समाचार (Muzaffarnagar News)
थाना समाधान दिवस पर चरथावल में एसपी सिटी ने सुनी समस्याएं
चरथावल।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाना चरथावल पर किया गया समाधान दिवस का आयोजन। जनसमस्याओं को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को किया गया निर्देशित । उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा थाना चरथावल पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस के दौरान महोदय द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत- प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण व शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर राजु कुमार साव द्वारा थाना छपार, क्षेत्राधिकारी खतौली डॉ० रवि शंकर द्वारा थाना खतौली, क्षेत्राधिकारी भोपा देववृत वाजपेयी द्वारा थाना ककरौली, क्षेत्राधिकारी फुगाना यतेन्द्र सिंह नागर द्वारा थाना तितावी व क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेन्द्र पास सिंह द्वारा थाना रतनपुरी पर समाधान दिवस का आयोजित कर जन समस्याओं के समाधान हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इस दौरान पुलिस, प्रशासनिक एवं राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
वैलेन्टाइन डे के विरोध में क्रांति सेना ने किया लठ पूजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) वैलेंटाइन डे की आड़ में छेड़खानी करने वालों को सबक सिखाने के लिए आज क्रांति सेना द्वारा प्रकाश मार्केट स्थित कार्यालय पर लठ पूजन का कार्यक्रम किया गया क्रांति सेना नेताओं ने कहा कि वैलेंटाइन डे की आड़ में पूरे सप्ताह लव डे , रोज डे, हक डे एवं वैलेंटाइन डे आदि करते है। क्रांतिसेना नेताओं ने होटल रेस्टोरेंट मॉल मालिकों को भी चेतावनी दी गई कि वह वैलेंटाइन डे पर अपने वहां कोई भी ऐसा कार्यक्रम ना रखें जिससे क्रांति सेना को उनके खिलाफ विरोध करना पड़े। इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव मनोज सैनी, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ योगेंद्र शर्मा, जिला महासचिव लोकेश सैनी, जिला उपाध्यक्ष अमित गुप्ता संजीव वर्मा जिला सचिव आशीष शर्मा जितेंद्र गोस्वामी शंकी शर्मा संजय गोयल जिला अध्यक्ष (महिला मोर्चा) पूनम चौधरी, नेहा गोयल अंजू त्यागी अंजू त्यागी शालू चौधरी शैलेंद्र शर्मा बबलू कुमार हेमकुमार कश्यप अमित कश्यप राजेंद्र तायल राकेश कुमार आदि आदि मौजूद रहे।
जिंप अध्यक्ष ने किया चौधरी चरणसिंह की मूर्ति पर मार्ल्यापण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानो के मसीहा स्व.चौधरी चरण सिंह को सरकार द्वारा भारत रत्न दिये जाने की घोषणा से देशभर के किसान, मजदूर एवं विभिन्न राजनैतिक दलो से जुडे चौधरी चरणसिहं जी के अनुयायी मोदी सरकार के इस निर्णय से पूरी तरह उत्साहित है। समाज के सभी वर्गो ने मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत करने के साथ सरकार के प्रति आभार प्रकट किया है।
देश-प्रदेश के साथ-साथ जनपदभर मे चौधरी साहब को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने की घोषणा से समाज के सभी वर्गो/सभी राजनैतिक दलो एवं किसान संगठनो मे खुशी का माहौल है। हर कोई मोदी सरकार के इस फैसले का कायल है।
जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल ने आज कचहरी मे जिला पंचायत परिसर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह की मुर्ति पर मार्ल्यापण किया। इस दौरान जिंप अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल के साथ अनिल प्रमुख,डा.विपिन त्यागी, योगेन्द्र काला, अक्षय रूडान, जिला पंचायत सदस्य तरूणपाल, रामकुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।
मंत्री कपिलदेव अग्रवाल को श्याम परिवार सुखी परिवार ने सौंपा निमंत्रण पत्र
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) श्याम परिवार सुखी परिवार के सदस्यों ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के जनपद आगमन के प्रस्तावित कार्यक्रम के मददेनजर मंत्री कपिलेव अग्रवाल से उनके आवास पर मुलाकात कर श्याम परिवार सुखी परिवार द्वारा खाटू श्याम जी मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम मे सम्मलित होने के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के लिए निमंत्रण पत्र सौंपा।
सरदार बलविंदर सिंह व ज्ञानी गुरुवचन सिंह जिला एकीकरण समिति में सदस्य हुए मनोनीत
