News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

बिहारगढ़ चिल्लागाह पर मनाया गया ईद मिलादुन्नबी का पर्वMuzaffarnagar News
मोरना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। बिहारगढ़ स्थित चिल्लागाह शरीफ पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व धार्मिक आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस दौरान जिक्रे इलाही, तिलावते कुरआने पाक व फातिहा ख्वानी की गयी व तबर्रुक का वितरण किया गया। साथ ही पीराने कलियर शरीफ के लिये चादर लेकर जायरीनों का एक जत्था भी रवाना हुआ।
मोरना क्षेत्र के गाँव बिहारगढ़ में स्थित चिल्लागाह शरीफ पर गुरुवार की सुबह जश्ने ईद मिलादुन्नबी के पावन पर्व का आगाज जिक्रे इलाही व कुरआने पाक की तिलावत व दरूद सलाम के साथ किया गया। दरगाह हजरत ख्वाजा खुशहाल मियां के सज्जादानशीं हजरत सूफी जव्वाद अहमद खुशहाली ने अपने पैगाम में कहा कि अल्लाह की इबादत के साथ-साथ इंसान दूसरों के प्रति दयाभाव, सदव्यवहार का बर्ताव करें। मानवसेवा को प्राथमिकता में रखें। चरित्र निर्माण के लिये आत्मा की शुद्धता आवश्यक है। अल्लाह का जिक्र करने से रूह पाक होती है और दरूद पढ़ने से इन्सान का हृदय कोमल होता है। हमेशा जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिये। अल्लाह के नबी पैगम्बर मुहम्मद ने मुहब्बत और भाईचारे का पैगाम दिया। गुमराह हैं वह व्यक्ति जो एक दूसरे से मुहब्बत नहीं करते और सच्चाई के रास्ते पर नहीं चलते। झूठ बोलने वाला व्यक्ति कभी अल्लाह और उसके नबी का प्यारा नहीं हो सकता। कार्यक्रम के उपरांत फलों का तबर्रुक वितरित किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से सूफी मौ. रईस, सूफी मौ. सलीम, सूफी मौ. खुर्शीद, युनुस सैफी, भगवंत सिंह आदि मौजूद रहे।
दरियापुर में डेंगू के मरीज मिलने से मचा हडकम्प
गत एक माह से गांव में तेजी से फैल रहा है बुखारMuzaffarnagar News
मोरना –मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। ककरौली क्षेत्र में बुखार का प्रकोप लगातार जारी है। गांव में बुखार से पीडितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। गांव दरियापुर में डेंगू के दो मरीज मिलने से हडकम्प मच गया है। गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गांव में कैम्प लगाकर मरीजों की जांच गई व मुफ्त दवा दी गई।
ककरौली क्षेत्र में बुखार का प्रकोप लगातार जारी है। बुखार के प्रकोप के चलते क्षेत्र में मरीजों की संख्या बढती जा रही है। खादर क्षेत्र के गांवों में मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ रही है। स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में ग्रामीण बेहद परेशान है। दो सप्ताह पूर्व उचित इलाज न मिलने के कारण गांव दरियापुर में दो व्यक्तियों की बुखार से मौत हो गई थी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खानापूर्ति करते हुए दरियापुर के स्थान पर ककरौली गांव में जाकर जांच की थी। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में बुखार का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। दरियापुर, मीरावाला, कैडी, निजामपुर आदि गांवों में बुखार लगातार फैल रहा है। गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दरियापुर में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 63 मरीजों की थर्मल स्कैनिंग की गई तथा खून की जांच की गई तथा मुफ्त दवाएं दी गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि गांव में डेंगू के दो मरीज मिले हैं। डेंगू से पीडित पुष्पेन्द्र व महकू को प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल भेज दिया गया है। गांव के ही अरूण डायरेक्टर ने बताया कि नरेश व प्रदेश डेंगू से पीडित हैं, जिनका इलाज मेरठ के निजी अस्पताल में चल रहा है। गांव में डेंगू को लेकर दहशत का माहौल है। इस अवसर पर फार्मासिस्ट प्रशांत कुमार, एलटी शाकिर अली, नरेन्द्र कुमार, सुधीर कुमार उपस्थित रहे।
फोटो परिचय – 102 – ग्राम दरियापुर में मरीजों की जांच करती स्वास्थ्य विभाग की टीम
सिंचाई करने गये किसान पर अज्ञात ने किया जानलेवा हमलाMuzaffarnagar News
मोरना। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। खेत पर सिंचाई करने गये किसान पर घात लगाए बैठे अज्ञात व्यक्ति ने जानलेवा हमला कर किसान को लहूलुहान कर दिया। घायल को डायल 112 पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। पीडित ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
थाना ककरौली क्षेत्र के ग्राम तेवडा निवासी वसी ने बताया कि वह गुरूवार की सुबह खेतों पर सिंचाई करने गया था। जैसे ही वह खेत से गुजर रहा था। तभी अचानक गन्ने के खेत से निकलकर आए अज्ञात ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी तथा डंडे से उसका सिर फोड दिया तथा आरोपी मौके से फरार हो गया। शोर मचाने पर किसान उधर दौडे तथा डायल 112 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भोपा लाया गया। पीडित ने अज्ञात आरोपी से जान का खतरा बताते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है।
फोटो परिचय – 103 – तेवडा निवासी घायल वसी का उपचार करते चिकित्सक
————————
टंकी निर्माण के दौरान सामान हुआ चोरी
