News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

जेल अधीक्षक ने अधीनस्थों के साथ स्वच्छता अभियान चलायाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देशभर में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत आज जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा व उनके अधीनस्थों ने कारागार परिसर में श्रमदान किया। उल्लेखनीय हैं कि एक अक्टूबर को च्स्वच्छता के लिए एक घंटे का श्रमदानज् करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील की थी उन्होंने कहा था कि महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर यह च्स्वच्छांजलिज् होगी।
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत आज जिला कारागार में जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने अपने अधीनस्थों को साथ लेकर जेल परिसर में एक घंटे से ज्यादा श्रमदान किया उन्होंने परिसर में फैली गंदगी को साफ किया।जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने कहा कि जब तक हम अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन ढंग से नही करेंगे तब तक हमें पूर्ण सफलता नहीं मिल पाएगी।एक अच्छा इंसान अपने परिसर व देश को हमेशा स्वच्छ रखता है।इस दौरान जेल अधिकारियों व कर्मचारियों में काफी उत्साह देखने को मिला।

 

चीनी मिल में चलाया स्वच्छता अभियानMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड यूनिट मंसूरपुर में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत प्रातः १०ः०० बजे चीनी मिल उपाध्यक्ष हिमांशु कुमार मंगलम के नेतृत्व में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एकत्र होकर एक घंटा श्रमदान कर कारखाने में सफाई अभियान चलाया, इस अवसर पर उपाध्यक्ष महोदय ने सभी को संबोधित करते हुए कहा, कि स्वच्छता ही सफलता की सीढ़ी है अतः हमें प्रत्येक दिन इसी प्रकार अपने कार्य स्थल को साफ सुथरा एवं स्वच्छ रखते हुए निरंतर आगे बढ़ते रहना है एवं अपने, अपने संस्थान तथा अपने प्रदेश एवं देश की उन्नति में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देकर नित नए लक्ष्यो को प्राप्त करते रहना है, जिससे हम अपने एवं अपने महापुरुषों के सपनों को साकार कर सके, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कारखाना प्रबंधक रविंद्र कुमार शर्मा, महाप्रबंधक तकनीकी प्रवीण शर्मा, महाप्रबंधक गन्ना उत्तम वर्मा, शिवकुमार सिंह, करण सिंह, रविंद्र सिंह, सिद्धार्थ तिवारी, जयदीप, दिलीप कुमार, सुशील कुमार, ब्रह्म सिंह एवं अन्य अधिकारी गण व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।।

 

मंडल आयुक्त सहारनपुर ने श्रमदान कर किया वृक्षारोपणMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। आज मेरठ रोड स्थित एमडीए कार्यालय के पास सुजडू के निकट स्वच्छता अभियान के अंतर्गत एक तारीख एक घंटा स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयुक्त सहारनपुर मंडल हृषिकेश भास्कर यशोद नोडल प्रभारी मुजफ्फरनगर ने श्रमदान कर किया शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे मंडल आयुक्त को अपर जिला अधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारीडॉक्टर महावीर सिंह फौजदार ने फूल देकर स्वागत किया मंडल आयुक्त सहारनपुर ने श्रम दान कर कार्यक्रम की शुरुआत की इस अवसर पर आयुक्त महोदय द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत उन्होंने अधिकारियों एवं स्कूली बच्चों के साथ स्वच्छता अभियान की शपथ भी दिलाई उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के अंतर्गत इसमें शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह अभियान चलाया जा रहा है हमारा मकसद शहर और गांव को सांफ और स्वच्छ रखना है जिससे बीमारियों से बचा जा सके और सभी लोग स्वस्थ रह सके। अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर ने सभी का आभार प्रकट किया कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर अलका सिंह फूड अधिकारी चमनलाल तहसीलदार संजय सिंह एसडीएम सदर परमानंद झा एमडीए सचिव आदित्य प्रजापति नगरपालिका की टीम सहित स्टूडेंट्स व टीचर्स भी मौजूद रहे।

 

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत मंत्री संजीव बालियान ने किया श्रमदान
खतौली। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। भाजपा द्वारा संचालित स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज जनपदभर मे विभिन्न स्थानो,स्कूल, कॉलेजा एवं कई अन्य संस्थाओ सहित अनेक स्थानो पर स्वच्छता अभियान के तहत सेवा कार्य किए गए।
स्वच्छता अभियान के तहत केन्द्रीय मंत्री डा.संजीव बालियान ने गंगनहर पटरी एवं उसके आसपास के क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ श्रमदान किया। इस दौरान खतौली क्षेत्र के कई कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि स्वच्छता पखवाडे के तहत जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रो से लेकर ब्लाक स्तर तक अनेक स्थानो पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। पार्टी कार्यकर्ताओ तथा पदाधिकारियो ने पूरे उत्साह के साथ इस अभियान मे हिस्सा लिया। इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