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के संयुक्त महामंत्री व अध्यक्ष सर्राफा एसो पवन वर्मा के प्रतिष्ठान पर संगठन के प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह वं नगर संरक्षक ज्ञानी गुरबचन सिंह को जिला एकीकरण समिति में सदस्य मनोनीत किए जाने पर स्वागत, सम्मान किया गया,कार्यक्रम में अतिथि के रुप में प्रदेश उपाध्यक्ष वं मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल एवं नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी उपस्थित रहे,संयुक्त महामंत्री पवन वर्मा द्वारा नवनियुक्त सदस्यो व अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया गया,प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल व नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी सरदार बलविंदर सिंह एवं ज्ञानी गुरबचन सिंह को जिला एकीकरण समिति में सदस्य मनोनीत किया गया है,हम शासन व प्रशासन का आभार व्यक्त करते हैं एवं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं इस अवसर पर उपस्थित अनेकों व्यापारियों द्वारा नवनियुक्त सदस्यो को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए स्वागत किया गया वं नवनियुक्त सदस्यो द्वारा स्वागत हेतु सभी का आभार व्यक्त किया गया
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत किया गया जागरूक
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर महामना मालवीय चौक चौक पर जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन एवम पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह व सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अजय कुमार मिश्र एवम सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सुशील मिश्र के मार्गदर्शन मे सड़क सुरक्षा सम्बंधी जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। बाल कल्याण समिति से डा राजीव कुमार , यातायात उपनिरीक्षक पुष्पेन्द्र कुमार, महिला आरक्षी रूबी, शालू एवम अन्य यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया। सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने वाले जागरूक वाहन चालकों को सम्मानित किया गया । जनपद मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय के निर्देशन में जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार एवम डा राजीव कुमार द्वारा बालक/ बालिकाओं के हित मे निरंतर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
भंडारे का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)व्यापारियों की आवाज व्यापार मंडल की पीठ बाजार इकाई के द्वारा न्यू मंडी जानसठ रोड पर भगवान शनि देव जी के मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया गया।
भंडारे मै मुख्य रूप से शलभ गुप्ता जिलाध्यक्ष ओर जिला महामंत्री जनारदन विश्वकर्मा ने पहुंचक र्भगवान शनि देव की पूजा अर्चना की भंडारे मै सभी व्यापारियों के साथ मिलकर प्रसाद का वितरण किया। भंडारे के आयोजक मुंशी मोहन लाल,संजय गुप्ता,संदीप गुप्ता,विनय गर्ग,दीपक गर्ग,विशाल गोयल,अश्वनी जैन,सीटू ने हजारों व्यक्तियों को कड़ी,चावल,कचोरी,आलू की सब्जी ओर हलवे का प्रसाद वितरण किया ओर राष्ट्र ओर व्यापारियों की उन्नति के लिए भगवान शनि देव से प्रार्थना की। हजारों व्यक्तियों ने प्रसाद ग्रहण किया।
गीता पाठ का आयोजन 11 को होगा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) सदर बाजार में साप्ताहिक भव्य गीता पाठ व भजन भाव का आयोजन 11 फरवरी को होगा। महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा संचालित जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार मुजफ्फर नगर के महा मंत्री श्री अतुल कुमार गर्ग ने बताया कि महाराज श्री की आज्ञानुसार एवं श्री-श्री कृपा बिहारी जी कि कृपा से सप्ताहिक भव्य गीता पाठ व भजन भाव ११ फरवरी दिन रविवार को शाम ६ः३० से ७ः३० बजे तक श्री सतीश कुमार गर्ग जी के सौजन्य से गुप्ता होजरी वाले गंगा राम हॉस्पिटल वाली गली सदर बाजार मुजफ्फर नगर में अयोजित किया जायेगा ।
