News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

पुलिस की व्यवस्था चाक चौबंद
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। श्री बालाजी महाराज की शोभायात्रा के दृष्टिगत जिला पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। अर्थात शोभायात्रा के दौरान पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा। पालिका प्रशासन द्वारा मार्ग मे साफ-सफाई व्यवस्था, कली का छिडकाव एवं पथ  प्रकाश व्यवस्था आदि विभिन्न समुचित व्यवस्थाए पूर्व मे पूर्ण कर ली गई थी। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी, एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशो के चलते प्रशासन द्वारा शोभायात्रा की सफलता हेतु उक्त सभी व्यवस्थाए सुनिश्चित की गई। उत्तर भारत की इस प्रसिद्ध शोभायात्रा को लेकर लोगों के बीच अच्छा-खासा उत्साह बना रहता है। शोभायात्रा मे दिल्ली, पंजाब, राजस्िान, मध्य प्रदेश आदि अनेक स्थानो से कलाकार मुजफ्फरनगर पहुंंचे। 
हादसों में कई घायल
मुजफ्फरनगर। अलग-अलग सडक हादसो मे कुछ लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। 
  जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी वीशु पुत्र संजीव अपने चचेरे भाई सुमित के साथ बाईक द्वारा जानसठ रोड पर किसी काम से गया हुआ था। कि सहावली पुल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर युवक वीशू घायल हो गया। जिसे कुछ लोगो द्वारा उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। एक अन्य सडक हादसे के तहत बुढाना के विज्ञाना निवासी साजिद पुत्र मीरहसन अपनी पत्नि आबिदा के साथ शाहपुर से लौटते वक्त सरिये से लदी ट्राली की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे कुछ ग्रामीणो द्वारा उपचार के लिए निजी चिकितसक के यहां भिजवाया। 
जहरीले पदार्थ का सेवन किया
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। अज्ञात कारणो के चलते एक युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। इस हादसे से घबराए परिजनो ने उकत युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। 
  सूत्रो के अनुसार गांव वहलना निवासी सुमित नामक एक युवक ने आज सुबह घर मे हुई आपसी कहासुनी से क्षुब्ध होकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। इस हादसे से घबराए परिजनो ने उक्त युवक को पडौसियो की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। 
सूरज की तपिश पर भारी पडी आस्था
मुजफ्फरनगर। श्री बालाजी जयन्ति पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान श्रृद्धालुओ मे गजब का उत्साह देखने को मिला। दोपहर के वक्त गर्मी के बावजूद शोभायात्रा मे शामिल श्रृद्धालु खासतौर पर युवा वर्ग बाबा के जयकारों के साथ रथ को रस्सों से खींचकर आगे ले जाता नजर आया। एक दो तीन चार बाबा तेरी जय जय कार के गगनभेदी जयघोष के साथ भरी दोपहर के बावजूद रथयात्रा आगे बढती रही। मार्ग मे अनेक स्थानों पर रथयात्रा का स्वागत किया गया। 
कार की टक्कर से बाईक सवार घायल
मंसूरपुर। डीसीएम की चपेट मे आकर बाईक सवार एक युवक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार गांव जौहरा निवासी इस्लामुददीन पुत्र अख्तर अपने तहेरे भाई अनस के साथ खतोली डाक्टर के यहां से लौटते वक्त कार की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे ग्रामीणो ने उपचार के लिए बेगराजपुर मैडिकल कॉलेज मे भर्ती कराया। 
मनमोहक प्रस्तुति दी
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। देशव्यापी सांस्कृतिक आंदोलन में संलग्न संस्था स्पिक मैके द्वारा शारदेन स्कूल में कथकली का एक यादगार कार्यक्रम आयोजित किया गया । केरल से पधारे विश्वविख्यात कथकली गुरू कलामंडम  रामाचंद्रन उन्नीथन ने अपने सहकलाकारों के साथ कृष्ण-सुदामा मैत्री प्रसंग की मनमोहक प्रस्तुति दी ।
स्पिक मैके के मुजफ्फर चैप्टर ने नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ  शारदेन स्कूल में केरल के कथकली नृत्य से किया । इस कार्यक्रम में विख्यात कलाकार कलामंडलम रामचंद्रन उन्नीथन ने कृष्ण सुदामा मैत्री प्रसंग की अद्भुत छटा प्रस्तुत की । कथकली के पारंपरिक परिधान व मेकअप के साथ कृष्ण सुदामा मित्रता की भावपूर्ण प्रस्तुति में देख दर्शक अल्हादित हो गए । कार्यक्रम की समाप्ति पर पूरा सभागृह देर तक तालियों के गूंजता रहा । कृष्ण की भूमिका में कलामंडलम रामचंद्रन उन्नीथन तथा सुदामा की भूमिका में कलामंडलम रमन कुट्टी ने अदभुत प्रतिभा का परिचय दिया । कृष्ण की पत्नी रुक्मिणी की भूमिका में सुरेश ठोटतारा   ने दर्शकों को आभास ही नहीं होने दिया कि स्त्री पात्र को कोई पुरुष प्रस्तुत कर रहा है । गायन पर कलानिलयम हरी चेंडा परकुंजुन्नी, तथा मद्दलम पर सदानम देवदास ने सुंदर सहयोग किया । कलामंडलम राजेश ने कलाकारों के नायाब मेकअप  से अपनी कला का परिचय दिया । कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ कलाकारों के साथ शार्देन स्कूल के निदेशक विश्वरतन, प्रिंसिपल धारा रतन, स्पिक मैके के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधा मोहन तिवारी, मृदुला मित्तल, गरिमा जैन आदि ने दीप प्रज्वलन के साथ किया । कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी की पत्नी सहित नीति मित्तल, रीता मोहन, संगीता मोहन डॉ राजकुमार अग्रवाल तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन शशांक शर्मा व अंशिका भल्ला ने किया । कार्यक्रम में तीर्थ राठी, विशु , अंशि, यशि, आर्यन त्यागी आदि स्पिक मैके के कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा । राहुल सेन दि एस दी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के साथ कार्यक्रम में उपस्थित रहे । विश्व रतन व धारा रतन ने कलाकारों व सभी उपस्थित दर्शकों का आभार ज्ञापित किया ।
भक्तों का कल्याण करने स्वर्ण रथ लेकर निकले बालाजीMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। इस साल लंबे विवाद और बीती आधी रात तक श्री बालाजी धाम मंदिर परिसर में चले विवाद के बाद जिले के आला अफसरों की फटकार पाकर सीधे हुए दो गुटों में बटी मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने मंगलवार को सवेरे वीर शिरामणि हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ किया तो मानो पूरा जिला ही केसरिया हो गया, इस शोभायात्रा में इस बार भी बजरंग बलि के भक्तों का ऐसा सैलाब उमड़ा कि तमाम व्यवस्था आस्था और भक्ति की इस बयार में बहती नजर आई।
भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान जन्मोत्सव पूरे जिले में ही धूमधाम और श्र(ा भाव के साथ मनाया गया। शहर की भरतिया कालोनी स्थित श्री बालाजी धाम मंदिर परिसर में तो मानो आस्था की गंगोत्री बहती नजर आई। यहां से सवेरे भगवान श्री बालाजी जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। पहले बालाजी का स्वर्ण श्रृंगार हुआ, उनको ५६ भोग लगा और फिर आरती हुई। इसके बाद यहां पर जमा मंदिर समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों और आम भक्तों के बीच सभी ने केक काटकर श्री बालाजी का जन्मोत्सव मनाया। बजरंग बलि और जय श्रीराम के जयघोष के बीच मंदिर से श्री बालाजी का स्वर्ण रथ पर सवार करने के बाद इस शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। इस दौरान भक्तों ने अपने हाथों से श्री बालाजी महाराज का स्वर्ण रथ खींचा, उनका प्रसाद पाने के लिए भक्तों में आपाधापी का आलम रहा। इसके साथ ही शहर में भक्तों का कल्याण करने के लिए निकले श्री बालाजी का जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। हर कदम पर भण्डारा और डीजे लगाये गये थे। शोभायात्रा में भक्तों ने दिव्य एवं आलौकिक झांकियों के भी दर्शन किए। 
श्री बालाजी धाम मन्दिर सेवा समिति की और से प्रत्येक वर्ष की भांति श्री बालाजी महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई जो शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरी तो पूरा क्षेत्र ही केसरिया हो गया। चौत्र शुदी पुर्णिमा पर मंगलवार को भगवान श्री बालाजी महाराज के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया गया। भगवान श्री बालाजी महाराज के स्वर्ण श्रृंगार दर्शन, छप्पन भोग व महाआरती के पश्चात भगवान श्री बालाजी महाराज प्रातः करीब १० बजे स्वर्ण रथ पर विराजमान होकर अपने झूमते-नाचते भक्तों के संग व रामनाम के रस मे सराबोर होकर अपने भक्तों के मंगल कल्याण हेतु मंदिर प्रांगण से नगर भ्रमण पर निकले। नई मन्डी भरतिया कालोनी स्थित श्री बालाजी धाम मंदिर से बालाजी जन्मोत्सव के अवसर पर निकाली गई विशाल शोभायात्रा के शुभारंभ अवसर पर पधारे भक्तों की भारी भीड़ के बीच मंदिर कमेटी के दोनों गुटों के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सभी का स्वागत किया। यहां पर पहुंचे अतिथियों का मंदिर समिति के पदाधिकारी समाजसेवी भीमसैन कंसल आदि पदाधिकारियों द्वारा पटका पहनाकर स्वागत करते हुए उनको सम्मानित किया गया।
 इस अवसर पर अतिथियों द्वारा जनपदवासियों को श्री बालाजी जन्मोत्सव की शुभकामनाए दी गई। जिसके पश्चात श्री बालाजी धाम मन्दिर प्रांगण से श्री बालाजी महाराज की शोभायात्रा प्रारम्भ हुई। अपने स्वर्ण रथ पर विराजमान श्री बालाजी महाराज मंदिर प्रांगण से चलकर नवीन मंडी स्थल, मुनीम कालोनी, जैन कन्या इण्टर कॉलेज, बड़ा डाकखाना, गउशाला रोड, नन्दी स्वीटस, पुरानी गुड मण्डी रोड से मुडकर पीठ बाजार, चौडी गली, बिन्दल बाजार, मेहता क्लब के बराबर से वकील रोड, बड़ी धर्मशाला के चौराहे से, गउशाला रोड, भोपा पुल, अंसारी रोड से मोतीमहल, सर्राफा बाजार, भगत सिंह रोड, शिवचौक, बालाजी चौक, थाना सिविल लाईन्स से गांधी कालोनी पुल से लक्ष्मीनारायण मन्दिर गांधी कालोनी मेन रोड, द्वारिकापुरी से होते हुए भोपा पुल के बराबर से वकील रोड, नई मंडी बिजलीघर से बड़ा डाकखाना होते हुए गुजरी, पूरी रात चलने वाली यह शोभायात्रा बुधवार की सुबह वापस मंदिर में आकर संपन्न होगी।
