समाचार (Muzaffarnagar News)
तावली में लिंटर तोड़ने के दौरानपिता की मौत, पुत्र घायल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जनपद के शाहपुर थाना क्षेत्र के एक ग्राम में रविवार सवेरे हुए भयानक हादसे में पिता की मौत हो गई, जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल है। इसके चलते परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन परिजनों ने कोई भी कानूनी कार्यवाही कराने से इंकार कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया, वहीं हादसे में घायल हुए युवक को गंभीर अवस्था में चिकित्सक ने मेरठ के लिए रैफर कर दिया। परिजनों ने घायल युवक को मुजफ्फरनगर में ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव तावली में रविवार की सुबह एक हादसे में पिता की मौत हो गई, जबकि उसका युवा पुत्र घायल हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार को करीब १०.३० बजे गांव तावली में मंगता उर्फ अब्दुल रहमान पुत्र जिलेदीन अपने दो मंजिला आवास पर ऊपरी मंजिल से निर्माण ध्वस्त करा रहा था। मंगता का पुत्र शाहिद हथौडे से स्वयं ही लिंटर और निर्माण ध्वस्त कर रहा था। नीचे उसके पिता मंगता और अन्य लोग भी खड़े हुए थे। लिंटर तोड़ते समय अचानक ही ऊपरी मंजिल से निर्माण ढह गया और इस मलबे की चपेट में नीचे खड़ा मंगता आ गया। वहीं लिंटर तोड़ रहा शाहिद भी मलबे के साथ नीचे आ गिरा। दोनों पिता पुत्र मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गये। चीख पुकार मची तो ग्रामीण भी दौड़े और मलबे को हटाया गया। इस बीच मंगते की मौके पर ही मौत हो गयी थी। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
शाहपुर थाना क्षेत्र की हरसौली चौकी इंचार्ज एसआई मोहित तेवतिया हमराह सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को अस्तपाल भिजवाया। परिजन घायल शाहिद को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां से गंभीर अवस्था में उसको मेरठ रैफर कर दिया गया। वहीं ग्राम प्रधान पति जुबैर अहमद ने बताया कि घटना दुखद है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। करीब ५५ वर्षीय मंगता अपने पुत्र के साथ मकान की ऊपरी मंजिल का लिंटर ध्वस्त करा रहा था, ऐसे में अचानक ही हादसा हो गया। लिंटर ढह जाने के कारण मलबे में दबने से मंगता की मौत हो गयी, उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी। उसका पुत्र शाहिद भी गंभीर घायल है, उसकी शादी नहीं हुई है। थाना प्रभारी शाहपुर इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र ने बताया कि तावली में अपने ही मकान का लिंटर तोड़ते समय हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है, जबकि उसका पुत्र घायल है। उसको मुजफ्फरनगर निजी अस्पताल में परिजनों ने भर्ती कराया है। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मृतक मंगता का शव कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी थी, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार करते हुए शव सौंपने का आग्रह किया। परिजनों के आग्रह पर पंचनामा भरकर शव उनको सौंप दिया गया है। इस सम्बंध में कोई कानूनी कार्यवाही नहीं कई गई है।