एम0एस0यू0 द्वारा बी0एस0सी0 (सी0एस0) द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित होने पर उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)एस.डी. कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में चौ0 चरण सिंह विष्वविद्यालय द्वारा बी0एस0सी0 (सी0एस0) द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित होने के उपलक्ष मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर आने वाली अविका मलिक ने 74.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये, द्वितीय स्थान पर आने वाले आलोक सिंह जिसने 71.6 प्रतिशत व तृतीय स्थान पर आने वाली खुशी ने 70.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। हमारे कॉलेज मे बी0एस0सी0 (सी0एस0) द्वितीय सेमेस्टर के 97 प्रतिशत छात्र/छात्रा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण रहे। चयनित छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अभिभावको व बी0एस0सी0 (सी0एस0) विभाग के सभी शिक्षकगणां को दिया। इसी के साथ उन्होने कहा कि भविष्य में भी वे निरन्तर ऐसे ही मेहनत करते रहेगें। वार्ता करते हुए प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं ने अपनी उपस्थिति में सभी शिक्षकगणां को अपनी कामयाबी के लिये धन्यवाद देते हुये कहा कि महाविद्यालय द्वारा हमारे परीक्षाफल में तथा हमारे कौशल और क्षमताओं को निखारकर हमे एक बेहतर और सीखा हुआ विद्यार्थी बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अध्ययन का उदद्ेष्य शिक्षा और प्रशिक्षण के मानक व शैली में सुधार करना है। शिक्षकों द्वारा हमारे कौशल व ज्ञान को उन्नत करने हेतु व गुणवत्ता में सुधार करने के अनेक कुशल प्रयास कियें जाते है, जिससे हमे उचित शिक्षा प्राप्त करने मे सुविधा मिली व जीवन मे आगे बढ़ने का हौसला मिला। कार्यक्रम के प्रारम्भ में कॉलेज प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल जी ने तीनों छात्राओं को भविष्य में प्रगित के पथ पर निरन्तर आगे बढने के लिए प्रेरित किया। उन्होने इस अवसर पर कहा कि अरस्तू के सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक उद्धारणों में से एक यह कथन केवल उस संघर्ष की वास्तविकता को व्यक्त करता है जिसे हर कोई शिक्षा प्राप्त करने के वर्षो के दौरान झेलता है। जबकि आपको रास्ते में कई संघर्षो और बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, केवल एक चीज जो आपको यह सुनिष्चित करने की आवष्यकता है कि आप इसे अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहें है। अपनी गलतियों के साथ-साथ आपके सामने आने वाली कठिनाइयों से सीखें क्योंकि ये सभी आपके व्यक्तित्व को निखारेगें। उन्होने विभाग के विभागाध्यक्ष व सभी शिक्षकगणों का आभार व्यक्त किया। इसी के साथ उत्तीर्ण छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रस्तति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डा0 संजीव तायल जी ने अपने सम्बोधन में स्पष्ट किया कि बच्चों को किसी विशेष विषय का अनिवार्य रूप से अध्ययन करने के बजाय, उनके सीखने के अनुभव पर ध्यान केंन्द्रित करना चाहिए कि बच्चों को क्या और कैसे पढ़ाया जा रहा है। छात्रों को केवल कक्षा में सीखनें तक सीमित करने के बजाय ज्ञान के लिए प्रयास प्रज्वलित करना है। बेहतर इंसान व महान शिक्षार्थी बनाने के लिए कई रचनात्मक और नवीन विधियों के माध्यम से सर्वोत्तम व्यावहारिक और नैतिक ज्ञान प्रदान करने का प्रयास करना चाहिए। हमारे कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने इस साल भी सफलता हासिल कि । इसके अलावा छात्र/छात्रायें अपने बी0एस0सी0 (सी0एस0) के अन्तिम वर्ष में कामयाबी हासिल करने के पष्चात् विभिन्न कम्पनियों में ट्रेंनिग करेगें, जिसकी अधिकांश व्यवस्था कॉलेज के माध्यम से करायी जाती है। इस अवसर पर बी0एस0सी0 (सी0एस0) विभाग से चॉदना दीक्षित, रोबिन गर्ग, मौ0 अन्जर, मोहित गोयल, अनुज गोयल, राहुल शर्मा, हर्षित गर्ग, रोबिन मलिक, श्वेता, शशांक भारद्वाज, हर्षिता, प्रियंका, निरंकार शर्मा, प्रशांन्त गुप्ता, विनिता चौधरी, सतीश, अमित व उमेश मलिक आदि शिक्षकगण व स्टॉफ नें प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं को बधाई व आर्शीवाद दिया।
मिठाई बांटकर किया खुशी का इजहार
मोरना।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) किसान मसीहा व पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह जी को भारत रत्न दिए जाने पर भाजपाईयों ने बांटी मिठाई तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल के नेतृत्व में मोरना में चौधरी चरण सिंह चौक पर स्थित चौधरी चरणसिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर खुशी जाहिर की। इस अवसर पर पं. रामकुमार शर्मा, ब्रजवीर सिंह, प्रदीप निर्वाल, महिपाल सिंह, विपिन कुमार, अरुण पाल, विशाल छुट्टा, उपेंद्र, पप्पन, प्रवीण कश्यप आदि उपस्थित रहे।
पीएम मोदी का जताया आभार
मुजफ्फरनगर। चौधरी चरण सिंह कॉलोनी स्थित भाजपा नेता अमित तोमर (मिक्कू) के आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न दिए जाने पर वार्ड ४२ के सभी वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद दिया और रालोद सहित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को भी शुभकामनाएं दीं। इस दौरान डा जीत सिंह,देवेंद्र भुम्मा,हर्ष बंसल,अनिल शर्मा,अमित शर्मा,बिट्टू संजीव दौलतपुर आदि लोग मौजूद रहे।
