News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

होमगार्ड की हाईवे पर हुए सड़क हादसे में दर्दनाक मौतMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जनपद में मंगलवार सुबह दिल्ली-देहरादून हाईवे पर खतौली के निकट एक भीषण हादसा हुआ। यहां ट्रक की टक्कर से बाइक सवार होमगार्ड की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। गांव चांदसमंद निवासी सुंदर (५५) पुत्र मुरली मंसूरपुर थाने में होमगार्ड था। मंगलवार सुबह वह बाइक पर सवार होकर अपनी ड्यूटी पर जा रहा था। जानकारी के अनुसार भैंसी फ्लाईओवर के निकट सड़क पार करते समय ट्रक ने टक्कर मार दी। होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवाया है। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। होमगार्ड की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

 

 

कार ने मारी टक्कर
पुरकाजी।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। कार की चपेट मे आकर बुजुर्ग व्यक्ति चोटिल हो गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में उसे कोई गंभीर चोट नही आई। सूत्रों के अनुसार कस्बे के मौहल्ला उत्तरी चमारान निवासी बुजुर्ग रामदास आज दोपहर के वक्त खादर तिराहे से बीमार पशुओ की दवाई लेकर वापिस अपने घर लौट रहा था कि जैसे ही वह सडक पार करने लगा कि इसी बीच वह मंगलौर की और से तेजगति के साथ आ रही कार की चपेट मे आकर घायल हो गया। खादर तिराहे के दुकानदारो ने उक्त व्यक्ति को उपचार के लिए समीप ही निजी चिकित्सक के यहां भिजवाया।

 

 

गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, दो दिन पहले दोस्त के साथ गया था नहाने
शुक्रताल।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। दोस्त के साथ घूमने गया युवक नहाते वक्त गंगा में डूब गया था। दो दिन बाद युवक का शव बरामद हो गया है। परिजनों ने मृतक के दोस्त पर गहरे पानी में धक्का देकर हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस छानबीन में जुटी है। नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव कूकड़ा निवासी धीर सिंह का पुत्र जसवंत (२४) शनिवार को घर से दोस्त के पास जाने के लिए कहकर गया था।
देर रात परिजनों को उसके गंगा में डूब जाने की सूचना दी गई। रविवार सुबह भोपा पुलिस गंगा घाट पर पहुंची और गोताखोरों की सहायता से जसवन्त की तलाश शुरू कराई थी।
मंगलवार को जसवंत का शव बरामद हो गया है। उधर, मृतक के पिता धीर सिंह, पत्नी पूनम, परिवार के सदस्य शरबती, बंटी, बबलू, गुडिया, बालकिशन और टिंकू ने गंगा में धक्का देकर हत्या करने का आरोप अंकित पर लगाया था।

 

 

ग्रामीण की मौत से परिजनो में छाया शोक
फुगाना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जहरीले पदार्थ के सेवन से हुई एक व्यक्ति की मौत के मामले मे पुलिस ने मामले की जानकारी लेने के साथ जांच-पडताल शुरू की। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव खरड निवासी देशपाल नामक व्यक्ति की जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पडताल मे जुट गई। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामले की छानबीन के बाद ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा सकेगा।

 

यातायात सुरक्षा के संबध मे एडीएम प्रशासन ने ली बैठकMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट स्थित लोकवाणी सभागार मे यातायात सुरक्षा की बैठक का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत सभी ब्लैक स्पॉटो को चिन्हित करते हुए निस्तारण प्रक्रिया समय रहते अमल में लाई जाए ताकि सड़क हादसों पर अंकुश लग सके।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने एवं सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर कम करने के उद्देश्य से जन सामान्य को यातायात नियमों का अधिक से अधिक पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि सभी वाहन चालक अपने अपने वाहन चलाते हुए शत प्रतिशत रुप से यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करेंगे तो निश्चित रूप से सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में भी कमी आ सकेगी।इसी क्रम मे सभी संबधित अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि सडको को माननीय मुख्यमंत्री जी के कथनानुसार गढढामुक्त करने के अभियान मे तेजी लाये।सड़क सुरक्षा की बैठक की समीक्षा करते हुये कहा कि जनपद में प्रदूषण जॉच केन्द्रों का औचक निरीक्षण समय समय पर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के द्वारा किया जाना सुनिश्चित किया जायें ।अपर जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध पार्किंग, आवेरस्पीड करने वाले वाहनों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुये उनके चालान काटे जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें, ताकि जनपद की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जा सके और किसी के भी द्वारा यातायात नियमों का उल्लघन न किया जा सकें। उक्त के दौरान परिवहन विभाग, यातायात विभाग, शिक्षा विभाग व पुलिस विभाग सहित संबधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

 

