समाचार (Muzaffarnagar News)
मुठभेड में 2 शातिर दबोचे
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।जनपद मुजफ्फरनगर के थाना सिखेडा पुलिस की बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में ०२ अभियुक्त गिरफ्तार (०१ अभियुक्त घायल) जिसके कब्जे से ०२ तमंचे मय ०१ खोका कारतूस, ०४ जिंदा कारतूस ३१५ बोर तथा ०१ हीरो स्पलेण्डर मोटरसाइकिल नम्बर डीएल १२ एसबी ६९०६ बरामद किया। जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नई मण्डी के निकट पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी सिखेडा के कुशल नेतृत्व में थाना सिखेडा पुलिस की बदमाशों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में ०२ अभियुक्तगण को भण्डूर रजवाहे की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया वहीं ०१ अभियुक्त पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में घायल हो गया। अभियुक्तगण के कब्जे से ०२ तमंचे मय ०४ जिंदा व ०१ खोखा कारतूस ३१५ बोर तथा ०१ हीरो स्पलेण्डर मोटरसाइकिल नम्बर डीएल १२ एसबी ६९०६ बरामद की गई। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिखेडा पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण राहुल पुण्डीर पुत्र किरनपाल सिह तिलफरा थाना ननौता, सहारनपुर(घायल), गोलू उर्फ प्रयास मीना पुत्र राजेश मीना निवासी पालनपुर थाना हिन्डोन जनपद करौली (राजस्थान) । जिसके कब्जे से ०२ तमंचे मय ०४ जिंदा व ०१ खोखा कारतूस ३१५ बोर, ०१ हीरो स्पलेण्डर मोटरसाइकिल नम्बर डीएल १२ एसबी ६९०६। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र०नि० सचिन कुमार शर्मा, उ०नि० विजय कुमार शर्मा, गुरूबचन सिह, वेद प्रकाश सिह, है०का० प्रमोद कुमार, संदीप कुमार, का० अरूण कुमार, विकास कुमार, अर्जुन कुमार थाना सिखेडा शामिल रहे।
एक वाहन चोर पकड़ा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा ०१ वाहन चोर अभियुक्त को फर्जी नम्बर प्लेट लगी मोटरसाईकिल के साथ किया गिरफ्तार। जनपद मुजफ्फरनगर में वाहन चोर अभियुक्तों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाईन के कुशल नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा ०१ वाहन चोर अभियुक्त को कम्पनी बाग में गेट न-२ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की ०१ मोटरसाईकिल (जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी है) को बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त रामौतार उर्फ राहुल पुत्र विजयपाल कश्यप निवासी गाव नसीरपुर थाना तितावी, जिसके कब्जे से चोरी की ०१ स्पलैण्डर मोटरसाईकिल (जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी है) बरामद हुई। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० विनोद कुमार अत्री, है०का० रणजीत सिंह थाना सिविल लाईन शामिल रहे।
जनता दर्शन में मुख्य चिकित्साधिकारी ने सुनी समस्याएं
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के आदेशों के अनुपालन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार, द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनता दर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए जन सामान्य की समस्याओंध्शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुन कर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस अवसर सहित जनता दर्शन में आये आम जन उपस्थित रहे।
कई को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। अलग अलग स्थानों से कई को विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 श्री पवनदीप शर्मा मय हमराहीगण द्वारा किदवईनगर की तरफ तालाब के किनारे के पास से अभि0-रिजवान पुत्र इस्लाम निवासी लीकडा पट्टी सुजडू थाना को0नगर मु0नगर को 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया ।
