News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

मजदुर दिवस पर विशेष कार्यक्रम
मुजफ्फरनगर/चरथावल। चरथावल ब्लाक में आज मजदूर दिवस के उपलक्ष में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया इस विशेष कार्यक्रम में क्षेत्र की महिलाएं युवतियां और पुरुष शामिल रहे यहां मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि एवं भारतीय किसान यूनियन नेता विकास शर्मा उपस्थित हुए। चरथावल ब्लॉक में मजदूर दिवस के उपलक्ष में एक्शन एड इंटरनेशनल संस्था द्वारा एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें विकास शर्मा ने किसान और मजदूरों पर चर्चा करता हुए हुई महिलाओं को भी जागृत किया और उन्हें बताया कि कैसे महिलाओं को मजबूत किया जाए। कार्यक्रम में शामिल सैकड़ो महिलाएं और मजदूर, किसान युवतियां शामिल रहीं यहां विकास शर्मा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी लोग मजदूर किसान हैं मैं भी किसान का बेटा हूं अगर देश में किसान खुश है तो मजदूर भी खुश है और बड़े-बड़े साहूकार भी खुश है यहां महिलाओं को भी जागृत किया गया कि कैसे महिलाएं जागृत हो किस तरह महिलाएं अपने पैरों पर खड़ा हो और जिले सहित प्रदेश स्तर पर अधिकारियों के सामने अपनी बात रख सके।
आज महिलाएं पढ़ लिख रहीं है ,मेहनत मजदूरी कर रही है आगे बढ़ रही है, देश की उन्नति में भी महिलाओं की अहम भागीदारी है। हम तो सरकार से यही चाहते हैं कि सरकार भी मजदूर किसानों के बारे में सोचे किसान खुश रहेगा तो मजदूर खुश रहेगा मजदूर खुश रहेगा तो सभी खुश रहेंगे।।

 

शातिरों को पुलिस मुठभेठ में दबोचाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान ०१ शातिर पशु चोर अभियुक्त घायल/गिरफ्तार सहित ०२ अभियुक्त गिरफ्तार किया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की ०२ भैंस व ०१ कटिया, घटना में प्रयुक्त फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई पिकअप गाडी व अवैध शस्त्र बरामद। जनपद में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत व पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमति रूपाली राव के नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान ०१शातिर पशु चोर अभियुक्त घायल सहित ०२ अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की ०२ भैंस व ०१ कटिया, घटना में प्रयुक्त फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई पिकअप व अवैध शस्त्र बरामद हुए। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बनध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। थाना नई मण्डी पुलिस को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एन.एच.- ५८ पर पशु पीठ के मैदान में कुछ लोग चोरी के पशु लेकर आये है। सूचना पर थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गयी। अभियुक्तगण द्वारा खुद को पुलिस टीम द्वारा घिरता देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ और लगातार पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते रहे । पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें ०१ बदमाश घायल हो गया तथा दूसरे बदमाश को पुलिस टीम द्वारा काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। अभियुक्तगण के कब्जे से ०२ भैंस व ०१ कटिया , ०१ फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई महिन्द्र पिकअप व अवैध शस्त्र बरामद किये गये। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण सलमान उर्फ बच्ची पुत्र शहीद निवासी बघरा थाना तितावी, (घायल), आशू उर्फ आस मौ० पुत्र सुल्तान निवासी बघरा थाना तितावी, मुजफ्फरनगर। जिसके कब्जे से ०१ तमंचा मय ०१ खोखा व ०१ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर, ०१ फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई महेंद्रा पिक अप गाडी। (घटना में प्रयुक्त), ०२ भैंस व ०१ कटिया बरामद की। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा प्रारम्भिक पूछताछ में बताया गया कि वह हरियाणा से पशु चुरा कर लाते है तथा पशुओं को अपने आस-पास के जनपदों में बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते है। घायल/गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक विनीत मलिक, संजय सिंह, है. कां. अजीत सिंह, का. मनेन्द्र, कुलदीप कुमार, रोहित कुमार, हिमांशु थाना नई मण्डी शामिल रहे। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

 

शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसाः कई घायल
खतौली। शादी समारोह से अपने घर वापस लौटते समय मेरठ कंकर खेडा बाईपास के समीप पीछे से तेज रफ्तार गाड़ी ने मारी टक्कर अर्टिका गाड़ी में सवार ६ लोग थे जो दिल्ली से खतौली वापस लौट रहे थे अज्ञात गाड़ी सवार शराब के नशे धुत ड्राइवर ने पीछे से गाड़ी में मारी टक्कर गस्त करती पुलिस ने गाड़ी सवार को हिरासत में लिया बीती देर रात्रि की घटना खतौली समाजसेवी मोहमद शोएब की पत्नी माता बेटा घायल ।

 

हादसे मे मौत
छपार। सडक हादसे मे एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार छपार थाना क्षेत्र के रूडकी रोड स्थित भारत मैडिकल कॉलेज के समीप अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर करीब 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक अपने वाहन सहित मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब वहां मौजूद भीड की मदद से शव की शिनाख्त का प्रयास किया तो शव की पहचान क्षेत्र के निकटवर्ती गांव भगवानपुर निवासी नीलम पुत्र बीरबल के रूप मे हुई। पुलिस ने जब इसकी सूचना परिजनों को दी तो घर मे कोहराम मच गया। परिवारजन एवं पडौसी ग्रामीण तुरंत ही मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने नागरिको की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।ण्

 

20 को धूमधाम से भगवान श्रीपरशुरामजी की निकाली जाएगी शोभायात्रा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। भगवान परशुराम जन्मोत्सव शोभायात्रा को लेकर ब्राह्मण समाज की एकMuzaffarnagar News बैठक नवीन मंडी स्थल में आयोजित की गई, जिसमें मई माह में आयोजित होने वाली भव्य शोभायात्रा के बारे में चर्चा की गई। सर्वसम्मति से जिला पंचायत सदस्य पंडित श्रीभगवान शर्मा को शोभायात्रा का संयोजक तथा संजय मिश्रा को कोषाध्यक्ष चुना गया और और यह तय किया गया कि पूर्व की भाँति जनपद मुजफ्फरनगर में आयोजित होती रही अक्षय तृतीया पर भगवान मनकामेश्वर महादेव मंदिर में श्रीभगवान परशुराम जी का पूजन ध्वज यात्रा १० मई को भरतिया कालोनी स्थित मंदिर में होगी और भगवान श्रीपरशुरामजी की शोभायात्रा को उनके आशीर्वाद से इस वर्ष और भव्य तरीके से २० मई २०२४ दिन सोमवार को नगर के विभिन्न मार्गो से बैंड बाजों आदि के साथ निकाला जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर सुभाष चंद शर्मा द्वारा की गई। संचालन हरीश गौतम में संजय मिश्रा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य पंडित श्रीभगवान शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, ब्रह्मप्रकाश शर्मा, राकेश शर्मा, डॉक्टर संदीप शर्मा, शरणदीप कौशिक, अमित वत्स, सुशील शर्मा राजेश पाराशर, हरेंद्र शर्मा, रोहित कौशिक,लक्ष्मण शर्मा,रवि शर्मा, रोहित शर्मा, रमन शर्मा, अविनाश भारद्वाज, मास्टर विनोद शर्मा ,संजय गौतम,सुबोध दीक्षित, सुशील शर्मा, पंडित अरुण मिश्रा, अंशुल शर्मा, सचिन शर्मा, ख्याली शर्मा, अंकित शर्मा, बिट्टू शर्मा, राजीव शर्मा, प्रशांत शर्मा, वैभव शर्मा, संजय शर्मा, अनुज दीक्षित, सचिन शर्मा, मुकेश वत्स, प्रसिद्ध भारद्वाज,नवनीत मिश्रा आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

फसल का हुआ नुकसान
चरथावल। हाईटेंशन तार के कारण किसान की गेहूं की फसल जनकर खाक हो गई। इस हादसे से व्यथित किसान ने मुआवजे की मांग की।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव बिरालसी निवासी एक किसान के खेत के उपर से जा रहे विद्युत तार के कारण उकत किसान की गेहूं की फसल का नुकसान हो गया। इस हादसे पर आसपास के खेतो मे काम कर रहे दर्जनो ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। पीडित किसान ने प्रशासन से गेहूं की फसल के नुकसान पर मुआवजे की मांग की है।

 

