समाचार (Muzaffarnagar News)
अतिक्रमण के नाम पर चरथावल-थानाभवन मुख्य मार्ग का लटका निर्माण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)सहारनपुर मंडल के तीन जिलों की तीन लोकसभा सीटों कैराना, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ी चार विधानसभा सीटों के सैंकड़ों गांव को जोड़कर रखने वाला मुजफ्फरनगर से थानाथवन वाया चरथावल मार्ग आज भी दयनीय स्थिति में ही है। यहां पर सरकार ने मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण के लिए बजट पास किया और कार्यदायी संस्था ने निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया, लेकिन इसके बावजूद भी लोगों की परेशानी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। इस मार्ग के निर्माण के लिए केन्द्रीय राज्यमंत्री और स्थानीय सांसद डॉ. संजीव बालियान ने शिलान्यास किया और जनता के बीच भी खूब प्रचार किया, लेकिन अपने पैतृक गांव वाली विधानसभा चरथावल में ही वो इस मार्ग का हिस्सा समय से पूर्ण नहीं करा पाये। वहीं प्रशासनिक अफसर भी अतिक्रमण के बहाने निर्माण में हो रही देरी पर सुस्ती साधे हुए हैं। जनता को कदम कदम पर परेशानी उठानी पड़ रही है।
चरथावल-थानाभवन मुख्य मार्ग पर सुस्त रफ्तार से चल रहा चौड़ीकरण निर्माण कार्य लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। जिले में बिरालसी से कादरगढ़ तक जिले की सीमा में अनगिनत गड्ढों में लोग जोखिम उठाकर गुजर रहे हैं। कस्बे और दधेडू में सीसी रोड का निर्माण महीनों से अधर में है। टूटी सड़क पर उड़ते धूल के गुब्बार से लोगों में बीमारी बढ़ रही है। पिछले वर्ष ३१ मार्च को शासन ने सीआरएफ से ५१.४७ करोड़ रुपये १९.१२२ किमी सड़क के चौड़ीकरण के लिए मंजूर किए थे, लेकिन निर्माण के लिए तय की गई कार्यदायी संस्था ने यहां पर काम करने में ज्यादा रूचि नहीं दिखाई है। मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य बेहद ही सुस्त गति से चलने से हजारों लोगों को मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं। तीन जिलों की लोकसभा क्षेत्र की चार विधानसभा सीटों से जुड़े सैकड़ों गांवों का इस प्रमुख मार्ग से संपर्क हैं। बिरालसी से कादरगढ़ तक करीब दो किमी. तक सड़क में अनगिनत गड्ढे हैं। इस सड़क का शामली जनपद में कादरगढ़ से थानाभवन तक हिस्सा पिछले साल बना दिया गया था, लेकिन इस जिले में सड़क ठीक नहीं हो पाई है। क्षेत्रवासी कहते हैं कि सड़क का निर्माण कछुआ चाल से किया जा रहा है। कई जगह पाइप लाइन का अधूरा कार्य अवरोध बना है।
निर्माण खंड के अधीन ठेकेदार ने मार्च में दधेडू से चरथावल की सीमा तक तारकोल से चौड़ीकरण शुरू किया था लेकिन सड़क किनारे सैकड़ों पेड़, बिजली के पोल और अधूरी पुलिया छोड़ दी है। असंतुलित वाहन पेड़ों में टकराने से तीन हादसे हो चुके हैं। भाकियू के चरथावल नगर अध्यक्ष सौरभ त्यागी ने कहा कि चौड़ीकरण के बाद निर्धारित जगह में काफी संख्या में पेड़ और विद्युत पोल नहीं हटाए गए। इस वजह सफर जोखिम भरा बन गया है। यहां कई हादसे हो चुके हैं। बेतरतीब कार्य किया जा रहा है। कहीं भी निर्माण कार्य छोड़कर दूसरी जगह काम शुरू कर दिया जाता है। प्रधान हुसैन अहमद कहते हैं कि बेशुमार गड्ढों से कार क्षतिग्रस्त होती है। मुख्य मार्ग पर गड्ढ़ों और जलभराव से लोगों की जिंदगी नरकीय बन गई है। चरथावल कस्बे और दधेडू में सड़क पर उड़ती धूल से अस्थमा के मरीजों की मुश्किल बढ़ती हैं। तीन महीने पहले सरकारी जमीन में ग्रामीणों ने मकानों को खुद तोड़ दिया था। इसके बावजूद दधेडू में अभी तक नाला निर्माण नहीं हुआ। एसडीएम सदर परमानंद झा का कहना है कि काफी हद तक चरथावल मार्ग के निर्माण कार्य को पूर्ण कराया जा रहा है। कुछ स्थानों पर ग्रामीणों के साथ कार्यदायी संस्था का समझौता नहीं हो पा रहा है। वहां पर अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी दी गई है। कार्यदायी संस्था के सहयोग में प्रशासन हर कदम उठाने को तैयार है।
ग्रामीणों ने दिया धरना
गांव में चली आ रही चकबंदी को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर किसानों ने किया धरना प्रदर्शन प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दिया गया आश्वासन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव पुरबालियान के लगभग दो दर्जन से अधिक किसानो ने आज वाक्य के बैनर तले जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे धरना प्रदर्शन किया है यहां पहुंचे पुरबालियान के किसानों का आरोप है कि लगभग ३०-३५ वर्षों से चली आ रही चकबंदी के चलते वह खासे परेशान हो चुके हैं और अपनी जमीन पर सही ढंग से खेती-बाड़ी भी नहीं कर पा रहे हैं यहां प्रशासनिक अधिकारियों को दिए ज्ञापन में जल्द से जल्द समस्या के समाधान की बात किसानों ने कही है। आज पुरबालियान के किसानो ने भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले पुरबालियान में चकबंदी कार्य को पूर्ण कराए जाने की मांग को लेकर डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया है। किसानो ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर के गांव पुरबालियान में ३५ वर्षों से लगातार चकबंदी चली आ रही है जिस पर किसानों को उनकी जमीन का भी नहीं पता चल पा रहा है चकबंदी के कारण किसान काफी परेशान है।
