समाचार (Muzaffarnagar News)
शातिरों को 7 लाख की शराब सहित दबोचा

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा हरियाणा राज्य से तस्करी कर लाई गयी करीब ०७ लाख रुपये कीमत की ९० पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मय मिनी ट्रक बरामद, ०२ शातिर अवैध शराब तस्कर अभियुक्त किए गए गिरफ्तार। जनपद में अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर के कुशल नेतृत्व में १४ सितम्बर की रात्रि को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा हरियाणा राज्य से तस्करी कर लाई गयी ९० पेटी अवैध अंग्रेजी शराब तथा तस्करी हेतु प्रयोग में लाए गए मिनी ट्रक को बरामद करते हुए ०२ शातिर अवैध शराब तस्कर अभियुक्तगण को काली नदी पुल, बाईपास रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगणअजीत पुत्र दयानन्द निवासी करीरा थाना कनीना जिला महेन्द्रगढ (हरियाणा), मंजीत पुत्र भान नि० खिडवाली थाना सदर जिला रोहतक ( हरियाणा )। पुलिस द्वारा प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम दोनों तथा एक अन्य साथी हरजीत पुत्र रामकुमार निवासी खिड़वाली थाना सदर जिला रोहतक ( हरियाणा ) अवैध शराब बेचने का काम करते थे, बरामद शराब को हरजीत उपरोक्त ने हमें बिहार ले जाने के लिये दिया था। हम लोग ऑक्सीजन गैस के फर्जी कागज बनाकर ऑक्सीजन गैस के बॉक्स मे अवैध शराब छुपाकर ट्रक का नम्बर प्लेट बदलकर बिहार ले जा रहे थे। स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्तगण से पूछताछ के आधार पर प्रकाश में अभियुक्त हरजीत उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके कब्जे से ४२ पेटी (१००८ हाफ) अवैध अंग्रेजी शराब पंजाब मार्का, ४८ पेटी (५७६ बोतल) अवैध अंग्रेजी शराब पंजाब मार्का, (बरामद शराब की कीमत लगभग ०७ लाख रुपये), ०१ मिनी ट्रक बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० संदीप कुमार, है०का० अशोक खारी, अनिल चौधरी, शिवओम भाटी, का० सचिन, जितेन्द्र थाना कोतवाली नगर शामिल रहे।
ईवान में शुरू हुई पीडिएट्रिक ऑन्कोलॉजी और हेमेटोलॉजी की ओपीडी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। दिल्ली-एनसीआर के लीडिंग अस्पताल मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर वैशाली (गाजियाबाद) ने आज मुजफ्फरनगर में अपनी एक्सक्लूसिव ऑन्कोलॉजी और हेमेटोलॉजी और हेमतोलोजी की ओपीजी सेवा शुरू की है। ये ओपीजी सेवा शहर के ईवान अस्पताल के साथ मिलकर की गई है। मुजफ्फरनगर के ईवान अस्पताल में यह ओपीडी सेवा हर महीने के पहले शुक्रवार को उपलब्ध रहेगी। मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर वैशाली में पीडिएट्रिक ऑन्कोलॉजी और हेमेटोलॉजी की सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर प्राची जैन की मौजूदगी में ये ओपीडी लॉन्च की गई है, इस ओपीडी की मदद से आसपास के मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टर से शुरुआती परामर्श के लिए घर से दूर मेट्रो शहरों की तरफ नहीं जाना पड़ेगा। ओपीडी लॉन्चिंग के मौके पर डॉक्टर प्राची जैन ने एक विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श के महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि जब किसी बच्चे में निरंतर बुखार, कोई अस्पष्ट गांठ या सूजन, तेजी से वजन कम होना, उनके शारीर के किसी भी हिस्से में लगातार दर्द, बिना वजह के खून बहना या चोट लगना, थकान, बिना किसी कारण पीलापन, लगातार सिरदर्द या कहीं भी दर्द, लंगडाना या चाल में परिवर्तन जैसे लक्षण दिखाई देते हैं तो ऐसी स्थिति में विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा, बच्चों में सबसे ज्यादा कैंसर के मामले ब्लड कैंसर, ब्रेन ट्यूमर, लिम्फ नोड कैंसर, किडनी, लीवर और हड्डी के कैंसर होते हैं। हालांकि, गाइडलाइन का पालन करने से पूरी दुनिया में बच्चों के कैंसर मामलों में बेहतर रिजल्ट आए हैं। दुनियाभर में हर साल करीब ४ लाख बच्चों में कैंसर डायग्रोज होता है, पीडिएट्रिक ऑन्कोलॉजी में हुई प्रगति हाल के इतिहास में ऑन्कोलॉजी के क्षेत्र में सबसे उल्लेखनीय सफलता की कहानियों में से एक है.।
