खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

90वीं जयंती मनाई
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। विकास पुरूष पूर्व मंत्री स्व.विद्याभूषण की 90 वी जयंति रैनबो विहार में मनाई गई। इस दौरान विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता इदरीश प्रमुख जडौदा ने किया। उपस्थितजनो ने स्व.विद्याभूषण कि चित्र पर श्रृद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान हरीश भूषण कांग्रेस नेता, पंडित सतीश शर्मा, हर्ष त्यागी, हर्ष भूषण, दिपांशु भूषण, अतुल अग्रवाल, राजेश अवस्थी, पं.उमादत्त शर्मा, आनन्द त्यागी, बिटटू सिखेडा, कमल मित्तल, मामून अन्सारी, कपिल कुमार, विजय मित्तल, विनय मित्तल, राजू अग्रवाल आदि मौजूद।

 

रैली का वैदिक पुत्री पाठशाला में हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।। वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कॉलेज नई मंडी मुजफ्फरनगर में एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्य योजना के संबंध में प्रधानाचार्या डॉक्टर राजेश कुमारी द्वारा छात्राओं को देश की माटी एवं पांच प्राण प्रतिष्ठा की शपथ दिलाई गई एवं माटी गीत गया गया । एक भव्य रैली का आयोजन समस्त स्टाफ एवं छात्रों के द्वारा किया गया समस्त स्टाफ सहित ड्रम की बीट पर देश भक्ति के नारे लगाते हुए महापुरुषों का गुणगान करते हुए एक भव्य रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्यडॉ राजेश कुमारी ने समस्त स्टाफ एवं छात्राओं का इस भव्य रैली के आयोजन के लिए धन्यवाद किया एवं उन्हें आशीर्वाद दिया।

 

अटल आवासीय विद्यालयों का आनलाइन लोकार्पण 23 को
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।। सहयक श्रमायुक्त, राज कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड,लखनऊ द्वारा ंसचालित अटल आवासीय विद्यालय योजना के अन्तर्गत ग्राम नंगला बुजुर्ग तहसील जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर में अटल आवासीय विद्यालय शैक्षिक सत्र २०२३-२४ का शुभारम्भ किया जा चुका है। अटल आवासीय विद्यालय में कुल-८० बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। इन बच्चों में ४० बालक व ४० बालिकाएं है। जनपद मुजफ्फरनगर के अटल आवासीय विद्यालय के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के समस्त अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण श्री नरेन्द्र मोदी,माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा श्रीमती आनंदीबेन पटेल,मा०राज्यपाल,उत्तर प्रदेश, योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, अनिल राजभर, मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन तथा समन्वय उत्तर प्रदेश व मनोहर लाल मन्नू कोरी, राज्य मंत्री श्रम एवं सेवायोजन उत्तर प्रदेश की गरिमामयी उपस्थिति में दिनांक २३.०९.२०२३ को समय दोपहर ०२.०० बजे वाराणसी से किया जायेगा जिसका सजीव प्रसारण उत्तर प्रदेश के समस्त अटल आवासीय विद्यालयों में किया जायेगा।

 

महा आरती व भोग प्रसाद का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। भारत विकास परिषद की शक्ति शाखा द्वारा सबके हृदय में विराजमान गणपति महाराज जी का महा आरती व भोग प्रसाद के वितरण का आयोजन श्री गणपति धाम मंदिर निकट बालाजी धाम मे बहुत ही भव्य रूप में आयोजित किया गया, जिसमें शक्ति शाखा के सभी सदस्यों के साथ-साथ बड़ी संख्या में भक्त जनों ने गणेश भगवान की आरती में भाग लेकर भक्ति आनंद लिया।
सभी सदस्यों ने भी इस भक्ति रस का पूर्ण आनंद लिया तथा शक्ति शाखा द्वारा किए गए इस महा आरती के आयोजन की खुले मन से सराहना की, तथा आगे भी इस प्रकार के आयोजन करने का निवेदन किया। कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष मोहित कुमार संगल, शाखा सचिव निर्वेश हुड्डा तथा कोषाध्यक्ष् अनिमेश जिंदल, विशाल शर्मा आदि सदस्यों का विशेष योगदान रहा ।कार्यक्रम में आए हुए सभी भक्तजनों को प्रसाद वितरण के साथ-साथ कराया गया। कार्यक्रम संयोजक समस्त शक्ति शाखा परिवार के सदस्य रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में राजीव मित्तल,संजीव अग्रवाल,अमित सिंघल,मनोज पुंडीर,सार्थक शर्मा, डॉ रश्मि संगल,श्वेता अग्रवाल,रुचि जिंदल, स्वाति अग्रवाल,रमिता अग्रवाल, आदि का पूर्ण योगदान रहा।