मतदान जागरूकता रैली व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। जनता इंटर कॉलेज भोपा में सुपर स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर डॉ धर्मेंद्र शर्मा के दिशा-निर्देशन व विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राकेश कुमार के मार्गदर्शन में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जनता इंटर कॉलेज भोपा में मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राकेश कुमार ने कहा कि जागरूक मतदाता स्वस्थ लोकतंत्र की पहचान है। हमें अपनी वोट के प्रति सजग करना चाहिए और चुनाव में अपने मतदान का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करना चाहिए। अपने मतदान के द्वारा हम अपने पसंदीदा सांसद व विधायक का चुनाव कर सकते हैं। सरकार के द्वारा भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कराया जा रहा है। उन्होंने छात्रों का आह्वान करते हुए कहा कि अपने माता-पिता व आस-पड़ोस के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें और मतदान प्रक्रिया के बारे में उन्हें जानकारियां दे। इससे पूर्व उन्होंने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया। इसके बाद ष्जागरूक मतदाता, जागरूक युवाष् थीम पर आधारित मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कु तुबानाज,कु रमशा,कु मिस्बाह ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्य द्वारा स्थान हासिल करने वाले विजेताओं व सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सुपर स्वीप कार्यक्रम सहप्रभारी मेजर अरविंद कुमार, सहप्रभारी कु महनाज खान, रामपाल मृदुल, विकास त्रिपाठी, मंजू देवी, अनिता सहरावत, परमावती प्रजापति, सुनीता वर्मा, रीमा, योगेश कुमार आदि मौजूद रहे।
मॉक पार्लियामेंट का आयोजन किया
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) महामना मालवीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में सुपर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु मॉक पार्लियामेंट का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के छात्रों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। पार्लियामेंट की कार्य प्रणाली के बारे में कॉलेज के अध्यापक श्री आलोक कुमार जी ने विस्तार पूर्वक बताया। मॉक पार्लियामेंट की कार्रवाई के समय नेता विपक्ष की ओर से जो भी प्रश्न उठाए गए उनका सदन में उपस्थित संबंधित मंत्री ने विस्तार पूर्वक जवाब दिए। परंतु नेता प्रतिपक्ष उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुए और सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए सदन से बहिर्गमन कर दिया। अध्यक्ष की भूमिका में कक्षा ८ के आकाश कुमार, कक्षा ७ के देव कुमार नेता प्रतिपक्ष के रूप में, तथा कक्षा ८ छात्र अफ्फान ने नेता सदन की भूमिका निभाई। मॉक पार्लियामेंट के गठन की प्रक्रिया को सफल बनाने में कॉलेज के अध्यापक श्री संजय मोगा एवं डॉ अनिल सैनी का सहयोग रहा।
मां सर्वेश्वरी में सभी देवियां समाहितः प्रवीण देव
मुजफ्फरनगर। अमावस्या तिथि पर व्यक्ति अपने दिवंगत आत्माओं की शांति एवं गति के लिए उत्तम साधन कर सकता है उक्त विचार खाटू श्याम श्री महाकाल अखाड़े के धर्म गुरु स्वामी आनंद सरस्वती जी महाराज ने रामपुर तिराहा स्थित सर्वेश्वरी धाम में अमावस्या तिथि को दीप प्रज्वलित करते हुए प्रकट किऐ महाराज श्री ने कहा कि अमावस्या तिथि पितरों के निमित्त ही बनाई गई है, अमावस्या तिथि पर गौ सेवा, यज्ञ करना, धार्मिक अनुष्ठान, करना, तीर्थो पर जैसे हरिद्वार-गया जी इत्यादि पर जाकर स्नान-दान करना श्रेष्ठ बताया गया है, सर्वेश्वरी धाम के संस्थापक आचार्य प्रवीण देव जी ने कहा कि मां सर्वेश्वरी सभी प्रकार से मानव के हितों की रक्षा करती है, मां सर्वेश्वरी में भगवती के सभी रूप समाहित है एकमात्र सर्वेश्वरी देवी की उपासना से सभी देवियों प्रसन्न हो जाती हैं इस अवसर पर खाटू श्याम श्री महाकाल अखाड़े की महामंडलेश्वर संजीव शंकर, प्रबंधक संगमेश्वर पाटिल,महाराष्ट्र से सरस्वती भूमानंद, तेलंगणा से श्री मती प्रणिता रेड्डी, डॉ ऋषभ देव गुप्त,डॉ आदेश शर्मा, इत्यादी मुख्य ग्रुप से उपस्थित हे
भाविप हस्तिनापुर प्रांत का प्रांतीय चुनाव संपन्न
