समाचार (Muzaffarnagar News)
निःशुल्क शिविर का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर गैलेक्सी द्वारा आंखों का निःशुल्क परीक्षण एवम् परामर्श रवि नर्सिंग होम,दुर्गा मंदिर के पास,सदर बाजार, मुजफ्फरनगर पर एक निःशुल्क आँखों के कैंप का आयोजन प्रात १० बजे से शाम ३ बजे शाम तक किया गया। इसमें जनपद के वरिष्ठ व प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डा. रवि त्यागी (एमबीबीएस, एमएस) द्वारा नि शुल्क परीक्षण किया गया एवं इस कार्य में समस्त स्टाफ का सहयोग इसमें प्राप्त हुआ और डॉक्टर साहब ने बताया कि आंखों की जो समस्या है यह हमारी अनियमित दिनचर्या और गलत खान-पान की वजह से है और यदि हम मौसमी सब्जियां और जो हमारा मोबाइल्स और स्क्रीन का समय यह हम कम कर दे और टाइम निश्चित कर लें और उसके अनुरूप चले तो हम आंखों की समस्या से निजात पा सकते हैं आंखों में यह चश्मा लगाने की प्रवृत्ति बढ़ रही है उसका एक कारण यह भी है हमारा असंतुलित खानपान और हमारा ज्यादा देर तक मोबाइल या टीवी स्क्रीन को देखना,बहुत खतरनाक है सचिव अजय गर्ग ने बताया क्लब द्वारा यह निशुल्क कैंप था और इसमें डॉक्टर रवि त्यागी और उनके पूरे स्टाफ का और प्रोजेक्ट चेयरमैन गौरव गोयल एवं मनीष अग्रवाल सहयोग रहा।
सेवा पखवाड़ा २०२३ के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम हुआ आयोजित
मोरना। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।स्वच्छ भारत सेवा पखवाड़ा २०२३ के अंतर्गत विकासखंड मोरना द्वारा आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में सहभागिता की। गंगा घाट शुकतीर्थ पर आयोजित सफाई अभियान में डा. वीरपाल निर्वाल अध्यक्ष-जिला पंचायत , ब्लॉक के ए.डी.ओ. ,ग्राम प्रधान ,गंगा सेवा समिति ,मण्डल अध्यक्ष सहित अनेक भा.ज.पा.पदाधिकारी उपस्थित रहे।
दूसरे दिन चित्रकला प्रदर्शनी में उमड़ी भीड़
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। प्रसिद्ध समाजसेवी चितरंजन स्वरूप के जन्मदिन पर आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी में आज दूसरे दिन प्रदर्शनी देखने वालों की काफी भीड़ रही। यह प्रदर्शनी सनातन धर्म इंटर कॉलेज निकट रोडवेज बस स्टैंड के चितरंजन स्वरूप आर्ट गैलरी में चल रही है। आज प्रदर्शनी देखने के लिए आए डीएवी महाविद्यालय के ललित कला विभागाध्यक्ष डॉ वेदपाल सिंह जी ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा की है प्रदर्शनी निश्चय ही नवोदित कलाकारों को नई दिशा प्रदान करेगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सोहन पाल सिंह जी के निर्देशन में चल रही यह प्रदर्शनी निश्चित रूप से कला के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने में सफल हो रही है। प्रदर्शनी के संयोजक डॉ राजबल सैनी ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम निश्चित रूप से समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं, तथा ऐसे कार्यक्रमों से कलाकारों को नई ऊर्जा एवं गति मिलती है। प्रदर्शनी में एस०डी० गर्ल्स इंटर कॉलेज गांधी कॉलोनी कि कल अध्यापिका शोभा ने कहा कि प्रदर्शनी में भारत की विभिन्न विधाओं की पेंटिंग देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा। प्रदर्शनी के सफल आयोजन में देव सैनी, सागर कल्याण, आयुष, आविष्कार, अंजुम, राधिका सैनी, मयंक सैनी, विनय कुमार, रेशु गुप्ता, वंश एवं आर्यन का विशेष सहयोग रहा
बाल प्रशिक्षण संस्थान में अष्टादाश श्लोकी गीता पाठ
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। आशा दीप बाल प्रशिक्षण संस्थान विष्णु विहार जानसठ रोड मुजफ्फरनगर जिसमे मूक,बधिर एवं मन्द बुद्धि बच्चों को आत्म निर्भर बनाने का प्रयास किया जाता है ,में महा मंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानन्द जी महाराज द्वारा संचालित जीओ गीता परिवार मुजफ्फर नगर द्वारा अष्टा दश श्लोकी श्रीमद्भागवत गीता जी का पाठ कराया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रज मोहन शर्मा द्वारा गीता जी पर प्रकाश डाला गया व सभी आगन्तुकों का परिचय कराया गया। तथा मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कराकर अष्टादाश श्लोकी गीता पाठ सामूहिक