पांच सड़कों का पालिका चेयरमैन ने किया लोकार्पण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। नगरपालिका परिषद् की ओर से विकास कार्यों को गति देने का काम अब तेजी से चल निकला है। राज्य एवं १५वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से शहर में स्वीकृत हुए निर्माण कार्य पूर्ण होने पर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप द्वारा उनको जनता को समर्पित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। करीब २० स्थानों पर पालिका द्वारा सीसी सड़क और आरसीसी नालियों का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया है। इनमें से तैयार पांच सड़कों का रविवार को पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने सभासदों और पालिका अधिकारियों के साथ लोकार्पण किया। सड़कों के उद्घाटन के लिए वार्डों में पहुंचने पर सभासदों और नागरिकों ने उनका अभिनंदन करते हुए फूलमालाओं के साथ स्वागत किया। मीनाक्षी स्वरूप ने इस दौरान लोगों की समस्याओं को सुना और भरोसा दिलाया कि विकास की इस रफ्तार को रूकने नहीं दिया जायेगा। उन्होंने लोगों से अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ और हरा भरा रखने के लिए सहयोग की अपील भी की।
नगरपालिका परिषद् के द्वारा शहरी विकास के लिए राज्य वित्त एवं १५वें वित्त आयोग से प्राप्त विकास निधि के अन्तर्गत शहर के कई वार्डों में सड़क, नाली और अन्य निर्माण कार्य स्वीकृत किये गये थे। इनमें से अधिकांश कार्रू पूर्ण हो चुके हैं। रविवार को पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने करीब ५१ लाख रुपये की लागत से तैयार चार वार्डों की पांच सीसी सड़कों का लोकार्पण करते हुए इनको जनता को समर्पित किया। इस दौरान उन्होंने सड़कों के निर्माण को लेकर वार्ड के लोगों से भी जानकारी ली और गुणवत्ता तथा मानकों की कसौटी पर भी परखा। विकास कार्यों को जनता को समर्पित करने की कड़ी में रविवार को वार्ड नंबर ३३ नई मण्डी पटेलनगर के अन्तर्गत मुनीम कालोनी में पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के द्वारा राज्य वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से करीब १२ लाख रुपये की लागत से रामनिवास वाली गली में राजकुमार के मकान तक निर्मित आरसीसी नाली और सीसी सड़क का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर वार्ड सभासद सीमा जैन, पूर्व सभासद विकल्प जैन के साथ अन्य लोगों ने पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। यहां अनिल ऐरन, संजय जिंदल, प्रियांक जिंदल, राजकुमार जिंदल, मयंक त्यागी, अनिल कुमार, तरूण गोयल, राकेश मित्तल, सुमन जैन, प्रियांशु जिंदल, महेन्द्र त्यागी, गौरव चौधरी, राकेश मित्तल, दिनेश जैन मौजूद रहे। सभासद राखी पंवार के वार्ड नंबर १४ में जानसठ रोड स्थित श्याम लाल वाली गली तथा लिंक गलियों का निमार्ण कार्य राज्य वित्त के अन्तर्गत करीब ६ लाख रुपये की लागत से कराया गया। आज इसका भी लोकार्पण हुआ। यहां सभासदपति राहुल पंवार ने मीनाक्षी स्वरूप का स्वागत किया। सभासद राखी पंवार, राहुल पंवार, सुरेंद्र कुमार, जिनी वालिया, सुनील मोघा, अरविंद कुमार, संदीप मोघा मौजूद रहे।
पालिका के वार्ड नंबर १० में मौहल्ला आर्यपुरी सहित दो स्थानों पर राज्य वित्त से करीब दस लाख रुपये की लागत से तैयार सीसी सड़क का लोकार्पण पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया। इस मौके पर वार्ड सभासद महिका गुप्ता, सभासदपति शोभित गुप्ता, शरद गुप्ता, राहुल कौशिक, छवि कौशिक मौजूद रहे। वार्ड नंबर ३ मौहल्ला मक्कीनगर में डा. हारून से शमशाद के मकान तक मुख्य सड़क का निर्माण कार्य कराया गया। १५वें वित्त आयोग के अन्तर्गत करीब २३ लाख रुपये की लागत से तैयार इस सड़क को आज पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के द्वारा जनता को समर्पित किया गया। इस मौके पर वार्ड सभासद अनीता यादव, सभासदपति हसीब राणा, सभासद अन्नू कुरैशी, शहजाद अली, सभासदपति शाहिद आलम, डा. शरफराज, डा. नदीम, डा. हारुन, डा. फैसल आदि मौजूद रहे। हर स्थान पर लोगों ने पालिकाध्यक्ष का स्वागत किया और अपनी समस्याओं को भी उनके सामने रखा। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद की ओर से कराये जा रहे विकास कार्यों में आगामी दिनों में और भी तेजी आयेगी, हम शहर को सुन्दर और स्वच्छ बनाने का संकल्प लेकर काम कर रहे हैं और यह तभी संभव हो पायेगा, जबकि शहर का प्रत्येक नागरिक अपने दायित्व को भी भली प्रकार समझे और सकारात्मक दृष्किण के साथ हमारा सहयोग करे। इस दौरान उपस्थित पालिका के जेई निर्माण कपिल कुमार ने बताया कि राज्य एवं १५वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से शहर में विभिन्न स्थानों पर करीब २० सीसी सड़क और आरसीसी नालियों का निर्माण कराया गया था, इनमें से अभी तक आठ सड़कों का लोकार्पण पालिकाध्यक्ष के द्वारा किया जा चुका है। आगामी दिनों में शेष १२ सड़कों को भी जनता को समर्पित कर दिया जायेगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष का हुआ स्वागत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। रुड़की रोड स्थित ग्रीन एप्पल बैंक्विट हॉल में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सुधीर सैनी को जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम मे केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, भाजपा नेता गौरव स्वरूप और पूर्व विधायक अशोक कंसल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डॉ सुभाष चंद्र शर्मा देवव्रत त्यागी अक्षय शर्मा,देवेश शर्मा शिवराज त्यागी , कमल दूबे, शिल्पी राज वत्स तथा भाजपा के कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
खिलाडियों का किया उत्साहवर्धन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जनपद के खेल स्टेडियम में आज मण्डलीय मिनी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता अंडर १९ बालिका वर्ग कबड्डी ,खो-खो ,नेट बॉल ,थ्रो बॉल, योगासन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिस्पर्धा का डा. वीरपाल निर्वाल अध्यक्ष जिला पंचायत मु. नगरशुभारंभ किया और खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता आयोजक एवं जिला अध्यक्ष ओलंपिक एसोशिएसन श्री सुभाष चौधरी , स्कूल शिक्षक , खेल प्रशिक्षक सहित अनेक खेल प्रेमी व प्रतिभागी बालिका उपस्थित रहे ।
पदाधिकारियों का किया गया स्वागत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष,मंडल प्रभारी एंव सह संयोजक भाजपा कृष्ण गोपाल मित्तल,प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,संयुक्त महामंत्री पवन वर्मा,तहसील परिसर इकाई अध्यक्ष हरिओम शर्मा एवं अभी हाल ही में जिला मंत्री मनोनीत हुए विक्की अरोरा का मोलाहेड़ी मार्केट के व्यापारियों द्वारा स्वागत सम्मान किया गया,इस अवसर पर मोलाहेडी मार्केट के अंकुर जैन,विजय सिंधी प्रधान जी,अमित सिंघल,विक्की ढींगरा,रोबिन,पवन बत्रा,नितिन वर्मा,ललित,अमित कुमार,मोनू पोपली,सहित अनेकों व्यापारियों द्वारा व्यापार संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारीयो का माल्यार्पण कर एवं पटका पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया,एवं विक्की अरोरा को जिला मंत्री मनोनीत किए जाने पर व्यापार संगठन के समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया
श्रवण मोघा बने मुजफ्फरनगर फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष
नई निर्वाचित कार्यकारिणी को भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने दिलाई शपथ