मोरना –मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। थाना ककरौली क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर में टंकी निर्माण का कार्य चल रहा हैं, जिसमें गांव से बाहर पंचायत की जमीन पर टंकी का निर्माण कार्य के चलते ठेकेदार का सामान रखा हुआ है। टंकी का निर्माण कर रहे ठेकेदार रवि कुमार ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि रात्रि में अज्ञात चोरों ने सबमर्सिबल, स्टार्टर, दो बंडल विद्युत तार, मोटर आदि कीमती सामान को चुरा लिया। सूचना पर पहुंची ककरौली पुलिस ने घटना की जानकारी की है तथा जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है। दौलतपुर गांव में चोरी की छुटमुट घटनाओं को लेकर ग्रामीण परेशान है।
———————
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का लगाया आरोपMuzaffarnagar News
मोरना –मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। विवाहिता की मौत के बाद पहुंचे मायका पक्ष ने हत्या का आरोप ससुरालपक्ष पर लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है व आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
भोपा थाना क्षेत्र के गाँव वजीराबाद में विवाहिता की सन्दिग्ध परिस्थितियों मौत हो गयी। वहीं छपार थाना क्षेत्र के गाँव पेरई निवासी बबलू ने थाना भोपा पर तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री अंजलि 24 वर्ष की शादी वजीराबाद में शुभम कुमार से तीन वर्ष पूर्व हुई थी। शादी में हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया गया था। किन्तु ससुरालजन दान दहेज से खुश नहीं थे। पति शुभम, ससुर आनन्द कुमार व सास सुमन देवी मिले दहेज से संतुष्ट नहीं थे। आये दिन अंजलि को ताने देकर परेशान करते रहते थे व कम दहेज लाने के लिये उसका मानसिक उत्पीड़न व मारपीट करते रहते थे। समाज के व्यक्तियों ने अक्सर समझाकर घर बसाने का प्रयास किया। ससुरालजनों से परेशान होकर मायके आ गयी थी। बुधवार को समाज के गणमान्य व्यक्तियों के कहने पर अंजली को ससुराल भेज दिया गया। गुरुवार की सुबह अंजलि की हत्या हो जाने की सूचना मिली। जब मायकावाले वजीराबाद पहुंचे तो अंजलि को मृत अवस्था में पाया। दहेज के लालच में अंजलि की हत्या कर दी गयी। सूचना पर पहुंचे सीओ भोपा देवव्रत वाजपेयी व थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा ने घटना की जानकारी कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया तथा तहरीर के आधार पर पति ससुर व सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मृतका पीछे 18 माह की बालिका अस्मिता को छोड गई है।
सरदार भगत सिंह को मिले शहीद का दर्जा – ब्रजवीर सिंहMuzaffarnagar News
मोरना –मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। अमर बलिदानी और क्रांतिकारी सरदार भगतसिंह की जयंती पर भाजपा किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष चौ. ब्रजवीर सिंह के निवास पर अमर बलिदानी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया और सरदार भगत सिंह के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। इसके बाद ब्रजवीर सिंह के निवास से एक प्रभात फेरी भी निकली गयी जो कस्बे के विभिन्न मार्गों से होकर निकली। प्रभात फेरी में सरदार भगत सिंह अमर रहे, भारत माता की जय के उद्घोष से वातावरण गुंजायमान हो गया।
कस्बा भोकरहेडी के मौहल्ला कुआंपट्टी में स्थित चौधरी ब्रजवीर सिंह के आवास पर सरदार भगतसिंह की जयंती धूमधाम से मनाई गई। सरदार भगतसिंह के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि के उपरांत गणमान्य ने उनका स्मरण किया। चौ. ब्रजवीर सिंह ने कहा कि युवा क्रांतिकारी सरदार भगतसिंह की शहादत ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा दी तथा उनके बलिदान से युवाओं में आजादी के प्रति नए उत्साह का सृजन किया। युवा क्रांतिकारी के बलिदान से लाखों युवा प्रेरित होकर स्वतंत्रता आन्दोलन में कूद पडे, जिससे ब्रिटिश साम्राजय चूलें हिल गई। सच्चे क्रांतिकारी के बलिदान ने भारतमाता पर अपने प्राणों को न्यौछावर कर देशभक्ति का नया अध्याय लिखा। शहीद ए आजम भगतसिंह को शहीद का दर्जा दिया जाए तथा उनकी शहादत दिवस पर सरकारी अवकाश घोषित किया जाए। इस अवसर पर राजेश कुमार चेयरमैन, यशवीर सिंह, रामकुमार शर्मा, अनुज गोयल, विक्रम सिंह, नवीन कुमार, मनोज कुमार, विपिन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अमित कुमार, विनीत कुमार, विनय कुमार, राहुल कुमार आदि उपस्थित रहे।
मुद्रा लोन के लिए बैंक के चक्कर काट रही महिला
बैंक प्रबन्धन पर महिला ने लगाए गम्भीर आरोप
भोपा –मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। ग्रामीण क्षेत्र में लोन के नाम पर ग्राहकों को बैंक द्वारा परेशान अनेक मामले प्रकाश में आ रहे हैं। बैंकों के आसपास घूम रहे दलाल लोन दिलाने के नाम पर ठगी का खेल खेल रहे हैं। पचास हजार से अधिक रकम खर्च करने के बाद भी महिला मुद्रा लोन के लिए बैंक शाखा के चक्कर काट रही है। पीडित महिला ने शाखा प्रबन्धन पर लापरवाही के गम्भीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
थाना भोपा क्षेत्र के ग्राम मलपुरा निवासी ईशा त्यागी ने थाना भोपा पर तहरीर देकर बताया कि उसने मुद्रा लोन लेने के लिए भोपा स्थित सैन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया पर प्रार्थना पत्र दिया था। जहां शाखा प्रबन्धक, बैंक कर्मचारी व जैनरेटर ऑपरेटर ने उसे बैंक बुलाया और बताया कि तुम्हारा लोन मंजूर हो जाएगा। तुम्हें 52 हजार रूपये की बीमा पोलिसी करानी होगी तथा बीस हजार रूपये जिला उद्योग केन्द्र मुजफ्फरनगर में देने हैं। ईशा ने इतनी बडी रकम देने में असमर्थता जताई तो शाखा प्रबन्धन द्वारा कहा गया कि किसी अन्य व्यक्ति की बीमा पॉलिसी करा सकती हो तो ईशा ने ग्राम प्रधान महताब की खुशामद कर उनकी 52 हजार रूपये की बीमा पॉलिसी करा दी तथा बीस हजार रूपये जिला उद्योग केन्द्र में भी दे दिये। इसके बाद बैंक के कर्मचारियों ने फाईल बनाने के नाम पर तीस हजार रूपये और हडप लिये। किन्तु तीन महीने बीत जाने के बाद भी मुद्रा लोन नहीं मिला है। अब बैंक प्रबन्धन लोन देने से मना कर रहा है। पीडिता ने अपने साथ धोखाधडी होने के गम्भीर आरोप शाखा प्रबन्धन पर कार्रवाई की गुहार भोपा पुलिस से लगाई है।