रुप से कराया गया। सभी भैया बहिन के द्वारा जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार जिसमे श्री अजय कुमार गर्ग उपाध्यक्ष, श्री अतुल कुमार गर्ग महा मन्त्री, श्री रामबीर सिंह सदस्य, श्री विजय शंकर शर्मा, जीओ गीता महिला मंडल से श्री मति कल्पना चौहान संयोजक, श्री मती दीपा गर्ग श्री मति मुस्कान शर्मा, श्री मति मछला देवी ने मुख्य रूप से सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य श्री ब्रज मोहन शर्मा जी ने किया संस्थान के अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश सिंघल जी द्वारा संस्थान के विषय में जानकारी दी गई कि १९९३ में ५ भईया बहिनों से प्रारम्भ किया गया। जिसमे आज ४६ भईया बहिन अध्ययनरत हैं
संस्थान की ओर से श्री वेद प्रकाश सिंहल अध्यक्ष,श्री लोकेश चन्द्रा जी उपाध्यक्ष,श्री आर.के.गोयल मंत्री,श्री अरविंद संगल, श्री बी.बी. गुप्ता,श्री उमेश चन्द्र वर्मा,श्री होती लाल शर्मा, एवं श्रीमती रचना अग्रवाल ने सहभागिता की। कार्यक्रम के आयोजन में संस्थान के प्रभारी मंत्री नरेश कुमार गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी भैया बहिन व आचार्य वर्ग उपस्थित रहे।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय हमारे प्रेरणास्त्रोत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। हम सबके प्रेरणा स्रोत भारतीय जन संघ के संस्थापक एकात्मक अनुवाद एवं समाज में अंतिम छोर के व्यक्ति का कल्याण करने की सोच रखने वाले ऐसे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर शत-शत नमन । आज भाजपा कार्यालय पर दीनदयाल उपाध्याय जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी जिला महामंत्री विजय सैनी पंचायत सदस्य तरुण पाल प्रधान रविकांत जी हिमांशु सैनी, जिला सोसल मीडिया प्रभारी ओबीसी मोर्चा कंवर पाल वर्मा आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
श्रद्धाजलि अर्पित की
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। रामपुरी के केशव मंडल के सेक्टर पर दीनदयाल उपाध्याय जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। हम सबके प्रेरणा स्रोत भारतीय जन संघ के संस्थापक एकात्मक अनुवाद एवं समाज में अंतिम छोर के व्यक्ति का कल्याण करने की सोच रखने वाले ऐसे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर शत-शत नमन। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता श्रीमोहन तायल ने कहा की पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक ऐसा नाम है जिन्होंने भारतीय जन संघ को अपने लेखनी और कर्मों के द्वारा जिंदा किया। उन्होंने हम सबको एक संदेश दिया की सरकार की जिम्मेदारी है के समाज में दबे कुचले वर्ग को उठाने का कार्य करें एवं एकात्म मानववाद का संदेश देते हुए उन्होंने कहा की समाज में प्रत्येक वर्ग और व्यक्ति का समान अधिकार है जिसको समझना और उस पर कार्य करना अति आवश्यक है उन्हीं की विचारधारा को लेकर आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय योगी जी की सरकारें लगातार जनकल्याण एवं गरीब कल्याण की योजनाओं से समाज में कार्य कर रही है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कपिल त्यागी, भाजपा नेता मनोज लेमन, वार्ड सभासद रजत धीमान कार्यक्रम संयोजक रजत कुमार, अक्षय पंडित, संजय मित्तल, रामनाथ आदि उपस्थित रहे।।
प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के महामना मालवीय इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में तहसील स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन में माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के महामना मालवीय इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में तहसील स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया गया। जिसमें कोच अंकित कुमार पीटीआई राजीव कुमार एवं विद्यालय अध्यापक आदेश कुमार त्यागी अभिषेक कुमार प्रधान लिपिक संजीव कुमार सचिन कुमार आदि उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य डॉक्टर विनीत चौहान ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके अतिरिक्त बरला इंटर कॉलेज, बरला में प्रार्थना स्थल पर छात्र-छात्राओं के द्वारा नया सवेरा कार्यक्रम के अंतर्गत अपने विचार प्रस्तुत किये गये।
