News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

स्वयं सहायता समूह को दिया स्वरोजगार में बढ़ोतरी का प्रशिक्षणMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जनपद के विकास भवन सभागार में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों के साथ गाजियाबाद जनपद की सवयंसेवी संस्था एहसास महिला समिति नें एक दिवसीय विशेष स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करते हुए मुजफ्फरनगर में चल रहे स्वयं सहायता समूहों की एक विशेष मीटिंग ली। मीटिंग में एहसास संस्था नें स्वरोजगार को लेकर गाजियाबाद जनपद में चल रही अपनी परियोजनाओ के बारे में विस्तार से जानकारी देकर स्वयं सहायता समूह के माध्यम से तैयार हो रहे उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करनें, उनकी सुरक्षित एवं आकर्षित पैकिंग करनें, उत्पादों का उचित मूल्य तय करनें, उनकी ब्रांडिंग करनें के साथ-साथ उन उत्पादों की ऑफ लाईन तथा ऑन लाईन बिक्री करनें के टिप्स दिये। प्रशिक्षण कार्यशाला में मुजफ्फरनगर के मुख्य विकास अधिकारी संदीप भाग्या तथा कौशल विकास विभाग के समस्त अधिकारियों नें भी शिरकत की। एहसास संस्था की संस्थापक अनुप्रीत कौर नें जानकारी दी कि उनकी संस्था गाजियाबाद जनपद में परिणीता परियोजना के तहत विशेषकर महिला उद्यमियों को उनके स्वरोजगार बढानें में सहयोग कर रही है जिसके बहुपक्षीय सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो रहे है। अनुप्रीत कौर के अनुसार परिणीता परियोजना की शुरूआत उत्तर प्रदेश के कौशल विकास एवं व्यवसायिक शिक्षा राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल नें ही की थी तथा उन्ही के निर्देश पर इस परिणीता योजना का मुजफ्फरनगर जनपद में भी प्रचार प्रसार किया गया। एहसास संस्था की परिणीता परियोजना की इंचार्ज सृष्टी अरोङा नें बताया कि इस योजना के अंतर्गत हमारे द्वारा गाजियाबाद जनपद की महिलाओं को छोटे-छोटे मेलों के माध्यम से उनके स्वयं के हाथों तैयार किये गये उत्पादों की बिक्री के अवसर दिये जा रहे है जिसके चलते उन महिला उद्यमियों की अच्छी बिक्री होनें के साथ-साथ उनके आत्म-विश्वास में निरंतर वृद्धि हो रही है तथा वह महिलाएं अपनें परिवार के लिए व अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत भी बन रही हैं। टीम की वरिष्ठ सदस्या गीतांजलि खन्ना ने बताया कि टीम परिणीता मुजफ्फरनगर की स्वावलंबी महिलाओं की भी परिणीता योजना के साथ सबद्ध करके उनके रोजगार को बढानें का कार्य करेगी तथा यह प्रयास आगे भी निरंतर जारी रखेगी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी मुजफ्फरनगर नें टीम परिणीता का स्वागत करते हुए गाजियाबाद जनपद से मुजफ्फरनगर आकर निस्वार्थ भाव से स्वयं सहायता समूहों के उत्थान के लिए कार्य करनें के लिए आभार व्यक्त करते हुए एहसास संस्था के अंतर्गत गठित टीम परिणीता के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा मुजफ्फरनगर जनपद में अपना भरपूर सहयोग देनें का भरोसा दिलाया। इस कार्यक्रम को सफल बनानें में अनुप्रीत कौर, सृष्टि गौङ, गीतांजली खन्ना, रूची विज, बिन्दु आत्रे, तनुप्रिया, नेहा ढींगरा, गुन्जीत कौर, जसमीत सिंह एवं पुनीत बतरा का विशेष योगदान रहा

 

