News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

पुलिस मुठभेड में शातिर दबोचा, नगदी भी बरामदMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। देर शाम पुलिस संदिग्ध वाहनध्व्यक्तियों की चेकिंग एवं तलाशी अभियान में लगी थी जहां एक बाइक पर तीन युवक पुलिस को आते दिखाई दिए तो पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया मगर तीनों ने पुलिस पर फायर झोंक मौके से भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा कर जवाबी कार्यवाही करते हुए दो बदमाशों पर फायर झोंक दबोचने में सफलता हासिल की है। जबकि उनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया उधर पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ की सूचना मिलते ही मौके पर सीओ नई मंडी भारी फोर्स के साथ पहुंच गई जहां कब्जाए बदमाशों के पास से एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल, अवैध असलेह जिंदा व खोका कारतूस सहित चोरी की लगभग २ लाख की नगदी भी बरामद की गई है। मौके पर पहुंची सीओ नई मंडी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं जो चोरी, नकब्जनी आदि का काम करते हैं मुजफ्फरनगर सहित अन्य जगह भी चोरी की वारदातों को इन्होंने अंजाम दिया है। दरअसल पूरा मामला थाना नई मंडी क्षेत्र अंतर्गत कूकड़ी पुलिया का है जहां नई मंडी पुलिस संदिग्ध वाहनध्व्यक्तियों की चौकिंग एंव तलाशी अभियान में लगी थी तभी पुलिस को एक बाईक पर सवार तीन लोग आते दिखाई दिए जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बाइक सवारों ने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर फायर जोक हाईवे के रास्ते मौके से भागने का प्रयास किया पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ अपना बचाव करते हुए भाग रहे बदमाशों का पीछा किया तो वही बदमाशों की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को भी दे दी। उधर पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ की सूचना मिलते ही थाना नई मंडी की चौकी बागोवाली, चौकी टीपी नगर, चौकी गुड मंडी सहित थाना नई मण्डी प्रभारी भी भारी फोर्स के साथ बदमाशों की घेराबन्दी में जुट गए। उधर बाइक सवार बदमाशों के पीछे पुलिस भी लगातार लगी हुई थी जिसके चलते नेशनल हाईवे ५८ पर स्थित मारुति शोरूम से पहले एक अस्थाई कालोनी में बदमाश घुस गए जिसके चलते पुलिस द्वारा जब बदमाशों को आत्मसमर्पण के लिए ललकारा गया तो बदमाशों ने दोबारा पुलिस पर फायर झोंक मौके से भागने का प्रयास किया । यहां जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ बदमाशों पर फायर झोंक दिए जिसमें पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश लहू लुहान होकर गिर पड़े तो वही उनका तीसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबन्दी करते हुए दोनों बदमाशों को दबोच लिया । पकड़े गए बदमाशों के पास से दो तमंचे ३१५ बोर कई जिंदा व् खोका कारतूस सहित लगभग दो लाख रूपये की नगदी और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की गई है पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेज तीसरे बदमाश की तलाश भी शुरू कर दी है । उधर मौके पर पहुंची सीओ नई मंडी रूपाली राव ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस क्षेत्र में संदिग्ध वाहन ध्व्यक्तियों की चेकिंग एवं तलाशी अभियान चला रही थी जिसमें बदमाश पुलिस पर फायर कर मौके से भागने लगे जवाबी कार्यवाही में पुलिस द्वारा भी आत्मरक्षार्थ गोली चलाई गई जिसमें दो बदमाश दबोच लिए गए हैं जबकि इनका एक तीसरा साथी फरार होने में कामयाब रहा है जिसकी तलाश भी पुलिस कर रही है और आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होगा । पुलिस की रक्त में आए दोनों बदमाशों अंकित पुत्र श्याम सिंह निवासी लिसाड़ी मेरठ, असलम पुत्र महरबान निवासी शाहजहाँ कालोनी लिसाड़ी जनपद मेरठ होना बताया है।
बदमाशों को घायल/गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक विनीत मलिक थाना नई मण्डी, उप निरीक्षक संजय सिंह थाना नई मण्डी, हैड कांस्टेबिल अजीत सिंह, पुष्पेन्द्र कुमार, इरफान अली कांस्टेबिल गौतम गोविन्दा हिमांशु ,अनुरोध कुमार, सोनवीर सिंह, राघवेन्द्र सिंह थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर शामिल रहे।। ।

 