स्वच्छ विद्यालय अभियान का आयोजन
बुढाना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती किरण यादव के निर्देशानुसार कंपोजिट स्कूल डूंगर बुढ़ाना मुजफ्फरनगर में मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय अभियान का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के आदेशो के क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी महोदया श्रीमती किरण यादव के अनुपालन में कंपोजिट स्कूल डूंगर बुढ़ाना मुजफ्फरनगर में विद्यालय के प्रबंधक चौधरी जमील अहमद के नेतृत्व में मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें स्वच्छता के प्रति छात्र-छात्राओं और अध्यापक- अध्यापिकाओं के द्वारा शपथ ली गई । तथा छायादार पौधे भी लगाए गए हैं। और विद्यालय के प्रबंधक चौधरी जमील अहमद ने बताया की स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। विद्यालय में २ अक्टूबर तक गहन स्वच्छता कार्यक्रम चलेगा। महात्मा गांधी की पुण्य जयंती २ अक्टूबर पर स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर प्रदेश सरकार ने विद्यालय में २ अक्टूबर तक गहन स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है इसके तहत विद्यालय में स्वच्छता के महत्व को प्रचारित करते हुए विद्यालय और समुदाय आधारित गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
हादसे में दो दोस्त घायल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। सडक हादसे मे दो दोस्त घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार नई मन्डी थाना क्षेत्र के सुभाषनगर शिवनगर निवासी 22 वर्षीय अनुज व 24 वर्षीय रितिक बाईक से जाते वक्त अंसारी रोड पर स्कार्पियो की चपेट मे आकर घायल हो गए।
बताया जाता है कि उक्त हादसे के बाद आरोपी गाडी चालक अपने वाहन सहित मौके से फरार हो गया। नागरिकों के सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवको को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया तथा घायलों के परिजनो को हादसे की जानकारी दी।
गौशाला का निरीक्षण किया
जानसठ।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। डॉक्टर प्रमोद गुप्ता के द्वारा अमृत गौशाला तालेड़ा ब्लॉक जानसठ का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी महोदय श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के आदेशो के क्रम में अमृत गौशाला तालेड़ा ब्लॉक जानसठ का निरीक्षण डॉक्टर प्रमोद गुप्ता के द्वारा किया गया गौशाला में अभिलेखों के अनुसार गोवंश की संख्या अभिलेखों के अनुसार है दो गोवंश माननीय मुख्यमंत्री की सहभागिता योजना के अंतर्गत गत सप्ताह सुपुर्द किया जा चुके हैं बाउंड्री पर तारबंदी अभी नहीं हुई है जिसके कारण कुत्ते इत्यादि का भय बना रहता है बाउंड्री का कुछ हिस्सा अभी अपूर्ण हैं हरा चारा नियमित रूप से नहीं आ रहा है इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश सचिव और ग्राम प्रधान को दिए. निर्धारित समय में गौशाला की कमियां को पूर्ण कर लें सभी गोवंश का स्वास्थ्य परीक्षण मौके पर किया गया सभी गौवंश स्वस्थ पाए गए।
कैम्प का आयोजन
चरथावल।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। समग्र शिक्षा अभियान में समेकित शिक्षा के अंतर्गत विकासखंड चरथावल के ब्लाक संसाधन केन्द्र पर दिव्यांग छात्रों हेतु मेडिकल एसेसमेन्ट कैम्प का आयोजन किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला के कुशल निर्देशन में समग्र शिक्षा अभियान में समेकित शिक्षा के अंतर्गत विकासखंड चरथावल में बीआरसी पर दिव्यांग छात्रों हेतु मेडिकल एसेसमेन्ट कैम्प का आयोजन किया गया । मेडिकल कैम्प में कुल ६० दिव्यांग छात्रों ने प्रतिभाग किया । जिसमें श्रवण बाधित ११, मानसिक मन्द ११, दृष्टि अक्षम ०४, अस्थिबाधित ३४, कुल ६० दिव्यांग छात्र उपस्थित रहे,जिसमे से कुल १७ छात्रध्छात्राओं के दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत किये गए तथा ३५ बच्चों को मेडिकल अस्पताल एवं अनय जांच के लिये रेफर किया गया। कुछ बच्चें ऐसे रहे जिनके दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत नही किये जा सकते थे। कैम्प में आर्थो सर्जन डॉ अनिरूघ्द्ध सिंह ,नेत्र सर्जन डॉ रविन्द कुमार सिंह, ई.एन.टी. सर्जन डॉ राकेश कुमार, स्वास्थ्य विभाग के सहायक श्री शिवराज सिंह उपस्थित रहे। बेसिक शिक्षा विभाग से खंड शिक्षा अधिकारी चरथावल श्री सुनील कुमार डबराल,जिला समन्वयक समेकित शिक्षा श्री सुशील कुमार एवं विशेष शिक्षक आदित्य, अनंगपाल एवं इरशाद ने सहयोग प्रदान किया।