सेवा पखवाडा के तहत जनसमपर्क अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी द्वारा मनाये जा रहे सेवा पखवाड़ा में बस्ती भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत गुरूवार को सवेरे वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ नई मण्डी की वाल्मीकि बस्ती में डोर टू डोर जनसंपर्क करते हुए लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियों से अवगत कराने के साथ ही प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और वाल्मीकि बस्ती के लोगों की समस्याओं से भी रूबरू हुए तथा भरोसा दिया कि समस्याओं के निपटारे के लिए काम तेजी से किया जायेगा।
गुरूवार को नई मण्डी मंडल के अन्तर्गत वाल्मीकि बस्ती नई मण्डी में वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप द्वारा गुरूवार को भाजपा के सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान गौरव स्वरूप ने घर घर जाकर लोगों से मुलाकात की और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी के साथ ही उपलब्धियों को भी बताया। गौरव स्वरूप ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश निखर रहा है। आज भारत विश्व को नेतृत्व देने की क्षमता हासिल कर चुका है। उत्तर प्रदेश में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार आम जनभावना के साथ काम कर रही है। हर वर्ग के लोगों के लिए भाजपा की सरकारों में काम हुआ है। मुजफ्फरनगर के विकास के लिए अब ट्रिपल इंजन की सरकार ईमानदारी के साथ बिना भेदभाव की नीति अपनाते हुए सबका साथ सबका विकास और सभी का विश्वास जीतने के लिए काम कर रही है। इस जनसंपर्क के दौरान लोगों ने उन्हें बस्ती में व्याप्त जनसमस्याओं के बारे में भी अवगत कराया। मौके पर ही उन्होंने कुछ समस्या के निस्तारण के लिए पालिका के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए विश्वास दिलाया कि जल्द ही बस्ती के विकास के लिए काम शुरू कराया जायेगा।
इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर, मंडल महामंत्री डॉ. अशोक कुमार और पवन छाबड़ा महामंत्री, जिला कार्यकारिणी सदस्य विशाल गर्ग, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सि(ार्थ, अमित सुधा, सभासद प्रशांत गौतम और देवेश कौशिक, आईआईए के पूर्व चेयरमैन विपुल भटनागर, पूर्व सभासद विकास गुप्ता, कमलकांत शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ आयोजितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जैन मिलन शांतिनाथ परिवार मुजफ्फरनगर द्वारा मेरी जान हिंदुस्तान का देश भक्ति कार्यक्रम श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर मुनीम कॉलोनी में चल रहे दशलक्षण महापर्व महामहोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप एवं विकल्प जैन जी पूर्व सभासद रहे। मेरी जान हिंदुस्तान कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री विनोद जैन प्रदीप जैन आयुष जैन एल आई सी वाले, श्री अजय जैन दीपक जैन अरिहंत मेडिकल वाले, एव रविंद्र कुमार जैन सन्नी जैन कुरालसी वाले रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में हमारे मुख्य अतिथि श्री गौरव स्वरूप जी एवं विकल्प जैन जी ने भगवान शांतिनाथ का चित्र अनावरण करके दीप प्रज्वलित किया। मंदिर कमेटी के मंत्री जितेंद्र जैन टोनी ,कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन जी तथा विपिन जैन जी ने एवं सतीश चन्द जैन हाइडल, शीतल जैन सी ए, वीरेंद्र जैन शाहपुर ने मुख्य अतिथियों का पटका व पगड़ी पहनाकर सम्मान किया । मेरी जान हिंदुस्तान में सभी बच्चों ने देशभक्ति का ऐसा माहौल बनाया कि वास्तव  में वहां सभी बैठे हुए देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत हो गए। श्री मति अनिका जैन, नेहा जैन, एवं एकता जैन जी ने वहां उपस्थित सभी महिलाओं को देशभक्ति का पटका पहनाकर सम्मानित किया एवं संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि जैन जी एवं उप मंत्री अंशु जैन जी ने सभी पुरुष वर्ग को देश भक्ति का पटका पहनाकर सम्मानित किया । आदरणीय श्री गौरव स्वरूप जी एवं विकल्प जैन जी ने बच्चों की देशभक्ति को देखकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। और संस्था जैन मिलन ष्शांतिनाथष् परिवार को विशेष रूप से बधाई दी कि यह संस्था बच्चों में ऐसे ही धार्मिक और सामाजिक संस्कार डालते रहे आगे भी ऐसे सुंदर-सुंदर कार्य करते रहें। मेरी जान हिंदुस्तान में छोटे-छोटे बच्चों ने अपने अभिनय से सब का मन मोह लिया ।प्रतिभा करने वाले बच्चों में अनंत जैन, सृष्टि जैन, पारस जैन, आश्वी जैन, अविका जैन, अक्षया जैन, यश जैन, अनन्या जैन, अथर्व जैन, अंशिका जैन, अंश जैन, श्रेया जैन, रियांश जैन, आकृति जैन, दृष्टि जैन, प्राजंलि जैन, दिविशा जैन, मिशिका जैन, प्रक्षाली जैन, आदविक जैन, अर्श जैन, अनिका जैन, आरव जैन, आन्या जैन, त्रिशी जैन ने देश भक्ति के रंगों में माहौल को रंगमय कर दिया। जैन मिलन शांतिनाथ परिवार के मंत्री अभिषेक जैन ने कार्यक्रम में आए सभी मुख्य अतिथियों का ,विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त किया। संस्था के संरक्षक श्री सुनील जैन दवाई वालों ने सभी बच्चों को अपना शुभ आशीर्वाद दिया एवं सही बच्चों के साथ देशभक्ति में झूम-झूम कर अपना उत्साह दिखाया। संस्था के अध्यक्ष विभोर जैन जी एवं कोषाध्यक्ष नितेश जैन जी बच्चों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जैन मिलन शांतिनाथ के पदाधिकारीगण श्री रवि जैन,श्री अंशु जैन, नीरज जैन, पारस जैन, आशीष जैन, आयुष जैन, अविरल जैन, अपूर्व जैन, विपिन जैन, सतीश जैन,  अभिषेक जैन, विभोर जैन, नीतेश जैन, आदि का सम्पूर्ण सहयोग मिला । मंदिर कमेटी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान दिया। अंत में संस्था के पदाधिकारी ने पूरी मंदिर कमेटी का हृदय से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को श्री विनोद जैन प्रदीप जैन आयुष जैन परिवार एवं श्री अजय जैन दीपक जैन अरिहंत मेडिकल परिवार रविंद्र कुमार जैन सन्नी जैन परिवार की ओर से पुरस्कृत किया गया।