श्री गुरु अर्जन देव महाराज जी का प्रकाश पर्व मनाया
खतौली। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)गुरुद्वारा माता राममूर्ति जी मे कल रात्रि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब एवं श्री गुरु अर्जन देव म.हाराज जी का प्रकाश पर्व गुरुबानी शब्द कीर्तन एवं गुरु साहब के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालकर बड़ी श्रद्धा भाव से मनाया गया जिसमे मुजफ्फरनगर से वरिष्ठ भाजपा नेता श्री अशोक बाटला एवं समाजसेवी, किसान चिंतक सरदार सतनाम सिँह हँसपाल एवं काकड़ा से आयी दो बच्चियों एवं अन्य को शब्द कीर्तन करने पर प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरु घर के सर्वोच्च सम्मान सरोपाओ से सम्मानित किया गया!कार्यक्रम का संचालन सरदार सतनाम सिँह खतौली वालो द्वारा किया गया! रात्रि ९बजे सरबत दे भले की अरदास ज्ञानी सोहन सिँह द्वारा की गई उपरांत गुरु का अटूट लंगर संगतो को छकाया गया!
इस मौके पर मुख्य रूप से सरदार विरेन्दर सिँह मान, सरदार तजेन्दर सिँह प्रधान जी ,जोगिंदर सिँह सलूजा, रिंकू सिँह सलूजा, आदेश बहन जी,लता रानी मंडल माहमंत्री महिला मोर्चा, प्रवीण ठकराल, अवतार सिँह, सतपाल सिँह सकरेट्री सिँह सभा ,जसबीर सिँह खजाँची,आशीष रावल, नितिन ग्रोवर,गोगिया जी,विद्याभूषण साहनी ओम जी मोबाईल, सुमित रहेजा महेन्दर सिँह,काकड़ा से विनोद सिंह पप्पू,अनिल सिँह,जयचंद सिँह, राजेंद्र सिँह, गजेंद्र सिँह, विनोद सिँह, सुरेश फौजी,प्रमोद कौर, सिमरन कौर, सुसमा कौर, तन्नू कौर, मीनू कौर, छाया रानी को आदि ने उपस्थित रहकर गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त की…

 

स्वास्थ्य संबंधी सेमिनार का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) महिलाओं में लगातार बढ़ते ब्रेस्ट Muzaffarnagar Newsकैंसर की जागरूकता को लेकर इनरव्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरनगर एव हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य सम्बन्धित सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें क्लब के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया । गौरतलब है कि एशियाई देशों में लगातार बढ़ता ब्रेस्ट कैंसर सबसे कॉमन कैंसर में से एक हैं जिसके लिए बिगड़ती लाइफस्टाइल और गलत फूड हैबिट्स जिम्मेदार हैं. इस विषय पर जागरूकता ही सबसे बड़ा उपाय है. कार्यक्रम का शुभारंभ हॉस्पिटल के डायरेक्टर ने सभी के स्वागत से किया और बताया कि वे मुजफ्फरनगर में अच्छी चिकित्सा देने के लिए प्रतिबद्ध है । स्वस्थ रहने के लिए कैसा लाइफ स्टाइल होना चाहिए , इस विषय पर विस्तार से चर्चा की । इस सेमिनार में सर्वाइकल कैंसर के खतरे और कारणों पर डॉक्टर ने अपने विचार रखे. उन्होंने इससे बचने के लिये वैक्सिनेशन के बारे में बताया जो ९ से १४ वर्ष तक की लड़कियों को लगायी जाती है हॉस्पिटल से आये डॉक्टर ने ब्रेस्ट कैंसर की समस्याओं और उपचारों पर चर्चा की. क्लब की प्रेसिडेंट मीनाक्षी मित्तल जी ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि सावधानी और जागरूकता से ही कैंसर को नियंत्रित किया जा सकता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभा गुप्ता, राखी जैन, प्रेरणा, टीना गुप्ता, पारूल मित्तल, दिव्या, स्मृति , मीनू, सीमा दास , सोनिया, सुनीता खुराना का सहयोग रहा जब इस अस्पताल के डायरेक्टर से पूछा गया कि यह कार्यक्रम किसके द्वारा किया जा रहा है तो उन्होंने कहा कि इसका हमारे हॉस्पिटल से कोई मतलब नहीं है बल्कि यह तो एक संस्था करती है हमने तो केवल अपनी जगह यानी सभा कक्ष दिया है इस प्रकार मैरिज हॉल दिया जाता है इस प्रकार हमारे हॉस्पिटल में सभा कक्ष है जिसे हमने इस संस्था को कार्यक्रम करने हेतु दिया था।