डॉक्टर प्राची जैन ने आगे कहा, अच्छी बात ये है कि इलाज एडवांस हुआ है जिससे कैंसर से पीड़ित बच्चों को पहले की तुलना में अब ज्यादा सुरक्षित तरीके से बचाना संभव हुआ है। हालांकि, और बेहतर रिजल्ट पाने के लिए बच्चों में कैंसर का सही वक्त पर पता लगना बेहद अहम है ताकि फिर एक्सपर्ट डॉक्टरों की मदद से उनका इलाज कराया जा सके। बच्चों में कैंसर के बोझ को कम करने और परिणामों में सुधार करने के लिए सबसे प्रभावी रणनीति पीडिएट्रिक ऑन्कोलोजिस्ट के जरिए सही वक्त पर सही निदान पर ध्यान केंद्रित करना है। इसके बाद रिजल्ट के हिसाब से थेरेपी और सपोर्टिव केयर की जरूरत रहती है। इस ओपीडी लॉन्च के जरिए मैक्स अस्पताल वैशाली ने कैंसर केयर के प्रति अपने कमिटमेंट को एक बार फिर प्रभावी रूप से दर्शाया है. अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर और एडवांस तकनीक की मदद से यहां रोग का तुरंत डायग्नोज होता है और फिर प्रभावी इलाज किया जाता है जिसके अच्छे रिजल्ट आते हैं। इस ओपीडी के शुरू होने से मुजफ्फरनगर व आसपास के बच्चों को काफी राहत मिलेगी।
पत्रकार के पिता को श्रृद्धांजलि दी
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। पत्रकार अनुज मुदगल के पिता डा.सत्यप्रकाश मुदगल की रस्म तेरहवीं एवं श्रृद्धांजलि सभा मे पहुंचे गणमान्य लोगों ने अपने श्रृद्धासुमन अर्पित किए। उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पत्रकार अनुज मुदगल के पिता एं मुदगल चेतना परिवार चेरी, के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.सत्यप्रकाश मुदगल का विगत 03 सितम्बर को स्वर्गवास हो गया था।आज जानसठ रोड स्थित श्रीराम गार्डन मे आयोजित श्रृद्धांजलि सभा में पधारे विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ के पदाधिकारियों,गणमान्य लोगो एवं मीडियाकर्मियो ने स्व.डा.सत्यप्रकाश मुदगल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी गई। श्रृद्धांजलि सभा के दौरान सभी ने डा.सत्यप्रकाश मुदगल को व्यवहारिक,धर्मनिष्ठ व्यक्तित्व का धनी बताया। इस दौरान परिवारजनो मे सुधीर मुदगल, अनुज मुदगल,पं.चन्द्रकेश मुदगल,पं.वेदराम मुदगल, पं.अशोक मुदगल,मोहित मुदगल, मोहित मुदगल, जितेन्द्र शर्मा, डा.वैभव मुदगल, उत्कर्ष, आर्यन मुदगल, यथार्थ मुदगल, दैविक मुदगल आदि शामिल रहे।
डी0 फार्मा का परीक्षाफल घोषित

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। भोपा रोड स्थित एस0डी0 कॉलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेशनल स्टडीज में बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (बी0टी0ई0) लखनऊ द्वारा छात्रों का परीक्षाफल घोषित किया गया। कॉलेज निदेशक डॉ0 अरविन्द कुमार द्वारा श्रेष्ठता सूचि के आधार पर टॉपर्स एवं अन्य छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी गई।
डी0 फार्मा द्वितीय वर्ष की तनीशा 73.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही वहीं मयंक सैनी 73.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं औवेस कुरैशी 73.1 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर बाजी मारी। डी0 फार्मा प्रथम कुनाल द्वारा 75.71 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा फरहीन व दिव्यांश भारद्वाज ने संयुक्त रूप से 74.09 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय और अवि गुप्ता ने 73.9 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। अपने परीक्षाफल पर सभी टापर्स छात्र-छात्राओं ने खुशी व्यक्त करते हुए धमाल मचाया एवं शिक्षकों से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए आगे और कठिन परिश्रम करने का संकल्प लिया।
कॉलेज निदेशक डॉ0 अरविन्द कुमार ने टॉपर्स छात्र-छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि कैरियर निर्माण में फार्मा जगत अपार सम्भावनाएं लिए हुए है, लगन कठिन परिश्रम व तकनीकी दक्षता हमारे भविष्य निर्माण में सहायक होती है। इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। शिक्षकों ने इस अच्छे परीक्षाफल का पूरा श्रेय छात्र-छात्राओं के कठिन परिश्रम एवं अनुशासन को दिया।
