समाचार (Muzaffarnagar News)
जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) लगातार पड रही ठंड और शीत लहर के चलते जरूरतमंद लोगों की मदद को अब श्री राम दरबार ट्रस्ट भी आगे आ गया है यहां ग्राम प्रधान के सहयोग से श्री राम दरबार ट्रस्ट द्वारा ग्रामीण इलाके के २२० जरूरतमंद लोगों को कंबलों का वितरण किया गया है यहां ग्रामीण कंबल प्रकार खुश नजर आए और ग्राम प्रधान सहित श्री राम दरबार ट्रस्ट का आभार जताया है। बताया जा रहा है की थाना नई मंडी क्षेत्र के गांव सिलाजुडडी ग्राम प्रधान जितेंद्र मावी काफी दिनों से ग्राम के जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाव हेतु प्रयास में लगे हुए थे जिसके चलते श्री राम दरबार ट्रस्ट द्वारकापुरी मुजफ्फरनगर के प०. श्री रामभद्र शर्मा, प० पंकज शर्मा, प०.नीरज शर्मा, अवधेश शर्मा द्वारा सिलाजुड़डी मे प्रधान के आवास पर पहुंचे और लगभग २२० जरूरतमंद लोगों को गर्म कम्बलों का वितरण किया यहां गांव के जरूरतमंद लोगों द्वारा कम्बल पाकर ग्राम प्रधान व श्री राम दरबार ट्रस्ट का आभार जताया है। कम्बल वितरण कार्यक्रम के दौरान रविन्द्र सिंह जिलाध्यक्ष युवा गुर्जर महासभा मुजफ्फरनगर, सुरेन्द्र सिंह ,सुधीर मावी, जयवीर सिंह, नरेश मावी, शरणपल, कपिल स्वामी, अभिषेक मावी, मोहित मावी व गांव के सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे सभी ने ग्राम सिलाजुड़डी प्रधान जितेन्द्र मावी की भूरी भूरी प्रशंसा की है ।।
धूमधाम के साथ भगवान पारसनाथ जन्म महोत्सव मनाया
खतौली। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) नगर के नौ जैन मंदिरों में जैन धर्म के २३वें तीर्थंकर भगवान पारसनाथ का जन्म महोत्सव समारोह भक्तों ने श्रद्धा व मांगलिक क्रियाओं के साथ मनाया। इस पावन अवसर को मनाने के लिए स्त्री पुरुष तथा बच्चे पीत तथा केसरिया वस्त्रों में मंदिरों में प्रातः काल की बेला में बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। यह आयोजन संपूर्ण भारतवर्ष में जैन धर्म के अनुयायी भक्ति के साथ मनाते हैं। आज के दिन भक्तगण बड़ी संख्या में बिहारी जी वहलना जी जलालाबाद अहिच्छेत्र तथा सम्मेद शिखरजी धर्म आराधना के लिए जाते हैं। सुश्रावको ने जिनेंद्र भगवान का अभिषेक पूजन करके धार्मिक विधान आयोजित किये। प्रभु पारसनाथ की स्तुति में भक्ति भजन गाए गए। भक्ति संगीत के साथ भक्ति नृत्य हुएघ्। इस पावन अवसर पर रजनी जैन प्रवक्ता ने बताया भगवान पारसनाथ का जन्म पोषवदी ग्यारस को वाराणसी में हुआ था। इनके पिता महाराज अश्वसेन तथा माता वामा देवी थी। इनका विवाह राजकुमारी प्रभावती से हुआ था।३० वर्ष की आयु में गृहस्थ जीवन त्याग कर सत्य की खोज में निकल गए । ज्ञान की प्राप्ति के पश्चात लगभग ७० वर्ष तक धर्म का प्रसार किया। ८३ दिन तक घोर तपस्या के बाद इनको शिखरजी में ज्ञान की प्राप्ति हुई। श्रावण शुक्ल सप्तमी को सम्मेद शिखर जी में मोक्ष निर्वाण पद प्राप्त हुआ। भारत में संभवतः सबसे ज्यादा तीर्थ इनके नाम पर है। भगवान पारसनाथ का जीवन हमें समता भाव धारण करने की शिक्षा देता है।इसके अतिरिक्त धर्म स्वाध्याय प्रश्न मंच भक्ति संगीत तथा मंगल आरती के कार्यक्रम हुए। । जैन मिलन अरिहंत द्वारा चालीसा का पाठ किया गया।
आज के धार्मिक आयोजन में बबलू टीकरी अशोक शास्त्री संदीप सोनू तुषांग मुकेश सर्राफ डॉ ज्योति सुशील मंडी संजय दादरी विवेक प्रवक्ता मुकेश महलका अमित तिगाई प्रेम किराना अरुण नंगली नवीन तार संजय दादरी शैली सीमा तिगाई सुरेन्द्र घड़ी नीरज बंटी रामकुमार राकेश अंबर मृदुला अनिल सर्राफ अशोक तिगाई मुकेश एडवोकेट विपिन विनित अरिहंत कल्पेंद्र उपेंद्र राजकुमार प्रवक्ता गौरव नरेश दीपक भैसी अनुपमआढती राजीव मुखिया गौरव सर्राफ सचिन सोमिल हितेश सर्राफ कमल सराय विनय अजय प्रवक्ता बल्लू सर्राफ छवि सुमन डॉ आशा करुणा अनीता नीलिशा सुनीता रीतिका उर्मिला शालू सोनिया विभा निधि दीक्षा आंचल नैना साक्षी दर्शिता मोनिका स्वाति सुषमा दीप्ति स्नेह सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यकारिणी की बैठक का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जनपद जाट महासभा मुजफ्फरनगर की एक आवश्यक कार्यकारिणी बैठक जगदीश बालियान जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 25 दिसम्बर को प्रतिभा सम्मान समारोह की समीक्षा की गयी। इसके अलावा बैठक में समाज की एकता पर बल दिया गया। बैठक में जगदीश बालियान अध्यक्ष, रणधीर सिंह दरोगा जी, डा. जीत सिंह, डा. नरेश मलिक, देवेंद्र सिंह चेयरमैन, श्यामपाल चेयरमैन, महकार सिंह, ओमपाल सिंह आर्य, सचिन कुमार, संजय तोमर, मनोज कुमार, प्रकाश वीर, आनंद, देवेंद्र कुमार, कृष्णपाल, डा. हरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, गजेंद्र पाल सिंह, देशपाल सिंह तोमर, अनिल चौधरी मुन्नू प्रवक्ता, भोपाल सिंह, कुलदीप सिवाच, युद्धवीर सिंह, सुघोष आर्य, पवन कुमार वर्मा, कल्याण सिंह, श्यामपाल सिंह चेयरमैन, संतोष कुमार, अनुज कुमार सहित काफी संख्या में जाट महासभा के सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