 

चला स्वच्छता अभियान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। सर्विसेज क्लब मुजफ्फरनगर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। पदाधिकारियो एवं सदस्यो ने पूरे परिसर एवं ग्राउण्ड की सफाई की। जिसमेंं क्लब के पदाधिकारी अमित गर्ग,डा.मनोज काबरा, उमेश गोयल एड, पंकज कुमार गुप्ता, सुनील सिंघल, अशोक सरीन, अनिल आनन्द एड., अमित अरोरा, विदित त्यागी, मोहित गर्ग आदि का योगदान रहा।

 

प्रभारी मंत्री व डीएम ने स्वच्छता अभियान के तहत किया श्रमदानMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज सदर विधानसभा क्षेत्र के केशव मंडल के श्री रामलीला टीला पर उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री और जनपद के प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर, जिलाध्यक्ष भाजपा डॉ सुधीर सैनी, जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व चेयरमैन डॉ सुभाष शर्मा,स्वच्छ भारत अभियान भाजपा के प्रदेश सह संयोजक श्रीमोहन तायल, स्वच्छ भारत आभियान के जिला संयोजक बृजेश दिक्षित, जिला सहसंयोजक निशांक जैन, जिला सहसंयोजक पिंटू त्यागी, मीडिया प्रभारी कमलकांत शर्मा,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी, जिला उपाध्याक्ष शरद शर्मा, जिला महामत्री श्रीमती सुषमा पुंडीर,जिला महामंत्री विजय सैनी,जिला मंत्री सुनील दर्शन,जिला मंत्री सुधीर खटीक आदि ने स्वछता अभियान चलाकर पोधारोपण किया और स्कूली बच्चों द्वारा किए गए शानदार कार्यक्रम में हिस्सा लिया तत्पश्चात् भाजपा द्वारा चलाए जा रहे अनुसूचित वर्ग से संपर्क कार्यक्रम के तहत दलित बस्ती में संपर्क कर वहीं जिला मंत्री सुनील दर्शन खटीक दलित के यहां जलपान किया।। इस अवसर पर राक्षित नामदेव,बृजेश दिक्षित,कमल कांत शर्मा, कपिल त्यागी,राधे वर्मा, कंवरपाल वर्मा,अमन तोमर,प्रियांश तोमर,राजेश वर्मा,चमन बाल्मिकी,रवीश अंसारी,मनोज लेमन,विजय शर्मा,आशीष तोमर,अभिजीत गंभीर,अनिल तोमर,विजय सैनी,जोगेंद्र गुज्जर आदि शामली रहे।

 

एक घंटे तक चला जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में किया श्रमदान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। । स्वच्छता अभियान के लिए एक घंटे के श्रमदान की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद आज एक अक्टूबर को नगर व कस्बों को स्वच्छ व साफ सुथरा बनाने के उद्देश्य से आज जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के नेतृत्व में सदर आबकारी निरीक्षक अनिल कुमार वे खतौली आबकारी निरीक्षक विन्द्रेश कुमार ने विकासखण्ड पुरकाजी व कंपोजीट स्कूल बरला में ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान को साथ लेकर स्कूल परिसर जिला पंचायत परिसर व उसके आस पास के इलाकों में स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान में आबकारी निरीक्षकों ने साफ सफाई व सड़क पर फैले कूड़े को उठाव कर श्रमदान किया।इस मौके पर आबकारी निरीक्षक अनिल कुमार व आबकारी निरीक्षक विन्द्रेश कुमार ने लोगों से निश्चित स्थान पर कूड़ा फेंकने की अपील की साथ ही लोगों से गंदगी न फैलाकर अपने घरों व मुहल्ले व गांव कस्बो एवं स्कूलों को साफ सुथरा रखने में योगदान करने को भी कहा।

 