इस अवसर पर डॉ0 भूवनेन्द्र सिंह, डॉ0 वैशाली, डॉ0 विमल कुमार भारती, डॉ0 पोपिन कुमार, ईशान अग्रवाल, हरेन्द्र सिंह, आसिफ खान, राबिया परवीन, कुलदीप सैनी, मिनाता, संजीव रतन तिवारी, अर्शी सैफी, सफक्त जै़दी, अनुराग, पीयूश, महिमा, सुबोध कुमार, सोनू सिंह, अक्षय वर्मा, विकास, विनय, अश्वनी, सना जै़दी, एलिश व समस्त स्टाफ ने छात्र-छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
प्रत्येक शनिवार को समस्त हेल्थ और वैलनेस सेंटरो पर आयुष्मान मेलों का आयोजन होगा

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। . आयुष्मान भवः अभियान के सफल क्रियावयन एवं जनजागरूकता बढ़ाने के लिए आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। मीडिया को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य पूर्ण करने हेतु तथा जन समुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने, महत्वपूर्ण सेवाओं से संतृप्त करने के उद्देश्य से आयुष्मान भवः का एक अभियान आरंभ किया गया है। जिसका शुभारंभ महामहिम राष्ट्रपति महोदय श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के द्वारा 13 सितंबर को किया गया था इस अभियान के 5 घटक है जिसके पहले घटक के अंतर्गत सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा, यह 17 सितंबर से आरंभ होकर 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इस पखवाडे के तीन अंग है इसके अंतर्गत स्वच्छ भारत अभियान, रक्तदान महादान तथा अंगदान की शपथ दिलाने के लिए जन जागरूकता की जाएगी उन्होंने बताया कि आयुष्मान आपके द्वार के अंतर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे । मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि जनपद में 17 सितंबर से आयुष्मान मेलों का भी आरंभ किया जाएगा जिसके अंतर्गत प्रत्येक शनिवार को समस्त हेल्थ और वैलनेस सेंटरो पर आयुष्मान मेलों का आयोजन किया जाएगा तथा प्रत्येक रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल कालेज के विशेषज्ञ द्वारा सेवाये दी जाएंगी जिसका समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेलों का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि २ अक्टूबर को विभिन्न स्वास्थ्य योजना और सेवाओं के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए ग्राम स्तर पर आयुष्मान सभाओ का आयोजन किया जाएगा तथा जो आयुष्मान ग्राम के समस्त सूचकांकों को पूर्ण कर लेगा उन्हें 31 मार्च 2024 को आयुष्मान ग्राम से सम्मानित किया जाएगा। प्रेस वार्ता में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अरविंद पवार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राजीव निगम, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डा गीतांजलि वर्मा एवं डीपीएम विपिन कुमार एवं पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय पोषण माह के तहत सी एस आर कॉन्क्लेव का आयोजन

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर, २०२३ के अंतर्गत जिला पंचायत सभागार में सी एस आर कॉन्क्लेव का आयोजन जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, जिला पंचायत सदस्य प्रमोद अन्ना, महिला ग्राम प्रधान, आई एम ए चेयरपर्सन ललिता माहेश्वरी, शशांक श्रीवास्तव- आई पी एल, एस के त्यागी-बजाज हिंदुस्तान लिमिटेड, पवन गोयल -चेयरमैन, आई आई ए, गर्ग-बिंदल पेपर लिमिटेड, डी जी एम-पी एन बी राजकुमार अग्रवाल, क्षेत्रीय प्रबंधक एस बी आई राजेंद्र कुमार ढींगरा, प्रतिनिधि कैनरा बैंक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार, जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार, सहायक आयुक्त, जिला उद्योग केंद्र, समस्त मीडिया प्रतिनिधि एवं समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारीध्प्रभारी द्वारा प्रतिभाग किया गया। मंच का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी राहुल गुप्ता द्वारा किया