सड़क हादसे में महिला की मौत
बुढाना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। सडक हादसे मे बाईक सवार महिला की मौत हो गई। तथा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। इस हादसे से मृतका के परिजनो में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार बुढाना थाना क्षेत्र के बुढाना-खतौली मार्ग पर गांव मंडावली बांगर के समीप मां बेटे बाईक द्वारा अपने अपने घर लोनी जा रहे थे कि इसी बीच ट्रक की चपेट मे आ जाने से बाईक सवार महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा उसका बेटा घायल हो गया। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक अपने ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। सडक हादसे पर दर्जनो ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सडक हादसे मे महिला की मौत की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को तुरंत ही उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया तथा ग्रामीणो की मौजूदगी मे शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। महिला की मौत से उसके परिवारजनो मे कोहराम मच गया। परिजन तथा कुछ अन्य रिश्तेदार खबर मिलते ही तुरंत बुढाना के लिए रवाना हो गए। महिला की मौत से उसके परिवारजनो मे शोक छाया हुआ है।
नई नियुक्तियां हुई
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। शिव सेना को पश्चिम उत्तर प्रदेश में गति देते हुए आज शिव सेना प्रदेश प्रमुख वेस्ट यूपी ललित मोहन शर्मा द्वारा मुरादाबाद संगठन में फेरबदल करते हुए रामेश्वर दयाल तुरेहा को मुरादाबाद मंडल प्रमुख बनाते हुए अनेक नई नियुक्तियां की गई है । उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रदेश महासचिव मनोज सैनी ने बताया की कल देर शाम पदाधिकारियों की बैठक में प्रदेश प्रमुख ललित मोहन शर्मा द्वारा मुरादाबाद में मंडल प्रमुख पद पर रामेश्वर दयाल तुरेहा को मनोनीत करते हुए गुड्डू सैनी को जिला प्रमुख मुरादाबाद , मनोज ठाकुर को महानगर प्रमुख मुरादाबाद और अंकित ठाकुर को युवा सेना को जिला प्रमुख मुरादाबाद के पद पर मनोनीत किया गया है, इसके अतिरिक्त विजय मोहन गुप्ता को बिजनौर का युवा सेना का जिला प्रमुख बनाया गया है । सभी पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में सदस्य अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए गए है । बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश प्रमुख ललित मोहन शर्मा, प्रदेश महासचिव मनोज सैनी , नवनियुक्त मुरादाबाद मंडल प्रमुख रामेश्वर दयाल तुरेहा ,मुजफ्फरनगर जिला प्रमुख मुकेश त्यागी , प्रबुद्ध प्रकोष्ठ अध्यक्ष आलोक अग्रवाल,जिला प्रभारी अमित गुप्ता,उद्योग व्यापार सेना जिला अध्यक्ष देवेंद्र चौहान,शिव सेना नेता राजेश कश्यप,नवनियुक्त मुरादाबाद जिला प्रमुख गुड्डू सैनी, मुरादाबाद महानगर प्रमुख मनोज ठाकुर, युवा जिला प्रमुख अंकित ठाकुर , बिजनौर युवा जिला प्रमुख विजय मोहन गुप्ता, नरेंद्र ठाकुर, बसंत कश्यप, शेलेंद्र शर्मा, हेमकुमार कश्यप आदि उपस्थित थे ।
इच्छाओं को रोक लेना ही तप
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। नगर के नौ जैन मंदिरों में श्रद्धालुओं ने जिनेंद्र भगवान की आराधना उत्तम तप धर्म की पूजा अर्चना करते हुए पर्यूषण महोत्सव धर्मानंद लिया। आज बड़ी संख्या में भक्तों ने पीत वस्त्रों में जिनेंद्र भगवान का भाव पूर्वक अभिषेक पूजन किया। इसके पश्चात पूजा करते हुए अष्टअर्घ्य समर्पित किये गए । उत्तम तप धर्म अराधना के पावन अवसर पर धर्म चर्चा के माध्यम से आचार्य भारत भूषण महाराज ने अपने ओजस्वी उद्बबोधन में बताया तप मनुष्य की सबसे बड़ी उपलब्धि है। इच्छाओं को रोक लेना तप है और यह कार्य मनुष्य ही कर पाते है। संयम तप की प्रारंभिक सीढ़ी है। संयम की साधना तप का मार्ग प्रशस्त करती है। जो तप करते हैं वे पूज्य बन जाते हैं जो तप मुक्ति के लिए किया जाता है वही सच्चा तप है। सच्चा तप आत्मा को परमात्मा बनाकर अनुपम सुख की प्राप्ति कराता है। आज तप की महता समझने का दिन है। महिला मिलन नवज्योति द्वारा सराफान मंदिर में प्रश्न मंच किया गया। प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है । वर्षायोग समिति के निर्देशन में भगीरथी जैन मंदिर में चंदनबाला नाटिका का हृदय स्पर्शी मंचन किया गया।