मनुष्य जीवन हमें धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष को प्राप्ति के लिए मिला
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) सदाचार से दीर्घ आयु, श्री और कीर्ति प्राप्त होती है । उक्त विचार भारतीय योग संस्थान के निशुल्क योग साधना केंद्र ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल मुजफ्फरनगर में जनपद प्रभारी एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने दीर्घायु कैसे प्राप्त करें विषय पर बोलते हुए व्यक्त किये। उन्होंने बताया कि क्रोध न करना, सत्य का पालन करना ,हिंसा न करना, चोरी न करना और कुटिलता न करना इससे व्यक्ति १०० वर्ष की आयु प्राप्त कर सकता है। ब्रह्म मुहूर्त में उठकर धर्म का विचार करना और दोनों संधि काल में संध्या करना, माता-पिता और आचार्य को नमस्कार करना, आक्रोश, झगड़ा तथा चुगली ना करना, कटु वाक्य न बोलना, निंदा न करना ,पांव गीले रखकर अर्थात पैर धोकर भोजन करने से मनुष्य १०० वर्ष तक जीवित रह सकता है। संध्या समय पर न पढ़ना ,न सोना और न खाना प्रयत्नशील बनना, अपनी शक्ति को इतना बढ़ाना जिससे कि शत्रु, नौकर और स्वजन हानि न पहुंच सके, श्रेष्ठ पुरुषों का जीवन चरित्र पढ़ना इत्यादि उपायों से आयु वृद्धि होती है इसके विपरीत नास्तिकता,आलसी,,गुरु की और शास्त्र की आज्ञा का उल्लंघन यह आयु का नाश करने वाले होते हैं। शील, मर्यादा को छोड़ना और व्यभिचार करना इससे भी व्यक्ति की आयु क्षीण होती है जीवनी शक्ति का ह््रास होता है।
इस अवसर पर सर्वप्रथम योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने विभिन्न योग क्रियाएं और प्राणायाम करवा कर स्वस्थ जीवन की कामना की।
जिला प्रधान राज सिंह पुंडीर ने बताया कि नियमित योग अभ्यास करने से व्यक्ति दीर्घायु होता है अल्पायु या दीर्घायु होना किसी भी प्राणी की जीवनी शक्ति पर निर्भर करता है वह जिसकी जितनी अधिक होती है उसका जीवनकाल उतना ही दीर्घायु हो जाता है और जिसकी जितनी न्यून होती है उसका उतना ही अल्प होता है इस जीवन शक्ति को ज्ञान पूर्वक, दृढ़ इच्छा और युक्ताहार, विहार, ब्रह्मचर्य, आत्मरक्षा आदि साधनों से बढ़ाया जा सकता है और उसके विपरीत आचरण से घटाया जा सकता है ।
डॉक्टर आशीष मिश्रा ने बताया कि यह मनुष्य जीवन हमें धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष को प्राप्ति के लिए मिला है। इसलिए वेदों में आया है कि हे मनुष्य! तू शुभ कर्म करता हुआ १०० वर्ष तक जीने की इच्छा कर। जीवेम् में शरदः शतम्। आचार्य रामकिशन सुमन ने बताया कि अच्छे स्वास्थ्य से ही मनुष्य जीवन के लक्ष्य मोक्ष की प्राप्ति संभव है और अच्छे स्वास्थ्य के तीन स्तंभ हैं आहार, व्यवहार और निद्रा। जिन पर यह शरीर टिका हुआ है। प्रदीप शर्मा ने कहा कि सादा जीवन और उच्च विचार से ही इस भवसागर से पार पाया जा सकता है। इस अवसर पर यशपाल सिंह बरवाला, रामपाल शर्मा, रविंदर धीमान, अरुण शर्मा,नीरज बंसल आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर भयंकर सर्दी के बावजूद भी काफी संख्या में योग साधकों ने भाग लिया।
मण्डल अध्यक्ष बनने पर हर्ष
भोपा।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता सतनाम बंजारा को पुनः मण्डल अध्यक्ष बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने भारी हर्ष प्रकट करते हुए। सतनाम बंजारा का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। भोपा के कासमपुरा गाँव मे स्वागत समारोह का आयोजन भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। जिसमें मण्डल अध्यक्ष सतनाम बंजारा को पुनः मण्डल की जिम्मेदारी मिलने पर भारी हर्ष प्रकट किया। सतनाम बंजारा ने कहा कि पार्टी संघठन द्वारा जो विश्वास उनपर जताया गया है।उस दायित्व का वह पूर्ण रूप से निर्वाह करेंगे।आगामी २०२४ के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर निष्ठा के साथ कार्य करेंगे।युवा भाजपा प्रदीप निर्वाल ने कहा कि सतनाम नायक को पुनः मण्डल अध्यक्ष बनाये जाने से संघठन को और अधिक मजबूती मिलेगी सभी कार्यकर्ता मिलकर पार्टी के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करेंगे।इस अवसर पर कुणाल वालिया,महिपाल राठी,विजय राठी,पुष्पेन्द्र, शिवराम सैनी,अनुज प्रजापति, तरुण धीमान,शिवकुमार,प्रवीण कुमार,घनश्याम, मोहित आदि उपस्थित रहे।