जामन पुल निर्माण कार्य धीमा चलने पर जताई नाराजगीMuzaffarnagar News
जानसठ। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। राष्ट्रीय लोकदल के खतौली से विधायक मदन भैया ने अपनी विधानसभा के किसानों के दर्द को समझते हुए खतौली- फलावदा मार्ग पर चल रहे धीमी गति से पुल निर्माण कार्य में तेजी लाने एवं गुणवत्ता की निगरानी समिति गठित करने तथा शुगर मिल के सत्र से पूर्व नई सड़कों के निर्माण को पीडब्ल्यूडी विभाग के मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर सड़के बनवाने एवं विभाग की सड़कों को गड्ढा मुक्त कराऐ जाने की मांग की है।
खतौली विधायक मदन भैया ने अपनी विधानसभा क्षेत्र की जनता को अच्छी सड़क देने एवं खतौली- फलावदा मार्ग पर गांव जामन में धीमी गति से चल रहे पुल के निर्माण कार्य पर असंतोष जताते हुए नाराजगी जाहिर की, एवं पुल निर्माण में तेजी लाते हुए आगामी गन्ना शुगर मिल के सत्र चलने से पूर्व में निर्माण कार्य पूरा करने को लेकर विभाग को पत्र लिखा, पत्र में विधायक मदन भैया ने अवगत कराया की एक दर्जन से अधिक गांवों के किसानों का गन्ना इसी मार्ग से होकर शुगर मिल में जाता है। विधायक मदन भैया ने बताया की जनसुनवाई के दौरान क्षेत्र के लोगों ने बड़ी संख्या में अपनी पीड़ा से उन्हें अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि किसान भाई हो या जनता का कोई भी व्यक्ति प्रत्येक व्यक्ति की पीड़ा उनकी अपनी पीड़ा है। इतना ही नहीं विधायक मदन भैया ने पीडब्ल्यूडी विभाग के मुख्य अभियंता को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए बताया कि गन्ना किसानों किसानों के शुगर मिल में गन्ना ले जाने वाले मार्गो भैंसी कट से तिगाई, भैंसी में महक सिंह के मकान से राजबाहे तक एवं पवित्र अहलावत के मकान से खलासी पुल तक सड़क निर्माण कराया जाना आवश्यक है। इतना ही नहीं उन्होंने पत्र के माध्यम से यह भी बताया कि भैंसी गांव की कुछ सड़के जिनसे शुगर मिलों को गन्ना जाता है उक्त सड़कें पीडब्ल्यूडी की है उन्हें गड्ढा मुक्त कराया जाना भी अति आवश्यक है। विधायक मदन भैया ने मीडिया कर्मियों उक्त पत्र को देते हुए उक्त जानकारी दी है।
जयंति पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। । देश के अमर बलिदानी शहीद सिंह की जयंति पर जनपद सहित नगर क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ,शैक्षणिक संस्थाओ तथा युवा संगठनो द्वारा देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत हो विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
  शहीदे आजम भगत सिंह की जयंति पर आयोजित इस कार्यक्रम में युवाओं ने बढचढ कर हिस्सा लिया।
लापता युवक का शव मिलाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। दो दिन से लापता चल रहे युवक का शव काली नदी से बरामद होने की जानकारी मिलते ही परिजन एवं पुलिस मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
    सूत्रो के अनुसार दो दिन पूर्व चरथावल थाना क्षेत्र के गांव दधेडू कला निवासी छोटू नामक युवक मछली पकडने के लिए कहकर काली नदी पर गया हुआ था। जब वह देर शाम तक अपने घर वापिस नही लौटा तो उसके परिजनों को उसके घर वापिस ना लौटने पर चिन्ता सताने लगी। तथा किसी अनहोनी की आशंका के चलते परिजनो ने पुलिस को इससे अवगत कराया। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस युवक की तलाश मे जुट गई।
 इसी बीच आज सुबह शामली रोड काली नदी में युवक छोटू का शव तैरता देख आसपास के खेतो में काम कर रहे ग्रामीणो ने जब उक्त युवक का शव नदी मे पडा देखा तो उनमे सनसनी फैल गई। ग्रामीणो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। हादसे की जानकारी मिलने पर कुछ ही देर मे मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी मे तैर रहे युवक का शव बाहर निकलवाया। पुलिस ने जब वहां मौजूद भीड की मदद से मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया तो शव की पहचान गांव दधेडू कला निवासी छोटू के रूप मे हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनो को जब इसकी सूचना दी तो परिजनो मे कोहराम मच गया। परिजन तथा ग्रामीण कुछ ही देर मे मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनो तथा ग्रामीणो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। पुलिस सूत्रो का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट व मामले की जांच पडताल के बाद ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा।
उपायुक्त राज्य कर से की मुलाकात