 

सदपुरुषों का अनुकरण कार्यक्रम आयोजित
मुजफ्फरनगर। सद्पुरुषों का अनुकरण कार्यक्रम के अंतर्गत आज दूसरे दिन दीपचंद्र ग्रेन चौम्बर इण्टर कॉलेज के छात्रों को सुविख्यात जैनधर्म गुरु श्री सुदर्शन लाल जी संघ शास्ता गुरुदेव महाराज के जीवन चरित्र पर आधारित राइज आफ सुदर्शन चक्र फिल्म दिखलाई गई। श्री श्वेतांबर जैन स्थानक मुजफ्फरनगर से कृष्ण कुमार जैन और सुनीत जैन के सौजन्य से भोपा रोड स्थित मॉल में फिल्म का प्रदर्शन किया गया। जैन स्थानक की ओर से छात्रों को बस द्वारा मॉल तक जाने आने के साथ ही भोजन की व्यवस्था भी की गई। विद्यालय के शिक्षक विक्रांत तालियान, राहुल राणा, हरेंद्र मालिक, राजेन्द्र सिंह, अमित कुमार आदि ने छात्रों का मार्ग दर्शन किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा ने बताया कि कल २ मई वृहस्पतिवार को कक्षा के छात्रों को महामुनि के जीवन चरित्र पर आधारित फिल्म दिखलाई जायेगी।

 

सड़क सुरक्षा शपथ का आयोजन
मुजफ्फरनगर। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज जड़ौदा, मुजफ्फरगर में अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समितिध् जिलाधिकारी महोदय श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशन एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह व सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन श्री अजय कुमार मिश्र तथा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन श्री सुशील कुमार मिश्र के मार्गदर्शन मे सड़क सुरक्षा सम्बंधी जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को रिया एवम अन्नू सिंह द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई एवम नाबालिगों से वाहन न चलाने’ हेतु अपील की गई। जनपद मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में बाल कल्याण समिति से डा राजीव कुमार द्वारा बालक ध् बालिकाओं के हित मे निरंतर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यातायात जागरूकता कार्यक्रम/सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम मे विशेष सहयोग देने के लिए होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज जड़ौदा के प्रधानाचार्य प्रवेंद्र दहिया का आभार व्यक्त किया गया।

 

वाटर कूलर का पालिका चेयरमैन ने किया उद्घाटन
मुजफ्फरनगर। सरस्वती शिशु मंदिर साकेत कालोनी में स्व श्रीमती सुशीला देवी जी की स्मृति में विनोद कुमार गुप्ता एडवोकेट के द्वारा वाटर कूलर का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप द्वारा कराया गया। साथ में यशपाल पवार, ब्रिजेश गोयल, राज कुमार गुप्ता, शलभ गुप्ता, राकेश मित्तल, सचिन गोयल, राकेश संगल, वरुण गुप्ता, मंजू गुप्ता, रेणु मित्तल, पारुल गुप्ता, पूजा गोयल, आरती गोयल जी रहे।

 

सूचना प्रौद्योगिकी सप्ताह का हुआ समापन
मुजफ्फरनगर। जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल में सूचना प्रौद्योगिकी सप्ताह का समापन कराया गया। जिसमें कक्षा ६-८ तक के सभी छात्रों ने बड़े उत्साह एवं जिज्ञासा के साथ हिस्सा लिया। जिसके अंतर्गत छात्रों के लिए कंप्यूटर से संबंधित दो दिवसीय वर्कशॉप संचालित की गई और तीसरे दिन वर्कशॉप पर आधारित छात्रों की परीक्षा ली गई। छात्रों को तीन टीमों में बांटा गया टीम -अ,ब,स जिनमें टीम श् ब श् कक्षा -७ के छात्र प्रथम रहें । इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री योजना के तहत अटल टिंकरिंग लैब में तरह-तरह के प्रयोग करवाए गए जिसमें छात्रों ने सर्किट बनाकर एलइडी लाइट को किस प्रकार जलाया जाता है यह सीखा ,कंप्यूटर लैब में स्क्रैच सॉफ्टवेयर में गेम्स बनाने सीखें,बच्चों ने एचटीएमएल का प्रयोग करते हुए एक वेब पेज बनाना भी सीखा । सप्ताह के अंत में छात्रों के ज्ञान की परीक्षा के हेतु अलग -अलग प्रकारों के कार्यपत्रको को छात्रों द्वारा कक्षा में हल कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती भारती तिवारी जी ने छात्रों को सूचना प्रौद्योगिकी ज्ञान से होने वाले लाभों एवं जीवन में उनके प्रयोग के महत्व को समझाया। ताकि सभी छात्र आत्मनिर्भर बनकर अपने जीवन की उपलब्धियों को प्राप्त कर सकें।