गया। सर्वप्रथम जिला कार्यक्रम अधिकारी राहुल गुप्ता द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सी एस आर कॉन्क्लेव के उद्देश्य – पोषण के हितधारकों को संवेदनशील बनाना और महिलाओं व बाल पोषण के लिए निजी निवेशकों की पहचान करना, से अवगत कराया गया तथा सी एस आर मैपिंग के विषय में बताया गया। हितधारकों की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी सी एस आर प्रतिनिधि सहित समस्त प्रतिभागियों से सी एस आर के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों/आंगनबाड़ी केंद्रों के लाभार्थियों को लाभान्वित करने की अपेक्षा की गई एवं सभी को अपनी जिम्मेदारी मानते हुए मिलकर आंगनबाड़ी केंद्रों के विकास हेतु कार्यध्सहयोग करने का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी द्वारा जिला प्रशासन की और से प्रयास करने का आश्वासन दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी कायाकल्प एवं मिनी पोषण पुनर्वास केंद्र में सहयोग का अनुरोध किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा यथासंभव आंगनबाड़ी केंद्रों को १८ पैरामीटर से संतृप्त कराने तथा वृक्षरोपणध् पौधारोपण का आश्वासन देते हुए सभी से इसकी अपील की गई। उक्त अवसर पर समस्त प्रतिभागियों को सैम और मैम प्रबंधन फोल्डर, कुपोषित बच्चों एवं महिलाओं हेतु भोजन प्रबंधन गाइड, सी एस आर मैपिंग प्रारूप का वितरण किया गया। आज के कार्यक्रम की मुख्य थीम-सही पोषण देश रोशन थी। इस अवसर पर डॉ. राजीव शर्मा के तत्वाधान में जिलाधिकारी द्वारा समस्त प्रतिभागियों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई।
नई शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं पर डीएवी कालेज में अपने विचार रखे

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। डी०ए०वी० कॉलेज मुजफ्फरनगर में नई शिक्षा नीति- २०२० का प्रभावी क्रियान्वयन (चुनौतियां एवं सम्भावनाए) विषय पर ८ दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम के सातवें दिन दो वक्ताओं ने नई शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम ईआईसीटी, आईआईटी, रुड़की के सहयोग से एवं मिनिस्ट्री आफ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता प्रोफेसर मुकेश कुमार त्यागी, पूर्व संकाय अध्यक्ष विज्ञान संकाय, मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर ने ष्शिक्षण और सीखने में प्रौद्योगिकी का व्यापक उपयोगष् विषय पर अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी (मल्टीमीडिया, वर्चुअल लैब, गूगल क्लास आदि विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म) शिक्षकों को अपने छात्रों के साथ नए तरीके से जुड़ने का अवसर प्रदान करती है। यह आपको संचार के रास्ते खोलने और पाठ्यक्रम सामग्री को नए तरीके से समझाने के लिए इंटरनेट का उपयोग करने की अनुमति देता है, जो छात्रों के लिए बहुत मददगार हो सकता है।
इसके पश्चात विशिष्ट वक्ता डॉ दीप्ति जैन, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर ने ष्नई शिक्षा नीति मे समग्र विकासष् विषय पर अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि इस नीति के अंतर्गत समग्र दृष्टिकोण वाली शिक्षा प्रदान की जाएगी, जिसके माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति की बौद्धिक, भावनात्मक, सामाजिक, शारीरिक, कलात्मक, रचनात्मक और आध्यात्मिक क्षमताओं का विकास संभव हो पाएगा। यह नीति छात्रों को शिक्षणध्सीखने की प्रक्रिया में शामिल करना चाहती है और व्यक्तिगत और सामूहिक जिम्मेदारी को प्रोत्साहित करती है।
कार्यक्रम के अंत मे प्राचार्य डॉ संजीव कुमार मित्तल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया । समन्वयक प्रोफेसर गरिमा जैन (संकाय अध्यक्ष विज्ञान संकाय, माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर) ने कार्यक्रम के आयोजन में लगातार सहयोग कर रहे सभी शिक्षक साथियों, शिक्षणेत्तर साथियों व टेक्निकल कमेटी का धन्यवाद दिया । कार्यक्रम के दौरान ७० प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की।