शोभायात्रा में १२ बैण्ड, ढोल-ताशे, आतिशबाजी के साथ-साथ बाबा बालाजी की शोभायात्रा में उनके स्वर्ण रथ की अगुवाई करने के लिए बाबा श्री खाटू श्याम, बाबा अमरनाथ, बाबा महाकाल, बाबा बालकनाथ एवं स्वयं प्रभु श्रीराम अपने रथ पर पूर्ण श्रृंगार के साथ सम्मलित रहे। इस शोभा यात्रा में भक्तों को अन्य दिव्य अलौकिक झांकियों के दर्शन हुए, कई झांकियों ने भक्तों को आकर्षित करते हुए अपने मोहपाश में बांधे रखा। भजनों पर कलाकर विभिन्न देवी देवताओं का स्वरूप रचकर नृत्य करते हुए नजर आये। भक्तों को भी झूमते और नाचते हुए देखा गया। फूलों की बारिश के बीच भक्तों ने रंग और गुलाल भी उड़ाकर खुद को हनुमान भक्ती से सरोबार कर लिया था।इस साल भगवान बालाजी की शोभायात्रा को लेकर मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों में दो गुट बन जाने और अंदरूनी खींचतान तथा लड़ाई सड़कों पर आ जाने के कारण बड़ा विवाद उत्पन्न हुआ। शोभायात्रा नहीं निकलने की खबरों के बीच हनुमान भक्तों में भारी आक्रोश उत्पन्न हो गया था। भक्तों ने मंदिर परिसर में ही हंगामा करते हुए शोभायात्रा निकाले जाने की मांग की थी। इस बीच समाजसेवी भीम कंसल ने आगे आकर पहल की और पुलिस प्रशासन के सहयोग से दोनों कमेटियों में आम सहमति बनाने के बाद मंगलवार को शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इसके चलते भक्तों में भगवान बालाजी का स्वागत करने के लिए उत्साह चरम पर नजर आया। पूरे शहर को तोरण द्वारों और केसरिया ध्वजों से सजाया गया था। हर कदम पर भण्डारा और डीजे लगाकर भक्तों द्वारा बालाजी के स्वागत की तैयारी की गई थी।
श्री बालाजी जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा की सफलता में मुख्य रूप से चन्द्रकिरण गर्ग संस्थापक, सुरेश चन्द बंसल संरक्षक, हरिशंकर तायल, राकेश अरोरा कोषाध्यक्ष, विजय बंसल मंत्री, समाजसेवी भीमसैन कंसल, सुनील तायल, अशोक शर्मा, नितिन गोयल, अमरीश सिंघल, जे.पी. गोयल उर्फ चचा, लोकेश कुमार, मनोज खण्डेलवाल, नवीन बिन्दल, श्रवण गुप्ता, उदित गर्ग, अंकित गर्ग, सदाशिव शर्मा आदि मंदिर समिति के पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा। जिला पुलिस प्रशासन एवं यातायात पुलिस द्वारा शोभायात्रा के मददेनजर पूर्व में ही विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी गई थी। इस बार सुरक्षा के लिहाज से विशेष व्यवस्था की गई थी। दो एएसपी के साथ भारी पुलिस फोर्स शोभायात्रा में लगाया गया था।
मंत्री कपिल देव ने किया हनुमान शोभायात्रा का शुभारंभ
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। उत्तर प्रदेश सरकार में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने आज गांधीनगर में हनुमान जयंती के अवसर पर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। मंगलवार को हनुमान-जन्मोत्सव के पावन अवसर पर गांधी नगर स्थित श्यामा श्याम मंदिर से भी हनुमान शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा यहां से चलकर उत्तर प्रदेश के पश्चिम क्षेत्र की सबसे विशाल श्री बालाजी धाम भरतिया कालोनी की शोभायात्रा में शामिल हुई। श्यामा श्याम मंदिर में हनुमान जयंती पर पूजन हुआ। यहां मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने अन्य अतिथियों के साथ यहां पर पूजन करने के बाद हनुमान की आरती की और इसके बाद जय श्रीराम के जयघोष के साथ यहां से शोभायात्रा प्रारम्भ हुई। हनुमान जी की पूजा अर्चना के दौरान सौरभ स्वरूप उर्फ बंटी, विशाल गर्ग, ललित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
डीएम ने की खाटूश्याम मंदिर में पूजा अर्चना
मुजफ्फरनगर। श्रीबालाजी जन्मोत्सव के पावन अवसर पर अपने परिवार सहित भरतीया कालोनी स्थित खाटूश्याम मंदिर पहुंचे जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने खाटूश्याम मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष एवं समाजसेवी भीमसैन कंसल तथा अन्य पदाधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी को पटका पहनाकर एवं पगडी पहनाकर स्वागत किया गया। 
गंग नहर में डूबे युवक का शव मिलाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। तीन दिन पहले गांव घटायन निवासी बैंक कर्मी रजत शर्मा अपने कुछ दोस्तों के साथ गंग नहर पर नहाने के लिए गया था। गंग नहर घाट पर नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया। जिस कारण वह डूब गया।