इसके अलावा थाना सिविल लाईन पर नियुक्त उ0नि0 शैलेन्द्र सोलंकी द्वारा अभियुक्त अभिषेक पुत्र संतराम निवासी खालसा पटटी सुजडू थाना कोतवाली नगर मु0नगर को गांधी आश्रम ट्रांसफार्म के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। वहीं थाना मंसूरपुर पर नियुक्त उ0नि0 सोमप्रकाश द्वारा अभियुक्त मयंक उर्फ टीवन पुत्र फोटूसिंह निवासी मुबारिकपुर थाना मंसूरपुर , मुजफ्फरनगर को मय 01 तमंचा व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर के गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा थाना भौराकलां पर नियुक्त उ0नि0 श्री सोहनपाल सिंह मय हमराहीगण द्वारा अभियुक्त देवपुष्प पुत्र इन्द्रपाल नि0 ग्राम बाबली थाना बडौत जनपद बागपत को काले सिहं मन्दिर के सिसौली वाले गेट के सामने बहद कस्बा सिसौली से 01 नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना भौराकलां पर नियुक्त उ0नि0 जबर सिंह सिंह द्वारा अभियुक्त अनुज पुत्र विनोद नि0 ग्राम निरोजपुर गुर्जर थाना बागपत जनपद बागपत को शिकारपुर तिराहे से करीब 5 मीटर की दूरी पर बहद ग्राम भौराकला से 01 नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना रामराज पर नियुक्त व0उ0नि0 वीर नारायण सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त प्रियांशु पुत्र सेन्सरपाल नि० ग्राम समाना उर्फ रामराज मु0नगर को मार्डन इण्टर कॉलिज के पास से गिरफ्तार किया गया।
परियोजनाओं का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। मुख्य विकास अधिकारी सन्दीप भागिया द्वारा कृषि विभाग के भूमि संरक्षण अनुभाग की प० दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना की विकास खण्ड पुरकाजी में गोधना एवं बसेड़ा परियोजनाओं का उद्घाटन और निरीक्षण किया गया। योजना अन्तर्गत बीहड़, बंजर एवं जलभरावग्रस्त भूमि को कृषि योग्य बनाये जाने का कार्य किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में बीहड़ बंजर भूमि के सुधार कार्यों की उपस्थित ग्रामीणों/कृषकों, ग्राम प्रधान एवं मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशंसा की। साथ ही निर्देशित किया कि समय से कार्य पूर्ण कर लिए जायें। इस दौरान भूमि संरक्षण अधिकारी गौरव प्रकाश ने योजना अंतर्गत किए जा रहे कार्यों से कृषि उत्पादन में बढ़ोत्तरी की जानकारी दी। बीडीओ पुरकाजी डॉ० नेहा शर्मा भी मौके पर उपस्थित रहीं।
नेत्र जाँच शिविर का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। भारत विकास परिषद की शक्ति शाखा द्वारा आम जनता की सेवार्थ चलाये रहे कार्यक्रम के अंतर्गत गाँधी नगर स्थित रामप्यारी बेगराज मेमोरियल इंटर कॉलेज में बच्चों की निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं जांच शिविर आयोजित हुआ। जिसमे १०० बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया। तथा उन्हे नेत्ररो को कैसे स्वस्थ रखे उसके बारे मे भी बताया गया ।इस अवसर पर अध्यक्ष मोहित कुमार संगल ने कहा कि जीवन में सेवा भाव के कारण ही हम गरीब, जरूरतमंद एवं निशक्तजनों की भलाई का कार्य कर सकते है ,शाखा संस्थापक सदस्य विशाल शर्मा ने कहा की सेवा कार्य क्षेत्र में लोगों की सहभागिता जरूरी है, और इससे समाज के अधिक से अधिक लोगो को सेवा कार्य मे आगे आना चाहिए। मुख्य अतिथि प्रांतीय मीडिया प्रभारी अरविंद गुप्ता जी ने कहा की शाखा जनहित मे अच्छे कार्य कर रही है, उन्होंने कहा की शाखा स्कूलों मे हर महीने शिविर लगाती रहे कार्यक्रम के अंत मे शाखा सदस्यों ने अरविंद गुप्ता जी एवम विशिष्ट अतिथि एवम नेत्र जाँच कर्ता डॉ विक्रांत वशिशठ का पटका पहना कर एवम स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया डॉ विक्रांत ने कहा की शक्ति शाखा समाज के लिए सरहानिय एवम नेक कार्य कर रही है शाखा द्वारा स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमति प्रवींन सिंगल जी को भी शिविर मे सहयोग प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अन्त मे सचिव निर्वेश हुड्डा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद दिया और बताया की शाखा निशुल्क मेडिकल शिविर का समय समय आयोजन करती रहेगी। शिविर को सफल बनाने मे आनिमेश् जिंदलअमित सिंगल, आराधना सिंहल, डॉ रुचि शर्मा, आभास शर्मा आदि सदस्यों का सहयोग रहा।