अधिवक्ताओं ने की हाईकोर्ट बैंच की स्थापना की मांग व हापुड प्रकरण पर कार्यवाही की मांगMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। हाई कोर्ट बेंच स्थापना केन्द्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश द्वारा पारित प्रस्ताव के अनुपालन में सिविल बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के महासचिव ब्रिजेन्द्र सिंह मलिक के नेतृत्व में जनपद हापुड़ में अधिवक्तागण पर लाठी चार्ज करने व प्रशासन द्वारा घटना के सम्बन्ध में दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों पर अभी तक कोई प्रभावी कार्यवाही न किये जाने के परिपेक्ष्य में भारी संख्या में अधिवक्तागण द्वारा सिविल बार परिसर में एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय से होते हुए, जिला कोषागार पर एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन करते हुए पुलिस अधीक्षक हापुड का अविलम्ब स्थानान्तरण की मांग की। उन्हे वापस (स्पंज) किया जाये व एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर तुरन्त प्रदेश में लागू किया जाये तथा हापुड़ के घायल अधिवक्ताओं को अविलम्ब मुआवजा दिलाया जाने की मांग की। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता जितेन्द्र पाल सिंह, डा० मोरा सक्सेना, योगेन्द्र मित्तल, श्यामवीर सिंह, अशोक कुशवाह, सै० जैगम मियां जैदी, मानवेन्द्र जैन, प्रवीण खोखर, सतेन्द्र कुमार, रंजना देवी, आसमा परवीन, सुधीर गुप्ता, चन्द्रवीर सिंह, यशपाल सिंह (पूर्व डी० जी० सी०), राकेश पाल, सौरभ पंवार, मीना पुण्डीर, नगमा, अभिषेक पाल, उमा देवी, नरेन्द्र प्रताप, सोहनलाल, सतेन्द्र सैनी, मौ० अनीस, विकास कश्यप, राजगुरू दत्त, अंकित, हिमांशु कुमार, दीपक कुमार, लवकुश कुमार, नरेन्द्र सिंह, सुधांशु सिंह, आनन्द कुमार, अर्जुन सिंह आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

 

मिट्टी संग्रहित कर नमन किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश के वीर-वीरांगनाओं को नमन करने के लिए देश भर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आजादी के भारतीय जनता पार्टी द्वारा धूमधाम से मनाई अमृत महोत्सव के उपलक्ष में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के दौरान घर-घर जाकर एक चुटकी चावल इकट्ठा कर लोगों को इस कार्यक्रम से जोड़ा एवं आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में जानकारी आदि भारत माता की जय वंदे मातरम के साथ लोगों को जागरूक । भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम केवल देश के वीर सपूतों को नमन करने का ही नहीं बल्कि अमृत काल में नए भारत की क्षमता पर गर्व महसूस करने और एक आत्मनिर्भर, विकसित राष्ट्र के हमारे संकल्प को मजबूत करने का प्रयास है। इसी क्रम में मेरी माटी मेरा देश वार्ड २५ साउथ कृष्णापुरी में सभासद राजीव शर्मा और चेयरमैन पति गौरव स्वरूप, प्रोग्राम मंडल सह संयोजक रवि कुमार गोस्वामी, वरिष्ठ कार्यकर्त्ता जितेन्द्र मित्तल, बबल, दिनेश, प्रवीण, सुभाष चंद, दीप चद एवं गणमानिन्य व्यक्ति सहित समस्त मौहल्लेवासी मौजूद रहे।

 

खिलाड़ियों को दिए जाएंगे पद्म पुरस्कारः जिला क्रीड़ा अधिकारी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री लक्ष्यराज त्यागी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के द्वारा इच्छा व्यक्त की गयी है कि पदम पुरस्कार के लिए ऐसे व्यक्तियों की अनुशंसा की जानी चाहिए जिन्होने ओलम्पिक/अन्तर्राष्ट्रीय आयोजनो में देश का प्रतिनिधित्व किया और पदक जीते तथा राज्य/क्षेत्र/खेलो इंडिया अभियान में खेलो को बढ़ावा दे रहे है। उक्त के सम्बन्ध में जनपद मुजफ्फरनगर के ऐसे खिलाड़ी जिन्होने ओलम्पिक/अन्तर्राष्ट्रीय/राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उपलब्धियां अर्जित की हो तथा खेल के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया हो, का आवेदन पत्र के साथ फोटो/वीडियो १५ सितम्बर की सांय ५ः०० बजे तक ईमेल आई०डी० ाहवचंसण्चबे/ हउंपसण्बवउ पर अपलोड कराकर ०१ प्रति इस कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करे। ताकि उपरोक्त अपलोड आवेदन पत्र इस कार्यालय द्वारा समय से खेल निदेशालय को भेजा जा सके।

 

बीड़ी सिगरेट के बड़े कारोबारी के यहां छापाMuzaffarnagar News
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। नगर और आसपास के इलाके में बीड़ी, सिगरेट एवं साबुन आदि सामान के बड़े कारोबारी के यहां जीएसटी का छापा पडते ही अन्य कारोबारी अपने प्रतिष्ठान बंद कर भूमिगत हो गए हैं। बड़े कारोबारी के यहां जीएसटी की जांच के लिए वाणिज्य कर विभाग के आला अफसर अपने लाव-लश्कर के साथ पहुंचे हैं। मंगलवार को वाणिज्य कर विभाग के अवसर पूरे लाव- लश्कर के साथ नगर की दीपगंज मंडी स्थित बीड़ी सिगरेट के बड़े कारोबारी के यहां छापामार कार्रवाई करने के लिए पहुंचे हैं।
शहर और इलाके के सबसे बड़े बीड़ी एवं सिगरेट तथा आतिशबाजी आदि के थोक कारोबारी के यहां जीएसटी का छापा पड़ने की जानकारी मिलते ही शहर के अन्य कारोबारी अपने प्रतिष्ठान बंद करके भूमिगत हो गए हैं। जानसठ रोड पर फ्लाईओवर के नीचे स्थित दीपगंज मंडी में बीड़ी, सिगरेट, साबुन, सर्फ आदि के बड़े कारोबारी के यहां छपा पडते ही दुकान पर अपनी जरूरत के सामान की खरीदारी करने इलाके के गांव देहात से आए लोग भी वहां से इधर-उधर हो गए। मौके पर लोगों का भारी जमावड़ा इस बात की जानकारी लेने के लिए जुटा हुआ है कि आखिर वाणिज्य कर विभाग के अवसरों को बीड़ी, सिगरेट के थोक कारोबारी के यहां जीएसटी की कितनी चोरी हुई मिली है।