वृद्ध दिवस के अवसर पर शॉल ओढाकर किया सम्मानितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर १०० वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं को निर्वाचन आयोग की तरफ से पत्र एवं शॉल के साथ सम्मानित किया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार १ अक्टूबर २०२३ को अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर १०० वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं को संबंधित बीएलओ, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सम्मानित करने के निर्देश दिए गए है। उक्त निर्देशों के क्रम में जनपद मुख्यालय पर १०० वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं को श्री नरेंद्र बहादुर सिंह उप जिला निर्वाचन अधिकारीध् अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। वृद्ध जनों को सम्मानित करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कहा कि जनपद में १०० वर्ष की आयु से अधिक १४० मतदाता है, इन मतदाताओं द्वारा देश की निर्वाचन प्रक्रिया में निरंतर योगदान के लिए आपके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आयोग को अत्यधिक खुशी हो रही है। आपके द्वारा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेकर भारतीय लोकतंत्र को सुदृढ़ करने के आपके जोश एवं समर्पण से आपने देश के युवाओं के लिए एक उदाहरण स्थापित किया है। आपके जैसे उत्तरदायित्व ज्येष्ठ मतदाताओं के कारण ही हम एक लोकतंत्र के रूप में दुनिया में फल फूल रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आयोग वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्हीलचेयर, रैंप, स्वयंसेवकों, आने जाने की निशुल्क परिवहन सुविधाओं, कतार रहित मतदान जैसी कई नई सुविधाओं की व्यवस्था कर रहा है, इतना ही नहीं इसके अतिरिक्त आप फार्म १२घ भरकर अपने घर बैठे बैठे मतदान कर सकते हैं। इसीलिए सभी वरिष्ठ नागरिकों से अनुरोध करते हैं कि आप सदैव की भांति अपना मत अवश्य डालें और युवा पीढ़ी के लिए भारतीय लोकतंत्र में सकारात्मक योगदान के निमित्त एक उदाहरण बने रहे। इस अवसर पर श्री परमानंद झा, उप जिलाधिकारी सदर , श्री संजय सिंह, तहसीलदार सदर श्री संजीव कुमार सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित संबंधित क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारी एवं तहसील कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

जिला जज ने दिखाई हरी झंडी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जनपद न्यायालय परिसर में स्वच्छता अभियान का प्रारंभ जनपद न्यायाधीश श्री विनय कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया । इस अवसर पर संपूर्ण जनपद न्यायालय परिसर को साफ सुथरा करने में नगरपालिका मुजफ्फरनगर के सहयोग से न्यायालय के सफाई कर्मचारियों द्वारा परिसर की व्यापक पैमाने पर साफ सफाई की गई। संपूर्ण कार्यवाहीया प्रभारी अधिकारी नजारत, अपर जिला जज शक्ति सिंह की देखरेख में की गई । इस अवसर पर समस्त न्यायिक अधिकारियों सहित नगर पालिका मुजफ्फरनगर के अधिशासी अधिकारी हेमराज, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अतुल, केंद्रीय नाजिर चंद्र मोहन, डिप्टी नाजिर अशोक वर्मा, अमन आदि उपस्थित रहे

 

वांछित को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। जनपद में वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बुढाना पुलिस द्वारा पॉक्सो अधि० में वांछित चल रहे अभियुक्त को खतौली तिराहा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त सरताज पुत्र रियाज निवासी ग्राम पलड़ी थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।

 

चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। । भारतीय जनता पार्टी द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत प्रदेश नेतृत्व द्वारा सभी संगठनात्मक जिलों में चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का निर्देश मिला है। आगामी १ और २ अक्टूबर को संगठनात्मक जिलों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाना है जिसके तहत आज भी शिविर का आयोजन किया गया। इसी क्रम में २ अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर के अवसर पर अंबेडकर धर्मशाला सरवत निकट रविदास मंदिर मुजफ्फरनगर में १०ः०० बजे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एलोपैथ होम्योपैथिक आयुर्वेद दवाइयां निशुल्क दी जाएगी एवं शुगर की और बलगम की जांच निशुल्क की गयी।

 