तीन अभियुक्तगणों को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अपराधियों व वांछित वारंटियों के खिलाफ चलाये जा रहें अभियान में थाना सिविल लाईन प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार व उनकी टीम लगातार वारंटियों व वांछितों को गिरफ्तार कर कानून की जद में लाकर जेल भेजने का काम बखूबी किये हुए हैं और आज भी थाना सिविल लाईन प्रभारी संजय कुमार के नेतृत्व में एसएसआई रणपाल सिंह व साकेत चौकी प्रभारी सत्येन्द्र सिंह व कच्ची सड़क चौकी प्रभारी अमरेश कुमार व उनकी टीम ने कामयाबी हासिल करते हुए तीन वारण्टी अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया हैं गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम धीरज कुमार पुत्र सुदेश कुमार उर्फ गोवर्धन निवासी साईधाम कालोनी थाना सिविल लाइन मु०नगर व वाहिद पुत्र सलीम निवासी मौ० सरवट थाना सिविल लाइन मु०नगर व सेन्टी पाल उर्फ सैंकी पाल पुत्र अजीत पाल निवासी कच्ची सडक आनन्दपुरी थाना सिविल लाइन मु०नगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं।
विधायक ने किया चौथी जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप का उद्घाटन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) चौधरी चरण सिंह स्टेडियम में बैडमिंटन हॉल में चौथी जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप का चरथावल विधायक पंकज मलिक ने फीता काटकर उद्घाटन किया कार्यक्रम में खिलाड़ियों को विधायक ने पुरस्कृत किया आयोजको ने विधायक पंकज मलिक को सम्मानित किया।।
समस्याओं को लेकर बैठक का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में शहर मुजफ्फरनगर के उद्योगपतियों व छोटे बड़े व्यापारियों के यहां कार्यरत निजी चालकों ने एक चर्चा और अपनी कुछ समस्याओं का समाधान हेतु चालकों ने आपस में बैठकर चर्चा की व कुछ आपस में सुझाव भी दिए गए जिसमें चालकों का वेतन, समय सीमा, प्रतिमाह अवकाश, दुर्भाग्य से ऑन ड्यूटी कोई दुर्घटना घटने पर चालक के परिवार को सहायता राशि निर्धारित करने को लेकर चर्चा की गई जल्द ही कुछ मांगों को लेकर निजी चालक एक ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री के नाम माननीय जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से सौंपेंगे। बैठक में मुख्य रूप से मोहित कुमार, शिव शर्मा, सोनू, प्रवेश, अनिल कलसाणिया, बसंत कश्यप, कपिल, प्रदीप, सनी, देवेंद्र, नागेंद्र सिंह, हीरा, आशीष, दीपक, अमित, विनोद, राजेंद्र सहित सैकड़ो चालक उपस्थित रहे।
केवट प्रसंग का वर्णन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अयोध्या में राम मंदिर प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में चल रही राम कथा के अंतर्गत कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल ने सीता स्वयंवर का वर्णन व वन गमन तथा केवट प्रसंग का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान राम ने धनुष तोड़कर जनक जी के संताप को दूर करके जानकी का वरण किया जानकी के विदाई का वर्णन बड़े ही भाव से व्यक्त किया व राम गमन की लीला सुनाते हुए केवट प्रसंग के अंतर्गत केवट के परम सौभाग्य की सराहना किया व्यास जी ने बताया कि जिसका जिस पर विशेष प्रेम होता है उसे अवश्य मिलता है केवट पूर्व जन्म में जहा भगवान नारायण निवास करते थे वहा कछुआ के रूप में रहता था कई बार उसने नारायण के चरण छूने का प्रयास किया पर सफल नही हुआ इसी के लिए त्रेता युग में कछुआ बना और नारायण राम के रूप में अवतरित हुए और केवट से अपना चरण स्पर्श व धुलाकर केवट की मनोकामना पूर्ण की राम कथा के मंच पर अयोध्या मंदिर निर्माण के आंदोलन में सम्मिलित होने वाले व जेल जाने वाले प्रतिष्ठित कार सेवक सचिन सिंगल अम्बरीष सिंगल अमरनाथ रमेश साही राधेश्याम जी को राम मंदिर की प्रतिमूर्ति व भगवा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया इस अवसर पर कथा पंडाल में सत्य प्रकाश गोयल आलोक गर्ग आलोक वशिष्ठ संजय वर्मा सुरेंद्र सैनी नवीन तनेजा राकेश अग्रवाल देवी प्रसाद सचिन शर्मा अनुज लता रेणु गर्ग गीता वर्मा राधा वशिष्ठ गायत्री गुप्ता सुनीता सैनी शालू सिंगल पूनम तनेजा पूजा शर्मा पूजा मालिक समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे
इमानदारी की मिसाल पेश की
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) रोहाना टोल कर्मियों ने की ईमानदारी की मिसाल पेश, टोल के पास गिरा बाइक सवार का पर्स गिरा तो टोल कर्मियों ने पर्स में बिजली के बिल से नम्बर निकालकर पर्स मालिक से किया संपर्क! पर्स में थे ६५००० रुपये, पर्स में रखे ६५००० पाकर खिल गए पर्स मालिक के चेहरे! पति-पत्नी ने टोल मैनेजर सुमित सिंह और अन्य टोल कर्मियों को किया धन्यवाद!!