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। मुजफ्फरनगर फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी आज हुए शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही वजूद में आ गई। इस एसोसिएशन में अध्यक्ष पद पर भाजपा के युवा नेता श्रवण मोघा निर्वाचित हुए, जबकि महासचिव विकास पाल बने हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरव स्वरूप ने आज भव्य समारोह में नवीन कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण कराई।
मुजफ्फरनगर फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह राज मंदिर बैंकट हॉल भोपा रोड में आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता महेश शर्मा द्वारा की गई तथा मंच संचालन देवेंद्र बिट्टू ने किया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप और वरिष्ठ व्यापारी नेता महेश चौहान उपस्थित रहे। अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने अतिथियों को बुके भेंट करने के बाद पगडी और पटका पहनाकर उनका स्वागत किया। इसके पश्चात अतिथियों ने नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। गौरव स्वरूप ने कहा कि वो फोटोग्राफर के हितों को लेकर हमेशा ही उनके साथ हैं। फोटोग्राफर ही हमारे जीवन के दुख और सुख के सभी क्षणों को एक यादगार में बदलने का काम करते हैं। मुख्य अतिथि गौरव स्वरूप में सभी फोटोग्राफर को कार्यक्रम की सफलता की बधाई देते हुए कहा कि फोटोग्राफर समाज की रीढ़ है। नवीन कार्यकारिणी में श्रवण मोघा अध्यक्ष, सन्नी साईधाम उपाध्यक्ष, विकास पाल महासचिव, मुकुल कोषाध्यक्ष, सुनील सैनी जिला प्रभारी, केपी सिंह स्टूडियो प्रभारी, टोनी आउटडोर प्रभारी, जोगेन्द्र एलबम प्रभारी, बिजेन्द्र सैनी लाइव प्रभारी, आयुष सैनी मिक्सिंग प्रभारी, रोबिन सिंघल मीडिया प्रभारी बनाये गये। इसके साथ ही सदस्य के रूप में सुभाष सेनापति, अरविन्द राणा, सोमपाल, प्रवीण अरोरा और किशनपाल को शामिल किया गया। श्रवण मोघा ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि एसोसिएशन फोटोग्राफर्स के हितों को लेकर काम करेगी और किसी भी स्तर पर उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने संगठन की शक्ति को बढ़ाने के लिए सभी फोटोग्राफर्स से एकजुट होकर एसोसिएशन से जुड़ने का आह्नान किया। कार्यक्रम में सभी फोटोग्राफर्स ने अपने साथी फोटोग्राफर्स मनीष कुमार के बड़े भाई कमलजीत सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया।
इस कार्यक्रम में जिले भर के प्रमुख फोटोग्राफर्स ने आकर शोभा बढ़ाई। मुख्य रूप से मीरापुर, थाना भवन, रामराज, चरथावल, छपार, रोहाना, खतौली, बुढ़ाना, जानसठ, पुरकाजी, शाहपुर एवं शामली जनपद के फोटोग्राफर भी सम्मिलित हुए।
निःशुल्क परीक्षण एवम् परामर्श केम्प
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। नगर क्षेत्र में सदर बाजार पर रोटरी क्लब गैलेक्सी द्वारा एक निरूशुल्क नाक,कान,गला के कैंप का आयोजन प्रातः ९ बजे से शाम २ बजे तक किया गया। जिसमें जनपद के वरिष्ठ व प्रसिद्ध चिकित्सक डा. योगेन्द्र कुमार (एमबीबीएस, डीएलओ) द्वारा लोगों का निरू शुल्क परीक्षण किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर योगेंद्र ने बताया कि धूल मिट्टी से बचाव एवं गरम पानी की भाप लेना चाहिए ठंड़ी कोल्ड ड्रिंक,ठंडा पानी को अवॉइड करना चाहिए समय समय पर यदि कोई प्रॉब्लम है तो जाँच करवा लेनी चाहिए जो समस्या है यह हमारी अनियमित दिनचर्या और गलत खान-पान की वजह से है, यदि हम अपने खाने-पीने में मौसमी सब्जियों और फलों के जूस का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करेंगे तो उससे हमारे शारीरिक, मानसिक के साथ साथ पूरे शरीर पर भी अच्छा प्रभाव पड़ेगा। आजकल प्रायः देखा गया है कि छोटे-छोटे बच्चे कोल्ड