 

 

नकदी सहित दबोचाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा सट्टे की खाईबाडी करते ०२ अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से १४ हजार ५०० रुपये, पर्चा, सट्टा, मोबाईल आदि बरामद।
जनपद में अवैध जुए/सट्टे के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्येवक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर व थाना प्रभारी सिविल लाइन के कुशल नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा सट्टे की खाईबाडी करते हुए ०२ अभियुक्तों को घांस मण्डी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से पर्चा सट्टा, ०२ अदद मोबाईल फोन, ०१ कॉपी, ०२ पेन व १४ हजार ५०० रुपये नगद बरामद किये गये। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त राधेश्याम पुत्र रामकिशन निवासी ब्रहमपुरी थाना सिविल लाईन, सुभाष गुप्ता पुत्र प्रेमपाल गुप्ता निवासी कम्बल वाला बाग थाना नई मण्डी जिनके कब्जे से १४ हजार ५०० रुपये नगद, पर्चा सट्टा, ०२ अदद मोबाईल फोन, ०१ कॉपी व ०२ पेन बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० प्रशान्त कुमार गिरि थाना सिविल लाईन, है०का० जीत सिंह थाना सिविल लाईन, का० देवेश कुमार थाना सिविल लाईन, का० अजीत कुमार थाना सिविल लाइन शामिल रहे।

 

संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति व पंजाबी समाज के पदाधिकारियों ने की एसएसपी से मुलाकात
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति व पंजाबी समाज के पदाधिकारियों ने एस एस पी संजीव सुमन से मुलाकात की,जिसमे संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल,अध्यक्ष संजय मिश्रा,सरदार सतपाल सिंह मान,राकेश त्यागी व पंजाबी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल रहे। जिसमें एक युवती पर चंडीगढ़ निवासी ससुराल वालों व पति द्वारा की गई मारपीट जिसकी रिपोर्ट दर्ज हुए साल भर से ज्यादा होने के बावजूद कोई कार्रवाई ना होने व धारा ३०७ के बावजूद भी गिरफ्तारी ना होने के कारण सभी सम्मानित लोगों द्वारा एस एस पी साहब के संज्ञान में मामला अवगत कराया गया। उनके द्वारा उचित कार्रवाई के लिए एस अच ओ नई मन्डी व एस पी सिटी को निर्देशित किया गया। इस दौरान संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल,अध्यक्ष संजय मिश्रा, राकेश त्यागी,सरदार सतपाल सिंह मान,विक्की चावला,मो नदीम,प्रवीण त्यागी,विजय प्रताप,सुरेंद्र मित्तल, सचिन शर्मा,अरवीन सिंह,गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के प्रधान हरजीत सिंह गोराया,महासचिव धनप्रीत सिंह,चन्नी बेदी,गुरचरण सिंह बराड़, जसविंदर सिंह बग्गा,सतनाम सिंह हंसपाल, अजीत सिंह,अवनीश सिंह, आदि उपस्थित रहे

 

घर-घर जाकर मिट्टी व चावल संग्रहित किये
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। भारतीय जनता पार्टी संगठन के निर्देशानुसार चलाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत आज भोपा मंडल के कासमपुर ग्राम में डा. वीरपाल निर्वाल अध्यक्ष- जिला पंचायत( मु. नगर) ने घर घर पहुँचकर चावल व मिट्टी संग्रहित की ,और लोगों को इस कार्यक्रम का उद्देश्य बताया ।इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष सतनाम बंजारा, रविन्द्र चौधरी पार्टी के अनेकों कार्यकर्ता व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।

 