भाविप संकल्प द्वारा जेल अधीक्षक को किया सम्मानित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जिला कारागार में जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा द्वारा एक बच्चे को उसके परिजनों से मिलाये जाने के सराहनीय कार्य की चाहूं और तारीफें हो रहीं है तो वहीं व्यापारी और समाजसेवी लोग भी जेल अधीक्षक को सम्मानित कर रहे हैं।
बता दे जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा एवं उनकी टीम ने अपने परिजनों से १३, १४ साल से बिछड़े युवक को मिलकर जहां सराहना कार्य किया है तो वही मुजफ्फरनगर शहर सहित प्रदेश स्तर पर भी वाह वाही लूट ली है।
यहां शहर के ह््रदय स्थल शिव चौक के निकट गोस्वामी तुलसीदास धाम पार्क- शिव चौक पर सीताराम शर्मा जेल अधीक्षक, मुजफ्फरनगर का उनके द्वारा मानव सेवा से संकल्पित कार्यों के लिए भारत विकास परिषद संकल्प परिवार एवं तुलसीधाम पार्क समिति की ओर से भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
यहां सतीश चंद अरोड़ा, सतीश चंद्र शर्मा, संजीव संगम,अनुज मित्तल, सुधीर चौधरी सीए अश्विनी कुमार वर्मा, शिशु कांड गर्ग, विष्णु स्वरूप अग्रवाल, अवनीश गोयल, जगदीश पालीवाल, राजेश गर्ग, गोपाल गर्ग सीए अश्वनी कुमार वर्मा- अध्यक्ष शिशुकांत गर्ग-राष्ट्रीय प्रभारी सदस्य आदि लोगों ने जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा को शॉल ओढ़ाकर एवं बुके देकर उनको सम्मानित किया है।।
वार्षिक सम्मेलन की तैयारियों के बैठक आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ३० सितंबर को संपन्न होने वाले वार्षिक सम्मेलन एवं शैक्षणिक कार्यशाला में शाहपुर अध्यक्ष (भारत मेडिकल स्टोर) प्रवीण बालियान के यहां एवं बुढाना अध्यक्ष नरेंद्र सैनी की अध्यक्षता में (सुरेश मेडिकल स्टोर) के प्रतिष्ठान पर सभी दवा व्यापारियों को वार्षिक सम्मेलन के लिए निमंत्रण दिया, बुढ़ाना के दवा व्यापारियों ने यह भी मांग उठाई की बुढ़ाना एवं आसपास के क्षेत्र में बिना लाइसेंस के चलने वाले मेडिकल स्टोर पर एवं अलमारी रखकर दवा देने वाले डॉक्टर के यहां छापेमारी अभियान तेजी से चलकर कार्रवाई की जाए, इस मौके पर जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान चेयरमैन प्रमोद मित्तल, डॉ. आर के गुप्ता, संजय गुप्ता, बागेश अग्रवाल, सचिन त्यागी दिव्य प्रताप सोलंकी सतीश तायल, सुधीर यादव, पदाधिकारी उपस्थित रहे।
भाजपा जिलाध्यक्ष का किया स्वागत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा दोबारा से सुधीर सैनी जी को जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा के जिला संयोजक सुनील तायल अपनी पूरी टीम व्यापार प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर पटका बुके वह माला इत्र देकर सम्मान व शुभकामनाएं देते हुए दी बधाई माननीय सुधीर सैनी भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष जी ने भी सभी व्यापारी भाइयों का आदर पूर्वक सम्मान किया और जलपान कराकर सभी के साथ यादगार चित्र लिए व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा के सभी पदाधिकारी जिला संयोजक सुनील तायल, आशीष तोमर जिला सहसंयोजक, ब्रजकिशोर गुप्ता (बिट्टू) जिला सहसंयोजक, राजेश साहनी संयोजक नई मंडी मंडल संयोजक, प्रवीण वर्मा संयोजक केशव मंडल, तरुण मित्तल हनुमत मंडल संयोजक ,विनय पवार संयोजक पीना मंडल, सतीश भगत मंडल संयोजक मंसूरपुर ,अमन तायल नई मंडी मंडल मीडिया प्रभारी ,नीतीश ऐरन सिंह संयोजक पटेल नगर, संजय शर्मा नई मंडी मंगल कार्यालय प्रमुख ,अनमोल जिंदल जिला मीडिया प्रभारी, आदि उपस्थित रहे।