ड्रिंक आदि चीजों का प्रयोग जायदा करते हैं यह गले के लिए हानिकारक है, इसके दुष्परिणाम निकलते हैं। सभी अभिभावकों को चाहिए कि बच्चों का ध्यान रखे। इस अवसर पर उपस्थित रोटरी क्लब गैलेक्सी के सचिव अजय कुमार गर्ग ने बताया कि क्लब द्वारा जनहित में समय-समय पर इस प्रकार के केंम्प लगाये जाते हैं। इस कैंप में डॉक्टर योगेंद्र और उनके पूरे स्टाफ का सहयोग मिला। क्लब अध्यक्ष विकास त्रिपाठीजी का विशेष आभार एवं साथ ही प्रोजेक्ट चेयरमैन, प्रदीप मंगल एवं नरेश जैन और अमित गर्ग, तरुण गुप्ता तथा मनोज शर्मा का विशेष सहयोग मिला। तरुण गुप्ताजी एवम् प्रदीपजीरू-धीमान मेडिकल स्टोर द्वारा कैंप में निशुल्क दवाई भी उपलब्ध कराई गई। रोटरी क्लब गैलेक्सी कैंप मे काफी लोगों का निशुल्क परीक्षण किया गया। चयनित लोगों को दवाई जरूरत के अनुसार निरूशुल्क प्रदान कि गई। क्लब के द्वारा डॉक्टर योगेंद्र जी को मोमेंट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एनी निशा गर्ग, एनी अनु अग्रवाल,पुनीत अग्रवाल,मनीष अग्रवाल,अमित सिंघल, मनोज शर्मा, नवीन सिंघल, दीपक सूरी, राजेश गुरनानी,एवं सभी पत्रकार साथियों का विशेष रूप से आभारी हूं जिन्होंने क्लब की न्यूज को स्थान देकर समाज में क्लब द्वारा समय-समय पर किस प्रकार कार्य किए जाते हैं उनकी जानकारी उपलब्ध कराई
नवीन व्यवसायिक मॉडल पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरनगर में व्यावसायिक सप्ताह के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों के द्वारा नवीन व्यवसायिक मॉडल पर आधारित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहर के प्रमुख व्यवसायी श्रीमान कुशपुरी, श्रीमान अरुण खंडेलवाल जी व श्रीमान अमित सिंगल को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में कक्षा ९ – १० तक के प्रतिभाशाली छात्रों ने अपनी नवीन सोच को विस्तार देते हुए व्यवसाय के क्षेत्र में विभिन्न नवीन व्यावसायिक मॉडल प्रस्तुत किए । जिनमें प्रमुख छात्र- छात्राओं द्वारा किए गए अथक प्रयास एवं रचनात्मक सोच को देखकर मुख्य अतिथि श्रीमान कुशपुरी ने उन्हें बधाई दी। तथा अन्य छात्रों के विचारों की काफी सराहना की एवं नवीन व्यावसायिक मॉडल को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए छात्रों का मार्गदर्शन भी किया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्रीमान सचिन गोयल, श्रीमान शास्वत गोयल श्री मान शुलभ गोयल जी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती भारती तिवारी ने सभी का सहृदय से आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
शातिर वाहन चोर दबोचे
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। सिविल लाइन पुलिस ने पांच वाहन चोरों को चोरी के चार दुपहिया वाहनों, लेपटाप, 16 फर्जी आरसी, 17फर्जी बीमा व प्रिंटर के साथ गिरफ्तार किया है। पकडे गये वाहन चोर चोरी किये गये वाहनों की फर्जी आरसी व इश्योरेंस बनाकर आसपास के जनपदों में बेचते थे। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र व एसओजी टीम ने एक सूचना के आधार पर छापा मारकर बझेडी अंडरपास से आसिफ पुत्र हनीफ निवासी लोनी गाजियाबाद, अशरफ पुत्र अफजल निवासी खालापार, बिट्टू उर्फ चांदमिया निवासी खालापार, आरिफ निवासी लद्दावाला व लियाकत उर्फ पप्पू निवासी रहमतनगर को एक बुलेट, एक अपाचे, एक पल्सर बाइक व एक स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से एक लैपटाप, एक प्रिंटर, 16 फर्जी आरसी, 17 फर्जी इश्योरेस विभिन्न कम्पनियों के एक प्लास्टिक की आरसी व 11 आरसी नुमा कार्ड बरामद किये गये। पुलिस सूत्रां ने बताया कि पकडे गये आरोपी