रेनू गुप्ता बनी अध्यक्ष व ममता अग्रवाल बनी सचिवMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। स्थानीय मूलचंद रिजॉर्ट के सभागार में लायंस क्लब उन्नति की २०२३ – २४ की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं अधिष्ठापन समारोह नए गवर्नर के पिन के रंगों की थीम के साथ बहुत भव्यता के साथ संपन्न हुआ। सर्वप्रथम सभा की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष निखिल मित्तल जी ने की उपस्थित सभी का धन्यवाद दिया सभा का सुन्दर संचालन लायन रीना अग्रवाल जी व लायन सीए अजय अग्रवाल जी ने संयुक्त रूप से किया और पूर्व सचिव मुनीश जैन ने गतवर्ष की रिपोर्ट सदन के सम्मुख प्रस्तुत की,सभा मे मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लॉयन पंकज बिजलवान लॉयन विनय मित्तल इंटरनेशनल डायरेक्टर एंडोर्सी की गरिमामय उपस्थिति में लॉयन रेनू गुप्ता को अध्यक्ष पद की ,लॉयन ममता अग्रवाल को सचिव पद की लॉयन रूमा अग्रवाल को कोषाध्यक्ष पद की व सीए अजय अग्रवाल जी को मेंबरशिप कैमिटी चेयरमैन, सहसचिव पद पर अनुश्री भरतिया को शपथ दिलाई गई .वही लॉयन अनीता अरोरा (लवली) को वाइस प्रेसिडेंट प्रथम ,लॉयन एमजेएफ सीए मनीष बंसल जी को वाइस प्रेसिडेंट द्वितीय एवं लॉयन मुनीष जैन जी को वाइस प्रेसिडेंट तृतीय की व अनिल कंसल जी को क्लब मीडिया चेयरमैन,टेमर लायन हिमांशु गुप्ता,टेल टविस्टर लायन विशाल गर्ग,क्लब एलसीआईएफ चेयरमैन लायन शशांक जैन,क्लब जीएसटी चेयरपर्सन लायन राहुल माहेश्वरी, डायरेक्टर पद पर लायन आलोक गुप्ता,आदित्य भरतिया, पंकज अग्रवाल, नरेन्द्र गोयल,दीप अग्रवाल,गिरीश अरोरा,अमित मित्तल,को शपथ दिलाई गई।पीडीजी लॉयन कुंज बिहारी अग्रवाल जोन चेयरमैन लायन अतुल ऐरन जी रीजन चेयरमैन लायन अर्जुन गुप्ता व डिस्ट्रिक के सभी पदाधिकारियो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर सभा की शुरुआत की। .पीडीजी एमजेएफ लियो लॉयन डॉ गौरव गर्ग विशिष्ठ अतिथि पीएमजेएफ लायन रजनीश गोयल ऑफिसर की भूमिका में समारोह में उपस्थित रहे तथा इसी क्रम में वीडीजी प्रथम एमजेएफ लायन एके मित्तल जी ने क्लब की नई टीम को शपथ दिलाई तथा वीडीजी द्वितीय पीएमजेएफ विनय सिसोदिया जी ने लायन सदस्य बने ६ नए सदस्यों को शपथ दिलाई विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे डा.एम के तनेजा जी,डा.तारिडी तनेजा जी ने भी कार्यक्रम की सरहना की व एक दून स्कूल की प्रिंसिपल सीमा शर्मा व बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला जी को भी सम्मानित किया सभा में अपने क्लब के,डिस्ट्रिक्ट के बाहर से व अन्य क्लबों से पधारे अनेकों लायन सदस्यों ने कार्यक्रम में भाग लिया।आज के कार्यक्रम की विशेषता रहे ६ बनाए गए नए लायन सदस्य जिसमें लायन लायनेड प्रवीण गोयल जी, भारत अग्रवाल जी, सुनील गर्ग एडवोकेट जी, महेश जिन्दल जी,रोहित सिंगल जी, माधवी गोयल जी आपने लायन्स क्लब मुजफ्फरनगर उन्नति की सदस्यता ग्रहण की व आप सभी को नोएडा से पधारे वाइस गवर्नर दित्य विनय सिसोदिया जी ने सभी को शपथ दिलाई एवं लायन सदस्य घोषित किया। लायनेड की सुन्दर रंग बिरंगी साड़ियों में छवि देखते ही सभी के मन को मोह रही थी सभी मात्र शक्ति ने प्रोग्राम में बढ़चढ़ कर भाग लिया, व क्लब के और बाहर से अन्य क्लबों के सभी लायन लायनेड ने प्रोग्राम में पधारकर चार चांद लगाए अन्त मे सभी ने स्वादिष्ट भोजन का आनन्द लिया।

 

ओरिएंटेशन कार्यक्रम हुआ आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। स्पिक मैके संस्था की ओर से एक रखा गया जिसमें एस.डी. कन्या इंटर कॉलेज झांसी रानी विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. सविता सिंह द्वारा स्पिक मैंके के सदस्यों का स्वागत किया तथा श्रीमती प्रतिमा तायल, श्रीमती रीना यादव एवं कुमारी नेहा धीमान द्वारा छात्राओं को एकत्रित कर कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन करने में सहयोग किया।स्पिक मैके संस्था से जुड़े हुए सदस्य नीति मित्तल,भावना सिंगल द्वारा बहुत ही अच्छे स्तर से बच्चों को अपने संस्कृति से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. सविता सिंह ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्पिक मैके के सदस्यों का आभार प्रकट किया।

 

खेलों का भव्य आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मेंद्र कुमार जी के निर्देशन में जिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आज दीपचंद्र ग्रेन चौंबर इंटर कॉलेज-नई मंडी, मुजफ्फरनगर में हुआ । जिसमें जनपद की चारों तहसीलों के जूनियर और सीनियर वर्ग की आठ टीमों के बीच कुल छह मैच हुए । जिनमें जूनियर वर्ग में तहसील सदर और सीनियर वर्ग में जानसठ तहसील की टीमें विजयी हुईं । प्रतियोगिता का उद्घाटन संयोजक और विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा ने किया है ।उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में करीब १०० खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जूनियर और सीनियर वर्ग की विजय टीमें अब मंडल स्तर पर इंटर कॉलेज भोकरहेड़ी में १५ सितंबर को सहारनपुर और शामली जनपदों की टीमों के साथ खेलेंगी । जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन में विद्यालय के पीटीआई राहुल राणा के साथ ही राहुल कुशवाह, प्रमोद कुमार, समीर चौधरी, अक्षय कुमार, विनीत कुमार, प्रवेश कुमार, विकुल, राकेश सरोहा, अरुण कुमार, रवि कुमार, सुधीर कुमार, अमित कुमार, श्रीमती बबीता राणा और श्रीमती रचना रावत आदि खेल शिक्षकों ने योगदान कर खिलाड़ी छात्रों का मार्गदर्शन किया ।

