News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

जमीन के विवाद को लेकर जारी रंजिश में महिला जुबैदा के सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्याMuzaffarnagar News
भोपा । मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)जौली गाँव मे परिवार में जारी जमीन के विवाद को लेकर जारी रंजिश में महिला जुबैदा के सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गयी। आधी रात को हुई महिला की हत्या से गाँव मे सनसनी फैल गयी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया। व मृतका के पुत्र द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर परिवार के ही पाँच व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।मौके पर पहुँचे अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया व आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर उनके घर पर दबिश दी है। तथा आरोपी को गिरफ्तार किया है।
भोपा थाना क्षेत्र के गाँव जौली निवासी मौ.इदरीस अंसारी ने बताया कि गुरुवार- शुक्रवार की मध्य रात्रि वह उसकी पत्नी ६५ वर्षीय जुबैदा मकान की गैलरी में सोये हुए थे।कि रात्रि १ः३० बजे के लगभग वह लघुशंका के लिये बाथरूम में गया इसी दरम्यान घर के बराबर में स्थित तालाब की ओर से पाँच व्यक्ति दीवार को फाँद कर घर मे घुस आये व चारपाई पर सो रही पत्नी जुबैदा पर धारदार हथियार से वार करना शुरू कर दिया यह मन्जर देखकर वह घबराकर बाथरूम में ही छिप गया। आरोपी उसके भतीजे उसकी हत्या करने आये थे तथा उसे तलाश कर रहे थे। जुबैदा को घायल कर वह मुख्य द्वार को खोलकर फरार हो गये।उसने जुबैदा को लहूलुहान हालत में तड़पता देखा।आरोपियों ने जुबैदा के सिर व हाथ पर धारदार हथियार से वार किया हुआ था। जिसमे जुबैदा के हाथ की अंगुली भी कट गयी। घायल जुबैदा ने वहीँ पर दम तोड़ दिया। जुबैदा की हत्या से परिवार में हड़कम्प मच गया। तड़के सूचना पर पहुंचे सी ओ देववृत वाजपेयी व प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा ने घटना की मृतका के पुत्र कासिम ने चचेरे भाई नाजिम यूसुफ यूनुस पुत्रगण अनीस व नूर मोहम्मद ,जान मोहम्मद पुत्रगण इस्लाम के खिलाफ जमीन की रंजिश में हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। शुक्रवार को मौके पर पहुँचे अपर पुलिस अधीक्षक देहात संजय कुमार घटना स्थल का गहनता से निरीक्षण किया व आरोपियों के घर पर जाकर दबिश दी। एस पी देहात ने बताया कि जौली में जुबैदा की हत्या का मुकदमा पुत्र कासिम द्वारा पाँच व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। हत्या के कारणों की जाँच के लिये शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया है।शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी अमल में लाकर घटना का अनावरण किया जायेगा।
वर्षों से जारी है जमीन का विवाद मृतका के पति इदरीस अंसारी ने बताया कि उनके पिता की पांच बीघा पैतृक भूमि को लेकर विवाद जारी है।पैतृक सम्पत्ति चार भाईयो में बराबर तकसीम होनी थी किन्तु उसके सगे भाई उसे जमीन नही देना चाहते हैं।उसने अपनी जमीन में चेरी को बोया हुआ था कि बीते को उसके भाईयों ने उसपर विवाद खड़ा कर दिया जिसमें मारपीट भी हुई थी जिसमें गाँव के व्यक्तियों द्वारा समझौता करा दिया गया था। तभी से उसके भतीजे उनसे रंजिश रखते हैं। पिछले कई दिनों से परिवार के सदस्य जयपुर में स्थित रिश्तेदारी में गये हुए थे। गुरुवार को परिवार के सदस्य शादी से वापस लौटे थे। वह तथा पत्नी जुबैदा मकान की गैलरी में सोए थे पुत्र शाकिर अपने परिवार के संग दूसरी मंजिल पर सोया हुआ था। तभी उसके भतीजे उन्हें अकेला पाकर उसकी हत्या के इरादे से घर मे घुस आये और उसे चारपाई पर न पाकर उसकी पत्नी जुबैदा की हत्या कर डाली।

 

टक्कर इतनी भीषण थी कि कैंटर चालक कैंटर में ही फंस गयाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जनपद में घने कोहरे के चलते दिन निकलते ही नेशनल हाईवे ५८ पर हुआ भीषण सड़क हादसा हो गया यहां अज्ञात वाहन के पीछे जा टकराया कैंटर टक्कर इतनी भीषण थी कि कैंटर चालक कैंटर में ही फंस गया जबकि आगे चल रहा वाहन मौके से फरार होने में कामयाब रहा। हादसे के बाद जहां नेशनल हाईवे ५८ पर लंबा जाम लग गया तो वहीं कैंटर चालक की चीख पुकार सुन आस पास से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने मामले की स्थानीय पुलिस सहित यूपी ११२ डायल को सूचना दे दी । जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस सहित यूपी ११२ डायल कर्मियों ने अन्य वाहन चालकों की मदद से केँटर में फंसे चालक को किसी तरह बाहर निकाल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तो वही मौके पर लगे जाम को किसी तरह सुचारु करा वाहनों को चलवाया ।
मामले की जानकारी देते हुए थाना मंसूरपुर प्रभारी अखिल चौधरी ने बताया कि दिन निकलते ही घने कोहरे के चलते मंसूरपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे ५८ पर स्थित ्शोरूम के पास एक सड़क हादसे की सूचना मिली थी सूचना मिलते ही मौके थाना पुलिस व् यूपी ११२ डायल के साथ पहुंचे थे जहां घायल कैंटर चालक को कैंटर से बाहर निकाल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।।

 

 