प्रियांशीजैन ने चंदनबाला के चरित्र को जीवंत करके दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। उक्त कार्यक्रम में अरुण नंगली तथा अंजू नगंली का विशेष मार्गदर्शन रहा। इस अवसर पर शिखर चंद प्रभास सालवा राजेशकिराना सुनील टीकरी राकेश बजाज राजू भैसी धनेश पुली संजय दादरी सुशील मंडी राजीव मुखिया अनुपम आढती दिनेश सर्राफ मनोज महलका अमित गांधारी संजय एल.जी. श्रीपाल सर्राफ मुकेश अंबर विनोद प्रवक्ता मनोज टोनी पारस डॉ ज्योति जैन सुषमा शक्ति श्यामलता सरोज स्वाती साक्षी सविता निशा अंजलि काजल वर्षा अनीता अनु अर्चना बबीता प्रज्ञा पूजा श्रुति वंदना प्रीति सहित समाज के लोग उपस्थित रहे।
बुढ़ाना मोड इकाई का किया गठन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।जिला महामंत्री जनार्दन विश्वकर्मा जानकारी देते हुए बताया की आज व्यापारियों की आवाज व्यापार मंडल के जिला प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष शलभ गुप्ता ने बुढ़ाना मोड इकाई का गठन किया प्रवीण उपाध्याय को बुढ़ाना मोड अध्यक्ष मानू बालियान को महामंत्री और सुधीर शर्मा को कोषाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया इनके अलावा गौरव संगल विकी शर्मा प्रमोद शर्मा ,सीतू वर्मा,अन्नू शर्मा,पंकज शर्मा,अर्चित जैन,आसिफ,सरजू गोयल,सुमित सैनी बीटू वर्मा,उमेश शर्मा, मोनु उपाध्याय को इकाई मै जिम्मेदारी प्रदान की सर्वप्रथम प्रवीण उपाध्याय,मोनू बालियान,सुधीर शर्मा,आसिफ भाई के द्वारा शलभ गुप्ता,जयकुमार अरोरा,जनार्दन विश्वकर्मा,विजय बाटा, विपिन गुप्ता,हिमांशु गोयल,लवी गोयल,अमित धीमान का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया फिर सभी ने सभा को सम्बोधन किया गया ।
शलभ गुप्ता ओर जय कुमार अरोरा ने संयुक्त रूप से नवनियुक्त इकाई की विधिवत घोषणा की ओर सभी व्यापारियों को उनके हर संघर्ष मै साथ खड़े होने का वादा किया व्यापारी का उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जायेगा व्यापारियों के हक की आवाज को पुरजोर तरीके से उठाने का कार्ये व्यापार मंडल करेगा।
जनार्दन विश्वकर्मा ओर विजय बाटा ने कहा आप सब हमारी शक्ति है हमारी व्यापारियों की सेना दिन प्रति दिन वृद्धि की ओर है आप सबके साथ हम कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे ओर २४ घंटे आपके सुख दुख मै साथ खड़े रहेंगे।
प्रवीण उपाध्याय,मोनू बालियान,सुधीर शर्मा ने कहा आपने जो जिम्मेदारी हमें दी है हम उसका पूरी ईमानदारी से निभाएंगे व्यापारियों की सेवा को अपने खुन का एक एक कतरा लगा देंगे।
मुख्य रूप से शलभ गुप्ता,जयकुमार अरोरा,जनार्दन विश्वकर्मा,विजय बाटा, विपिन गुप्ता,हिमांशु गोयल,लवी गोयल,अमित धीमान,सनी बिरला,प्रवीण उपाध्याय,मोनू बालियान,सुधीर शर्मा,गौरव सिंघल,सरजू गोयल,बीटू वर्मा,शुभम शर्मा,आसिफ,अर्चित जैन,उमेश शर्मा,पंकज शर्मा,मोनू उपाध्यय,अन्नू शर्मा,सुमित सैनी,विक्की शर्मा आदि व्यापारी मौजूद रहे।
नामांकन पत्र दाखिल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। सर्विस क्लब के होने वाले चुनाव के लिए विभिन्न पदों के लिए सर्विस क्लब के सदस्यों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। सर्विस क्लब मे जिलाधिकारी अध्यक्ष होते हैं बाकी सभी सदस्यों के लिए चुनाव कराया जाता है। चुनाव के लिए उपाध्यक्ष पद पर सुनील कुमार सिंघल व अमित गर्ग ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। संयुक्त सचिव के लिए विजय वर्मा, शशिकान्त शर्मा,पंकज कुमार गुप्ता व हिमांशु माहेश्वरी ने अपने नामांकन दाखिल कराये। कोषाध्यक्ष पर 6 सदस्यो ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए है। जिनमें शशिकान्त शर्मा, आशीष सरीन, संजय जैन, उमेश कुमार गोयल, ब्रजमोहन व अतुल जैन ने नामांकन दाखिल कराये हैं। कार्यकारिणी के सदस्य कार्डस पद के लिए अनिल आनन्द व शशिकान्त शर्मा ने दावेदारी की है। कार्यकारिणी सदस्य बिलयर्डस के लिए अमित अरोरा, अतुल कुमार जैन ने अपने नामांकन दर्ज कराये हैं। कार्यकारिणी सदस्य बैडमिंटन के लिए देवेन्द्र कुमार गर्ग के अलावा कार्यकारिणी सदस्य टैनिस पद के लिए अनिल कुमार सिंह ने अपने नामांकन कराये। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य सामान्य के लिए प्रवेन्द्र कुमार, रामकुमार तायल, विकास चन्द गर्ग, अमित मित्तल, अमित कुमार मित्तल, राजकुमार कपूर, निष्काम गर्ग, आशीष सरीन, शशिकान्त शर्मा,सुनील कुमार गोयल, संजय जैन, आयुष गुप्ता, अनिल कंसल व हिमांशु माहेश्वरी ने रिटर्निग ऑफिसर के समक्ष अपने नामांकन पत्र दाखिल कराये।
अमेटी परिषद ने किया सम्मानित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर अमेटी द्वारो केशवपुरी स्तिथ सरस्वती शिशु मंदिर में छात्र छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अमेटी परिषद द्वारा दिनांक २ सितंबर को विद्यालय में भारत को जानो प्रतियोगिता का वृहद स्तर पर आयोजन किया गया था।जिसमे विद्यालय के १२१ बच्चो द्वारा प्रतिभाग किया गया था।विद्यालय के सभी बच्चो द्वारा बड़ी मेहनत और लगन के साथ सभी प्रश्नों का उत्तर ओ०एम०आर शीट में दिया गया था।
प्रतियोगिता पश्चात सभी शीट्स को चेकिंग के लिए प्रांत प्रेषित किया गया था जिसका निर्णय कल शाम परिषद को प्राप्त हुआ।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कुमारी नव्या गर्ग, द्वितीय स्थान पर कुमारी परी गर्ग,तृतीय स्थान पर कुमारी जसमीत चयनित हुई।
सम्मान समारोह में अमेटी परिषद अध्यक्ष अभिलक्ष मित्तल,विद्यालय प्रबंधक श्री संजय अग्रवाल,प्रधानाचार्य श्री कौशल आर्य,सचिव मितिन मित्तल,उपप्रधानाचार्य श्री मुकेश दत्त द्वारा तीनो विजेताओं को मेडल,पटका पहनाकर,एवम स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया।
अध्यक्ष अभिलक्ष मित्तल ने कहा की हम सभी के लिए ये बहुत ही सौभाग्य की बात है की विद्यालय में चयनित तीनो विजेता लड़किया ही है।जिससे परिषद का महत्वपूर्ण सूत्र बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सार्थक होता प्रतीत होता है।विद्यालय प्रबंधक श्री संजय अग्रवाल ने अपने संबोधन में तीनो विजेताओं को आशीर्वाद प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।समारोह में विद्यालय प्रबंधक समिति,प्राचार्य तथा परिषद के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
पं.दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई
भोपा।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। मण्डल के भोपा शक्तिकेन्द्र पर’ जी.एस.एस.एकेडमी’ में नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में राष्ट्रवाद, एकात्म मानववाद एवं अंत्योदय के प्रणेता, महान चिंतक पं.दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में जिंप अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने पं.दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पार्चन किया और उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए एकेडमी के छात्र छात्राओं को विस्तार से स्व.प. दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों एवं सिद्धांतों के बारे में बताया । अंत में एकेडमी की ओर से मेरी माटी मेरा देश का भी आयोजन किया गया ।
पुनीत ने किया नाम रोशन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। चीन के हांगझोऊ में शुरू हुए १९वें एशियाई खेलों में पश्चिमी यूपी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन रजत पदक जीते हैं। इनमें मुजफ्फरनगर के पुनीत, बागपत के नितीश व नीरज और शामली जनपद के आशीष शामिल हैं।
मुजफ्फरनगर के पुनीत ने नौकायन में जीता रजत
चीन के हांगझोऊ में शुरू हुए १९वें एशियाई खेलों में काकड़ा के दिलेर खिलाड़ी पुनीत कुमार ने नौकायन की टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता। कामयाब पर गांव में जश्न का माहौल है। किसान पिता कहते हैं कि चांदी जीत ली है, अब बेटे से स्वर्ण की उम्मीद है।