आज होगी डीएलएड बीटीसी की परीक्षा, तैयारी पूरी
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जनपद में डीएलएड बीटीसी के द्वितीय एवं चतुर्थ समेस्टर की परीक्षा सोमवार से शुरू होंगी। जिला प्रशासन ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली हैं। नगर के ही एसडी इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया। एसडीएम न्यायिक बुढ़ाना और परीक्षा प्रभारी सहित अन्य अधिकारियों ने कॉलेज में पहुंचकर सीट प्लान पूरा कराया। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि आठ जनवरी से डीएलएड (बीटीसी) की चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होंगी, जो १० जनवरी तक चलेंगी। इसके बाद चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा ११, १२ और १३ जनवरी को होगी। दोनों सेमेस्टर की परीक्षा दो पालियों में कराई जाएंगी। इसके लिए रोडवेज बस स्टैंड के पास एसडी इंटर कॉलेज को केंद्र बनाया गया। वरिष्ठ परीक्षा प्रभारी राजीव गुप्ता ने बताया कि द्वितीय सेमेस्टर के लिए ८०९ और चतुर्थ सेमेस्टर के लिए ८४० यानि दोनों ही सेमेस्टर में कुल १६४९ परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के लिए पर्यवेक्षक/मजिस्ट्रेट एसडीएम न्यायिक बुढ़ाना प्रवीण कुमार, डायट प्राचार्य संजय रस्तोगी और परीक्षा प्रभारी राजीव गुप्ता की मौजूदगी में सिटिंग प्लान पूरा कराया गया। उन्होंने बताया कि परीक्षा को सीसीटीवी कैमरे और पर्यवेक्षक/मजिस्ट्रेट एसडीएम न्यायिक बुढ़ाना प्रवीण कुमार व परीक्षा प्रभारी राजीव गुप्ता की निगरानी में कराया जाएगा। वरिष्ठ परीक्षा प्रभारी राजीव गुप्ता ने बताया कि आठ जनवरी को प्रथम पाली (१० से १२ बजे) में वर्तमान भारतीय समाज, प्रारम्भिक शिक्षा और द्वितीय पाली (१.३० से ३.३० बजे) में प्रारम्भिक शिक्षा के नवीन प्रयास, नौ जनवरी को प्रथम पाली (१० से ११ बजे) में विज्ञान और द्वितीय पाली (साढ़े ११ से साढ़े १२ बजे) में गणित, १० जनवरी को प्रथम पाली (१० से ११ बजे) में हिंदी और द्वितीय पाली (साढ़े ११ से साढ़े १२ बजे) में अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। वरिष्ठ परीक्षा प्रभारी राजीव गुप्ता ने बताया कि ११ जनवरी को प्रथम पाली (१० से १२ बजे) में आरम्भिक स्तर पर भाषा एवं गणित के पठन-लेखन क्षमता का विकास) और द्वितीय पाली (१.३० से ३.३० बजे) में शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशासन, १२ जनवरी को प्रथम पाली (१० से ११ बजे) में विज्ञान और द्वितीय पाली (साढ़े ११ से साढ़े १२ बजे) में गणित, १३ जनवरी को प्रथम पाली (१० से ११ बजे) में हिंदी, द्वितीय पाली (साढ़े ११ से साढ़े १२ बजे) में अंग्रेजी और तृतीय पाली (दो से तीन बजे) में शांति शिक्षा एवं सतत् विकास विषय की परीक्षा होगी।
जैन समाज की भाजपा संगठन में लगातार हो रही है उपेक्षाः अश्वनी जैन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) गौरतलब है कि हाल ही में भाजपा ने जनपद मुजफ्फरनगर में अपने सभी मंडल अध्यक्षो की घोषणा की है जिसे लेकर जैन समाज को स्थान न मिलने से समाज में रोष व्याप्त है जिला महामंत्री अश्वनी जैन के लोहिया बाजार आवास पर एक बैठक के दौरान पदाधिकारीयों के बीच जैन समाज की राजनैतिक गतिविधियों व सरधना में जैनो पर हुए हमले पर रणनीतिक चर्चा हुई जैन एकता मंच ष्राष्ट्रीयष् ने भी इस पर रोष जताया,अश्वनी जैन ने बताया कि राजनैतिक संगठनों में जैन समाज की उपेक्षा निराशा जनक है,जैनो की अनदेखी करने वाले दलों को आने वाले चुनावों में समाज की ओर से विरोध भी झेलना पड़ सकता है जैन समाज आज जागरूक है व अपने सामाजिक,राजनैतिक व धार्मिक अधिकारों के प्रति पूरी तरह अवगत है मुजफ्फरनगर के मंडल अध्यक्षो की घोषणा में लगातार हर बार जैनो की उपेक्षा करती है भाजपा सरकारी पद पर कोई जैन नही-विधानसभा कोई जैन नही-नगर पालिकाध्परिषद चौयरमैन कोई जैन नही-नगर पालिकाध्परिषद सदस्य नाम मात्र को जैन और काबिल लोगो के होते हुए भी अब लगातार संगठन में जैनो की उपेक्षा दुःखद है लगातार भाजपा का जैन विरोधी रवैया जगजाहिर होता रहा है व भाजपा सरकार की जैन विरोधी मानसिकता सरधना विवाद से भी जाहिर होती है जिसमे जैनो पर जानलेवा पथराव करने वाले लोगो की ओर से भी जैनो पर मुकदमा कर दिया गया है जिस कारण पूरे देश के जैन समाज में नाराजगी है अश्वनी जैन ने यह भी कहा कि युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन के निर्देश पर व सरधना जैन समाज के आह्वाहन पर हजारों जैन समाज के लोग सरधना के संघर्ष में हिस्सा लेने को तैयार बैठे हैं। जैन एकता मंचष्राष्ट्रीयष् ने सरधना में जैनो पर दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग करता है ऐसा न होने पर गाँधीवादी तरीके से एक बड़े आंदोलन की रणनीति पूरी तरह तैयार है ।
हीटर जलाने पर हुई आक्सीजन की कमी के चलते 2 वर्षीय मासूम की मौत, परिजन बेहोश
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) । सर्दी से बचाव के लिए घर मे जलाए गए गैस हीटर के कारण कमरे मे ऑक्सीजन की कमी से बेहोश एक बच्चे की मौत हो गई। तथा हादसे मे बेहोशी की हालत मे पहुंचे परिजनो को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