डकैती की घटना का किया खुलासाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा डकैती की घटना का सफल अनावरण करते हुए ०१ लूटेरे/डकैत अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से लूटा गया सामान बरामद। जनपद में शातिर लूटेरे/डकैत अभियुक्तगण के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्र पाल सिंह एवं थानाध्यक्ष रतनपुरी श्री अक्षय शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा डकैती की घटना का सफल अनावरण करते हुए ०१ लूटेरे/डकैत अभियुक्त को बुढाना-खतौली अन्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से ४०० मीटर बिजली का तार व ५९० किलोग्राम लोहे का सरिया बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। ०९ मार्च को वादी दिनेश कुमार मोर्य प्रोजेक्ट मैनेजर १३२ केवी, विद्युत उपकेन्द्र खतौली द्वारा थाना रतनपुरी पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि अज्ञात बदमाशों द्वारा बंधक बनाकर लूट की घटना कारित की गयी। वादी की तहरीर के आधार पर थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा विधुत अधिनियम पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु टीमो का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए ०१ शातिर लूटेरे/डकैत अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त आरिफ पुत्र अशरफ अली निवासी यासीनगढी टावर के पास डासना थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद। जिसके कब्जे से ४०० मीटर बिजली का तार, ५९० किलोग्राम लोहे का सरिया बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अक्षय शर्मा, व०उ०नि० वीर नरायण सिंह, उ०नि० संजय कुमार, का० फजुल रहमान, संदीप थाना रतनपुरी शामिल रहे।

 

मस्कट सहित शातिर को दबोचा
भोपा। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक देहात व पुलिस उपाधीक्षक भोपा के निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक भोपा के नेतृत्व में थाना भोपा पर तैनात उप निरीक्षक किशनपाल सिह, कां बलराम सिंह द्वारा दौराने देखरेख शान्ति व्यवस्था व चैकिंग सदिग्ध वाहन/व्यक्ति व तलाश वांछित अपराधी/वारन्टी चौकी क्षेत्र शुक्रताल से मुखबिर की सूचना पर ग्राम बेहडा थ्रू शमशान घाट के पास से अभियुक्त शिवम पुत्र पंकज उर्फ गुडडू निवासी ग्राम बेहडा थ्रू थाना भोपा जिला मु०नगर को एक अदद मस्कट ३१५ बोर नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया तथा थाना हाजा पर उपरोक्त अभियुक्त के विरूद्ध आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त शिवम पुत्र पंकज उर्फ गुडडू निवासी ग्राम बेहडा थ्रू थाना भोपा जिला मु०नगर के कब्जे से एक अदद मस्कट ३१५ बोर नाजायज बरामद किया। अभियुक्त शिवम उपरोक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

 

युवक का शव मिला
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। शहर कोतवाली क्षेत्र के शामली रोड स्थित काली नदी के समीप अज्ञात व्यक्ति का शव पडा देख दर्जनो लोग मौके पर एकत्रित हो गए। आसपास के खेतो मे काम कर रहे ग्रामीणो ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
जानकारी के अनुसार आज सुबह शामली रोड स्थित काली नदी के पुल के समीप एक युवक का शव लावारिस अवस्था मे पडा देख आसपास के खेतो मे काम कर रहे ग्रामीणो सहित दर्जनो राहगीर मौके पर एकत्रित हो गए। नागरिकों ने इसकी जब इसकी सूचना जब कोतवाली पुलिस को दी तो मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद भीड कीक मदद से मृतक की पहचान का प्रयास किया। लेकिन शव की शिनाख्त नही हो सकी। अन्ततः पुलिस ने नागरिकों की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि हुलिये के आधार पर शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। ताकि परिजने को इससे अवगत कराया जा सके।

 

