News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

मानदेय बढाने सहित कई मांगो पर किया प्रदर्शनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) महिला ऑगनबाडी कर्मचारी संघ,उ.प्र.के बैनर तले कचहरी परिसर मे एकत्रित ऑगनबाडी कार्यकत्रियों ने विभिन्न समस्याओ को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
सौपे गए ज्ञापन मे अवगत कराया कि भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में सरकार आने पर सम्मान जनक मानदेय व महिलाओं के सम्मान में भाजपा मैदान मे की बात कही गयी थी। परन्तु आज तक सरकार ने महिलाओ को सम्मान मानदेय तो दूर गुजारा करने लायक भी मानदेय नही बढाया है। आज जिला मुजफ्फरनगर की लगभग 4 हजार ऑगनबाडी व सहायिकायें इस आशा के साथ जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दे रही हैं कि उनको शीघ्र ही सम्मानजनक मानदेय दिया जाये सभी महिलाए सरकार की आभारी रहेंगी।
ज्ञापन में निम्न मांगे रखी गई। जिनमें प्रमुख रूप से 62 वर्ष पूर्ण करने वाली ऑगनबाडी वाली महिलाओ को कोर्ट के आदेशानुसार ग्रेचुएटी बीमा पेन्शन आदि गुजारा भत्ता दिया जाए।
10 वर्ष से उपर काम करने वाली कार्यकत्रियों को सुनिश्चित प्रमोशन शीघ्र किया जाये। मृतक ऑगनबाडियो के वारिसों को आज तक कोई पैसा नही मिला शीघ्र दिया जाये। 2010 से आज तक 2021 में ही केवल एक बार 50 प्रतिशत ऑगनबाडियो को कहीं 2000 रूपये कहीं एक दर्जन प्लास्टिक की छोटी कुर्सी व दो मेज फर्नीचर के नाम पर दी गयी। फर्नीचर का पैसा शीघ्र दिया जाए, प्रत्येक तीसरे वर्ष फर्नीचर का पैसा आता है। ड्राई राशन रखने के लिए केन्द्र 4/5 लोहे के बक्से दिये जायें। 2018 से सभासद व प्रधानो के साथ खाते खुलवाये जा रहे हैं परन्तु इनमे कोई पैसा नही आया उन्हे बन्द किया जाये। साडी, फ्लैक्सी केन्द्र सज्जा प्रशासनिक मद, फर्नीचर, केन्द्र किराया, हॉट कुक आदि समस्त पैसा केवल मात्र समिति के खाते मे ही आये। ऑगनवाडियो की डयूटी उनके सर्वे क्षेत्र में ही लगायी जाये व उन्हे पूरा पैसा दिया जाये। किसी ऑगनवाडी सहायिका का मानदेय विभागीय अधिकारियों की सन्सतुति पर न रोका जाये अांगनबाडी संगठन अथवा विभाग से बाहर के अधिकारियों से फीड बैक लिया जाए। मुख्य सेविका सी.डी.पी.ओ., डी.पी.ओ. व उनके परिवार के सदस्यो द्वारा फर्जी आंगनबाडी यूनियन बनाने पर रोक लगा दी जाये। 2010 से आज तक आंगनबाडी सभी स्वास्थ्य सेवायें टीकाकरण आदि सभी कार्य कर रही हैं परन्तु आज तक कोई पैसा नही मिला, शीघ्र दिया जाये। प्रोत्साहन राशि आज तक नही मिली शीघ्र दिलाई जाए। मानदेय प्रतिमाह दिया जाये। ग्रामीण क्षेत्र में भी शहरी क्षेत्र की भॉति ड्राई राशन दाल, दलिया, तेल, चावल आदि सीधे केन्द्रो पर भेजा जाये समूह व प्रधान का हस्तक्षेप बन्द किया जाये। 2020 से आज तक ग्रामीण क्षेत्रो में केन्द्रो पर चावल नही पहुंचा तो न ही लाभार्थियों को मिला है। शीघ्र दिया जाये। ज्ञापन सौपने वालो मे संगठन की जिलाध्यक्ष श्रीमति कृष्णा प्रजापति, संगीता राजपूत, रीतू चौधरी, मन्जु, मीना, ममता रानी, ममता प्रजापति, पिंकी, सुविधा, मोनिका, अनीता, मुनेश, बबीता, शशी, मन्जुला, पिंकी आदि मौजूद रही।