जीडी गोयनका में पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम में सुरक्षा, हेल्पलाइन साइबर क्राइम के संबंध में जागरूक कियाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। पुलिस की पाठशाला में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में स्कूली छात्राओं व स्टाफ को सुरक्षा सम्बंधी उपायों, हेल्पलाइन सेवाओं एवं साइबर अपराधों से बचाव हेतु किया जागरुक।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम च्च्पुलिस की पाठशालाज्ज् के अन्तर्गत स्कूली छात्र- छात्राओं व स्टाफ को सुरक्षा सम्बंधी उपायों, हेल्पलाइन सेवाओं एवं साइबर अपराधों से बचाव हेतु जानकारी हेते हुए जागरुक किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम महिलाओ/बच्चियों के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीड़न के रोकथाम हेतु उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी स्कूली छात्राओं एवं स्कूल स्टाफ को दी गयी। महोदय द्वारा महिलाओंध्बालिकाओं के साथ घटित अपराधों से बचाव के उपाय के सम्बंध में अवगत कराते हुये उनकी रोकथाम व कानूनी प्रक्रिया के तहत विधिक प्रावधान तथा विषम परिस्थितियो में सहायता प्राप्त किये जाने के लिये महिलाध्बालिकाओं को सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे- यू०पी०-११२ नम्बर, वूमेन पावर लाइन १०९०,यूपी कॉप एप,१८१ महिला हेल्प लाइन,१०७६ मुख्यमंत्री हेल्प लाइन,१०९८ चाइल्ड हेल्प लाइन,१०२ स्वास्थ्य सेवा,१०८ एम्बूलेन्स सेवा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही छात्राओं को सभी सुरक्षा सम्बन्धी सेवाएं/एप्लीकेशन आदि के बारे में जागरुक किया गया तथा हेल्पलाइन नम्बर का निर्भीक होकर उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। महोदय द्वारा छात्राओं को बताया गया कि यदि उन्हें रास्ते में कोई व्यक्ति परेशान करे तो नजरअंदाज न करें, इसकी शिकायत पुलिस से करें तुरंत कार्रवाई होगी। अभिभावकों से कोई बात नहीं छुपाएं तथा आस पड़ोस में या स्वंय के साथ होने वाले अपराध या अपराध की संभावना होने पर संकोच किये बिना निडर होकर अपनी बात पुलिस तक पहुंचाए। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं एवं स्कूल स्टाफ को अवगत कराया गया कि थानों में महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा/सहायता हेतु एक महिला हैल्पडेस्क बनाया गया हैं, जहाँ पर महिला पुलिसकर्मी द्वारा शिकायत सुनी जाती है तथा समय से उनका निस्तारण कराया जाता है। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में गठित एंटी रोमियो स्क्वॉयड के बारे में सभी को अवगत कराया गया तथा बताया गया कि सादे वस्त्रों में तथा प्राइवेट वाहनों से सार्वजनिक स्थलों यथा- स्कूल, कॉलेज व कोचिंग संस्थान के आसपास व ऐसे स्थान जहाँ पर महिलाओ एवं बालिकाओ का अधिकतर आवागमन होता है उनको भौतिक रुप से चिन्हित कर शोहदो/मनचलो के द्वारा ईवीई टेस्टिंग इत्यादि आपत्तिजनक हरकतो को रोकने के उद्देश्य से सघन चेकिंग कर लोगो से पूछताछ की जाती है व अनावश्यक रुप से मौजूद शोहदो/मनचलो को हिदायत दी जाती है। इसके उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं एवं स्टाफ को साइबर अपराध की जानकारी देते हुये बताया गया कि अपराधी अपराध करने के नये-नये तरीके इजाद कर रहे हैं जिसमें मोबाइल व इंटरनेट से फ्रॉड/अपराध किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि अनजान लिंक अथवा वेबसाइट पर क्लिक न करें न ही अपना वॉलेट/अकाउंट पासवर्ड किसी के साथ शेयर करें, समय-समय पर पासवर्ड को बदलते रहें। एसएसपी द्वारा सोशल मीडिया के प्रयोग हेतु आवश्यक सुझाव देते हुये बताया कि सोशल मीडिया पर अपनी प्राइवेसी रखते हुये उसका सुरक्षित प्रयोग करे, सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म (फेसबुक, व्हाट्सअप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म) पर अज्ञात व्यक्तियों की रिक्वेस्ट स्वीकार करने से पहले अच्छी तरह से जानकारी कर लें। यदि साइबर अपराध हुआ है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें।
अन्त में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा स्कूली छात्राओं द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब दिये तथा अपेक्षा की गयी कि कार्यक्रम में मिशन शक्ति अभियान व साइबर अपराधों के सम्बन्ध में बतायी गई बातों को आप अपने परिवार, दोस्तों, पडोसियों तक अधिक से अधिक पहुँचाया जाये, जिससे महिलाध्बालिका अपने अधिकारो के प्रति जागरुक हो सके तथा साईबर अपराध का शिकार होने से भी बच सके।

 

शाहपुर पुलिसस ने वांछित को दबोचा
शाहपुर। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार संदिग्ध व्यक्तियों, वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बुढाना के कुशल निर्देशन में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा मंसूरपुर तिराहा शाहपुर से पोक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त तालिब पुत्र इरफान नि० मौ० नूरवफान कस्बा व थाना शाहपुर जिला मु०नगर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० सत्यवीर सिंह, का० राहुल कुमार, अमित कुमार शामिल रहे।

 

कलाकारों का उत्साहवर्धन किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। ग्राम जड़ौदा के होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल में मेरा वजूद फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित नवोदित कलाकारों व प्रतिभाओं के लिए लफ्ज उन्वान के अन्तर्गत ओपन माइक ’’कार्यक्रम में अतिथि के रूप जिंप अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने कलाकारों का उत्साह वर्धन किया। प्रधानाचार्य प्रवेंद्र दहिया, साहित्यकार कीर्ति वर्धन, डा. रणवीर सिंह जी सहित भा.ज.पा.के मित्र ,शिक्षकगण, प्रतिभागी कलाकार उपस्थित रहे ।

 

प्रभु प्राप्ति का मार्ग संकीर्तन का सहाराMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। श्रीमद भागवत कथा सप्ताह के छठे दिन कथा व्यास पं० सीताराम त्रिपाठी जी महाराज द्वारा श्रृद्धालुओं को सदाचार का पाठ पढाया गया। उन्होने उपवास विधि एवं चरित्रवान सन्तानोत्पत्ति के सम्बन्ध में मन एवं चरित्र की शुद्धता पर जोर दिया। शिव की पूजा करने से विद्या एवं दुर्गा की आराधना से धन की प्राप्ति होती है । राजा परीक्षित द्वारा प्रभु प्राप्ति का उपाय पूछने पर शुकदेव जी ने कहा कि मानव को मन शांति तथा प्रभू प्राप्ति हेतू प्रभुनाम कीर्तन का ही सहारा लेना चाहिए।
आज के प्रसंगों में प्रदुम्न जन्म, बाणासुर युद्ध, गोपियों से प्रेम लीलाये, भगवान श्रीकृष्ण द्वारा भौमासुर की कैद से सौलह हजार एक सौ आठ कन्याओं को मुक्त कराकर उनसे विवाह किये जाने, ब्रहमा जी का गोह भंग, शिशुपाल को एक सौ एक क्षमादान देने के बाद भगवान द्वारा उसका वध तथा उद्धव गोपी संवाद का सुन्दर वर्णन किया गया। आज भगवान श्रीकृष्ण एवं देवी रूकमणि का स्वयंवर मुख्य आकर्षण रहा। बैण्ड बाजों एवं मनमोहक झांकी के साथ भगवान श्रीकृष्ण की बारात में भक्तगण शामिल हुये । आज के कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रृद्धालुगण उपस्थित रहें। संगीत बन्धुओं अपने भाव पूर्ण भजन सुनाकर भक्तो को भाव विभोर कर दिया। मुख्य पुरोहित पंडित रमाकांत चौबे जी पवन सिंघल, अनिल मित्तल, दीपक मित्तल विशाल क्लॉथ वाले दिनेश अरोड़ा, विनोद शर्मा मास्टर विजय मित्तल सपत्नीक रहे। कथा संयोजक श्रीमती रंजना शर्मा एवं संपूर्ण ब्रह्मपुरी संकीर्तन मंडली सभासद देवेश कौशिक एडवोकेट इंद्रवीर उमेश शर्मा आनंद प्रकाश भूपेंद्र पंडित सुभाष गौतम पिंटू गर्ग श्रीमती सत्यवती ममता शर्मा सीमा शर्मा काफी संख्या में महिला पुरुषों ने कथा का रसपान एवं श्रवण किया।