शहीदों की खातिर घर-घर जायेंगी चेयरमैन
गौरव स्वरूप ने वार्ड 17 में निकाली कलश यात्रा

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। भारतीय जनता पार्टी के मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हर घर से देश के अमर शहीदों और स्वतंत्रता आंदोलन के सेनानियों के सम्मान में एक मुट्ठी मिट्टी या चावल जुटाने के लिए नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप भी घर घर पहुंचेंगी। इसके साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता समाजसेवी गौरव स्वरूप ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत कलश यात्रा कार्यक्रम को जारी रखा। उन्होंने वार्ड १७ के अन्तर्गत कूकड़ा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं और सभासद के घर डोर टू डोर पहुंचकर लोगों को अभियान से जोड़ा और घर घर से देश के अमर शहीदों के लिए एक मुट्ठी मिट्टी व चावल कलश में एकत्र किये।
भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरव स्वरूप ने शुक्रवार को नगरपालिका के वार्ड संख्या-१७ कूकड़ा क्षेत्र में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत कलश यात्रा निकाली। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड में पहुंचने पर वार्ड सभासद प्रशांत कुमार ने गौरव स्वरूप का स्वागत किया। उन्होंने वार्ड में घर घर जाकर लोगों को इस अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी का अमृत महोत्सव का समापन मेरी माटी मेरा देश अभियान के साथ करते हुए लोगों को देश के शहीदों और वीर एवं वीरांगनाओं से जोड़ने का काम किया है। दिल्ली में इसका भव्य समापन होगा। इसके लिए देशभर में यह कलश यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। देश के कोने-कोने से ७५०० कलशों में लाई गई मिट्टी से दिल्ली में शहीदों के स्मारक के लिए च्अमृत वाटिकाज् तैयार की जाएगी, जो एक भारत, श्रेष्ठ भारत के प्रति प्रतिब(ता का प्रतीक होगी।
नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के पति गौरव स्वरूप ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के कारण हमको हर घर से और परिवार से जुड़ने का एक अवसर मिला है। इस अभियान में घर घर जाकर हमें शहर की समस्याओं को जानने और समझने का भी मौका मिला है। इससे नगरवासियों से नजदीकी होने के कारण जनहितों के लिए आगामी दिनों में फैसले लेना भी आसान होगा। इस अभियान में सामने आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए पालिका स्तर पर हम तेजी से काम करेंगे और बेहतर शहर बनाने का प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के लिए दो टीम सभी वार्डों में भ्रमण कर घर घर जायेंगे। इनमें एक टीम का नेतृत्व खुद वो करेंगे और दूसरी टीम का नेतृत्व पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप द्वारा किया जायेगा। रोजाना दो वार्डों में जाकर लोगों से मिलेंगे और समस्याओं को समझने का प्रयास करते हुए उनके निस्तारण पर काम करेंगे। कलश यात्रा जनता से जुड़ने का एक बड़ा अवसर है। उन्होंने लोगों से इस अभियान से जुड़कर शहीदों के लिए समर्पित भावना से शामिल होकर उनको मिट्टी और चावल देकर नमन करने की अपील की।
इस दौरान मुख्य रूप से सभासद प्रशांत कुमार, लोकेश बंसल, शिवकुमार शर्मा, विपिन कुमार, देवेन्द्र प्रधान, धर्मेन्द्र विजय गौतम, मदन मुनीम, सोहनपाल, राहुल शर्मा और विपिन वत्स सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लूट का खुलासाः चार शातिर दबोचे

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। थाना पुरकाजी पुलिस एवं एसओजी द्वितीय की संयुक्त टीम द्वारा शत-प्रतिशत बरामदगी के साथ बंधक बनाकर लूट के अभियोग का सफल अनावरण किया जहां ०४ शातिर लुटेरे अभियुक्त गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से बुलेरो पिकअप बरामद किया। जनपद में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर व थाना प्रभारी पुरकाजी के कुशल नेतृत्व में थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा शत-प्रतिशत बरामदगी के साथ चौकीदार को बंधक बनाकर लूट के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए ०४ शातिर लुटेरे अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जेध्निशादेही से लूटी गई २३ प्लेट सेटरिग, ०१ तमंचा मय ०२ जिन्दा कारतूस १२ बोर, ०१ चाकू नाजायज तथा घटना में प्रयुक्त ०१ महिन्द्रा बुलेरो पिकअप न०- यूपी १५ जीटी १७५९ बरामद की गई। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि १०/११ सितम्बर की रात्रि को अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा चौकीदार संजय पुत्र श्री महकार निवासी ग्राम शेरपुर खादर थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर को बन्धक बनाकर लक्सर- पुरकाजी रोड के चौड़ीकरण कार्य हेतु झबरपुर के पास पुलिया निर्माण हेतु रखे लोहे के २३ सेटरिंग प्लेटों को महिन्दा पिकअप में लूट कर ले जाने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में वादी श्री संजय उपरोक्त द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना पुरकाजी पुलिस एवं एसओजी द्वितीय की संयुक्त टीम द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के सफल अनावरण तथा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गयी थीं। गठित टीम द्वारा उपरोक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए ०४ शातिर लुटेरे अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के विस्तृत अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण अयाज पुत्र नूरमोहम्मद निवासी कस्बा व थाना मीरापुर, शहजादा पुत्र नैना निवासी ग्राम निवादा थाना भोपा, नौशाद पुत्र यामीन निवासी ग्राम शेरपुर थाना नई मण्डी, सलमान पुत्र मौ० अहमद निवासी मौ० शराफन चौक थाना खतौली, मुजफ्फरनगर। जिसके कब्जे से २३ प्लेट लोहा सैटरिंग (लूट के अभियोग से सम्बन्धित), ०१ तमंचा मय ०२ जिन्दा कारतूस १२ बोर, ०१ चाकू नाजायज, ०१ महिन्द्रा बुलेरो पिकअप न०- यूपी १५ जीटी १७५९ (घटना में प्रयुक्त)।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र०नि० ज्ञानेश्वर बौद्ध थाना पुरकाजी, उ०नि० मोहित कुमार प्रभारी एसओजी द्वितीय, उ०नि० अमित कुमार, सतवीर सिंह, कां. तेजवीर, बॉबी, विवेक थाना पुरकाजी शामिल रहे।
शहीदों को दी श्रद्धांजलि
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। मुजफ्फरनगर में आम आदमी पार्टी के जिला महासचिव अजय चौधरी के नेतृत्व में शहीद बचन सिंह स्मारक व शहीद मेजर आसाराम त्यागी स्मारक पर पहुँच कर जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में हुई आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद सुरक्षा अधिकारियों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। मंगलवार को हुई इस मुठभेड़ में माँ भारती की सुरक्षा में तैनात कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूँ भट्ट ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा में अपना सर्वोच्च योगदान दिया।
आम आदमी पार्टी उनकी शाहदत को नमन करती है और देश की सुरक्षा में अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने हेतु उत्तर प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह के आदेशानुसार समस्त उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मुजफ्फरनगर जिले में इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष केसर अली, प्रेमपाल, जिला मीडिया प्रभारी संजीव मान, जिला सचिव आलोक कुमार, वरिष्ठ कार्यकर्ता जितेंद्र , वरिष्ठ कार्यकर्ता विजय मदान, शिवम कुमार, शिवराज, वसीम, मो. नसीम, अभिनव शर्मा, शिवम कुमार व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
श्रीमद्भागवत गीता जी का पाठ कराया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। विद्यालय श्रीकृष्ण जानकी सरस्वती शिशु मंदिर, गाँधीकोलोनी मुजफ्फरनगर में महा मंडलेशवर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानन्द जी महाराज द्वारा संचालित जीओ गीता श्रीकृष्ण कृपा परिवार मुजफ्फर नगर द्वारा अष्टा दश श्लोकी श्रीमद्भागवत गीता जी का पाठ कराया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में बहिन अविष्का द्वारा गीता पाठ का सस्वर वाचन किया गया। गीता पाठ कमल गोयल अध्यक्ष, श्री अजय गर्ग उपाध्यक्ष, अतुल कुमार गर्ग मन्त्री, श्री राम वीर सदस्य व अमित गर्ग कोषाध्यक्ष जीओ गीता युवा चेतना मुजफ्फर नगर ने कराया।कार्यक्रम में विद्यालय संरक्षक अनिल कुमार धमीजा, (पटेलनगर संघचालक), विद्यालय अध्यक्ष विकास अहूजा(पटेल नगर सह बौद्धिक प्रमुख)रहे। इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित राधा कृष्ण स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता, विभागीय बौद्धिकध्शारिरिक प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त भैया बहिनों को भी पुरस्कृत किया गया। संरक्षक अनिल कुमार धमीजा जी ने गीता उपदेश कर्म करने की बात कही साथ ही आगन्तुकों का धन्यवाद किया। आगन्तुकों को विद्यालय स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी भैया बहिन व आचार्य वर्ग उपस्थित रहे।
हिंदी दिवस पर कार्यक्रम आयेजित
खतौली। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। हरबंस सिंह कन्या डिग्री कॉलेज मुबारिकपुर तिंगाई में हिंदी दिवस के अवसर पर छात्राओं ने भाषण ,कविताये नारे आदि लगाये। इस अवसर पर के के जैन डिग्री कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ,अशोक कुमार गुप्ता व कॉलेज के उपप्रबंधक श्री हरबीर जी ने भी छात्राओं को हिंदी के महत्व के विषय मे बताया।प्राचार्या डॉ सारिका शर्मा ने भी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में श्रीमती अनुराधा तंवर श्रीमती रितु मलिक व श्रीमती रश्मि का विशेष योगदान रहा इस अवसर पर अन्य प्रवक्ताएं व छात्राए भी उपस्थित रही।।
चलाया चैकिंग अभियान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। । जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया। बैंक, एटीएम, पेट्रोल पम्प, ग्राहक सेवा केन्द्र आदि वित्तीय संस्थानों पर की गयी चेकिंग तथा सुरक्षा उपकरणों को चेक कर संदिग्धों से की गयी पूछताछ। जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एंव शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना/चौकी क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा अपने-२ क्षेत्रों में पडने वाले बैंको, ग्राहक सेवा केन्द्र, एटीएम, पेट्रोल पम्प, जनसेवा केन्द्रों एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर चेकिंग की गई तथा सुरक्षा उपकरणों की स्थिति को चेक करते हुए प्रबंधकों से कुशलता जानी गई तथा संदिग्धों से पूछताछ व चेकिंग की गयी। इसके साथ ही मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थान चिन्हित कर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया । इस दौरान तेज रफ्तार बाइकों पर सवार नई उम्र के लड़कों, बिना हेलमेट, फेस मास्क/मुंह पर कपड़ा बांधे हुए व्यक्तिं, रैश ड्राइविंग, पटाखा फोड़ु बुलेट आदि की सघनता से चेकिंग की गयी तथा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लाई गयी।
इसी क्रम में स्थानीय अभिसूचना इकाई, डॉग स्क्वॉड, एएस चेक टीम तथा जनपदीय पुलिस द्वारा कचहरी परिसर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों से पूछताछ करते हुए संदिग्धों की चेकिंग की गयी तथा सभी के कोई भी संदिग्ध व्यक्ति अथवा वस्तु दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील की गयी।
’’अन्तर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस’’ का आयोजन

