समाचार (Muzaffarnagar News)
मारपीट का आरोप
भोपा। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) कुत्ते को डंडा मारने के विवाद में खेत से चारा लेकर घर लौट रहे मां बेटे के साथ गांव की ही चार व्यक्तियों ने गाली गलौज कर मारपीट कर दी। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव फिरोजपुर निवासी कर्णपाल पाल ने भोपा थाने पर तहरीर देकर बताया कि बीते रविवार को वह अपनी माता बबली के साथ खेत से चारा लेकर घर लौट रहा था। आरोप है कि रास्ते में खड़े चार व्यक्तियों ने उनकी बोगी के साथ चल रहे पालतू कुत्ते को डंडे से मारना शुरू कर दिया। जब उसने कुत्ते को डंडा मारने का विरोध किया तो आरोपियों ने गाली गलौज कर मां बेटे को मारपीट कर घायल कर दिया। शोर सुनकर उधर आये ग्रामीणों ने उनकी जान बचाई। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
चुनाव के मद्देनजर किया निरीक्षण

मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) लोकसभा निर्वाचन- २०२४ को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर मुजफ्फरनगर द्वारा कूकडा मण्डी स्थल में बनाये गये स्ट्रांग रूम का किया गया निरीक्षण, सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश। पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत द्वारा लोकसभा निर्वाचन- २०२४ के मद्देनजर कूकडा मण्डी स्थल में बनाये गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। स्ट्रांग रुम की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल स्ट्रांग रुम व उसके आस-पास २४ घण्टे तैनात रहेंगे। महोदय द्वारा स्ट्रांग रुम डियूटी पर तैनात जनपदीय व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि सावधानी और सतर्कता के साथ डियूटी करे तथा किसी को भी स्ट्रांग रूम के आसपास ना आने दिया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। हर तरीके से सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त होनी चाहिए। इसके पश्चात महोदय द्वारा स्ट्रांग रुम के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तथा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि सीसीटीवी कैमरों से सतर्क दृष्टि रखते हुए २४ घण्टे निरंतर निगरानी की जाए तथा हर छोटी-बड़ी सूचना से तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित किया जाये। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा प्रकाश व्यवस्था, ईवीएम- वीवीपेट मशीन/मतपेटियों के रखरखाव की व्यवस्थाओं का बारीकी से मुआयना किया। मतगणना केंद्र में आवश्यक सुविधा, रूट चार्ट, वैकल्पिक रूट चार्ट, सुरक्षा व्यवस्था, निष्पक्ष चुनाव के रूप में मतों की गणना हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए वाहन प्रवेश और निकासी के संबंध में जानकारी ली गयी। महोदय द्वारा स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीन रखने और मतगणना केंद्र में ईवीएम मशीन प्राप्त करने के लिए काउंटर के लिए स्थल चिह्नित करते हुए मूलभूत सुविधाओं, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय, समुचित लाइट और वाहन के लिए पार्किंग स्थल की व्यवस्था हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमति रूपाली राव, प्रभारी निरीक्षक थाना नई मण्डी श्री बबलू सिंह, प्रभारी निरीक्षक एलआईयू सहित अन्य पुलिस अधिकारीध्कर्मचारीगण मौजूद रहे।
प्रथम दिन मंदिरां में नवरात्रि के उमड़ी भीड, मां शैलपुत्री की हुई पूजा

मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) हिंदू धर्म की आस्था का प्रतीक नवरात्र महोत्सव मंगलवार से शुरू हो गया है। जिसमें देवी के नौ स्वरूपों की अलग-अलग दिनों में पूजा अर्चना की जाती है। पहले नवरात्रे के दिन श्रद्धालुओं ने मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की। देवी मंदिरों में पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही।