 

सादरपुर के लोगों ने भूमि कब्जामुक्त कराने की मांग
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सादपुर में कुछ लोगों द्वारा कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा किये जाने को लेकर जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। ग्राम सादपुर स्थित कब्रिस्तान के खसरा नं. 270/1 में अपने मुर्दे दफन करते हैं। लेकिन गांव के हरिजन समाज के कुछ लोग मूलचन्द, मोहित, कमल सिंह, सोनू, मांगेराम, राहुल व वर्तमान ग्राम प्रधान गोरादेवी का पुत्र सिद्धार्थ कब्रिस्तान को ग्राम समाज की कूडी डालने का प्रयास कर रहे है। तथा वहां निर्माण के लिए नींव खोद रहे हैं। इससे गांव मे दोनो वर्गो के बीच वैमनस्य बढ रहा है। मुस्लिम समुदाय के लोगो ने जिलाधिकारी से मांग की है कि कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जे के प्रयास करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जाए। एवं समस्या के समाधान के बाद मुस्लिम समाज के लोग मुर्दा दफन कर सकें। इस दौरान गांव सादपुर के कई ग्रामीण मौजूद रहे।

 

जिलाधिकारी ने जरूरतमंद एवं बेसहारा लोगों को किए कंबल वितरितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)जनपद में लगातार बढ़ रही ठंड से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने खुद अपने हाथों में कमान ले ली है। गुरुवार की रात जिलाधिकारी ने अफसरों की टीम के साथ शहर का भ्रमण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जरूरतमंदों को कंबल देते हुए अधिकारियों को इसके लिए गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी अरविंद माल्लपा बंगारी द्वारा देर रात अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह उप जिलाधिकारी सदर परमानन्द झा व अन्य अधिकारियों के साथ शिवचौक पहुंच कर मुसाफिरों, रिक्शा चालकों व वृद्धों को कंबल बांटे एवं उनको सर्दी से बचाव तथा रात गुजारने हेतु आश्रय स्थल रैन बसेरों में रुकने के संबंध में जानकारी प्रदान की। अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के मद्देनजर निराश्रित एवं असहाय तथा कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को राहत पहुंचाए जाने के उद्देश्य से रेलवे स्टेशन के निकट स्थित स्थायी रैन बसेरे का भी जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर निर्देश दिया कि शासन की मंशानुरूप रैन बसेरे में सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी ने रैन बसेरों में निवास कर रहे व्यक्तियो से वार्ता कर व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने शीतलहर के दृष्टिगत मानक के अनुसार अलाव का प्रबंध कराये जाने का भी निर्देश दिया। शिवचौक पर कंबल वितरण के बाद एडीएम व नगर पालिका के अन्य अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन व अन्य स्थानों पर जाकर जरूरतमंदों को कंबल बांटे।

 