भगवान गणपति को लगाया भोग
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। श्री पंचमुखी बालाजी सेवा संघ परिवार द्वारा आज श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर भंडारे का आयोजन नई मंडी विशाल गर्ग के प्रतिष्ठान पर किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी, भाजपा नेता गौरव स्वरूप ,कुलदीप गोयल, वीरेंद्रपाल,रविकांत प्रधान, अचिंत मित्तल , शरद शर्मा आदित्य अग्रवाल, हिमाशु गोयल प्रदीप बागोरिया नीरज शर्मा, विपुल तायल, दीपक गोयल, और श्री पंचमुखी बालाजी सेवा संघ परिवार के सभी सेवादारों की प्रशंसा की कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री पंचमुखी बालाजी सेवा संघ परिवार के सभी सेवादार उपस्थित रहे।
भाजपा जिलाध्यक्ष का किया स्वागत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। भाजपा नेता निधीश राज गर्ग के आवास पर नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी को पटका डालकर एवं बुक्के व गणपति जी की मूर्ति देकर डॉक्टर एम एल गर्ग के परिवार ने किया सम्मानित और इस मौके पर डॉक्टर एम एल गर्ग ने कहा कि अब आप अध्यक्ष बने हैं तो शहर का सही सुधार होगा। इस दौरान भाजपा नेता शरद शर्मा, अचिंत मित्तल, उषा गर्ग, निधीश राज गर्ग, डॉक्टर सपना गर्ग आदि मौजूद रहे।
पर्यावरण दिवस के रूप में हर दिन मनाना चाहिए
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड, यूनिट मंसूरपुर में महिला क्लब अध्यक्षा प्रीति मंगलम के नेतृत्व में महिला क्लब द्वारा विजय फाउंडेशन के सहयोग से नंदनवन, औद्योगिक क्षेत्र, बेगराजपुर में मियांवाकी पद्धति से पौधारोपण किया गया, पौधारोपण के उपरांत कार्यक्रम में अपने संबोधन में महिला क्लब अध्यक्षा ने कहा कि हमें पर्यावरण की रक्षा हेतु प्रत्येक दिन पर्यावरण दिवस के रूप में मनाना चाहिए और सदैव पौधारोपण करते रहना चाहिए जिससे वातावरण शुद्ध एवं स्वच्छ बना रहे, इस दौरान कारखाना प्रबंधक रविंद्र कुमार शर्मा, सहायक प्रबंधक करण सिंह, महिला क्लब सदस्या शगुन अग्रवाल, आशु वर्मा, सुमन यादव, चंचल सिंह, बबीता त्यागी, बेबी शर्मा तथा विजय फाउंडेशन टीम की ओर से प्रिंस, संजीव, विक्की व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। भगवान गणेश जी के गणेश चतुर्थी पर जगह जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया वही आज उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत व बेसलाइन मानव उत्थान समिति द्वारा संचालित निशुल्क प्रशिक्षण केंद्र गांधी कॉलोनी अंकित बिहार में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला समन्वयक अधिकारी उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन विनीत मलिक वह डीपीएमयू उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन अक्षय व विशिष्ट अतिथि साधना मेहता संस्थापक साधना क्रिएशन फैशन बुटीक व समाज सेविका नीरज गौतम कार्यक्रम में उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ जिसमें प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्राओं ने प्रस्तुति दी वह अन्य छात्राओं ने अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई अंत में मुख्य अतिथि जी द्वारा कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त कर होने वाले लाभ के बारे में बच्चों को संबोधित किया मैं उनको आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी कार्यक्रम में मुख्य रूप से बेसलाइन मानव उत्थान समिति के सचिव सुमित गोयल व अश्वनी शर्मा अश्वनी शर्मा सचिव अभिषेक एजुकेशनल सोसाइटी सेंटर मैनेजर पूजा मदन ,लक्षण खुराना सेंटर टीचर नूतन आदि अतिथि उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में केक भी काटा गया