पूजा करने के बाद महिलाओं ने भजन कीर्तन किए। घरों में भी व्रत रखकर विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। नवरात्रों को लेकर नगर में कई दिन से तैयारियां चल रही थीं। देवी मंदिरों की साफ-सफाई के अलावा साज सज्जा का काम किया जा रहा था। मंगलवार को पहले नवरात्र पर सुबह तड़के से ही देवी मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए देवी मंदिरों में भीड़ लगी रही।
भक्तों ने विधि विधान से पूजा-अर्चना की तथा देवी मां को चुनरी व नारियल चढ़ाकर मन्नतें मांगी। नदी रोड स्थित देवी मंदिर के पुजारी ने बताया की सन् १९६४ से यहां पर अखंड ज्योति जल रही है। दूर दूर से भक्त आकर यहां पर मन्नते मांगते है और माना जाता है कि जो भी यहां दिल से मन्नत मांगता है, वह जरूर पूरी होती है। वहीं, दूसरी ओर व्रत रखकर घरों में भी पूजा अर्चना की गई। गांधी कॉलोनी स्थित प्राचीन वैष्णो मंदिर में भक्तों ने पूजा अर्चना की है।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का श्री कुन्दकुन्द जैन इंटर कॉलेज खतौली में आयोजन
खतौली।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) श्री कुन्दकुन्द जैन इंटर कॉलेज खतौली में आज मतदान पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता अर्थात क्विज का आयोजन किया गया जिसमें छात्र व छात्राओं से निर्वाचन संबंधी प्रश्न पूछे गए। इसमे बताया गया मतदान हेतु योग्यता न्यूनतम आयु १८ वर्ष है। इस बार मतदान प्रातः ७ बजे से सांय ६ बजे तक होगा। मतदाता पर्ची ,पहचान पत्र ,आधार कार्ड, पेन कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस, कार्य परिचय पत्र ,राशन कार्ड आदि ले जाकर मत दिया जा सकता है। मतदान केंद्र पर मोबाइल न लेकर जाए मतदान केंद्र के पास भीड़ न लगाए। फर्जी वोट डालने का प्रयास न करें। दिव्यांग व बडी उम्र वाले व्यक्तियों के वोट कैसे डाले जाएंगे । इस चुनाव में संसद की कितनी सीट का चुनाव हो रहा है आदि जानकारी से संबंधित प्रश्नों का जवाब देने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य अनुराग जैन ने बताया मतदान में देशवासियों का मौलिक अधिकार है। इस मौलिक अधिकार का सदुपयोग सभी को करना चाहिए हम सभी अनिवार्य रूप से मतदान करें और आसपास के लोगों को भी अनिवार्य मतदान के लिए प्रेरित करें।। इसी के साथ यह जानकारी भी दी गई ९ अप्रैल को डी.एवी. इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में विशाल मतदान मेले का आयोजन किया जा रहा है।
आज के कार्यक्रम में शिफा,निदा,तान्या,अक्शा, नबिया, श्रष्टीपाल, प्रिया, अंशिका तेजियांन,दिव्यम आदि छात्रो ने उत्तर देकर पुरस्कार प्राप्त किया।राजकुमार जैन ने सफल संचालन किया नीरज जैन प्रवक्ता,सुधीर पांडेय, कुलदीप कुमार,दलीप सिंह विकास मोतला अतुल प्रताप चंदन शर्मा प्रमोद मोतला जे.पी.गौतम संध्या नागर अजय जैन रितुजैन गौरव मनोज पायल आयशा आदि का सहयोग रहा।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो चलते एक और जहां प्रशासनिक व्यवस्था की गई हैं। वहीं दूसरी और लोकतांत्रिक प्रजातांत्रिक गणराज्य भारत मे लोकतांत्रिक व्यवस्थाओ को सुदृढ रखने के उददेश्य से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो के अनुपालन मे देश-प्रदेश मे चल रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की कडी में जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी के निर्देशन मे विभिन्न स्कूल/कॉलेजो मे मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। निर्वाचन आयोग का मानना है कि प्रत्येक नागरिक को अपने अधिकार के प्रति जागरूक होना चाहिए। यहां अधिकार से अभिप्रायः लोकतंत्र को सशक्त करने के लिए नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस राष्ट्रीय पर्व यानि 19 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार मतदान के दिन अधिकाधिक मतदान कर इस यज्ञ मे अपनी आहूति दें। इसी उददेश्य से आज सरकूलर रोड स्थित डीएवी इंटर कॉलेज मे मतदाता जागरूक अभियान के अर्न्तगत प्रदर्शनी एवं सुन्दर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढचढ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीडीओ संदीप भागिया आई.