बुढ़ाना मार्ग पर बसे काकड़ा गांव की पहचान कबड्डी खिलाड़ियों के दम पर है, लेकिन अब इसी गांव के रोइंग खिलाड़ी पुनीत कुमार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर दिखाया है।
किसान जितेंद्र कुमार के बेटे ने नौकायान की टीम स्पर्धा पुरुष-८ में रजत पदक जीतने में कामयाबी हासिल की। सोमवार को भी पुनीत दूसरी स्पर्धां में भाग लेगा। गृहणी माता सुमन देवी का कहना है कि इस बार स्वर्ण की उम्मीद है। पुनीत ने अच्छी तैयार की है।
सेना में हवलदार है पुनीत
पिता ने बताया कि पुनीत २०१३ में सेना में हवलदार के पद पर भर्ती हुआ था। सेना की ओर से खेलने का मौका मिला, इसके बाद उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक पदक जीते। एक बहन पूजा की शादी हो चुकी है, जबकि दूसरी बहन आरती अविवाहित है।
पिछले साल एशियन चैंपियनशिप में जीता था कांस्य
पिछले साल पुनीत ने थाईलैंड में आयोजित एशियाई चौंपियनशिप में प्रतिभाग कर कांस्य पदक हासिल किया था। पुनीत अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आठ पदक जीत चुका है।
पदक मिलते ही खुशी जताने पहुंचे लोग
पुनीत ने जैसे ही चीन में पदक जीता, लोग उनके आवास पर बधाई देने पहुंचे। ग्रामीणों ने नौकायन खिलाड़ी के प्रदर्शन की सराहना की।
रोइंग में शामली के खिलाडी ने जीता रजत पदक, गांव में छाई खुशी
प्रतियोगिता हुई आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। विश्व नदी दिवस पर कला एवम् साहित्य को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती मेरठ, गंगा समग्र ,चेतक संगठन जिला लक्ष्मीनगर के संयुक्त तत्वाधान में चित्रकला प्रतियोगिता एवम प्रदर्शनी का आयोजन गायत्री माता मन्दिर मौहल्ला गौशाला मुजफ्फरनगर में किया गया, इस चित्रकला प्रतियोगिता को दो वर्गों विभाजित किया जिसमे प्रथम वर्ग कक्षा २ से कक्षा ७ तथा द्वितीय वर्ग में कक्षा ८ से १२ तक के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसका परिणाम इस प्रकार रहा। प्रथम वर्ग में क्रमशः प्रज्ञा ने प्रथम, नैना कश्यप द्वितीय, वाणी शर्मा तृतीय ,रहे द्वितीय वर्ग में प्रथम रुद्राक्ष सोहनिया ,द्वितीय स्थान जोया, तृतीय स्थान तेजस रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अविनाश त्यागी, सोहनवीर, श्रीमती नीरज गौतम रही कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्कार भारती मेरठ प्रान्त के चित्रकला विधा प्रमुख प्रवीण कुमार सैनी, कार्यक्रम संयोजक मनीष मित्तल , शेर सिंह रहे कार्यक्रम को सफल बनाने में रेणुका जैमिनी वर्षा यादव महिमा शर्मा ठाकुर दिनेश सिंह इत्यादि कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन प्रवीण सैनी ने किया आभार श्री अविनाश त्यागी ने किया।
जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।। नई मंडी स्थित बड़ी धर्मशाला में श्री सिद्धि विनायक गणेश जन्मोत्सव समिति द्वारा गणेश उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्य मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल, श्री सोमांश प्रकाश , ग्रेन चौंबर पब्लिक स्कूल के उपाध्यक्ष श्री महेश गर्ग एवं प्रबंधक श्री विनोद संगल , श्रीमती आशा संगल, श्रीमती शशि गर्ग श्रीमती ममता चौहान, श्रीमती कंचन सोनी श्री राकेश शर्मा , सभासद श्री नवनीत गुप्ता आदि गणमान्य उपस्थित रहे। आयोजन समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सभी आगंतुक श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों का पटका पहनाकर हार्दिक अभिनंदन किया। ग्रेन चौंबर पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने गणेश उत्सव पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी । श्रीमती ममता भटनागर ने गणपति देवा करो सब दूर क्लेश गजानन आ जाओ , श्रीमती शालिनी ने अच्युतम केशवम एवं श्रीमती मीनाक्षी लूथरा ने बहुत सुंदर भजन की प्रस्तुति दी ।कक्षा दो की छात्रा प्रार्थना व कक्षा सात की छात्रा अनन्या ठाकुर ने प्यानो बजाकर भजन की सुन्दर प्रस्तुति दी।पूरा प्रांगण गणेश जी के जयकारों से गूंजायमान रहा। प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न देकर उनका उत्साह बढ़ाया। श्री सिद्धि विनायक गणेश जन्मोत्सव समिति ने ग्रेन चौंबर पब्लिक स्कूल के सभी प्रतिभागी बच्चों व स्टाफ की भूरि भूरि प्रशंसा की।