 

३० को शिक्षुता मेला
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने बताया कि दिनांक ३० सितम्बर २०२३ दिन शनिवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मुजफ्फरनगर में प्रातः १०ः३० बजे से ०३ः३० बजे तक शिक्षुता मेला का आयोजन कराया जाना प्रास्तावित है, मेले में जनपद के प्रतिष्ठित औद्योगिक इकाईयों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है। शिक्षुता मेले में आई०टी०आई० उर्त्तीण अभ्यार्थी प्रतिभाग कर सकते है। अप्रैन्टिसशिप मेले में सम्मिलित होने के लिये अभ्यार्थी को अप्रैन्टिसशिप पंजीकरण, हाई स्कूल अंकतालिका, सनंद, आई०टी०आई० अंकतालिका, सनंद, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मूल निवास एंव जाति प्रमाण पत्र, सभी प्रपत्रो की छाया प्रति साथ लाना अनिवार्य है।अधिक जानकारी के लिये अभ्यार्थी, कार्यालय नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मुजफ्फरनगर में उपस्थित होकर सम्पर्क करें।

 

श्री हनुमान जी की ध्वजा यात्रा निकाली
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। शहर रामलीला सभा के तत्वाधान में आज दोपहर टाउन हॉल के प्रांगण में श्री हनुमान जी की ध्वजा यात्रा का शुभारंभ हवन पूजन के साथ प्रारंभ हुआ। श्री रामलीला सभा शहर के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक मित्तल ने बताया कि श्री हनुमान जी की ध्वजा यात्रा हवन पूजन के उपरांत शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई रामलीला टिल्ला पर पहुंची, जहां टिल्ले पर ध्वज को स्थापित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस बार टाउन हॉल के प्रांगण में रामलीला आगामी १२ अक्टूबर से शुरू हो जाएगी ढ्ढ दर्शकों के लिए विशेष तौर पर माता और बहनों के लिए बैठने का व्यापक इंतजाम किया गया है ढ्ढ मंच पर लीलाओं की प्रस्तुति के दौरान समय का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा, ऐसा प्रयास किया जा रहा है शोभा यात्रा के दौरान घोड़े पर सवार होकर श्री हनुमान जी जब चल रहे थे तो आगे पीछे उनके वानर सैनिक और अन्य झांकियां भी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रही। श्री हनुमान पूजन ध्वजा यात्रा कार्यक्रम में सर्वश्री शिवचरण दास, साधुराम गर्ग, अनमोल सिंघल, सतीश गर्ग, अजय गर्ग, नीरज अग्रवाल, सहित सनातन धर्म सभा से जुड़े गणमान्य लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ढ्ढ दीपक मित्तल ने यह भी बताया कि इस बार की रामलीला में दर्शको को को कुछ नए आयाम देखने को मिलेंगे, इसके लिए रिहर्सल का कार्य भी बराबर जारी है।

 

19 वर्षीय यूथ का होगा आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जिला ओलंपिक संघ मुजफ्फरनगर जनपद के सचिव अशोक बालियान ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए बताया कि उत्तरप्रदेश ओलिंपिक एसोसिएशन के पत्र दिनांक १०-०९-२०२३ के सन्दर्भ के अनुसार उत्तरप्रदेश ओलिंपिक एसोसिएशन पहली बार यूथ (अंडर १९ गर्ल्स) का आयोजन दिनांक १६-११-२०२३ से १८-११-२०२३ वाराणसी मंडल के जनपदों में हो रहा है। इस आयोजन में साथ खेलों जिसमे योगासन, कबड्डी, नेटबाल, वालीवाल,टेबिल टेनिस, ताइकवाडो व् खो-खो शामिल है। उत्तरप्रदेश के सभी मंडलों को अपनी टीमों का चयन कर १५ अक्तूबर २०२३ तक उनका विवरण उत्तरप्रदेश ओलिंपिक एसोसिएशन को भेजना है तथा सभी टीमें दिनांक १४-११-२०२३ को वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगी।जनपद मुजफ्फरनगर में दिनांक ०८-१०-२०२३ को जनपद मुजफ्फरनगर की टीमों का चयन होगा, इसलिए इस चयन प्रक्रिया में ट्रायल के लिए मुजफ्फरनगर स्टेडियम में सुबह नौ बजे जनपद मुजफ्फरनगर की सभी सात खेलों की टीमें भाग लेंगी। सभी खिलाडी अपना आधार कार्ड की कापी व् दो फोटो साथ लाए।सभी खिलाड़ियों की आयु दिनांक ३१-१२-२०२२ को १९ वर्ष से कम होनी चाहिए।