ए.एस. ने बच्चों के प्रयास की सराहना करते हुए 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले छात्र/छात्राओं को उनके मताधिकार के लिए प्रेरित किया। इस दौरान डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य, दीपचन्द्र ग्रेन चैम्बर इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय शर्मा, नई मन्डी वकील रोड स्थित वैदिक पुत्री पाठशाला इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमति राकेश कुमारी सहित विभिन्न स्कूल कॉलेजो के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।
वैदिक मंत्रों से यज्ञ कर नव वर्ष विक्रंत संवत का शुभारम्भ
मुजफ्फरनगर। नव वर्ष विक्रम संवत २०८१ सभी देशवासियों के लिए मंगलकारी हो। इसी दिन ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की थी। उक्त विचार योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने नववर्ष के उपलक्ष में ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल मुजफ्फरनगर में वैदिक मंत्रों से यज्ञ करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने बताया कि हिंदी नव वर्ष चौत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से प्रारंभ होता है। प्रकृति के अंदर भी नयापन देखने को मिलता है। पतझड़ के बाद पेड़ पौधे नई-नई पत्तियां, फूलों और फलों से लद जाते हैं। प्रकृति भी नव वर्ष का जश्न मनाती हुई प्रतीत होती है। हिंदी नव वर्ष में भी १२ महीने चौत्र, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ, श्रावण, भाद्रपद, आश्विन, कार्तिक, मार्गशीर्ष, पौष, माघ और फाल्गुन होते हैं।
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सुदेश रानी में कहा कि विद्यालय में भारतीय संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए समय-समय पर अनेक कार्यक्रम होते रहते हैं ताकि बच्चों को भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत कराया जा सके ताकि बालकों को संस्कारवान बनाकर परिवार, समाज और राष्ट्र के लिए उपयोगी बनाकर एक सभ्य समाज की स्थापना की जा सके। इस अवसर पर सभी शिक्षकों अभिभावकों एवं बालिक और बालिकाओं ने यज्ञ में आहुति देकर देश में सुख ,शांति और समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम में विद्यालय की उपप्रबंधक मुनेश देवी, अंकुरमान का सहयोग रहा।
फाल्गुन महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया

मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) श्री खाटू श्याम सेवा प्रचार समिति(रजि०) नवीन मंडी मुजफ्फरनगर द्वारा वार्षिक अखाड़ा एवं फाल्गुन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री खाटूश्याम सेवा प्रचार समिति अध्यक्ष विशाल गोयल द्वारा श्री खाटू श्याम अखाड़ा एवं फाल्गुन महोत्सव कार्यक्रम की विस्तार पूर्वक दी गई जानकारी। श्री गोयल ने बताया कि बाबा का गुणगान विजय महाराज (पंजाब) एवं अभिषेक नामा(जयपुर) द्वारा किया गया।सुरेश गुप्ता(पहाड़गंज) वालों का विशेष सानिध्य एवं आशीर्वाद प्राप्त हुआ। समिति सचिव कमल सिंघल ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन श्री रामलीला भवन नई मंडी निकट मंडी कोतवाली मुजफ्फरनगर में किया गया और बाबा का भव्य दरबार लगाया गया। साथ ही यह कार्यक्रम शाम रस के यूट्यूब चौनल व खाटू श्याम समिति के फेसबुक पेज पर भी लाइव किया गया है। बाबा का भव्य श्याम रसोई में आए हुए हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। समिति के कोषाध्यक्ष पुनीत गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वयं श्री खाटू श्याम प्रभु उपस्थित रहे। श्री श्याम प्रभु का भव्य दरबार, ५६ भोग का विशेष भोग का विशेष भोग लगाया गया और कोलकाता के फूलों द्वारा विशेष श्रृंगार किया गया जो अद्वितीय एवं दर्शनीय रहा।