विभिन्न मौहल्लों व कालोनियों में घूमकर रैकी करते है और मौका देखकर दुपहिया वाहन चोरी कर लेते है। आरोपी दिल्ली के कश्मीरी गेट जाकर स्पेयर पार्टस की दुकान पर जाकर नया लॉक सैट बदलवा लेते है और लैपटाप व प्रिंटर की सहायता से फर्जी आरसी व बीमा तैयार कर चोरी किये गये वाहनों को उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में अलग अलग जगहों पर बेच देते है। पकडे गये आरोपियों में एक अशरफ दिल्ली के क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा भी वाहन चोरी के मामले में जेल भेजा चुका है। अन्य आरोपियों पर भी विभिन्न थानों में वाहन चोरी के दर्जनों मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पकडे गये आरोपियों को जेल भेज दिया है।
खुखांर बंदरों से मौहल्लेवासियों ने की निजात दिलवाने की मांग
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। नई मंडी पटेलनगर निवासियों ने नगरपालिका चेयरमैन श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप को खुंकार और कटकने बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि शहर में खूंकार और कटकने का आतंक फैला हुआ है,जिस कारण कुछ क्षेत्रों में मां बाप बच्चों को स्कूल भेजने से भी डरने लगे हैं, क्योंकि ये बच्चों पर भी काटने को दौड़ते हैं, ये ही हालत बुजर्गो की भी बनी हुई है, अब इतने पर भी नहीं घरों में लगा रखी फुलवारी को भी ये नहीं छोड़ते उनको तोड़ फोड़ कर उखाड़ कर पौधों को फेंक कर गमलों को भी आये दिन तोड़ कर नुकसान पहुंचाते हैं और भगाने पर काटने को दौड़ते हैं व हमला करके शहर में कई लोगों को जख्मी कर चुके हैं, पटेल नगर,भरतिया कालोनी, आदर्श कालोनी सर्राफा बाजार आदि क्षेत्रों में ज्यादा आतंक फैला रखा है,घरों में महिलायें घर की छत पर कपड़े सुखाने जाने से डरने लगी है,इसलिये बंदरों को पकड़ने वाली टीम बुलाकर इन्हें पकड़वाना बहुत जरूरी हो गया है, अतः आप से निवेदन है कि इस और ध्यान देकर कार्यवाही करने का कष्ट करें ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अनिल कंसल, हर्षवर्धन जैन, नरेन्द्र मित्तल सुमित गर्ग,कुलदीप मित्तल, कमल किशोर गोयल, शलभ गुप्ता,राजीव गुप्ता,सुरेश जैन, अमित अग्रवाल, संजय मित्तल, विमल गुप्ता,मनोज सिंघल आदि अनेकों नागरिकों ने अपने विचार रख कर ज्ञापन सौंपा।
युवक की हादसे में मौत, साथी हुआ घायल
रोहाना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। सडक हादसे मे बाईक सवार एक युवक की मौत हो गई। तथा उसका साथी घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र की रोहाना चौकी क्षेत्र में अल सुबह सडक ट्रक की चपेट मे आकर बाईक सवार एक युवक की उपचार से पूर्व मौत हो गई तथा उसका साथी घायल हो गया। उधर से जा रहे कुछ अन्य वाहन चालको ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सडक हादसे की सूचना मिलने पर कुछ ही देर में घटना स्थल पर पहुंची रोहाना पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए तुरंत ही अस्पताल भिजवाया। जहां इन दोनो मे से एक युवक की मौत हो गई। बताया जाता है कि नई मन्डी कोतवाली क्षेत्र के गांव निकटवर्ती गांव कूकडा निवासी करीब 28 वर्षीय मोनू पुत्र सतबीर अपने दोस्त के साथ बीते दिन बाईक द्वारा मुजफ्फरनगर से सहारनपुर रिश्तेदारी मे गया हुआ था। कि आज सुबह जब ये दोनो युवक सहारनपुर से मुजफ्फरनगर अपने घर के लिए चले तो जैसे ही ये दोनो रोहाना पुलिस चौकी क्षेत्र के मलीरा कट पर पहुंचे कि इसी बीच मुजफ्फरनगर की और से जा रहे ट्रक की चपेट मे आकर ये दोनो युवक घायल हो गए। जिन्हे पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया तथा परिजनो को इसकी खबर दी। सडक हादसे की जानकारी मिलने पर परिजनो मे हडकम्प मच गया। कुछ ही देर मे परिजन तथा पडौसी ग्रामीण भी अस्पताल पहुंच गए। इन दोनो युवको मे से गांव कूकडा निवासी मोनू की मौत हो गई। पुलिस ने परिजनो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
