहा गया।
सम्मानित शिक्षकों में साईदास , ताराचंद वर्मा , मुहम्मद अख्तर , जगपाल शर्मा , ओमप्रकाश शर्मा , रामपाल शर्मा , अशोक वर्मा , समय सिंह , सुरेश चंद्र वर्मा , राजकुमार वर्मा , सुरेशपाल , प्रेमचंद शर्मा , डॉ शोभा रतूड़ी , अंजुम परवीन श्रीमती अंजुम परवीन रहीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजकीय इंटर कॉलेज मुजफ्फर नगर के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार त्यागी ने अपने सम्बोधन में सभी शिक्षकों को निष्ठा से अपने कार्य को संपन्न करने के लिए कहा। शैलेन्द्र त्यागी इस कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर की भूमिका में इस कार्यक्रम में मौजूद थे।संघ के संरक्षक ललित मोहन गुप्ता ने अंत में सभी पुराने अध्यापकों और सभी मेहमानों को अपना मूलयवान समय देने के लिए धन्यवाद दिया। इस खूबसूरत कार्यक्रम का सञ्चालन राजकीय इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर की प्रवक्ता श्रीमती सुचित्रा सैनी और श्री विपिन त्यागी संयुक्त रूप से कर रहे थे। यह कार्यक्रम राजकीय इंटर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य नितिन कुमार मंडल अध्यक्ष रणबीर सिंह , संघ के उपाध्यक्ष अनिल कुमार आशीष द्विवेदी , ललित मोहन गुप्ता , अध्यक्ष संदीप कौशिक , साक्षी देशवाल , अंशु सिंह , सुप्रिया त्यागी , वंदना कादियान , नीतू , पूनम मित्तल , संजय भटनागर प्रियंका, मीनाक्षी ,देवेन्द्र, कुलदीप की अथाह मेहनत के कारण संभव हुआ।
अष्टमी महोत्सव होगा आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। अंतर्राष्ट्रीय कृष्णा भावनामृत संघ (इस्कॉन) द्वारा आगामी आयोजित श्री राधा अष्टमी महोत्सव हेतु समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी भक्त संचित सिंगल एवं भक्त मनीष द्वारा वरिष्ठ व्यापारी व भाजपा नेता कृष्ण गोपाल मित्तल व युवा भाजपा नेता तरुण मित्तल को श्री राधा अष्टमी महोत्सव का आमंत्रण दिया गया,इस अवसर पर वरिष्ठ व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि इस्कॉन द्वारा आयोजित महोत्सव में युवा वर्ग द्वारा इतने उत्साह के साथ भाग लिया जा रहा है यह बहुत ही हर्ष का विषय है हमारी युवा वर्ग से अपील है कि अपने कार्य के साथ-साथ हमें भक्ति के मार्ग पर भी चलना चाहिए, एवं समिति के पदाधिकारी श्री संचित सिंघल जो गुरुग्राम में अपनी बहुत अच्छी जॉब के साथ-साथ अपना समय भक्ति में दे रहे हैं उनसे सभी युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए
श्री रामलीला महोत्सव का शक्ति क्लब द्वारा ध्वजारोहण किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। शक्ति क्लब द्वारा श्री रामलीला महोत्सव का ध्वजारोहण आज विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद शहर के मुख्य मुख्य मार्गो से निकला गया जिसमें मुख्य संरक्षक विजेंद्र गोयल, कुशपुरी, गौरव स्वरूप, मुकेश गोयल, अविनाश त्यागी रहे मीडिया प्रभारी नवनीत कौशिक, इस दौरान कमेटी के पदाधिकारीयो में विजेंद्र पाल, संजीव दीक्षित, सरदार राजेंद्र सिंह, सुनील कपिल, नीरज शर्मा, शिव कुमार शर्मा, डॉक्टर सत्येंद्र पवार, पवन पाल, रविकांत काका सभासद, अज्जू शर्मा, निदेशक नवनीत वर्मा, मुख्य संरक्षक निर्देशक गुरु विजेंद्र , प्रणव शर्मा, प्रवीण बिना, परवीन पाल, सुनील रहेला, उमेश चौरसिया, डॉक्टर अमरीश त्यागी, राजीव अरोरा, महिपाल धीमान, सुशील पाल, गौरीकांत त्यागी के साथ क्षेत्र के सम्मानित गणमान्य व्यक्ति ध्वजारोहण में उपस्थित रहे तथा पंडित जगन्नाथ जी द्वारा पूजा पाठ का कार्यक्रम संपन्न कराया गया
परीक्षा का हुआ आयोजन
बुढ़ाना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। खण्ड शिक्षा क्षेत्र बुढाना के कंपोजिट स्कूल डूंगर बुढ़ाना मुजफ्फरनगर में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत निपुन एसीसमेंट टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया गया। शासन के आदेशानुसार आज दिनांक ११ सितंबर २०२३ को खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती किरण यादव के अनुपालन में कंपोजिट स्कूल डूंगर बुढ़ाना मुजफ्फरनगर में स्कूल के प्रबंधक चौधरी जमील अहमद असारा के नेतृत्व में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत निपुन एसीसमेंट टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा ३ से कक्षा ३ तक पंजीकरण ७५ बच्चों में से ७४ बच्चों ने प्रतिभाग किया परीक्षा का समय ०१ घंटा ३० मिनट रहा निपुन एसीसमेंट टेस्ट (एनएटी) का आकलन पारदर्शी एवं शुचितापूर्ण किया गया। कक्षा १ से कक्षा ३ के बच्चों की ओएमआर शीट पर शिक्षकों के द्वारा स्टूडेंट आईडी नंबर भर गया शिक्षकों के द्वारा ही सभी प्रश्न पूछकर उनके उत्तर के अनुसार ही ओएमआर शीट भरी गई। ओएमआर शीट को केवल ब्लैक बॉल पेन द्वारा ही भरी गई। परीक्षा के उपरांत शिक्षकों के द्वारा ओएमआर शीट के स्कैनिंग की प्रक्रिया पूर्ण की गई।
तहसीलदारों के ट्रान्सफर
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने कुछ तहसीलदारों का स्थानान्तरण किया है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार श्रीमति
श्रृद्धा गुप्ता को खतौली तहसीलदार, प्रवीण कुमार को जानसठ तहसीलदार व राधेश्याम गौड को न्यायिक सदर बनाया गया है।
वार्षिक सम्मेलन का आयोजन
सिसौली ।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। भाकियू मुख्यालय सिसौली में किसान भवन पर आज बालियान खाप ब्राह्मण समाज का वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया। ब्राह्मण समाज बालियान खाप सम्मेलन को संबोधित करते हुए बालियान खाप चौधरी नरेश टिकैत ने ब्राह्मण समाज चौधरी घनश्याम शर्मा को सम्मानित करते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज बालियान खाप के निर्विवाद चौधरी घनश्याम दास ही है ,वही परंपरागत चौधरी है ।
किसानो के मुददे और समाज की कुरुतियों दूर करने के लिए भी ब्राह्मण समाज सम्मेलन में विस्तृत चर्चा हुई। भाकियू मुखिया एवं बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत व अन्य समाज के खाप चौधरीयो ने सामाजिक बुराइयों पर मंथन किया । कार्यक्रम मे चौधरी गौरव टिकैत ,थांबेदार पवन शर्मा , मंत्री सोनू शर्मा , वीरेंद्र सिंह , सुशील शर्मा आदि लोग शामिल रहे।