कार्यक्रम में आए हुए सभी भक्तों ने पूरी श्रद्धा भाव के साथ कार्यक्रम कीर्तन का आनंद लिया। इस बैठक में समिति के पदाधिकार/सदस्य में विशाल गोयल,कमल सिंघल, पुनीत गोयल, विपिन गुप्ता, विकास गोयल,अनुज गोयल, हिमांशु गोयल, मयंक शर्मा, पुनीत गुप्ता, राहुल शर्मा, शुभम सिंघल, अभिनव गोयल, हर्षित सिंघल, रवि सिंघल, शुभम वर्मा, अमन गुप्ता, ईशान गर्ग, रोहित सिंघल, तुषार गुप्ता, आशीष गोयल, कुणाल भारद्वाज, रजत गोयल, तुषार मंगल, अमित रावत, केशव जैन, श्याम गुप्ता, तुषार वत्स, ध्रुव जैन, मोहित गोयल, सचिन माहेश्वरी, उमंग वशिष्ठ, दिव्यांश गर्ग, मयंक रावत, शिवम शर्मा, विनीत अग्रवाल, सौरभ बंसल, हर्षित तायल, दीपांशु शर्मा, नीरज धीमान, सोनू गर्ग, वंशित बंसल, आदि भारी संख्या में सभी कमैटी पदाधिकारी एवं भक्तजन उपस्थित रहे।
धूमधाम के साथ बैसाखी सेलिब्रेशन एवं नई टीम किया गठन
मुजफ्फरनगर। फुलकारी क्लब ने बैसाखी का त्यौहार शहर के नए और खूबसूरत होटल स्वर्ण इन में बहुत ही धूमधाम से मनाया जिसमें महिलाओं ने खूबसूरत नृत्य प्रस्तुत किया हास्य नाटक का भी और स्वादिष्ट खाने का आनंद लिया. साथ ही क्लब में नई टीम का भी गठन हुआ । जिसमें पूर्व अध्यक्ष शिप्रा पुरी , स्वाति कक्कड़, भावना अरोड़ा, रेखा अरोड़ा तथा अन्य सदस्यों की सहमति से नई टीम का गठन किया गया। अध्यक्ष श्रीमती मनजीत कौर, सचिव श्रीमती किरणदीप बेदी, कोषाध्यक्ष-श्रीमती टीना बेदी, संपादक-श्रीमती पूजा कपूर, सहायक -श्रीमती ईशु सिडाना, आज के पूरे कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप से सोनू सिडाना और ईशु सिडाना ने संचालित किया और पूरी टीम और सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहा। बैसाखी गीतों पर सभी ने नृत्य का आनंद लिया।
हादसे में छोटा हाथी सवार घायल
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) देर शाम गंगनहर कांवड पटरी पर अज्ञात वाहन ने छोटा हाथी में टक्कर मार दी।भयानक टक्कर से छोटे हाथी का चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को जिला अस्पताल रेफर किया है। हरिद्वार जिले के ज्वालापुर निवासी मेहरुद्दीन छोटा हाथी चलाता है। बीती देर शाम वह नोएडा से वापस गंग नहर पटरी के रास्ते हरिद्वार जा रहा था।जैसे ही वह भोपा थाना क्षेत्र के सीकरी चौकी के निकट पहुंचा तो सामने से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी छोटे हाथी का संतुलन बिगड़ने पर वह खेत में जा गिरा। दुर्घटना में चालक मेहराजुद्दीन का एक हाथ शरीर से अलग बताया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मेहरुद्दीन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।अज्ञात वाहन टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-२०२४ हेतु माईक्रो आब्जर्वर को दो पालियो में दिया गया प्रशिक्षण

मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) लोकसभा सामान्य निर्वाचन २०२४ को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण रुप से सम्पन्न कराने हेतु आज जिला पंचायत सभागार में १९ अप्रैल-२०२४ को होने वाले मतदान हेतु मा० सामान्य प्रेक्षक राजेश मीणा एवं सामान्य प्रेक्षक राहुल जैन एवं जिला निर्वाचन अधिकारीध्जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के द्वारा समस्त माईक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया । प्रथम पारी प्रातः १० बजे से ११ः३० बजे तक जिसमें विधान सभा बुढाना, पुरकाजी एवं चरथावल से १५३ माइक्रो