सपाईयों का प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एड. के नेतृत्व में भाजपा की कार्यप्रणाली के विरोध में राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया।
सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। ज्ञापन मे अवगत कराया गया कि भाजपा सरकार ने लगातार जनता के हक की आवाज तानाशाही के बल पर दबाई जा रही है। सरकार की लापरवाही पर विपक्षी सांसदो को अपनी बातें उठाने पर संसद से निलम्बित किया जा रहा है। विपक्षी दलों के कुल 146 सांसदो को निलम्बित करने का जो निर्णय लिया गया है वह संविधान को कमजोर करने वाला कदम है। समाजवादी पार्टी मांग करती है कि बर्खास्त सांसदो को तत्काल बहाल किया जाए। तथा उनके विरूद्ध फर्जी मुकदमे वापिस लेकर संविधान की रक्षा की जाए। धरना प्रदर्शन के दौरान विधायक पंकज मलिक, वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री महेश बंसल, महानगर अध्यक्ष पुष्पेन्द्र त्यागी बोबी, सलिम मलिक, सपा नेता गौरव जैन, वरिष्ठ नेता ईलम सिंह गुर्जर, अन्नू कुरैशी सभासद, पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष सतेन्द्र सैनी, मौलाना नजर,सुमित पंवार, मनव्वर राणा, हाजी राशिद जैदी, गुफरान तेवडा, अमीर कासिम, रविकान्त त्यागी, मोहन चौधरी, अमलेश शर्मा, पंडित सत्यदेव शर्मा, पंकज सैनी, श्याम सुन्दर, सत्यवीर सिंह सहित भारी संख्या मे सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

आईआईए कार्यकारिणी की बैठक का हुआ आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कार्यकारिणी की एक बैठक होटल गोल्डन एरा नई मण्डी मु०नगर में आयोजित की गयी । बैठक का शुभारम्भ चौप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल द्वारा उपस्थित सभी कार्यकारिणी सदस्यों व सभी उद्यमियों का स्वागत करके किया गया। सर्वप्रथम चौप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने दीपावली कार्यक्रम के आयोजन में विशेष सहयोग देने वाले सभी मेंबर्स व अन्य का आभार व्यक्त किया । सचिव अमित जैन ने बताया की फेसिटिलेशन काउंसिल डिलेड पेमेंट पर शीघ्र ही एक जनरल बैठक की जाएगी जिसमे इस विषय के विशेषज्ञ और संबंधित अधिकारी बुलाकर अपने सदस्य इकाई को विस्तार से समझाया जायेगा की आप किस प्रकार अपने फंसे हुए भुगतान को केसे रिकवर कर सकते है। चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने बताया की आगामी माह में एक सीईसी मीटिंग मुजफ्फरनगर में कराई जाएगी, जिसमे प्रदेश और दिल्ली उत्तरांचल के उद्यमी भाग लेंगे और एमएसएमई पर आ रही समस्याओं पर मंथन होगा । मीटिंग का सफल संचालन आईआईए के महासचिव अमित जैन ने किया। आईआईए सदस्य आचमन गोयल ने फायर की एनओसी लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स और किन उद्योगों को किस केटेगरी में लेनी है को विस्तार से समझाया। आईआईए केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य नीरज केडिया ने सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार विलंबित भुगतान पर जानकारी दी। एसएमसी इंश्योरेंस ब्रोकर्स से पधारे अजय अग्रवाल व वरुण वर्मा ने जनरल इंश्योरेंस के बारे में सभी उद्यमियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी की आप कैसे अपने उद्योगों में कम रेट पर अपनी इकाई का बीमा हमसे करवा सकते हैं, सभी उद्यमियों के प्रश्नों का विस्तार पूर्वक उत्तर दिया। आईआईए के वाइस चेयरमैन पंकज जैन ने बैठक में उपस्थित सभी उद्यमियों का वोट ऑफ थैंक्स दिया। बैठक में सर्वश्री कुश पुरी, अश्वनी खण्डेलवाल, पंकज अग्रवाल, अमित गर्ग, अनुज स्वरूप बंसल, राहुल मित्तल, समर्थ जैन, राज शाह,अरविंद मित्तल, मनोज अरोरा, जगमोहन गोयल, प्राचीर अरोरा, मुकुल गोयल, मनीष जैन, राकेश जैन, अनुज कुछ्ल, अमन गुप्ता, पंकज मोहन गर्ग, आकाश बंसल, अंकुर गर्ग, संजीव मित्तल, अरविन्द गुप्ता, शामित अग्रवाल, नईम चांद, विनोद जलोत्रा आदि अनेको उद्यमी उपस्थित रहे।

 

दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ
मोरना। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)बेहडा सादात स्थित आरजी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष ककरौली सुनील कसाना ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता के पहले दिन खो-खो, कबडडी, क्रिकेट, दौड, बैडमिन्टन, लोंग जम्प आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ चढकर भाग लिया।
प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष सुनील कसाना ने कहा कि शारीरिक विकास के लिए खेलों के माध्यम से जीवन में आगे बढने की प्रेरणा मिलती है। आज के समय में खेलों के माध्यम से कैरियर बनाने के बहुत से अवसर मिलते हैं। खेलों न केवल हमारा शारीरिक विकास होती है बल्कि मानसिक विकास भी होता है। चाहे आपको कोई भी खेल पसंद हो लेकिन हमें अवश्य ही खेल खेलने चाहिए। प्रधानाचार्या बबीता कौशिक ने कहा कि खेलों से माध्यम से भी छात्र छात्राएं अपना भविष्य बना सकते हैं। इस प्रकार की स्कूल स्तर की खेल प्रतियोगिताओं से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है तथा उनकी प्रतिभा निखर कर सामने आती हैं। शुक्रवार को प्रतियोगिता के पहले दिन खो-खो, कबडडी, क्रिकेट, दौड, बैडमिन्टन, लोंग जम्प आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ चढकर भाग लिया। मुख्य अतिथियों ने छात्र छात्राओं से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता को सफल बनाने में उप प्रधानाचार्य रौनक अली, जहीर आलम, अंजू, रीनू, तनु, नीलू, सुप्रीति, ज्योति, पूजा आदि का सहयोग रहा।

 

सम्पूर्ण देश मे होगा एक साथ गीता जी का पाठः अमर कान्त गुप्ताMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार द्वारा आगामी 23 दिसम्बर दिन शनिवार को पूरे देश मे एक साथ सवेरे 11 बजे एक मिनट के लिए गीता जी के 3 श्लोकों का प्रत्येक व्यक्ति जो जहां है। वहीं रूककर गीता के तीन श्लोकों का उच्चारण करेगा।
सिटी सैन्टर के सामने स्थित कोल्ड स्टोरेज मे पत्रकारों से वार्ता करते हुए जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार के संरक्षक अमरकान्त गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानन्द जी महाराज के निर्देश पर 23 दिसम्बर को सम्पूर्ण देश मे सवेरे 11 बजे जो व्यक्ति जहां है वहीं रूककर गीता जी के 3 श्लोकों का उच्चारण करेगा। गीता जी के जिन 3 शलोको का उच्चारण किया जाना है। उनमें प्रथम अध्याय का पहला श्लोक, नौवे अध्याय का 22 वॉ श्लोक व 18 वें अध्याय का 78 वॉ श्लोक है। उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त विद्यालयों, डिग्री कॉलेजो व धार्मिक संस्थाओ, मन्दिरो, व्यापारिक संस्थानो एवं जिला कारागार में उक्त तीन श्लोकों के उच्चारण किए जाने की व्यवस्था की गई है। मुख्य कार्यक्रम सरस्वती शिशु मन्दिर केशवपुरी मे आयोजित किया जाएगा। जिसमें विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं 500 छात्र-छात्राए गीता जी के श्लोक का उच्चारण करेंगे। सवेरे 8 बजे तुलसी पार्क में गीता यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम के सहसंयोजक एवं संरक्षक सुरेन्द्र अग्रवाल रतनदीप ज्वैलर्स ने सभी लोगां से अपील की है कि वे 23 दिसम्बर को सवेरे 11 बजे गीता जी के तीन श्लोकों को उच्चारण करें। प्रेसवार्ता मे कमल गोयल, सुरेन्द्र गुप्ता, श्यामलाल बंसल दाल वाले, अतुल कुमार गर्ग, दिवाकर विक्रम सोलंकी, सुनील शर्मा, गोपाल गर्ग, शैलेन्द्र किंगर, अजय गर्ग, आर.के.मलिक एडवोकेट, कल्पना चौहान, मुस्कान शर्मा, सुभाष गर्ग आदि मौजूद रहे।

 

बार संघ वार्षिक चुनाव सम्पन्नMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)जिला बार संघ के वार्षिक चुनाव के कारण आज दिनभर कचहरी परिसर में गहमा-गहमी बनी रही। बार संघ अध्यक्ष एवं महासचिव सहित विभिन्न पदो पर होने वाले मतदान को लेकर अधिवक्ताओं के बीच चुनावी चर्चा होती रही।
जिला बार संघ की एल्डर्स कमैटी के निर्देशन मे पूर्व निर्धारित चुनावी कार्यक्रम के अनुसार आज कचहरी परिसर स्थित फैंथम हॉल के सभागार में बार संघ अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदि विभिन्न पदों के लिए चुनावी व्यवस्थाओं के बीच मतदान कार्य सम्पन्न हुआ।
मुख्य चुनाव अधिकारी रौनक अली जैदी एडवोकेट, सहायक चुनाव अधिकारी उदयवीर सिंह पोरिया, तरूण गोयल एड., आमोद कुमार, सतेन्द्र तोमर, राजीव शर्मा, मदन लाल आदि सहायक चुनाव अधिकारियों की मौजूदगी में सुबह 8 बजे से शाम करीब 5 बजे तक मतदान हुआ। चुनाव के कारण पिछले कई दिनो से कचहरी परिसर में अधिवक्ताओ के बीच अक्सर चुनावी चर्चाए होती रही।
उल्लेखनीय है कि जिला बार संघ के वार्षिक चुनाव में बार संघ अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदि विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग 5 गुट चुनाव मैदान मे हैं। जिनमें जिला बार संघ अध्यक्ष पद हेतु पूर्व में कई बार अध्यक्ष रहे राजेश्वर दत्त त्यागी एड., महासचिव धर्मेन्द्र सिंह बालियान, वरिष् उपाध्यक्ष के लिए अशोक कुमार चौहान, कोषाध्यक्ष पद के लिए अरूण धारीवाल, ूदूसरे ग्रुप से बार संघ अध्यक्ष पद के लिए पूर्व जिला बार संघ अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट,बार संघ महासचिव पद के लिए सुरेन्द्र कुमार मलिक, वरिष्ठतम उपाध्यक्ष पद के लिए अशोक कुमार चौहान, कोषाध्यक्ष पद के लिए दीपक अरोरा आदि चुनाव मैदान मे हैं। बार संघ चुनाव लड रहे इसी क्रम में जिला बार संघ अध्यक्ष पद के लिए नवाब अली चौधरी, बार संघ महासचिव पद के लिए संजीव कुमार उर्फ प्रधान, वरिष्ठतम उपाध्यक्ष सोरन सिंह तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए हिमांशु कुमार कौशिक आदि अधिवक्ता प्रत्याशी के रूप मे चुनाव लड रहे हैं।
जिला बार संघ के इस वाषिक चुनाव में बार संघ के अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता कामरान हसनैन, महासचिव पद के लिए जिला बार संघ के पूर्व मे महासचिव रह चुके प्रदीप कुमार मलिक एड., कोषाध्यक्ष सनसबीर मलिक आदि प्रत्याशी हैं। बार संघ चुनाव मे अध्यक्ष पद के लिए गुलबीर सिंह वर्मा, महासचिव पद के लिए अशोक कुमार शर्मा, वरिष्ठतक उपाध्यक्ष के लिए अशोक कुमार चौहान, कोषाध्यक्ष के पद के लिए हिमांशु कुमार कौशिक चुनाव लड रहे है।।बार संघ में करीब 2300 मतदाता हैं। जिला बार संघ के चुनाव में मतदान के लिए बार संघ से जुडे अधिवक्ताओ ने कतारबद्ध हो अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश्वर दत्त त्यागी, प्रमोद त्यागी, कामरन हसनैन, श्यामाचरण पंवार एड., आशुतोष राठौर एडवोकेट, राजीव गोस्वामी, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य विकास वर्मा एडवोकेट सहित जिला बार संघ से जुडे सैकडो अधिवक्तागण मौजूद रहे।

 

किसान की हादसे में मौत
बुढाना। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)चीनी मिल मे गन्ना डालकर वापिस लौट रहे किसान की सडक हादसे मे मौत से परिजनो मे कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। मिली जानकारी के अनुसार बुढाना कोतवाली क्षेत्र के निकटवर्ती गांव बिटावदा निवासी किसान प्रमोद टै्रक्टर-ट्राली द्वारा अलसुबह भैसाना चीनी मिल मे गन्ना डालकर वापिस अपने गांव लौट रहा था कि टै्रक्टर-ट्राली सवार किसान प्रमोद जब मेरठ-करनाल हाईवे पर पहुंचा कि इसी बीच अज्ञात वाहन की चपेट मे आ जाने से उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक अपने वाहन सहित मौके से फरार हो गया। उधर से जा रहे कुछ अन्य वाहन चालकों तथा स्थानीय ग्रामीणो ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। सडक हादसे में किसान की मौत के समाचार से परिजनो मे कोहराम मच गया तथा रोआराट शुरू हो गई। कुछ ही देर मे परिवारजन तथा पडौसी ग्रामीण एकत्रित हो मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ग्रामीणो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।

 

ठगी करने वालो का किया पर्दाफाशMuzaffarnagar News
बुढ़ाना। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा तंत्र विद्या के नाम पर आम-जन को पैसे दोगुना करने का लालच दे ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, ०५ अभियुक्तगण गिरफ्तार किया। अभियुक्तगण के कब्जे से १,३०,०००- रूपये तथा ०१ स्कार्पियो गाड़ी बरामद की। जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में शातिर ठग/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतू चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्र पाल सिह एवं प्रभारी निरीक्षक आनन्द देव मिश्र थाना बुढाना के कुशल नेतृत्व में थाना बुढाना पुलिस द्वारा आम-जन को तंत्र विद्या से पैसा दोगुना करने का लालच दे ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर ०५ अभियुक्तगणों को खतौली तिराहे से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण के कब्जे से १,३०,०००/- रूपये तथा ठगी की घटना में प्रयुक्त ०१ स्कार्पियो गाड़ी (यू०पी० ११ सीएल ७५१९) बरामद की गयी । अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि २१ दिसम्बर को वादिया श्रीमती बबली पत्नि रमेश निवासी ग्राम डोला थाना सिंघावली अहीर जिला बागपत द्वारा थाना बुढ़ाना पर उपस्थित आकर एक प्रार्थना पत्र दिया कि थानाक्षेत्र बुढ़ाना के भसाना पीर के तांत्रिक व उसके सहयोगी वयक्तियों द्वारा तंत्र विद्या से पैसे दोगुने करने के नाम पर झांसा देकर १,३०,०००/- रुपये हड़प लिये तथा घटना के दौरान मौके पर दो पुलिस होमगार्डो के आने व गाली गलौच करने के सम्बन्ध मे दिया । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा अभियुक्तगण इन्द्रपाल पुत्र चोहल सिंह निवासी लतीफगढ थाना थानाभवन जिला शामली, सतवीर पुत्र प्रकाश नि० पांचली बुजुर्ग थाना सरुरपुर जिला मेरठ, पुष्पेन्द्र पुत्र नकली निवासी ड्रीम सिटी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर, युसुफ पुत्र अय्यूब निवासी धोलडी थाना जानी मेरठ, इन्तजार पुत्र अली हसन निवासी ग्राम कूकड़ा थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर, आकिल पुत्र गफ्फार निवासी पांचली बुजुर्ग थाना सरुरपुर जनपद मेरठ, प्रताप पुत्र नामालूम निवासी मंसूरी थाना इंचोली जनपद मेरठ (होमगार्ड), विनोद पुत्र नामालूम निवासी खानपुर थाना भावनपुर जिला मेरठ (होमगार्ड) के विरुद्ध मामला पंजीकृत किया गया । उच्चाधिकारीगणों द्वारा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना बुढ़ाना पर पुलिस टीमों का गठन किया गया । गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक २२.१२.२०२३ को अभियोग मे नामजद ०५ अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया ।
प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्तगणो द्वारा बताया गया कि वे लोगों को अपने झांसे में ले उनके रुपये तन्त्र-मन्त्र से दोगुना करने के नाम पर धोखाधडी करते हैं । इस काम के लिए हमने भसाना पीर पर रहने वाले तांत्रिक इन्तजार पुत्र अलीहसन को तीस हजार रूपये में तय किया है जो तन्त्र-मन्त्र करता रहता है। हम चारों आदमी सीधे सादे लोगों को बहला-फुसलाकर उनके रुपये दोगुना कराने के लिए इन्तजार के पास लाते हैं तथा हमारे गिरोह के तीन सदस्य बाद में पुलिस की वर्दी में मौके पर आकर उन्हे पकड़ने का झूठा नाटक करते हैं जिससे रुपये देने वाला व्यक्ति डर की वजह से मौके से भाग जाता है। बाद में हम सभी लोग इन रुपयों को आपस में बराबर बांट लेते हैं ।
थाना बुढाना पुलिस द्वारा वादीया के पुत्र को ठगी गयी शतप्रतिशत धनराशि १,३०,०००/- सुपुर्द कर दी गयी है तथा फरार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० सन्दीप कुमार, रविंद्र सिंह, है. का. राजेंद्र, का. सुधीर कुमार, प्रशान्त, रविकान्त सिंह, अंकित, अंकुर थाना बुढ़ाना शामिल रहे।

 

रैन बसेरा का निरीक्षणMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा शीत लहर से बचाव हेतु रेलवे रोड पर स्थित स्थायी व अस्थायी रैन बसेरा का निरीक्षण किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा रैन बसेरा में बिस्तर की चादर बदलने व रंग रोगन के साथ बिजली सम्बन्धी समस्याओ को दूर करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशन में बढती शीत लहर के दृष्टिगत शीत लहर से किसी को जनहानि न हो इसके लिए अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा जनपद के रेलवे रोड पर स्थित स्थायी व अस्थायी रैन बसेरा की व्यवस्थाओ का जायजा लिया गया। इससे पूर्व उन्होने रेलवे स्टेशन पहुचकर प्लेट फार्म के आसपास मौजूद लोगो को बताया की शीतलहर में आश्रय स्थलध्शैल्टर होम में आश्रय के संबंध मे जानकारी उपलब्ध करायी। नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर द्वारा व्यवस्थाओं को परखने के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने औचक रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होनें शैल्टर होम में मौजूद लोगो से समस्त व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा उन्होनें संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिदिन बिस्तर की चादर बदली जानी चाहिए तथा आश्रय स्थल में रंग-रोगन, शौचालय सुचारु से संचालन के साथ ही प्रतिदिन इसकी साफ-सफाई कराया जाना सुनिश्चित हों इसी के साथ आश्रय स्थल मे विद्युत की भी किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होनें कहा कि राहत विभाग की तरफ से सभी जरुरतमंदो के लिए कम्बल की व्यवस्था भी की गयी है जो कि नगर पालिका/पंचायत एवं तहसीलों के माध्यम से निरन्तर वितरित किये जा रहे है जिस से सर्दी से बचाव हो सकें। उन्होने अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया कि नगर के मुख्य चौराहों, बाजारों एवं रेलवे स्टेशन के साथ-साथ ऐसे समस्त सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित कराए तथा स्वंय अलाव जलने का निरीक्षण कर सूचना उपलब्ध करायें। उन्होने बताया की सभी तहसीलों, नगर पालिका एवं जिला स्तर के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि इन व्यवस्थाओं का वह जायजा लेते रहे किसी भी स्तर पर आने वाली समस्या का उचित समाधान करे इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न की जाये।

 

पुलिस ने दो वारंटी दबोचे
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व में जनपद मे वांछित एंव शातिर अभियुक्तो/वारन्टी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम के द्वारा कुल ०२ नफर वारन्टी सोनू पुत्र धर्मदास नि० मिमलाना रोड थाना कोतवालीनगर जिला मुजफ्फरनगर हाल पता आवास विकास कालोनी नजदीक बुढाना मोड़ थाना को०नगर, इलियास उर्फ बुद्धू पुत्र जमील निवासी जोहड वाली मस्जिद के पास खालापार थाना कोतवालीनगर जिला मुजफ्फरनगर उम्र करीब को उनके मसकन से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त को समय से मा०न्यायालय मु०नगर पेश किया जायेगा । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान, व०उ०नि० महेंद्र सिंह, उ०नि० विनोद कुमार अत्री, उ०नि० धर्मेन्द्र सिहँ श्यौराण, हेका० हाशिम रजा, मोनू चौधरी, का० मोहित, दीपक यादव, है. का. निखिल कुमार मौजूद रहे।

 

कार्यशाला हुई सम्पन्नMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)आर्य एकेडेमी इंटरनेशनल स्कूल, जनपद मुजफ्फरगर में जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन एवम मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया के निर्देशन एवम पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, प्रशासन अजय कुमार मिश्र, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, प्रवर्तन सुशील कुमार मिश्र के मार्गदर्शन मे सड़क सुरक्षा सम्बंधी कार्यशाला, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवम सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाई गई। बाल कल्याण समिति मुजफ्फरनगर से डा. राजीव कुमार द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित कार्यशाला मे भारत में प्रत्येक वर्ष होने वाली सड़क दुर्घटनाओ तथा उनसे होने वाली मृत्यु के आंकड़ों के विषय मे विस्तृत जानकारी दी गई। डा. राजीव कुमार द्वारा नाबालिगों से वाहन न चलाने हेतु अपील की गई। इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे सफल सफल छात्रों संस्कार, भव्या, हार्दिक, सीरत, वंशिका, चित्रांशा, व सोमन का डा राजीव कुमार एवम श्री सुशील कुमार कुमार मिश्र द्वारा उत्साहवर्धन किया गया। यातायात उपनिरीक्षक मुकेश चंद द्वारा यातायात के नियमो का पालन करने हेतु छात्रों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई एवम गुड सेमेरिटन के विषय मे विस्तृत जानकारी दी गई। श्री सुशील कुमार मिश्र द्वारा छात्रों से यातायात के नियमों का पालन करने के साथ साथ जीवन मे अनुशासन अपनाने हेतु अपील की गई। जनपद मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी महोदय, एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय के निर्देशन में जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री संजय कुमार एवम डा राजीव कुमार द्वारा बालक/बालिकाओं के हित मे निरंतर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक सुघोष आर्य अधिवक्ता द्वारा उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेटं कर सम्मानित किया गया एवम स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिका आर्य द्वारा सभी उपस्थित आगंतुको का आभार व्यक्त किया गया। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा में विशेष सहयोग के लिए प्रबंधक श्री सुघोष आर्य एवं प्रधानाचार्य श्रीमती सोनिका आर्य को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, प्रवर्तन श्री सुशील कुमार मिश्र एवं डॉ राजीव कुमार द्वारा सम्मानित कर आभार व्यक्त किया गया।

 

कंबलों का किया वितरण
खतौली।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) शीतकालीन ऋतु में ठंड से बचाव के लिए खतौली बालाजीपुरम स्थित गौशाला व बुढ़ाना रोड पर स्थित श्री थानेश्वर महादेव संस्कृत महाविद्यालय में गर्म कंबलों का वितरण मुख्य अतिथि निवर्तमान विधायक श्री विक्रम सिंह सैनी जी द्वारा किया गया।
उनके साथ खतौली तहसीलदार श्रीमती श्रद्धा गुप्ता,खतौली लेखपाल विपिन मोतला,निवर्तमान विधायक प्रतिनिधि पंकज भटनागर,आशीष भारद्वाज,मुकेश अग्रवाल,संजीव मिश्रा,वैभव जैन,कंवर सेन जैन,विनोद राजपूत,प्रवेश अहलावत,भावेश गुप्ता अरविंद वर्मा,बृजेश राजपूत,अमित त्यागी,कमल वर्मा आदि रहे।

 

विद्यार्थियों को श्रीमद् भागवत गीता का वितरण
मुजफ्फरनगर। कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।
मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणिMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) पी.आर. पब्लिक स्कूल में बुधवार को रोटरी क्लब विशाल की ओर से कक्षा ६ से १२ तक के सभी छात्रध्छात्राओं को श्रीमद् भागवत गीता उपहार स्वरूप वितरित की गई ।कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रबंधन समिति और गणमान्य अतिथियों के द्वारा सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। स्कूल प्रबंधक अशोक सिंघल जी ने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत फूल माला पहनकर किया। रोटरी क्लब विशाल की ओर से आए सी.ए. राधेश्याम गर्ग जी ने श्रीमद्भागवत गीता के सार को समझाते हुए उसे अपने जीवन में उतारने के लिए कहा।उन्होंने सभी छात्रध्छात्राओं से कहा कि आप सभी घर जाकर संपूर्ण गीता का अध्ययन अपने परिवार के साथ करेंगे।आने वाले समय में क्लब की ओर से गीता ज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जाएगा ,जिसमें टॉप १० प्रतिभागियों को क्लब की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। स्कूल प्रधानाचार्या मानसी सिंघल जी ने बच्चों को गीता के महत्व को बताते हुए कहा कि गीता गंगा से भी बढ़कर है शास्त्रों में गंगा स्नान का फल मुक्ति बताया गया है परन्तु गंगा में स्नान करने वाला स्वयं मुक्त तो हो सकता है किन्तु दूसरे को तारने की सामर्थ्य नहीं रखता है किन्तु गीता रूपी गंगा में गोता लगाने वाला स्वयं मुक्त तो होता ही है और दूसरे को तारने में भी सामर्थ्यवान होता है। एक तरफ से उद्गम देखा जाये तो गंगा भगवान के श्री चरणों से निकली हुई है गंगा में जाकर जो स्नान करेगा गंगा उसी को मुक्त करती है किन्तु गीता घर घर में जाकर उन्हें मुक्ति का मार्ग दिखलाती है। इन्ही सब कारणों से गीता को गंगा से भी बढ़कर भगवान बतलाते हैं।
कर्मज्ञान भक्तियोगारू सर्वेस्पि कर्मनाशकारू ।
तस्मात् केनापि युक्तरू स्यान्निष्कर्मा मनुजो भवे
स्कूल निदेशक अनघ सिंघल जी ने बच्चों से कहा कि आप नियमपूर्वक प्रतिदिन श्रीमद् भागवत गीता के एक अध्याय का वाचन करेंगे यदि आप नियमित रूप से गीता का वाचन करेंगे तो निश्चित रूप से ही आप अपने दिनचर्या और विचारों में नया बदलाव पाएंगे। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधक अशोक सिंघल जी ने सभी विद्यार्थियों से २३ दिसंबर गीता जयंती के अवसर पर अपने घरों में परिवार के साथ श्रीमद्भागवत गीत का पाठ करने के लिए कहा और रोटरी क्लब विशाल की ओर से आए सभी गणमान्य व्यक्तियों का इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद किया। आज के इस कार्यक्रम का संचालन प्रवीण कुमार, दिव्या शर्मा, नीता गुप्ता आदि के द्वारा किया गया।

 

पुरकाजी पहुंची कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा , कार्यकर्ताओं ने की पुष्पवर्षा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की अगुवाई में मुजफ्फरनगर पहुंची यूपी जोड़ो यात्रा की शुरुआत मौन व्रत के साथ हुई। लोकसभा में सांसदों के निलंबन के विरोध में करीब एक घंटे के लिए कार्यकर्ताओं ने कस्बे में मौन व्रत रखा।
बता दें कि पुरकाजी कस्बे में मौन व्रत के बाद यूपी जोड़ो यात्रा शुरू हो गई। अब कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा पुरकाजी पहुंच गई है। पुरकाजी में कार्यकर्ताओं द्वारा यात्रा के ऊपर पुष्पवर्षा की। बताया गया कि यात्रा कस्बे की विभिन्न गलियों से होकर गुजर रही है। इसके बाद अब्दुलपुर होते हुए खाईखेड़ी चीनी मिल पहुंचेगी। इस दौरान भैंसरहेड़ी में जनसभा होगी।
कस्बे के बैंक्वट हॉल में पहुंची यात्रा की शुरुआत से पहले शुक्रवार को मुख्य मार्ग पर मौन व्रत रखा गया। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा, राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नारवाल, राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम, प्रदेश उपाध्यक्ष विदित चौधरी, प्रेदश महासचिव ओमवीर यादव, प्रवीण चौधरी, शिव पांडे, मियां नसीम, मुनीर सईद, गुफरान काजमी, लियाकत अली, इमरान जिया, अजीम खान, मुजफ्फर अली, सतपाल कटारिया, मनौज और कमल मित्तल शामिल हुए।

 

युवाओं को स्मार्ट फोन का वितरण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) साहब सिंह डिग्री कालेज नंगला खेपड़, मु.नगर में उत्तर प्रदेश में युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण व युवाओं की आनलाइन शिक्षा को सुगम बनाने के लिए डिजी शक्ति, स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत छात्र छात्राओं को जिंप अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने स्मार्टफोन वितरित किये और छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य श्रीमती वंदना वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल पंवार, जिला पंचायत सदस्य भीष्म, समस्त विद्यालय परिवार, भा.ज.पा. कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

वेस्ट सामान से भरा डीसीएम किया जब्त
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) प्रदूषण विभाग ने भोपा रोड ओवरब्रिज के पास प्लास्टिक वेस्ट और चप्पलों से भरा डीसीएम जब्त किया है। इस संबंध में डीसीएम के चालक और परिचालक के विरूद्ध नई मंडी थाने पर रिपोर्ट दर्ज करायी है। प्रदूषण विभाग के जेआरएफ दिवाकर देव गहलौत ने नई मंडी थाने पर दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में बताया कि एक सूचना के आधार पर भोपा रोड स्थित ओवरब्रिज के नीचे रोककर एक डीसीएम को रोककर उसकी तलाशी ली गयी तो डीसीएम में वेस्ट प्लास्टिक और चप्पले भरी हुई था। चालक परिचालक ने बताया कि यह वेस्ट पदार्थ कोल्हू पर ईधन के रूप में प्रयोग किया जाना है जिसे एक कोल्हू पर उतारने के लिए ले जाया जा रहा था। प्रदूषण विभाग ने डीसीएम को जब्त कर चालक फारूख खान पुत्र हनीफ खान व परिचालक इकराम पुत्र इसलाम के विरूद्ध नई मंडी थाने पर रिपोर्ट दर्ज कर करायी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

 

छेडछाड का प्रयास
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)खेत में गन्ना छीलने गयी एक युवती के साथ एक युवक ने छेडछाड प्रयास किया। इस संबंध में पुलिस में आरोपी के विरूद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। बुढ़ाना थाने पर दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में क्षेत्र के गांव निवासी युवक ने बताया कि उसकी ताऊ की पुत्री खेत में गन्ना छीलने गयी थी इस दौरान जब वह दिशा शोच के लिए खेत के भीतर गयी तो वहां उसे गांव के ही एक युवक ने बदनियत से दबेचकर छेडछाड का प्रयास किया। उसकी बहन के शोर मचाने पर आसपास काम कर रहे लोग वहां पहुंच गये जिस पर युवक मौके से फरार हे गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

 

चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) सनातन धर्म इंटर कॉलेज निकट रोडवेज बस स्टैंड मुजफ्फरनगर, में जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेशानुसार प्रधानाचार्य सोहन पाल सिंह के दिशा निर्देशन में अमर शहीद गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादो अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह वी फतेह सिंह की स्मृति में एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके संयोजक डॉ राजबल सैनी व सहसंयोजक श्री जयप्रकाश सिंह रहे। निर्णायक की भूमिका में प्रेरणा शर्मा अंजली सिंह वी प्रीती त्यागी रही। नन्ही सी उम्र में देखो क्या कमाल कर गए। देश धर्म की खातिर जीवन कुर्बान कर गए । । आओ मिलकर वीर बाल दिवस मनाए। देश की आने वाली पीढ़ियों को इसका महत्व समझाइए । । आदि देशभक्ति से ओजस्वी स्लोगनों को भी अपनी पेंटिंग में प्रतिभागियों ने स्थान प्रदान किया। प्रतियोगिता में लगभग ३० से ४० प्रतिभागियों ने प्रतिभा किया। सीनियर वर्ग में सागर प्रथम राहिमा द्वितीय स्थान पर रही। जूनियर वर्ग में पूजा सैनी प्रथम वी अक्षित जैन वी अरिहंत कासवाल द्वितीय स्थान, दीपांशु व चंचल तृतीय स्थान पर रहे। सब जूनियर वर्ग में अक्षित प्रथम, हर्ष वर्मा मोहम्मद जैद द्वितीय, श्याम बालियांन वह मयंक गोयल तृतीय स्थान पर रहे। सादिक, आकाश शुक्ला वह आशू कुमार को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सर्वश्री अनिल मित्तल, संजय सिंह वह अरविंद कुमार का विशेष सहयोग रहा।

 

विदाई समारोह हुआ आयोजित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जनपद में क्षेत्राधिकारी नई मण्डी हेमन्त कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर विनय कुमार गौतम, क्षेत्राधिकारी जानसठ शकील अहमद, क्षेत्राधिकारी बुढाना हिमांशु गौरव, क्षेत्राधिकारी अपराध शरदचन्द शर्मा का गैर जनपद स्थानान्तरण होने के फलस्वरुप रिजर्व पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। उक्त समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा उपरोक्त क्षेत्राधिकारीगण को फूल माला पहनाकर व पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा स्मृतिचिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई देते हुए उनके सराहनीय कार्यों को याद किया तथा भविष्य में ऐसे ही अपने कार्यों से पुलिस विभाग की सेवा करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कुलदीप सिंह सहित समस्त क्षेत्राधिकारियों, पीआरओ एवं प्रतिसार निरीक्षक द्वारा उपरोक्त क्षेत्राधिकारीगण को फूल माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी गई।

 

डीएवी कालेज में प्रतियोगिता में लिया बढ चढकर हिस्सा
जानसठ। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के डी०ए०वी०इण्टर कॉलेज जानसठ, मुजफ्फरनगर में श्री गोविंद सिंह जी महाराज जी के चारों साहिबजादो की स्मृति में विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के डी०ए०वी०इण्टर कॉलेज जानसठ, मुजफ्फरनगर में जिला विद्यालय निरीक्षक जनपद मुजफ्फरनगर के आदेशानुसार विद्यालय के प्रधानाचार्य समुद्र सैन के निर्देशन में वीर बाल दिवस के अवसर पर साहिब श्री गोविंद सिंह जी महाराज जी के चारों साहिबजादो की स्मृति में विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, एवं मौखिक प्रश्नोत्तरी मुकाबले का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रो द्वारा बताया गया की श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और चार साहिबजादों की बहादुरी और आदर्शों ने लाखों लोगों को ताकत दी। उन्होंने कभी अन्याय के आगे सिर नहीं झुकाया। उन्होंने समावेशी और सौहार्दपूर्ण विश्व की कल्पना की। इसके अतिरिक्त एस डी गर्ल्स इंटर कॉलेज झांसी की रानी में डॉ एस रामानुजनम की जन्म जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। जिसमें कक्षा ६,७ में ८ की छात्राओं ने गणित की विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया।

 

मेगा मीट का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा मुजफ्फरनगर के अभिकर्ताओ की एक मेगा मीट का आयोजन मेरठ रोड स्थित एक रिर्सोटस मे किया गया। जिसकी अध्यक्षता मेरठ मण्डल के वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक प्रवीण मित्तल के द्वारा की गई।
मीटिंग मे अभिकर्ताओं को एलआईसी के नये गारंटिड प्लान के बारे मे जानकारी दी गई। प्रबन्धक विक्रम श्री, राजेश गम्भीर ने पेंशन प्लान के बारे मे जानकारी उपलब्ध करायी, इसके पश्चात उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मण्डलीय प्रबन्धक द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से राजीव गुप्ता, राजपाल सिंह, अंकुर जैन, शाखा प्रबन्धक, प्रशासनिक अधिकारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी दीपक चौधरी, आशीष कुमार, अनूप कुमार, सागर कुमार, अनिल कुमार, रजत कुमार, अभिनन्दन शर्मा, मनोज दत्त गौड, मनीष सिघल, टेकचन्द, विपिन कुमार आदि उपस्थित रहे।

 