ऊंची सोच, कड़ी मेहनत व पक्के इरादे का मूल मंत्र दियाMuzaffarnagar News
खतौली।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) नगर के श्री कुंद कुंद जैन महाविद्यालय पुस्तकालय भवन में पट्टाचार्य सुनील सागर जी महाराज ने छात्र छात्राओं की संस्कार सभा को अपनी पीयूष वाणी में संबोधित किया। जीवन के प्रति कुछ मूल मंत्र दिए। धर्म सभा संचालन सुशील मंडी तथा संजय दादरी ने किया। महाराज श्री ने अपने मांगलिक उदबोधन मे छात्र छात्राओं को बताया कि मंजिल पाने पर हम विजेता होते है। थकने पर हम कमजोर होते है। भगवान महावीर ने एक संदेश में कहा कि किसी का पैर खींचने के बजाय हाथ का सहारा बनो। जैसा दूसरो को दोगे वैसा ही प्राप्त करोगे। प्रत्येक का सम्मान करना सीखो। परिश्रम करने वालो की सफलता उनका मुकद्दर बन जाती है। कुंद कुंद शिक्षण संस्था मे शिक्षा प्राप्त करना परम सौभाग्य है। महाराज श्री ने बताया उन्होंने स्वयं गणेश प्रसाद वर्णी जी द्वारा स्थापित संस्था में शिक्षा प्राप्त की है। वर्णी जी मानवता इंसानियत में विश्वास रखते थे। इन्सान के प्रति ह््रदय मे करुणा तथा वात्सल्य भाव रखो। नई पीढी को तैयार करे। जीवन में शाकाहारी तथा सदाचारी बनो। इन्सान जन्म से नहीं कर्म से महान बनता है। शिक्षक समाज को ज्ञान का प्रकाश देता है । वसुधैव कुटुंबकम् की भावना ह््रदय में धारण करे। जब हम ऊंची उड़ान का इरादा कर लेते हैं तो फिर आसमान का कद देखना बेकार है। जीवन मे कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती। सबका जीवन आध्यात्मिक रूप से सुंदर बने। आचरण तथा खान पान की शुद्धता का ध्यान रखो। जीवन में कभी अपराध मत करना और मन से कायर मत बनना । असफलता ही सफलता के नये द्वार खोलती है। जीवन मे कभी किसी प्रकार का व्यसन तथा नशीली वस्तु का प्रयोग मत करना । कुंद कुंद जैन इन्टर कॉलेज प्रबंधक राजीव जैन बैंक वाले,मुकेश महलका, प्रधानाचार्य अनुराग जैन,शिक्षक , शिक्षिका एवम् छात्र छात्राओं ने महाराज श्री की मंगल आरती तथा मंगल आगवानी की। इन्टर कॉलेज परिसर में महाराज श्री के चरण पड़ना संस्था का परम सौभाग्य है। राजीव जैन बैंक वालों ने कुंद कुंद शिक्षण संस्थाओ का परिचय प्रस्तुत किया। दोपहर मे आचार्य श्री ने हस्तिनापुर के लिए ससंघ पद विहार किया। पद विहार में भक्तो की भारी भीड़ रही। आचार्य श्री ने नगर मे धर्म प्रभावना के लिए मंगल कामना की। समाज के लोगो ने आचार्य श्री के चरणों में श्री फल समर्पित किया। कार्यक्रम में एल० एम० जैन, सुशील सिल्लो, संजय दादरी,मोहित स्वतंत्र,अनुपम आढ़ती, विजय सर्राफ,योगेश सराफ,राजीव बैंक वाले, मुकेश महलका, वैभव औषधी, डा० ज्योति,प्रीति दादरी, शशांक महलका, वर्षा, काजल, अरूण बैंक,अरविंद पेंट, हंस कुमार, पीयूष टीकरी,राजीव मुखिया, मनोज महलका,सतेंद्र बस, विवेक प्रवक्ता,अरुण नंगली,सुनील ठेकेदार, विनोद रेडिमेड, आदेश तिगाई, प्राचार्य रीना मित्तल, प्रधानाचार्य अनुराग जैन, हितेश सराफ, सौरभ सभासद, राकेश बजाज,रामकुमार,सुदेश सराफ,अनिकेत,राखी, अर्हम सहित समाज के लोग बडी संख्या में राजकुमार प्रवक्ता उपस्थित रहे। कुंद कुंद जैन इन्टर कॉलेज परिवार का विशेष सहयोग रहा।

 