बारिश से हुआ मौसम खुशगवार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। पिछले कई दिनो से हो रही तेज गर्मी से शहरवासियो को उस समय राहत मिली कि जब आज सुबह करीब साढे दस बजे अचानक तेज बारिश हो गई। बारिश होने से लोगो ने राहत महसूस की। कुछ देर तक चली लगातार बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से तेज धूप व बदन को चिपचिपाने वाली गर्मी से हर कोई परेशान था। गर्मी के कारण दोपहर के वक्त बाजार भी सूने-सूने रहते थे। जिस कारण दुकानदारो की दुकानदारी पर थी काफी फर्क पड रहा था। गर्मी से इंसान ही नही बल्कि पशु-पक्षी तक परेशान थे। बारिश के कारण आज कई जगह जल भराव की स्थिती बन गई। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी बारिश का भरपूर लाभ उठाया तथा बारिश मे नहाते समय कुछ मौज मस्ती की। कुछ देर तक हुई बारिश के बाद फिर से धूप निकल गई।झमाझम बारिश से लोगों को राहत महसूस हुई। उमस भरे मौसम में बारिश ने ठंडक पैदा कर दी। लोग बारिश में भीगते हुए ही अपने कामों के लिए निकले। बारिश के चलते अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। हालांकि दोपहर बाद मौसम खुल गया और धूप निकल गयी। सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर में बारिश होने से तापमान में कमी आई।
हादसे में घायल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर ई-रिक्शा सवार घायल हो गया। जिसे कुछ ग्रामीणो ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जानकरी के अनुसार बिलासपुर बाईपास के समीप शहर के किदवई
नगर निवासी ई-रिक्शा चालक साजिद विपरीत दिशा की और से तेजी के साथ आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट मे आ गया। इस हादसे मे उसकी ई-रिक्शा अचानक पलट गई और वह चोटिल हो गया। उधर से जा रहे
कुछ अन्य वाहन चालकों ने उक्त व्यक्ति को उपचार हेतु निजी चिकित्सक के यहां भिजवाया तथा उसके परिजनो को हादसे की जानकारी दी।
टीकाकरण अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। डॉक्टर राजीव कुमार त्यागी प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी जानसठ की टीम के द्वारा पशु चिकित्सालय चुड़ियाला के क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चुड़ियाला और नरसिंहपुर माजरा में लम्पी रोग से बचाव हेतु टीकाकरण का कार्य प्रारंभ किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशानुसार डॉक्टर राजीव कुमार त्यागी प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी जानसठ की टीम के द्वारा पशु चिकित्सालय चुड़ियाला के क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चुड़ियाला और नरसिंहपुर माजरा में लम्पी रोग से बचाव हेतु टीकाकरण का कार्य प्रारंभ किया गया। टीकाकरण के दौरान पशुपालकों को इसके बचाव हेतु उपाय बताए गए तथा मक्खी और मच्छर से बचाव शाम के समय पशुओं के पास नीम की पत्ती और लोभान का धुआं करने हेतु. बताया गया तथा साफ-सफाई के महत्व और पौष्टिक आहार के संबंध में अवगत कराते हुए किसानों को अन्य आयुर्वेदिक औषधि के बारे में भी अवगत कराया गया टीम में सनोज अंकित अंकुर इत्यादि पैरावत उपस्थित रहे नगर पंचायत मीरपुर की गौशाला में नए आए गोवंश को भी टीकाकृत किया गया मीरपुर में डॉक्टर ललित के संयोजन में टीकाकरण का कार्य संपादित हुआ।
इसके अतिरिक्त पशुचिकित्साधिकारी बघरा द्वारा, बकरी पालन हेतु कृषि विज्ञान केंद्र बघरा द्वारा प्रशिक्षित किये जा रहे लाभार्थियों को बकरियों की नस्ल, उचित पालन पोषण, प्रजनन, टीकाकरण एवं बकरियों में होने वाली मुख्य बीमारियों एवं उनके रोकथाम के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
हादसे में घायल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। कार की चपेट मे आकर स्कूटी सवार युवक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी
वीशू अपने दोस्त आसिफ के साथ स्कूटी द्वारा चरथावल मोड से लौटते वक्त कार की चपेट मे आकर घायल हो गया। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद कार चालक अपनी कार सहित मौके से फरार हो गया। आसपास के एकत्रित हुए लोगों ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
हादसे में घायल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।बाईक की चपेट मे आकर बुजुर्ग व्यक्ति घायल हो गया। जिसे उसके परिजनो ने उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भिजवाया। जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला सुथराशाही निवासी बुजुर्ग रामअवतार आज सुबह अपने घर के पास गली मे टहल रहे थे कि इसी बीच गली मे तेजगति के साथ पहुंची बाईक की चपेट मे आ जाने से उक्त व्यक्ति घायल हो गया। हादसे पर मौके पर पहुंचे परिजनो ने पडौसियों की मदद से घायल व्यक्ति को उपचार के लिए समीप ही निजी चिकित्सक के यहां भिजवाया।
स्वास्थ्य की दी शिक्षा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ग्राम पीपलशाह ब्लॉक चरथावल और कस्बा भोकरहेड़ी ब्लॉक मोरना में एंटोमोलाजिकल सर्वेलान्स का कार्य किया गया एवं जनसमुदाय को स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ग्राम पीपलशाह ब्लॉक चरथावल और कस्बा भोकरहेड़ी ब्लॉक मोरना में एंटोमोलाजिकल सर्वेलान्स का कार्य किया गया व जनसमुदाय को स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी। अनावश्यक जल भरे पात्रों को खाली कराया गया ज्वर रोगियों की टैस्ट कार्ड द्वारा जाँच की गई ,वेक्टर जनित रोगों से बचाव के लिए हैंड बिलों का वितरण किया गया द्य
ऐसे हो सकता है डेंगू से बचाव- डेंगू से बचाव के लिए घर में साफ-सफाई पर ध्यान रखें व कूलर, गमले, बर्तन आदि में पानी जमा न होने दें या पानी रोज बदलें। सोते समय दिन हो या रात, मच्छरदानी का उपयोग करें। पूरे शरीर को ढंकने वाले कपड़े पहनें एवं कमरों की साफ-सफाई के साथ उसे हवादार रखें। घर के आसपास गंदगी जमा न होने दें। जमा पानी व गंदगी पर कीटनाशक का प्रयोग करें। खाली बर्तन, टायर व पुराने बर्तन, फूलदान व अन्य समान में पानी जमा न होने दें।
महालक्ष्मी इन्क्लेव में श्रीकृष्ण छठी महोत्सव में भजन संध्या आयोजित, श्याम रसोई प्रसाद भी वितरित किया श्रीकृष्ण छठी महोत्सव
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जानसठ रोड पर स्थित महालक्ष्मी इन्क्लेव में श्रीकृष्ण छठी महोत्सव में भजन संध्या आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
भजन संध्या के पश्चात श्याम रसोई प्रसाद भी वितरित किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने भोग प्रसाद ग्रहण किया। जानकारी के अनुसार महालक्ष्मी एनक्लेव, जानसठ रोड पर अभिनव गोयल (मोन्टू)
विद्युत विभाग व समस्त गोयल परिवार तथा महालक्ष्मी एनक्लेव, जानसठ रोड के सभी निवासियों ने श्रीकृष्ण छठी पर भजन संध्या आयोजित की। तत्पश्चात श्याम रसोई में भोग प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने आरती उतारी और आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के धार्मिक व सामाजिक कार्यों से समाज में धर्म की भावना व समरसता बढ़ती है। सभी को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व सांसद कुंवर भारतेंद्र सिंह, पूर्व विधायक अशोक कंसल, प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, उधमी रघुराज गर्ग, भाजपा नेता श्रीमोहन तायल, अशोक अग्रवाल, अमित गोयल, रेणु गर्ग समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
राशन कार्ड में 6 या 6 से अधिक सदस्य होने पर आयुष्मान जन आरोग्य योजना का लाभ मिलेगा