 

अष्टादाश श्लोकी गीता पाठ
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। आशा दीप बाल प्रशिक्षण संस्थान विष्णु विहार जानसठ रोड मुजफ्फरनगर जिसमे मूक,बधिर एवं मन्द बुद्धि बच्चों को आत्म निर्भर बनाने का प्रयास किया जाता है ,में महा मंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानन्द जी महाराज द्वारा संचालित जीओ गीता परिवार मुजफ्फर नगर द्वारा अष्टा दश श्लोकी श्रीमद्भागवत गीता जी का पाठ कराया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रज मोहन शर्मा द्वारा गीता जी पर प्रकाश डाला गया व सभी आगन्तुकों का परिचय कराया गया तथा मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कराकर अष्टादाश श्लोकी गीता पाठ सामूहिक रुप से कराया गया। सभी भैया बहिन के द्वारा जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार जिसमे श्री अजय कुमार गर्ग उपाध्यक्ष, अतुल कुमार गर्ग महा मन्त्री, रामबीर सिंह सदस्य, विजय शंकर शर्मा, जीओ गीता महिला मंडल से श्री मति कल्पना चौहान संयोजक, श्री मती दीपा गर्ग श्री मति मुस्कान शर्मा, श्री मति मछला देवी ने मुख्य रूप से सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य ब्रज मोहन शर्मा ने किया संस्थान के अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश सिंघल द्वारा संस्थान के विषय में जानकारी दी गई कि १९९३ में ५ भईया बहिनों से प्रारम्भ किया गया। जिसमे आज ४६ भईया बहिन अध्ययनरत हैं संस्थान की ओर से वेद प्रकाश सिंहल अध्यक्ष,श्री लोकेश चन्द्रा जी उपाध्यक्ष,श्री आर.के.गोयल मंत्री,श्री अरविंद संगल, श्री बी.बी. गुप्ता, उमेश चन्द्र वर्मा, होती लाल शर्मा, एवं श्रीमती रचना अग्रवाल ने सहभागिता की। कार्यक्रम के आयोजन में संस्थान के प्रभारी मंत्री नरेश कुमार गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी भैया बहिन व आचार्य वर्ग उपस्थित रहे।

 

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रशिक्षु मेले का 27 को आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने बताया कि दिनांक 27 सितम्बर 2023 दिन बुधवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मुजफ्फरनगर में प्रातः 10ः00 बजे से 03ः00 बजे तक अप्रैन्टिसशिप मेले का आयोजन कराया जाना प्रास्तावित है जिसमें ।ंउवत प्दवग स्पउपजमकए न्च्ैप्क्ब् प्दकनेजतपंस ।तमंए ैंपइंइंकए ळीं्रपंइंक अधिष्ठान प्रतिभाग करेगें। मेले में आई0टी0आई0 उर्त्तीण पुरूष अभ्यार्थी (आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष) प्रतिभाग कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये अभ्यार्थी, कार्यालय नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मुजफ्फरनगर में उपस्थित होकर सम्पर्क करें।

 

तीन दिवसीय प्रदर्शनी का हुआ समापन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। स्व. चितरंजन स्वरूप जी के जन्मदिन पर आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी जो सनातन धर्म इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य सोहन पाल के दिशा निर्देशन में चल रही थी, उसका आज समापन प्रसिद्ध समाजसेवी माननीय डॉक्टर कलम सिंह जी के कर कमल द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने सभी कलाकारों को कठोर मेहनत के साथ निरंतर आगे बढ़ने का संदेश दिया, तथा भविष्य में और अधिक ऊंचाई छूने का आशीर्वाद दिया। कलांगन अध्यक्ष डॉ महावीर सिंह जी ने कहा कि हम निरंतर कलात्मक गतिविधियों के लिए प्रयासरत है तथा नवोदित कलाकारों को निरंतर दिशा निर्देश देते रहेंगे। मंच संचालन श्री अरविंद कुमार द्वारा किया गया, श्री संजय सिंह जी ने भी सभी कलाकारों को शुभकामनाएं दी। प्रदर्शनी संयोजक डॉ० राजबल सैनी ने कहा कि हम निरंतर कलात्मक गतिविधियों इसी प्रकार से लगातार भविष्य में भी करते रहेंगे। कार्यक्रम में केशव गुप्ता, डॉक्टर रितु चावला, अंजलि सैनी, मोनिका, सीमा त्यागी, सागर कल्याण, आयुष, आविष्कार, अंजुम, राधिका सैनी, देव सैनी, विनय कुमार, पूजा, मोनू, रिद्धिमा यादव, प्रेरणा आदि का विशेष सहयोग रहा।

 

