News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

पुलिस ने पैदल गश्त चलाया चैकिंग अभियानMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)।जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा अपने अपने सर्किल/थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त कर स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया तथा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनो की चेकिंग की गयी। जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा यातायात व्यवस्था सुचारु रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में पुलिस द्वारा अपने-अपने सर्किल/थाना क्षेत्रों के बाजारों, मुख्य चौराहों/मार्गों, भीड़-भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों आदि पर पैदल गश्त करते हुए स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया तथा आमजन से वार्ता कर उनकी समस्यों के बारे में जानकारी की गयी तथा सुरक्षा संबंधी सुझावों का आदान प्रदान किया गया तथा अनावश्यक रूप से खड़े/घूम रहे व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए चेकिंग की गयी। साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भ्रमणशील रहकर लगातार पैट्रोलिंग करते रहने तथा सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपदीय पुलिस द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में स्थित निर्धारित स्थानों, हाइवे, अंतरजनपदीय/अन्तर्राज्यीय बॉर्डर पर बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है तथा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

हत्या का बुढ़ाना पुलिस ने किया खुलासाः शातिर गिरफ्तारMuzaffarnagar News
बुढ़ाना। (Regional News) ।थाना बुढाना पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल व आलाकत्ल बरामद किया। जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेन्द्रपाल सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक थाना बुढ़ाना आनन्द देव मिश्रा के कुशल नेतृत्व में थाना बुढ़ाना पर पंजीकृत हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त को थाना बुढ़ाना पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा चौधरी चरण सिंह चरण सिंह तिराहा कस्बा बुढ़ाना से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से ०१ मोटरसाईकिल (घटना में प्रयुक्त) तथा आलाकत्ल अंगोछा बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
०२ मार्च को वादी फरमूद पुत्र अजीज निवासी ग्राम मंदवाडा थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना बुढाना पर अपना पत्नी रेशमा की गुमशुदगी से सम्बन्ध में एक लिखित तहरीर दी गयी। तहरीर के आधार पर थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा गुमशुदगी दर्ज कर कार्यवाही की गयी। १५ मार्च को थानाक्षेत्र देवबंद जनपद सहारनपुर में एक अज्ञात महिला का शव मिला। बाद पोस्टमार्टम शव की पहचान रेशमा पत्नी फरमूद निवासी ग्राम मंदवाड़ा थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। १९ मार्च को वादी फरमूद उपरोक्त द्वारा अभियुक्त राशिद पुत्र यामीन निवासी ग्राम नूनाबडी थाना बडगांव जिला सहारनपुर द्वारा वादी की पत्नी की हत्या करने के सम्बन्ध में थाना बुढ़ाना पर लिखित तहरीर दी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बुढाना पुलिस द्वारा मु०अ०सं०- १०२/२०२४ धारा १४७/१४८/३६४/३०२/२०१ भादवि पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन पर थाना बुढ़ाना पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा हत्या के उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त राशिद उपरोक्त को चौधरी चरण सिंह तिराहा कस्बा बुढ़ाना से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से ०१ मोटरसाईकिल, आर.सी. तथा आलाकत्ल अंगोछा बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त राशिद पुत्र यामीन निवासी ग्राम नूनाबडी थाना बडगांव जिला सहारनपुर। जिसके कब्जे से एक बजाज सीटी-१०० मोटरसाईकिल (घटना में प्रयुक्त), मोटरसाईकिल की आर.सी., एक अंगोछा (आलाकत्ल) बरामद किया। प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त राशिद उपरोक्त द्वारा बताया गया कि उसकी ग्राम मंदवाड़ा में ससुराल है तथा मृतका रेशमा द्वारा उसके साले की शादी करायी गयी थी, तभी से उसके रेशमा से अवैध सम्बन्ध हो गये। रेशमा द्वारा मेरी अश्लील वीडियो बना ली गयी थी तथा वीडियो को वायरल करने व पुलिस में शिकायत की धमकी देकर मुझसे धन की वसूली कर रही थी। रेशमा के द्वारा मुझसे १.५ लाख रूपये वसूल कर लिये गये। दिनांक २४ फरवरी को रेशमा चरथावल में एक शादी समारोह में आयी थी जहां उसने मुझे मिलने के लिये बुलाया वहां रेशमा मुझसे से थोड़ी देर मिलकर चली गयी , मै वहां उसका इन्तजार करता रहा। अगले दिन २५ फरवरी को रेशमा के द्वारा फिर से पुलिस में शिकायत की धमकी देकर मुझसे ३० हजार रुपये की मांग की गयी। रेशमा ने रुपये लेकर मुझे ग्राम कायमपुर में बुलाया। मैं रेशमा को कायमपुर से अपनी मोटरसाईकिल पर बैठाकर थानाक्षेत्र देवबंद में एक ट्यूबवैल पर ले गया तथा उसे बताया कि मैंने किसी अन्य व्यक्ति से पैसे मंगाये हैं तथा वह पैसे लेकर आने वाला है। मौका देख कर मैनें ट्यूबवैल के पास एक ईंख के खेत में अपने अंगोछे से रेशमा की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद मैने रेशमा के शव को वहीं ईंख के खेत में छुपा दिया और वहां से चला गया। गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आनन्द देव मिश्रा, निरीक्षक राजीव कुमार मय सर्विलांस टीम, व०उ०नि० ललित कुमार शर्मा, उ.नि. राजदीप सिंह, रविंद्र सिंह, है. कां. अमित कुमार, कां. विनित कुमार, रोहताश, योगेश कुमार, थाना बुढाना शामिल रहे।