सम्मेलन का हुआ आयोजनMuzaffarnagar News
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। कानूनगोयान स्ट्रीट भगीरथी जैन मंदिर में विश्व मैत्री सम्मेलन एवं क्षमावाणी का पर्व आचार्य भारत भूषण महाराज के मंगल सानिध्य में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम जैन मिलन महावीर खतौली के तत्वाधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम संयोजन सुनील ठेकेदार तथा विपिन अरिहंत ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश जैन आढती ने की। सभा का गरिमामयी संचालन डा. ज्योति जैन ने किया। समारोह में मुख्य अतिथि के पद को पूर्व चेयरमैन पारस जैन ने सुशोभित किया। आयोजन से पूर्व क्षमावाणी की पूजा अर्चना की गई। जिनेंद्र भगवान के चित्र के समक्ष ज्ञान के दीप का प्रज्जवलन किया गया। सभा का शुभारंभ महावीर प्रार्थना व मंगलाचरण के साथ हुआ। संस्था मंत्री मनोज जैन ने सभी सम्मानित अतिथियों का सम्मान किया ।सभा में मुख्य वक्ता सुशील मंडी अरुण नंगली तथा रजनी जैन प्रवक्ता ने सारगर्भित विचारों में बताया क्षमा वीरों का आभूषण है। क्षमा भाव हृदय में निर्मलता धारण कराता है। क्षमाशील व्यक्ति सहनशील होता है।इसी के साथ आचार्य भारत भूषण महाराज ने अपनी पीयूष वाणी में बताया हमें समाज में परस्पर मैत्री भावना का विकास करना हैं। क्षमा आत्मा की शुद्धि और वीरता से उत्पन्न होती है। क्षमावाणी पर्व कषाय विमोचन का पर्व है। हमें बैर भाव की ग्रंथि नहीं बांधनी चाहिए। परस्पर में मतभेद का कारण दूसरे व्यक्ति से अपेक्षा करना हैं। क्षमाशील व्यक्ति सदैव स्वस्थ व तनाव रहित रहते हैं। क्षमा भाव से हृदय में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। भगवान महावीर ने संपूर्ण विश्व को अहिंसा व शांति का पाठ सिखाया। भगवान पारसनाथ ने दस भव तक कमठ के प्रति क्षमा व सहनशीलता का भाव रखा। महात्मा गांधी ने भी सदैव प्रेम वात्सल्य व अहिंसा का पालन किया। क्षमा भाव जीवन में मैत्री का विकास करता है।
क्षमा भाव से जीवन में मधुरता आती हैं। अपेक्षा की पूर्ति न होने पर हमारे मन में दूसरे के प्रति बैर व क्रोध आता है। जीवन में शांत भाव के साथ धर्म के मार्ग पर सदैव आगे बढ़े। धर्म का मार्ग ही आत्म कल्याण का मार्ग है।
सभा समापन अरिहंत स्तुति से किया गया। उपस्थित जनो ने एक दूसरे को जय जिनेंद्र करके मैत्री भाव धारण करने का संकल्प किया। सम्मानित वक्ताओं को तिलक लगाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुनील ठेकेदार शीलचंद सुधीर आढती विपिन अरिहंत प्रेम किराना संजय एल.जी.धनेंद्र अनिल सर्राफ सतेंद्र टिंबर जिनेंद्र चंद्रबोस सतीश प्रवक्ता मुकेश आढती रामकुमार मुकेश अंबर सुदेश सर्राफ अरविंद पेंट सुरेन्द्र घड़ी डॉ .ज्योति सीमा रितु अंजलि सुषमा सुधा राजरानी सुमन सुरभि उर्मिला सरला दीप्ति अनिता सुनील संजय दादरी मनोज शुगर मिल अनिमेष राकेश अंबर प्रवक्ता पारुल प्रवीन किराना सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जैन मिलन महावीर परिवार ने सभी आगुंतकों का हार्दिक आभार प्रकट किया तथा महाराज श्री को शत-शत नमन किया गया।

 

शिक्षक व कर्मचारी दिल्ली के लिए रवाना
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। पुरानी पेंशन की बहाली और कर्मचारी का बुढापे का जीवन सुरक्षित रखने के लिए ऑल इंडिया कर्मचारी संघ आर्थात अटेवा की और से पुरानी पेंशन रैली का शंखनाद किया गया जिसके आह्वान पर खतौली से कुंदकुंद जैन इंटर कॉलेज खतौली, पिकेट इंटर कॉलेज, जनता इंटर कालेज, रवापुरी इंटर कालेज, पिपलेहेड़ा इंटर कॉलेज, पमनावाली इंटर कालेज, सीताशरण इंटर कालेज व बेसिक शिक्षा विभाग आदि विद्यालयो के
ओर अन्य विभागों के कर्मचारियों ने सैंकड़ो की संख्या में रामलीला मैदान दिल्ली के लिए प्रस्थान किया ज्ञातव्य है कि अप्रैल २००५ के बाद कर्मचारियों की पुरानी पेंशन सरकार ने बंद कर दी थी जिसका काफी विरोध हो रहा है सबसे आश्चर्य की बात है नेताओं की पेंशन है और सैनिकों की,कर्मचारियों की देश का भविष्य बनाने वाले शिक्षकों की पेंशन बंद कर दी गई है इसी का विरोध करने के लिए पूरे देश से लाखों की संख्या में कर्मचारी आज विरोध प्रदर्शन करेंगे आगे की रणनीति पर भी विचार विमर्श किया जाएगा खतौली से राजकुमार जैन,विकास मोतला अजय गुप्ता,,मनीष कुमार,अशोक कुमार,अजय जैन,गौरव जैन,नवीन नामदेव,सुशील शर्मा,क्रांति यादव,सुरेश यादव,मनोज जैन,प्रमोद मोतला,नवीन जैन,सतेंद्र मलिक, विजय कुमार,पारुल रानी शिवम चौहान, राजसिंह आदि सैंकड़ों की संख्या में कर्मचारी व शिक्षकों का सहयोग रहा।

