समाचार (Muzaffarnagar News)
निजी कार्यक्रम में पहुंचे अखिलेश यादव, प्रत्याशी हरेंद्र मलिक, इकरा हसन व विधायक ओमवेश भी पहुंचे
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव गुरुवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुजफ्फरनगर पहुंचे हैं। पूर्व सीएम सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार दोपहर मुजफ्फरनगर में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। उनसे मिलने के लिए मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक, कैराना लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी इकरा हसन, विधायक स्वामी ओमवेश भी पहुंचे।
बता दें कि समाजवादी पार्टी (सपा) ने कैराना से एक बार फिर से हसन परिवार पर दांव खेला है। कैराना लोकसभा सीट से पूर्व सांसद मनव्वर हसन की बेटी इकरा हसन को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है।
सपा ने कैराना लोकसभा सीट से मुस्लिम और मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से हरेंद्र मलिक को प्रत्याशी के रूप में चुनाव में उतार कर जाट-मुस्लिम समीकरण बना दिया है। इकरा के टिकट के बाद कैराना लोकसभा सीट पर नए समीकरण बन गए हैं। वहीं, अखिलेश द्वारा कैराना लोकसभा सीट से इकरा हसन को प्रत्याशी बना दिए जाने के बाद भाजपा-बसपा और सपा में कांटे की टक्कर बन गई है।
ंसुरक्षा प्रबन्धो के बीच बोर्ड परीक्षा प्रारम्भ
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) दुनिया की सबसे बडी यूनिवर्सिटी यूपी बोर्ड की परीक्षा पुलिस व प्रशासनिक व्यवस्थाओं तथा कडे सुरक्षा प्रबन्धो के बीच शुरू हुई। नकल विहिन परीक्षा के उददेश्य से डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी एवं एसएसपी अभिषेक सिंह तथा डीआईओएस डा.धर्मेन्द्र शर्मा के निर्देशो के चलते पूर्व मे ही उक्त सभी व्यवस्थाए सुनिश्चित कर दी गई थी।
आज से शुरू हुई यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। दो पारियो मे आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा के आज पहले दिन सुबह साढे आठ बजे से साढे ग्यारह बजे तक प्रथम पारी मे हाईस्कूल की परीक्षा के क्रम मे हिन्दी विषय की परीक्षा आयोजित हुई। इस दौरान कडे सुरक्षा प्रबन्ध रहे। प्रशासन के निर्देश पर जिलेभर मे समस्त 72 परीक्षा केन्द्रो व उनके आसपास कडे सुरक्षा प्रबन्ध रहे। परीक्षा काल के दौरान एसडीएम,क्षेत्राधिकारी एवं सम्बन्धित थाना प्रभारी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित उडन दस्ता एवं सैक्टर व जोनल मजिस्टै्रट परीक्षा के दौरान भ्रमणशील रहते हुए परीक्षा केन्द्र पर मौजूद अधिनस्थो एवं पुलिसकर्मियो को निर्देशित करते नजर आए। नगरपालिका इंटर कॉलेज, वैदिक पुत्री पाठशाला नई मन्डी, दीपचन्द ग्रेन चैम्बर इण्टर कॉलेज पटेलनगर, नई मन्डी, जैन कन्या इण्टर कॉलेज पटेलनगर, एसडी गर्ल्स इण्टर कॉलेज एवं भागवन्ती सरस्वती विद्या इण्टर कॉलेज नई मन्डी, राजकीय इण्टर कॉलेज सरकूलर रोड, चौ.छोटूराम इण्टर कॉलेज एवं जैन इण्टर कॉलेज मेरठ रोड, इस्लामिया इण्टर कॉलेज आर्य समाज रोड आदि विभिन्न परीक्षा केन्द्रो पर बोर्ड परीक्षा आयोजित हुई। इस दौरान परीक्षा केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरो से निगरानी रखी गई।
उल्लेखनीय है कि यूपी बोर्ड परीक्षा के क्रम मे दूसरी पाली मे दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक यूपी बोर्ड इण्टर मीडिएट हिन्दी की परीक्षा आयोजित हुई। एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिह,सिटी मजिस्टै्रट विकास कश्यप, सीओ सिटी व्योम बिन्दल, एसडीएम सदर परमानंद झा, जिला विद्यालय निरीक्षक डा.धर्मेन्द्र शर्मा आदि अधिकारियो ने परीक्षा केन्द्र पहुंच कर औचक निरीक्षण कर निर्दशित किया। आज से प्रारम्भ हुई यूपी बोर्ड परीक्षाओ के कारण सुबह के वक्त शहर मे हर और छात्र-छात्राओ की भीड रही। कई अभिभावक अपने बच्चों के साथ परीक्षा दिलवाने आए। जो परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा केन्द्र से कुछ दूर बैठे रहे।
जिला कारागार का डीएम-एसएसपी ने किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा किया गया जिला कारागार का निरीक्षण। बैरकों, रसोईघर, सुरक्षा उपकरणों आदि को किया चेक, बंदियों से वार्ता कर सुविधाओं व समस्याओं की ली जानकारी तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह महोदय द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में पुरुष व महिला बैरकों, रसोईघर का निरीक्षण करते हुए विशेष सफाई एवं बंदियों को मेन्यू के हिसाब से गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित को दिये गये। इसके पश्चात द्वारा पुरुष व महिला बंदियों से जेल में मिलने वाली सुविधाओं एवं समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। तत्पश्चात कारागार परिसर व कार्यालय का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों के रखरखाव व मुलाकाती रजिस्टर का अवलोकन किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से जिला कारागार में लगी जैमर प्रणाली व सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया गया। इसके उपरान्त कारागार परिसर में स्थित अस्पताल का निरीक्षण करते हुए दवाईयों की उपलब्धता व ओपीडी आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किया गया कि मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। जिला कारागार अधीक्षक को निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप जेल में बंदियों को मिलने वाली सारी सुविधाएं अवश्य उपलब्ध कराएं, शातिर बंदियों पर कडी निगरानी रखे, जेल परिसर के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री ना जाने पाये, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। अंत में महोदय द्वारा जिला कारागार में तैनात पुलिस बल को डयूटी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
पुलिस मुठभेड़ में ०१ शातिर चोर/वांछित दबोचा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी जानसठ रामाशीष यादव के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना जानसठ जनक सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व मेंं थाना जानसठ पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम की पिमौड़ा नहर पुलिया के पास बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में ०१ शातिर चोर/वांछित अभियुक्त को घायल/गिरफ्तार किया गया । घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से ०१ तमंचा मय ०१ जिंदा व ०१ खोखा कारतूस ३१५ बोर बरामद किए गए हैं । घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जानसठ पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । उल्लेखनीय है कि २१ फरवरी को थाना जानसठ पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम को जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि मोटरसाइकिल सवार ०२ बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में पिमौड़ा नहर पटरी से आने वाले हैं। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा पिमौड़ा नहर पटरी पर सघनतापूर्वक चेकिंग शुरु कर दी गयी । कुछ समय पश्चात पिमौड़ा की तरफ से ०१ मोटरसाइकिल पर सवार ०२ व्यक्ति आते दिखाई दिए जिन्हें चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया तो अचानक से पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल को पीछे मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे । मोटरसाइकिल को मोड़ते समय पीछे बैठा व्यक्ति नीचे गिर गया तथा चालक मोटरसाइकिल लेकर मौके से फरार हो गया । मोटरसाइकिल से नीचे गिरा बदमाश उठकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने लगा । पुलिस टीम द्वारा बदमाश को आत्मसमर्पण की चेतावनी देते हुए फायरिंग बंद करने के लिए कहा गया परन्तु बदमाश पर चेतावनी का कोई असर नहीं पड़ा तथा लगातार पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करता रहा । पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें उक्त बदमाश घायल हो गया । फरार बदमाश की तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्त दिलशाद उर्फ सफेदा पुत्र मुण्डा निवासी दक्षिणी खालापार, थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर । जिसके कब्जे से ०१ तमंचा मय ०१ जिंदा व ०१ खोखा कारतूस ३१५ बोर । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० सत्यवीर सिंह, है०का० अमित कुमार, अमित तेवतिया एसओजी टीम, है०का० विक्रान्त एसओजी टीम, का० अनुज कुमार, रोहित कुमार थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर शामिल रहे।
वृहद रोजगार मेले का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जिलाधिकारी के अनुमोदन एवं मुख्य विकास अधिकारी मुजफ्फरनगर के अनुपालन में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डी०डी०यू०-जी०के०वाई०) के अन्तर्गत वृहद रोजगार मेला कैम्पस, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सुजडू चुंगी, मुजफ्फरनगर में आयोजित कराया गया। उक्त रोजगार मेला कपिल देव अग्रवाल, राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग, उत्तर प्रदेश सरकार की अध्यक्षता में आयोजित कराया गया। मुख्य अतिथि डा० संजीव कुमार बालियान, माननीय केन्द्रीय राज्यमंत्री, पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन, भारत सरकार, द्वारा दीप प्रज्जवलन करते हुये मेले का शुभारंभ किया गया। मंत्री द्वारा रोजगार मेले में चयनित २५ अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। वृहद रोजगार मेले में राजेश जैन, अध्यक्ष, लघु उद्योग भारती मुजफ्फरनगर, श्री जगमोहन गोयल, महाप्रबन्धक, राधा गोविन्द आटोमोबाइल प्रा० लि०, मुजफ्फरनगर, मत्स्य नाथ त्रिवेदी जिला विकास अधिकारी, मुकेश प्रताप सिंह, नोडल प्रधानाचार्यध्जिला समन्वयक, श्रीमति जैस्मिन चौधरी, उपायुक्त उद्योग, श्रीमति पारूल सिंघल, जिला सेवायोजन अधिकारी, श्री रोहिताश सिंह, प्रधानाचार्य राजकीय आई०टी०आई० मोरना, श्री अक्षय कुमार, एम०आई०एस० मैनेजर, श्रीमति मंजू शर्मा, एम०आई०एस० मैनेजर, सुनील कुमार, कार्यालय सहायक, सचिन पुण्डीर तथा जनपद में संचालित राजकीय एवं निजी उद्योगो के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम का कुशल संचालन बाल कल्याण समिति से डा० राजीव कुमार द्वारा किया गया। रोजगार मेले में लगभग ४१० अभ्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिनमें से उद्योगो द्वारा कुल २०२ अभ्यार्थियो का चयन कर, उनको रोजगार प्रदान किया गया। डा० संजीव कुमार बालियान, माननीय केन्द्रीय राज्यमंत्री जी द्वारा चयनित किये गये अभ्यार्थियों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना व्यक्त की गयी।
मतदाता जागरूकता रैली आयोजित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के स्वामी कल्याण देव बालिका इण्टर कॉलेज व अर्वाचीन स्कूल मु०नगर में सुपर स्वीप कार्यक्रम मतदाता जागरूकता रैली व अन्य प्रतियोगिताऐ करायी गयी। शासन के निर्देशानुसार एवं जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशन में माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के स्वामी कल्याण देव बालिका इण्टर कॉलेज व अर्वाचीन स्कूल मु०नगर में सुपर स्वीप कार्यक्रम मतदाता जागरूकता के अंतर्गत जनमानस को जागरूक करने के लिए तथा स्वीप योजना का प्रचार प्रसार करने एवं इसके प्रति जागरूकता लाने के लिए एक जागरूकता रैली निकाली गई व अर्वाचीन स्कूल में चित्र प्रतियोगिता के माध्यम से सभी को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
उक्त के दौरान उपरोक्त विद्घ्यालयो में सभी छात्र छात्राओ सहित समस्त विद्घ्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।