उसके दोस्तों ने रजत शर्मा के डूबने की सूचना परिजनों सहित पुलिस को दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से उसकी तलाश कराई थी, लेकिन वह नहीं मिला था । जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से पीएसी के गोताखोर बुलाए जाने का आग्रह किया था। पीएसी के गोताखोरों ने दिनभर तलाश कर रजत शर्मा के शव को गंगनहर से सठेडी के पुल के निकट से ढूंढ निकाला। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा थी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
गैर जनपदों के लिए  पुलिस बल चुनाव हेतु रवाना हुआMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। पुलिस अधीक्षक अपराध व क्षेत्राधिकारी चुनाव/अपराध/ यातायात मुजफ्फरनगर द्वारा लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु चुनाव प्रक्रिया में लगे पुलिस बल को पुलिस लाइन में ब्रीफ करते हुए गैर जनपदों के लिए किया रवाना।
लोकसभा चुनाव का प्रथम चरण सम्पन्न हो चुका है तथा अन्य ०६ चरणों में उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न जनपदों में मतदान होना है। चुनाव को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत जनपद मुजफ्फरनगर से पुलिस बल की विभिन्न जनपदों में डियूटी लगी है। पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद व क्षेत्राधिकारी चुनाव/अपराध/यातायात सन्त कुमार उपाध्याय द्वारा चुनाव डियूटी व सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल को रिजर्व पुलिस लाइन में ब्रीफ कर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए अन्य जनपदों के लिए रवाना किया गया। ब्रीफिंग के दौरान सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित  किया गया कि मतदान केन्द्रों के आसपास भीड़ एकत्रित न होने दे, मतदान केन्द्र के अंदर कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन व अन्य प्रतिबंधित वस्तु न ले जाने पाये, चुनाव प्रक्रिया में विघ्न डालने वालों/आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही करें, पीठासीन अधिकारी का पूर्ण सहयोग करें, सेक्टर, जोनल व अन्य उच्चाधिकारीगणों के नम्बर अपने पास रखे तथा चुनाव के दौरान पूर्ण मनोयोग व पूरी गम्भीरता से अपनी ड्यूटी के निर्वहन करने ताकि निर्विघ्न मतदान संपन्न हो सके। पुलिस बल को ड्यूटी स्थल पर पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गयी है। अधिकारीगण द्वारा हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया गया। 
पौधा लगाकर नए सत्र का शुभारंभ किया
मुजफ्फरनगर। लेडीज क्लब नई मंडी के चुनाव के बाद पहली जनरल मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें पूर्व सचिव सरिता स्वरूप ने नई टीम का परिचय सदन से करवाया, नई चयनित टीम द्वारा महिला सभा के प्रांगण में पौधा लगाकर नए सत्र का शुभारंभ किया गया, इस अवसर पर  नवनियुक्त अध्यक्ष रीना अग्रवाल, सचिव डॉ. रिंकू एस गोयल, कोषाध्यक्ष  मोनिका गोयल, मंजरी कुमार, रेनू अग्रवाल, बिना कुमार, डॉ ललिता महेश्वरी सहित सैकड़ो की संख्या में महिलाओं उपस्थिति रही 77
तीन दिवसीय स्किल्सबिल्ड फॉर कॉलेजेज प्रोग्राम का शुभारम्भ Muzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी० विभाग द्वारा अंतराष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कम्पनी आई०बी०एम० के साथ मिलकर सी०एस०आर० प्रोग्राम के तहत नोएडा स्थित एड्यूनेट फाउंडेशन के सहयोग से तीन दिवसीय स्किल्सबिल्ड फॉर कॉलेजेज प्रोग्राम का शुभारम्भ किया गया। एड्यूनेट फाउंडेशन से आये प्रशिक्षक श्री शशांक शेखर तथा श्रीमती ऊषा मैरी शर्मा का स्वागत कॉलेज के निदेशक प्रो० (डॉ०) एस०एन० चौहान तथा श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज-आई०सी० की डीन डॉ० सुचित्रा त्यागी ने पुष्पगुच्छ भेंट करके किया। 
आई०बी०एम० एक बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कम्पनी है जिसका मुख्यालय न्यूयॉर्क में स्थित है। यह कम्पनी १७० से भी ज्यादा देशों में अपनी सेवाऐं प्रदान करती है तथा इस कम्पनी की शुरूआत १९११ में कम्प्यूटिंग टैबुलेटिंग रिकॉर्डिंग कम्पनी के नाम से हुआ था जिसे बदलकर १९२४ में इंटरनेशनल बिजनेस मशीन कर दिया गया था। यह कम्पनी सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर तथा क्लाउड कम्प्यूटिंग जैसे क्षेत्रों में अपना परचम लहरा चुकी है।
स्किल्सबिल्ड प्रोग्राम नोकरी चाहने वाले उन छात्र-छात्राओं, जो प्रौद्यागिकी के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, को सैल्फ स्पीड लर्निंग, प्रोजेक्ट बेज्ड लर्निंग और रोजगार तक पंहुच के लिये तीन स्तम्भों के आस पास डिजाइन किया गया था। इसी श्रंखला में आई०बी०एम० स्किल्सबिल्ड प्रोग्राम ने केन्द्र व राज्य दोनों सरकारों के साथ साझेदारी बनाने के लिये दुनियाभर में अपनी विशेषज्ञता, विश्वसनीयता व टैऊक रिकॉर्ड का लाभ उठाया है। यह एक निःशुल्क डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो प्रत्येक वयस्क को अपनी पृष्ठ भूमि, शिक्षा या जवीन के अनुभवों की परवाह किये बिना प्रौद्योगिकी और पेशेवर कौशल विकसित करने का अवसर देना है। 