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि  के प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिसमे प्रदेश मंत्री सरदार बलजिंदर सिंह,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,संयुक्त महामंत्री पवन वर्मा,प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल द्वारा जीएसटी विभाग के उपायुक्त राज्य कर प्रशासन अभय सिंह से मुलाकात की गई एवं उनसे विभाग द्वारा कुछ व्यापारियों पर साल २०१७-१८, नौ माह के कराए केस के जो नोटिस आ रहे हैं उस पर चर्चा की गई,उपायुक्त द्वारा बताया गया कि जिन कुछ व्यापारियों को विभाग द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है स्कूटनी के तहत विभाग द्वारा नोटिस जारी किए हैं व्यापारी ऑनलाइन ही उसका जवाब दे सकता है,प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि जनपद के कुछ व्यापारियों द्वारा हमें बताया गया कि उनको जीएसटी विभाग द्वारा नोटिस आए हैं उसके संबंध में आज उपायुक्त राज्य कर से मुलाकात की गई व व्यापारियों की समस्या का निदान कराया गया
कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के सभागार में मेरा वजूद फाउण्डेशन एवं लफ्ज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित नवोदित कलाकारों एवं प्रतिभाओं का सुरमयी मंच कार्यक्रम का  भव्य एवं शानदार आयोजन हुआ। उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ मा० जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निरवाल, जिला पंचायत सदस्य श्री सचिन करानिया, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार, मौ० मुशफेकीन, यशपाल सिंह विश्वबन्धु, डॉ० अ० कीर्तिवर्धन, डॉ० रणवीर सिंह, पं० संजीव शंकर, विरेन्द्र कुमार प्रेमी, डॉ० राजीव कुमार अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति, डॉ० प्रवेन्द्र दहिया चेयरमैन मेरा वजूद फाउण्डेशन, नीशु सूफी, संस्थापक लफ्ज द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस अवसर पर अर्णिमा कौशिक द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति शानदार नृत्य के साथ दी गयी।  उक्त कार्यक्रम में ५० प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग कर अपनी कला का प्रदर्शन किया गया जिसमें लफ्ज टीम नीशु सूफी, जिशान, वैभव, वीशू, हनी द्वारा एक प्यार का नगमा है गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी।  कार्यक्रम में होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज के  छात्र अभिनव द्वारा शिव ताण्डव पर विशेष प्रस्तुति दी गयी।   कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियोंध्कलाकारों शालू, मधु , आंचल, नबील मिकरानी, अक्षय कुमार आदि द्वारा बेहद सुन्दर प्रस्तुति दी गयी।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निरवाल द्वारा नवोदित कलाकारों का सुरमयी मंच कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी कलाकारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा लफ्ज और मेरा वजूद फाउण्डेशन के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में यह कार्यक्रम आयोजित करना अनोखी पहल है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार द्वारा कहा गया कि बालकध्बालिकाओं के सर्वांगीण विकास हेतु यह एक शानदार मंच है और कलाकारों की छिपी प्रतिभाओं  को एक मंच देने का अनूठा प्रयास है। उक्त कार्यक्रम का संचालन डॉ० राजीव कुमार द्वारा किया गया’। बेटी बचाओं, बेटी पढाओं के अन्तर्गत बालिकाओं अनुश्री दहिया, अनोखी, वैष्णवी, शालू, मधु, आँचल, कनिका, आराध्या, आफिया द्वारा शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित अतिथियों एवं दर्शकों का मन मोह लिया, जिसके लिए अतिथियों द्वारा उन्हें पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया। सचिन करानिया सदस्य जिला पंचायत, रामकुमार शर्मा रागी, रविन्द्र कुमार, डॉ० वीरपाल सहरावत, यशपाल विश्वबन्धु, पं० संजीव शंकर, डॉ० अ० कीर्तिवर्धन, डॉ० रणवीर सिंह, डॉ० अमित कुमार, हिमांशु गोयल, सुमन, अवधेश कौशिक, विनीता गोयल, सुमित कुमार, लवली खुराना, सागर, अखिलेश शर्मा, शैली रंजन, राखी डबराल, सुशील सिंह द्वारा उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियोंध्कलाकारों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो भेंट कर उत्साहवर्धन किया गया।  उक्त कार्यक्रम में विशेष सहयोग करने पर सतकुमार और राधेश्याम को मेरा वजूद फाउण्डेशन एवं लफ्ज टीम की ओर से सम्मानित किया गया।  लफ्ज टीम की ओर से कार्यक्रम के प्रायोजन के लिए डॉ० प्रवेन्द्र दहिया, चेयरमैन, मेरा वजूद फाउण्डेशन को सम्मान प्रतीक भेंट कर अभिनन्दन किया गया। ’कार्यक्रम के अन्त में मेरा वजूद के चेयरमैन एवं संरक्षक डॉ० अ० कीर्तिवर्धन, संरक्षक पं० संजीव शंकर, वाइस-चेयरमैन डॉ० रणवीर सिंह एवं सलाहकार डॉ० राजीव कुमार द्वारा लफ्ज टीम के संस्थापक नीशु सूफी एवं उनकी टीम के सदस्य जिशान, हनी, वैभव, वीशू को शानदार कार्यक्रम एवं आयोजन के लिए बधाई दी गयी।
ं संवाद अभियान का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा अनुसूचित वर्ग के साथ संपर्क एवं संवाद अभियान के अंतर्गत आज पुरकाजी विधानसभा के ग्राम रंडावली एवं झबरपुर में अनुसूचित बस्तियों में डा. वीरपाल निर्वाल अध्यक्ष- जिला पंचायत, मु.नगर ने गहन संपर्क कर केंद्र व राज्य सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं से अवगत कराया । मण्डल अध्यक्ष,विधानसभा विस्तारक सहित अनेक भा.ज.पा.पदाधिकारी ,ग्रामीण भी अभियान में साथ रहे ।
डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन का स्वागत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। इनरव्हील क्लब मुजफ्फरनगर चैम्बर में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अनीता सिंह की आधिकारिक यात्रा संपन्न हुई। इस कार्यक्रम का आयोजन लिंक रोड, गाँधी कॉलोनी स्थित मिठाई आर्ट में किया गया। कार्यक्रम का संचालन नीरा शर्मा ने सुरुचिपूर्ण प्रकार से किया।  कार्यक्रम का शुभारम्भ शशि, सोबती, मंजूषा चंद्रा , बाला अग्रवाल, मधु गोयल व् क्लब अध्यक्षा चेतना सेठी, क्लब सचिव शिप्रा गुप्ता द्वारा   गणेश जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने तथा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। नीरा शर्मा द्वारा मधुर कंठ से दीप प्रज्ज्वलन गीत भी प्रस्तुत किया गया। अनीता सिंह का स्वागत संगीता अग्रवाल, संगीता ताराचंद, ऋचा गुप्ता  व् सुमन अग्रवाल द्वारा  विशेष इनरव्हील अंगवस्त्र पहना कर व् पुष्पगुच्छ दे कर किया गया। इनरव्हील प्रार्थना विनीता अरोरा द्वारा की गयी।  चेतना सेठी द्वारा  स्वागत सम्बोधन किया गया ।  तत्पश्चात अध्यक्षा चेतना सेठी, सचिव शिप्रा गुप्ता, कोषाध्यक्ष अंजलि गुप्ता व् ढ्ढस्ह््र विनीता अरोरा ने अपनी जुलाई, अगस्त  व् सितम्बर माह की रिपोर्ट डिजिटल व् फाइल के रूप में प्रस्तुत की। सचिव शिप्रा गुप्ता ने क्लब रिपोर्ट प्रस्तुत की ।   इस अवसर पर दो सेवा प्रोजेक्ट भी किये गये। प्रथम प्रोजेक्ट में पुरषार्थी पब्लिक स्कूल के १० अध्यापकों को नेशन बिल्डर अवार्ड प्रमाण पत्र व् अन्य उपहार दे कर सम्मानित किया गया। द्वितीय प्रोजेक्ट के रूप में विद्यालय के बच्चों को कपिया, पेंसिल, रबर, क्रेयॉन्स व् बेग दिए गए। अनीता सिंह जी का जीवन परिचय अंजलि गुप्ता  द्वारा प्रस्तुत किया गया। अपने सम्बोधन में अनीता सिंह जी ने क्लब दवारा किये गए कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की व् सभी रिपोर्ट को अत्यंत संतुष्टि पूर्ण बताया। क्लब द्वारा किये गये प्रोजेक्ट विशेष रूप से सरस्वती शिशु मंदिर में किये गए निर्माण कार्य, व्हील चेयर, साइकिल, शिक्षक सम्मान  आदि पर अपनी संतुष्टि दिखाई।
जन्मोत्सव पर रक्तदान शिविर का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। शहीदे आजम भगत सिंह जी जन्मोत्सव पर आज समर्पित युवा समिति द्वारा माउंट लिटरा जी स्कूल लिंक रोड गांधी कॉलोनी में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया शिविर में ५१ रक्त वीरों एवं वीरांगनाओं ने रक्तदान कर शहीद ए आजम को रक्तांजली अर्पित की। शिविर का शुभारंभ नगर पालिका चेयरपर्सन श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप एवं भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने संयुक्त रूप से  दीप प्रज्वलन द्वारा किया। समर्पित युवा समिति के रक्त संयोजक शक्ति चौहान ने बताया कि यह रक्तदान शिविर  हमने विशेष रूप से प्रथम बार रक्तदान करने वालों एवं महिलाओं को ध्यान में रखकर आयोजित किया है।    संस्थापक सदस्य संजीव अरोड़ा ने बताया कि शिविर के माध्यम से ४० नए प्लेटलेट दाता पंजीकृत किए गए हैं जिनके माध्यम से भविष्य में डेंगू पीड़ित गंभीर मरीजों की प्राण रक्षा की जा सकेगी
समर्पित युवा अमित पटपटिया ने बताया कि इस समय समिति रक्तदान के साथ-साथ प्लेटलेट डोनेशन एवं नेत्रदान पर भी बहुत अच्छे से कार्य कर रही है इस शिविर के माध्यम से लगभग ११ लोगों ने नेत्रदान के लिए पंजीकरण कराया है समर्पित युवा समिति सभी रक्त वीरों एवं वीरांगनाओं  का हृदय से आभार व्यक्त करती है जिनके कारण यह शिविर सफल हो सका
  शिविर को सफल बनाने में माउंट लिटरा की प्रधानाचार्य अनुराधा गुप्ता ,डायरेक्टर चारु भारद्वाज एवं सुनंद सिंगल के साथ-साथ सभी अध्यापकों अध्यापिकाओं का भरपूर सहयोग रहा
 महिला साध्वी आश्रम से भगवान श्री गणपति जी की निकली विसर्जन यात्रा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। नई मण्डी पटेलनगर स्थित महिला साध्वी आश्रम में मनाये जा रहे भगवान श्री गणेश जन्मोत्सव कार्यक्रम का गुरूवार को विधिवत समापन हुआ। आज आश्रम से श्री गणपति विसर्जन यात्रा हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सभासद और समाजसेवी विकल्प जैन कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उन्होंने महिला साध्वी आश्रम में स्थापित भगवान गणपति की आरती और पूजा अर्चना की, इसके पश्चात नारियल फोड़कर गणपति विसर्जन यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा में बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल रहे और भगवान श्री गणेश का गुणगान करते हुए रंग-गुलाल उड़ाते हुए यात्रा निकाली गयी।
पटेलनगर स्थित महिला साध्वी आश्रम में १९ सितम्बर को भगवान गणपति की स्थापना की गई थी, तभी से यहां पर प्रतिदिन सुबह शाम पूजा अर्चना के पश्चात सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को पूजन के बाद यहां पर भक्तों के लिए भण्डारा किया गया तो आज सवेरे आश्रम में गणपति विसर्जन यात्रा शुरू हुई। सवेरे पंडित राधा कृष्ण ने विधिवत पूजन कराया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे पूर्व सभासद एवं समाजसेवी विकल्प जैन द्वारा भगवान गणपति की आरती की गई। कार्यक्रम में विकल्प जैन के साथ ही अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत व सम्मान किया गया। आरती के बाद भगवान गणपति की महिमा का गुणगान हुआ और गणपति बप्पा मोरया के जयघोष के साथ पूर्व सभासद विकल्प जैन ने नारियल फोड़कर श्री गणपति विसर्जन यात्रा का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभासद सीमा जैन के अलावा अनिल ऐरन, सुरेन्द्र मंगल, प्रमोद गुप्ता, विनय टिंकू, शिवकुमार, गीता देवी, ममता, अनुराधा, पूनम जैन, प्रतिभा और अंजू सहित सैंकड़ों महिला पुरुष भक्तजन मौजूद रहे। महिला साध्वी आश्रम से निकली श्री गणपति विसर्जन यात्रा नई मण्डी और पटेलनगर के विभिन्न मार्गों से गुजरी तथा खतौली गंगाघाट पर जाकर भक्तजनों ने भगवान गणपति से सुख समृ( की कामना करते हुए अगले बरस फिर से आने की अर्जी लगाकर मांग गंगा की पवित्र धारा में उनका विसर्जित किया।