 

परीक्षा परिणाम हुआ घोषितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा श्री राम कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के स्नातक पाठ्यक्रम बीजेएमसी छटे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित किया गया है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षा फल में बीजेएमसी छटे सेमेस्टर की छात्रा अर्जुमन फात्मा ८१.८ प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, निक्ष्य धीमान ने ७७ प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान तथा हुमैरा त्यागी ने ७४ प्रतिशत अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किए गए परीक्षा परिणाम में कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के स्नातक पाठ्यक्रम बीजेएमसी के छटे सेमेस्टर के सभी विद्यार्थी उच्च श्रेणी प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए हैं, सभी सफल विद्यार्थियों ने अपने अध्यापकों माता-पिता कॉलेज एवं विभाग द्वारा प्रदान किए गए शैक्षिक वातावरण एवं मार्गदर्शन को अपनी सफलता का श्रेय दिया।
इस अवसर पर बोलते हुए पत्रकारित एवं जनसंचार विभाग श्री राम कॉलेज के विभागध्यक्ष रवि गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि नई शिक्षा नीति के अनुसार बीजेएमसी अब बीजेएएमसी हो गया है। उन्होंने बताया कि पुराने सिलेबस के मुकाबले नया सिलेबस ज्यादा व्यवहारिक और विद्यार्थियों के ज्ञान और कौशल को विकसित करने में सहायक है। उन्होंने यह भी बताया कि इस पाठयक्रम का लाभ विद्यार्थियों को सरकारी नौकरी मे तो सहायक है ही साथ ही सिविल सेवा की तैयारी को आसान बनाता है। उन्होंने कहा वर्तमान दौर में मीडिया के क्षेत्र में रोजगार के बेहतर अवसर है। विद्यार्थी प्रिंट और टीवी पत्रकारित के साथ-साथ विज्ञापन, जन सम्पर्क लेखन, फिल्म निर्माण, स्क्रिप्टिंग आदि क्षेत्रों में अपने भाविष्य को नई उड़ान दे सकते है, वर्तमान समय में विद्यार्थियों के बीच पत्रकारिता एवं जनसंचार पाठ्यक्रम को लेकर बड़ी मांग है उन्होंने कहा कि किसी भी स्ट्रीम से १२वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाला विद्यार्थी इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकता है। उन्होंने विद्यार्थियो की सफलता पर बोलते हुए कहा कि हमेशा की तरह इस बार भी विभाग के छात्र एवं छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर विभाग और महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।
इस अवसर पर श्री राम कॉलेज की प्राचार्या डॉ. प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ अशोक कुमार तथा बीबीए व वाणिज्य संकाय के डीन डा० सौरभ मित्तल ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी तथा सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर विभाग की प्रवक्ता शिवानी बर्मन, मयंक वर्मा, कहकशा मिर्जा ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें शुभकामनाएं दी।

 

आंखों का निःशुल्क कैमप में किया परीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जैन मित्र मंडल, मुजफ्फरनगर द्वारा आज आँखों का निःशुल्क कैम्प धूम सिंह जैन ट्रस्ट,प्रेम पुरी,मुजफ्फरनगर में लगाया गया,जिसमें वरदान नेत्र सेवा संस्थान गाजियाबाद के कुशल चिकित्सकों द्वारा मरीजों की आँखों का परीक्षण किया गया,शिविर में २८८ मरीजों की आंखो का परीक्षण कर सभी को दवाईयां निःशुल्क दी गयी तथा इनमें से ६८ मरीजों को आप्रेशन के लिये चयनित किया गया,आप्रेशन के लिये सभी को गाजियाबाद ले जाया जाएगा,शिविर में मित्र महिपाल जैन, मित्र कंवर सैन जैन, मित्र कुलदीप जैन,मित्र डा०हरेर्न्द कुमार जैन,मित्र रतनेश जैन के साथ साथ व्यापार संगठन के प्रदेश युवा उपाध्यक्ष एवं मंडल संयोजक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ तरुण मित्तल,अंकित जैन,जिनेंद्र जैन (एड),सुखमाल जैन, आयुष जैन,गुणपाल जैन,प्रमोद जैन, प्रवीन जैन,वीरेंद्र कुमार जैन,सुधीर जैन द्वारा शिविर व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया गया

 