श्रीकृष्ण का प्राकटय उत्सव का किया वर्णन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। श्रीमद भागवत कथा सप्ताह के चौथे दिन भगवान श्रीकृष्ण का प्राकटय उत्सव बड़े ही उत्साह एवं धूमधाम से मनाया गया।
धर्म प्रेमियों द्वारा आयोजित श्री मद भागवत कथा के चौथे दिन भारी संख्या श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित रहे। कथा व्यास प० सीताराम त्रिपाठी जी द्वारा सर्वप्रथम भगवान बामनाक्तार एवं श्रीराम प्राकट्य उत्सव एवं भगवान श्रीराम एवं सीता स्वयंवर का सुन्दर प्रसंग सुनाकर श्रोताओ को भाव विभोर कर दिया। उसके उपरान्त जन्म से पूर्व कारागार की परिस्थितियों एवं कंस अत्याचारों का वर्णन करते हुए भगवान का पृथ्वी पर अवतरण प्रसंग प्रस्तुत किया गया। बडें ही उल्लास पूर्ण तरीके से भगवान श्रीकृष्ण का प्राकट्य उत्सव मनाया गया पूरा कथा पण्डाल सुन्दर ढंग से सजाया गया था। बाबा नन्द एवं माता यशोदा द्वारा बधाईयाँ बाँटी गई। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर प्रस्तुत भजनो पर भक्तगण नाचने पर मजबूर हो गये आज विशेष रूप से माखन मिश्री का प्रसाद वितरित किया गया । सुन्दर हारमोनियम प्रस्तुति एवं भक्ति भजनों से भक्तगण भाव विभोर हो गये ।
कल गिरिराज जी की झांकी दर्शन एंव छप्पन भोग का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा ।
दीपचंद ग्रेन चैंबर इण्टर कॉलेज में जनपद स्तरीय गोष्ठी का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री विनीत कुमार, स्वास्थ्य विभाग (नार्को) से डॉ. अर्पणा जैन, श्री रामकुमार राणा-पुलिस निरीक्षक एवं श्री ललित मोहन गुप्ता-प्रधानाचार्य,राजकीय हाई स्कूल, रसूलपुर, डॉ. शिवांगी बालियान, डॉ.अंशिका मलिक और डॉ.मनोज कुमार आदि ने समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए छात्र – छात्राओं मदिरा, तंबाकू और धूम्रपान आदि की बुराइयों के संबंध में समाज को निचले स्तर तक जागरूक करने का आह्वान किया । डॉ. अपर्णा जैन ने बताया कि नशीली चीजों से व्यक्ति की प्रतिरोधात्मक शक्ति कमजोर होती है, किडनी, लीवर और आंखों पर गहरा दुष्प्रभाव पड़ता है और काफी हद तक घरेलू हिंसा का मुख्य कारण भी नशा ही माना जाता है।
श्री प्रभात गौड़ प्रभारी प्रधानाचार्य ने सभी आगंतुक अधिकारियों एवं चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि विद्यालय के एनसीसी, स्काउट्स और सभी छात्र नशा मुक्ति का संदेश लेकर हर स्तर पर जनमानस को जागरूक करेंगे। गोष्ठी में उपस्थित छात्रों ने इस बुराई से जीवन भर दूर रहने का संकल्प लिया । कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन श्री वाजिद अली, श्री अनिल कौशिक, श्री शेर अफगन,श्री अनिल शर्मा, श्रीमती रुपम शर्मा और श्रीमती अरुणा रानी -प्रवक्ता ने किया। गोष्ठी का संचालन श्री सुभाष चन्द्र -प्रवक्ता ने किया।
युवक को गोली मारी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।। देर रात स्कूटी से घर लौट रहे एक युवक को गोली मार दी। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हमले के पीछे जमीनी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामला पारिवारिक बताया जा रहा है। मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र खालापार निवासी आरिफ पुत्र इमरान देर रात स्कूटी से घर लौट रहे थे। स्कूटी पर सवार आरिफ देर रात थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सरवट रोड पर पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद दो लोगों ने उसे रोक कर गोली मार दी। पेट में गोली लगने से गंभीर घायल आरिफ को पुलिस ने जिला अस्पताल भर्ती कराया। आरिफ को गोली मारे जाने की खबर पर हंगामा मच गया।
परिजन अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल इमरजेंसी के आसपास पुलिस फोर्स बढ़ा दी गई। आरिफ की हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। आरिफ के पिता का आरोप है रंजिश में आरिफ के ताऊ और उसके लड़के ने गोली मारी है। सीओ सिटी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस मिली तहरीर के आधार पर जांच बाद कार्रवाई करेगी।