सीरत-उन-नबी पर प्रोग्राम का आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। तस्मिया जूनियर हाई स्कूल में १२ रबी -उल-अव्वल के अवसर पर सीरत-उन-नबी प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत तस्मिया जूनियर हाई स्कूल में नातिया प्रतियोगिता एवं तिलावत-ए-कुरआन प्रतियोगिता का आयोजन बड़े हर्षोउल्लास के साथ किया गया।सभी छात्र-छात्राओं ने बड़े ही उत्साह के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सैयद ऐजाजअहमद साहब मुख्य अतिथि व स्कूल के प्रधानाचार्य जावेद मजहर साहब उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब (स.अ.व.स) की शान में एक से बढ़कर एक शानदार नात पेश करके सभी का मन मोह लिया। कक्षा तीन की फात्मा, जिक्रा नूर, अना, काफिया, अलशीबा, रमशा, हुसैन, अब्दुल समद कक्षा चार से जोया अंसारी, जुबैरिया, जैन, जोया अब्बासी, इल्मान, अजीम ,सिमरा, अब्दुल समद, कक्षा पाँच से शिफा, आमना, आयशा, आलिया, नबिया, जिया कक्षा छ जी से इकरा, मनतशा , नबिया, इरम, हिफ्जा, जिया नाज ,इलमा, नमरा, कक्षा सात जी से राफिया. युसरा. जोया, जुनैरा,उम्मे ऐमन, उमरा ,सिदरा, गुलअफशा ,सिदरा , कक्षा सात बी से अब्दुर्रहमान, अम्मार ,वारिस ,कलीम, कक्षा आठ जी से सारा सादिया,जोया,इकरा, जुनैरा, वजीहा, सना,शबीना आदि छात्र-छात्राओं ने बहुत ही शानदार नात-ए-पाक पेश की। इसके अतिरिक्त… प्रतियोगिता में विजेता रही कक्षा ८ जी से शबीना को प्रथम,कक्षा ७ जी से युसरा को द्वितीय,कक्षा ८ जी से सना को तृतीय और सांत्वना पुरस्कार कक्षा ८ जी से इकरा को विद्यालय के प्रबन्धक सैय्यद ऐजाज अहमद द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए दिए गए। जिसमे पुरस्कार वितरण के पश्चात विद्यालय के प्रबन्धक सैय्यद ऐजाज अहमद ने अपने भाषण में कहा कि ईद-ए-मिलाद उन नबी के अवसर पर जो पैगम्बर हजरत मोहम्मद (स.अ.व.स.) के जन्म दिन के उपलक्ष में मनाया जाता है, समस्त विद्यार्थियों, शिक्षकों और विशेष रूप से हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को शुबकामनाएं देता हूँ पैगम्बर हजरत मोहम्मद (स.अ.व.स.) ने दुनिया को सादगी और इन्सानियत की खिदमत का पैगाम दिया। उनका संदेश हम सभी को सदभाव और भाईचारे के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। हम हजरत मोहम्मद स.अ.व.स) के जीवन से प्रेरणा लें और आपसी सदभाव से रहकर अपने देश की प्रगति के लिए प्रयास करते रहने का संकल्प लें। अन्त में प्रधानाचार्य जावदे मजहर ने सभी का धन्यवाद किया और हजरत मोहम्मद (स.अ.व.स.) की सीरत से जुड़ी बातें बताते हुए अपने भाषण में कहा कि हजरत मोहम्मद (स.अ.व.स) ने फरमाया ष्इल्म का तलब करना हर मुसलमान मर्द व औरत पर फर्ज हैष् जावेद मजहर ने कहा कि इल्म के सिलसिले में इस्लाम इतना क्यों उभारता है ? वजह सबसे बड़ी ये है कि इल्म जिसके पास होता है वो किसी का मोहताज नही होता उसके सब मोहताज हुआ करते हैं। हमारे नबी स.अ.व.स) ने इल्म को हासिल करना और दूसरों तक इल्म को पहुँचाने पर जोर दिया है।
आपने विद्यार्थियों को सादा जीवन जीने और प्यारे नबी की सुन्नतो को अपने जीवन में शामिल करने का आहवान किया साथ ही बच्चों को उनकी शि जब कक्षा पर ध्यान देने और कठिन परिश्रम करने को प्रोत्साहित किया।

 

प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता एवं सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता के संबंध में जिला क्रीड़ा अधिकारी लक्ष्यराज त्यागी का बयान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जिला क्रीड़ा अधिकारी लक्ष्यराज त्यागी ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए बताया कि प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता एवं पं० दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन के सम्बन्ध में । क्षेत्रीय कीडाधिकारी, सहारनपुर के पत्र संख्या के निर्देशानुसार प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता से पूर्व जिला खेल कार्यालय, मुजफ्फरनगर द्वारा जिला स्तर पर निम्नविवरण के अनुसार चयन/ट्रायल्स कराया जायेगा। जिसमें प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों को आधारकार्ड एवं जन्मतिथि प्रमाण-पत्र एवं ०२ पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य होगा। चयनित खिलाडियो को खेलो इण्डिया सेंटर की गाइड लाइन के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी। अभ्यर्थी की आयु ०१ जुलाई २०२३ को १५ वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। जिला क्रीड़ा अधिकारी लक्ष्यराज त्यागी ने बताया कि सब जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु आयु वर्ग-३१ दिसम्बर, २०२३ को १६ वर्ष या उससे कम अर्थात् जन्मतिथि ०१.०१.२००८ के बाद की हो, भार वर्ग-५५ कि०ग्रा० या उससे अधिक, प्रतिभाग करने वाले खिलाडियो को अपने साथ आधार कार्ड की छायाप्रति साथ लाना अनिवार्य होगा।

 