 

अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। शहर में एक लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से जिला पुलिस और प्रशासन ने नगरपालिका परिषद् के साथ मिलकर शहर को स्मूथ वे उपलब्ध कराने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया है। ऐसे में कई दिनों से शहर के बाजारों में काफी हलचल है। दो दिन की मुनादी के बाद सिटी मजिस्ट्रेट शुक्रवार को बड़े अभियान पर निकले, लेकिन इससे पहले कई गई कार्यवाही को लेकर व्यापारियों में रोष भी नजर आया। व्यापारियों ने आज टाउनहाल पहुंचकर पालिका के कर अधीक्षक का घेराव किया और अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर दिये गये नोटिसों को वापस लेने की मांग की। काफी देर तक हंगामा चला तो इसके बाद शहर से अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही भी हुई।
शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, सीओ सिटी रामाशीष यादव अतिक्रमण हटवाने के लिए निकले। उनके साथ कर अधीक्षक नरेश कुमार शिवालिया भी अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे। शिव चौक से मीनाक्षी चौक की और अफसरों ने पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च करते हुए सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही की। शिव चौक के आगे बढ़े तो सिटी मजिस्ट्रेट को सड़क पर ही फूल वालों की दुकानें और ठिये सजे हुए मिले। इसको लेकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी और सामान दुकानों की जद तक रखवाया तो अवैध ठियों को हटवाया गया। इससे आगे बढ़े तो सड़क पर अनेक स्थानों पर फलों और अन्य ठेले व ठिये मिले। मीनाक्षी चौक पर पहुंचे तो वहां पर होटलों के सहारे हुए अतिक्रमण को देखकर सिटी मजिस्ट्रेट नाराज दिखे। उन्होंने यहां सड़क पर ही होटलों के बाहर लगाये गये ठियों को हटवाने का काम शुरू किया और होटल स्वामियों को चेतावनी दी कि यदि दोबारा अतिक्रमण पाया गया तो कानूनी कार्यवाही और जुर्माना लगाया जायेगा। अधिकारियों के सड़कों पर उतरने से पहले टाउनहाल में व्यापारियों ने पहुंचकर हंगामा किया। यहां सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, क्षेत्राधिकारी नगर रामाशीष यादव, थाना प्रभारी कोतवाली नगर महावीर सिंह तथा पालिका की टीम द्वारा मय पुलिस बल शहर के अति व्यस्त क्षेत्र शिव चौक से नावल्टी चौक तक अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही की गयी थी। इसी को लेकर कुछ व्यापारियों को पालिका के स्तर से नोटिस भी भेजे गये। दो दिनों से शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए पालिका स्तर से मुनादी भी कराई जा रही थी। इसके बावजूद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया। व्यापारियों ने यहां पहुंचकर कार्यवाही का विरोध किया और कर अधीक्षक नरेश शिवालिया का उनके कार्यालय में ही घेराव करते हुए कड़ी नाराजगी जताई। घंटों तक व्यापारियों ने हंगामा किया। इसके बाद करीब डेढ़ बजे सिटी मजिस्ट्रेट ने अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही शुरू कराई। इस दौरान नगरपालिका से टीएस नरेश शिवालिया, इंस्पेक्टर कोतवाली महावीर सिंह चौहान, टैक्स इंस्पेक्टर अमित कुमार, अमरजीत सिंह, लिपिक सुनील वर्मा सहित अन्य पालिका कर्मी और पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

 

गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण कर दिये दिशा निर्देश
मीरांपुर।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। नगर पंचायत मीरापुर द्वारा संचालित गौ आश्रय स्थल मीरापुर का निरीक्षण डॉक्टर प्रमोद गुप्ता व डॉ राजीव कुमार त्यागी मीरपुर पशु चिकित्सालय स्टाफ के साथ किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशानुसार नगर पंचायत मीरापुर द्वारा संचालित गौं आश्रय स्थल मीरापुर का निरीक्षण डॉक्टर प्रमोद गुप्ता डॉ राजीव कुमार त्यागी मीरपुर पशु चिकित्सालय स्टाफ के साथ किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी गोवंश की स्वास्थ्य जांच की गई गोवंश के कुछ बच्चे एनीमिया और जौंडिस से प्रभावित पाए गए उनका मौके पर ही शिराके माध्यम से फ्लूट थेरेपी और औषधीय दिलवाई गई गौशाला में अमित कुमार अभिषेक गर्ग तथा अन्य गोसेवकों के द्वारा गोवंश की सेवा अत्यंत ही उत्कृष्ट पाई गई। आवश्यक दिशा निर्देश पशुपालन विभाग मीरापुर के कर्मचारियों को दिए गए । गौशाला में स्वच्छ पानी अन्य सुविधाएं उत्कृष्ट पायी गयी। इसके अतिरिक्त डॉ वैभव आर्य के द्वारा अस्थाई गौशाला रायपुर अटेरना का निरीक्षण किया गया। जिस दौरान गोवंशो की संख्या पूर्ण मिलीग् लम्पी रोग का कोई प्रकोप गौशाला में नहीं है. भूसा पर्याप्त मात्रा में है पिट बन गए हैं. स्वच्छ पेयजल उपलब्ध है हरा डालने हेतु निर्देश दिए गए व बाकी सभी व्यवस्थाएं ठीक पाई गई।

 

संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जिला प्रशासन के द्वारा दिल्ली देहरादून हाईवे पर छपार में सरकारी भूमि उपलब्ध होने पर वहां नई कलेक्ट्रेट और जीएसटी कार्यालय का निर्माण कराये जाने के प्रस्ताव को लेकर व्यापारियों ने विरोध दर्ज कराया है। ऐसे में संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर के कार्यालय पर जाकर उनको ज्ञापन सौंपा।
एडीएम प्रशासन को सौंपे गये पत्र में व्यापारियों ने कहा है कि समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि जीएसटी विभाग का आफिस व कलेक्ट्रेट आफिस मुजफ्फरनगर से १२ से १५ किलोमीटर दूर छपार स्थित ग्राम विभाग की जमीन पर बनाने का प्रस्ताव प्रशासन के माध्यम से शासन को भेजा गया है। इसमें संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों व व्यापारियों द्वारा अवगत कराना है कि जीएसटी में पंजीकृत व्यापारी जो हजारों की संख्या में हैं, उसको विभाग में अपने कार्य के लिए एक दिन में कई कई बार जाना पड़ता है। ऐसे में अपने काम के लिए शहर से बाहर स्थित हाईवे पर १५ किलोमीटर कैसे जाया जाएगा और १५ किलोमीटर आने जाने में व्यापारी का पूरा दिन का समय बर्बाद होगा। ऐसे ही कलेक्ट्रेट आफिस भी छपार में बनाने के संबंध में जिससे आम आदमी को जिलाधिकारी से मिलने के लिए शहर से बाहर १५ किलोमीटर जाना पड़ेगा, उससे भी आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। व्यापारियों ने मांग करत हुए कहा कि जीएसटी आफिस व डीएम आफिस शहर के अंदर या आस पास ही बनाया जाए। इलेक्ट्रानिक बस का अड्डा जो छपार में प्रस्तावित है, वह बहुत अच्छी बात है।। जीएसटी विभाग का आफिस कई वर्षों से आवास विकास में बनाने के लिए प्रस्तावित भी था।
इस दौरान संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल, अध्यक्ष संजय मिश्रा, सयोजक राकेश त्यागी, बलविंदर सिंह, पवन वर्मा, हरिओम शर्मा, राजेंद्र अरोरा, पकंज जैन, विक्की चावला, तरुण मितल, सतपाल सिंह मान, सुनील ग्रोवर, शलभ गुप्ता, सुरेंद्र मित्तल, सचिन शर्मा, रवि शर्मा, रोहित, सुखबीर सिंह, रमन शर्मा, हरिओम शर्मा, विक्की अरोरा, राजेंद्र अरोरा सहित अनेकों पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