प्रेस फोटाग्राफर के भाई का निधन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। प्रेस फोटो ग्राफर मनीष कंछल के बडे भाई 69 वर्षीय देवपुरम निवासी कमलजीत सिंह का लम्बे समय से बीमारी के चलते आज सुबह निधन हो गया।  पत्रकार मनीष कंछल के भाई के निधन से मीडिया जगत मे शोक छा गया। शहर के गणमान्य लोगों तथा मीडियाकर्मियो ने शोक संतप्त परिजनो से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।   उल्लेखनीय है कि कमलजीत सिंह रेलवे में मुख्य टिकट पर्यवेक्षक थे। दोपहर के वक्त भोपा रोड स्थित शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
तीन शातिरों को दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। पुलिस का एक के बाद एक गुड वर्क मुजफ्फरनगर थाना शाहपुर पुलिस द्वारा गौकशी व रेलवे का  लोहा, तार चोरी करने वाले ३ शातिर लोगो को  किया गिरफ्तार। शाहपुर थाना क्षेत्र की मीरापुर चौकी इंचार्ज रोहतास व उनकी टीम द्वारा किया गया गुड वर्क   हाल ही रोहतास नामक हैड कांस्टेबल को मुजफ्फरनगर एसएसपी संजीव सुमन द्वारा बनाया गया था चौकी इंचार्ज उत्तरप्रदेश में पहली  एसएसपी द्वारा हैडकास्टेब की काबिलियत  देखते हुए  बनाया गया था चौकी इंचार्ज। न्याजूपुरा व नावला से पुलिस द्वारा किए गए तीनों लोग गिरफ्तार।
निकाली भव्य शोभायात्रा
छपार। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। छपार थाना क्षेत्र के रामपुर तिराहे पर शहीद ए आजाम भगत सिंह जी की शोभायात्रा युवाओं के जोश और बड़ों के मार्गदर्शन व बिना किसी पार्टी किसी व्यक्ति विशेष किसी आयोजन के द्वारा बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ निकाली गई । इस दौरान शोभा यात्रा में युवा शक्ति ने यह पहले ही तय कर लिया था कि शोभा यात्रा में किसी भी पार्टी संगठन या किसी भी नेता का कोई हस्तक्षेप नहीं किया जाएगा क्योंकि सभी की विचार धारा भिन्न-भिन्न है यात्रा रामपुर तिराहे से प्रारंभ होकर अहिल्याबाई चौक शिव चौक झांसी रानी चौक प्रकाश चौक महावीर चौक से होते हुए राजकीय मैदान में राष्ट्रीय गान के पशचात समापन हुआ। युवा में देश भक्ति जागृत करना भाईचारा बनाए रखना अनेकता में एकता युवा एकता जिंदाबाद।
वोट बनवाने के लिए के लिए बीएलओ व सभासदो से करें सम्पर्कः मंत्री कपिलदेव
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं नगर विधायक कपिलदेव अग्रवाल ने सभी नागरिको से अपील करते हुए कहा है कि प्रत्येक रविवार को प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय पर बीएलओ द्वारा वोट बनाने का फार्म भरा जा रहा है। अतः सभी लोग अपने केन्द्र पर जाकर अपनी वोट का पता करें। यदि आप वोट डालने के लिए पंजीकृत हैं तो आप ऑनलाइन भी इसका पता करा सकते हैं। आप भाजपा कार्यकर्ता व अपने सभासद सम्पर्क कर सकते हैं।
 अब ग्रामीण क्षेत्रो में भी गरजेगा जिला पंचायत का बुलडोजर
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार लगातार भूमाफियाओं व अपराधियों पर कहर बनके टूट रही है उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनी है तब से भूमाफियाओं व खनन माफियाओं पर लगातार एमडीए का बुलडोजर मदमस्त हाथी की तरह अपना कार्य कर रहा है वही जनपद मुजफ्फरनगर में भू माफिया व खनन  माफिया की कई संपत्तियों पर एमडीए की कार्रवाई की जा चुकी है उसी के चलते अब ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से बनाए जा रहे कारखाने व प्लाटिंग पर अब योगी बाबा का बुलडोजर गरजेगा जिसको लेकर जनपद मुजफ्फरनगर में जिला पंचायत अधिकारी पवन कुमार गोयल ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है और कहीं ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से चल रहे प्लाटिंग के कार्य व कारखाने को चिन्हित कर लिया गया है और लगभग ५० से अधिक अवैध कॉलोनी व वह १० से अधिक कारखाने को नोटिस जारी किया जा रहा है वहीं जिला पंचायत अधिकारी पवन कुमार गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोई भी अवैध रूप से निर्माण कार्य नहीं होने दिया जाएगा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कराने होंगे जिला पंचायत से नक्शे पास वरना लगातार कार्रवाई के लिए रहे तैयार।
 इंटर कॉलेज में अनंत चर्तुदर्शी पर्व मनाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। भागवन्ती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई मंडी मुजफ्फरनगर में अनंत चतुर्दशी पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा गोयल जी एवं  आचार्या श्रीमती शालू मलिक जी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलित कर वंदना सत्र का शुभारंभ किया। इसके उपरांत  मुख्य वक्ता श्रीमती शालू मलिक जी ने बताया कि अनंत चतुर्दशी भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाती है। इसी दिन गणेश जी का विसर्जन भी किया जाता है। यह दिन जैन धर्म में पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। प्रचलित मान्यताओं के अनुसार जब पांडव वनवास का कष्ट भोग रहे थे तो भगवान श्री कृष्ण ने उनको अनंत चतुर्दशी का व्रत करने की सलाह दी थी। इस दिन अनंत के रूप में हरि की पूजा होती है पुरुष दाएं तथा स्त्रियां बाएं हाथ में अनंत धारण करती है। इस व्रत के विषय में कहा जाता है कि यह व्रत १४ वर्षों तक किया जाए तो व्रती विष्णु लोक की प्राप्ति कर सकता है। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या ने सबको अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं दी।  इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य और आचार्याएं उपस्थित रहे।