 

स्वच्छता अभियान चला
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। केंद्रीय विद्यालय मुजफ्फरनगर में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य बृजेश पाल सिंह, उप प्राचार्य राजीव कुमार महाजन एवं समस्त शिक्षक साथियों ने भी अपना योगदान दिया। इसके अतिरिक्त, लेफ्टिनेंट आदेश कुमार के नेतृत्व में विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स, एवं विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने भी इस अभियान में भाग लिया। यह अभियान पूरे विद्यालय द्वारा सम्मिलित रूप से चलाया गया। सर्वप्रथम, प्राचार्य ने सभी उपस्थित स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलवाई। इसके पश्चात समस्त दल सफाई अभियान हेतु विद्यालय से बाहर सर्कुलर रोड पर अपना योगदान देने हेतु निकल पड़ा। यह सफाई अभियान केंद्रीय विद्यालय से प्रारंभ होकर सर्कुलर रोड स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान तक चलाया गया जहां सभी प्रतिभागियों ने कूड़े को पूर्ण रूप से साफ किया एवं कूड़े को नियत स्थान पर कूड़ेदान में डाल दिया। इस अभियान में शामिल सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया।

 

क्रांतिसेना 6 अक्तूबर को किसान मनाएगी किसान मसीहा बाबा टिकैत का जन्म दिवसः ललित मोहन शर्मा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। किसान क्रांतिसेना की एक सूक्ष्म बैठक प्रकाश चौक स्थित शिवसेना क्रांतिसेना कार्यालय पर की गई जिसमें सर्व सम्मति से एक निर्णय के अनुसार ललित मोहन शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांतिसेना के आहवान पर आगामी ६ अक्टूबर २०२३ को किसान मसीहा परम पूजनीय बाबा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत जी का जन्म दिवस शिवसेना क्रांतिसेना कार्यालय प्रकाशचौक मुजफ्फरनगर पर किसानों व कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मनाया जाएगा और इस अवसर पर बाबा टिकैत के बताए गए किसान सेवा के मार्ग का अनुसरण करते हुए कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श कर किसान क्रांतिसेना के आगे के कार्यक्रमों पर एक गोष्ठी का आयोजन भी शिवसेना क्रांतिसेना कार्यालय प्रकाश चौक मुजफ्फरनगर पर किया जाएगा बैठक में मुख्य रूप से मनोज सैनी प्रदेश महासचिव, वरिष्ट प्रदेश उपप्रमुख योगेंद्र शर्मा , मण्डल प्रमुख शरद कपूर,चौधरी शक्ति सिंह मण्डल अध्यक्ष सहारनपुर किसान क्रांतिसेना, आनंद प्रकाश गोयल जिला अध्यक्ष क्रांतिसेना ,मुकेश त्यागी जिला अध्यक्ष शिवसेना ,पूनम चौधरी महिला जिला अध्यक्ष क्रांति सेना,, आदि उपस्थित रहे

 