बालिका एवं बालक वर्ग का जनपद स्तर पर हुआ चयन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। स्पोर्ट्स स्टेडियम मुजफ्फरनगर में शूटिंग बॉल खेल का जिला स्तर का एक सेलेक्शन ट्रायल जूनियर वर्ग ( बालक व बालिका ) का किया गया ट्रायल मे ३०,३५ खिलाडियो (बालक,बालिका)ने भाग लिया जिसमें बालिका वर्ग में मोहिनी (कप्तान ) शिवानी , पारुल, मंजीता ,संजू ,निकिता शिवान्सी, आरुशी, आचल, राधिका, कनिका,अदिती का चयन किया गया तथा बालक वर्ग में प्रणव,सौरभ, वंश ,अर्पित , हनी,नमन,कार्तिक, आतिफ, वंश शमा, हरषित का चयन किया गया चयनित खिलाड़ी ४२वी राज्य शूटिंग बॉल चैंपियनशिप (जूनियर वर्ग ) जो १६ व १७ सितम्बर २०२३ को पैराडाईज पब्लिक स्कूल,मैनपुरी मे आयोजित की जा रही है ,में प्रतिभाग करेंगे इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी श्री लक्ष्य राज त्यागी जी ,जिला शूटिंग बाल संघ के मुख्य संरक्षक श्री सत्यवीर सिंह जी, अध्यक्ष श्री कुशपुरी जी,सदस्य दिव्य प्रताप राणा, दिवाकर सोलंकी, शिव कुमार,मोहित सोलंकी , राजीव कुमार धीमान रविकान्त शर्मा,पंकज महेश्वरी जी ,सभी का सहयोग प्राप्त हुआ और इस अवसर पर जिला शूटिंगबाल संघ के महासचिव पवन कुमार ने सभी का आभार जताया

 

जार-जार रोए शिया सोगग्वार, नोहाख्वानी कर की सीनाजनीMuzaffarnagar News
चरथावल।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। मजलिस ए चेहल्लुम पर इमाम हुसैन की याद में शिया सोगवारों ने आंसू बहाए। मजलिस के बाद नोहाख्वानी और सीनाजनी करते हुए जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान बरामद जुलजुना( घोड़ा इमाम) की जियारत कर सोगवारो ने इमाम हुसैन और उनके जाननशीनों को याद किया।
कस्बा चरथावल के बड़ा इमामबाड़ा में मजलिस ए चेहल्लुम हुई। जिसको मौलाना हाफिज मोहम्मद रजा रिजवी ने खिताब फरमाया। मौलाना ने कहा कि कर्बला के मैदान में नवासा ए रसूल हजरत इमाम हुसैन ने सच्चाई के लिए अपनी और अपने परिवार वालों की कुर्बानियां पेश की। उन्होंने जीवन का बलिदान देकर अपने नाना के दीन को जिंदा कर दिया।
मजलिस से पहले पेशख्वानी फैजान मंगलौरी ने की। सोजख्वानी हैदर अली बिल्डर ने की। बाद मजलिस जुलूस बरामद हुआ। जिसमें सोगवारों ने मातम किया। जुलूस में नोहाख्वानी अंजुमन शान ए अजा मंगलौर के साहिब ब्याज मौलाना शाकिर हुसैन ने की। अंजुमन फोज ए हुसैनी चरथावल के तत्वावधान में २४ सफर को कर्बला के प्यासे शहीदों का चेहल्लुम मनाया गया।
पंजाब से आए सर्वधर्म ख्वाजा मंदिर रिलिजियस एंड चौरिटेबल सोसायटी के अध्यक्ष सूफी राजकुमार जैन ने मौला का मर्तबा बयान किया। उन्होंने कहा कि मौला के सदके से ही सबको नियामत अता हो रही है। अंजुमन सदर शान मोहम्मद शानू, आदिल हुसैन, वसीम रजा, नायब सेक्रेटरी निशात जाफरी शामिल रहे।

 

स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का किया आग्रह
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। बरला इंटर कॉलेज, बरला मे प्रधानाचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए,अपने जीवन में नैतिक मूल्यों को अपनाने एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार बरला इंटर कॉलेज, बरला में प्रार्थना स्थल पर प्रधानाचार्य सुधीर कुमार के द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए, अपने जीवन में नैतिक मूल्यों को अपनाने एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का आग्रह कियाग् जिससे हम बीमारियों से बच सके और अपना अध्ययन कार्य अच्छे से पूर्ण कर सकें।
कक्षा १२ की छात्रा कुमारी माही ने प्रार्थना स्थल पर त्र२० की अध्यक्षता करते हुए, भारत ने पूरी दुनिया को वसुधैव कुटुंबकम का संदेश दिया है। भारत अपने प्रयासों से इस वर्ष अफ्रीकन यूनियन को जी२० का सदस्य बनाया, अब से यह संगठन जी२०़प्लस१ प्लस कहलाएगा। भारत लगातार पूरी दुनिया को अपने नेतृत्व क्षमता से आश्चर्यचकित करते हुए विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है।

 

मामूली विवाद में भिडे
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। पडौसी के साथ हो रहे आपसी विवाद में जसवन्तपुरी निवासी राकेश तथा उसके पडौसी सोहनपाल के बीच कहासुनी हो गई। शोर-शराबे की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे पडौसियो ने इन दोनो को समझा-बुझाकर शान्त कराया तथा विवाद का निपटारा करा दिया।

 