आब्जर्वर ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया तथा द्वितीय पाली १२ः०० बजे से १ः३० बजे विधान सभा खतौली, मीरापुर एवं सदर के कुल १५८ माइक्रो आब्जर्वर ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के दौरान माननीय प्रेक्षको द्वारा प्रशिक्षण में सभी माइक्रो आब्जर्वरो को प्रशिक्षित किया गया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये। उन्होने कहा कि निर्धारित मत दान केन्द्र पर समय से पहुचने हेतु पोलिंग पार्टी के साथ ही प्रस्थान करे। आवंटित मतदेय स्थल पर ही रात्रि विश्राम करे। उन्होने कहा कि मतदान दिवस पर मतदान की पूरी प्रक्रिया का पर्यवेक्षण करे एवं मतदान की प्रक्रिया में वांछित सहयोग प्रदान करे। चौक लिस्ट एनेकचर ३१ पर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगे एवं निर्धारित काउन्टर पर चौक लिस्ट जमा करेगे। उन्होने कहा कि मतदान के दिन सभी माइक्रो आब्जर्वर क्रिया-प्रतिक्रियाओ पर कडी नजर रखे। उन्होने कहा कि सभी माइक्रो आब्जर्वर अपने-अपने केन्द्रो पर पहुचकर वहा का निरीक्षण कर लें। उन्होने कहा कि सभी को पूर्ण कर्तव्य निष्ठा एवं लगन के साथ लोकसभा सामान्य निर्वाचन-२०२४ को निर्वघ्न एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना है।
प्रशिक्षण के अवसर पर प्रभारी अधिकारी कार्मिकध् मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वि०ध्रा० गजेन्द्र कुमार, सहित सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
हिंदू देवी देवताओं को सड़क पर नचाने वालों पर हो कार्रवाई- संजीव शंकर
मुजफ्फरनगर। चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो गये है निकट भविष्य में बालाजी जन्मोत्सव की यात्रा की व्यवस्था की तैयारियां भी चल रही है ऐसे अवसरों पर जागरण-सत्संग-धार्मिक यात्रा इत्यादि के नाम पर हिंदू देवी-देवता का स्वरुप बनकर अभद्र गानो पर नृत्य करते दिखाई देते हैं जो अशोभनीय है, महामृत्युंजय सेवा मिशन अध्यक्ष महामंडलेश्वर संजीव शंकर जी महाराज ने कहा कि आयोजकों को इस बात का प्रथम ध्यान रखना चाहिए कि इस प्रकार सड़कों पर हिंदू देवी देवताओं की वेशभूषा में अभद्रता नहीं होनी चाहिए, बहुतायात में ऐसा देखा जा रहा है कि हम हिंदू ही हिंदू देवी देवताओं का सम्मान नहीं रख पा रहे हैं।
संजीव शंकर ने प्रशासन से भी आग्रह किया की ऐसी अभद्रता होने पर मानवतावश संज्ञान लेते हुए आयोजकों को आवश्यक दिशा-निर्देश करें और समाज में काम कर रहे हिंदू संगठन भी इसका संज्ञान ले तो अच्छा रहेगा।
एपीएमसी के आढतियों को पुलिस द्वारा कैश की चैकिंग में मिले छूट
मुजफ्फरनगर। दी गुड खाण्डसारी एण्ड ग्रेन मर्चेन्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल व मंत्री श्याम सिंह सैनी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मांग की कि गुड मंडी में किसान अपना माल बेचने के लिए लाते है। किसानां को उसकी फसल का नकद भुगतान, एपीएमसी के लाईसेसियों को तुरंत करना होता है इसके लिए बैंक से तुंरत धन निकासी की आवश्यकता होती है। हम आपके अवगत कराना चाहते है कि हमारे सदस्य एपीएमसी के आढती है जैसा कि भारत सरकार ने अपने नोटिफिकेशन दिनांक 20 सितम्बर 2019 के अनुसार जो व्यापारी एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्किट कमैटी के अंतर्गत व्यापार करता है उस पर बैंक से एक करोड से अधिक की धनराशि निकालने पर दो प्रतिशत टीडीएस की छूट दे रखी है हमारा आपसे निवेदन है कि चुनाव आयेग के निर्देशानु चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा कैश की चैकिंग करते हुए समय एपीएमसी के आढतियों को कैश चैकिंग में छूट मिलना चाहिए।
चैकिंग के दौरान नकदी पकडी
मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से ३९०००० पकड़े, नगदी से संबंधित कोई कागजात नहीं मिलने के चलते नगदी की गई सीज!
मारपीट कर किया घायल
मुजफ्फरनगर। खेत से जुताई कर घर लौट रहे ट्रैक्टर चालक युवक के साथ चार युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल का अस्पताल में उपचार कराया गया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। भोपा थाना क्षेत्र के शुकतीर्थ निवासी आकाश ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि शनिवार की सुबह वह खेत से ट्रैक्टर लेकर लौट रहा था जैसे ही वह शिवधाम कालोनी में पहुँचा तभी चार युवको ने उसे रोक लिया।तथा गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी।मारपीट में आकाश घायल हो गया। घायल को भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया। जहां से जिला चिकित्सालय रैफर किया गया।पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटना की जाँच शुरू कर दी है।आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
अखिलेश यादव की होगी 13 को जनसभा
मीरांपुर। मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ ही चुनाव प्रचार मे भी एकाएक तेजी आ गई है। विभिन्न दलों से जुडे प्रत्याशियों के समर्थन मे पार्टी नेताओं की जनसभा तथा बैठकों का दौर जारी है।
बिजनौर लोकसभा क्षेत्र की मीरापुर विधानसभा मे सपा प्रमुख अखिलेश यादव मीरापुर विधानसभा के खतौली रोड स्थित तनेजा कोल्ड स्टोरेज के सामने मैदान में 13 अप्रैल को बिजनौर लोकसभा से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी दीपक सैनी के लिए जनसभा को सम्बोधित करेंग। कार्यक्रम की तैयारियों में सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी,पूर्व सांसद कादिर राणा, इंडिया गठबंधन प्रत्याशी दीपक सैनी, विधायक राम अवतार सैनी,पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी, पूर्व मंत्री राजकुमार यादव,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हाजी लियाकत अली,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन आदि जुट गये है तथा मैदान स्थल का निरीक्षण कर तैयारियां शुरू कर दी है।
निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से तैयारियों की समीक्षा की
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत लागू हुई आदर्श आचार संहिता का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एवं लोकसभा निर्वाचन को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु चुनाव कार्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की गयी। मीटिंग में पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, चुनाव सेल प्रभारी मौजूद रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लोकसभा चुनाव की तैयारियों के दृष्टिगत की गयी निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा की गयी तथा आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया। इसके उपरान्त सभी अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि क्रिटिकलध्बल्नरेविल बूथों का स्थलीय निरीक्षण करें, चुनाव को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों, अवैध शराब व शस्त्रों की बिक्री करने वाले व्यक्तियों तथा लोगों को डराध्धमका कर अपने पक्ष में वोट डालने के लिए कहने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध त्वरित कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये एवं क्षेत्र मे कोई ऐसा व्यक्ति शस्त्रधारक नही होना चाहिए जिसका कोई आपराधिक इतिहास हो। तत्पश्चात एसएसपी द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि एफएसटी एव एसएसटी की टीम पूरी तरह क्रियाशिल रहे तथा क्षेत्र में लगातार सघन चेकिंग होती रहे, सूचना तंत्र को अधिक से अधिक सक्रिय कर पूरी टीम भावना के साथ कार्य करें ताकि सकारात्मक परिणाम प्राप्त किये जा सके तथा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल व अन्य राज्यों से प्राप्त पुलिस बल के ठहरने की पर्याप्त व्यवस्था के साथ पानी, बिजली, शौचालयों स्नानागार सहित वाहनों की पार्किंग आदि की व्यवस्था को दुरुस्त रखे, जिससे उन्हे किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे साथ ही केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन कर लोगों को निर्भीक एवं स्वतंत्र वोटिंग करने के लिए प्रेरित करें।
दो लाख की धनराशि पकडी
रतनपुरी। एस.एस.टी टीम तथा थाना रतनपुरी पुलिस की अवैध धन परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही, दौराने पुलिस चौकिंग 2,00,000ध्- रूपये किये गये जब्त।
लोकसभा चुनाव- 2024 को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं स्वतन्त्र रूप से सम्पन्न कराने व आदर्श आचार संहित के सम्पूर्ण अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चुनाव के दौरान अवैध धन, अवैध शराब, मादक पदार्थों तथा अवैध शस्त्र आदि के परिवहन को रोकने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन मे चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्र पाल सिंह तथा थानाध्यक्ष श्री अक्षय शर्मा थाना रतनपुरी के कुशल नेतृत्व में एस.एस.टी. टीम तथा थाना रतनपुरी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में दौराने पुलिस चौकिंग थाना रतनपुरी के सठेडी नहर पुल पर 01 कार से 2,00,000ध्- रुपये जब्त किये गये। उपरोक्त अवैध धन बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।एस.एस.टी. टीम तथा थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा सठेडी नहर पुल पर आने वाले वाहनो की सघन चौकिंग की जा रही थी चौकिंग के दौरान एक स्फिट कार नम्बर एचआर 51 एके 8798 को चौकिंग हेतु रोका गया तथा कार की सघन तलाशी ली गयी तो कार में 2,00,000ध्- रुपये मिले। कार में सवार व्यक्ति मुशर्रफ पुत्र तौशीफ निवासी पिठलौकर जनपद मेरठ से उपरोक्त धनराशि के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो कोई संतोषजनक जवाब नही दे सका ओर न ही धनराशि से सम्बन्धित कोई प्रपत्र दिखा सका। एस.एस.टी. टीम व थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा उपरोक्त धनराशि को जब्त कर व जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी करने वाली टीम में नरेन्द्र पाठक (स्टैटिक मजिस्ट्रेट), उ0नि0 जगबीर, का0 राकेश कुमार, राहुल, आकाश कुमार थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर।
ईओ प्रज्ञा सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों को लेकर हुई चर्चा
दिये गये आवश्यकस्वच्छ भारत मिशन की बैठक में शहरी सफाई पर किया मंथन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) सफाई के मामले में लाख प्रयासों के बावजूद भी स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार पि
छड़ रहे शहर को इस बार स्वच्छता के पैमाने पर निखारने के लिए नगरपालिका परिषद् के स्तर पर कमियों को तलाशने करने के साथ ही उनके समाधान के लिए प्रयास प्रारम्भ कर दिये गये हैं। इसके लिए मंगलवार को पालिका सभागार में ईओ प्रज्ञा सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता को लेकर स्वच्छ भारत मिशन की मीटिंग का आयोजन करते हुए बिन्दूवार चर्चा की गई।
छड़ रहे शहर को इस बार स्वच्छता के पैमाने पर निखारने के लिए नगरपालिका परिषद् के स्तर पर कमियों को तलाशने करने के साथ ही उनके समाधान के लिए प्रयास प्रारम्भ कर दिये गये हैं। इसके लिए मंगलवार को पालिका सभागार में ईओ प्रज्ञा सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता को लेकर स्वच्छ भारत मिशन की मीटिंग का आयोजन करते हुए बिन्दूवार चर्चा की गई।मंगलवार को आयोजित बैठक में पहुंची स्वच्छ भारत मिशन की मंडल कार्यक्रम प्रबंधक जैसलीन कौर और उनकी टीम का पालिका में ईओ प्रज्ञा सिंह ने स्वागत किया। सभागार में हुई मीटिंग में शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर चिंतन और मंथन किया गया। इसमें स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में बेहतर परिणाम पाने के लिए सफाई व्यवस्था को लेकर बनी कुछ खामियों को भी उठाया गया। इसके लिए शहर के सभी वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, मुख्य मार्गों पर बंद गारबेज सेंटर, कूड़ा का तकनीकी निस्तारण के लिए एमआरएफ और दूसरे सेंटरों का संचालन, गीला और सूखा कूड़ा पृथककरण व्यवस्था, कूड़े से कम्पोस्ट खाद बनाने की व्यवस्था आदि पर बिन्दूवार चर्चा की गई।