स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया श्रमदान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के अंतर्गत एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए आज स्वच्छता अभियान एवं एक घंटा श्रमदान अभियान के लिए कार्यक्रम के अंतर्गत मुजफ्फरनगर जनपद के उत्साही कर्मठ एवं योग्य और अनुभवी जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कल्याण अधिकारी कर्नल राजीव चौहान के कुशल मार्गदर्शन में स्वच्छता एवं श्रमदान कार्यक्रम का ऐतिहासिक आयोजन स्थानीय सोल्जर बोर्ड परिसर में किया गया पूरा स्टाफ इसमें लगा रहा एक घंटा नहीं बल्कि कई घंटे तक स्वच्छता अभियान चलाया और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को साकार रूप दिया इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल राजीव चौहान ने कहा कि हमारे जीवन में स्वच्छता महत्वपूर्ण स्थान रखती है जहां स्वच्छता नहीं है वहां कुछ भी नहीं है इसलिए हमें अपने जीवन में स्वच्छता को अपनाना चाहिए और एक घंटा नहीं बल्कि काफी समय स्वच्छता कार्यक्रम में सहभागिता करनी चाहिए क्योंकि स्वस्थ मन और स्वस्थ वातावरण के लिए स्वच्छता बहुत ही आवश्यक है जब वातावरण स्वच्छ एवं स्वस्थ रहता है तो और अधिक कार्य करने को मन करता है हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छता की ओर बहुत अधिक ध्यान दिया और लोगों से आवाहन भी किया था कि अपने जीवन में स्वच्छता अपने और वातावरण को साफ सुथरा रखें आज कर्नल राजीव चौहान ने स्वयं सोल्जर बोर्ड में झाड़ू लेकर सफाई अभियान चलाया और सफाई की जिस समय कर्नल राजीव चौहान झाड़ू लेकर सफाई कर रहे थे तो पूरा स्टाफ भी आ गया और शहर के जागरूक नागरिक भी आ गए उन्होंने भी कर्नल राजीव चौहान के साथ मिलकर हाथों में झाड़ू लेकर पूरे सोल्जर बोर्ड में सफाई अभियान चलाया और कई घंटे तक सोल्जर बोर्ड परिसर को साफ सुथरा करने में स्वच्छ करने में जबरदस्त योगदान किया जिला सैनिक एवं पुनर्वास कल्याण अधिकारी श्री राजीव चौहान ने कहा कि आज के दिन तो पूरा देश स्वच्छता अभियान में लगा है परंतु हमें अपने जीवन में नियमित रूप से स्वच्छता अभियान अपनाना होगा तभी संपूर्ण भारत में स्वच्छता का वातावरण स्थापित हो सकता है कर्नल राजीव चौहान ने कहा कि हमें यह भी देखना होगा कि कहीं सार्वजनिक स्थानों पर या अपने घरों के आसपास किसी भी प्रकार का कूड़ा कचरा ना डालें गंदगी ना डालें और दूसरे लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें कहीं भी नहीं थूके बल्कि कचरा पेटिका में ही कचरा डालें गीला कचरा अलग डालें सूखा कचरा अलग डालें और सफाई अभियान को नियमित रूप से सदैव अपने जीवन में उतारें आज सोल्जर बोर्ड में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत श्रमदान करने वाले सोल्जर बोर्ड के तमाम स्टाफ को और सम्मानित नागरिकों को कर्नल राजीव चौहान ने हार्दिक बधाई देते हुए उनका आभार भी व्यक्त किया सोल्जर बोर्ड में स्वच्छता कार्यक्रम ऐतिहासिक सफलता के साथ संपन्न हुआ

 

स्वच्छता के लिए किया श्रमदान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। । आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता के लिए श्रमदान के निर्देश अनुसार प्रबुद्ध जनमंच व लायन्स क्लब उन्नती के सहयोग से श्रमदान के कार्यक्रम का आयोजन किया।इस के अंतर्गत एसडी कॉलेज मार्केट में,अंदर बने मन्दिर प्रांगण,महाराज अग्रसेन जी की प्रतिमा के आस-पास व सनातन धर्मसभा की गली में सफाई अभियान चलाया। ममता अग्रवाल ने आह्वान किया कि हम सभी को स्वच्छता को अपनी जीवन शैली का हिस्सा बनाना चाहिए। सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया। निशांक जैन पियूष अग्रवाल और दीप अग्रवाल का सहयोग रहा।

 

चला स्वच्छता अभियान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। । शारदेन स्कूल मुजफ्फरनगर के द्वारा स्वच्छता ही सेवा है अभियान के तहत स्वच्छता अभियान कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। शारदेन स्कूल के सभी छात्रों ने, अध्यापकों ने एवं अभिभावकों ने इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमिश्नर सहारनपुर श्री ऋषिकेश भास्कर यशोद, असिस्टेंट कमिश्नर श्री सुरेंद्र राम जी,एस०डी०एम० श्री परमानंद झा , सी०डी०ओ० संदीप भंगिया, सी०एम०ओ०, तहसीलदार मुजफ्फरनग उपस्थित रहे। शारदें स्कूल के विद्यार्थियों ने सभी अतिथियों का स्कूल बैंड द्वारा स्वागत किया।कार्यक्रम का शुभारंभ एमडीए के ऑफिस में कमिश्नर द्वारा एवं अन्य अधिकारियों द्वारा श्रमदान कर वृक्षारोपण किया गया एवं छात्रों को उपस्थित उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाई गई कि हमें अपने भारत को स्वच्छ रखना चाहिए वातावरण को सच रखना चाहिए ताकि हमारा जीवन स्वच्छ रह सके स्वस्थ रह सके प्रत्येक दिन एक घंटा श्रम करना अनिवार्य है।शपथ दिलवाकर किया गया। महात्मा गांधी जी की याद में छात्रों के द्वारा रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम तथा ताकत वतन की हमसे है, सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु देशभक्ति गीतों से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। शारदेन स्कूल के छात्र मान्या जैन, आराध्या त्यागी, आरना यादव, गौरंगी शर्मा, अन्वी गुप्ता, अदिति गोयल, मिस्टी बंसल ,वेदनशी सादीयां, शिफा, विराज शर्मा, हर्षित, ईशान, अक्षिता , आमना ,अनन्या, एंजेल,नंदिनी इन सभी छात्रों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर संगीत के द्वारा अपनी भूमिका निभाई।