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) भारत विकास परिषद हस्तिनापुर प्रांत के प्रांतीय चुनाव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। चुनाव पर्यवेक्षक की देखरेख में निर्विरोध रूप से प्रांतीय अध्यक्ष पद पर शशिकांत मित्तल, प्रां. महासचिव पद पर सरल माधव तथा प्रां. वित्त सचिव पद पर संदीप जैन सत्र २०२४ – २५ के लिए निर्वाचित हुए। इस अवसर पर मेरठ, सहारनपुर, शामली, बड़ौत तथा मुजफ्फरनगर से बड़ी संख्या में दायित्वधारियों ने प्रतिभाग किया।
भारत विकास परिषद हस्तिनापुर प्रांत की कार्यकारिणी का सत्र २०२४- २५ के लिए चुनाव प्रक्रिया राष्ट्र द्वारा नामित क्षेत्रीय सचिव महिला एवं बाल संस्कार डॉ. संगीता सिंह के देखरेख में सुचारू रूप से संपन्न हो गया ।प्रांतीय चुनाव प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शी और सूचितापूर्ण तरीके से संपन्न हो जाने के उपरांत चुनाव पर्यवेक्षक डॉ. संगीता सिंह ने प्रांतीय अध्यक्ष पद पर शशीकांत मित्तल तथा प्रां. महासचिव पद पर सरल माधव तथा प्रां. वित्त सचिव पद पर संदीप जैन को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. आर. के. सिंह ने स्वागत उद्बोधन के बाद सभी से मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए आह्वान किया। मंच का संचालन प्रां. महासचिव मुकेश चंद्र शर्मा ने किया । इस मौके पर नवनिर्वाचित प्रांतीय वित्त सचिव संदीप जैन ने कहा कि जो प्रांत ने उनको जिम्मेदारी दी है उस पर वो पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करेगे तथा आप सभी के सहयोग से प्रांत को नई ऊँचाईयों पर लेकर जाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। इस अवसर पर एन.सी.आर. -१ के क्षेत्रीय महासचिव श्री अनुराग दुबलिश, क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव शरत चंद्रा, क्षेत्रीय मंत्री संस्कार विनीत संगल, प्रांतीय संरक्षक परमकीर्ति शरण अग्रवाल, प्रांतीय मार्गदर्शक इं. एस. एन. बंसल, आलोक भटनागर, सुभाष चंद्र गुप्ता, नवीन सिंघल, हर्षवर्धन जैन, सुनील गर्ग, अशोक गुप्ता, नितिन जैन, लक्ष्मीकांत मित्तल, सुगंध जैन, रोहिताश कर्णवाल, श्रीपाल, खजांची अग्रवाल, कमल गोयल, पंकज अग्रवाल राजकुमार अग्रवाल, संजीव गुप्ता, अतिन संगल, सुभाष चंद्र गुप्ता समेत प्रांत के सभी पांचो जिलों से बड़ी संख्या में दायित्वधारी उपस्थित हुए।
भाविप प्रांतीय महिला सम्मेलन संपन्न
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) भारत विकास परिषद हस्तिनापुर प्रांत का प्रांतीय महिला कार्यशाला एवं सम्मेलन हर्षोल्लास के साथ महिला शक्ति की सक्रिय सहभागिता के साथ सफलता की नई ऊंचाइयों को छूता हुआ सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर ३०० से ज्यादा महिलाओं ने प्रतिभाग किया । महिला सम्मेलन का शुभारंभ उत्तर मध्य रीजन – १ के रीजनल महासचिव श्री अनुराग दुबलिस एवं क्षेत्रीय सचिव महिला एवं बाल विकास डॉ. संगीता सिंह, प्रां. उपाध्यक्ष श्री सरल माधव, श्री संदीप जैन, प्रां. वित्त सचिव श्री शशिकांत मित्तल, प्रां संरक्षक श्री परमकीर्ती शरण अग्रवाल के द्वारा भारत माता व स्वामी विवेकानन्द जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित कर गणेश वंदना के साथ किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. आर. के. सिंह ने स्वागत उद्बोधन के साथ आज के कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीजनल महासचिव श्री अनुराग दुबलिस बड़ी संख्या में महिलाओं की सहभागिता देखकर कार्यक्रम की जमकर प्रशंसा करते हुए महिला सम्मेलन को आज की आवश्यकता बताया। उन्होंने अपने संबोधन में आजादी के बाद महिलाओं का समाज में सम्मान बढ़ा, लेकिन उनके सशक्तिकरण की गति दशकों तक धीमी रही। गरीबी व निरक्षरता महिलाओं की प्रगति में गंभीर बाधा रही हैं। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और कौशल के माध्यम से महिलाओं को व्यवसाय की ओर प्रोत्साहित कर इन्हे आर्थिक रूप से सुदृढ़ किया जा सकता है। उन्होंने १० सक्रिय महिलाओं की सूची और १० निर्धन परिवारों के चयन करने के बारे में इसकी आवश्यकता के बारे में विस्तार से बताया और दिशा निर्देश दिया कि सभी सक्रिय महिलाएं निर्धन परिवारों का चयन कर उनके परिवार की आवश्यकताओं की जानकारी कर उनके आत्मनिर्भर होने तक शिक्षित कराने का आह्वाहन किया। शक्ति शाखा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के पश्चात प्रांतीय महिला संयोजिका श्रीमती रेनू कंसल जी द्वारा शाखा महिला संयोजिकाओ की रिपोर्टिंग का संचालन किया गया। हस्तिनापुर प्रांत की सभी शाखा महिला संयोजिकाओं द्वारा सत्र २०२३-२४ में शाखा में किए गए कार्यकलापों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर श्रेष्ठ कार्यों के लिए महिला शाखा और महिला संयोजिकाओं को सम्मानित किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम की प्रथम वक्ता विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय सचिव महिला एवं बाल विकास डॉ. संगीता सिंह जी ने बाल संस्कार के विषय पर महत्वपूर्ण जानकारियां दी । उन्होंने अपने संबोधन कहा इंसान की पहचान उसके संस्कारों से बनती है। संस्कार उसके समूचे जीवन को व्याख्यायित करते हैं। संस्कार हमारी जीवनी शक्ति है । उच्च संस्कार ही मानव को महामानव बनाते हैं।