9 व 10 को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
मुजफ्फरनगर। नई मन्डी क्षेत्र के जानसठ रोड पर सडक के चौडीकरण का कार्य चालू होने के कारण जानसठ रोड बिजली घर की 33 केवी लाइन की शिफ्टिंग के कारण 09 अक्टूबर 2023 को सुबह 5 बजे से 07 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसी क्रम में दिनांक 10 अक्टूबर को सुबह 09 बजे से 11 बजे तक उक्त एरिया की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। विद्युत विभाग द्वारा जनहित मे यह सूचना प्रसारित की गई है।
यूनियन की बैठक सम्पन्न
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। उत्तर प्रदेश निर्माण श्रमिक कल्याण यूनियन की एक बैठक यूनियन कार्यालय पर सम्पर्क हुई। बैठक की अध्यक्षता अमित विहार कूकडा निवासी सुदेश कुमार ने की।
बैठक में श्रम विभाग मे लम्बित पडे आवेदनों 2021 से अब तक स्वीकृत हुए आवेदनों जिनका भुगतान लम्बित है। उन्हे शीघ्र ही लम्बित भुगतान दिलाया जाए। इस दौरान आयोजित विचार गोष्ठी मे सभापति विजय कुमार, मंत्री ब्रिजेश कुमार ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम मे संगठन से जुडे पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे।
कार्यशाला हुई आयोजित
मोरना। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। सामाजिक समावेशी एव सामाजिक विकास का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजन विकास खण्ड मोरना में आयोजित किया गया। सामाजिक समावेशी एव सामाजिक विकास का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजन विकास खण्ड मोरना स्थित सभागार में आयोजित किया गया। जिसमे ग्राम संगठन के सोशल एक्शन कमेटी के सदस्य ,बैंक सखी दीदी और क्चष्ट सखी दीदी उपस्थित रही। सभी को शासन के द्वारा चलायी जाने वाली योजनाओ के बारे मे बताया गया जिससे कि वे ग्राम के जनमानस को उन योजनाओ के बारे मे सुगमता से बता सके। इसी क्रम मे उनसे कार्य मे आ रही किसी भी प्रकार की समस्याओ के बारे मे पूछा गया ।
एडीएम प्रशासन ने स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ का निरीक्षण किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन महोदय श्री नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जानसठ का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें रसीद कक्ष, दवा स्टॉक कक्ष, टीकाकरण कक्ष, प्रयोगशाला और अन्य पटल में आम जनमानस को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं की समीक्षा की गई। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य केंद्र के समस्त चिकित्सको को निर्देशित करते हुए कहा गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का समस्त स्टाफ समय से अपने कार्यालय पहुंचकर पीडित व्यक्तियों को इलाज समय पर करेंग् गंभीर बीमार व्यक्तियों के इलाज को प्राथमिकता दी जाए साथ ही स्वास्थ्य केन्द्र का कोई भी कर्मचारी बेवजह मरीज या उनके तीमारदारों से कोई अवैध वसूली ना करे यदि कोई कर्मचारी ऐसा घिनौना कृत्य करता हुआ पाया गया तो उक्त के विरूद्ध विभागीय जांच कर उचित कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। समीक्षा के उपरान्त स्टाफ को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मानकों को बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये