समाचार (Muzaffarnagar News)
यात्रा का नई मंडी में मंत्री डा. संजीव बालियान, कपिलदेव पालिका चेयरमैन की मौजूदगी में हुआ भव्य स्वागत
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या धाम मे होने वाली श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है। देश-प्रदेश के साथ जनपद मे भी विभिन्न स्थानो पर इस उपलक्ष में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। जिनमें श्रृद्धालु महिला-पुरूष बढचढ कर हिस्सा ले रहे हैं।
इसी संदर्भ मे आज दोपहर के वक्त नई मन्डी क्षेत्र की वकील रोड स्थित मेहता क्लब से श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा/निमंत्रण पदयात्रा निकाली गई। कार्यक्रम मे पधारे केन्द्रीय मंत्री डा.संजीव बालियान, मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, पालिकाध्यक्ष श्रीमति मीनाक्षी स्वरूप,भाजपा नेत्री श्रीमति गीता जैन, भाजपा नेता पंकज माहेश्वरी,विशाल गर्ग आदि भाजपाईयो की मौजूदगी मे नई मन्डी मेहता क्लब से शुरू हुई यह पदयात्रा वकील रोड, गउशाला रोड, बिन्दल बाजार, पीठ बाजार, संजय मार्ग, पटेलनगर,चौडी गली आदि विभिन्न स्थानो से होकर निकली। इस पद यात्रा का रास्ते मे अनेक जगह नागरिकों द्वारा फूल बरसा कर एवं प्रसाद वितरित कर उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया। इस दौरान भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी अचिन्त मित्तल, मुदित जैन,अखिलेश यादव, शुभम तायल, प्रदीप शर्मा,शलभ गुप्ता एड. आदि मौजूद रहे।
गौकशों को दबोचा, एसएसपी ने किया खुलासा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। शहर कोतवाली पुलिस ने मिमलाना रोड पर बदमाशो से हुई मुठभेड के दौरान एक दर्जन गौकशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने इस दौरान 01 मोटरसाइकिल, 03 तमंचे मय 06 जिन्दा व 04 खोखा कारतूस 315 बोर, 03 रास गौवंश तथा गौकशी के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस लाइन स्थित सभागार मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया से बात करते हुए एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि जनपद मे अपराधो पर रोकथाम एवं विभिन्न मामलो मे वांछित/शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान के तहत शहर कोतवाली पुलिस ने एक दर्जन गौकशो को मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया है।थाना कोतवाली नगर पुलिस की बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में ०३ शातिर गौकश अभियुक्त घायल सहित कुल १२ अभियुक्त गिरफ्तार किये। अभियुक्तगण के कब्जे से ०१ मोटरसाईकिल, ०३ तमंचा मय ०६ जिन्दा व ०४ खोखा कारतूस ३१५ बोर, ०३ रास गौवंश तथा गौकशी के उपकरण बरामद किये। जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्येवक्षण तथा सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर व थाना प्रभारी कोतवाली नगर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस की मिमलाना रोड पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में ०३ शातिर गौकश अभियुक्तगण घायल सहित कुल १२ अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण के कब्जे से ०१ मोटरसाइकिल व ०३ तमंचा मय ०६ जिंदा व ०४ खोखा कारतूस ३१५ बोर,०३ रास गौवंश तथा गौकशी के उपकरण को बरामद किया गया। घायल अभियुक्तगण को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना कोतवाली नगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि मिमलाना गाँव के जंगल में कुछ बदमाश गिरोह बनाकर गोकशी करने जा रहे हैं । इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा तत्काल बदमाशों की घेराबन्दी कर बदमाशों को आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गई परन्तु बदमाशों पर चेतावनी को कोई असर नहीं पड़ा तथा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया जिससे पुलिस टीम बाल बाल बची। पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशो की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गई जिसमें ०३ अभियुक्तगण घायल हो गए । थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मौके से ०३ घायल अभियुक्तगण सहित कुल १२ अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया तथा ०३ रास गोवंश को गोकशी होने से बचाया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से ०१ मोटरसाइकिल व ०३ तमंचा मय ०६ जिंदा व ०४ खोखा कारतूस ३१५ बोर,०३ रास गौवंश तथा गौकशी के उपकरण को आदि बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त भूरा उर्फ शोएब पुत्र मौ० सलीम उर्फ छोटा निवासी मिमलाना रोड न्याजुपुरा थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर हालपता त्यागी कांटे के पास सुभाषनगर थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर।(घायल), मनब्बर उर्फ भोलू पुत्र युसूफ निवासी मिमलाना रोड, मुजफ्फरनगर हालपता त्यागी कांटे के पास सुभाषनगर, तहसीम पुत्र सलीम उर्फ छोटा निवासी मिमलाना रोड न्याजुपुरा थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर हालपता त्यागी कांटे के पास सुभाषनगर(घायल), नाजिम पुत्र सलीम उर्फ छोटा निवासी मिमलाना रोड न्याजुपुरा, नबाव पुत्र फजला निवासी टंकी चौक खालापार, कलीम पुत्र महेरबान निवासी मन्दिर वाली गली लद्दावाला, तनवीर पुत्र महेरबान निवासी मन्दिर वाली गली लद्दावाला, गय्यूर पुत्र मासूक अली निवासी गाँव दीदाहेडी मदरसे के पास, हनीफ पुत्र अलीहसन उर्फ छोटा निवासी गाँव दीदाहेडी, शहजाद पुत्र शहीद निवासी अमरूद वाली गली लद्दावाला, राशिद पुत्र अनीश निवासी शहीद चौक, इकराम पुत्र बन्दा निवासी मिमलाना रोड याकूब मेम्बर वाली गली है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों द्वारा दौराने पूछताछ बताया गया कि हम सभी का एक गिरोह है जिसमें हम मिलकर गौवंशीय पशुओं की गौकशी कर गौमांस बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते है। हमारे गिरोह में हम सभी का अपना अलग-अलग कार्य निर्धारित है- गौकशी करने वाले- अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि अभियुक्त भूरा उर्फ शोएब पुत्र मौ० सलीम उर्फ छोटा, मनब्बर उर्फ भोलू पुत्र युसूफ, तहसीम पुत्र सलीम उर्फ छोटा, नाजिम पुत्र सलीम उर्फ छोटा, नबाव पुत्र फजला मिलकर गौकशी करते है तथा गौमांश को बेचने के लिए अपने गिरोह के अन्य साथियों को उपलब्ध करा देते है। गौवंश बेचने/ेउपलब्ध कराने वाले- अभियुक्तगण हनीफ पुत्र अलीहसन उर्फ छोटा, गय्यूर पुत्र मासूक अली,. तनवीर पुत्र महेरबान, इकराम पुत्र बन्दा, कलीम पुत्र महेरबान दूध की डेरी करते है तथा डेरी की आड में गौवंश को खरीदते है और गौवंश को गौकशी के लिए अपने साथियों तक जंगल में पहुचाते है जहा उनके साथी गौवंश की गौकशी करते है। गौमाश का व्यापार/आपूर्ति करने वाले- अभियुक्तगण शहजाद पुत्र शहीद राशिद पुत्र अनीश की मीट की दुकान है । अभियुक्तगण शहजाद व राशिद उपरोक्त अपने एक अन्य साथी राशिद पुत्र जमील निवासी खालापार के साथ मिलकर गौकशी के बाद प्राप्त गौमांश को अपनी मीट की दुकान की आड़ में आस पास के क्षेत्र में बेचते थे । जिनके कब्ज ेसे ०३ तमंचा मय ०६ जिंदा व ०४ खोखा कारतूस ३१५ बोर, ०१ मोटरसाईकिल स्पलेण्डर प्लस , ०३ रास गौवंश, गौकशी के उपकरण। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक महावीर सिहं चौहान, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिहं श्योराण, विनोद कुमार अत्री, जितेन्द्र कुमार , है०का० अशोक खारी, अनिल कुमार, शिवओम भाटी, का० अशफाक, सचिन कुमार, गवेन्द्र सिंह, राजवीर सिहं, सुमित कुमार थाना कोतवाली नगर शामिल रहे। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा वाँछित अभियुक्त राशिद पुत्र जमील निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किए जा रहे हैं।
बैंडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। जनपद न्यायाधीश द्वारा न्यायालय परिसर मे बैडमिंटर प्रतियोगिता का विधिवत रूप से शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारी तथा अधिवक्तागण मौजूद रहे।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दोपहर के वक्त न्यायालय परिसर मे बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश विनय कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश श्री द्विवेदी ने कहा कि खेलो से हमारा शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल/व्यायाम तथा मन की एकाग्रता के लिए ध्यान जरूरी है। अतः रोजाना की भागदौड भरी व्यस्त जिन्दगी मे से कुछ समय अपने लिए भी निकालना चाहिए अर्थात तन व मन की स्वस्थता के लिए खेल, व्यायाम व योगाभ्यास आदि नियमित रूप से करना चाहिए। इस अवसर पर जिला जज विनय कुमार द्विवेदी, न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारीगण, सिविल बार एसोसिशन के अध्यक्ष ब्रिजेन्द्र सिह मलिक सहित जिला एवं सिविल बार एसोसिएशन से जुडे पदाधिकारी व अधिवक्तागण मौजूद रहे।