उन्होंने कहा मां के उच्च संस्कार बच्चों के संस्कार निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसलिए आवश्यक है कि सबसे पहले परिवार संस्कारवान बने, माता-पिता संस्कारवान बनें, तभी बच्चे संस्कारवान और चरित्रवान बनकर घर की, परिवार की प्रतिष्ठा को बढ़ा सकेंगे।
महिला सम्मेलन में एनीमिया व कुपोषण मुक्त भारत के विषय पर चर्चा करते हुए प्रांतीय महिला संयोजिका श्रीमती रेनू कंसल जी ने अपने संबोधन में कहा कि अधिकांश महिलाओं व बालिकाओं में एनीमिया की समस्या पाई जाती है इसके निवारण के लिए उन्होंने अनेकों तरीके सदन में बताएं। उन्होंने बताया की उचित आहार व स्वच्छता का ध्यान रखते हुए इस कमी को दूर किया जा सकता है । प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी महिला एवं बाल संस्कार श्रीमती नीता दुबलीस जी ने आत्मनिर्भर भारत में महिलाओं की भूमिका विषय पर बताया कि भारत विकास परिषद की महिला एवं बाल विकास से संबंधित अनेकों योजनाएं हैं जिनके द्वारा जरूरतमंद बालिकाओं व महिलाओं को प्रशिक्षण के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है जैसे सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण, कंप्यूटर कोर्स, ब्यूटीशियन कोर्स, कुकिंग आदि का प्रशिक्षण। इस अवसर पर क्षेत्रीय सचिव संस्कार विनीत संगल जी द्वारा कार्यक्रम की सार्थकता पर उद्बबोधन किया गया ।
इस अवसर देवबंद की महिला शाखा मां बाला सुंदरी शाखा, मुजफ्फरनगर की नारायणी शाखा और मेरठ की गंगा शाखा को उनके उत्कृष्ठ कार्यों, सदस्यता वृद्धि एवम सफल कार्यकाल पर सम्मानित किया गया । उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सभी महिला संयोजिकाओं स्मृति चिन्ह दिया गया । इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का शुरुआत में संचालन डा. रुचि शर्मा जी, प्रांतीय महासचिव श्री मुकेश शर्मा जी और प्रांतीय महिला संयोजिका श्रीमती रेनू कंसल द्वारा बहुत ही सुन्दर ढंग से किया गया।
कार्यक्रम के अंत में मुजफ्फरनगर शक्ति शाखा सचिव श्री निर्वेश हुड्डा जी तथा प्रांत की तरफ से प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री संदीप जैन द्वारा आये हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री विशाल शर्मा, श्री मोहित कुमार संगल, श्री अभिषेक जिंदल, श्रीमती स्वेता अग्रवाल, श्रीमती रुचि जिंदल, श्री राजीव मित्तल, डॉ रुचि शर्मा, श्री संजीव अग्रवाल श्री अमित सिंघल का सहयोग रहा ।
इस अवसर पर शक्ति शाखा के सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का सशक्त व सुंदर संचालन किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम पारम्परिक सामूहिक नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई जिसकी भूरि भूरि प्रशंसा की गई।
इस अवसर पर प्रांतीय मार्गदर्शक ई. एस. एन. बंसल श्री अलोक भटनागर, श्री सुभाष चंद्र गुप्ता, श्री अशोक गुप्ता, श्री रामकुमार तायल, श्री नवीन सिंघल, विकास रत्न श्री सुभाष चौहान जी, श्री कमल गोयल, श्री लक्ष्मी कांत मित्तल, श्री रोहिताश कर्णवाल, श्री सुगंध जैन जी, श्री नितिन जैन, श्री हर्षवर्धन जैन, श्री पंकज कंसल, प्रां. चेयरमैन श्रीमती नीलम शर्मा, श्रीमती शकुंतला गुप्ता, श्रीमती उमा भटनागर, श्रीमती अलका सिंह, जिला समन्वयक श्री राजकुमार अग्रवाल, सह समन्वयक श्री अतिन संगल मेरठ से जिला समन्वयक श्री सुभाष गुप्ता, सह-समन्वयक श्री संजीव गुप्ता, बी डी शर्मा समेत बड़ी संख्या में प्रांत के सभी जिले की शाखाओं से आए ३२४ से अधिक महिलाओं, दायित्वधारी गण एवं सदस्यों ने प्रतिभाग किया।
किसानो के सच्चे हितैषी थे चौधरी चरण सिंहःमितवा भंवर
चौधरी साहब को भारत रत्न सम्मान सभी के लिए गौरव की बात
भोपा। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)भारतीय बाल्मिकि दल के मुखिया मितवा भंवर ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणिंसह को मोदी सरकार द्वारा भारत रत्न से सम्मानित किये जाने की घोषणा पर सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि चौधरी साहब को भारत रत्न से सम्मानित करने से देश का किसान, मजदूर एवं सभी लोग बहुत खुश हैं।