सर्दी का सितम जारीMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)सर्दी का सितम लगातार जारी है। बढती सर्दी और घने कोहरे ने लोगों को परेशान कर रख दिया है। पिछल चार दिनों में ठंड अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तो चुकी है। जनवरी माह जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे सर्दी का प्रकोप भी बढने लगा है। सर्दी से बचाव को लोग दिनभर आलाव के सहारे बैठे रहे। दोपहर के समय निकली धूप से लोगों को राहत जरूर मिल सकी। महिलाऐं व बच्चे घरों की छतों और आंगन में बैठकर धूप का आनंद लेते नजर आये।
सर्दी ने अब तक के पिछले सारे रिकोर्ड तोड दिए है। पिछले चार दिनों से लगातार तापमान गिरता जा रहा है। कडाके की ठंड और घने कोहरे के बीच चलने वाली सर्द हवाओं से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। गुरूवार सवेरे भी जब लोग घरों से बाहर निकले तो आसमान में कोहरा छाया हुआ था। सर्द हवाऐं करीब ३२ किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही थी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार न्यूनतम तापमान ८ डिग्री व अधिकतम तापमान २१ डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। सर्द हवाओं से बचने के लिए लोग घरों में दुबके रहे। बाजारों और गली मौहल्लों में भी लोग जरूरी कामों से ही निकले। दोपहर के समय मौसम पूरी तरह से साफ रहा, लेकिन सवेरे ११ बजे तक भी मौसम का तापमान १६ डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। धूप निकलते ही लोगों को भीषण ठंड से निजात मिल सकी। धूप निकलने से बाजारों में चहल पहल बढी और वाहन चालक भी सडकों पर अपने गणत्वयों की ओर निकल पडे। महिलाओं, बुर्जुगों और बच्चों ने अपने घरों की छतों और आंगन में बैठकर धूप का आनंद लिया।

 

 

एसडी कालेज ऑफ कामर्स में राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में व्याख्यान का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) एस० डी० कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर में ष्राष्ट्रीय गणित दिवसज्ज् मनाया गया। यह दिन महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के उपलक्ष में प्रत्येक वर्ष २२ दिसम्बर को मनाया जाता है जिसके अन्तर्गत महाविद्यालय एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें गणित प्रवक्ता ओंमकार सिंह व शिखा पाल द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किये। उन्होंने बताया कि रामानुजन योग अपसारी श्रृंखला का मान निर्दिष्ट करने का एक तरीका है। इसमें कहा गया है कि यदि आप सभी प्राकृतिक संख्याओं जैसे १, २, ३, ४, को अनंत तक जोडते है तो आप पाएंगे कि यह – १ध्१२ के बराबर है। रामानुजन योग, जो कि १९०० की शुरुआत में खोजा गया था, जो अभी भी भौतिकी की कई विभिन्न शाखाओं में लगभग १०० वर्षों से प्रभाव डाल रहा है।
विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्षा डा० मोनिका रूहेला ने बताया कि राष्ट्रीय गणित दिवस हमें नवाचार के उत्प्रेरक के रूप में गणित की भूमिका को स्वीकार करने का अवसर प्रदान करता है। तकनीकी प्रगति को आकार देने से लेकर वैज्ञानिक सफलताओं को आगे बढाने तक, गणित प्रगति की आधारशिला है। हमें गणितीय ज्ञान और उसके इस्तेमाल को प्रोत्साहित करना चाहिए। गणित ही वैज्ञानिक प्रगति की और नकनीकी नवाचार की नींव बनाता हैं।
महाविद्यालय के प्राचार्य डा० सचिन गोयल जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि रामानुजन ने स्वतंत्र रूप से अपने छोटे से जीवन में ३९०० परिणाम (ज्यादातर सर्वसमिका और समीकरण) संकलित किए। रामानुजन् ने जो और जितना कुछ खोजा है उसे शुद्ध गणित कहा जाता है। शुद्ध गणित कालांतर में उपयोगी गणित में बदला जा सकता है। रामानुजन की कई गवेषणाएं आरम्भ में शुद्ध गणित थी परंतु अब इनमें से कुछ का विज्ञान में इस्तेमाल होने लगा है।
व्याख्यान को सफल बनाने में विज्ञान संकाय के प्रवक्ता डा० सौरभ जैन, डा० ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, डा० रविन्द्र, डा० महेन्द्र, मोनिका पंवार, रजत धारीवाल, गौरव बालिया, शेखर सिंह, अंजली त्यागी, वंशिखा गुप्ता, दीपक कुमार, अनमोल व मुसन्निफ आदि ने सहयोग किया।

 

शिविर में विजेताओं को पुरस्कृत किया
रामराज।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) दशमेश पब्लिक स्कूल रामराज में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के समापन के अवसर पर सभी प्रतिभागियों द्वारा टेन्ट लगाकर स्वादिष्ट लिट्टी-चोखा भी बनाया गया एवं प्रशिक्षण का प्रदर्शन भी किया गया। जिसमे विजेता प्रतिभागियों को मैडल व प्रमाण-पत्र देकर पुरुस्कृत किया गया। रामराज के दशमेश पब्लिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट गाईड प्रशिक्षण के समापन पर डायरेक्टर सिम्मी सहोता द्वारा सभी टोलियों के टेंट का निरीक्षण किया गया साथ ही प्रतिभागी द्वारा भेंट किया गया पौधा लगाकर प्रकृति संरक्षण का संदेश देकर सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया गया। समापन सत्र में प्रधानाचार्य आमिर खान द्वारा बेहतर जीवन की तैयारी में स्काउट-गाइड के महत्व पर प्रकाश डाला गया। तथा सभी प्रतिभागियों को अनुशासित रहकर प्रशिक्षण पूर्ण करने की बधाई दी गई। शिविर का समन्वयक जिला संगठन आयुक्त आरके मुंगरा, मुख्य अतिथि कमिश्नर अजय साहनी, सहायक पवन कुमार द्वारा टोली के निरीक्षण कर विजेता स्काउट टोलीयो को प्रथम स्थान द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले सभी स्काउट गाइड को प्रमाण पत्र एवं मैडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया। सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन एवं बेहतर जीवन की शुभकामना दी गई। इस अवसर पर स्वाति,अरोरा,रितिका शर्मा, जीत सिंह,संदीप कुमार,विजय कुमार ,अवतार सिंह,आदि का विशेष सहयोग रहा।

 

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 18618 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 3 =