सूत्रो के अनुसार शहर की एक गैस एजेंसी मे काम करने वाले वैण्डर जब्बार के परिजन बीती रात सर्दी के कारण कमरे मे गैस हीटर चलाकर सो रहे थे। बताया जाता है कि कमरा बंद कर रूम हीटर चलाने से कमरे मे गैस बन गई तथा आक्सीजन की कमी के चलते परिजन बेहोश हो गए। आज सुबह जब उक्त परिवार के लोग जब करीब 11 बजे तक भी सोकर नही उठे तो किसी अनहोनी की आशंका के चलते मौके पर एकत्रित पडौसियो ने जब किसी प्रकार घर का दरवाजा तोडा तो कमरे के अंदर का नजारा देख उनके होश फाख्ता हो गए। क्योंकि कमरे मे गैस बन जाने के कारण गैस एजेंसी के वैन्डर जब्बार का बेटा वसीम की पत्नि तथा जब्बार की बेटी तथा जब्बार का दो वर्षीय पोता सभी बेहोशी की हालत मे पडे मिले। ग्रामीणो ने आनन-फानन मे इन सभी को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां गैस वेन्डर जब्बार के दो वर्षीय पोते की उपचार से पूर्व ही मौत हो गई। चिकित्सको ने उक्त सभी को भर्ती कर उनका उपचार शुरू किया। हादसे मे मासूम की मौत से ग्रामीणो मे शोक बना हुआ है।
धूमधाम से किया गया यूथ फेस्टिवल का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) मुजफ्फरनगर के जानसठ रोड स्थित सीए इंस्टीट्यूट की मुजफ्फरनगर सिकासा ब्रांच द्वारा यूथ फेस्टिवल का आयोजन बहुत ही धूमधाम के साथ जानसठ रोड स्थित सीए ब्रांच में किया गया, जिसमें सभी सीए छात्र-छात्राओं ने बहुत ही बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरुआत सीए मोटो सॉन्ग के साथ तथा अतिथियों के स्वागत के साथ की गई। इसके पश्चात छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम जिसमें सिंगिंग, डांसिंग, एक्ट आदि की परफॉर्मेंस बहुत ही जोश के साथ दी गई, जिसका सभी छात्रों ने पूर्ण आनंद लिया।
कार्यक्रम को सभी जज द्वारा सराहा गया, जज के रूप में सीए निखिल अरोरा, सीए सागर मंगल एवं सीए मयंक सिंह उपस्थित रहे।
सिकासा चेयरमैन सीए अतुल अग्रवाल ने बताया कि सिकासा ब्रांच द्वारा प्रतिवर्ष सीए के स्टूडेंट के लिए यूथ फेस्टिवल का आयोजन बहुत ही धूमधाम के साथ किया जाता है, जिसमें सभी छात्र-छात्राएं बहुत उत्साह के साथ प्रतिभाग करते हैं। उन्होंने कहा कि इस फेस्टिवल का उद्देश्य समाज को यह भी बताना है कि सीए के छात्र छात्राएं केवल पढ़ाई में नहीं नहीं बल्कि अन्य गतिविधियों में भी पूर्ण प्रकार से सक्रिय हैं व कला के क्षेत्र में भी अव्वल स्थान रखते हैंद्य उन्होंने स्टूडेंट के भविष्य के लिए प्रार्थना की तथा बधाइयां दी।
कार्यक्रम का संचालन सृष्टि सिंगल तथा समृद्धि जैन द्वारा किया गया।
कार्यक्रम मे ब्रांच के अध्यक्ष सीए हरिमोहन गर्ग, सेक्रेटरी सीए सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष सीए नितिन अग्रवाल एवं सीए अंकित मित्तल उपस्थित रहे
नवप्रवेशित छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का किया गया आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) श्री राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी में नवीनतम छात्र-छात्राओं के स्वागत के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस फ्रेशर पार्टी का शीर्षक ज्ज्एस्प्रन्जाज्ज् रहा। जिसका शाब्दिक अर्थ जीवन में आशा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राम ग्रुप आफ कॉलेज के चेयरमैन डॉ० एस० सी० कुलश्रेष्ठ रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इस कार्यक्रम के अंतर्गत अनेको प्रतियोगिताओं का अनावरण किया गया-जैसे डांस, संगीत, फन गेम्स इत्यादि। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्र- छात्राओं ने अपने हुनर का परिचय दिया।
इस अवसर पर श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन श्री डॉ० एस० सी० कुलश्रेष्ठ ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहां इस प्रकार के कार्यक्रम हमें अपनी कलाओ एवं संस्कृति से जोड़ने के साथ-साथ नई ऊर्जा भरते हैं।
इस कार्यक्रम में बी० फार्म प्रथम वर्ष से तुषार पाल मिस्टर फ्रेशर एवं श्रुतिका कुलश्रेष्ठ को मिस फ्रेशर चुना गया तथा बी० फार्म प्रथम वर्ष की छात्र सायमा राना ने म्यूजिकल चेयर फन गेम में प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही बी० फार्म द्वितीय वर्ष की छात्रा खघ्ुशी एवं आर्यन शर्मा ने अपनी संगीत एवं कविताओ से सबका मन अपनी और आकर्षित कर लिया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बी० फार्म द्वितीय वर्ष से मोहम्मद सुहेल एवं समायरा एवं नेहा कश्यप इत्यादि छात्रों का महतवपूर्ण योगदान रहा ।
इस अवसर पर श्री राम कॉलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डॉ गिरेन्द्र कुमार गौतम ने वार्तालाप के माध्यम से छात्र-छात्राओं को बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी का भी हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान होता है। इस प्रकार के कार्यक्रमों में प्रतिभा के द्वारा छात्र-छात्राए अपनी हुनर का परिचय देते हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे फॉर्मेसी विभाग के शिक्षक शिक्षिकाओ का मुख्य योगदान रहा जिसमे एच०ओडी० सोनू, टिंकू कुमार, लोकेश कुमार, तरन्नुम, फातिमा, शालू चौहान, आरती गर्ग, उज्जवल, सबिया प्रवीण, छवि गुप्ता, आर्यन शर्मा, विकास कुमार, सुशील कुमार, अरशद, प्रियंका शर्मा आदि शिक्षकगण का महतवपूर्ण योगदान मौजूद रहे।