 

भाविप समृद्धि के अधिष्ठापन समारोह में नेत्रदान की कई ने की घोषणाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)भारत विकास परिषद् समृद्धि मुजफ्फरनगर शाखा के नूतन सत्र २०२४ -२५ का दायित्व बोध व अधिष्ठापन समारोह एव सम्मान समारोह का आयोजन होटल वेल्वेस्ट, मुजफ्फरनगर पर किया गया। वहाँ उपस्थित सभी आगंतुकों का पटका एव माला पहनाकर स्वागत किया गया। दृष्टि अग्रवाल द्वारा गणेश वंदना की गई। डॉ प्रवेश कुमार द्वारा २०२३-२०२४ के लिए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया एव उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया गया। २०२३-२०२४ सचिव सी ए मनीष बंसल द्वारा पूरे वर्ष किए कार्य बताये। उसके पश्चात अधिष्ठआपन अधिकारी सरल माधव द्वारा २०२४-२५ की नई टीम अध्यक्ष पंकज बंसल, सचिव अचिन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अमर माहेश्वरी, महिला संयोजिका ऋचा गुप्ता को शपथ ग्रहण करवाई गई। मुख्य अतिथि अनुराग दुबलिश (क्षेत्रीय महासचिव) का सान्निध्य मिला एव विचार सुनने को मिले। अतिविशिष्ट अतिथि शरत चंद्रा (क्षेत्रीय संगठन सचिव) विनीत सिंघल ( क्षेत्रीय संयुक्त सचिव ) प्रमोद गर्ग (क्षेत्रीय सचिव संस्कार) लता शर्मा (क्षेत्रीय सचिव महिला एवं बाल विकास)डॉ आर के सिंह (प्रांतीय अध्यक्ष२३-२४) का भी सान्निध्य प्राप्त हुआ एव विचार सुनने को मिले। विशिष्ट अतिथि शशिकांत मित्तल (प्रांतीय अध्यक्ष) सरल माधव (प्रांतीय सचिव एव अधिष्ठापन अधिकारी) संदीप जैन (प्रांतीय वित्त सचिव), अंशू गोयल ( प्रांतीय महिला संयोजिका) रहे। कार्यक्रम में उपस्थित प्रांतीय संरक्षक परमकीर्तिशरण(विकास रत्न),प्रान्तीय प्रकल्प प्रभारी रामकुमार तायल , शिशुकान्त मित्तल , जिला कार्यकारिणी से डॉ नितिन जैन , प्रमोद गुप्ता, एव रेखा संगल का भी सान्निध्य प्राप्त हुआ। मंच का कुशल संचालन शाखा संरक्षक संदीप जैन जी एव शाखा चार्टर अध्यक्ष राजेन्द्र सिंघल द्वारा किया गया। समृद्धि शाखा के ६ सदस्यों द्वारा नेत्रदान का संकल्प लेना था लेकिन उत्साहित होकर ६ की जगह ९ सदस्यो द्वारा नेत्रदान का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम चेयरमैन कोशलकृष्ण अग्रवाल , डॉ विनोद वर्मा, कार्यक्रम संयोजक प्रदीप गर्ग, डॉ अश्वनी पुंडीर द्वारा कुशल नेतृत्व किया गया। शाखा द्वारा १० नए सदस्यों को सदस्यता ग्रहण करवाई। नूतन वर्ष अध्यक्ष पंकज बंसल द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित ७० शाखा परिवारो एव अन्य शाखाओ से उपस्थित सभी पदाधिकारियों एव सदस्यो का हृदय से आभारी हूँ। पंकज बंसल अध्यक्ष,अचिन अग्रवाल सचिव,अमर माहेश्वरी कोषाध्यक्ष, ऋचा गुप्ता महिला संयोजिका मनोनीत हुए।