 

शपथ दिलाकर सफाई अभियान में हुए शामिल
भोपा। स्वच्छता ही सेवा-२०२३ कचरा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत ग्राम भोपा के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उपस्थित लोगों को स्वच्छता के प्रति स्वच्छ भारत डा. वीरपाल निर्वाल अध्यक्ष- जिला पंचायत ने शपथ दिलाते हुए सफाई अभियान में शामिल होकर श्रमदान किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान, भा.ज.पा. कार्यकर्ताओं सहित अन्य सभी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

 

समूह प्रहसन प्रतियोगिता का आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। एस0 डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के सभागार में आज राष्ट्रीय पोषण माह के उपलक्ष में ’’आन्तरिक गुणवत्ता एवं सुनश्चयन प्रकोष्ठ’’ ;प्फ।ब्द्ध के तत्वाधान में गृहविज्ञान संकाय द्वारा एक समूह प्रहसन प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 सचिन गोयल, गृहविज्ञान संकाय की विभागाध्यक्षा डा0 अपर्णा शर्मा, मानविकी संकाय के विभागाध्यक्षा श्रीमति एकता मित्तल, विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्षा डा0 मोनिका रूहेला व ;प्फ।ब्द्ध समन्वयक् डा0 रवि अग्रवाल, डा0 नवनीत वर्मा (डीन) द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस प्रतियोगिता के लिए दो-दो छात्राओं की पोषक तत्वों के नाम से टीम बनाई गई जिसमें सभी छात्राओं ने बडे ही आलौकिक व मनोरंजक ढंग से विभिन्न पोषक तत्वों के बारे में बताया। प्रतियोगिता में एम0एस0सी0 (फूड एण्ड न्यूट्रिशन) व बी0एस0सी0 (गृहविज्ञान) संकाय की छात्राओं ने बढ-चढकर प्रतिभाग किया। सेमिनार का संचालन गृहविज्ञान संकाय की प्रवक्ता डा0 अनामिका पंवार व डा0 आयशा जमाल ने किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डा0 मोनिका रूहेला व सपना चौहान रही। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आंचल त्यागी व मोनी, द्वितीय स्थान पर शाजिया रहबर व अंजली तथा तीसरे स्थान पर आंचल व बेबी मुसकान रहें इसके अतिरिक्त सांत्वना पुरस्कार विधि अहुजा, निशा, अदिबा व विदुषी को मिला। अन्त में महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने कहा भारत में सेहत को लेकर जागरूकता का अभाव होने के कारण स्वास्थ्य सुविधाओं से ज्यादा रोगियों का आंकड़ा है। बीमारियों के बढ़ने की एक वजह बिगड़ी जीवनशैली और गलत खानपान भी है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को पौष्टिक आहार के सेवन की आवश्यकता के बारे में जागरूक करना है, ताकि शरीर में पोषण की पूर्ति को बढ़ावा दिया जा सके।
गृहविज्ञान संकाय की विभागाध्यक्षा डा0 अपर्णा शर्मा ने कार्यक्रम/प्रतियोगिता को सफल बनाने में सभी शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि इस तरह की कार्यक्रम/प्रतियोगिता लोगो के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जागरूक करने हेतु आयोजित किये जाते है। साथ ही संयुक्त रूप से प्रतियोगिता करने से आपसी समझ व समन्वय का विकास होता है इसके अतिरिक्त छात्रों के पोषणिक ज्ञान में भी वृद्धि होती हैं।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में नीतु गुप्ता, डा0 अनामिका पंवार, शिवांगी वशिष्ठ, डा0 आयशा जमाल, नीतु शर्मा, अंजु कुमारी, पिंकी, पारूल टोंक आदि मौजूद रहे।