23 को महारक्तदान शिविर का आयोजनMuzaffarnagar News
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। श्री कुन्दकुन्द जैन इण्टर कॉलेज खतौली, मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी प्रख्यात बैंकिंग ट्रेड यूनियन लीडर एवं पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद व श्री कुन्द कुन्द जैन एजु० एसो० खतौली, स्व० कामरेड सुरेन्द्र कुमार जैन की पुण्यतिथि पर एकादश विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा श्री सुरेंद्र कुमार जी ने अपना जीवन दुसरो की सहायता व सेवा में समर्पित कर रखा था अनेक संस्थाओं में रहकर उन्होंने सामाजिक उत्थान के लिए कार्य किये व जैन संस्थाओं के विकास के भी कार्य किये उनकी स्मृति में उनके पुत्र राजीव जैन प्रबन्धक विद्यालय व संजय जैन जी अध्यक्ष कुन्दकुन्द जैन एसोसिएशन के निर्देशन में यह शिविर भी एक मील का पत्थर साबित हो रहा है उनके इस शिविर में अधिक से अधिक लोगों से रक्तदान करने का आह्वान किया गया है और अनुराग जैन प्रधानाचार्य ने बताया की ब्लड की एक यूनिट के द्वारा तीन व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है क्योंकि एक यूनिट से ब्लड़, प्लाज्मा और प्लेटलेट अलग की जा सकती हैं आज के युग में यह दान सबसे बड़ा दान है मुजफ्फरनगर जनपद में कुन्दकुन्द जैन इंटर कॉलेज का यह शिविर सबसे बड़ा शिविर है इसमें एक दिन में लगभग ५०० यूनिट का रक्तदान किया जाता है शिविर संयोजक अतुल प्रताप सिंह ने बताया कि प्रत्येक गांव गांव में जाकर लोगों से अपील की जाती है कि वह इस यज्ञ में शामिल होकर मानवता की सेवा में अपना योगदान करे शिविर व्यवस्थाओं में सह संयोजिका संध्या नागर, अमित कुमार जैन,अजय जैन,चंदन शर्मा,राजकुमार जैन,हितेश कुमार,प्रमोद मोतला,नवीन जैन,रूपक वर्मा,मोहित कुमार महेंद्र पांडेय,कुलदीप कुमार,गौरव जैन ऋषभ जैन मनोज जैन आदि सभी स्टाफ का विशेष सहयोग रहेगा।

 

धार्मिक कार्यक्रम हुआ आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। दसलक्षण महापर्व के कारण जैन धर्म के अनुयायी श्रृद्धालु पूजा पाठ एवं धर्मकर्म मे लगे हुए हैं। दसलक्षण पर्व के उपलक्ष में जनपद सहित नगर के विभिन्न जैन मंदिरो मे धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी संदर्भ मे दसलक्षण महापर्व के आज चौथे दिन वहलना स्थित श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना मंदिर व प्रेमपुरी जैन मंदिर सहित विभिन्न जैन मंदिरो में श्रृद्धालु महिला पुरूषो द्वारा पूजन किया गया।

 