ईओ प्रज्ञा सिंह ने बताया कि डोर टू डोर कूड़ा कलैक्शन का काम शुरू हो चुका है। इसका लाभ भी इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में अवश्य ही मिलेगा। इसके साथ ही गीला और सूखा कूड़ा अलग करने के लिए पालिका के साथ अनुबंध के आधार पर काम कर रही एमआईटूसी सिक्योरिटी एण्ड फेसिलिटीज प्रा. लि. के परियोजना प्रबंधक को आज ही निर्देश दे दिये गये हैं। उन्होंने एक दो दिनों में यह व्यवस्था शुरू करने का भरोसा दिया है। उन्होंने बताया कि सफाई के लिए हम मुख्य मार्गों से गारबेज सेंटर हटाने या उनको बंद सेंटर के रूप में परिवर्तित करने की योजना पर भी काम कर रहे हैं। जल्द ही शहरी सफाई व्यवस्था में काफी परिवर्तन देखने को मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने जनता के लोगों से भी इसमें सहयोग की अपील की है। बैठक में मुख्य रूप से मंडल कार्यक्रम प्रबंधक जैसलीन कौर, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार, डीपीएम सुशील कुमार, जीईओ रेनू कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक योगेश कुमार, सफाई निरीक्षक प्लाक्षा मैनवाल सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
गुरूवार को ईदगाह पर ६.४५ बजे होगी ईद उल फितर की नमाज
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जनपद में ईद उल फितर की नमाज के लिए पुलिस प्रशासन के साथ ही मुस्लिमों ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। शहर ईदगाह शामली रोड पर गुरूवार को सवेरे ६.४५ बजे ईद उल फितर की नमाज अदा कराई जायेगी। वहीं पुलिस प्रशासन के द्वारा ईदगाह या मस्जिदों से बाहर सड़क पर नामज पढ़ने की पाबंदी को सख्ती से लागू किया जा रहा है। इसके लिए तमाम जिम्मेदारों को संदेश पहुंचा दिया गया है। पुलिस प्रशासन के द्वारा नमाज के दौरान मस्जिदों पर पुलिस फोर्स तैनात कराई जायेगी।
बुधवार को चांद रात के साथ ही बरकतों और रहमतों वाला माहे रमजान विदा ले रहा है। इसके साथ ही मुस्लिम इलाकों में ईद की खुशियां और तैयारी नजर आ रही हैं। इन तैयारियों के बीच ईद उल फितर की नमाज के लिए समय निर्धारित कर दिया गया है। ईदगाह शहर के अराकीन शहर काजी तनवीर आलम ने ईदगाह के साथ ही शहर की प्रमुख आठ मस्जिदों में नमाज ए औकात ईद उल फितर यनमाज का समयद्ध घोषित कर दिया है। इसके अनुसार ईदगाह शामली रोड पर सवेरे ६.४५ बजे नमाज अदा कराई जायेगी। मस्जिद फक्करशाह खालापार, मजिस्द हौज वाली खालापार लोहिया बाजार, मजिस्द पीर वाली मल्हुपुरा, मस्जिद लियाकत पुरा चोडी गली लद्दावाला और मस्जिद हौज वाली सरवट गेट आबकारी रोड में सवेरे ७.०० बजे तथा मस्जिद नुमाइश कैम्प मेरठ और मस्जिद मुहम्मदी पुजाये वाली रहमतनगर में गुरूवार की सुबह ७.१५ बजे नमाज अदा होगी। इमाम संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ति जुल्फिकार अली ने बताया कि इनके अलावा जनपद में बस्तियों की मस्जिदों में भी ईद उल फितर की नमाज अदा होगी। उन्होंने सभी मुस्लिमों से अपील की है कि ईद के दिन सड़कों पर नमाज अदा करने से परहेज करें। यदि नमाजियों की संख्या ज्यादा है तो मस्जिद के जिम्मेदार आपसी सलाह से दो बार में नमाज अदा कराने की व्यवस्था करें। ऐसी मस्जिदों में पहली नमाज का वक्त फजर के बाद सबसे अव्वल वक्त में रखा जा सकता है।
ईद को लेकर तैयारियां शुरू
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) मुस्लिम इलाकों में अब ईद की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। सोमवार की शाम सऊदी अरब में ईद का चांद नजर नहीं आने के कारण भारत में ११ अपै्रल को ईद उल फितर का पर्व मनाने के लिए मुस्लिमों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। बुधवार को चांद रात का इंतजार हो रहा है। वहीं बाजारों में कपड़े और जूते की दुकानों पर अब सर्वाधिक भीड़ उमड़ने लगी है। आधी रात तक बाजार गुलजार हैं। दरअसल इस्लामिक कैलेंडर चांद के हिसाब से चलता है। इस्लामिक माह की २९ या ३० तारीख को चांद नजर आता है। रमजान का चांद २९ दिनों का था। कम मौके होते हैं, जब दो लगातार इस्लामिक माह में चांद २९ दिनों का ही हो। कई बार देश के दूसरे हिस्से में चांद दिख जाता है तो उसकी तस्दीक उलेमाओं के आधार पर दूसरे स्थानों पर हिलाल कमेटी के जिम्मेदारों से कर दी जाती है। इसी आधार पर हिलाल कमेटी की घोषणा के अनुसार बिना चांद का दीदार किये भी कई बार देश में ईद मना ली जाती है। अब जबकि सऊदी में सोमवार का चांद नजर नहीं आने की पुष्टि हो गई तो भारत में ११ अपै्रल को ईद उल फितर का पर्व मनाने की तैयारी तेजी पकड़ने लगी हैं। ईद से पहले बाजारों में रौनक बढ़ गई है। वहीं नगर पालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने ईद और नवरात्र को देखते हुए शहर के सभी ५५ वार्डों में साफ सफाई और पथ प्रकाश तथा पेयजल आदि सुविधाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिये हैं।