 

युवक ने की खुदकुशी
रतनपुरी। अज्ञात कारणो के चलते करीब 18 वर्षीय एक युवक ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दुखद हादसे से परिजनो मे कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव कल्याणपुर निवासी 18 वर्षीय आसमौहम्मद ने अज्ञात कारणो के चलते खुद को फांसी लगा ली। युवक की मौत से परिवारजनो मे कोहराम मच गया। ग्रामीणो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट व मामले की जांच पडताल के बाद इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा।

 

समर कैम्प हुआ आयोजित
शाहपुर। राज एकेडमी शाहपुर एवम् स्नेहा होम के छात्र-छात्राओं द्वारा समर कैम्प सृजन-२४ के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।जिसमें छात्र छात्राओं द्वारा पेंटिंग,हैंडी क्राफ्ट एवम् दीप सज्जा प्रतियोगिता में भाग लिया। निर्णायक मंडल द्वारा जिन छात्र छात्राओं ने प्रथम द्वितीय एवम् तृतीय स्थान प्राप्त किया उनको दिनांक. ४मई दिन शनिवार को समर कैम्प समापन के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा। प्रधानाचार्या सानिया मिर्जा ने बताया कि इस अवसर पर संस्था में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया है ।इस समर कैम्प में नृत्य,संगीत,फैंसी ड्रेस,जूडो कराटे आदि का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।

 

जिला कार्यकारिणी का गठन
मुजफ्फरनगर। क्रांति सेना की एक बैठक प्रकाश मार्केट स्थित क्रांति सेना कार्यालय पर आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता क्रांति सेना मंडल अध्यक्ष शरद कपूर ने की व संचालन मीडिया प्रभारी बसंत कश्यप ने कियाध् बैठक में क्रांति सेना के जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी द्वारा जिला कार्यकारिणी का गठन करते हुए देवेंद्र चौहान को जिला महासचिव ,अमित गुप्ता, संजीव वर्मा, आशीष शर्मा, पुष्पेंद्र सैनी, संजय आर्य को जिला उपाध्यक्ष, गौरव गर्ग जिला कोषाध्यक्ष, बसंत कश्यप जिला मीडिया प्रभारी, सुनील सैनी, मोनू चौधरी, नरेंद्र ठाकुर, रविंद्र सैनी, मिंटू पाल, सुनील सैनी, मंगतराम, प्रदीप कोरी को जिला सचिव की जिम्मेदारी दी गई इस अवसर पर जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए सभी पदाधिकारी पूरी निष्ठा, ईमानदारी व लगन के साथ संगठन को बढ़ाने का कार्य करेंध् और प्रत्येक सप्ताह अपने-अपने क्षेत्र में बैठक का आयोजन कर कांति सेना की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें। बैठक की अध्यक्षता कर रहे मंडल अध्यक्ष शरद कपूर ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित रहे नवीन कुमार, संदीप कश्यप, कन्हैयालाल, सनी कुमार, अंकित कुमार, कुणाल गर्ग, राजकुमार प्रेम कुमार कश्यप अमित कश्यप मुकेश पाल आदि मौजूद रहे।

 