श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज ने पूर्व में एड्यूनेट फाउंडेशन के साथ एम०ओ०यू० किया गया था। जिसके तहत एड्यूनेट फाउंडेशन आई०बी०एम० के इस प्रोग्राम को संस्थान के बीटेक कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी० विभाग, बीटेक इलैक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजी० विभाग, बीसीए तथा एमसीए के छात्रों के लिये प्रारम्भ किया है। छः दिन तक चलने वाले इस स्किल्सबिल्ड प्रोग्राम में प्रथम तीन दिन बीटेक कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी० विभाग, बीटेक इलैक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजी० विभाग के छात्र लाभान्वित होंगे तथा अंतिम तीन दिन बीसीए और एमसीए के छात्र लाभान्वित होंगे। समापन के पश्चात प्रतिभागी छात्रा-छात्राओं को आईबीएम द्वारा एक अन्तर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। 
कार्यक्रम समारोह के शुभारम्भ पर श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ० एस०सी० कुलश्रेष्ठ ने छात्रों की प्रतिभागिता की सराहना करते हुए कहा कि श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर ने पिछले एक साल में विभिन्न उच्च श्रेणी की कम्पनियां के साथ ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट के लिये समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं जिनका लाभ भविष्य में महाविद्यालय के छात्रों को मिलता रहेगा। इस आईबीएम स्किल्सबिल्ड प्रोग्राम से पहले भारत की बहुराष्ट्रीय प्रतिष्ठित कम्पनी टीसीएस ने भी श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज के छात्रों के लिये ट्रेनिंग कम प्लेसमेंट प्राग्राम चलाया था जिसके पश्चात संस्थान के छात्रों का चयन भी किया गया था। निश्चित ही इस तरह का लाभ श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज के छात्रों को मिलता रहेगा।  
विभागाध्यक्ष प्रो० आशीष चौहान द्वारा विद्यार्थियों को निर्देशित व प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि इस समय भारत में आई०टी० से सम्बन्धित नौकरियों की भरमार है तथा छात्रों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग, साइबर सिक्योरिटी विषयों में अर्जित किया गया। सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक ज्ञान निश्चय ही आगे भविष्य में रोजगार दिलाने में सहायक होगा। 
अंत में संस्था के निदेशक डॉ० एस०एन० चौहान द्वारा छात्रों को सम्बोधित करते हुए बताया कि श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में उत्तरोत्तर गुणवत्ता परख शिक्षा के मानदण्डों को उच्च स्तर तक ले जाने के लिये, ताकि श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में अध्ययनरत छात्रध्छात्राओं को विश्वस्तरीय तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने का वातावरण मिले, यह सेमिनार श्रृंखला एक प्रभावकारी यन्त्र के रूप में कार्य करेगी। छात्रों को मार्गदर्शित करते हुए निदेशक महोदय ने यह भी कहा कि छात्रों को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिये। 
कार्यक्रम का कुशल संचालन कम्प्यॅूटर साइंस एण्ड इंजी० विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर इं० अतुल कुमार वर्मा ने किया तथा कार्यक्रम के समापन पर कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी० विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० आशीष चौहान ने सभी छात्रों की प्रतिभागिता की प्रशंसा करते हुए कहा कि भविष्य में इस प्रकार की सेमिनार विभाग में होते रहेंगे तथा विभाग अन्य कार्यक्रमों के आयोजन भी करवाता रहेगा जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके। 
इस अवसर पर कार्यक्रम में कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी० के विभागाध्यक्ष प्रो० आशीष चौहान, ईसीई की विभागाध्यक्ष इं० कनुप्रिया, श्री व्योम शर्मा, इं० रुचि राय, श्री अंकुर कौशिक, श्री अतुल कुमार वर्मा, इं० शिखा राठी, श्री मयूर शर्मा व पीडीपी प्रशिक्षक वेनी भारद्वाज आदि शिक्षणगण उपस्थित रहे।
व्यापारी नेताओं ने कृष्ण गोपाल के साथ किया बालाजी का स्वागत, हनुमान जन्मोत्सव पर बांटा प्रसाद