डीएम कार्यालय पर किसानों ने बांटा हलवा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) गन्ना मूल्य घोषित कराने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का धरना आज छठे दिन में भी जारी रहा। यहां पर किसानों ने आज हलवे का प्रसाद तैयार कर उसका वितरण किया। इस बीच किसान नेताओं ने कहा कि सरकार को किसानों की समस्याओं पर संवेदनशील होकर कदम उठाना होगा। सरकार १० जनवरी तक गन्ना मूल्य घोषित नहीं करती तो फिर प्रदेशव्यापी आंदोलन करने की रणनीति बनाई जायेगी। वहीं जिला कचहरी के धरने को ताकत देने के लिए दूसरे जनपदों से किसानों के आने का दौर भी शुरू हो गया। यूनियन ने मंडल मुख्यालयों के पदाधिकारियों की ड्यूटी लगा दी है।
भाकियू अराजनैतिक के द्वारा गन्ना मूल्य घोषित करने, बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान करने, आवारा पशुओं से निजात, बिजली फ्री करने सहित अन्य मागों और समस्याओं का समाधान करने के लिए जिला कचहरी में बेमियादी आंदोलन चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को धरने के छठे दिन भी किसान शीतलहर और कड़ाके की सर्दी में भी धरने पर डटे नजर आये। यहां पर आज सवेरे किसानों ने हलवे का प्रसाद तैयार किया और उसको वितरित किया गया। यहां किसानों के साथ ही आम लोगों ने भी हलवे का प्रसाद ग्रहण किया। जिलाध्यक्ष अंकित चौधरी और मंडल अध्यक्ष नीरज पहलवान के नेतृत्व में किसानों ने धरने पर अपनी रणनीति को लेकर चर्चा की। जिलाध्यक्ष अंकित चौधरी ने किसानों के बीच बताया कि यूनियन के अध्यक्ष ठा. राजेश चौहान ने इस धरने को मजबूती प्रदान करने के लिए मंडल मुख्यालयों के पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। उन्होंने बताया कि मेरठ और सहारनपुर मंडल के साथ ही बिजनौर जनपद के किसानों के साथ पदाधिकारियों को अलग अलग दिन यहां पहुंचने के निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही रविवार को किसान मोर्चा सहारनपुर के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. रणवीर सिंह और जसवंत सिंह धरने पर पहुंचे और इस आंदोलन को समर्थन दिया। अंकित चौधरी ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने आंदोलन की रणनीति तय की है। १० जनवरी तक किसान सरकार के रवैये के लिए इंतजार करेंगे और यदि गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया गया तो इस आंदोलन को प्रदेशव्यापी बनाया जायेगा। इसके लिए जनपद में भी किसानों के बीच मीटिंग की जा रही हैं।
छह दिन से सूरज के नहीं हुए दर्शन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जनवरी के पहले ही दिन से पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के उभरने के कारण शुरू हुआ सर्दी का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा। रात और दिन में कोहरा छाने के साथ ही हवा में पानी के कण होने के कारण नमी से गलन बनी होने पर लोगों को हाड़ कंपा देने वाली ठंड का सामना करना पड़ रहा है। शीतलहर जान निकाल रही है और कोहरे के प्रभाव के कारण पिछले छह दिनों से दिनभर सूरज के दर्शन नहीं हो पा रहे हैं। इस कारण दिन की शुरूआत देर से हो रही है तो रात घिरने से पहले ही लोग गरम कपड़ों के सहारे घरों में दुबकने के लिए विवश हो रहे हैं। रविवार को भी बादल और कोहरा छाया रहा, तो वही शीतलहर का प्रकोप भी बना रहा। इसके चलते सर्दी में और बढ़ोतरी हो गई। आलम यह है कि उत्तराखंड और हिमाचल से भी ज्यादा ठंड मुजफ्फरनगर में बनी रहने के कारण पिछले एक सप्ताह से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। स्कूलों में अवकाश का दायरा भी लगातार बढ़ाया जा रहा है। इससे छोटे बच्चों को तो राहत मिल रही है, लेकिन सर्दी के प्रकोप के कारण बाजार ठंडा पड़ा है और दिनभर लोगों को अलाव के सहारे रहना पड़ रहा है। यूपी में मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा रहा। सोमवार से अगले चार दिनों तक बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है।
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से लगातार पारा गिरता जा रहा है। शीतलहर के कारण ठंड बढ़ती जा रही है। शुक्रवार की देर रात्रि करीब दो बजे चली ठंडी हवा के साथ पानी की फुहार भी शामिल रही। इस फुहार में सड़क भी गिली हो गई। ठंडी हवा की गति बढ़ गई। शनिवार को कोहरे का असर कम रहा, लेकिन बर्फीली हवा के कारण दिनभर लोग ठिठरते रहे। पिछले कई दिनों से धूप नहीं निकल रही है। जिस कारण जन जीवन पूरी तरह से प्रभावित बना हुआ है। बर्फीली हवा के कारण ठंड से लोगों का बुरा हाल बना हुआ है। अधिक ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी की हुई है। उधर नगर पालिका के कारण रेलवे रोड पर दो अस्थाई रैन बसेरे की व्यवस्था की हुई है। जिसमें लोग रात्रि में ठहर रहे है। उधर जिला प्रशासन के द्वारा भी सड़क और फुटपाथ पर सो रहे लोगों को रैन बसेरे में भेजा रहा है। नगर पालिका के द्वारा करीब ३० से अधिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। धूप न निकलने के कारण दिन में भी अलाव की डिमांड बढ़ रही है।