अलमासपुर चौराहे पर मुजफ्फरनगर की समाजसेवी टीम ने किया सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन
मजदूर दिवस पर किसान-मजदूर व फौजी भाईयों को समर्पित रहा सामूहिक राष्ट्रगान
मुजफ्फरनगर। जनपद की समाजसेवी टीम द्वारा प्रत्येक माह की पहली तारीखघ् को आयोजित होने वाला सामूहिक राष्ट्रगान आज अलमासपुर चौराहे पर किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाकियू टिकैत के मंडल महासचिव नितिन राठी शामिल रहे।
आज का सामूहिक राष्ट्रगान मजदूर दिवस पर किसान-मजदूर व फौजी भाईयों को समर्पित किया गया। जनपद की समाजसेवी टीम ने सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन अलमासपुर चौराहे पर किया, जिसमें सभी किसान-मजदूर व फौजी भाईयों को याद किया गया और उनके हक में काम करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि आज का सामूहिक राष्ट्रगान किसान-मजदूर व फौजी भाईयों को समर्पित किया गया है, क्योंकि आज मजदूर दिवस है, किसानों के साथ-साथ मजदूर तबके के बारे में भी सभी को सोचना चाहिए। किसान व मजदूर एक-दूसरे के पूरक हैं और दोनों का ही वर्षों पुराना संबंध है। खेत में जिस तरह से किसान-मजदूर मिलकर काम करते हैं, उसी प्रकार देश की सीमा पर डटे फौजी भाई भी देश की रक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों से शहर के विभिन्न चौराहों पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया जा चुका है और अब कस्बों में यह कार्यक्रम होगा। एक दिन ऐसा आएगा कि पूरी समाजसेवी टीम हजारों लोगों के साथ दिल्ली के लाल किले पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन करेगी।
इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मंडल महासचिव नितिन राठी ने कहा कि समाजसेवी टीम द्वारा किया गया यह कार्यक्रम बेहद सराहनीय है और इस कार्यक्रम से सभी वर्गो के लोग जुड रहे। किसानों और मजदूरों के साथ-साथ व्यापारी वर्ग भी सामूहिक राष्ट्रगान में शामिल हो रहा है। इस अवसर पर नितिन राठी मंडल महासचिव भारतीय किसान यूनियन टिकैत, अलमासपुर व्यापार मंडल के व्यापारी हिमांशु सैनी, प्रदीप, सचिन प्रजापति अलमासपुर व्यापार मंडल, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच से फैजुररहमान, भारत लोक सेवा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, मंडल अध्यक्ष अल्पसंख्यक डॉक्टर खुर्रम, श्याम भाई, गायक सतपाल व बडी संख्या में क्षेत्र के निवासी उपस्थित रहे।

 

एसएसपी ने किया निरीक्षणMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा थाना रतनपुरी का निरीक्षण कर बुढाना सर्किल के थाना शाहपुर व थाना रतनपुरी पर नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण का अर्दली रूम लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा थाना रतनपुरी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय थाना परिसर की साफ सफाई, थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा, कम्प्यूटर कक्ष, विवेचक कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण करते हुए थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों का बारिकी से निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, टॉप-१० अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने एवं नये सिरे से टॉप-१० अपराधियो को चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी बुढाना श्री गजेन्द्रपाल सिंह मौजूद रहे। निरीक्षण के उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना रतनपुरी परिसर में बुढाना सर्किल के थाना रतनपुरी एवं थाना शाहपुर पर नियुक्त समस्त अधिकारीध्कर्मचारीगण का अर्दली रूम लिया गया। अर्दली रूम के दौरान थानों पर लम्बित विवेचनाओं, महिला सम्बन्धी अपराध, प्रार्थना पत्रों, वांछितध्वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के विषय में जानकारी करते हुए सभी अधिकारीगण को लम्बित विवेचनाओं के निष्पक्ष निस्तारण एवं अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही महोदय द्वारा सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को थानाक्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब, जुआ व सट्टा की पूर्णतः रोकथाम करने, शातिर अपराधियों/हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन करने तथा आम जनता से शालीनतापूर्ण व्यवहार करने, महिला सम्बन्धी अपराधों की जाँचकर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करने व थाना क्षेत्र में नियमित रूप से पैट्रोलिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। तदोपरान्त महोदय द्वारा गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा १४(१) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को कड़ाई से पालन करने एंव अवैध खनन, पशु, वन तथा भूमाफियाओं को अभियान चलाकर चिन्हित कर उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कडी कानूनी करने तथा हिस्ट्रीशीटर्स की समय-समय पर चौकिंग करने एवं फ्लाई सीट में चेकिंग की प्रविष्टियां पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। अंत में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को जानकर तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

 

आंगनबाडी कार्यकत्रियों ने मजदूर दिवस पर किया प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर। एक मई अर्न्तराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर कचहरी परिसर स्थित डीएम कार्यालय पर एकत्रित ऑगनबाडी कार्यकत्रियो ने अपने आप को मजदूर बताते हुए केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। इस दौरान संगठन की जिलाध्यक्ष श्रीमति कृष्णा प्रजापति सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। 

 

News

News-Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं। हमारा लक्ष्य न्यूज़ को निष्पक्षता और सटीकता से प्रस्तुत करना है, ताकि पाठकों को विश्वासनीय और सटीक समाचार मिल सके। किसी भी मुद्दे के मामले में कृपया हमें लिखें - [email protected]

News-Desk has 16134 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × five =