सेवा पखवाडा के तहत चलाया अभियान
खतौलीमुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। । सेवा पखवाड़ा अनुसूचित जाति बस्ती संपर्क अभियान के अंतर्गत खतौली नगर के मौहल्ला बालकराम स्थित अंबेडकर गली में जनसंपर्क अभियान चलाया गया, जिसमे भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा अनुसूचित समाज के कल्याण के लिए किये गए कार्यों के बारे में बताया तथा वहां के निवासियों को पटका पहनाकर सम्मानित किया। अनुसूचित जाति बस्ती संपर्क अभियान में अजय सभासद, अनुज पूर्व सभासद, श्याम रहेजा युवा जिला महामंत्री, नितिन त्यागी, सुरेश आर्य जी महामंत्री आदि उपस्थित रहे।
 श्रीमद्भागवत कथा का हुआ विधिवत समापन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। श्रीमद भागवत सप्ताह के अन्तिम दिन चित्रकूट से पधारे भागवत प्रवक्ता पं० सीताराम त्रिपाठी ने उपस्थित श्रृद्धालुओं को भागवत कथा के अनेक चरित्रों की अमृतमयी वर्षा करते हुए भाव विभोर कर दिया ।
 श्रीमद भागवत कथा सप्ताह के में चल रही श्रीमद भागवत कथा सप्ताह के अन्तिम दिन कथा व्यास सीताराम त्रिपाठी ने एकादशी व्रत की महत्ता का वर्णन करते हुए बताया कि यह व्रत सबसे फलदायक व सर्वोत्तम होता है। जो भी भक्त एकदशी को अपनाता है। एकादशी उसका जीवनपर्यन्त उद्धार करती है। कुरुक्षेत्र में सूर्यग्रहण के पर्व पर स्नान दान के महत्व पर प्रकाश डाला गया। आज की कथा का मुख्य प्रसंग द्वारिकाधीश श्रीकृष्ण के बाल सुखा सुदामा का अपने मित्र से मिलने के लिए आना व भगवान का पूरा राजकीय सम्मान रानियो, रानियों सहित दौड़े चले आना और अपने आसुओं से पैर धोने का वर्णन सुनाया गया। सुदामा चरित्र सुनकर श्रृद्धालु भाव विभोर हो गये । इसके बाद राजा परीक्षत द्वारा मोक्ष प्राप्ति सम्बन्धी प्रसंग के साथ कथा को विश्राम दिया गया। विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिदिन आने वाले श्रद्धालु भक्तगणों के प्रति आभार प्रकट करते हुये सभी के परिवार, बन्धु – बान्धवों एवं समस्त राष्ट्र के सुखद भविष्य, सदबुद्धि एवं समृद्धि की मंगलकामना की गई। इस अवसर पर श्रृद्धालुओ ने कथा सप्ताह के सफलतापूर्वक आयोजन पर मधुसूदन भगवान एवं व्यास जी महाराज का हार्दिक अभिनन्दन किया गया।
सेवा पखवाडा के तहत जनसंपर्क अभियान चलाया गया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। सेवा पखवाड़ा अनुसूचित जाति बस्ती संपर्क अभियान के अंतर्गत खतौली नगर के मौहल्ला बालकराम स्थित अंबेडकर गली में जनसंपर्क अभियान चलाया गया, जिसमे भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा अनुसूचित समाज के कल्याण के लिए किये गए कार्यों के बारे में बताया तथा वहां के निवासियों को पटका पहनाकर सम्मानित किया। अनुसूचित जाति बस्ती संपर्क अभियान में अजय सभासद, अनुज पूर्व सभासद, श्याम रहेजा युवा जिला महामंत्री, नितिन त्यागी, सुरेश आर्य जी महामंत्री आदि उपस्थित रहे।
गणेश चतुर्थी पर हुए विभिन्न कार्यक्रम
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। श्री गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर भरतिया कालोनी सहित नगर के विभिन्न मंदिरो, धार्मिक संस्थाओ द्वारा पूजा-पाठ एवं धार्मिक अनुष्ठान कर गणेश जी महाराज की मुर्ति को पूरे श्रृद्धाभाव के साथ  विर्सजन के लिए पौराणिक तीर्थ स्थली एवं भागवत उदगम पीठ शुकतीर्थ एवं हरिद्वार के लिए रवाना हुए। श्री गणेश चतुर्थी एवं अनन्त चर्तुदशी के कारण शहर का माहौल पूरी तरह धर्ममय नजर आया। सभी श्रृद्धालु महिला/पुरूषो ने श्री गणेश चतुर्थी पर बढचढ कर हिस्सा लिया।
ओवरब्रिज पर पलटा टैंपो
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जानसठ रोड पर ओवरलोड टैपो पलटने से कुछ देर के लिए जानसठ ओवरब्रिज पर जाम की स्थती बन गई।
  हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची टै्रफिक पुलिस ने काफी मशक्कत कर जाम खुलवाया। तब कहीं जाकर उक्त पुल पर आवाजाही सुचारू हो सकी।
भगवान गणपति की पूजा की
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। श्री राम सेवा ट्रस्ट ब्रह्मपुरी में द्वितीय श्री सिद्धिविनायक गणेश जन्मोत्सव के  दिन नोवे दिन सुबह आचार्य अशोक शुक्ला (शुक्र तीर्थ द्वारा )ट्रस्ट के  पदाधिकारी व भक्तों के साथ गणेश जी की पूजा व आरती कराई गई। मुख्य अतिथि के रूप में पूज्य महादेव आश्रम जी महेशआश्रम शुक्रतीर्थ जी रहे। जिन्होंने सभी भक्तों से अपील की की धार्मिक  कार्यक्रमों में अपने बच्चों को भी लाना चाहिए जिससे कि उनके अंदर भी अच्छे संस्कार पैदा हो उसके बाद महिलाओं द्वारा गए गए धार्मिक भजनों ने सभी  को मंत्र मुग्ध कर दिया कार्यक्रम  में गणपति बप्पा मोरिया की गगनचुमि जय घोष गूंज उठे ।इस धार्मिक उत्सव में प्रार्थना की गई की विश्व शांति के साथ सभी के जीवन में सफलता सौभाग्य लेकर आए कार्यक्रम में मुख्य रूप से  भूषण त्यागी  धर्मेंद्र त्यागी, सुभाष त्यागी, राजू त्यागी, बृजेश दीक्षित जी मीडिया प्रभारी कमलकांत शर्मा, आचार्य प्रमोद शर्मा, सभासद देवेश कौशिक ,प्रमोद त्यागी ( पी के ऑटो )सुबोध दीक्षित , डोली करनवाल,सीमा दीक्षित,प्रदीप त्यागी गौरव अग्रवाल , रजनीश वशिष्ट सुभाष राणा योगेंद्र कुमार ,संजय गौतम ,नीरज गौतम ,,संजय सक्सेना लोकेश कुमार शर्मा अंकित सिंघल अमित पुंडीर सहित सैकड़ो के रूप में भक्तगण उपस्थित रहे।
News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 14030 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − fourteen =