22 जनवरी को हनुमान चौक से ध्वज यात्रा निकलेगी
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। भरतिया कालोनी स्थित श्रीगणपति खाटू श्याम मंदिर समिति के तत्वाधान में श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में एक विजय ध्वजा यात्रा आगामी २२ जनवरी, २०२४ दिन सोमवार को प्रातः ९ः०० बजे से निकाली जायेगी जो हनुमान चौक शामली रोड़ से प्रारम्भ होकर श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर, नई मण्डी, भरतिया कालोनी पर सम्पन्न होगी। इस विजय ध्वजा यात्रा में भगवान श्री राम रथ पर विराजमान होकर सभी भक्तों को दर्शन देंगे। यात्रा का मुख्य मार्ग हनुमान मन्दिर शामली रोड़ से भगत सिंह रोड, शिव चौक, झांसी की रानी, श्री बालाजी चौक, टाऊन हॉल रोड़ से होते हुये नई मण्डी भोपा पुल से, गऊशाला रोड़, पीठ बाजार, चौड़ी गली, स्वीट्स कॉर्नर, बड़ा डाकखाना नई मण्डी होते हुए श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर, नई मण्डी, भरतिया कालोनी पर सम्पन्न होगी। यात्रा मन्दिर में पहुँचने पर दोपहर १ः०० बजे भगवान श्री राम की महाआरती होगी एवं उसके पश्चात् भोग व प्रसाद वितरण किया जायेगा। रथ यात्रा पर पुष्प वर्षा एवं आरती भोग करके धर्मलाभ उठायें। ध्वजा हेतू मन्दिर प्रांगण से कूपन प्राप्त कर धर्म लाभ उठायें।सायं ७ः०० बजे मन्दिर प्रांगण में कीर्तन, दीपोत्सव, आतिशबाजी एवं प्रसाद वितरण किया जायेगा। आप सभी भक्तों से विनम्र आग्रह है कि सायं के समय अपने-अपने घरों में एवं मन्दिरों में दीप जलाकर दीपोत्सव मनायें। विशेष आग्रहः सभी धर्मप्रेमियों से अनुरोध है कि अपने घर पर व अपने आस-पास मन्दिर में २२ जनवरी को एक दीपक अवश्य जलायें। प्रेस वार्ता में भीमसेन कंसल, अशोक गर्ग, अनिल गोयल, चाचा जे०पी० गोयल, कैलाश चन्द ज्ञानी, सोमप्रकाश कुच्छल, अम्बरीश सिंघल, नरेश अग्रवाल, बिजेन्द्र कुमार रानी, विकास अग्रवाल, नीरज गोयल, अमित गोयल, नवनीत गुप्ता, रजत गोयल, नवीन अग्रवाल, प्रतीक कंसल, शुभम तायल, रजत राठी, अंकित अग्रवाल, तुषार गर्ग, शशांक राणा, अग्रिम सिंघल व समस्त सदस्य गणपतिधाम परिवार।
फरियादियों की डीएम ने सुनी समस्याएं
बुढाना।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा तहसील बुढाना पर किया गया समाधान दिवस का आयोजन। जनसमस्याओं को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को किया गया निर्देशित। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा तहसील बुढाना में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान महोदय द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण व शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी मुजफ्फरनगर, क्षेत्राधिकारी बुढाना, उपजिलाधिकारी बुढाना सहित अन्य पुलिस, प्रशासनिक एवं राजस्व विभाग के अभिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत एवं अपरजिलाधिकारी श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा तहसील सदर पर सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित करते हुए जनता की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।
दुल्हन की तरह से सजे बाजार
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। 22 जनवरी 2024 का दिन संपूर्ण भारत सहित पूरे विश्व के लिए ऐतिहासिक होगा। क्योंकि इस दिन अध्योध्या धाम में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम की मुर्ति का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित होने जा रहा है। भगवान श्री राम लला सरकार के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर शहरभर मे धर्ममय माहौल है। विभिन्न धार्मिक संस्थाओ, मंदिरो आदि के साथ-साथ बाजारों को भी व्यापारियों द्वारा रंगबिरंगी झालरों से बहुत ही सुन्दर तरीके से सजाया गया है। लोग इस उपलक्ष मे अपने घरो को भी रंगबिरंगी झालरो,फूल मालाओ से सजा रहे हैं। व्यापारियो द्वारा 22 जनवरी को विभिन्न स्थानो पर हनुमान चालीसा का पाठ, श्री सुन्दरकाण्ड का पाठ,भजन संकीर्तन तथा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित होगा।