14 स्मार्टफोन किये स्वामियों को सुपुर्दः मोबाइल स्वामी बोले थैन्क्यू पुलिसMuzaffarnagar News
भोपा। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। थाना भोपा पुलिस द्वारा खोये/गुम हुए १४ स्मार्ट मोबाईल फोन (अनुमानित कीमत २,००,०००) को उनके स्वामियों को किया गया सुपुर्द। खोये हुए माबाईल फोन का पाकर मोबाईल स्वामीयों के चेहरे पर आयी मुस्कान। जनपद मुजफ्फरनगर में खोये/गुम हुए मोबाईल फोन की बरामदगी कर उनके वास्तविक स्वामियों को लौटाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी भोपा श्री देववृत बाजपेई एवं प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह थाना भोपा के कुशल नेतृत्व में थाना भोपा पुलिस द्वारा भारत सरकार द्वारा गुमध्खोये मोबाइल की रिकवरी हेतु लान्चर सीईआईआर की सहायता से उक्त पोर्टल पर प्राप्त ट्रेसिबिलिटी डिटेल्स के आधार पर कुल १४ स्मार्ट फोन को प्रदेश के अलग-अलग स्थान से बरामद किया गया । जिनकी कुल अनुमानित कीमत २,००,०००/- है। क्षेत्राधिकारी भोपा श्री देववृत बाजपेई द्वारा थाना भोपा पर आम-जनता को उनके खोयेध्गुम हुए १४ स्मार्ट फोन को उनके वास्तविक स्वामियों के सुपुर्द किया गया। खोये हुए मोबाईल पाकर मोबाइल स्वामियों द्वारा खुशी व्यक्त की गयी। मोबाईल स्वामीयों द्वारा थाना भोपा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया तथा आम जनमानस द्वारा इस सराहनीय कार्य हेतु पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है। मोबाइल बरामद करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, निरीक्षक अपराध हरेन्द्र सिंह, कम्प्यूटर ऑपरेटर अतुल सिंह, कुश कुमार तेवतिया, मुख्य आरक्षी विष्णु कुमार, आरक्षी ललित कुमार, अर्जुन प्रताप, हो०गा० सहदेव, थाना भोपा शामिल रहे।

 

श्रमिक दिवस पर बांटे उपहार
मुजफ्फरनगर। वर्ल्ड विजन विद्यालय में श्रमिक दिवस के अवसर पर विद्यालय में कार्यरत श्रमिकों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के बच्चों के साथ शिक्षकों एवं प्रधानाचार्या जी ने श्रमिकों का सम्मान करने के साथ ही उन्हें उपहार दिए। कक्षा- ग्यारह के छात्र अभिनव पंवार ने श्रमिक दिवस पर अपने सुंदर विचार प्रस्तुत किए व वतन सर ने जीवन को सुखमय बनाने में सहयोग करने वाले दैनिक सहयोगियों के लिए एक प्रेरक गान की प्रस्तुति दी। कुछ खेलों का भी आयोजन किया गया, जिनमें सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ मृणालिनी अनंत ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन में श्रम का विशेष महत्व है। श्रमिक सही मायने में हमारे सहयोगी हैं, जो हमारे जीवन को सरल बनाने में सहयोग करते हैं। इसलिए हमें इनका सम्मान करना चाहिए।

 

 

सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत एस डी गर्ल्स इंटर कॉलेज गांधी कॉलोनी, मुजफ्फरगर में अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति/जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह व सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन श्री अजय कुमार मिश्र तथा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सुशील कुमार मिश्र के मार्गदर्शन मे सड़क सुरक्षा सम्बंधी कार्यशाला, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। यातायात प्रभारी इन्द्रजीत सिंह द्वारा छात्राओं को सड़क सुरक्षाध् यातायात के नियमों की जानकारी दी गई। बाल कल्याण समिति मुजफ्फरनगर से डा राजीव कुमार द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित कार्यशाला मे भारत में प्रत्येक वर्ष होने वाली सड़क दुर्घटनाओ तथा उनसे होने वाली मृत्यु के आंकड़ों के विषय मे विस्तृत जानकारी दी गई। डा राजीव कुमार द्वारा नाबालिगों से वाहन न चलाने हेतु अपील की गई। इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे सफल सफल छात्राओं जेबून जबा, नंदिनी , वंशिका, मुवासिरा,नंदिनी कहकशा को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया। जनपद मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी के निर्देशन में डा राजीव कुमार द्वारा बालक/बालिकाओं के हित मे निरंतर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यातायात जागरूकता कार्यक्रमध् सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम मे विशेष सहयोग देने के लिए प्रधानाचार्य मोनिका, उपस्थित प्रवक्ताओं दीपा सोनी एवम कविता का डा राजीव कुमार एवम इन्द्रजीत सिंह द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

 