गांव चलो अभियान के अंतर्गत पार्टी आयोजित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा चलाए जा रहे गांव चलो अभियान के अंतर्गत आज उत्तर प्रदेश सरकार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने सदर विधानसभा के ग्राम बिलासपुर में एक दिवसीय प्रवास कर शक्ति केंद्र के सभी बूथ समिति के साथ बैठक कर आगामी लोकसभा चुनाव और पार्टी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की । और सभी को नमो ऐप, सरल ऐप डाउनलोड करवाकर उनकी प्रोफाइल पूरी करवाई। तत्पश्चात ग्राम में डोर टू डोर ग्राम वासियों से संपर्क किया। और केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाया । इस दौरान बच्चो को नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाए जा रहे परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के बारे में बताया । फिर ग्राम में ही वेदू सिंह जी के आवास पर भोजन कर वही पर रात्रि विश्राम किया । साथ में मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पाल जी,जितेंद्र कुच्छल, सोशल मीडिया सयोजक रक्षित नामदेव, धर्मवीर प्रजापति जी अंकुर प्रजापति, रमेश प्रधान, दिनेश कुमार पाल, शक्ति केंद्र संयोजक अंकुर प्रजापति, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमित कुमार, बूथ अध्यक्ष अमित सैनी, रमेश पाल, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
जयंती को लेकर बैठक का हुआ आयोजन
बुढ़ाना। उप जिलाधिकारी बुढाना ने संत रविदास जी जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों के आयोजकों के साथ शांति व्यवस्था के दृष्टिगत मीटिंग आहूत की।
जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार थाना बुढाना में उपजिलाधिकारी बुढाना मोनालिसा जौहरी व क्षेत्रधिकारी बुढाना गजेंद्र पाल सिंह ने संत रविदास जी जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों के आयोजकों के साथ शांति व्यवस्था के दृष्टिगत मीटिंग आहूत की। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने सभी से सांप्रदायिक सौहार्द और आपसी भाईचारे की भावना के साथ मिलजुलकर रहने व किसी भी तरह की अफवाहों से सावधान रहने की अपील की। उपजिलाधिकारी महोदया ने सभी से शांतिपूर्ण माहौल में संत रविदास जयंती मनाने की अपील करते हुआ कहा कि हमारी वजह से किसी को भी कोई परेशानी न हो इस तरीके से हमे त्यौहार मनाने चाहिए। साथ ही क्षेत्राधिकारी बुढाना महोदय ने भी आपस मे प्रेम के साथ जयंती मनाने की अपील करते हुए कहा कि कोई भी अगर माहौल खराब करेगा तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। थानाध्यक्ष बुढाना ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जायेगी यदि कोई सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी करता है तो उसके विरुद्ध भी सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान, खंड विकास अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी विद्युत विभाग, पुलिस, आसपास के समाजसेवी, व्यापारी, प्रधान व अन्य सभ्रांत लोग मौजूद रहे।
मंदिर का हुआ लोकार्पण
मुजफ्फरनगर। ग्राम बेहड़ा अस्सा में विश्वकर्मा मंदिर के लोकार्पण अवसर पर शुकदेव आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद जी महाराज , डा.वीरपाल निर्वाल अध्यक्ष..जिला पंचायत, मु.नगर, केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र चौधरी, भा.ज.पा .नेता जगदीश पांचाल तथा विश्वकर्मा समाज के प्रबुद्धजनो के साथ मंदिर में पूजन अर्चन किया और भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद प्राप्त किया ।युवा नेता अमित राठी ,भा.ज.पा.,मंडल अध्यक्ष मनोज राठी, भा.ज.पा.पदाधिकारी योगेंद्र चौधरी ,मंदिर समिति के अध्यक्ष ,महामंत्री और अन्य पदाधिकारी सहित अनेक धर्मप्रेमी इस अवसर पर उपस्थित रहे ।
महिला अधिशासी अधिकारी का स्वागत
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल, अध्यक्ष संजय मिश्रा,संयोजक सरदार बलविंदर सिंह,राकेश त्यागी,विक्की चावला,राजेंद्र अरोरा,शक्ति संगल,विजय अरोरा,पंकज कुमार,मौ नदीम,देवेश कौशिक द्वारा आज नवागंतुक ई ओ नगर पालिका प्रज्ञा सिंह एवं स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी नगर पालिका सरदार बलजीत सिंह का बुके भेंट करते हुए स्वागत किया गया,
संरक्षक दर्शन गोपाल मित्तल में अध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि मुजफ्फरनगर नगर पालिका की प्रथम महिला अधिशासी अधिकारी प्रज्ञा सिंह व स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी सरदार बलजीत सिंह का स्वागत अभिनंदन व्यापारियों द्वारा किया गया है,नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में व्यापारियों का इनको हर संभव सहयोग रहेगा इस दौरान वरिष्ठ व्यापारी नेताओं द्वारा उनको व्यापारियों की मूलभूत समस्याओं से भी अवगत कराया गया,नवागंतुक अधिशासी अधिकारी प्रज्ञा सिंह,स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी सरदार बलजीत सिंह एवं उपस्थित सभासद नवनीत गुप्ता,सभासद प्रशांत गौतम द्वारा व्यापारियों के साथ समस्याओं पर चर्चा करते हुए स्वागत सम्मान हेतु उनका आभार प्रकट किया गया
सेमिनार का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) आईआईए द्वारा एक साधारण बैठक का आयोजन किया गया जिसमें एमएसएमईडी एक्ट के अन्तर्गत लघु व सूक्ष्म उद्योग को किए जाने वाले विलंबित भुगतान के लिए किस प्रकार फेसिलिटेशन काउंसिल के माध्यम से उसकी रिकवरी की जा सकती है विषय पर एक सेमिनार आयोजित की गई।
जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती अंजू रानी,संयुक्त आयुक्त उद्योग, सहारनपुर, विशिष्ट अतिथि श्रीमती जैस्मिन फौजदार उपायुक्त उद्योग मुजफ्फरनगर,व मुख्य वक्ता के रूप में श्री संजय कौल,जोनल मेंबर फैसिलिटेशन काउंसिल लखनऊ व श्री कमलेश कुमार अग्रवाल,जोनल मेंबर फैसिलिटेशन काउंसिल बस्ती,एडवोकेट विवेक कुमार एनसीएलटी एक्सपर्ट मेरठ व सीए अतुल कुमार अग्रवाल वाइस चेयरमैन आईसीएआई मुजफ्फरनगर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ आईआईए वाइस चेयरमैन मनीष भाटिया द्वारा सभी अतिथियों को बुके देकर स्वागत करके किया गया ।
आईसीएआई मुजफ्फरनगर ब्रांच के वाईस चेयरमैन व आईआईए कार्यकारिणी सदस्य सीए अतुल कुमार अग्रवाल के द्वारा इनकम टैक्स के ह्यद्गष्. ४३ क्च(द्ध) में हुए अमेंडमेंट पर विस्तार से जानकारी दी ,उन्होंने बताया कि आज इंडस्ट्रीज मे सबसे अधिक चर्चा इसी विषय को लेकर है द्यसूक्ष्म व लघु उद्योग से खघ्रीदे गये माल का भुगतान समय सीमा में यदि बड़े उद्योगों द्वारा नहीं किया जाता है तो उसे बड़े उद्योग की इनकम मान कर उस पर टैक्स देना होगा ।उद्यमियों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस सेक्शन से डरने के बजाय अगर इसे सही से समझा जाय तो यह छोटे उद्योगो के लिए बहुत ही लाभकारी है द्य सभी उद्यमियों ने उनकी बातो को ध्यान से समझा व इतने अच्छे से समझाने पर उनका धन्यवाद किया।
जोनल मेंबर फैसिलिटेशन काउंसिल बस्ती के सदस्य कमलेश कुमार अग्रवाल ने एमएसएमई एक्ट पर कहा कि आईआईए के प्रयास से ही फैसिलिटेशन काउंसिल का गठन किया गया था पहले यह सिर्फ कानपुर में ही थी अब उत्तर प्रदेश के सभी १८ कमिश्नरियों में यह काउंसिल कार्यरत है हमारा सौभाग्य है कि प्रत्येक फैसिलिटेशन काउंसिल में आईआईए का एक सदस्य नामित है। जोनल मेंबर फैसिलिटेशन काउंसिल लखनऊ के सदस्य संजय कौल ने कहा कि लघु एवं मध्यम उद्योग को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना होगा।आपका भुगतान यदि कोई नहीं करता है तो लिमिटेशन एक्ट के अंतर्गत आप वाद दायर कर सकते हैं व विलंबित भुगतान पर दूसरे पक्ष को बैंक ब्याज दर का ३ गुना ब्याज भी देना होता है। एनसीएल के मामलों जानकार विवेक कुमार ने कहा कि यदि हम अपना डॉक्यूमेंटेशन सही से करें और भुगतान न मिलने की स्थिति में समय-समय पर ईमेल या व्हाट्सएप के माध्यम से अपने पैसे की मांग करते रहे और सभी डॉक्यूमेंटेशन नियमनुसार रखें,आज कानून इतना एडवांस है कि आपका भुगतान कोई रोक नहीं सकता। संयुक्त आयुक्त उद्योग अंजू रानी ने कहा कि आपकी भुगतान सम्बन्धी समस्याओं के समाधान के लिए एमएसएमई पोर्टल पर रजिस्टर कराए जो काउंसिल द्वारा स्वीकृत किए जाने के बाद दोनों पक्षों को बुला कर समझौता वार्ता करायी जाती है तथा हमारी कोशिश रहती है कि आर्बिट्रेशन में जाने से पहले समझौता हो जाए लगभग ६० प्रतिशत केसेस में समझौता हो जाता है नहीं तो दूसरे पक्ष से रिकवरी की जाती है।
कार्यक्रम का संचालन आईआईए सचिव अमित जैन और संयुक्त सचिव राहुल मित्तल ने संयुक्त रूप से किया।
आईआईए के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य नीरज केड़िया ने बैठक में उपस्थित सभी उद्यमियों का वोट ऑफ थैंक्स दिया।
बैठक में विपुल भटनागर, अनुज स्वरूप बंसल, आकाश बंसल, अरविंद मित्तल, अमन गुप्ता, राज शाह, सहारनपुर आईआईए चेयरमैन अनूप खन्ना, आरके धवन, आईआईए बिजनौर चेयरमैन विकास कुमार अग्रवाल, उमेश गोयल, आचमन गोयल, अंकित मित्तल सीए, मनोज अरोरा, दीपक सिंघल, प्रीतुल जैन,समर्थ जैन,राज शाह, प्रवीन गोयल, फकीर चंद मोगा, जगमोहन गोयल,शरद जैन,ज्ञानेंद्र वर्मा,राकेश जैन,अनुज कुछल,विनोद जलोत्रा, पंकज मोहन गर्ग, मनोज सिंघल, कौशल अग्रवाल,जे.के मित्तल, अनुज कुच्क्षल,राजीव सिंघल सीए, सी ए संजय संगल, आरके सैनी,मनोज गर्ग,मनोज कुमार, सुनील भंडारी आदि भरी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे।
टयूबवैल से मोटर व स्टार्टर चोरी
बुढाना। चोरो ने टयूबवैल से मोटर व र्स्टाटर आदि चोरी कर लिए। एकही रात में अज्ञात चोरो द्वारा कई स्थानो पर की गई चोरी से क्षुब्ध ग्रामीणो ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। मौका मुआयना कर पुलिस जांच-पडताल मे जुटी।
सूत्रो के अनुसार थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव कुरथल मे बीती देर रात कुछ अज्ञात चोरो ने जंगल मे कई स्थानो पर टयूबवैल से सामान चोरी कर लिया। रोजाना की भांति आज सुबह अपने खेतो पर पहुंचे ग्रामीणो ने जब देखा की उनके टयूबवैल से मोटर गायब है तो उनमे रोष बन गया। ग्रामीणो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पडताल शुरू की।
शिक्षा व संस्कार पर गोष्ठी में दिया जोर
मुजफ्फरनगर। विश्वकर्मा मन्दिर धर्मशाला समिति, इन्द्रा कालोनी मे आज श्री विश्वकर्मा जी के प्राकटय दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सत्यव्रत जी ने भगवान विश्वकर्मा जी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा सभी को भगवान विश्वकर्मा के बताए मार्ग पर चलने का आहवान किया। बैठक के दौरान बच्चों क ी उच्च शिक्षा, उत्तम व्यवहार एवं समाज की उन्नति के लिए सतत व सार्थक प्रयास पर जोर दिया गया। बैठक मे विश्वकर्मा मन्दिर धर्मशाला समिति इन्द्रा कालोनी के अध्यक्ष सरदार बलविन्द्र सिंह सल्ल, सत्यव्रत, मास्टर महेन्द्र दत्त धीमान, नरेश विश्वकर्मा, सत्यदेव धीमान, शिव कुमार धीमान, सतीश धीमान, प्रवीण धीमान, संजय धीमान, ब्रहमदत्त धीमान, जय प्रकाश धीमान, नरेन्द्र धीमान आदि मौजूद रहे।
सम्राट शाखा द्वारा राशन वितरण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर सम्राट शाखा द्वारा स्थाई प्रकल्प के अंर्तगत प्रांतीय चैयरमेन क्षय रोग सुनील अग्रवाल के निर्देशन में क्षय रोग से पीड़ित बच्चों को राशन वितरण कार्यक्रम
क्षय रोग विभाग (टीबी विभाग) जिला चिकित्सालय रुड़की रोड़ पर सुबह १०.३० बजे आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ’ डॉ लोकेश चंद्र गुप्ता (अध्यक्ष क्षय रोग विभाग) एवं परमकीर्तिशरण अग्रवाल (प्रा० संरक्षक) जी का सानिध्य प्राप्त हुआ। सर्व प्रथम शाखा द्वारा मुख्य अतिथि एवं क्षयरोग विभाग के समस्त स्टाफ का पटका पहनाकर स्वागत किया गया। फिर सभी आये हुए सभी मरीजों को शाखा की और से पुष्टाहार पोटली वितरित की गई इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व अध्यक्ष सुनील गर्ग द्वारा सभी मरीजों के शीघ्र स्वस्थ लाभ के लिए शुभकामनाएं दी शाखा संस्थापक परमकीर्तिशरण अग्रवाल ने डॉ लोकेश चन्द्र गुप्ता व समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने हमे यह कार्यक्रम करने के लिए सहयोग प्रदान किया। मुख्य अतिथि डॉ लोकेश जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि क्षयरोग से पीड़ित व्यक्तियों को सरकार की और से समस्त इलाज, दवाई व मैडिकल जांच फ्री दी जाती है इसके अलावा विभिन्न समाजिक संस्थाए भी इस बीमारी को भारत से जड़ से समाप्त करने के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दे रही है उन्होंने सम्राट शाखा का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया और कहा कि शाखा पिछले काफी समय से इस कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। कार्यक्रम चौयरमेन रोहिताश कर्णवाल एडवोकेट जी रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष डॉ नितिन जैन, सचिव संजीव अग्रवाल, बी.के. सूर्यवंशी, मनोज गुप्ता, प्रेम प्रकाश एडवोकेट, एवं श्रीमती सोनिया जैन जी का पूर्ण सहयोग रहा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारम्भ
खतौली। नगर के राज्य परिवहन बस स्थल के परिसर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा.वीरपाल निर्वाल अध्यक्ष…जिला पंचायत , मु.नगरके रूप में फीता काटकर और मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया । पात्र महिलाओं को उज्ज्वला गैस के निशुल्क चूल्हे वितरित किए और उपस्थित लाभार्थियों और नागरिकों को केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया तथा विभिन्न योजनाओं के स्टाल्स का निरीक्षण किया ।नगर पालिका के अधिकारी, भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रवीण ठकराल सहित पदाधिकारी ,कार्यकर्ता और सैकड़ों लाभार्थी इस अवसर पर उपस्थित रहे ।
एसपी देहात ने निरीक्षण किया
शाहपुर। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा थाना शाहपुर का किया गया वार्षिक निरीक्षण, अधिनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल द्वारा थाना शाहपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम गार्द द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय को सलामी दी गयी, जिसके पश्चात महोदय द्वारा महिला हेल्प डेस्क को गहनता से जाँचा परखा गया जिसमें आवेदिकाध्आने वाली पीड़िता का नाम,पता आदि एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही एवं समस्या के निदान के उल्लेखित विवरण के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तदोपरान्त थाना कार्यालय, मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा, कम्प्यूटर कक्ष, विवेचक कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क, शौचालय, स्नानघर, मेस, स्वच्छ पानी की उपलब्धता आदि का निरीक्षण करते हुए मालखाने में रखे शस्त्रों की साफ-सफाई व रख-रखाव का निरीक्षण किया तथा शस्त्रों को खुलवाकर उनके विषय में जानकारी ली गई साथ ही थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों का बारिकी से निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा त्यौहार रजिस्टर, चुनाव रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, टॉप-१० अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने एवं नये सिरे से टॉप-१० अपराधियो को चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा गैंगस्टर अधि० के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा १४(१) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को कड़ाई से पालन करने एंव खनन, शराबध्अवैध मादक पदार्थ तस्कर, पशु, वन तथा भूमाफियाओं को अभियान चलाकर चिन्हित कर उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कडी कानूनी कार्यवाही करने तथा हिस्ट्रीशीटर्स की समय-समय पर चौकिंग करने एवं फ्लाई सीट में चेकिंग की प्रविष्टियां पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इसके उपरान्त महोदय द्वारा पुलिसकर्मियों के खाने पीने की व्यवस्था के लिए संचालित मेस का निरीक्षण किया गया जिसमें मेस की साफ सफाई संतोषजनक मिली साथ ही मेस में भोजन की गुणवत्ता बढाने तथा प्रतिदिन गुणवत्तापूर्ण भोजन देने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय द्वारा थाना परिसर में खडे माल मुकदमाती एवं लावारिस वाहनों के शीघ्र निस्तारण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना भोपा को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण थाना पर नियुक्त समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों एवं ग्राम प्रहरियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं की जानकारी की गयी तथा उनके तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागर में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई। अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की समीक्षा