हिंदू क्रांति दल की बैठक आयोजितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।आज हिंदू क्रांति दल के पदाधिकारी की एक बैठक रुड़की रोड स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में हुई। जिसमे विपक्षी पार्टियों द्वारा एक षड्यंत्र के तहत सनातन धर्म की आलोचना करने व धार्मिक ग्रंथो एवं देवी देवताओ के प्रति असोभनीय टिप्पणी करने जैसे विषय पर गंभीरता से चर्चा हुई। जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी ने कहा की विपक्षी पार्टियों एक विशेष समुदाय को खुश करने के चक्कर में सनातन धर्म में पैदा होकर सनातन धर्म के प्रति अमर्यादित भाषाओं का प्रयोग कर रही है जोकि ओछी राजनीति है। उन्होंने कहा कि नारे के तहत कार्य करने की आवश्यकता है जो सनातन धर्म के प्रति सच्ची श्रद्धा से कार्य करेगा, सनातन धर्म की बात करेगा ,हिंदू समाज उसी के साथ खड़ा होगा और उसी को वोट करेगा। वहीं महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष शालिनी शर्मा ने कहा २७ वर्षों से उलझा महिला आरक्षण का बिल आज पूर्ण बहुमत से पारित हुआ है ३३प्रतिशत आरक्षण मिलने से अब राजनीति में महिलाओं की भागीदारी भी बढ़ेगी और महिलाएं अपने हक की आवाज को और बुलंदी से उठा सकें , मगर तब जब आम महिलाओं को भागीदारी मिले ना कि नेताओं के परिवारों की महिलाओं कोध् इस दौरान मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष आशीष शर्मा, युवा जिला अध्यक्ष सौरभ राय, युवा नगर अध्यक्ष गोपी वर्मा, जिला उपाध्यक्ष गौतम कुमार, प्रदीप कोरी ,रविंद्र सैनी, नगर उपाध्यक्ष मोनू चौधरी, गौरव धीमान, गौरव शर्मा ,अंकित जैन, नगर महासचिव चिराग लोधी, नगर सचिव दीपक वर्मा, अमन गोयल ,युवा नगर महासचिव विशाल सिंगला, राजकुमार सैनी मोनू प्रजापति अनिल शर्मा अनुभव कुमार शुभम कश्यप कुणाल गर्ग मोहित तिवारी विशाल वर्मा नितिन कश्यप संजय चौहान उत्तम कश्यप लाल प्रेमचंद निशु वर्मा अमित पाल मुकेश कश्यप आदि मौजूद रहे।

 

उमसभरी गर्मी से बिलबिलाएं नागरिक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। उमसभरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। शरीर को
चिपचिपाने वाली गर्मी से हर कोई परेशान है। बीते दिन हुई हल्की सी बारिश के बाद से उमस और बढ गई है। लोगो का कहना है कि भादवे के महीने मे गर्मी और अधिक बढ जाती है। अगले महीने अर्थात अक्टूबर के महीने से कम होनी शुरू हो जाती है। अक्टूबर-नवम्बर के महीने में मौसम सुहावना हो जाता है।

 

दुकान में लगी आग से मचा हड़कम्प
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।शहर की हृदय स्थली शिवचौक के समीप आलू मण्डी के गेट के पास जूस की एक दुकान मे अज्ञात कारणो के चलते आग लग गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे मे कोई बडा नुकसान नही हुआ।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के अर्न्तगत आलू मण्डी के गेट के पास आनंद जूस के नाम से फलों के जूस की दुकान है। बताया जाता है कि उक्त दुकान मे अज्ञात कारणो के चलते आग लग गई। इस हादसे पर आसपास के दुकानदारो सहित अनेक कई राहगीर भी मौके पर एकत्रित हो गए। नागरिकों की सूचना पर कुछ ही देर मे घटना स्थल पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी मे फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। तब कहीं जाकर बाजार के व्यापारियो ने राहत की सांस ली।

 

23 को होगा रोजगार मेले का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, मुजफ्फरनगर एवं एस0डी0 डिग्री कालेज, भोपा रोड, मुजफ्फरनगर के संयुक्त तत्वाधान में एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 23.9.2023 को एस0डी0 डिग्री कालेज, भोपा रोड, मुजफ्फरनगर के प्रांगण में किया जा रहा है जिसमें निजि क्षेत्र की लगभग तीस से चालीस कम्पनियां लगभग 3000 विभिन्न पदों हेतु साक्षात्कार/परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। जिसमें नियोजकों द्वारा हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, आई0टी0आई0, पॉलीटेक्निक,डिग्री, आदि योग्यताधारक अभ्यर्थियों के लिए टेक्निकल असिस्टेंट, वैलनेस एडवाइजर, असिस्टेंट, फील्ड एक्जीक्यूटिव, सेल्स रिप्रजेन्टेटिव, मैंनेजर आदि पदों के लिए चयन किया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल ेमूंलवरंदण्नचण्दपबण्पद एवं ूूण्दबेण्हवअण्पद पर ऑनलाइन पंजीकरण कराकर शामिल हो सकते है। अभ्यर्थी का रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु सेवायोजन पोर्टल पर ऑनलाइन कम्पनी में आवेदन करना अनिवार्य है । रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु सभी अभ्यर्थी अपने साथ पंजीयन कार्ड,समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति,फोटो आई0डी0 एवं बॉयोडाटा लेकर अवश्य आए। किसी प्रकार की असुविधा की स्थिति में जिला सेवायोजन कार्यालय मुजफ्फरनगर में सम्पर्क कर सकते है । इस हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।