इस धार्मिक समारोह को लेकर युवाओ मे उत्साह बना हुआ हैं। युवा टीम इस अवसर पर आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमो की सफलता के लिए विभिन्न व्यवस्था करा रही है। कहीं मंदिरो की सजावट तो कहीं प्रसाद वितरण एवं श्री हनुमान चालीसा का पाठ आदि धार्मिक कार्यक्रम होंगे।
साफ सफाई अभियान चलाया
बुढाना।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के राम प्रसाद कात्यान इंटर कॉलेज बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर व ’सर शादी लाल इंटर कॉलेज मंसूरपुर,मुजफ्फरनगर में सफाई अभियान के तहत साफ सफाई की गयी। शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशन में १४ जनवरी २०२४ से २२ जनवरी २०२४ तक चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के राम प्रसाद कात्यान इंटर कॉलेज बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर व सर शादी लाल इंटर कॉलेज मंसूरपुर,मुजफ्फरनगर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें विद्घ्यालय परिसर व कक्षाओ में गंदगी व प्लासस्टिक की साफ सफाई कर विद्घ्यालय को स्वच्छ व सुन्दर बनाया गया। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक- शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों ने अपना विशेष योगदान दिया। इसके अतिरिक्त आर्य कन्या इंटर कॉलेज चरथावल मुजफ्फरनगर में स्वामी विवेकानंद जी एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के शुभ अवसर पर दिनांक २० जनवरी २०२४ से २३ जनवरी २०२४ तक शपथ ग्रहण अभियान के अंतर्गत, ष्एक युद्ध नशे के विरुद्धश्श्विषय पर ष्जीवन रक्षक प्रतिज्ञाश्श् समस्त छात्रों, शिक्षिकाओं व स्टाफ को शपथ ग्रहण कराई गई।
प्राचीन शिव मंदिर में हनुमान चालीसा एवम सुंदर काण्ड का पाठ
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)।पंडित श्री कृष्णा नन्द जी के सौजन्य से प्राचीन शिव मंदिर रेलवे स्टेशन के सामने गली मुजफ्फर नगर में श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में ६ दिवसीय कार्य क्रम के अंतर्गत तीसरे दिन सुन्दर काण्ड व हनुमान चालीसा का पाठ महा मंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानन्द जी महाराज द्वारा संचालित जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार मुजफ्फर नगर द्वारा किया गया जिसमे सर्व प्रथम पण्डित संजय मिश्रा जी ने विधिवत पूजन कराया तत्पश्चात अतुल कुमार गर्ग द्वारा गणेश वन्दना, ओम नमो भगवते वासुदेवाय के जाप के पश्चात श्री विमल प्रताप द्वारा सुन्दर काण्ड जी का भाव पूर्वक पाठ कराया गया जिसमे श्री राजेश बर्मा जी ने राम एवम हनुमान महिमा का विस्तार से उल्लेख किया और बताया कि जब नारद जी हनुमान को कह कर गए कि प्रभु की पुस्तक में मेरा नाम तो सबसे उपर है परंतु आपका नाम कही पर भी नहीं है तब हनुमान जी प्रभु के पास गए तो तब भी राम जी दूसरी कॉपी के पन्ने पलट रहे थे तब हनुमान जी से रुका नही गया और राम जी से पूछा की प्रभु क्या मैं आपके भक्तो में नहीं आता तब प्रभु ने उत्तर दिया कि वो कापी ऐसे भक्तो की थी जो मुझे जपते है और जिस कॉपी में केवल आपका ही नाम है वो कापी ऐसी है की जिन्हे मैं जपता हू हनुमान जी सुनकर भाव विभोर हो गए इसके पश्चात भजनों की श्रृंखला में राम जी की सेना चली श्री राम जी की सेना चली हर हर महादेव,मेरा आप की कृपा से सब काम हो रहा है करते हो मेरे प्रभु जी मेरा नाम हो रहा है ,मैं हू शरण तुम्हारी संसार के रचिया , जो राम को लाए है हम उनको लायेंगे, हनुमान चालीसा के पश्चात रामायण आरती कराई गई कार्यक्रम को सफल बनाने में पण्डित कृष्णा नन्द, पण्डित संजय मिश्रा,अतुल कुमार गर्ग, रामबीर सिंह , सुभाष गर्ग, अजय कुमार गर्ग, विमल, सुभाष गोयल,शैलेन्द्र किंगर, राजेश वर्मा, संजय अरोरा,सतीश गर्ग, देवांग बर्मा, शिवम मिश्रा,मोनिका, निशा,मीनाक्षी गर्ग, राधा मिश्रा, रुकमणी गोयल, मोहिनी गुप्ता, पूनम , मधु शर्मा, अल्का गोयल, मोहिनी गुप्ता,ज्योति, रेनू मित्तल अनीता गर्ग आदि का पूर्ण सहयोग रहा।