सोमवार को वे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीयों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे है जहां पर उनके द्वारा धरना देते हुए कहा कि गांव में चकबंदी को पूर्ण कराया जाए जिससे कि उन्हें चकबंदी से छुटकारा मिल सके। गांव में चली आ रही चकबन्दी से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे चकबंदी अधिकारी ने भारतीय किसान यूनियन के नेताओं को आश्वासन दिया कि जल्द ही गांव पुरबालियान में चकबंदी को पूर्ण कर लिया जाएगा और गांव में जाँच पड़ताल करा मामले का भी निपटारा करा दिया जायेगा।।
क्रांति सेना महिला मोर्चा द्वारा दिया ज्ञापन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जिलेभर में संचालित स्कूल कॉलेज एंव छात्रावास में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के साथ आए दिन होने वाली घटनाओं के संदर्भ में क्रांति सेना महिला मोर्चा द्वारा जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को दिया गया है ज्ञापन देते हुए महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पूनम चौधरी ने बताया कि जनपद के अधिकतर छात्रावास में छात्राओं के साथ लगातार हो रही घटनाओं के संदर्भ में आज यह ज्ञापन दिया गया है। मु० नगर जिला कलेक्ट्रेट पहुंची क्रांति सेना महिला मोर्चा पदाधिकारियों एंव कार्यकत्रियो ने महिला मोर्चा क्रान्ति सेना के नेतृत्व में आज एक ज्ञापन जिला प्रशासनिक अधिकारीयों को सौंपते हुए बताया कि आये दिन स्कूल कालेजों,छात्रावासों एंव मेडिकल कालेजों में छात्र छात्राओं के साथ घटना घटित हो रही है जैसे कि अभी हाल ही में मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज जो कि एक उम्दा चिकित्सा संस्थान और चिकित्सा विद्यालय भी है, जहां दूर-दूर प्रदेशों से आकर छात्र-छात्राये चिकित्सा शिक्षा प्राप्त करते हैं परंतु कुछ घटनाएं ऐसी देखने में आ रही हैं जिसमें मन व्यथित हैं । जिसका ताजा उदाहरण अभी हाल ही में एक छात्रा का शव विद्यालय परिसर के पीछे रेलवे लाइन पर मिला है जो बहुत ही दुखदायक है आगे से ऐसी घटनाएं न हो उन पर रोक लगे उसके लिए आपको सुझाव के रूप में पाँच सूत्रीय ज्ञापन सौंप रहे है। ज्ञापन में कहा गया की छात्र-छात्राओं को प्रवेश के समय उनकी मनोस्थिति की जांच भी काउंसलिम के दौरान की जाए। चिकित्सा विद्यालय परिसर में इंस्टीट्यूटद्वारा बनाए गए अनुशासन हेतु नियमों का कड़ाई से पालन किया जाये। मेडिकल कालेज परिसार में नसें की वस्तुओं पर पूरी तरह रोक लगाई जाए । चिकित्सा शिक्षा प्राप्त कर रही छात्रोंओं के विद्यालय परिसर में प्रवेश और विद्यालय परिसर से बाहर जाने का समय निर्धारित कर इसका कड़ाई से पालन कराया जाए । छात्र और छात्राओं के अभिभावकों को कम से कम १ महीने में एक बार बुलवाकर या ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से छात्र-छात्राओं की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया जाए । ज्ञापन में कहा गया कि इस ५ सूत्रीय ज्ञापन के माध्यम से आपको अवगत कराया जाता है और सुझाव भी दिए जाते है जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो जिससे विद्यालय और छात्रों के परिवार दोनों को किसी प्रकार की मानसिक हानी का सामना भी ना करना पड़े। आज ज्ञापन देने वालों में पूनम चौधरी जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा क्रान्ति सेना, शक्ति सिंह मंडल अध्यक्ष किसान क्रान्ति सेना, पूनम अग्रवाल मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा, अंजू त्यागी जिला महामंत्री, नेहा गोयल नगर अध्यक्ष, सविता राष्ट्रीय अध्यक्ष नारी सशक्तिकरण, देवेन्द्र चौहान जिला महासचिव क्रांति सेना, संजीव वर्मा जिला उपाध्यक्ष क्रान्ति सेना, रानी चौधरी जिला उपाध्यक्ष, मिथलेश जिला सचिव, गुड्डी सदस्य, अनोखी मीडिया प्रभारी महिला मोर्चा क्रातिसेना आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।
मुजफ्फरनगर से मिलेगी खाटू श्याम के लिए सीधी बस सेवा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)अब मुजफ्फरनगर निवासी श्री खाटू श्याम प्रेमियों को खाटू धाम दर्शनो के लिए जाने हेतु परेशानी नही उठानी होगी। अर्थात प्रदेश के उप मुख्यमीं बृजेश पाठक एवं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिह के निर्देशो के चलते रोडवेज बस स्टैण्ड से खाटू श्याम जी के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध हो सकेगी। रूडकी रोड स्थित एक रेस्टोरेन्ट पर आयोजित प्रेसवार्ता मे भाजपा नेता राजेश गोयल व गणपति धाम ट्रस्ट के मंत्री अनिल गोयल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि वे बीते दिनो प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से व्यक्तिगत रूप से मिले थे। तथा उनसे निवेदन किया था कि वे खाटू श्याम भक्तों के लिए मुजफ्फरनगर से खाटू श्याम तक रोडवेज बस चालू कराने की व्यवस्था करें। दोनो मंत्रियो को एक लिखित पत्र दिया था। जिसे उन्होने स्वीकार कर लिया। उन्होने बताया कि खाटू श्याम जाने के लिए बस प्रत्येक शनिवार व सोमवार को सहारनपुर डिपो से मुजफ्फरनगर बस स्टैण्ड पर आया करेगी। जो सायं 4 बजे खाटू श्याम जी, सीकर राजस्थान के लिए प्रस्थान करेगी। इस बस की वापसी अगले दिन शाम पांच बजे खाटू श्याम से मुजफ्फरनगर के लिए रवाना होगी। उन्होने बताया कि श्याम भक्त मुजफ्फरनगर बस स्टैण्ड पर इन्द्रपाल इंचार्ज व मनोज कुमार टाईम कीपर से अपनी सीट बुक कराने के लिए संपर्क कर सकते है। प्रेसवार्ता मे राजेश गोयल, अनिल गोयल, निशान्त गोयल व कार्तिक शर्मा आदि मौजूद रहे।