२९ सितम्बर २०२३ को पूर्णिमा एवं प्रतिपदा का श्राद्ध होगा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। में भोपा रोड़ पर स्थित विष्णुलोक के संचालक पं० विनय शर्मा ने बताया कि इस वर्ष पितृपक्ष श्राद्ध २९ सितम्बर २०२३ से प्रारम्भ होकर १४ अक्टूबर २०२३ तक रहेगे। आश्विन मास के कृष्ण पक्ष के पंद्रह दिन पितृपक्ष के नाम से विख्यात है । इन पन्द्रह दिनों में लोग अपने पितरों को जल देते है तथा उनकी मृत्युतिथि पर श्राद्ध करते है । पितृपक्ष श्राद्धो के लिए निश्चित पन्द्रह तिथियों का एक समूह है। पूर्णिमा पर देहान्त होने से भाद्रपद शुक्ल पूर्णिमा को श्राद्ध करने की विधि है । इसी दिन से महालय का प्रारम्भ भी माना जाता है।
श्राद्ध का अर्थ है, श्रद्धा से जो कुछ दिया जाए। पितृपक्ष में श्राद्ध करने से पितृगण वर्षभर तक प्रसन्न रहते है यद्यपि प्रत्यके अमावस्या पितरों की पुण्यतिथि है तथापि आश्विन की अमावस्या पितरों के लिए परम फलदायी है। धर्म शास्त्रों में कहा गया कि पितरों को पिण्डदान करने वाला गृहस्थ दीर्घायु, पुत्र-पौत्रादि, यश, स्वर्ग, पुष्टि, बल, लक्ष्मी, पशु, सुख साधन तथा धन – धान्यादि की प्राप्ति करता है। यही नहीं पितरों की कृपा से ही उसे सब प्रकार की समृद्धि, सौभाग्य, राज्य तथा मोक्ष की प्राप्ति होती है। आश्विन मास के पितृ पक्ष में पितरो को आशा लगी रहती है कि हमारे पुत्र-पौत्रादि हमे पिण्डदान तथा तिलांजलि प्रदान कर संतुष्ट करेगे। यही आशा लेकर वे पितृलोक से पृथ्वीलोक पर आते है। अतएव प्रत्येक हिन्दु सद्गृहस्थ का धर्म है कि वे पितृपक्ष में अपने पितरों के निमित्त श्राद्ध एवं तर्पण अवश्य करे।
आश्विन कृष्ण अमावस्या को पितृविसर्जनी अमावस्या अथवा महालया कहते है । जो व्यक्ति पितृपक्ष के पन्द्रह दिनो तक श्राद्ध – तर्पण आदि नही करते है वे अमावस्या को ही अपने पितरो के निमित्त श्राद्ध आदिकरते है। जिन पितरो की तिथि याद नही हो उनके निमित्त श्राद्ध, तर्पण, दान आदि इसी अमावस्या को किया जाता है आज के दिन सभी पितरो का विसर्जन होता है।अमावस्या के दिन पितर अपने पुत्रादि के द्वार पर पिण्डदान एवं श्राद्ध आदि की आशा में जाते है यदि वहाँ उन्हे पिण्डदान या तिलांजलि आदि नही मिलती है। तो वे शाप देकर चले जाते है । जो श्राद्ध करने के अधिकारी है उन्हें पूरे पन्द्रह दिनों तक क्षौरकर्म नहीं कराना चाहिए। पूर्ण ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। प्रतिदिन स्नान के बाद तर्पण करना चाहिए। तेल, उबटन, आदि का उपयोग नही करना चाहिए। दातौन करना, पान खाना, तेल लगाना, भोजन करना, औषध सेवन और दूसरे का अन्न – ये सात श्राद्धकर्ता के लिए वर्जित है। जिन पूर्वजो का देहावसान पूर्णमासी में हुआ हो वे अपने पितृ का श्राद्ध पूर्णमासी (२९ सितम्बर २०२३) को करेगे । श्राद्ध कर्म दोपहर १२रू०० बजे से ३रू०० बजे तक होता है। पितरो के निमित्त सभी कार्य इसी अवधि में सम्पन्न करने चाहिए। पुराणो के अनुसार दक्ष प्रजापति की कन्या स्वधा का विवाह पितरो से हुआ था। इसलिए पितरो के निमित्त जो भी पदार्थ दिया जाए चाहे भोज्य पदार्थ हो या वस्त्र, दान-दक्षिणा हो स्वधा कहकर देना चाहिए तो स्वधा उसे पितरो के पास पहुँचा देती है। ध्यान रहे श्राद्ध ब्राहमण को ही कराया जाता है। श्राद्ध दिनो में प्रातः स्नान के बाद पितरो के प्रति एक लोटा जल व उसमें काले तिल व जौ डालकर तर्पण अवश्य करना चाहिए। ब्राह्मण को भोजन कराने से पहले कुत्ते, कौए, देवता, गऊ के लिए ग्रास जरूर निकालना चाहिए।
पितृपक्ष श्राद्ध कब से कब तक
२९ सितम्बर २०२३ – पूर्णिमा एवं प्रतिपदा का श्राद्ध
३० सितम्बर २०२३ – द्वितीया का श्राद्ध
१ अक्टूबर २०२३ – तृतीया का श्राद्ध
२ अक्टूबर २०२३ – चतुर्थी का श्राद्ध
३ अक्टूबर २०२३ – पंचमी का श्राद्ध
४ अक्टूबर २०२३ – षष्ठी का श्राद्ध
५ अक्टूबर २०२३ – सप्तमी का श्राद्ध
६ अक्टूबर २०२३ – अष्टमी का श्राद्ध
७ अक्टूबर २०२३ – नवमी का श्राद्ध
८ अक्टूबर २०२३ – दशमी का श्राद्ध
९ अक्टूबर २०२३ – एकादशी का श्राद्ध
१० अक्टूबर २०२३ – इस दिन श्राद्ध नही होगा।
११ अक्टूबर २०२३ – द्वादशी का श्राद्ध
१२ अक्टूबर २०२३ – त्रयोदशी का श्राद्ध
१३ अक्टूबर २०२३ – चतुर्दशी का श्राद्ध
१४ अक्टूबर २०२३ – सर्वपितृ अमावस्या

 