योजना में सम्मिलित पात्र लोग घर बैठे ही आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। 20 सितंबर 2023 आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत अब ऐसे लोगों को भी जोड़ा जाएगा जिनके परिवारों में राशन कार्ड पर 6 या 6 से अधिक सदस्य शामिल हो। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में अभी तक एसईसीसी की सूची (2011 की जनगणना के अनुसार )में शामिल सम्मिलित पात्रों ,अंत्योदय राशन कार्ड धारक परिवारों तथा भवन एवं सनिर्माण कार्यालय में चयनित पंजीकृत श्रमिक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र थे लेकिन सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत ऐसे पात्रो को भी शामिल कर लिया गया है जिनके परिवार में एक राशन कार्ड पर 6 या 6 से अधिक सदस्य शामिल है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए पात्र लाभार्थी जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष्मान मित्रों के पास आकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं बनवा सकते हैं इसके साथ ही अब घर बैठकर भी वह अपना कार्ड वेबसाइट के माध्यम से ीजजचेरूध्ध्इमदमपिबपंतल.दीं.हवअ.पदध् से बनवा सकते हैं ।
मुजफ्फरनगर के सीडीओ ने किया सम्रद्धि का शुभारंभ’
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। समाचार के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी सन्दीप भागिया द्वारा कृषि विभाग के भूमि संरक्षण अनुभाग की प० दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना की विकास खण्ड पुरकाजी में गोधना एवं बसेड़ा परियोजनाओं का उद्घाटन और निरीक्षण किया गया। योजना अन्तर्गत बीहड़, बंजर एवं जलभरावग्रस्त भूमि को कृषि योग्य बनाये जाने का कार्य किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में बीहड़ बंजर भूमि के सुधार कार्यों की उपस्थित ग्रामीणोंध् कृषकों, ग्राम प्रधान एवं मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशंसा की, साथ ही निर्देशित किया कि समय से कार्य पूर्ण कर लिए जायें। इस दौरान भूमि संरक्षण अधिकारी गौरव प्रकाश ने योजना अंतर्गत किए जा रहे कार्यों से कृषि उत्पादन में बढ़ोत्तरी की जानकारी दी। बीडीओ पुरकघजी डॉ० नेहा शर्मा भी मौकघ्े पर उपस्थित रहीं
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल ने महिला वालीबॉल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। समाचार के अनुसार कस्बा भोकरहेड़ी के इण्टर कॉलिज खेल परिसर में मण्डल स्तरीय पुरुष एवं महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन आज मुख्य अतिथि के रुप में जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने किया । डा. निर्वाल ने प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खेल प्रदर्शन देखकर खिलाड़ियों को प्रेरक संबोधन दिया ।इस प्रतियोगिता में सहारनपुर मण्डल की टीमें भाग ले रही हैं विजयी टीमें राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगी और बाद में अंतिम रूप से चयनित खिलाड़ी स्कूल गेम में राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेंगे । प्रतियोगिता में अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं उत्तराखंड वॉलीबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने विशिष्ट अतिथि के रूप में खिलाड़ियों को उत्साहित किया और प्रतिभागी खिलाड़ियों को खेल के टिप्स दिए ।इससे पूर्व प्रधानाचार्य कैप्टन प्रवीण चौधरी ,प्रबंधक डा. करणवीर सिंह , वरुण कुमार , अमित कुमार यशवीर सिंह, आदि नेआगंतुक अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर विद्यालयों के प्रधानाचार्य राकेश कुमार भोपा ,फूलचंद मोरना,संजीव कुमार शुकतीर्थ ,अनेक शिक्षक ,कोच एवं खिलाडी , भा.ज.पा.पदाधिकारी रामकुमार शर्मा ,ब्रजवीर सिंह, गणमान्य नागरिक और खेल प्रेमी रहे।