टै्रक्टर पलटने से मौत
खतौली। टै्रक्टर पलटने से ग्रामीण की मौत हो गई। इस दुखद हादसे से परिजनो मे कोहराम मच गया। देखते ही देखते दर्जनो ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। मिली जानकारी के अनुसार खतौली थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव अतरपुर निवासी करीब 46 वर्षीय किसान सुन्दरलाल अपने खेत का काम निपटा कर टै्रक्टर द्वारा वापिस अपने घर वापिस लौट रहा था कि इसी बीच हादसे के तहत उसका टै्रक्टर असंतुलि होकर पलट गया। इस हादसे मे टै्रक्टर के नीचे दबकर ग्रामीण सुन्दरलाल की मौत हो गई। सुन्दरलाल की मौत से परिजनो मे कोहराम मच गया। देर शाम हुए इस हादसे पर अनेक लोग मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणो की सूचना पर पुलिस गांव मे पहुंच गई। परिजनो के कहने पर पुलिस ने बिना किसी कार्यवाही के शव अंतिम संस्कार के लिए सौप दिया।
अधिकारियों को डीएम ने दिए निर्देश
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) विकास भवन के सभागार मे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो के साथ आयोजित बैठक मे कई बिन्दुओं पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आज दोपहर के वक्त मेरठ रोड स्थित विकास भवन के सभाकक्ष मे स्वास्थ्य विभा के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी ने कई बिन्दुओ पर समीक्षा की। पीसीपीएनडीटी के संदर्भ मे आयोजित इस बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जनपद मे विभिन्न स्थानो पर लगाई गई अल्ट्रा साउण्ड मशीनो की जांच करें तथा अल्ट्रा साउण्ड मशीनो के सम्बन्ध मे लम्बित चल रहे फार्मो का निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान उक्त आश्य के सम्बन्ध मे बैठक मे मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक मे डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, सीएमओ, डिप्टी सीएमओ सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यशाला का हुआ आयोजन
बुढाना। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत आर्य कन्या इंटर कॉलेज बुढ़ाना, मुजफ्फरगर में अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति/जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशन एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह व सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अजय कुमार मिश्र तथा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सुशील कुमार मिश्र के मार्गदर्शन मे सड़क सुरक्षा सम्बंधी कार्यशाला, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। बुढ़ाना कस्बा चौकी इंचार्ज जयवीर सिंह द्वारा सड़क सुरक्षाध् यातायात के नियमों की जानकारी दी गई। बाल कल्याण समिति मुजफ्फरनगर से डा राजीव कुमार द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित कार्यशाला मे भारत में प्रत्येक वर्ष होने वाली सड़क दुर्घटनाओ तथा उनसे होने वाली मृत्यु के आंकड़ों के विषय मे विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे सफल सफल छात्राओं मंतशा, खुशनुमा, राशि, अदीबा, वंशिका, मानवी, साक्षी, युवी, खुशी एवम उमैमा को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया। जनपद मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में डा राजीव कुमार द्वारा बालक/बालिकाओं के हित मे निरंतर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यातायात जागरूकता कार्यक्रम/सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम मे विशेष सहयोग देने के लिए प्रधानाचार्य प्रमेश एवम उपस्थित प्रवक्ताओं अर्चना चौधरी, रचना त्यागी, सुधा, सरिका एवम विजय लक्ष्मी का डा राजीव कुमार एवम कस्बा चौकी इंचार्ज जयवीर सिंह द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
पत्रकार को दी श्रृद्धांजलि
मुजफ्फरनगर। पत्रकार विवेक चौहान की रस्म तेरहवीं एवं श्रृद्धांजलि सभा मे पहुंचे गणमान्य लोगो ने श्रृद्धासुमन अर्पित किए।
सीनियर क्राईम रिर्पोटर विवेक चौहान का बीमारी के चलते गत दिनो निधन हो गया था। आज आदर्श कालोनी स्थित आवास पर आयोजित रस्म तेरहवीं एवं श्रृद्धांजलि सभा मे पहुंचे विभिन्न राजनैतिक एवं सामाजिक संस्थाओ के पदाधिकारियों, मीडियाकर्मियो तथा गणमान्य लोगों ने स्व.विवेक चौहान के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हे जुझारू पत्रकार बताते हुए कहा कि विवेक चौहान पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता से जुडे थे तथा क्राईम रिर्पोटरी के माहिर थे। श्रृद्धांजलि सभा मे गणमान्य लोगों के अलावा परिवारजनो मे उनके पिता श्री महेन्द्र चौहान, राजेन्द्र सिंह चौहान, मनीष चौहान, पृथ्वी चौहान, सूर्य चौहान, राहुल चौहान आदि मौजूद रहे।
ईवीएम पर निष्पक्ष मतगणना तक सपा की निगरानीः जिया चौधरी
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) मतदान के पश्चात से ही समाजवादी पार्टी गठबन्धन मुजफ्फरनगर लोकसभा प्रत्याशी हरेंन्द्र मलिक द्वारा मंडी स्थल ईवीएम स्ट्रोगरूम पर समाजवादी पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ का निगरानी कैम्प लगाकर पहरा जारी है। सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी द्वारा मंडी स्थल पर निगरानी व्यवस्था का जायजा लेते हुए दिन रात निगरानी में सहयोग कर रहे सपा पदाधिकारियो कार्यकर्ताओ से मुलाकात करते हुए उनकी कड़ी मेहनत की प्रशंसा की गई। सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट ने ईवीएम स्ट्रॉग रुम की निगरानी हेतु सपा निगरानी कैम्प पर २९ अप्रैल को सपा विधानसभा क्षेत्र खतौली के पदाधिकारियो ३० अप्रैल को चरथावल सपा पदाधिकारियो १ मई को बुढाना विधानसभा क्षेत्र सपा पदाधिकारियो २ मई को सदर मुजफ्फरनगर विधानसभा सपा पदाधिकारियो की ड्यूटी लगाते हुए सतर्क निगरानी करने के लिए कहा। सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने बिजनोर लोकसभा क्षेत्र की जिले की पुरकाजी व मीरापुर विधानसभा के सपा गठबंबधन प्रत्याशी दीपक सैनी के निगरानी कैम्प की व्यवस्थाओं को भी परखते हुए सपा पदाधिकारियो से वार्ता करते हुए इस निगरानी कैम्प पर भी दोनों विधानसभा के प्रमुख सपा पदाधिकारियो से वार्ता की। सपा निगरानी कैम्प पर पूर्व सपा जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, समाजवादी युवजन सभा जिलाध्यक्ष कपिल मलिक,सपा महानगर महासचिव सलीम मलिक,सपा नेता जोगेंद्र सैनी,पूर्व जिलाध्यक्ष सपा अल्पसंख्यक सभा डॉ इसरार अल्वी,सपा युवजन सभा प्रदेश सचिव अरशद मलिक, सपा जिलासचिव पवन पाल,युवा सपा नेता प्रदीप डबास,सपा जिला कार्यकारिणी सदस्य नदीम राणा मुखिया,सपा मजदूर सभा जिला महासचिव रामपाल सिंह पाल, सपा सोशल मीडिया टीम मैम्बर नवेद रंगरेज, अनुराग पाल सहित अनेक कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।
योगकेन्द्रों का हुआ उद्घाटन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) निःशुल्क योगकेन्द्रों का सामूहिक उद्घाटन उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान, लखनऊ के द्वारा सम्माननीय निदेशक विनय श्रीवास्तव तथा जितेन्द्र कुमार (आई.ए.एस., अपर मुख्य सचिव, भाषा विभाग) के कुशल निर्देशन में सम्पूर्ण उत्तरप्रदेश में ७१ निःशुल्क योगकेन्द्रों का उद्घाटन किया गया। उक्त योग केन्द्रों में लगभग २८०० छात्र योग का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। उसी क्रम में मुजफ्फरनगर जिले में ग्रीन लैण्ड माडर्न जू०हाई स्कूल योग केन्द्र पर केन्द्राध्यक्ष विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमति सुदेश रानी की देखरेख में योगाचार्य सुरेन्द्र पाल सिंह आर्य योग प्रशिक्षक के द्वारा योगकेन्द्र का उद्घाटन किया गया।
संस्थान के माननीय निदेशक श्री विनय श्रीवास्तव जी ने सभी प्रशिक्षकों को शुभकामनाएँ प्रदान की। संस्थान के सम्माननीय पदाधिकारी तथा इस योजना के सर्वेक्षक श्रीमान महेन्द्र पाठक ने इस सत्र के शुभारम्भ में सभी प्रशिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि योगविद्या हम सभी को स्वस्थ रखते हुए जीवनशैली को परिवर्तन करने की क्षमता रखती है। इन केन्द्रों का उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ धनोपार्जन का भी अवसर प्रदान करना है। संस्थान के प्रशिक्षण समन्वयक दिव्यरंजन ने इस कार्यक्रम में सभी को दिशा निर्देश देते हुए सकुशल कक्षाएँ चलाने के लिए निर्देश दिया एवं सभी शुभकामनाएँ प्रदान की। कार्यालयीय पत्रव्यवहार व वृत्तविषयक निर्देश श्री शिवम गुप्ता ने दिए।
इस अवसर पर संस्थान के पदाधिकारी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दिनेश मिश्र, डा. जगदानन्द झा, श्री भगवान सिंह चौहान, प्रशिक्षण समन्वयक धीरज मैठानी, समन्वयिका राधा शर्मा, अनिल गौतम, नितेश कुमार श्रीवास्तव, वीरेंद्र तिवारी, पूनम मिश्रा, शान्तनु मिश्र, ऋषभ पाठक सहित सभी ७१ केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष, संचालक, प्रशिक्षक एवं शिक्षार्थी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का आनलाइन संचालन योगाचार्य सुरेन्द्र पाल सिंह आर्य ने किया।
गौ संरक्षण केंद्र का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के कुशल निर्देशन में पशु चिकित्सा अधिकारी लालूखेड़ी डॉक्टर हर्षवर्धन द्वारा वृहद गौ संरक्षण केंद्र बुडिना कला का निरीक्षण किया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के कुशल निर्देशन में पशु चिकित्सा अधिकारी लालूखेड़ी डॉक्टर हर्षवर्धन द्वारा वृहद गौ संरक्षण केंद्र बुडिना कला का निरीक्षण किया। आज १५१ कुंतल भूसा का संग्रह किया गया। अभी तक ३७१ कुंतल भूसे का संग्रह किया जा चुका है। केयरटेकर को स्वच्छ पानी तथा साफ सफाई रखने के लिए निर्देशित किया गया।
कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की मीटिंग सम्पन्न
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अर्वाचीन इंटर कॉलेज रामपुरम में क्रान्ति सेना कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सहारनपुर मण्डल अध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में आगामी होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार विमर्श किया गया जिसमें सभी कलाकारों की सहमति से माह मई में देश भक्ति एवं गीत संगीत कार्यक्रम होगा तथा जून माह में पर्यावरण पर नुक्कड़ नाटक किया जाएगा और जौलाई माह में क्रान्ति सेना द्वारा आयोजित ऐतिहासिक कांवड़ शिविर के लिए भोलेनाथ के भजनों को म्यूजिक के साथ तैयार किया जायेगा इस महत्वपूर्ण मीटिंग में अर्वाचीन इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्री सतीश शर्मा, डायरेक्टर संजीव मलिक मासूम, मशहूर गायक भीमसेन, नरेन्द्र शर्मा, विशाल शर्मा, नीरज शर्मा, डॉ शरद गौतम, तथा नवनिर्वाचित सदस्य अतुल शर्मा मौजूद रहे सफल मीटिंग पर कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ क्रान्ति सेना के सहारनपुर मण्डल अध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा ने बताया कि क्रान्ति सेना के संस्थापक माननीय ललित मोहन शर्मा जी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उस जिम्मेदारी को शानदार कार्यक्रमों के माध्यम से बाखूबी पूरा किया जाएगा तथा जनपद में छुपी प्रतिभाओं को निखारने के साथ ही उन्हें सम्मानित भी किया जायेगा इस अवसर पर उन्होंने सभी साथी कलाकारों का आभार व्यक्त किया
1 मई तक होगा राशन का वितरण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि आयुक्त, खाद्य तथा रराद विभाग, लखनऊ के कार्यालय पत्रांक-१७४६/आ०पू०रा०- निःशुल्क वितरण/२०२४ दिनांक २९.०४.२०२४ में उल्लिखित किया गया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-२०१३ योजनान्तर्गत माह अप्रैल, २०२४ के सापेक्ष माह अप्रैल, २०२४ में अन्त्योदय कार्डधारको को १४ किग्रा० गेहूँ व २१ किग्रा० चावल (कुल ३५ किग्रा० खाद्यान्न) प्रति कार्ड तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारको को उनके कार्ड से सम्बद्ध प्रत्येक यूनिट पर ०२ किग्रा० गेहूँ व ०३ किग्रा० चावल (कुल ०५ किग्रा० खाद्यान्न) प्रति यूनिट निःशुल्क वितरण दिनांक १३.०४.२०२४ से २९.०४.२०२४ तक कराये जाने के निर्देश दिये गये थे। कतिपय जनपदों में राशन कार्डधारको/उपभोक्ताओं को खाद्यान्न का शत-प्रतिशत वितरण न होने के कारण, माह अप्रैल, २०२४ के सापेक्ष उपरोक्त आवश्यक वस्तुओं के वितरण की तिथि दिनांक ०१.०५.२०२४ तक विस्तारित की गयी है। दिनांक ०१.०५.२०२४ तक ई-पॉस मशीन के माध्यम से आधार आधारित वितरण किया जायेगा। मोबाईल ओ०टी०पी० के माध्यम से वितरण की सुविधा दिनांक २९.०४.२०२४ के साथ-साथ दिनांक ०१.०५.२०२४ को भी उपलब्ध रहेगी। दिनांक ०१.०५.२०२४ तक कार्डधारको को पोर्टेबिलिटी के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं को प्राप्त करने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। अतः उपरोक्त के क्रम में जनपद के सभी अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को सूचित किया जाता है कि उपरोक्तानुसार निर्धारित दिनांक ०१.०५.२०२४ तक सम्बन्धित उचित दर विक्रेता से ई-वेईंग लिंक्ड ई-पॉस मशीन के माध्यम से नियमानुसार निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त कर लें। समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारको को आवश्यक वस्तुओं का निःशुल्क वितरण ई-वेईंग लिंक्ड ई-पॉस मशीन के माध्यम से दुकानों पर नियुक्त पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थिति में करेंगे।
एस०डी०कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर में हुई ड्राइंग एण्ड पेंटिंग प्रतियोगिता
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)एस०डी०कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के प्रांगण में आन्तरिक गुणवत्ता एवं सुनश्चयन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में इलैक्टोरल लिट्रेसी क्लब द्वारा ड्राइंग एण्ड पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ डा० सचिन गोयल (प्राचार्य), श्री अंकित धामा, प्रीति शर्मा, द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उक्त आयोजन मे विभिन्न विद्यालयो के लगभग २०० से ज्यादा छात्रध्छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का संचालन प्रीति शर्मा व शिवांगी पाण्डेय ने किया ।
इस प्रतियोगिता में एस० डी० पब्लिक स्कूल, जी०डी० गोएंका, नवाब अजमत अली खाँ गर्ल्स इन्टर कॉलेज, गोल्डन पब्लिक स्कूल, डी० ए० वी० इंटर कॉलेज, जैन कन्या इंटर कॉलेज, जी०सी० पब्लिक स्कूल आदि स्कूल के विद्यार्थीयों ने प्रतिभाग किया ।
प्रतियोगिता की थीम – वोट फॉर यॉर वायस रही। इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी रचनात्मक प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिला। प्रतियोगिता में विद्यार्थीयों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए मतदाता जागरूकता के लिए पेंटिंग बनाई गई जिनके माध्यम से लोगो अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई। विद्यार्थीयों द्वारा तैयार चित्र में सभी को मताधिकार से सम्बन्धित जागरूकता के लिए प्रेरित किया गया। विद्यार्थीयों की अत्याधिक सुन्दर पेटिंग के कारण जजों के लिए चयन प्रक्रिया भी बेहद कठिन हो गई। इस पेंटिंग प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थीयों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई। प्रतियोगिता में प्रथम गोल्डन पब्लिक स्कूल के मणि गौतम, द्वितीय स्थान अनविशा यादव जी०सी० पब्लिक स्कूल व तृतीय पुरूस्कार काशी जी०डी० गोयनका एवं सात्वना पुरूस्कार जैन कन्या इंटर कॉलेज व जोया जिया नवाब अजमत अली खाँ गर्ल्स इन्टर कॉलेज ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में डा० मोनिका रूहेला, श्रीमति एकता मित्तल व डा० रवि अग्रवाल रहे। प्रतियोगिता के समापन पर प्राचार्य डा० सचिन गोयल ने सभी प्रतिभागियों तथा शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह कार्यक्रम न केवल एक प्रतियोगिता थी, बल्कि विभिन्न प्रकार के चित्रों के माध्यम से लोगो वोट के प्रति जागरूक करना व प्रेरित करना था । प्रतियोगिता को सफल बनाने में सभी शिक्षको व कर्मचारियों आदि का सहयोग रहा।
शहर मे चलेगा स्वच्छता अभियान
मुजफ्फरनगर। पालिका प्रशासन की पहल से अब शहरवासियों को गन्दगी से निजाद मिल सकेगी। पालिका प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत शहर को स्वच्छ रखने के लिए एक कदम आगे बढ रही पालिका और कलेक्शन कंपनी। खालापार मे प्लॉट मे पडे कूडे को देख मालिक से बाउंड्री कराने को को कहा, अधिकारियो ने सख्त लहजे मे हिदायत दी कि यदि भविष्य मे उक्त प्लॉट मे कूडा डलता है तो जुर्माना भरना होगा।
प्रधानपति की मौत से छाया शोक
चरथावल। प्रधानपति की मौत से क्षेत्र मे शोक छा गया। क्षेत्र के गणमान्य लोगों सहित दर्जनो ग्रामीणो ने शोक संतप्त परिजनो से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। थाना क्षेत्र के समीपवर्ती गांव घिस्सूखेडा की ग्राम प्रधान अमरेश के पति संजीव का बीमारी के चलते निधन हो गया। अमरेश कुमार की मौत पर कई लोगो ने शोक संतप्त परिजनो से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।
रंजिश में भिड़े दो पक्ष, कई घायल
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)बच्चों के विवाद को लेकर करीब एक-डेढ़ साल से चली आ रही रंजिश के चलते पड़ौसियों के दो पक्ष एक बार फिर से आमने सामने आ गये। दोनों पक्षों में जमकर लाठी और डंडे चले, इसमें कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कर है, इसमें ०४ अज्ञात सहित २१ लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें दोनों पक्षों से १७ हमलावर नामजद कराये गये हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मुकदमा कायम करने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।
बुढ़ाना के मौहल्ला पीरशाह विलायत में बच्चों के विवाद को लेकर पड़ौसियों के बीच चल रही रंजिश में दोनों पक्षों के लोगों के आमने सामने आने पर जमकर लाठी-डंडे चले। इस मारपीट में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों से आई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना बुढ़ाना पर दी गई तहरीर में एक पक्ष के मुबस्सिर पुत्र महताब निवासी मौहल्ला पीरशाह विलायत ने आरोप लगाया कि उनके ही पड़ौस में रहने वाले हाशिम, मुनव्वर और सतलू पुत्रगण घसीटा उनके परिवार से रंजिश रखते हैं। जुलाई २०२३ में दोनों पड़ौसी परिवारों के लोगों के बीच बच्चों की कहासुनी पर झगड़ा हो गया था। इसमें भी मुबस्सिर पक्ष की ओर से आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई थी। मुबस्सिर ने आरोप लगाया कि इसी रंजिश के चलते २७ अपै्रल की देर रात जब वो अपने घर में सोने के लिए लेटा हुआ था तो उसी समय अचानक ही हाशिम, मनव्वर, सतलू पुत्रगण घसीटा, सुहैल व सेब्बी पुत्रगण भूरा, मुजम्मिल व आसिफ पुत्रगण हाशिम, सावेज पुत्र अन्नू, राजा व समीर पुत्रगण रईस ने चार अज्ञात साथियों के साथ उनके घर पर हमला कर दिया। ये लोग धारदार हथियार और लाठी-डंडे लिये हुए थे। मुबस्सिर ने आरोप लगाया कि आते ही हमलावरों ने परिवार के लोगों के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी, जिसमें उसके साथ ही उसके पिता महताब, मुजम्मिल, मुदस्सिर, मुजक्किर के साथ ही अन्य परिजन घायल हो गये। शोर शराबा होने पर भीड़ जुट गई तो सभी हमलावर धमकी देते हुए भाग गये। पुलिस ने मुबस्सिर की तहरीर पर १० आरोपी हमलावरों के साथ ही ०४ अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा १४७, १४८, १४९, ४५३, ३२३, ३०८, ५०४ और ५०६ के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वहीं दूसरे पक्ष के कासिम पुत्र घसीटा निवासी मौहल्ला कस्सावान ने भी थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उसके परिवार से मौहल्ले के ही निवासी अखलात्रा व महताब पुत्रगण इस्तियाक काफी रंजिश रखते हैं। कई बार बच्चों से कहासुनी हुई, जिसका फैसला मौजिज लोगों ने करवाया। २७ अपै्रल को कासिम का पुत्र शोएब और भान्जा राजा पुत्र रईश अपने मामा खुश मौहममद पुत्र कदीर निवासी सफीपुर पट्टी बुढ़ाना से मिलकर वापस घर लौट रहे थे। आरोप है कि रास्ते में महताब पुत्र इस्तियाक, फुरकान पुत्र अलताफ ने शोएब और राजा को रोक लिया और गाली गलौच शुरू कर दी। विरोध किया तो आरोपियों ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उन पर लाठी डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। शोर सुनकर कासिम का दूसरा पुत्र सुहैल और भतीजा मुजम्मिल भी वहां पहुंच गये। हमलावरों ने इन दोनों पर भी जानलेवा हमला कर दिया। चारों मारपीट में घायल हुए और हालत गंभीर है। मौहल्ले के दूसरे लोगों ने इनकी जान बचाई। पुलिस ने इस मामले में दूसरे पक्ष के आरोपी महताब, मुजम्मिल, मुदस्सिर, मुजक्किर, मुवक्किर पुत्रगण महताब, अलताफ पुत्र इस्तियाक और फुरकान पुत्र अलताफ के खिलाफ जानलेवा हमला सहित आठ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