दो दिवसीय आकलन और मूल्यांकन कार्यशाला का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। वर्ल्ड विजन विद्यालय में सीबीएसई कार्यशाला आकलन और मूल्यांकन अभ्यास का आयोजन किया गया, जिसकी रिसोर्स पर्सन डॉ मृणालिनी अघ्नंत और वंदना गुप्ता रहीं। उन्होंने शिक्षकों को रिपोर्ट कार्ड, परिपत्र, छात्रों के संपूर्ण आकलन,प्रश्न-पत्र प्रारूप व मूल्यांकन के विषय में विस्तृत जानकारी दी। वर्कशॉप में कुछ आकर्षक और गहन गतिविधियाँ शामिल थीं, जिनके माध्यम से शिक्षकों ने बच्चों के लिए जीवन कौशल को प्रासंगिक और प्रभावी बनाने के लिए महत्वपूर्ण सबक सीखे। समूहों में सहयोगात्मक रूप से काम करते हुए प्रतिभागियों ने एक व्यावहारिक पाठ योजना तैयार की और प्रस्तुत की, जिसका व्यावहारिक अनुप्रयोग होगा। वर्कशॉप में मुजफ्फरनगर के अलग-अलग स्कूल के अध्यापकों ने हिस्सा लिया। आकलन और मूल्यांकन कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों की अभिव्यक्ति, क्षमता, अनुभूति, आदि का मापन करना है। वर्कशॉप में बताया गया कि एम्पलोयाबिलिटी स्किल्स किसी व्यक्ति की वह आवश्यक स्किल्स, गुण, व्यक्तित्व या वैल्यू होती है, जो उसे कार्यस्थल पर एक कामयाब कर्मी बनाता है। शिक्षक स्किल्ड होंगे तो बच्चे भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

 

प्रतियोगिता का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। बरला इंटर कॉलेज, बरला मे स्वास्थ्य सम्बंधी विषय पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। बरला इंटर कॉलेज, बरला में सीएचसी पुरकाजी के डॉ० अजय प्रताप शाही, डॉ० मेघा गुप्ता, डॉ० तैय्यब त्यागी, डॉ० भरत सिंह पुंडीर, प्रतीक कुमार एवं आंगनवाड़ी बहनों की उपस्थिति में
किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के छात्र-छात्राओं में होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में, उन्हें जागरुक करते हेतु, स्वास्थ्य सम्बंधी विषय पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभा किया। इस प्रतियोगिता में (चित्रकला) माही एवं ज्योति संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान कुमारी खुशबू को प्राप्त हुआ। भाषण प्रतियोगिता में कु० प्रेरणा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
इसी क्रम में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया, साथ ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रति सप्ताह दिए जाने वाले आयरन की बोली से फायदा हो रहा है या, नहीं यह देखने के लिए करीब ८७ छात्र-छात्राओं का (हीमोग्लोबिन) परीक्षण भी किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक श्री सुशील त्यागी जी के द्वारा किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमान बृजपाल त्यागी जी रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ० अजय प्रताप शाही जी रहे।
डॉ० शाही के द्वारा छात्र-छात्राओं को कैसे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना है इस पर बल देते हुए, स्वास्थ्य संबंधी अमूल्य जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ मेघा गुप्ता के द्वारा किया गया, कार्यक्रम में आंगनबाड़ी बहनों के द्वारा छात्र-छात्राओं के लिये पोषक तत्वों से भरपूर सब्जियों एवं दाल आदि वस्तुओं का स्टॉल लगाकर प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम एक उत्सव का स्वरूप ले लिया, जिससे विद्यालय के बच्चों ने आनंद के माहौल में अपने स्वास्थ्य को ठीक बनाए रखने का गुढ़ रहस्य प्राप्त किया।
विद्यालय में कार्यक्रम का संयोजन मनोज कुमार सिंह जी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य श्री नरेंद्र कुमार जी एवं अक्षय कुमार उपस्थित रहे।

 

नशा मुक्ति अभियान के तहत गोष्ठी आयोजितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। डी ए वी महाविद्यालय, मुजफ्फरनगर के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में नशा मुक्ति अभियान के तहत एक संगोष्ठी का आयोजन। किया गया। संगोष्ठी के दौरान प्राचार्य प्रोफेसर संजीव कुमार ने कहा कि हमारे देश में आजकल लोगों में नशे की आदत काफी बड़ी मात्रा में देखी जा रही है। यहां तक की युवा वर्ग भी नशे की चपेट में कुछ इस प्रकार से आ रहा है कि उन्हें नशे के अलावा कुछ दिखाई ही नहीं देता है। इसीलिए सरकार द्वारा लोगों को नशे से बचाने के लिए नशा मुक्त भारत अभियान को चालू किया गया है, जिसके अंतर्गत सरकार लोगों को नशे से छुटकारा दिलाने के लिए काफी प्रयास कर रही है, परंतु सिर्फ गवर्नमेंट ही नहीं बल्कि हमें भी इसमें सहयोगी बनना होगा। कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना त्यागी ने कहा कि आज के दौर में युवा वर्ग के बीच नशे के सेवन करने का प्रचलन बढ़ गया है। कुछ लोग तो ऐसे हैं जो देखा देखी नशे का सेवन करना चालू करते हैं, वह ऐसा करने पर अपनी शान समझते हैं, हालांकि उन्हें यह नहीं पता होता है कि वह किस प्रकारके दलदल में धीरे-धीरे फंसते जा रहे हैं। कार्यक्रम अधिकारी डॉ कुलदीप सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत हर साल करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, ताकि उन्हें नशा करने के नुकसान के बारे में जानकारी दी जा सके, ताकि वह इससे बचे रहें और इस दलदल में ना फंसे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ चारू त्यागी ने कहा कि दारु, शराब, बीड़ी, बियर, तंबाकू, गुटखा, सिगरेट यह कुछ ऐसे नशे है जिनका सेवन आज भारत में काफी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। हालांकि यह चिंता और भी ज्यादा अब इसलिए बढ़ गई है, क्योंकि अब भारत की युवा पीढ़ी भी धीरे-धीरे नशे का सेवन करने लगी है। इसके बाद उन्होंने सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।