 

चिकित्सालय का निरीक्षण किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी मुजफ्फरनगर के द्वारा जनपद में सदर ब्लॉक में नवनिर्मित चिकित्सालय खादर वाला का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देशों के अनुपालन में ोत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी मुजफ्फरनगर के द्वारा जनपद में सदर ब्लॉक में नवनागमित चिकित्सालय खादर वाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय यूपीपीसीएल के अभियंता साथ रहे। भवन के परिसर में गठित समिति के निर्देशानुसार पानी की निकासी तथा वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को सही तरीके से करने के निर्देश दिए गए थे परंतु अद्यतन दिनांक तक निर्माण इकाई के द्वारा यह कार्य पूर्ण नहीं किया गया है अग्रिम दो दिवस का कार्य पूर्ण करने की चेतावनी देते हुए यूपीपीसीएल अभियंता को निर्देशित किया गया।

 

एंटोमोलाजिकल सर्वेलान्स का कार्य किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ग्राम छीमाऊ ब्लॉक चरथावल में एंटोमोलाजिकल सर्वेलान्स का कार्य किया गया एवं जनसमुदाय को स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी। स्वास्थ्य विभाग मुजफ्फरनगर की टीम ने ग्राम छीमाऊ ब्लॉक चरथावल में एंटोमोलाजिकल सर्वेलान्स का कार्य किया व जनसमुदाय को स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी। अनावश्यक जल भरे पात्रों को खाली कराया गया ज्वर रोगियों की टैस्ट कार्ड द्वारा जाँच की गई ,वेक्टर जनित रोगों से बचाव के लिए हैंड बिलों का वितरण किया गया। ऐसे हो सकता है डेंगू से बचाव- डेंगू से बचाव के लिए घर में साफ-सफाई पर ध्यान रखें व कूलर, गमले, बर्तन आदि में पानी जमा न होने दें या पानी रोज बदलें। सोते समय दिन हो या रात, मच्छरदानी का उपयोग करें। पूरे शरीर को ढंकने वाले कपड़े पहनें एवं कमरों की साफ-सफाई के साथ उसे हवादार रखें। घर के आसपास गंदगी जमा न होने दें। जमा पानी व गंदगी पर कीटनाशक का प्रयोग करें। खाली बर्तन, टायर व पुराने बर्तन, फूलदान व अन्य समान में पानी जमा न होने दें।

 

रूटीन विजिट की
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। पशु चिकित्सा विभाग के पशु चिकित्साधिकारी द्वारा अस्थाई गौशाला अटाली पर रूटीन विजिट की गई। जिलाधिकारी महोदय अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के आदेशो के क्रम में एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी महोदय डॉ० चन्द्रवीर सिंह के दिशा निर्देशानुसार अस्थाई गौशाला अटाली पर रूटीन विजिट की गई। डॉक्टर संजीव सिंह बिटावदा के निर्देशानुसार योगेंद्र सिंह पशुधन प्रसार अधिकारी इटावा व प्रवीण कुमार मलिक पशुधन प्रसार अधिकारी कुरालसी द्वारा एक पशु का प्राथमिक उपचार किया गया। सभी पशु ठीक पाए गएग् गौशाला पर साफ सफाई वह स्वच्छ पेयजल की उचित व्यवस्था पाई गई चारे में भूसा व हरे चारे में मक्का खिलाई जा रही है।

 

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 16387 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − seven =