बाइक सवार को रोककर पीटा, मुकदमा दर्ज
मुजफ्फरनगर। मेरठ से अपने गांव लौट रहे एक बाइक सवार को कार में सवार चार लोगों ने रोककर गाली गलौच करत हुए मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस चौकी के पास ही हुई घटना में पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बुढ़ाना थाना क्षेत्र के गांव बडौदा निवासी कार्णिक तोमर पुत्र अनिल कुमार तोमर ने थाने में दी शिकायत में आरोप लगाया कि २७ अपै्रल को वो शाम के समय मेरठ से अपने गांव वापस लौट रहा था। जब वो बायवाला पुलिस चौकी के पास पहुंचा तो यहां केशव ढाबा पर खड़े बुढ़ाना निवासी सूर्य त्यागी ने उसकी मोटरसाइकिल को रुकवा लिया और अपनी कार के पास ले गया। कार में पहले से ही छोटू और अजय त्यागी शफीपुर तथा मनीष मिंडकाली भी बैठे हुए थे और चारों ने शराब पी रखी थी। कार्णिक ने आरोप लगाया कि बिना वजह ही चारों ने उसके साथ गाली गलौच करनी शुरू कर दी। जब विरोध किया तो उस पर हमला कर पीटने लगे। आसपास के लोगों ने आकर उसको छुड़ाया। कार्णिक की शिकायत पर पुलिस ने चारों हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
जीडी गोयनका में इंटरनेशनल डांस डे हर्षोल्लास के साथ मनाया
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरनगर के प्रांगण में इंटरनेशनल डांस डे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इंटरनेशनल डांस डे हर साल पूरे विश्व में २९ अप्रैल को मनाया जाता है, इसको मनाने का उद्देश्य विश्व में नृत्य को बढ़ावा देना तथा नृत्य से सम्बंधित प्रतिभाओं को आगे लाना एवं प्रोत्साहित करना है । विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक और सौहार्दपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सर्वप्रथम इस अवसर पर स्कूल के प्री-प्राइमरी विद्यार्थियों ने वेस्टर्न, मराठी, डोगरी, पंजाबी और गुजराती राज्यों के नृत्य प्रस्तुत किए जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया । कक्षा नौ से कक्षा बारह तक के छात्र छात्राओं ने टैलेंट हंट प्रस्तुत कर सभी के मन को अपनी ओर आकर्षित कर लिया। प्रतिभागियों में कक्षा नौ से आराध्या एवं नव्या ने नृत्य प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से प्रथम एवं कक्षा दस से शुभ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं कक्षा बारहवीं से तेजल कंसल , काशी बंसल एवं प्रत्यक्ष अग्रवाल ने प्रतियोगिता में बैंड परफॉरमेंस के द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती भारती तिवारी जी ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि नृत्य एक कला है, जिसके जरिए मन में उमड़े खुशी के भाव को बिना कुछ बोले दूसरों के सामने व्यक्त किया जा सकता है, जिससे मनोबल भी बढ़ता है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि नृत्य मानसिक तनाव से मुक्ति देता है और यह एक एक्सरसाइज का जरिया भी है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य के लिए इन बातों को ध्यान में रखकर ऐसे संभव प्रयास किए जाते हैं जिससे वे प्रत्येक गतिविधि का लाभ प्राप्त कर अपना मानसिक व बौद्धिक विकास कर सकें। उन्होंने कहा कि स्कूल की तरफ से बच्चों के ज्ञान व स्वास्थ्य से संबंधित गतिविधियां समय-समय पर करवाई जा रही हैं। इस प्रकार की गतिविधियों से बच्चों के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है एवं छात्रों का मानसिक और बौद्धिक विकास होता है ।
बच्चों के विवाद की रंजिश में भिड़े दो पक्ष, कई घायल
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) बच्चों के विवाद को लेकर करीब एक-डेढ़ साल से चली आ रही रंजिश के चलते पड़ौसियों के दो पक्ष एक बार फिर से आमने सामने आ गये। दोनों पक्षों में जमकर लाठी और डंडे चले, इसमें कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कर है, इसमें ०४ अज्ञात सहित २१ लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें दोनों पक्षों से १७ हमलावर नामजद कराये गये हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मुकदमा कायम करने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।
बुढ़ाना के मौहल्ला पीरशाह विलायत में बच्चों के विवाद को लेकर पड़ौसियों के बीच चल रही रंजिश में दोनों पक्षों के लोगों के आमने सामने आने पर जमकर लाठी-डंडे चले। इस मारपीट में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों से आई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना बुढ़ाना पर दी गई तहरीर में एक पक्ष के मुबस्सिर पुत्र महताब निवासी मौहल्ला पीरशाह विलायत ने आरोप लगाया कि उनके ही पड़ौस में रहने वाले हाशिम, मुनव्वर और सतलू पुत्रगण घसीटा उनके परिवार से रंजिश रखते हैं। जुलाई २०२३ में दोनों पड़ौसी परिवारों के लोगों के बीच बच्चों की कहासुनी पर झगड़ा हो गया था। इसमें भी मुबस्सिर पक्ष की ओर से आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई थी। मुबस्सिर ने आरोप लगाया कि इसी रंजिश के चलते २७ अपै्रल की देर रात जब वो अपने घर में सोने के लिए लेटा हुआ था तो उसी समय अचानक ही हाशिम, मनव्वर, सतलू पुत्रगण घसीटा, सुहैल व सेब्बी पुत्रगण भूरा, मुजम्मिल व आसिफ पुत्रगण हाशिम, सावेज पुत्र अन्नू, राजा व समीर पुत्रगण रईस ने चार अज्ञात साथियों के साथ उनके घर पर हमला कर दिया। ये लोग धारदार हथियार और लाठी-डंडे लिये हुए थे। मुबस्सिर ने आरोप लगाया कि आते ही हमलावरों ने परिवार के लोगों के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी, जिसमें उसके साथ ही उसके पिता महताब, मुजम्मिल, मुदस्सिर, मुजक्किर के साथ ही अन्य परिजन घायल हो गये। शोर शराबा होने पर भीड़ जुट गई तो सभी हमलावर धमकी देते हुए भाग गये। पुलिस ने मुबस्सिर की तहरीर पर १० आरोपी हमलावरों के साथ ही ०४ अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा १४७, १४८, १४९, ४५३, ३२३, ३०८, ५०४ और ५०६ के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वहीं दूसरे पक्ष के कासिम पुत्र घसीटा निवासी मौहल्ला कस्सावान ने भी थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उसके परिवार से मौहल्ले के ही निवासी अखलात्रा व महताब पुत्रगण इस्तियाक काफी रंजिश रखते हैं। कई बार बच्चों से कहासुनी हुई, जिसका फैसला मौजिज लोगों ने करवाया। २७ अपै्रल को कासिम का पुत्र शोएब और भान्जा राजा पुत्र रईश अपने मामा खुश मौहममद पुत्र कदीर निवासी सफीपुर पट्टी बुढ़ाना से मिलकर वापस घर लौट रहे थे। आरोप है कि रास्ते में महताब पुत्र इस्तियाक, फुरकान पुत्र अलताफ ने शोएब और राजा को रोक लिया और गाली गलौच शुरू कर दी। विरोध किया तो आरोपियों ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उन पर लाठी डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। शोर सुनकर कासिम का दूसरा पुत्र सुहैल और भतीजा मुजम्मिल भी वहां पहुंच गये। हमलावरों ने इन दोनों पर भी जानलेवा हमला कर दिया। चारों मारपीट में घायल हुए और हालत गंभीर है। मौहल्ले के दूसरे लोगों ने इनकी जान बचाई। पुलिस ने इस मामले में दूसरे पक्ष के आरोपी महताब, मुजम्मिल, मुदस्सिर, मुजक्किर, मुवक्किर पुत्रगण महताब, अलताफ पुत्र इस्तियाक और फुरकान पुत्र अलताफ के खिलाफ जानलेवा हमला सहित आठ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस चौकी के पास घर लौटते बाइक सवार को रोककर पीटा, मुकदमा दर्ज
मुजफ्फरनगर। मेरठ से अपने गांव लौट रहे एक बाइक सवार को कार में सवार चार लोगों ने रोककर गाली गलौच करत हुए मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस चौकी के पास ही हुई घटना में पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बुढ़ाना थाना क्षेत्र के गांव बडौदा निवासी कार्णिक तोमर पुत्र अनिल कुमार तोमर ने थाने में दी शिकायत में आरोप लगाया कि २७ अपै्रल को वो शाम के समय मेरठ से अपने गांव वापस लौट रहा था। जब वो बायवाला पुलिस चौकी के पास पहुंचा तो यहां केशव ढाबा पर खड़े बुढ़ाना निवासी सूर्य त्यागी ने उसकी मोटरसाइकिल को रुकवा लिया और अपनी कार के पास ले गया। कार में पहले से ही छोटू और अजय त्यागी शफीपुर तथा मनीष मिंडकाली भी बैठे हुए थे और चारों ने शराब पी रखी थी। कार्णिक ने आरोप लगाया कि बिना वजह ही चारों ने उसके साथ गाली गलौच करनी शुरू कर दी। जब विरोध किया तो उस पर हमला कर पीटने लगे। आसपास के लोगों ने आकर उसको छुड़ाया। कार्णिक की शिकायत पर पुलिस ने चारों हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
श्री राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया मेडिकल कैंप का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। श्रीराम कॉलेज ऑफ फार्मेसी के छात्र-छात्राओं द्वारा गांव पुरबालियान में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य गांव के अंदर स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाना एवं सभी व्यक्तियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत करना था। मेडिकल कैंप के अंदर छात्र-छात्राओं के द्वारा कई प्रकार की निःशुल्क जांच सेवाए प्रदान की गई। जिसमे रक्त सम्बंधित जांच, शुगर जांच, रक्तचाप की जांच इत्यादि शामिल रही। इसमें गांव के लगभग ७०० से ज्यादा व्यक्तियों के द्वारा निशुल्क सेवाओं का लाभ उठाया गया।
श्रीराम कॉलेज ऑफ फार्मेसी के छात्र-छात्राओं ने गांव के व्यक्तियों के साथ स्वास्थ्य संबंधित जानकारी साझा करते हुए बताया कि कैसे वह आजकल के बीमारी युक्त दौर में भी अपने स्वास्थ्य का किस प्रकार ध्यान रख सकते हैं। इस कैंप का नेतृत्व श्री राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी के अध्यापक टिंकू कुमार के द्वारा किया गया। इस मेडिकल कैंप में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज ऑफ फार्मेसी के निदेशक डॉ० गिरेन्द्र कुमार गौतम ने छात्र-छात्राओं से वार्तालाप करते हुए कहां एक फार्मासिस्ट का प्रथम कार्य बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना होता है। इस प्रकार के कार्यक्रम हमें अपनी वास्तविकता के साथ जोड़ते है साथ ही हमे उच्च कोटि का प्रयोगात्मक ज्ञान भी प्रदान करते हैं। इसलिए श्री राम कॉलेज आफ फार्मेसी समय-समय पर छात्रों के विकास के लिए इस प्रकार के एक्टिविटी कराता रहता है जिससे कि छात्रों के आध्यात्मिक बल में वृद्धि होती है और वह कठिन लक्ष्य को भी आसानी से प्राप्त कर सकते है।
इस अवसर पर मैडिकल कैम्प को सफल बनाने में अभिषेक पांचाल, दीपांशु कुमार, आशीष कुमार, कन्हैया, अक्षय शर्मा, नाजिया, मोहिनी, विशुल इत्यादि सभी छात्रों का महतवपूर्ण योगदान रहा।