भोपा पुलिस ने किया चोरी का किया खुलासा, दो दबोचेMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। थाना भोपा पुलिस द्वारा चोरी के अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए ०२ चोर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, सफेद व पीली धातू के आभूषण सहित चोरी किया गया अन्य सामान बरामद किया। जनपदमें शातिर चोर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्येवक्षण तथा क्षेत्राधिकारी भोपा देववृत वाजपेई व थाना प्रभारी भोपा श्री राजीव शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना भोपा पुलिस द्वारा ०२ शातिर चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए थाना भोपा पर पंजीकृत चोरी के अभियोगों का सफल अनावरण किया गया तथा उक्त अभियोगों से सम्बन्धित चोरी का माल बरामद किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना भोपा पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि अज्ञात चोरों द्वारा दिनांक १६/१७ अगस्त को थानाक्षेत्र भोपा के ग्राम मजलिसपुर तौफिर मे दो घरो में रात्रि के समय चोरी की गयी थी तथा दिनांक २७/२८ अगस्त को ग्राम भोपा में बिजली घर के पास परचुन में चोरी की गयी थी। जिनके सम्बन्ध में थाना भोपा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये थे । उक्त अभियोगों के सफल अनावरण हेतु थाना भोपा पर टीम का गठन किया गया था। उक्त गठित टीम द्वारा आज दिनांक १२.०९.२०२३ को ०२ चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी के अभियोगो का सफल अनावरण करते हुए चोरी किये माल को बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त अंकुर पुत्र चन्द्रपाल नि० ग्राम मजलिसपुर तौफीर थाना भोपा मु०नगर, नीटू पुत्र विजयपाल नि० ग्राम मजलिसपुर तौफीर थाना भोपा मु०नगर
जिनके कब्जे से ०१ अदद तमंचा मय ०२ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर व ०३ अदद सफेद धातु के मंगलसूत्र, ०२ अदद सफेद धातु के हथफूल, ०२ अदद सफेद धातु की पाजेब बड़ी, ०१ अदद सफेद धातु की तगड़ी, ०२ अदद सफेद धातु के बच्चों के कंगन, १३ अदद सफेद धातु के बिछुवे, ०१ अदद पीली धातु की चेन , ०३ मोबाईल विभिन्न कम्पनी, २५०० रूपये नगद बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० सुमित कुमार, ओमेन्द्र सिंह, है०का० अनुज कुमार, सचिन गौतम थाना भोपा शामिल रहे। अभियु्क्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

 

गौवंश स्वास्थ्य परीक्षण किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। पशु चिकित्सा अधिकारी पावटी द्वारा व्रहद गो संरक्षण केंद्र बधई कला में गोवंश स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी चन्द्रवीर सिंह के कुशल निर्देशन में डॉक्टर सुनंदा पांडे पशु चिकित्सा अधिकारी पावटी द्वारा व्रहद गो संरक्षण केंद्र बधई कला में गोवंश स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय हरा चारा, भूसा, स्वच्छ पेयजल उपलब्ध मिला। साफ सफाई नियमित रूप से करने हेतु निर्देशित किया गया। खडंजे को व्यवस्थित करने हेतु ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया। दो घायल व तीन बीमार गो वंशो की चिकित्सा की गई। नर एवं मादा गोवंशों को अलग-अलग रखने हेतु तथा किसी भी पशु में बीमारी के लक्षण आने पर उसको स्वस्थ पशुओं से अलग करने के निर्देश दिए गए। साथ में श्री अरुण कुमार प्रसार अधिकारी का सहयोग रहा। इसके अतिरिक्त पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेंद्र सिंह के द्वारा अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल भैंसी का भ्रमण किया गया। सभी गोवंश स्वस्थ पाए गए हरा चारा स्वच्छ पेयजल पर्याप्त मात्रा में पाया गया।

 

सुविचार कार्य ही पूजा है
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। महर्षि दयानंद इण्टर कालेज दूधाहेडी मुजफ्फरनगर में प्रार्थना सभा स्थल पर छात्र द्वारा सुविचार कार्य ही पूजा है तत्पश्चात आज के प्रमुख समाचार पढ़ कर सुनाये गये। जिलाधिकारी महोदय श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार महर्षि दयानंद इण्टर कालेज दूधाहेडी मुजफ्फरनगर में प्रार्थना सभा स्थल पर कक्षा ८ के छात्र वंश द्वारा सुविचार कार्य ही पूजा है तत्पश्चात आज के प्रमुख समाचार पढ़ कर सुनाये गये। इसके पश्चात प्रधानाचार्य विनोद कुमार द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत पर्सनल हाइजीन के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। अपने शरीर कि सफाई के साथ – साथ अपने आस पास की सफाई पर भी विशेष ध्यान रखना चाहिए तथा अपने आस पास के लोगों को भी स्वच्छता के विषय में जानकारी देनी चाहिए।

 

पठन-पाठन सामग्री,ड्रेस,बेडिंग सुविधा एवं अन्य दैनिक उपभोग की सामग्री किट निःशुल्क प्रदान की
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। शासन के आदेशानुसार पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं कोविड में अनाथ हुये बच्चों/मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में पंजीकृत बच्चों को निःशुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान किये जाने के उद्देश्य से अटल आवासीय विद्यालय ग्राम नंगला बुजुर्ग तहसील जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर का शैक्षणिक सत्र २०२३-२४ का जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, के द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। शुभारम्भ के समय जनता इण्टर कॉलेज भोपा मोरना मुजफ्फरनगर की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना नृत्य के साथ प्रस्तुत की गई। जिलाधिकारी द्वारा प्रवेशित बच्चों एंव उपस्थित अभिभावकों को सम्बोधन करते हुए विद्यालय में दिये जाने वाली सुविधाओं से अवगत कराया गया। शुभारम्भ के समय अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) गजेन्द्र कुमार, श्रीमती अनुपमा गौतम, उप श्रमायुक्त,उ०प्र०,सहारनपुर, राजकुमार सहायक श्रमायुक्त, मुजफ्फरनगर श्रीमती अंचला पाण्डेय,सहायक श्रमायुक्त,शामली, श्रम प्रवर्तन अधिकारीगण बालेश्वर सिंह, कृष्ण अवतार, एस०एस० त्रिपाठी, रमेश कुमार व सुरेश कुमार तथा श्रीमती ज्योति मखीजा प्रधानाचार्य अटल आवासीय विद्यालय मुजफ्फरनगर एवं श्रम विभाग के स्टाफ व विद्यालय के अध्यापकगण एवं अन्य स्टाफ उपस्थित एवं बच्चों के अभिभावक गण भी उपस्थित रहें।
विद्यालय में शैक्षणिक सत्र वर्ष २०२३-२४ में कक्षा-६ के लिये ८० (४० बालक एवं ४० बालिका) का प्रवेश किया गया। प्रवेशित बच्चों को निःशुल्क समस्त सुविधा युक्त आवासीय शिक्षा प्रदान की जायेगी। प्रवेशित सभी बच्चों को पठन-पाठन सामग्री,ड्रेस,बेडिंग सुविधा एवं अन्य दैनिक उपभोग की सामग्री किट निःशुल्क प्रदान की गई। विद्यालय में शिक्षण कार्य के साथ-साथ खेल-कूद, स्वास्थ्य सुविधाएं,लाईब्रेरी की भी निःशुल्क व्यवस्था है। उक्त विद्यालय में कक्षा-६ से कक्षा-१२ तक की १००० बच्चों को निःशुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान की जायेगी। विद्यालय में मैस, सिक्योंरिटी एवं अन्य सुविधाएं प्रारम्भ कर दी गई है। उक्त विद्यालय में सहारनपुर मण्डल के तीनों जनपदों बच्चों को प्रवेशित किया गया। सहायक श्रमायुक्त मुजफ्फरनगर द्वारा भी विद्यालय में दी जाने वाली सुविधाओं से अवगत कराते हुए सभी अभिभावकों से बच्चों को विद्यालय में पढाई के साथ सुरक्षा के कडें इंतजाम के बारे में जानकारी प्रदान की गई। अंत में उप श्रमायुक्त सहारनपुर क्षेत्र सहारनपुर द्वारा जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर एंव अन्य उपस्थित अतिथियों का अभार व्यक्त किया गया तथा बच्चों को रोजमर्रा के लिए आवश्यक सामग्री निःशुल्क वितरित करते हुए कार्यक्रम का समापन सभी का धन्यवाद् करते हुए किया गया।

 

प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी ने कांजी हाउस कमालपुर का किया निरीक्षण
शाहपुर। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी शाहपुर डॉ० सत्येन्द्र कुमार द्वारा कांजी हाऊस कमालपुर का निरीक्षण किया गया।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ० चन्द्रवीर सिंह के दिशा निर्देशन में प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी शाहपुर डॉ सत्येन्द्र कुमार द्वारा कांजी हाऊस कमालपुर का निरीक्षण किया गया। सभी गोवंश स्वस्थ मिले। बार बार निर्देश देने के बाद भी हरा चारा नही खिलाया जा रहा है। भूसा,पानी,बिजली साफ सफाई की व्यवस्था उचित मिली। पशुधन प्रसार अधिकारी पंकज बालियान व दोनो केयर टेकर उपस्थित मिले। लम्पी बीमारी से बचाव के बारे में उचित निर्देश दिए गए। दीवार पर गौशाला का नाम और सम्बंधित अधिकारी ध्कर्मचारी के मोबिलर नम्बर अंकित कराने के निर्देश भी दिए गए।

 

एण्टी रोमियों टीमों द्वारा चलाया गया मिशन शक्ति अभियान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सम्मान, स्वावलमंबन, सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश शासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा १५ दिवसीय विशेष मिशन शक्ति अभियान शुरू किया गया है। उक्त अभियान के क्रम में जनपद के समस्त थानों की एण्टी रोमियो टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूल/कॉलेज, गांवा/कस्बो, बाजारों, सार्वजनिक स्थानों, धार्मिक स्थलों आदि के आस-पास मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाआ/बालिकाओं को जागरुक किया गया। अभियान के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के लिए समर्पित विभिन्न सेवाओं/हेल्पलाईन नम्बरों (ट्वीटर सेवा, डॉयल-११२, हेल्प लाइन-१८१, वुमेन पावर लाइन-१०९० आदि) के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए सुरक्षा सम्बन्धी सुझावों का आदान प्रदान किया गया। इसके साथ ही बिना वजह खड़े एवं घूम रहे व्यक्तियों/मनचलों/शौहदों की चेकिंग करते हुए सख्त चेतावनी दी गई।

News

News-Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं। हमारा लक्ष्य न्यूज़ को निष्पक्षता और सटीकता से प्रस्तुत करना है, ताकि पाठकों को विश्वासनीय और सटीक समाचार मिल सके। किसी भी मुद्दे के मामले में कृपया हमें लिखें - [email protected]

News-Desk has 16134 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 3 =