गणतंत्र दिवस को लेकर मीटिंग आयोजित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। आगामी त्यौहारों, श्रीराम मन्दिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह एवं गणतंत्र दिवस को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी भोपा देववृत वाजपेयी द्वारा थाना ककरौली पर थानाक्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों, धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधि/ग्राम प्रधानों, समाजसेवीयों आदि के साथ पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया। महोदय द्वारा मीटिंग में उपस्थित सभी से अपील की गयी कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखें, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों/असामाजिक तत्वों/किसी भी प्रकार की आपराधिक अवंछित गतिविधियों दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें बल्कि अफवाह की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करे तथा जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें। साथ ही सोशल मीडिया पर ऐसी कोई भी पोस्ट शेयर न करें जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों तथा किसी भी प्रकार की भडकाऊ/गलत/अशोभनीय पोस्ट शेयर न करें साथ ही किसी भी हिंसात्मक अथवा कानून विरोधी गतिविधि का हिस्सा ना बनें। मीटिंग के दौरान थानाध्यक्ष ककरौली सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
सुंदरकांड व भजन का कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। एस०डी० ग्रुप ऑफ कॉलेज की ओर से कॉलेज के प्रांगण में श्रीराम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में सभी जनपदवासियों को सुंदरकांड व भजनो का गुणगान व प्रसाद वितरण कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र। एस०डी० ग्रुप ऑफ कॉलेज की ओर से कॉलेज के प्रांगण में श्रीराम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज सचिव श्री नीरज कुमार जी व मैनेजमेंट कमेंटी के सदस्य श्री नीलकमल पुरी जी, श्री विनोद कुमार जी व मि० ध्रुव कुमार जी एवं सभी विभाग के प्राचार्य डा० आलोक कुमार गुप्ता जी, प्राचार्य डा० संदीप मित्तल जी, डा० सचिन गोयल जी, निदेशक डा० अरविन्द कुमार जी, डा० सिद्धार्थ शर्मा जी व एच०आर० मैनेजर डा० विभूति अग्रवाल व प्रशान्त गुप्ता उपस्थित रहें । बैठक द्वारा निर्णय लिया कि सभी जनपदवासियों को सुंदरकांड व भजनो के गुणगान एवं भंडारा कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। ५०० वर्षो से भी ज्यादा सालो के बाद, हजारो, लाखों व करोडों लोगों के संघर्षो के बाद दिनांक २२ जनवरी २०२४ को दोपहर १२ः२० बजे वह सपना जो सैकडों बंदआंखो ने देखा था, पूरा होने जा रहा है । अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण कॉलेज के प्रांगण में दिखाया जायेगा एवं कॉलेज के श्रीराम मंदिर में सुबह ११रू०० बजे से सुंदरकांड व भजनो का आयोजन किया जायेगा, जिसका सीधा प्रसारण रेडियों एस०डी० ९०.८ एफ०एम० द्वारा किया जायेगा। इसी के साथ बैठक द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि श्रीराम मंदिर में दोपहर १२रू०० बजे भोग के बाद भोपा रोड स्थित गेट से प्रसाद वितरण किया जायेगा एवं मंदिर में भी सभी मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों व एस०डी० ग्रुप ऑफ कॉलेज के स्टॉफ और सदस्यों के लिए भी प्रसाद की व्यवस्था रहेंगी ।
यह उत्सव बडी धूमधाम से कॉलेज प्रांगण में मनाया जा रहा है। दुनिया भर में फैले रामभक्तों के लिए एक पवित्र अवसर है। श्रीराम मंदिर को लेकर भक्तो में उत्साह को देखते हुए प्राण प्रतिष्ठा के इस पावन अवसर पर एस०डी० परिवार ने अनोखी पहल की है, सामाजिक समरसता के इस कार्य में एस०डी० ग्रुप ऑफ कॉलेज, मुजफ्फरनगर के सभी जनो को सादर आमंत्रित करता है, सभी जन इसमें उपस्थित होकर अपना सहयोग प्रदान करें । प्राचार्य डा० आलोक कुमार गुप्ता जी ने बताया कि आखिरकार भारत २०२४ मे सबसे महत्वपूर्ण ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने जा रहा है, क्योकि अयोध्या के श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की खबर ने भारत में हर किसी का ध्यान खींचा है। हम सभी नकारात्मकता को पीछे छोड़ने के बाद एक सकारात्मक कल की ओर बढ़ रहे है। उस तिथि को कॉलेज के प्रांगण में स्थित श्रीराम मंदिर मे विशेष आयोजन किया जायेगा। सर्वप्रथम मंदिर मे सुंदरकांड व भजनों का भव्य आयोजन किया जायेगा व साथ ही दीपोत्सव मनाया जायेगा। तत्पश्चात् विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा। कई कलाकार अपनी मधुर आवाज से भक्तों को मंत्रमुग्ध करेगें। इसमे शामिल होकर सभी श्रद्धालु उपस्थित होकर धर्म लाभ उठाये ।