 

एक तारीख एक घंटा एक साथ मिशन का सफल आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। पचेंडा रोड स्थित गोल्डन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाए गए मुहिम के तहत ष्एक तारीख एक घंटा एक साथ मिशनष् का आयोजन करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम वर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। तत्पश्चात प्रधानाचार्या ने विद्यालय को संबोधित करते हुए बापू के जीवन-परिचय से अवगत कराया और उनकी शिक्षा, आंदोलनों , त्याग व बलिदान पर वृह्द चर्चा की। इसके पश्चात विद्यालय में स्वच्छता-अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें न केवल विद्यालय के छात्र-छात्राओं अपितु शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।
विद्यालय के नन्हे-मुन्नो ने गांधी जी, लाल बहादुर शास्त्री जी और सुभाष चंद्र बोस जी आदि महान विभूतियों की वेशभूषा में अपनी-अपनी उपस्थिति दी। इसी के साथ सभी छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के बाहर भी स्वच्छता अभियान जागरूकता रैली में भाग लिया और सभी ने संकल्प लिया कि हम सब का यही नारा है, भारत को स्वच्छ बनाना है। बच्चों ने गांधी जी के विचार-अहिंसा परमो धर्म, सत्य ही ईश्वर है, हे राम !, पाप से घृणा करो, पापी से नहींष् आदि नारे बोलते हुए सजीवता का अहसास दिलाया।
इस प्रकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की याद में गोल्डन पब्लिक स्कूल गांधीमय हो गया। विश्व पटेल पर महात्मा गांधी जी एक नाम ही नहीं, अहिंसा का प्रतीक है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष इंद्रसेन बिंदल , उपाध्यक्ष अनमोल ढींगरा, सचिव सुशील कुमार कोषाध्यक्ष आर डी शर्मा व प्रधानाचार्या पूनम वर्मा ने सभी को प्रोत्साहित किया।

 

रालोद कार्यालय पर बैठक का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। सरकूलर रोड स्थित रालोद जिला कार्यालय पर आयोजित मासिक बैठक मे संगठन की मजबूती पर जोर देने के साथ पार्टी हाईकमान द्वारा कई नेताओं को संगठन महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर सम्मानित किया गया। प्रान्तीय नेतृत्व के आहवान पर आज दोपहर के वक्त सरकूलर रोड स्थित रालोद जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संदीप मलिक की अध्यक्षता मे मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ ने संगठन की मजबूती हेतु बूथ स्तर तक पार्टी को और अधिक मजबूत करने के लिए विचार विमर्श किया गया।
वहीं दूसरी और हाल ही मे पार्टी हाईकमान द्वारा पूर्व मंत्री योगराज सिह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष तरसपाल मलिक को प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर एवं पार्टी नेता रामनिवास पाल को प्रदेश सचिव मनोनीत किए जाने पर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस दौरान रालोद जिलाध्यक्ष संदीप तोमर, प्रदेश सचिव अशोक बालियान एडवोकेट, मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर, वरिष्ठ नेता हंसराज जावला, सुधीर भारती, युवा जिलाध्यक्ष शबाब अली आदि मौजूद रहे।

 

कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बुढ़ाना। कंपोजिट स्कूल डूंगर बुढ़ाना मुजफ्फरनगर में स्वच्छता पखवाड़ा १५ सितंबर से ०२ अक्टूबर २०२३ के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान की मुख्य थीम मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशन में खंड शिक्षा अधिकारी महोदया के अनुपालन में कंपोजिट स्कूल डूंगर बुढ़ाना मुजफ्फरनगर में स्कूल के प्रबंधक चौधरी जमील अहमद के नेतृत्व में स्वच्छता पखवाड़ा १५ सितंबर से ०२ अक्टूबर २०२३ के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान की मुख्य थीम मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों तथा संगीत द्वारा विद्यालय में उपस्थित सभी बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। स्कूल प्रबंधक चौधरी जमील अहमद ने बताया कि जब हम अपने विद्यालय, सार्वजनिक स्थल मंदिर- मस्जिद अपने आस-पड़ोस और घर को स्वच्छ रखेंगे तो हमारा गांव, कस्बा या शहर, विकासखंड, तहसील, जनपद, प्रदेश और भारतवर्ष स्वच्छ जाएगा और संसार में हमारा देश एक स्वच्छ देश तथा उन्नतशील देश के नाम से जाना जाएगा। इसीलिए स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में सभी को ही अपनी सहभागिता निभानी चाहिए।

News

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 14057 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 − three =