 

 

अवैध कूड़ा डलावघर बंद करने को लेकर हंगामाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)।शहर को स्वच्छ बनाने की मुहिम के दौरान नगरपालिका परिषद् द्वारा शहर में गली मौहल्लों में चल रहे अवैध कूड़ा डलावघरों को बंद कराने के लिए कार्यवाही शुरू की गई है। इसमें डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य कर रही कंपनी के साथ मिलकर पालिका प्रशासन ने ऐसे अवैध कूड़ा डलावघरों को चिन्हित किया और आज ऐसे ही एक डलावघर को बन्द कराने के लिए रामलीला टिल्ला पर पहुंची पालिका और कंपनी की टीम का वार्ड में घर घर से कूड़ा उठाने का कार्य कर रहे प्राइवेट सफाई कर्मचारियों ने घेराव करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि स्थानीय नागरिकों ने पालिका टीम को सपोर्ट करते हुए कूड़ा डलावघर बंद कराने की मांग को दोहराया। पालिका के नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने घंटों तक चले हंगामे के दौरान स्पष्ट कर दिया कि घरों से उठाया जाने वाला कूड़ा शहर में कहीं भी सड़क पर नहीं गिरेगा। रेहडे वाले कार्य करते रहेंगे, लेकिन कूड़ा डोर टू डोर कार्य करने वाले वाहनों को दिया जायेगा।
नगरपालिका परिषद् के द्वारा शहर के डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए दिल्ली की कंपनी एमआईटूसी सिक्योरिटी एंड फेसिलिटीज प्रा.लि. के साथ १३ महीने का अनुबंध किया है। इसमें यह शर्त भी शामिल है कि कंपनी के द्वारा शहर में चल रहे अवैध कूड़ा डलावघरों को बंद कराया जायेगा और पालिका के वैध डलावघरों के अलावा कहीं भी शहर की सड़कों पर कूड़ा नहीं डाला जायेगा। इसके बावजूद भी शहर में अनेक स्थानों पर अवैध कूड़ा डलावघर चल रहे हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में शहर के वार्ड संख्या ०९ के अन्तर्गत रामलीला टिल्ला पर निवास कर रहे कुछ परिवारों के लोगों ने पालिका चेयरपर्सन से मिलकर टिल्ला की बाउंड्री पर बरसों से बने अवैध कूड़ा डलावघर को बंद कराने की मांग की थी। इसके लिए चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के द्वारा पालिका के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार को कंपनी के साथ समन्वय बनाकर अवैध कूड़ा डलावघरों को बंद कराने के आदेश दिये थे।
चेयरपर्सन के आदेश पर शनिवार को सुबह नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार, कंपनी के जोन इंचार्ज बलजीत सिंह और अन्य कर्मचारियों के साथ लोडर व डम्फर के साथ रामलीला टिल्ला पर पहुंचे और वहां पर बनाये गये अवैध कूड़ा डलावघर को बंद कराने की कार्यवाही शुरू की। इसी बीच वार्ड में घर घर से कूड़ा उठाने का कार्य कर रहे प्राइवेट सफाई कर्मचारियों ने वहां पर पहुंचकर नगर स्वास्थ्य अधिकारी के साथ ही पूरी टीम का घेराव करते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
इन कर्मचारियों का कहना था कि पालिका प्रशासन लगातार उनसे रोजी रोटी छीनने का काम कर रहा है, वो यहां घर घर से कूड़ा उठाकर बरसों से यहीं पर डालते आ रहे हैं, अब ये अवैध कैसे हो गया? इसी बीच मौहल्ले के काफी लोग भी एकत्र हो गये और सभासद पति अर्जुन प्रजापति भी मौके पर आ गये। लोगों ने पालिका टीम का समर्थन करते हुए कूड़ा डलावघर बंद कराने की कार्यवाही की सराहना की, इसको लेकर एक बार तो प्राइवेट कर्मचारी और लोग आमने सामने आ गये, लेकिन सभासद पति और पालिका के अधिकारी ने मामले को संभाल लिया। घंटों तक हंगामा होता रहा। बाद में नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने समझाया, कि वार्डों में प्राइवेट कर्मचारी काम करते रहेंगे, लेकिन कूड़ा सड़क पर या मौहल्ले में कहीं नहीं डाला जायेगा। वो घरों से कूड़ा एकत्र करने के बाद डोर टू डोर कार्य कर रही गाड़ियों को देंगे। ऐसा नहीं करने या सड़क पर गन्दगी फैलाने पर उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही भी कराई जा सकती है।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि करीब दो घंटे की वार्ता के बाद मामला संभाल लिया गया। प्राइवेट कर्मचारियों के द्वारा शहर में कहीं भी अवैध कूड़ा डलावघर नहीं चलने दिया जायेगा। इसके साथ ही शहर में अन्य स्थानों पर भी ऐसे डलावघरों को बंद कराने का काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्राइवेट कर्मचारियों के साथ ही पालिका के सफाई कर्मचारी भी यहां पर कूड़ा फैंकने का काम कर रहे हैं। वार्ड के सफाई नायक को सख्त दियत दी गई है कि कोई भी कर्मचारी सड़क या नाले में कूड़ा करकट फैंकता पाया गया तो उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जायेगी। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि हमारा प्रयास है कि घरों से उठने वाला कूड़ा फिर सड़कों पर न आये, वो सीधे वाहनों के माध्यम से डम्पिंग ग्राउंड पर पहुंचाया जाये, लेकिन हमें शिकायत मिल रही है कि शहर में अनेक स्थानों पर वार्डों में काम कर रहे प्राइवेट कर्मचारी सड़कों पर ही अवैध कूड़ा डलावघर बनाये हुए हैं, इससे गन्दगी हो रही है और पालिका के प्रयास भी धूमिल हो रहे हैं। ऐसे सभी अवैध कूड़ा डलावघरों को बंद कराने की कार्यवाही शुरू की गयी है। हम शहर हित में किसी भी दबाव में कोई समझौता नहीं करेंगे। चेतावनी के बावजूद भी कोई नहीं माना तो कानूनी कार्यवाही कराई जायेगी, हम किसी के विरोध में नहीं है, लेकिन शहर को स्वच्छ बनाने हमारी और सभी शहरवासियों की जिम्मेदारी हैं, ये शहर उनका भी है, जो प्राइवेट कर्मचारी के रूप में काम कर रहे हैं।
रामलीला टिल्ला पर अवैध कूड़ा डलाव घर बंद कराने का विरोध कर रहे प्राइवेट सफाई कर्मचारियों के सामने पालिका टीम के समर्थन में डटकर खड़े हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि वो बरसों से इस कूड़ा घर को बंद कराने के लिए तपस्या कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। इनमें से कुछ लोगों का कहना है कि वो इस कूड़ा और गन्दगी से इतने परेशान हैं कि उनके घरों में मेहमानों का आना जाना भी बंद हो गया है। उनके बच्चों के रिश्ते भी नहीं हो पा रहे हैं। कई परिवारों में लड़कों के रिश्ते इसी गन्दगी के ढेर के कारण टूट चुक हैं। मौके पर मौजूद कंपनी के जोन इंचार्ज बलजीत सिंह ने बताया कि कई लोगों ने उनको शिकायत करते हुए कहा है कि वो इस गन्दगी के कारण अपने मकान तक बेचने की तैयारी कर रहे हैं। यदि कूड़ा डलाव घर बंद न हुआ तो भविष्य में उनको मकान बेचकर दूसरे स्थान पर जाना पड़ेगा।

 

सड़क सुरक्षा कार्यशाला का हुआ आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत एशिया पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरगर में अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति/जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशन एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह व सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अजय कुमार मिश्र तथा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सुशील कुमार मिश्र के मार्गदर्शन मे सड़क सुरक्षा सम्बंधी कार्यशाला, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित कराई गई एवम यातायात के नियमों की जानकारी दी गई। बाल कल्याण समिति मुजफ्फरनगर से डा राजीव कुमार द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित कार्यशाला मे भारत में प्रत्येक वर्ष होने वाली सड़क दुर्घटनाओ तथा उनसे होने वाली मृत्यु के आंकड़ों के विषय मे विस्तृत जानकारी दी गई एवम नाबालिगों से वाहन न चलाने’ हेतु अपील की गई। इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे सफल सफल छात्र छात्राओं असना, शुभाना, इंशा, मंतशा, हंजला, अक्षा, मन्तशा, जकिया, इकरा, आली राशिद को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया। जनपद मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी के निर्देशन में डा राजीव कुमार द्वारा बालक/बालिकाओं के हित मे निरंतर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यातायात जागरूकता कार्यक्रम/सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम मे विशेष सहयोग देने के लिए प्रबंधक मो. गय्युर, प्रधानाचार्य नईम अहमद,अध्यापक सदफ नाज, मनीषा शर्मा,जरीन फातिमा, हीना सरफराज, शाहीन, आरफा एवम मो. आतिफ का डा राजीव कुमार द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

 

चित्रकला प्रतियोगिता का डीएवी इंटर कालेज में आयोजन
मुजफ्फरनगर। डी०ए०वी०इण्टर कॉलेज ममुजफ्फरनगर मे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड उत्तर प्रदेश द्वारा अप्रैल माह के शैक्षिक पंचांग के क्रम में गंगा की अविरलता एवम स्वच्छता अभियान के अंतर्गत ’चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमे कक्षा ११ तथा १२ के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।जिसमे छात्र छात्राओं ने गंगा यात्रा जिसके अंतर्गत गंगा के उदगम स्थल गौमुख से लेकर गंगा सागर तक के खूबसूरत दृश्य चित्र उकेरे। कार्यक्रम के संयोजक , कला प्रवक्ता प्रवीण कुमार सैनी ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओ के माध्यम से बच्चो के अंदर छुपी हुई प्रतिभा निकल कर बाहर आती है। , इस प्रतियोगिता में जानवी, हितांशी, वैष्णवी, इन्दु, पायल खुशी रानी, दिशा, अनोखी लीसा वर्मा, पल्लवी, दीपांशी, आदित्य शर्मा, उत्तम, नावेद राणा जुनैद राणा फरहान राणा, मो० जैद , मो जाहिद, कृष्णा, शगुन ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुनील कुमार शर्मा जी ने छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए अपने संबोधन में बताया कि गंगा हमारी ही नही पूरे विश्व की धार्मिक और पूजनीय है हमे उसकी स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए। प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के कला अध्यापक सुनील कुमार, संजीव कुमार, प्रतिभा रानी। आभार विद्यालय के उप प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार शर्मा ने किया।

 

संचारी रोग की रोकथाम को जागरूक किया
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। संचारी रोग जागरूकता अभियान के तहत ग्राम सीकरी ब्लॉक मोरना में सुकर पालकों को संचारी रोग के बचाव हेतु जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ० जितेन्द्र गुप्ता के दिशा निर्देशानुसार संचारी रोग जागरूकता अभियान के तहत ग्राम सीकरी ब्लॉक मोरना में डाश रविदीप सिंह पशु चिकित्सा अधिकारी भोकेरहेडी के निर्देशन में पैरावेट राजकुमार द्वारा सुकर पालकों को संचारी रोग के बचाव हेतु जानकारी देते हुए सुकर बाड़ों में साफ सफाई एवम चुना छिड़काव के महत्त्व के बारे मै विस्तृत जानकारी दी गई।एवम सुकर पालकों को अपना सुकर बाड़ों को गांव से बाहर स्थापित करने हेतु जागरूक किया गया।

 

सड़क सुरक्षा नियमों की दी जानकारी
मुजफ्फरनगर। माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न विद्घ्यालयो में सभी शिक्षको व छात्र छात्राओ द्वारा संचारी रोग नियंत्रण, रोकथाम व सडक सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत शपथ ली गयी। शासन के निर्देशानुसार एवं जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशन में माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न विद्घ्यालयोदृ मूलचन्द इण्टर कॉलेज सैनपुर परासौली मुजफ्फरनगर, कल्याणकारी कन्या इण्टर कालेज काजीखेड़ा जागाहेडी मु.नगर, स्वामी कल्याण देव बालिका इंटर कॉलेज भोपा ,मुजफ्फरनगर, स्वामी कल्याण देव बालिका इंटर कॉलेज भोपा ,मुजफ्फरनगर, राजकीय इंटर कॉलेज पुरकाजी, जनता ष्इंटर कॉलेज, लछेडा मुजफ्फरनग, सर शादी लाल इंटर कॉलेज मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर, महामना मालवीय इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर, आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर, बसंत कन्या इंटर कॉलेजग्गुरु बिरजानंद इंटर कॉलेज रामपुर मुजफ्फरनगर, डी०ए०वी०इण्टर कॉलेज जानसठ मुजफ्फरनगर, आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज’ मुजफ्फरनगर, स्वामी कल्याण देव बालिका इंटर कॉलेज भोपा ,मुजफ्फरनगर, आर्य कन्या इंटर कॉलेज चरथावल, ष्बरला इंटर कॉलेज, बरला, एस. डी. कन्या इंटर कॉलेज झांसी की रानी मुजफ्फरनगर, आर्य कन्या इंटर कॉलेज बुढ़ाना, जनता इंटर कॉलेज मुस्तफाबाद पचौंडा, श्री सुक्खन लाल आदर्श कन्या इंटर कॉलेज मीरापुर, श्री कुंद कुंद जैन इंटर कॉलेज खतौली मु.नगर में विद्घ्यालयो के शिक्षको सहित समस्त विद्घ्यार्थीयो द्वारा संचारी रोग नियंत्रण, रोकथाम व सडक सुरक्षा पखवाडे के अन्तर्गत शपथ ली गयी। जिसमें समस्त विद्घ्यार्थीयो को संचारी रोग के विषय में जागरूक किया गया। इसी क्रम में उपरोक्त विद्घ्यालयो में सभी विद्घ्यार्थीयो को सडक सुरक्षा के बारे में अवगत कराया गया कि दुर्घटनाओं को रोकने का सबसे अच्छा उपाय अपनी आदतों में परिवर्तन लाना है जैसे कि गाड़ी चलाते वक्त फोन पर बात या मैसेज ना करना आदि। इसके साथ ही आपको अपने आस-पास के क्षेत्रों के प्रति भी सजग रहना चाहिए। इसके अलावा प्रशासन द्वारा गाड़ी चलाते वक्त फोन पर बात करने या मैसेज करने वालों पर जुर्मान भी लगाया जाना चाहिए और यदि इसके बाद भी उनमें कोई सुधार ना होतो उन्हें कारावास की सजा के साथ दंडित करना चाहिए।

 

 

तेज धूप निकलने से मौसम रहा गर्मMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। शनिवार को आसमान में तेज धूप निकलने के कारण मौसम गर्म रहा। तेज धूप के कारण तापमान 37 डिग्री सैल्सियस तक पहुंच गया। तेज धूप से निकलने वाली महिलाऐं व छात्राऐं सिर पर कपडा रखकर निकली। मौसम से हो रहे बदलाव के कारण चिकित्सकों ने लोगों से अपने स्वास्थ्य की देखभाल रखने की सलाह दी है।
पिछले कई दिनों से लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है। शनिवार सवेरे से ही आसमान में तेज धूप के साथ गर्म हवाओं का दौर शुरू हो गया था। तेज धूप के कारण लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पडा। मौमस विभाग ने अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। तेज धूप से बचाव को लोग सिर पर कपडा लपेटकर निकले। दोपहर के समय लू के थपेडे लोगों के शरीर को झुलसा रहे थे। हाईवों पर छाव न होने के कारण लोगों के वाहन भी गर्म हो गए। गर्मी के अधिकता के चलते लोगों के वाहनों के एसी काम नही कर रहे थे। घरों में भी लोग एसी, कूलर और पंखे के सहारे बैठे रहे, लेकिन गर्मी से निजात नही मिल सकी। बिजली की आंख मिचौली के चलते लोग परेशान रहे। दोपहर के समय गर्मी के प्रकोप को देखते हुए हाईवे, सडके और बाजार वीरान हो गए थे। गर्मी से बचाव को लोग ठंडा पानी, कोल्डिंग, आईसक्रीम, गन्ने का रस, जूस और बैल का जूस पीते नजर आये। बेल के जूस की दुकानों पर लोगों की भीड लगी रही। मौसम से हो रहे बदलाव के कारण चिकित्सकों ने लोगों से अपने स्वास्थ्य की देखभाल रखने की सलाह दी है।

 

चोरी के आरोप में हुई मारपीट
मोरना। गोबर से बने बिटौड़े से उपले चुराने के आरोप को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी। जिसमे तीन व्यक्ति घायल हो गये।पुलिस ने घटना की जांच कर कार्रवाई की है। भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी के मोहल्ला गोटकी में उपले चुराने के आरोप को लेकर मारपीट हो गयी जिसमे यूनुस उसका पुत्र नदीम व अजीम खान घायल हो गये।दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए कार्रवाई की माँग पुलिस से की है। पुलिस ने आरोपी अजीम व नदीम पर शान्ति भंग की कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया है।

 

दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसानMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। शहर कोतवाली क्षेत्र के भगत सिंह रोड पर आज सुबह दोने पत्तल व बांस बल्ली की दो मंजिला दुकान में भयंकर आग लग गई। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घण्टो की मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान होने की बात कही जा रही है। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित भगत सिंह रोड पर सुशील कुमार एंड संस के नाम से दोने-पत्तल व बांस बल्ली व अन्य सामान की दुकान है। दुकान के ऊपरी हिस्से में गोदाम बनाया गया है। शनिवार सुबह लगभग साढ़े ५ बजे दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। बंद दुकान से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को घटना की जानकारी थी। सूचना पर सीएफओ अनुराग कुमार दमकल कर्मियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने दुकान का शटर काटा और भीतर पहुंचकर आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया। सीएफओ ने बताया कि आग बुझाने में ब्रीथिंग ऑपरेटर व फॉम कंपाउंड का भी प्रयोग किया गया था। लगभग ३ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस मार्केट में आसपास की दुकानों भी बांस बल्ली की हैं। जिससे उन दुकानदारों में भी हड़कंप मचा रहा। हालांकि दमकलकर्मियों ने अन्य दुकानों को बचा लिया। दुकान मालिक का कहना है कि आग में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

 

 

निःशुल्क शिविर का होगा आयोजन आज
मुजफ्फरनगर। सतीश चन्द गोयल चेयरपर्सनटिहरी आयरन एंड स्टील कास्टिंग लि. ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि एमजी पब्लिक स्कूल में दिनांक २८ अप्रैल (रविवार) को आँखों के निः शुल्क विराट कैंप एवं मानसिक रोग चिकित्सा परामर्श कैंप के आयोजन किया जायेगा। विद्यालय परिसर में वरदान सेवा संस्थान,गाजियाबाद तथा डॉक्टर प्राची जैन के सहयोग से हमारे संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय हरबंस लाल गोयल जी एवं स्वर्गीय विमलावती देवी जी के सम्मान में आँखों के निःशुल्क विराट कैंप एवं मानसिक रोग चिकित्सा परामर्श कैंप का आयोजन किया जा रहा है। आँखों के निःशुल्क विराट कैंप एवं मानसिक रोग चिकित्सा परामर्श कैंप की जानकारी समाज के हित में अधिकतम लोगों से साझा करें ताकि बहुत सारे लोग इस का लाभ उठा सकें। कैंप का समय -प्रातः ०९ः३० बजे से १२ः३० बजे तक रहेगा।

 

डयूटी से रोडवेज के 45 चालक व परिचालक गैरहाजिर, नोटिस भेजे
मुजफ्फरनगर। रोडवेज बसों पर डयूटी के लिए नहीं पहुंचने वाले ४५ चालक व परिचालकों को अधिकारियों ने नोटिस भेजे हैं वहीं एक परिचालक की संविदा भी समाप्त कर दी गई है। उधर, कुछ बसों के चुनाव ड्यूटी में जाने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चुनाव में दो दर्जन बसों के चले जाने के बाद से चालक व परिचालक लापरवाह हो चले हैं। वर्तमान में २० चालक व २५ परिचालक डयूटी पर नहीं पहुंच रहे हैं। इन्हें मोबाइल पर सूचना भी दी जा रही है। इसके बाद भी वह डयूटी पर नहीं पहुंच रहे हैं। ये सभी लंबी दूरी वाली बसों के चालक व परिचालक हैं। वहीं ड्यूटी पर नहीं पहुंचने वाले एक संविदा परिचालक की संविदा समाप्त कर दी गई है। परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभात कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी चालकों व परिचालकों को नोटिस भेजे गए हैं। ये सभी डयूटी से गैरहाजिर चल रहे हैं। यदि वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचते हैं तो उनके खिलाफ विभागीय अधिकारियों को रिपोर्ट भेज कर कार्रवाई की जाएगी।

 

हादसों में कई घायल
मुजफ्फरनगर। अलग-अलग सडक हादसो मे कुछ लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला दक्षिणी खालापार निवासी साजिद पुत्र अली हसन अपने चचेरे भाई साजिद के साथ बाईक द्वारा बुढाना किसी काम से जा रहा कि जैसे ही वह गांव विज्ञाना के समीप पहुंचा कि इसी बीच अज्ञात वाहन की चपेट मे आ जाने से साजिद घायल हो गया। नागरिको ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया तथा घायल के परिजनों को इसकी सूचना दी। मेरठ के शास्त्रीनगर निवासी सुरेश चन्द कौशिक पुत्र स्व.रामकिशन शर्मा बाईक द्वारा रूडकी रिश्तेदारी मे जाते वक्त रामपुर तिराहे के समीप अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे कुछ ग्रामीणो ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। एक अन्य सडक हादसे मे नई मन्डी पटेल नगर निवासी सुभाषचन्द गुप्ता कूकडा रोड पर सडक हादसे मे घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए समीप ही निजी चिकित्सक के यहां भिजवाया।

 

शांति भंग में किया आठ का चालान
भोपा। क्षेत्र में शांति व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के विभिन्न गाँव से शांति भंग करने वालो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए आठ व्यक्तियों का शांति भंग में चालन किया थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने जानकारी देकर बताया कि अली अकबर निवासी तिस्सा, अजीम निवासी कस्बा भोकरहेडी, नदीम निवासी भोकरहेडी, दीपचंद निवासी सीताबपुरी ,बंटी निवासी सीता बपुरी, भूरा निवासी सीताबपुरी, भागमल निवासी सीताबपुरी ,मनोज निवासी सीताबपुरी को गिरफ्तार कर शांति भंग करने के प्रयास में चालन करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है।

 

निगरानी कैम्प पर मौजूद चरथावल विधायक पंकज मलिक
मुजफ्फरनगर। मंडी कुकड़ा स्थल ईवीएम के बाहर सपा गठबंधन प्रत्याशी हरेन्दर मलिक जी के निगरानी कैम्प पर मौजूद चरथावल विधायक पंकज मलिक,किसान चिंतक सरदार सतनाम सिंह हँसपाल,गोल्डी अहलावत ,सलीम मलिक, अंकित राठी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

News

News-Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं। हमारा लक्ष्य न्यूज़ को निष्पक्षता और सटीकता से प्रस्तुत करना है, ताकि पाठकों को विश्वासनीय और सटीक समाचार मिल सके। किसी भी मुद्दे के मामले में कृपया हमें लिखें - [email protected]

News-Desk has 16134 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − sixteen =