नववर्ष व राममिलन कार्यक्रम किया आयोजित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। उ० प्र० उद्योग व्यापार संगठन द्वारा प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पावन बेला पर नव वर्ष एवं राममिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल,पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल पवार,राष्टीय उपाध्यक्ष गौरव स्वरूप,प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल,एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सभासद विजेंद्र पाल, भाजपा नेता सुधीर खटीक, सभासद मनोज वर्मा,रजत धीमान, शोभित गुप्ता,विजय कुमार चिंटू, उद्योगपति पंकज जैन,मनोज जैन (रुत्र),एड संदीप दास उपस्थित रहे
संगठन के प्रदेश मंत्री सरदार बलजिंदर सिंह,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,महामंत्री पवन वर्मा,तरुण मित्तल,प्रवीण जैन,प्रवीण त्यागी,सुनील वर्मा,हरिओम शर्मा,विजय प्रताप,कमलकांत शर्मा,विजय कुच्छल,भूरा कुरैशी,इकरार फारूकी,विक्की चावला एव पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया,कार्यक्रम को स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल,यशपाल पवार,गौरव स्वरूप,कृष्ण गोपाल मित्तल द्वारा संबोधित करते हुए व्यापारियों के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शुभकामनाएं देते हुए सभी वर्गों को मिलजुल कर समारोह को मनाने की अपील की, कार्यक्रम में अमित सुधा,नवीन मित्तल,विशाल जैन,राजेंद्र अरोरा,अतुल गोयल,अजय सागर,हेमंत मित्तल,मयंक गोयल,पवन अग्रवाल,अभिलक्ष मित्तल,सतीश धीमान,सहदेव आर्य,रमन शर्मा,रोहित शर्मा,पवन तायल,नदीम अंसारी,उमेश त्यागी,इम्तियाज खान,चंदन गुप्ता,सुनील धीमान,अंकित पुंडीर,नरेश वर्मा,विनोद पुंडीर,महेश वर्मा सहित सैकड़ों पदाधिकारी व व्यापारी उपस्थित रहे
एडीएम ने सुनी शिकायते
जानसठ।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। उप जिलाधिकारी जानसठ द्वारा तहसील जानसठ के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर आम जन मानस की समस्याओ का निस्तारण किया गया। शासन के निर्देशानुसार उप जिलाधिकारी रामेश्वर द्वारा तहसील जानसठ के सभागर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर आम जन मानस की समस्याओं का निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त कुल २८ शिकायतों में राजस्व, भूमि विवाद, अवैध कब्जा,् राशन कार्ड, चकबंदी आदि से संबंधित शिकायतें मुख्य रूप से प्राप्त हुई। उक्त प्राप्त शिकायतों को उप जिलाधिकारी जानसठ द्वारा गंभीरता पूर्वक सुनकर सम्बन्धित विभागों को प्रभावी एवं गुणवत्ता परक निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उन्होनें समस्त अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये हुए फरियादियों की समस्याओं की जांच कर निस्तारण समय सीमा मे किया जाए। उक्त सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान तहसीलदार जानसठ सहित अन्य सम्बन्धित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।
आर्ट, क्राफ्ट व साइंस एग्जीबिशन का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)।शहर की अग्रणी शिक्षण संस्था एशिया पब्लिक स्कूल, मदीना चौक पर बच्चों ने आर्ट, क्राफ्ट व साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया, जिसमें बच्चों ने अनेक माडल बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए प्रमुख समाजसेवी व सर्व सामाजिक संस्था के अध्यक्ष मनीष चौधरी, शिवांगी बालियान (महिला कल्याण अधिकारी), डॉ. राजीव कुमार(अध्यक्ष बाल कल्याण समिति), रेणु सिंह (डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर महिला शक्ति केंद्र), फैजुरर्हमान (सेक्टर ८ प्रभारी क्चछ्वक्क) आदि ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए अपना आशीर्वाद