भारतीय बाल्मिकी दल के मुखिया मितवा भंवर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे अवगत कराया कि वे केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस से जल्द ही मुलाकात कर उनसे निवेदन करेंगे कि वे उन्हे नगीना, बिजनौर अथवा हाथरस तीनो सीटो मे से किसी एक सीट से प्रत्याशी घोषित करायें ।उन्होने कहा कि भारतीय बाल्मिकि दल बहुत पुराना संगठन है। जिसमे चौधरी कलीराम तंवर, प्रमोद मकवाना आदि का विशेष सहयोग रहा है। मितवा भंवर ने चौधरी चरणिंसह को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने के लिए रालोद अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी को बधाई दी है। मितवा भंवर ने कहा चौधरी चरण सिंह किसानो के सच्चे हितैषी थे। उन्होने जीवन पर्यन्त किसानो के हक की लडाई लडी एवं किसान मजदूर हित मे अनेक कार्य किये।
व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी व एसएसपी ने लिया जायजा
ेभोपा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर जिला पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। प्रशासन द्वारा योगी जी के आगमन सम्बन्धी विभिन्न व्यवस्थाओ को सुनिश्चित किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर चाक-चौबन्द व्यवस्था की जा रही हैं।
सीएम योगी जी के कार्यक्रम के मददेनजर आज दोपहर के वक्त पौराणिक तीर्थ स्थली शुकतीर्थ पहुंचे डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी, एसएसपी अभिषेक सिह, सीडीओ संदीप भागिया एवं एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह तथा एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार, एसडीएम एवं सीओ भोपा आदि की मौजूदगी मे डीएम-एसएसपी ने कार्यक्रम सम्बन्धी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी, भाजपा नेता तथा स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
संस्कृति के प्रति चेतना जागृत करती है संस्कार भारतीः महेंद्र आचार्य
मोरना – मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)फिरोजपुर स्थित सुमेर सिंह पब्लिक स्कूल में संस्कार भारती के तत्वाधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने भगवान राम व सनातन संस्कृति पर निबंध लेखन व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि संस्कार भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष महेंद्र आचार्य ने मां शारदे के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया। महेन्द्र आचार्य ने कहा कि संस्कार भारती कला और संस्कृति को समर्पित संस्था है, जो कला की विभिन्न विधाओं के माध्यम से सकारात्मक संदेश प्रसारित करती है और राष्ट्र को जागृत करने का कार्य करती है। जिलाध्यक्ष एस.एन. चौहान ने कहा कि बच्चों को देश की सनातन संस्कृति और पुरातन विचारों की जानकारी के लिए संस्कार भारती से अच्छा कोई दूसरा माध्यम नहीं हो सकता। कार्यक्रम को विभागाध्यक्ष डॉ. कीर्तिवर्धन अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि कांति राठी ने भी संबोधित किया। जिला उपाध्यक्ष रामकुमार शर्मा रागी ने हास्य कविताओं के माध्यम से बच्चों का मनोरंजन किया तथा श्री राम पर कविता प्रस्तुत की। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने भगवान राम और सनातन संस्कृति पर निबंध लिखे तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने भारतीयता की झलक दिखलाती हुई सुंदर रंगोली बनाई। स्कूली बच्चों को अतिथियों द्वारा निबंध प्रतियोगिता में सहभागिता के लिए प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया और स्कूल के डायरेक्टर सुबोध सैनी, शिक्षिकाओं को प्रतीक चिन्ह देकर व पटका पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्रीमती मधु चौहान, अर्चना देवी, संयोजिका प्रतिभा तोमर, मानसी चौहान, प्रीति आर्य, ब्रजवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
हादसे में घायल
खतौली। थाना क्षेत्र के बुढ़ाना रोड पर सर सैयद स्कूल के सामने शुक्रवार रात ९ः०० बजे करीब खतौली शुगर मिल में गन्ना डाल के गाव मोहम्मदपुर निवासी अलिशान झोटा बुग्गी लेकर वापस घर को जा रहा था की तभी रास्ते मे बुग्गी की पिकअप से जोरदार भिड़न्त मे हो गयी बताया गया की झोटा बुग्गी क्षतिग्रस्त हो गयी तो वही मोहम्मदपुर गांव निवासी अलीशान नाम युवक की घायल हो गया हे।
ऑन लाईन करे सोलर पम्प के लिये सम्पर्क