सर्दी ने हाड़ कंपाएMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)दिसम्बर महीने का अंतिम सप्ताह चल रहा है और मौसम ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। सर्दी अभी तक अपना असर कम दिखा रही थी लेकिन पिछले दो दिनों से लगातार पड रही सर्दी ने लोगों के हाड कंपकपां दिये। मौसम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। शीतलहर ने खूब कंपकंपाया। दिन का तापमान ४.९ डिग्री गिर जाने से ठंड बढ़ गई है। जिला ११ घंटे से अधिक कोहरे की चादर में लिपटा रहा, जिससे आवागमन प्रभावित रहा। कोहरे के कारण आम जनजीवन भी अस्त-व्यस्त होने लगा है। बुधवार रात करीब १० बजे से घना कोहरा छाना शुरू हो गया था। सुबह करीब नौ बजे तक घना कोहरा छाया रहा। इस दौरान लोगों को आवागमन में मुश्किलें उठानी पड़ी।

 

ठगी का आरोप
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) सोलर प्लॉट लगाने के नाम पर तावली के ग्रामीण से 50 लाख रूपये ठगे जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणो ने एसएसपी कार्यालय पहुंच कर शिकायती पत्र सौंपा।
शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव तावली के ग्रामीणो ने कचहरी परिसर स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंच कर एसएसपी संजीव सुमन के नाम सौपे गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि गांव के एक व्यक्ति से सोलर प्लॉट लगाने के नाम पर 50 लाख रूपये की ठगी की गई है। उक्त मामले की जांच कराकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जाए।

 

जैविक खेती परियोजना के तहत किसानों को किया सम्मानित
जानसठ।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) विकास खण्ड के ग्राम स्याली में नमामि गंगे प्जैविक खेती परियोजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिंप अध्यक्ष ड. वीरपाल निर्वाल ने सहभागिता की और जैविक खेती में सराहनीय प्रयास के लिए किसानों को माला व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया एवं जैविक खेती की उपयोगिता विषय पर किसानों को संबोधित किया ।प्तजैविक उत्पादकों का निरीक्षण भी किया । नमामि गंगे के महाप्रबंधक ,भा.ज.पा. के पदाधिकारी एवं सैकड़ों किसान बंधु उपस्थित रहे ।

 

प्रभात फेरी श्रद्धाभाव के साथ निकालीMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) शहीदी सप्ताह को समर्पित सरबंस दानी गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के पूरे परिवार की शहादत को समर्पित गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल गांधी कॉलोनीद्वारा प्रभात फेरी गांधी कॉलोनी मेन रोड पर निकाली गई जो कि गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल से प्रारंभ होकर मेन रोड से होती हुई गुरुद्वारा गांधी कॉलोनी गली नंबर १० में समापन हुआ प्रभात फेरी में गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल के बच्चों के साथ-साथ दयानंद बाल विद्या मंदिर जूनियर स्कूल गांधी कॉलोनी व श्री कृष्ण जानकी सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के बच्चों ने भी भाग लिया प्रभात फेरी में सभी बच्चे व प्रधानाचार्य व सभी अध्यापिकाएं गुरबाणी का गायन करते हुए वाहेगुरू सिमरन करते हुए चल रहे थे व शहीदी श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार हरजीत सिंह गोराया जी ने जब शहीदी का इतिहास बताया तो सभी के मन पसिज गए कार्यक्रम की समाप्ति पर गुरुद्वारा गांधी कॉलोनी में सभी बच्चों के लिए दूध का लंगर लगाया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्कूल के मैनेजर सरदार रणजीत सिंह राजपाल, श्री राकेश बाला जी प्रधानाचार्य स्कूल, सरदार हरजीत सिंह गोराया प्रधान, धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी सेक्रेटरी, सरदार अमरजीत सिंह सीडाना, सतपाल सिंह मान, देवेंद्र सिंह चड्ढा, हरजीत सिंह चावला, इकबाल सिंह नारंग, हरप्रीत सिंह सन्नी, जसविंदर सिंह बग्गा, अजीत सिंह मलिक, अरविंदर सिंह रिंकू, गुरविंदर सिंह भोपा वाले, गुरु गोविंद सिंह स्कूल के बाबूजी, कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी प्रधानाचार्य को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