दिया। मुख्य अतिथि मनीष चौधरी ने कहा कि आज की इस आर्ट, क्राफ्ट व साइंस एग्जीबिशन में बच्चों ने अपनी प्रतिभा के अनुसार अनेक माडल बनाकर यहां प्रदर्शित किए हैं, जिसमें चंद्रयान मिशन, अंतरिक्ष यान, इसरो, जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग, स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण, सेव अर्थ, स्मार्ट सिटी पर अनेक माडल बनाकर यहां प्रदर्शित किए हैं और उनके बारे में जानकारी दी। यह देखकर बहुत खुशी हुई है कि इतने छोटे छोटे बच्चों ने आर्ट, क्राफ्ट व साइंस एग्जीबिशन में इतने शानदार माडल बनाकर लगाएं है और अभी से अपनी वैज्ञानिक सोच को दिखाया है। यही बच्चे आगे चलकर बड़े बड़े वैज्ञानिक व पर्यावरण संरक्षण के काम करेंगे और देश की तरक्की में अपना योगदान देकर आगे बढ़ेंगे। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने सभी प्रतिभागियों को अपना आशीर्वाद दिया और उनके द्वारा बनाए गए माडल की सराहना करते हुए उनके शिक्षकों को भी बधाई दी। इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्य अतिथि मनीष चौधरी का बुके देकर स्कूल के प्रधानाचार्य नईम अहमद, प्रबंधक मौहम्मद गय्यूर व वाइस प्रिंसिपल सदफ नाज ने स्वागत किया तथा सभी बच्चों को मुख्य अतिथि मनीष चौधरी व सभी अतिथियों के बारे में जानकारी दी, जिस पर बच्चों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सभी शिक्षक व शिक्षिका आदि उपस्थित रहे।
रामपुरी की महिलाएं घर घर जाकर दीप जला रही है
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। श्री राम प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर मोहल्ला रामपुरी की महिलाएं बड़े स्तर पर घर-घर जाकर दीप उत्सव बना रही है मकर संक्रांति से प्रारंभ यह दीप उत्सव २२ जनवरी प्राण प्रतिष्ठा तक चलेगा आज दीप उत्सव महामृत्युंजय सेवा मिशन के संचालिका श्रीमती नीरू शर्मा के आवास पर आयोजित किया गया, बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया राम नाम के भजन गुंजे और दीवाली पर्व बनाया,अवसर पर मुख्य रूप से श्रीमती प्रीति खन्ना, श्रीमती रेणु भारद्वाज, श्रीमती ममता जिंदल, श्रीमती रेनू त्यागी, श्रीमती रीता शर्मा,श्रीमती विनीता शर्मा, श्रीमती शालू शर्मा, श्रीमती अलका श्रीमती रेखा कु० अस्मिता शर्मा इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लगाए गए स्टीकर्स..
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। महिला कल्याण विभाग, जनपद मुजफ्फर नगर द्वारा नगरीय क्षेत्र, मुजफ्फर नगर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सार्वजनिक वाहनों (ऑटो, ई रिक्शा, टेंपो व बस आदि) एवं स्कूली वाहनों पर जन जागरूकता हेतु बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के स्टीकर्स लगाए गए। उक्त अभियान का आयोजन जिलाधिकारी महोदय श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय श्री संदीप भागिया एवम जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार के निर्देशन में किया गया। इस अभियान में बाल कल्याण समिति से डा राजीव कुमार,महिला कल्याण अधिकारी शिवांगी बालियान, जिला समन्वयक रेणु सिंह, समाजसेवी श्री मनीष चौधरी, एशिया पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य मो नदीम एवम प्रबंधक मो गय्युर एवम फैज उर रहमान द्वारा प्रतिभाग किया गया।
गोल्ड मेडल मिलने पर सम्मान
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। श्री कदीम अग्रवाल सभा रजिस्टर्ड मुजफ्फरनगर द्वारा वृंदा गोयल पुत्री राहुल गोयल को ढ्ढढ्ढरूष्ट सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के संस्थान पर गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्री मोहन तायल, पवन बंसल, प्रदीप मित्तल, त्रिलोकचंद गुप्ता, शरद गुप्ता, अनिल लोहिया, दीपक गोयल, पवन सिंघल, नरेश सिंघल, बिट्टू आदि ने वृंदा गोयल को सम्मान पत्र व पटका पहनकर अभिनंदन किया श्री मोहन तायल ने का हम सभी के लिए बहुत गर्व की बात है बिटिया वृंदा ने पूरे भारत में नंबर वन स्थान पाकर मुजफ्फरनगर का नाम रोशन किया
22 को जनपद में रहेगा सार्वजनिक अवकाश