नगर पालिका के द्वारा सभी मुख्य चौराहे, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टेंड, सहारनपुर बस स्टेंड, शिव चौक, रुड़की रोड, कच्ची सड़क, मीनाक्षी चौक, महावीर चौक आदि स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है। छठे दिन रविवार को भी सूरज न दिखाई न देने एवं शीतलहर के प्रकोप के चलते घरों में कपड़े आदि भी नहीं सूख पा रहे थे। दिनभर चल रही शीत लहर और कोहरे के कारण बाजारों की रौनक भी गायब हो गई है। शहर के भगत सिंह रोड, एसडी मार्केट, अंसारी रोड, रुड़की रोड, कोर्ट रोड, सदर बाजार, गांधी कालोनी, जानसठ रोड, महावीर चौक आदि स्थानों पर आम दिनों में लोगों की भीड़ रहती है। बाजारों में भी खासी चहल पहल रहती है, लेकिन सर्दी अधिक पड़ने की वजह से लोग खरीदारी के लिए भी कम निकल रहे हैं। इसकी वजह से कारोबार पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। धूप न निकलने और शीतलहर बनी रहने के कारण दिन और रात एक समान बने हुए हैं। घरों से बाहर निकलते ही लोगों की कंपकंपी छूट रही है। न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण सर्दी में बढ़ोतरी के कारण ही लोग विभिन्न तरह से राहत पाने का प्रयास कर रहे हैं। घरों से बाहर निकलते समय ऊनी कैप के अलावा मफलर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। दिन में ही अनेक स्थानों पर लोग अलाव सेंकते नजर आए, ताकि सर्दी से बचाव हो सके। वहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान में हल्की बढोतरी हो सकती है, लेकिन सर्दी कम नहीं होगी। इसके साथ ही बारिश की संभावना के कारण आगामी दिनों में कोहरे से तो निजात मिलेगी, लेकिन सर्दी बढ़ेगी।
हादसे में मौत
मंसूरपुर। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। ग्रामीणो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
सूत्रो के अनुसार सुबह-सुबह घने कोहरे के कारण अज्ञात वाहन की चपेट मे आ जाने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक अपने वाहन सहित मौके से फरार हो गया। उधर से जा रहे ग्रामीणो ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद भीड की मदद से मृतक की पहचान का प्रयास किया। लेकिन समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नही हो सकी। अन्ततः पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
नर सेवा ही नारायण सेवाः निधिषराज गर्ग
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) उदय वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। सैकडा राहगीरो ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे पूर्व सीएमओ डा.एम.एल.गर्ग ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। उन्होने कहा कि प्राणी मात्र की सेवा ही ईश्वर की सच्ची पूजा है। जनसेवा के कार्यो से आत्मिक संतोष मिलता है।
सामाजिक संस्था उदय वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष निधिशराज गर्ग ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे अवगत कराया कि प्रत्येक माह के पहले रविवार पूर्व सीएमाओ एवं आईएमए के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ चिकित्सक डा.एम.एल.गर्ग के क्लीनिक व मैडिकल स्टोर के बाहर भण्डारे का आयोजन किया जाता है। जिसमें अनेक लोग प्रसाद ग्रहण करते है। प्रत्येक माह की भांति आज माह के पहले रविवार को आयोजित इस भण्डारे मे सैकडो लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सक डा.एम.एल.गर्ग, उदय वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष निधिशराज गर्ग, अरविन्द गर्ग, अभिषेक गोयल, अमित गोयल, डा.सपना गर्ग, आरती गोयल, श्रीमति उषा गर्ग, डा.अनुराधा अग्रवाल, सम्राट गर्ग, श्रेष्ठ अग्रवाल, सर्विल गोयल आदि मौजूद रहे।
त्यागी समाज की बैठक का हुआ आयोजन
चरथावल। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) त्यागी भूमिहार समाज के सम्मेलन मे पहुंचे त्यागी समाज के प्रबुद्धजनो ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपने विचार व्यक्त किए।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दोपहर के वक्त कस्बा चरथावल स्थित श्रंगार वाटिका मे त्यागी समाज की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें समाज की एकजुटता एवं समाज द्वारा समय-समय पर रचनात्मक कार्य करने पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान भूमिहार त्यागी समाज के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
नवांगतुक एसएसपी ने पुलिसकर्मियों के कसे पेंच
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जनपद के नवांगतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था के सुदृढीकरण एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अपराध गोष्ठी का आयोजन किया । गोष्ठी में समस्त पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक एलआईयू, एसओजी प्रभारी, आबकारी विभाग के अधिकारी व जनपद के समस्त थानाध्शाखा प्रभारी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों का परिचय लेने के पश्चात