जिला पंचायत सभागार में आहूत की गई। जिसमे अभियोजन कार्यो की समीक्षा करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन महोदय ने निर्देश दिये कि गैंगस्टर एवं गम्भीर प्रकृति के वादों में प्रभावी पैरवी कर अधिक से अधिक दोषियों को सजा दिलायी जाय, उन्होंने पॉक्सो एक्ट में पैरोकार की व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए कहा कि लक्ष्य निर्धारित करते हुए अधिक से अधिक दोषियों को सजा दिलाए जाना सुनिश्चित किया जाए। जिससे अपराधी किस्म के लोगों को यह मैसेज जाये कि छोटा से छोटा अपराध करने पर भी वे सजा से बच नहीं सकते हैं। अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा करते हुए अपर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक माह की कार्य योजना बनाते हुए जनपद के टॉप १० अपराधियों को सजा दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि न्यायालय में साक्ष्य के लिए आने वाले गवाहों से शत प्रतिशत परिक्षित कराया जाय तथा दोषमुक्त मामलों में नियमानुसार अपील की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाय। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने मौजूद शासकीय अधिवक्ताओं एवं अभियोजन के अधिकारियों से न्यायालयों में साक्षियों की उपस्थिति और उनके पक्षद्रोही होने के कारणों की समीक्षा की एवं कहा कि समन तामीली समयबद्ध होनी चाहिए। अधिकतम साक्षियों को न्यायालयों के समक्ष परीक्षित कराया जाय। अकारण साक्षियों की वापसी ना होने पाए, यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए। न्यायालयों में विचाराधीन मामलों में सफल अभियोजन पैरवी कर सजा का प्रतिशत बढ़ाया जाना चाहिए। ताकि न्यायालयों में लंबित पुराने मामलों का निस्तारण शीघ्र हो सके।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशांत कुमार प्रसाद, अभियोजन अधिकारी सहित शासकीय अधिवक्ता उपस्थित रहें।
सफाईकर्मी से की मारपीट
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला रामलीला टिल्ला पर कूडा लेने गए सफाईकर्मी के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर उसका मोबाईल छीनने व गाडी मे तोडफोड की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पडताल मे जुट गई।
सूत्रो के अनुसार सुबह के वक्त मौहल्ला रामलीला टिल्ला पर रोजाना की भांति कूडा लेने गए सफाईकर्मी के साथ मारपीट की। रामलीला टिल्ला पर गली नम्बर 3 में डोर टू डोर कूडा लेने गए सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट कर डाली। इस दौरान कई लोग तमाशबीन बन मौके पर एकत्रित हो गए। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी।
जहरीले पदार्थ के सेवन, मौत
भोपा। अज्ञात कारणो के चलते एक युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसकी उपचार से पूर्व ही मौत हो गई।
सूत्रो के अनुसार थाना क्षेत्र की पौराणिक तीर्थ स्थली शुकतीर्थ निवासी करीब 45 वर्षीय तेजपाल पुत्र मोल्हड ने अज्ञात कारणो के चलते घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। इस हादसे से घबराए परिजनो ने पडौसियो की मदद से उक्त व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। परन्तु उसने रास्ते मे ही दम तोड दिया। ग्रामीणो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। पुलिस सूत्रो का कहना है कि मामले की जांच पडताल व पोस्ट मार्टम रिर्पोट के बाद ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा।
खम्बा चुरा ले गया चोर
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) बीती देर रात एक अज्ञात चोर सरकारी खम्बे चुराकर रेहडे पर रखकर ले गया। बताया जाता है कि यह मामला कैमरे मे कैद हो गया। पुलिस मामले की जांच-पडताल मे जुट गई।
सूत्रो के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के रामलीला टिल्ला क्षेत्र मे सरकारी खम्बे को चुराते वक्त एक चोर मोबाईल मे कैद हो गया। चर्चा ही कि रात के अंधेरे मे उक्त चोर खम्बे को रेहडे मे रखकर ले गया। चोर की कारगारियो को मौहल्ले वालो ने मोबाइल में किया कैद पुलिस मामले की जांच पडताल मे जुटी है।