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। राम जन्म भूमि परिसर मे बने मंदिर मे प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के दृष्टिगत दिनांक २२.०१.२०२४ को जनपद मे सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है। उत्तर प्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन अनुभाग, लखनऊ की विज्ञप्ति फाइल संख्या ३/१/२०२४-१-१/४७०३२१/२०२४ दिनांक १२ जनवरी, २०२४ के अनुपालन में अयोध्या मे दिनांक २२.०१.२०२४ को राम जन्म भूमि परिसर मे बने मंदिर मे प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के दृष्टिगत दिनांक २२.०१.२०२४ को जनपद मे सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है।
चैकिंग अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)।कानून एवं शांति व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा बैंक, एटीएम, कैश वैन, ग्राहक सेवा केन्द्र आदि वित्तीय संस्थानों पर की गयी चेकिंग तथा सुरक्षा उपकरणों को किया गया चेक, संदिग्धों से की गयी पूछताछ। जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एंव शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना/चौकी क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा अपने-२ क्षेत्रों में पडने वाले बैंको, ग्राहक सेवा केन्द्र, एटीएम, कैश वैन, जनसेवा केन्द्रों एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर चेकिंग की गई तथा सीसीटीवी कैमरे एवं सुरक्षा उपकरणों की स्थिति को चेक करते हुए प्रबंधकों से कुशलता जानी गई तथा संदिग्धों से पूछताछ की गयी।
आईआईए के प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के मुजफ्फरनगर चैप्टर चौयरमैन पवन कुमार गोयल के नेतृत्व में आईआईए के एक प्रतिनिधिमंडल की विशेष भेटवार्ता उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कपिल देव अग्रवाल से उनके मुजफ्फरनगर निवास पर हुई । इस भेंट वार्ता में आईआईए के स्पेशल इनवाइटी सेंट्रल एक्जीक्यूटिव कमिटी मेंबर विपुल भटनागर- कुशपुरी-अश्वनी खंडेलवाल, सह सचिव दीपक सिंघल-उमेश गोयल और ज्वाइंट पीआरओ राज शाह आदि उपस्थित रहे । चैप्टर चैयरमैन पवन कुमार गोयल ने मंत्री के समक्ष उद्योगों के लीज होल्ड भूमि को फ्री होल्ड किये जाने की मांग को रखते हुए ज्ञापन दिया और मंत्री जी से इस मुद्दे को मुख्य मंत्री जी के समक्ष रखने व हल कराने का अनुरोध किया । सीईसी मेंबर विपुल भटनागर ने मंत्री जी को लीज होल्ड भूमि से होने वाली समस्याओ से अवगत कराया साथ ही कुशपुरी ने बताया की फ्री होल्ड भूमि करने से सरकार को स्टांप ड्यूटी से राजस्व में भारी बढ़ोतरी भी होगी। मंत्री ने आईआईए की इस मांग को सरकार के समक्ष रखने एवं पूर्ण सहयोग देने का भरोसा व्यक्त करते हुए आईआईए के प्रयासों की सराहना की और कहा की आपके इस विषय को पुरजोर तरीके से रखने के लिए शीघ्र ही मुख्यमंत्री से आपकी भेंट करवाऊंगा, लेकिन उससे पहले प्रमुख सचिव से भी आपके शीर्ष नेतृत्व की एक मीटिंग फिक्स करवाकर इस कार्य को करवाने का पूर्ण प्रयास करूंगा। इसके लिए आईआईए प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री जी का आभार जताया
पूर्व सीएम अखिलेश ने जताया सपा नेता राकेश शर्मा पर भरोसा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)।समाजवादी पार्टी के सक्रिय नेताओं में शुमार राकेश शर्मा पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा भरोसा जताते हुए अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय सचिव बनाकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। मुजफ्फरनगर की राजनीति में बड़ा सक्रिय दखल रखने वाले राकेश शर्मा के चेहरे पर उनकी पत्नी द्वारा लड़े गए नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चुनाव में सपा नेता राकेश शर्मा ने भाजपा को कड़ी टक्कर देते हुए पहली बार बहुसंख्यक वोटो में हर क्षेत्र में बड़ी तादाद में वोट हासिल कर अपनी मजबूत पकड़ का अहसास कराया था। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव राकेश शर्मा के मजबूत चुनावी प्रदर्शन से बेहद प्रभावित हुए थे। इसी सक्रियता का इनाम उन्हें समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय सचिव बनाकर दिया गया है। सपा नेता राकेश शर्मा को मिले बड़े सम्मान से समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं व उनके समर्थकों में हर्ष का माहौल है।