 

कमैटी गठितः लोहडी पर्व मनाने पर भी चर्चाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) माता वाले मंदिर नई मंडी में नई मंडी उद्योग व्यापार मंडल के कार्य करने की विशेष मीटिंग हुई जिसमें सर्वसम्मति से वैदिक बाजार नई मंडी की कमेटी का गठन कर पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। वैदिक बाजार रजिस्टर दिया गया। जिसमें वैदिक बाजार के (अध्यक्ष) श्रीसुभाष मित्तल, (महामंत्री) मुकेश बिंदल, (कोषाध्यक्ष) पराग गोयल, (प्रभारी) अनुराग सिंघल को प्रभारी नियुक्त किया गया और चारों नए पदाधिकारी को (प्रदेश उपाध्यक्ष) संजय मित्तल द्वारा फूलमाला से स्वागत कर सम्मानित किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी १३ जनवरी २०२४ को लोहड़ी का पर्व शाम ७ः०० बजे चौड़ी गली चौराहे पर मनाया जाएगा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति का पर्व बड़ी धूमधाम से १४ जनवरी २०२४ दोपहर १२ः०० बिंदल बाजार के वाले चौराहे पर और गणतंत्र दिवस बिंदल शोरूम के सामने मनाया जाएगा।
आज मीटिंग में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष संजय मित्तल जी नई मंडी अध्यक्ष इंद्रसेन बिंदल जी महामंत्री मुदित जैन कोषाध्यक्ष दिनेश बंसल सुभाष मित्तल जी पराग गोयल, अनुराग सिंघल , राहुल सिंघल , बत्रा, अमित राय जैन चावला सरदार जी मनी तायल , अनुज जैन आदि अनेक कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।

 

यातायात पुलिस मुजफ्फर नगर द्वारा सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज, जड़ौदा,जनपद मुजफ्फरगर में जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन एवम पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह व सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन श्री अजय कुमार मिश्र के मार्गदर्शन मे सड़क सुरक्षा सम्बंधी कार्यशाला, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवम सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाई गई।
बाल कल्याण समिति मुजफ्फरनगर से डा राजीव कुमार द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित कार्यशाला मे भारत में प्रत्येक वर्ष होने वाली सड़क दुर्घटनाओ तथा उनसे होने वाली मृत्यु के आंकड़ों के विषय मे विस्तृत जानकारी दी गई। डा राजीव कुमार द्वारा नाबालिगों से वाहन न चलाने हेतु अपील की गई। इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे सफल सफ छात्र छात्राओं इच्छा, अन्नू,विपुल, उवेश, अक्षा का डा राजीव कुमार एवम यातायात प्रभारी श्री इन्द्रजीत सिंह द्वारा उत्साहवर्धन किया गया।
यातायात प्रभारी श्री इंद्रजीत सिंह द्वारा यातायात के नियमो का पालन करने हेतु छात्रों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई एवम गुड सेमेरिटन के विषय मे विस्तृत जानकारी दी गई। श्री प्रवेंद्र दहिया, प्रधानाचार्य द्वारा छात्र छात्राओं से यातायात के नियमों का पालन करने के साथ साथ जीवन मे अनुशासन अपनाने हेतु अपील की गई। जनपद मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी महोदय, एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय के निर्देशन में जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री संजय कुमार एवम डा राजीव कुमार द्वारा बालक ध् बालिकाओं के हित मे निरंतर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यातायात जागरूकता कार्यक्रमध् सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम मे विशेष सहयोग देने के लिए डा राजीव कुमार एवम श्री इन्द्रजीत सिंह द्वारा श्री प्रवेंद्र दहिया एवम सभी प्रवक्ताओं का आभार व्यक्त किया गया।