 

उत्तम आकिंचन धर्म का पूजन कियाMuzaffarnagar News
खतौली। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। नगर के नौ जैन मंदिरों में भक्ति भाव पूर्वक मांगलिक क्रियाओं के साथ उत्तम आकिंचन धर्म का पूजन किया गया। नगर के सभी मंदिरों में मांगलिक क्रियाओं के साथ अष्ट द्रव्यों से साथ पूजा अर्चना की गई।आज पर्यूषण पर्व में उत्तम आकिंचन धर्म पर धर्म चर्चा में आचार्य भारत भूषण महाराज जी ने बताया आकिंचन का अर्थ है मेरे से अतिरिक्त कुछ भी मेरा नहीं है। आज सभी प्राणी आकिंचन के अभाव में दुखी है।आकिंचन की भावना के बिना कोई भी पवित्र एवं महान हीं बन सकता। महात्मा गांधी का सर्वत्र सम्मान उनके आकिंचन भावघ्घ् के कारण है। इस एक नियम के माध्यम से हम जीवन में शांति ला सकते हैं। परिग्रह जीवन में आकुलता देता है। आकुलता दुख की जननी है। सुख शांति निराकुलता में मिलती है। परिग्रह से बचकर आकिंचन धर्म को प्राप्त करने का उपाय करना चाहिए। आज आकिंचन धर्म को धारण करने का दिन है।भगीरथी जैन मंदिर में अजय हैंगर के मार्गदर्शन में ष्२० साल बाद नाटिकाष्का भव्य मंचन किया गया। जैन मंडी मंदिर में भजन प्रतियोगिता की गई। अनेक मंदिरों में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। अतिथियों का सम्मान किया गया। आज के धार्मिक आयोजन में प्रोफेसर नेमचंद मनोज एम.डी.एच. सुरेंद्र घड़ी रविंद्र सराय सुशील मंडी संजय दादरी विवेक प्रवक्ता प्रमोद बर्तन प्रदीप सर्राफ सुनील ठेकेदार मीनू मुखिया विकास सर्राफ जयभगवान काके आशुऔषधि हंस कुमार शशांक महलका अरविंद पेंट मनोज बर्तन विपिन स्वीट पीयूष टीकरी सतीश तिगाई बबलू टिकरी नीरज मंडी तुषांग सुदेश सर्राफ किशोर प्रमोद बिजली अजयप्रवक्ता अरुण नंगली डॉ ज्योति प्रियंका प्रवक्ता हेमलता रिया अमिता ममता विभा मंहेंद्री शिल्पी तनु नैना मोनिका आंचल भूमि रजनी प्रवक्ता वंदना त्रिशला सुधांशु अलका भैसी सर्वेश उर्वशी कविता राखी सहित समाज के लोग उपस्थित रहे।

 

धर्म केई प्रदर्शन की वस्तु नहींः संजीव आर्य
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। आर्य महासंघ गंगा विहार में आयोजित प्रेसवार्ता में संजीव आर्य ने बताया कि धर्म कोई प्रदर्शन की वस्तु नहीं है अपितु आचरण के शास्वत सिद्धांत है। इन्ही सिद्धांतों को जनमानस में पिरोकर उन्हे श्रेष्ठ अर्थात आर्य बनाने को आर्य समाज प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर आधी अधूरी और असत्य जानकारी परोसने वाली कथाओं और कार्यक्रमों के कारण धर्म दिखावा और धन बटोरने का साधन मात्र बनकर रह गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में यदि यही गलती चलती रही तो स्तर और गिरेगा। जिससे व्यक्ति परिवार, समाज और राष्ट्र संरक्षण के लिए सैद्धांतिक ज्ञान अपने सभी लोगों तक पहुंचाकर ऋषि दयानन्द के द्वारा प्रदत्त आर्य समाज ने उद्देश्य कृपवन्तो विश्वमार्यम को साकर करने के लिए कार्य करना स्वीकार किया है। हम सभी जाति पन्थ और सम्प्रदायों के प्रत्येक उस व्यक्ति का आह्वान करते है जो इस वास्तविक मानव धर्म की उन्नति के लिए कार्य करने को तत्पर है एवं कार्य करना चाहते है। इसी कडी में आर्य समाज गंगा विहार द्वारा स्वाध्याय सप्ताह (आओ सनातन को समझे) दिनांक 29 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक मनाया जायेगा। जिसमें 29 सितम्बर को चन्द्रगुप्त पार्क गांधीनगर में वेद में ईश्वर का स्वरूप, 30 सितम्बर में वसुन्धरा कालोनी ईश्वर पूजा विधि, 1 अक्टूबर को आर्य अभिमन्यु के निवास पचैडा रोड पर गृहस्थ के कर्तव्य, 2 अक्टूबर को ग्रीन फील्ड मार्डन स्कूल जाट कालोनी में राजा कैसा हो?, 3 अक्टूबर विश्वकर्मा मंदिर इन्द्रा कालोनी में जीवात्मा ईश्वर से भिन्न है, 4 अक्टूबर ग्रीनलैण्ड पब्लिक स्कूल गौशाला कालोनी में भूत प्रेतादि समीक्षा, 5 अक्टूबर को आर्य समाज गंगा विहार भोपा रोड पर मुक्ति के उपाय के बारे में व्याख्यान आचार्य संजीव आर्य द्वारा किया जायेगा। तथा सैद्धान्तिक भजन कुमार मुनि वानप्रस्थी द्वारा किया जायेगा। प्रेसवार्ता में आर्य योगेश्वर, आर्य राजेंद्र, आर्य रजनीश, आर्य कमल सिंह, आर्य श्रवण आदि मौजूद रहे।

 

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 14030 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + sixteen =