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर में ’’अन्तर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस’’ के उलक्ष्य पर ’’आन्तरिक गुणवत्ता एवं सुनश्चयन प्रकोष्ठ’’;प्फ।ब्द्ध के तत्वाधान में वाणिज्य संकाय द्वारा ’’पोस्टर मेकिंग’’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के छात्र/छात्राओं ने अपनी कल्पना को कला के माध्यम से केनवस पर रेखांकित किया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 सचिन गोयल, वाणिज्य संकाय के विभागध्यक्ष डा0 रवि अग्रवाल, विभागाध्यक्षा विज्ञान संकाय डा0 मोनिका रूहेला, विभागाध्यक्षा मानविकी संकाय श्रीमति एकता मित्तल द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने अनेक मनमोहक पोस्टर बनाये।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमि में श्रीमति एकता मित्तल व मोनिका पंवार रहे। प्रतियोगिता का संचालन डा0 अतुल वर्मा ने किया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विवेक कुमार, द्वितीय स्थान पर लभन पुण्डीर एवं तृतीय स्थान पर हर्षिता सिंघल व सांत्वना पुरूस्कार अलफिया व जैबा को मिला।
सभी प्रतियोगियों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय देते अन्तर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस से सम्बन्धित अनेक चित्रों को बनाया जिनमें मुख्य रूप से विवेक, सोनिया, उमाना, जसप्रीत, आरीश, कैफ, जैबा, सानिया, हर्षिता, अलफिया, अक्षरा एव लभन पुण्डीर आदि ने अन्तर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस से सम्बन्धित चित्रों को बनाया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने कहा कि लोकतंत्र समान विशेषताओं को साझा करता है, इसलिए लोकतंत्र का कोई एक मॉडल नहीं है और इस प्रकार लोकतंत्र किसी देश या क्षेत्र से संबंधित नहीं है लोकतंत्र एक वैश्विक मूल्य है जो लोगों को उनकी खुद की राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक व्यवस्थाओं को तय करने के लिए स्वतंत्र रूप से अभिव्यक्त इच्छाओं पर आधारित है साथ ही बच्चों को उनके मौलिक अधिकारों की जानकारी दी जाती है।
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में वाणिज्य संकाय से डा0 जगमोहन सिंह, डा0 नवेद अख्तर, डा0 रिंकु एस0 गोयल, डा0 अजय महेश्वरी, डा0 सुरेश चन्द शुक्ला, डा0 अतुल वर्मा, डा0 मौहम्मद नदीम, प्रशान्त शर्मा, नुपुर अरोरा, आशा व प्राची चौधरी आदि का योगदान रहा।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम योजना की बैठक का आयोजन किया गया
जीवन मे करेगे प्रयोग श्री अन्न स्वास्थय रहेगा स्वस्थ और सम्पन्न

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम योजना की बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक मे जिलाधिकारी महोदय द्वारा भारत सरकार द्वारा वर्ष २०२३ को मोटे अनाजो का वर्ष घोषित करने को मद्देनजर रखते हेए मोटे अनाजो को महत्व को बताया गया। मिलेट्स को बढ़ावा देने के लिए सभी जिलों में मिलेट्स मेला आयोजित किए जाएंगे। इन मेलों में मुख्य तौर पर स्कूली छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं शिक्षकों को मिलेट्स के प्रति जागरूक किया जाएगा।
इस अभियान के शुरू में प्रदेश के सभी जिलों से चयनित शिक्षकों को मिलेट्स के प्रति भावी पीढ़ी को जागरूक बनाने का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन शक्षिकों के माध्यम से प्रदेश के अन्य शिक्षकों को भी मिलेट्स जागरूकता कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा। उक्त बैठक में मिलेट्स (बाजरा, ज्वार, कोदो, सावा, रागी) के उत्पादन एवं उनसे बनने वाले उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु चर्चा की गई एवं मिलेट्स के प्रचार प्रसार करने हेतु जनपदीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
इसके अलावा मिलेट्स मेला में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन कर इनसे बनने वाले व्यंजनों से लोगों को रूबरू कराया जाएगा। मेले में मिलेट्स को पहचानने की प्रतियोगिता के अलावा इनके पोषक तत्वों को लेकर निबंध लेखन, क्विज, प्रोजेक्ट वर्क आदि का आयोजन भी किया जाएगा।
उक्त बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, उप कृषि निदेशक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला उद्यान अधिकारी, जनपद के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं जनपद के प्रतिष्ठित मिष्ठान भंडार एवं रेस्टोरेंट एवं आटा चक्की के संचालक तथा कृषक उत्पादक संगठन के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।