 

प्रतियोगिता हुई आयोजित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)सनातन धर्म इंटर कॉलेज निकट रोडवेज बस स्टैंड मुजफ्फरनगर में जिला विद्यालय निरीक्षक के आधे से अनुसार माननीय प्रधानाचार्य सोहन पाल के दिशा निर्देशन में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत एक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसके संयोजक डॉ राजबल सैनी व सहसंयोजक जयप्रकाश सिंह रहे।निर्णायक की भूमिका में अनिल त्यागी, प्रेरणा शर्मा और नरेंद्र कुमार रहे। प्रतियोगिता में राहिना, निकिता, आशा, तनु, खुशी का ग्रुप प्रथम स्थान पर रहा। सना, खुशी, विधि, मेहविश, मुस्कान और राधिका का ग्रुप दूसरे स्थान पर रहा। वही अलविया वंशिका, दिव्या, तथा नैना नैना का ग्रुप भी द्वितीय स्थान पर रहा। सना, हर्षित, समीर का ग्रुप तीसरे स्थान पर रहा। जेद, सत्यम, अमन, हिमांशु, हर्ष वर्मा, अक्षिता, हिना सलमानी वंशिका, दिव्या तथा नैना को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सर्व श्री संजय सिंह, तेजपाल सिंह, श्रीमती विनीत राय का विशेष योगदान रहा।

 

जीआरपी थानाध्यक्ष संदीप कुमार व उनकी टीम ने चलाया चेकिंग अभियान
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)जीआरपी थानाध्यक्ष संदीप कुमार व उनकी टीम ने रेलवे स्टेशन पर आगामी २६ जनवरी को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्लेटफॉर्म टिकट काउंटर व वेटिंग रूम आदि स्थानों पर सघन चेकिंग की तथा यात्रियों को सुरक्षित यात्रा हेतु जागरूक किया व लोगों की सुरक्षा के लिए आज भी स्पेशल चेकिंग अभियान चलाया और चेकिंग अभियान में उनके साथ उपनिरीक्षक अक्षय खारी व उनके अधीनस्थ भी साथ रहें।जीआरपी थानाध्यक्ष संदीप कुमार व उनकी टीम ने मौके पर मौजूद लोगों को सुरक्षा के लिहाज से जागरूक भी किया।

 

सपा सांसद डिम्पल यादव को सौंपी अपनी संघर्ष पत्रिका
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) समाजवादी पार्टी की महिला सभा जिलाध्यक्ष की कमान संभाले पूर्व चेयरपर्सन शाहपुर सुषमा सैनी की लगातार सक्रियता व सपा को मजबूत करने का प्रयास सपा हाईकमान को भी आकर्षित कर रहा है।
लखनऊ में समाजवादी महिला सभा जिलाध्यक्षों की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव द्वारा आयोजित मीटिंग में मुख्य अतिथि सपा सांसद डिम्पल यादव को महिला सभा जिलाध्यक्ष सुषमा सैनी ने चेयरपर्सन शाहपुर रहने के दौरान महिलाओं के हितों में किये गए कार्यो तथा लोक डाउन सहित लगातार महिलाओ की सहायता व उनके लिए मजबूत संघर्ष दर्शाने वाली अपनी संघर्ष व सक्रियता की पत्रिका सपा सांसद श्रीमती डिम्पल यादव को भेंट की।
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को कई बार अपनी मेहनत सक्रियता से परिचित करा चुकी सपा नेत्री सुषमा सैनी अपनी सक्रियता से सपा सांसद श्रीमती डिम्पल यादव को भी अपने संघर्ष से आकर्षित करने में सफल हुई है।
सुषमा सैनी व उनके साथ मौजूद महिला नेत्री वकीला बेगम को सपा सांसद श्रीमती डिम्पल यादव ने लगातार सपा की मजबूती के लिए प्रयासों पर सराहते हुए महिला कार्यकर्ताओ को समाजवादी पार्टी से जोड़ने के अभियान को लगातार जारी रखने का आह्वान किया।