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष, मंडल प्रभारी व सह संयोजक भाजपा कृष्ण गोपाल मित्तल द्वारा श्री बाला जी महाराज जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर घास मंडी चौराहे पर प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया प्रसाद वितरण में सैकड़ो श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह, नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष व मंडल संयोजक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ तरुण मित्तल, प्रांतीय संयोजक भारत विकास परिषद अभिलक्ष मित्तल, नगर उपाध्यक्ष शिवकुमार सिंघल, सतीश मित्तल, वाकुल चौधरी मित्तल, भव्या मित्तल, ओजस्वी मित्तल, मान्या मित्तल, नित्या मित्तल द्वारा प्रसाद वितरण करते हुए उपस्थित समस्त श्रद्धालुओं को श्री बालाजी जयंती की शुभकामनाएं प्रेषित की गई है।
बैटरी चलित ट्राई साईकिल की वितरितMuzaffarnagar News
पुरकाजी।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अमूल्य जीवन सेवा ट्रस्ट व जगतबन्धु सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से पुरकाजी में ग्रीन फील्ड पब्लिक  में दिव्यांग जनों को बैटरी चलित ट्राई साइकिल वितरित की गई कार्यक्रम का शुभारंभ अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति व नगर पंचायत चेयरमैन जहीर फारूकी ने फीता काटकर किया इस दौरान दर्जनों विकलांग जनों को राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति व चैयरमैन जहीर फारूकी ने बैटरी चलित रिक्शा  वितरित की इस दौरान मोहन प्रजापति ने कहा है कि अमूल्य जीवन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉश राजवीर प्रजापति द्वारा कई वर्षों से गरीब असहाय व विकलांग दिव्यांग जनों के लिये परोपकारी कार्य निशुल्क किये जा रहे ओर जहीर फारूकी चेयरमैन ने बताया की जनपद में बड़े समाज सेवी के रूप में उभर कर आये है वह दिव्यांग जनों का सहारा बन रहे है जिनका उद्दश्य सिर्फ गरीबो असहाय लोगो की मदद करना है वही ऐसे कार्य करने से मन की शांति मिलती है वही ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉक्टर राजवीर सिंह प्रजापति ने बताया है कि आज दर्जनों दिव्यांग जनों को बैटरी चलित रिक्शा वितरित की गई है जिसकी कीमत ७० हजार के लगभग है वही हमारी संस्था द्वारा गरीब असहाय लोगो की निशुल्क मदद जारी रहेगी और यह मदद आय दिन बढ़ती जा रही है मौजूद रहे भूषण त्यागी नोबहार अनुराग पुंडीर यशपाल पुंडीर आदि मौजूद रहे
15 जुलाई तक दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले करे आवेदनः दीक्षा उपाध्याय
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी मुजफ्फरनगर दीक्षा उपाध्याय ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि  समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया जाता है कि प्रत्येक वर्ष 03 दिसम्बर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों/संस्थाओं को पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार 12 विभिन्न श्रेणियों में पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी/स्वैच्छिक संगठन कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकास भवन, मुजफ्फरनगर में अपना आवेदन पूर्ण विवरण /अभिलेखों सहित दिनांक 15 जुलाई 2024 तक जमा कराना सुनिश्चित करें। राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए निम्नलिखित श्रेणियां निर्धारित हैंः-
1. दक्ष दिव्यांग कर्मचारी / स्वनियोजित दिव्यांगजन के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार।
2. दिव्यांगजन हेतु सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा सवैश्रेष्ठ प्लेसमेंट अधिकारी या एजेंसी के लिए सेवायोजकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार।
3. दिव्यांगजन के लिए निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तथा सर्वश्रेष्ठ संस्था के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार ।
4. प्रेरणाश्रोत हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार ।
5. दिव्यांगजन के जीवन सुधारने के निमित्त सर्वश्रेष्ठ नवीन अनुसंधान या उत्पाद विकास के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार।
6. दिव्यांगजन हेतु बाधामुक्त वातावरण के सृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार।
7. दिव्यांगजन को पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने वाले सर्वश्रेष्ठ जिला के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार।
8. सर्वश्रेष्ठ सृजनशील दिव्यांग वयस्क व्यक्तियों एवं सर्वश्रेष्ठ बालक/बालिका हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार।
9. सर्वश्रेष्ठ ब्रेलप्रेस के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार।
10. दिव्यांगजन के लिए सर्वोत्तम अनुकूल वेबसाइट हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार।
11. सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाडियों के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार।
12. दिव्यांगजन के सशक्तीकरण हेतु कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार।
           राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम दिनांक 15 जुलाई 2024 निर्धारित है। उपरोक्त के संबंध में अधिक जानकारी एवं आवेदन पत्र हेतु कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, मुजफ्फरनगर से सम्पर्क करें।
क्रय केंद्रो पर गेंहू की खरीद शुरू, पहले दिन २१ क्विंटल खरीद 
खतौली। क्रय केंद्रो पर गेंहू की खरीद शुरू हो गई है। पहले दिन खाद्य विभाग के दो क्रय केंद्रो पर २१ क्विंटल गेंहू की खरीद की गई।
मंडी सचिव नितीश मलिक ने बताया कि क्षेत्र में १२ गेहूं क्रय केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें खाद्य विभाग के खतौली मंडी में दो क्रय केंद्र, पीसीएफ के सिखरेड़ा, कासिमपुर खोला, भुम्मा, सालारपुर, संभलहेड़ा, हुसैनपुर, रामराज, नावला में क्रय केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा पीसीयू के गांव बड़सू, घासीपुरा में क्रय केंद्र हैं। भारतीय खाद्य निगम का क्रय केंद्र नवीन मंडी में स्थापित किया गया है। सभी केंद्रों पर इलेक्ट्रानिक कांटे, पंखे, झरना और पॉवर डस्टर मशीन भेज दी गई है।
क्षेत्रीय विपणन अधिकारी मनोज गौतम ने बताया कि खाद्य विभाग के क्रय केंद्र प्रथम पर १२०० मीट्रिक टन, द्वितीय केंद्र पर ८०० मीट्रिक टन गेहूं का लक्ष्य रखा गया है। क्षेत्र के गांवों में जाकर ६४ किसानों के रजिस्ट्रेशन कराए गए हैं। प्रथम दिन सोमवार को विभाग के दोनों केंद्रों पर २१ कुंतल गेहूं की खरीद की गई है। गेहूं का सरकारी मूल्य २२७५ रुपये रखा गया है। इसके अलावा किसानों को २० रुपये मजदूरी के वापस किए जाएंगे। किसान को २२९० रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। वहीं एफसीआई के क्रय केंद्र प्रभारी अनीस पाठक ने बताया कि क्रय केंद्र को २०० मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य दिया गया है। 
श्रीबाला जी शोभायात्रा निकालीMuzaffarnagar News
मोरना। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)कस्बा भोकरहेड़ी में बाला जी जयन्ती के अवसर पर प्रतिवर्ष की भाँति श्रीबाला जी शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें भव्य झांकियों का प्रदर्शन किया गया। कस्बे में अनेक स्थानो पर पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। यात्रा की सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात रहा।   कस्बा भोकरहेड़ी में आयोजित श्रीबाला जी शोभायात्रा का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल द्वारा फीता काटकर किया गया।शोभायात्रा सेठों वाले मन्दिर से आरम्भ होकर बेहड़ा पट्टी,लक्सर मार्ग,लोकुपुरा उत्तरी,सुभाष चौक,नेहरु चौक, बस स्टैंड,बाजार,कुवां पट्टी,लोकुपुरा दक्षिणी से होकर गुजरी जहां नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया।शोभायात्रा में दो दर्जन सुन्दर मनोहारी झांकियों का प्रदर्शन किया। डॉ.वीरपाल निर्वाल ने कहा कि हनुमान जी की भक्ति और वन्दना ऊर्जा प्रदान करती है। भारत सबसे प्राचीन धर्म संस्कृति वाला देश है। देश प्रदेश की भाजपा सरकार ने सँस्कृति संरक्षण व उसके विश्व स्तर पर प्रचार का कार्य किया है। आज विश्व मे भारतीय संस्कृति धर्म व योग का अनुसरण किया जा रहा है।यात्रा के पूर्व अथितियों का पटका पहनाकर स्वागत किया गया।व रविन्द्र शर्मा द्वारा हनुमान चालीसा, सुंदरकांड पाठ किया गया। विनीत गोयल द्वारा कढ़ी का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा क्षेत्रीय मन्त्री अमित राठी, राजेश चेयरमैन, अजय चेयरमैन,सचिन कुमार वामन,मण्डल अध्यक्ष डॉ.वीरपाल सहरावत,जिला संयोजक रामकुमार शर्मा,अरुण कुमार, विजय राठी, महिपाल राठी,रामबीर सिंह,रविन्द्र वाल्मीकि,सुधीर चौधरी,मुन्नालाल गर्ग,देवराम भगत,समरपाल,मनोज पुजारी,संजय कुमार,लाला जितेन्द्र कुमार,राकेश गर्ग,अरविंद कुमार, सोनू लाला, सभासद राहुल गर्ग,वरुण कुमार छोटा,रावण सिंह,पूरण सिंह,हरेन्द्र सिंह,लाला बिजेन्द्र,मोहित गर्ग,डॉ अनिल कुमार,विपुल कुमार,राजन कुमार आदि उपस्थित रहे।
दो मजदूरों की सीवर में मरने से मौत के बाद गमगीन माहौल में किया सुपुर्दे खाक, मुकदमा दर्ज
मुजफ्फरनगर। शहर के मौहल्ला किदवईनगर में एटूजेड प्लांट के पास सीवर लाइन की सफाई करने के दौरान दम घुटने से सीवर लाइन में ही मारे गये दो मजदूरों के प्रकरण में पुलिस द्वारा शिकायत मिलने पर कार्यदायी फर्म के लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। तीन लोगों को नामजद करते हुए चार के खिलाफ मृतक मजदूर के भाई द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है। एफआईआर लिखने के बाद पुलिस ने मामले में कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है। वहीं जिला प्रशासन भी पीड़ित मजदूर पक्ष के साथ मदद के लिए खड़ा हो गया है। प्रशासन ने अपने स्तर से पीड़ित परिवारों को देवीय आपदा के साथ ही विभागीय स्तर पर भी आर्थिक मदद उपलब्ध कराने के लिए प्रयास शुरू कर दिये हैं। दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिये गये, दोपहर बाद दोनों को गमगीन माहौल में सुपुर्दे खाक कर दिया गया। परिजनों ने मामले में सख्त कार्यवाही करने के साथ ही मुआवजा मांगा है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला किदवईनगर में सोमवार को सीवर लाइन में सफाई कार्य करते हुए दो मजदूरों की दम घुटने के कारण मौत हो गई। इससे लोगों के साथ ही परिजनों में भी रोष व्याप्त है। पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया गया। दोपहर बाद गमगीन माहौल में दोनों मजदूरों का जनाजा खालापार में कब्रिस्तान सुपुर्दे खाक कर दिया गया। वहीं इस मामले में मृतक मजदूर ६३ वर्षीय शमीम उर्फ लाला के भाई शकील अहमद पुत्र मौहम्मद इस्लाइल निवासी खालापार दक्षिणी ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। शकील ने पुलिस को की गई शिकायत में बताया कि भारत सरकार की योजना नमामि गंगे में जल निगम के द्वारा शहरी सीवरेज को एसटीपी प्लांट से जोड़ने के लिए सीवरों की सफाई का कार्य कराया जा रहा है। इसके लिए जल निगम के द्वारा ठेकेदार फर्म लाहोटी बिल्डकान प्रा. लि. गोपालपुरा जयपुर को ठेका दिया हुआ है। ठेकेदार फर्म का ठेकेदार कई दिनों से यहां पर अपनी लेबर से सीवरों और नाले की सफाई का कार्य करा रहा है। इसी लेबर में शकील का भाई शमील उर्फ लाला और गहराबाग खालापार निवासी २४ वर्षीय युवक वासिद पुत्र जमरूद्दीन भी कार्य कर रहे थे। सोमवार को कंपनी का ठेकेदार और इंजीनियर मुकुल व जयवीर राठौर तथा प्रबंधक अनूप शर्मा लेबर से किदवईनगर में सीवर लाइन की सफाई का कार्य करा रहे थे।
आरोप है कि कंपनी के ठेकेदार और दूसरे लोगों ने शमीम और वासिद को जबरदस्ती काम से हटाने की धमकी देते हुए बिना सुरक्षा उपकरणों के ही गहरे सीवर में उतार दिया, जहां दम घुटने के कारण दोनों बेहोश हो गये और उनको वहां मौजूद साजिद पुत्र जमरूद्दीन, शहजाद पुत्र मीर हसन और शमशाद पुत्र शमशेर ने बाहर निकाला। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मजदूरों के मरने पर कंपनी के अधिकारी और ठेकेदार मौके से भाग गये। उनको पता था कि सीवर में जहरीली गैस का दबाव है और वहां बिना सुरक्षा उपकरणों से मौत होने का जोखिम है। शहर कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने बताया कि शकील की तहरीर पर कंपनी के चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या में आईपीसी की धारा ३०४ के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
वहीं सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने बताया कि दोनों मजदूरों की मौत हादसे में हुई है। इसके लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। इसमें देवीय आपदा के साथ ही नमामि गंगे योजना और जल निगम के स्तर पर विभागीय मुआवजा दिलाने की कार्यवाही की जा रही है। देवीय आपदा में एक पीड़ित को ४ लाख रुपये की धनराशि मिलती है। प्रशासन का प्रयास है कि पीड़ित परिवारों की ज्यादा से ज्यादा मदद कराई जा सके।
 भंडारे का आयोजन 
मुजफ्फरनगर। बालाजी जन्मोत्सव शोभायात्रा के पावन अवसर पर श्री बालाजी महाराज सेवा समिति जनपद मुजफ्फरनगर के द्वारा मालवीय चौक पर विशाल भंडार का आयोजन किया जाएगा। जिसमे आप सभी भक्त जनों से निवेदन है कि आप सभी धर्मप्रेमी बाबा की भंडारे में आ कर प्रसाद ग्रहण करें और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें।कार्यक्रम की बैठक में श्री बालाजी महाराज सेवा समिति के पदाधिकारीयों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। जिसमें राजीव कुमार पांचाल दीपक वर्मा रवि वर्मा राकेश कुमार कश्यप अभिषेक शर्मा रितिक प्रिंस त्यागी पवन पांचाल डॉ रमेश पांचाल जगदीश पांचाल(पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य भाजपा उत्तर प्रदेश) शेरपाल पांचाल वरिष्ठ सहयोगी सचिन पांचाल अमर कुमार पांचाल हरीश पंचाल देशराज पांचाल लोकेश पांचाल मुकेश चौहान वरिष्ठ समाज सेवी अंशुल पांचाल केपी पांचाल सुनील विश्वकर्मा दिनेश चंद्र वर्मा राजपाल वर्मा ओमकार वर्मा संदीप वर्मा नरेंद्र पांचाल ओमकार पांचाल सतीश धीमान शास्त्री लोकेश पांचाल अनुज विश्वकर्मा रामकुमार अमर कुमार पांचाल अनिल पांचाल संजय पांचाल रामकुमार विश्वकर्मा आदि लोगों उपस्थित रहे।
News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 18080 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × five =