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) उप कृषि निदेशक ने बताया कि किसानो के हित में कृषि विभाग से संचालित प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान पी0एम0-कुसुम योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 ूूण्नचंहतपबनसजनतमण्बवउ साईट से अनुदान पर सोलर पम्प के लिये ऑन लाईन पंजीकृत कृषको से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बुकिंग के माध्यम से आवेदन दिनांक 19.01.2024 से प्राप्त किये जा रहे है। उक्त सम्बन्ध में अवगत कराना है कि सोलर पम्प के आवेदन हेतु उपरोक्त साईट पर दिनांक 12.02.2024 तक ही खुला रहेगा, इच्छुक कृषक भाई जनपद में सोलर पम्पों के लक्ष्यों के सीमा तक उक्त तिथि तक आवेदन कर सकते है। इसके अतिरिक्त ऐसे कृषक जिनके द्वारा सोलर पम्प हेतु आवेदन किया गया था एवं टोकन कन्फर्म करने के पश्चात भी अवशेष कृषक अंश की धनराशि जमा करने की अन्तिम तिथि 25.01.2024 एवं 05.02.2024 थी किन्तु किन्ही कारणवश अवशेष कृषक अंश की धनराशि जमा नही कर पाये थे, ऐसे कृषको का पुनः दिनांक 07.02.2024 को टोकन कन्फर्म कर दिया गया है, एवं अवशेष कृषक अंश की धनराशि जमा करने की अन्तिम तिथि 14.02.2024 कर दी गयी है। जिनको पोर्टल के माध्यम से उनके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर मैसेस प्रेषित किया गया है। अतः किसान भाईयो से अनुरोध है कि कृपया अपनी आवश्यकता के अनुसार ूूण्नचंहतपबनसजनतमण्बवउ साईट पर जाकर ऑन लाईन या चालान के माध्यम से बैंक में अपनी कृषक अंश की धनराशि जमा कराये। तथा सोलर पम्प के इच्छुक किसान भाई दिनांक 12.02.2024 तक अपना सोलर पम्प ऑन लाईन बुक करे। अधिंक जानकारी हेतु उप कृषि निदेशक/उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी कार्यालय मुजफ्फरनगर से सम्पर्क कर योजना से सम्बन्धित जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।
चौ चरण सिंह को भारत रत्न देना गर्व की बात
मुजफ्फरनगर। डाक्टर सतेन्द्र सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि किसान मसीहा पूर्व प्रधानमन्त्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह,पूर्व प्रधानमन्त्री पी वी नरसिम्हाराव, हरित क्रान्ति के जनक डाक्टर एस स्वामीनाथन को भारत रत्न सम्मान देने के लिए पश्चिमांचल निर्माण पार्टी मान्य प्रधान मन्त्री भारत सरकार के फैसले का हार्दिक स्वागत करती है। देर से ही सही लेकिन तीनो को भारत रत्न दिया जाना भारत सरकार का सराहनीय कदम है साथ ही पार्टी सरकार से आशा करती है कि महान कृषि वैज्ञानिक डाक्टर एस स्वामीनाथन जी की रिपोर्ट को लागू करे ताकि सरकार को लागत के सापेक्ष फसलो के उचित रेट मिल सकें। फसलो की एम एस पी गारन्टी कानून को लागू किया जाए। फर्टिलाइजर्स, कीटनाशक व खेती के काम आने वाले कृषि यन्त्रों के दाम किसान के जीवन स्तर मे सुधार के लिए कम किया जाना आवश्यक है।आज फसलो के उचित दाम न मिलने के कारण किसान अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा दिलाने मे असमर्थ है ।रोजगार के अवसर न मिलने के कारण युवक युवतियां पांच छह हजार प्रतिमाह की नोकरी करने को विवश हैं।अवसाद के चलते आय दिन आत्म हत्या की खबर समाचार पत्रों मे छपती रहती हैं। अतः रोजगार मे वृद्धि आवश्यक है। प्रदेश सरकार को रोजगार के साधन में वृद्धि करनी होगी।
बायलॉज के अनुसार एक माह में करेगा त्यागी समाज कार्यकारिणी का चुनाव
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)रुड़की रोड स्थित वर वधु बैंकेट हॉल पर पूर्व में त्यागी सभा भवन में हुए चुनाव को लेकर सहायक रजिस्ट्रार सहारनपुर के निर्देशों को त्यागी समाज के बीच रखने हेतू एक बैठक आयोजित की गई जिसमे पूर्व में जो स्वघोषित चुनाव कर दिया गया था जिस कारण यह चुनाव आक्षेपित हो गया था जिसे सहायक रजिस्ट्रार द्वारा स्वीकृत न करते हुए ०६ फरवरी को एक पत्र डाक द्वारा दोनो पक्षों को भेजा गया जिसके अनुसार चुनावी प्रक्रिया को दोबारा से एक माह के अंदर पूरी विधिपूर्वक प्रक्रिया बायलॉज के अनुसार दोबारा आम सभा बुलाकर चुनावी प्रक्रिया को अमल में लाया जाना अनिवार्य है इसकी चर्चा वार्ता करने हेतू मीडिया के माध्यम से पूरे समाज को सूचना की गई जिसमे मुख्य रूप से शिवकुमार त्यागी बड़कली, बाबूराम त्यागी, संदीप त्यागी(गुड्डू), जॉनी त्यागी भैसानी, मंगल त्यागी सोहंजनी,डॉ राजपाल त्यागी जड़ौदा , मास्टर यज्ञदत्त त्यागी रई, योगेंद्र त्यागी,उमेश त्यागी, विदित त्यागी रई, शेखर त्यागी चरथावल, पंकज त्यागी एड०, ललित त्यागी भंडूर, आदेश त्यागी कालंद, सुधीर त्यागी मास्टर जी, आदेश त्यागी निरमाना, सतीश त्यागी कचराई, बिनेश त्यागी ,रोहन त्यागी खुसरोपुर,सचिन त्यागी (पावटी) आदि मौजूद रहे।