 

नववर्ष पर शराब के लिए लेनी होगी परमिशन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) नववर्ष के उत्सव एवं पार्टी आदि के आयोजनों के अवसर पर आयोजन स्थल क्लब, सोसाईटी क्लब, रिजार्ट, फार्म हाऊस, मैरिज हॉल, कम्यूनिटी सेन्टर, होटल व रेस्टोरेन्ट पर मदिरा उपभोग (परोसने) करने पर अकेजनल बार अनुज्ञापन (एफ०एल०-११) प्राप्त करना अनिवार्य है। नववर्ष-२०२४ के आगमन के अवसर पर मदिरा पान किये जाने की आम धारणा है। नव वर्ष के आगमन के अवसर पर अक्सर विवाह मण्डप ध् वैक्टहाल/रेस्टोरेन्ट/होटल आदि में लोग एकत्र होकर जश्न मनाते है और मदिरापान भी करते है। सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि नववर्ष के उत्सव एवं पार्टी आदि के आयोजनों के अवसर पर आयोजन स्थल क्लब, सोसाईटी क्लब, रिजार्ट, फार्म हाऊस, मैरिज हॉल, कम्यूनिटी सेन्टर, होटल व रेस्टोरेन्ट पर मदिरा उपभोग (परोसने) करने पर अकेजनल बार अनुज्ञापन (एफ०एल०-११) प्राप्त करना अनिवार्य है। उत्तर प्रदेश आबकारी (बार लाइसेंसों की स्वीकृति) नियमावली, २०२० यथासंशोधित के बिन्दु संख्या-(तीन) में समारोह हेतु अकेजनल बार लाइसेंस (एफ०एल०-११) निर्गत किये जाने का प्राविधान है। आकेजनल बार अनुज्ञापन नचमगबपेमचवतजंसण्पद पर लॉग इन कर निर्धारित सूचनाओं की प्रविष्टी कर एवं निर्धारित अनुज्ञापन शुल्क जमा करके प्राप्त किया जा सकता है। संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम, १९१० की धारा ६३ में प्राविधानित है कि ष्जो कोई व्यक्ति इस अधिनियम या तदधीन बनाये गये किसी नियम या किये गये किसी आदेश का उल्लंघन करके अवैध रूप से आयातित किसी मात्रा में मादक वस्तु का परिवहन करेगा या अपने कब्जे में रखेगा, उसे ऐसे कारावास से, जो छः माह से कम नही होगा और जो पाँच वर्ष तक हो सकता है, और जुर्माना से जो धारा-३० के अधीन उत्पाद शुल्क या प्रतिफल शुल्क की धनराशि जो, यदि किसी मादक वस्तु के सम्बन्ध में इस अधिनियम और तद्दीन बनाये गये नियमों और दिये गये आदेशों के अनुसार या तद्दीन प्राप्त लाइसेंस, परमिट या पास के अनुसार कार्यवाही की गयी होती तो उदग्रहणीय होती, के दस गुने या पाँच हजार रूपये, जो भी अधिक हो, से कम नही होगा, दण्डित किया जायेगा।ष्
अस्थाई अकेजनल बार लाइसेंस (एफ०एल०-११) प्राप्त किये जाने सम्बन्धी जानकारी कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी, मुजफ्फरनगर, बन्धित शराब गोदाम निकट पुलिस लाईन, मुजफ्फरनगर से प्राप्त की जा सकती है।

News

News-Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं। हमारा लक्ष्य न्यूज़ को निष्पक्षता और सटीकता से प्रस्तुत करना है, ताकि पाठकों को विश्वासनीय और सटीक समाचार मिल सके। किसी भी मुद्दे के मामले में कृपया हमें लिखें - [email protected]

News-Desk has 16134 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − three =