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शराब, खनन, पशु, वन, भूमाफिया आदि माफियाओं के बारे मे जानकारी कर इस प्रकार के अपराधो मे संलिप्त अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत की गई कार्यवाही तथा उनके विरुद्ध पंजीकृत किये गए गैंगस्टर अधि० के अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की स्थिति की समीक्षा की गई। गैंगस्टर अधि० के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा १४(१) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को कड़ाई से पालन करने एंव जनपद मे खनन, शराब, पशु, वन तथा भूमाफियाओं को गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों को अभियान चलाकर चिन्हित कर उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही एसएसपी ने सभी को क्षेत्र के टॉप-१०ध्हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए उनके क्रियाकलापों की निगरानी करने हेतु निर्देशित किया गया।
एसएसपी ने कहा कि यदि उक्त टॉप-१०ध्हिस्ट्रीशीटर अपराधियों द्वारा किसी क्षेत्र में अपराध कारित किया जाता है तो इसके लिए सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षकध्थानाध्यक्ष व सम्बन्धित अन्य पुलिसकर्मियों का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एन्टी रोमियो स्कवॉड, महिला आरक्षियों व अन्य पुलिसकर्मियों को अपनी-अपनी बीट में जाकर ग्राम प्रधान आदि के सहयोग से स्कूलध्कॉलेज, कोचिंग संस्थान आदि में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु विभिन्न कार्यक्रम व गोष्ठी करके उन्हें सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए महिलाओंध्बालिकाओंध्छात्राओं के सुरक्षार्थ यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे वूमेन पावर लाइन १०९०, महिला हेल्पलाइन १८१, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन १०७६, पुलिस आपातकालीन सेवा ११२, चाइल्ड हेल्पलाइन १०९८, स्वास्थ्य सेवा १०२, एम्बुलेंस सेवा १०८ एवं थाने के सीयूजी नम्बर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक करने हेतु निर्देशित किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी को निर्देशित किया गया कि थाने पर आने वाले आगन्तुकों/फरियादियों/जनप्रतिनिधियों के साथ विनम्र व्यवहार/शालीन व्यवहार करने एवं स्वच्छ वातावरण स्थापित कर उनके बैठने की व्यवस्था, स्वच्छ पेय जल, प्रसाधन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे कि आमजनता बिना किसी भय के अपनी शिकायतों के निस्तारण हेतु थानो पर आ सके। थाने पर आने वाले समस्त आगन्तुकों/फरियादियों की शालीनतापूर्वक समस्याओं को सुनकर तत्काल निष्पक्ष आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए समयबद्ध व गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया।
इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने समस्त क्षेत्राधिकारीध्थाना प्रभारियों को डायल -११२ के अन्तर्गत जनपद में संचालित पीआरवी वाहनों के रूट की समीक्षा कर नियमित पेट्रोलिंग की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु निर्देशित किया गया तथा जनपद में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु प्रभारी यातायातध्प्रभारी निरीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही महोदय द्वारा सभी को अपने-अपने क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाने तथा तेज रफ्तार बाइकों, रैश ड्राइविंग करने वाले, क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वालों, मोडिफाईड बाईकों आदि पर सतर्क दृष्टि रखते हुए चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थानो पर लंबित विवेचनाऐं, विशेषकर एससी एसटी एक्ट, महिला सम्बन्धी अपराध, पोक्सो एक्ट आदि की समीक्षा की गई तथा कार्य योजना बनाकर गुण दोष के आधार पर विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण करने, विशेष रूप से वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर उनके विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा पोक्सो एक्ट, महिला संबंधी अपराधों में अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने हेतु प्रभावी पैरवी करने के निर्देश भी दिए गए।
साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जुआ, सट्टा व मादक पदार्थ की बिक्री आदि संगठित अपराधों पर पूर्णतः रोक लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर ऐसे अपराधों में लिप्त अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी करने कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। अंत में एसएसपी ने आगामी त्यौहारों के मद्देनजर जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु समस्त अधिनस्थों को बाजारों, भीडभाड व संवदेनशील स्थानों पर नियमित गश्त करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।