बज रहा था डीजे, अचानक गिर गई छत
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। गांव जटवाड़ा में देर रात शादी समारोह के दौरान बज रहे डीजे के बीच ही अचानक हादसा हो गया। शादी वाले परिवार के घर के एक कमरे की कच्ची छत डीजे की धमक के कारण अचानक ही गिर जाने से मलबे के नीचे बच्चों सहित १०-१२ लोग दब गये। इनमें से मलबे में दबकर दो व्यक्ति समेत कई बच्चे घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों और दमकलकर्मियों के साथ मिलकर बचाया और उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में कोई जनहानि होने की खबर नहीं है।
ककरौली थाना क्षेत्र के गांव जटवाड़ा में बुधवार की रात्रि में किसान मोहम्मद मुम्तियाज पुत्र अब्दुल के घर में उसके लड़के की शादी का समारोह चल रहा था। दूर दराज से भी रिश्तेदार आये हुए थे। रात्रि में घर में मंढा प्रोग्राम चल रहा था। इसके साथ ही डीजे बजाया जा रहा था। इस पर रिश्तेदार डांस भी कर रहे थे। डीजे की धमक के बीच ही अचानक मुम्तियाज के मकान के एक कमरे की कच्ची छत भरभराकर गिर गई। सीओ भोपा और थाना प्रभारी ककरौली मय फोर्स मौके पर पहुंचे। सीओ ने बताया कि रात्रि के समय ग्राम जटवाड़ा में एक मकान की छत गिरने की सूचना प्राप्त हुई। मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए राहत एवं बचाव कार्य शुरु कराया गया। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मुम्तियाज पुत्र अब्दुल निवासी जटवाडा के लड़के के मंढा के कार्यक्रम के दौरान अचानक से घर की छत गिर गयी जिसमें १०-१२ रिश्तेदार एवं बच्चे दब गए थे। पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता और दमकल कर्मियों के सहयोग से तत्परतापूर्वक बचाव कार्य करते हुए मलबे में दबे सभी लोगों एवं बच्चों को निकाल लिया गया। हादसे में शफाकत पुत्र मौसम निवासी जटवाडा, सलाउद्दीन उर्फ सोनू पुत्र गुलशेर निवासी कस्बा इंचौली मेरठ व उसकी ०४ माह की बच्ची घायल हो गए। पुलिस द्वारा घायलों को उपचार हेतु सीएचसी जानसठ में भर्ती कराया गया, जहाँ से शफाकत को चोट ज्यादा होने पर जिला अस्पातल में रेफर किया गया है तथा घायल सोनू व उसकी बच्ची को प्राथिमक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।

 

श्रमिकों के बलिदान को किया नमन
मुजफ्फरनगर। केशवपुरी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में श्रमिक दिवस मनाया गया। संजय अग्रवाल व्यवस्थापक, संदीप कुमार पर्यावरण संरक्षक, कौशल आर्य प्रधानाचार्य ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संजय अग्रवाल ने विद्यालय के प्रीतम सिंह, सचिन कुमार, सतीश कुमार, रामेश्वरी, श्रीमती अनीता सहित सभी कर्मचारी गणों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया की श्रम के बिना कोई भी कार्य कर पाना असंभव है। विश्व भर में जितने भी कार्य होते हैं सभी में श्रम का विशेष महत्व होता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संदीप कुमार जी ने बताया संसार में यदि श्रमिक न होता तो संसार एक पत्थर की भांति होता है ।हमने जो कुछ भी प्राप्त किया है ,सब श्रमिकों के शर्म से ही प्राप्त किया है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता लोकेश आचार्य जी ने बताया कि अब से १३६ साल पहले श्रम करने का कोई समय निर्धारित नहीं था। श्रमिक १५ से २० घंटे तक कार्य करते थे। अमेरिका के शिकागो शहर में एक आंदोलन कर मजदूरों ने श्रमिक का समय निर्धारित कराया, जिसमें अनेकों मजदूरों को अपने प्राणों का बलिदान भी करना पड़ा। इस अवसर पर मुकेश दत्त शर्मा , भोपाल सिंह सैनी ,नरेंद्र कुमार सैनी, नीरज कुमार शर्मा , संजीव कुमार, अनिल कुमार, मनोज सिंह, नीरज गर्ग, योगेंद्र दत्त शर्मा, हरीश शर्मा, सुनील कुमार शर्मा, अंकित मित्तल श्री ईश्वर दत्त शर्मा उपस्थित रहे।

 

नये सत्र नये सवेरा कार्यक्रम का हुआ विभिन्न विद्यालयों में आयोजन
मुजफ्फरनगर। माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयो में नया सत्र नया सवेरा कार्यक्रम का संचालन किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशन में एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशानुसार माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयो स्वामी कल्याण देव बालिका इंटर कॉलेज भोपा मुजफ्फरनगर, डी०ए०वी०इण्टर कॉलेज जानसठ मुजफ्फरनगर, दयानन्द गुरुकुल इंटर कॉलेज बिरालसी मुजफ्फरनगर व बरला इंटर कॉलेज, बरला मु०नगर में नया सत्र नया सवेरा कार्यक्रम के अंतर्गत सभी विद्यार्थीयो को उपरोक्त विद्यालयो के प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में बताया कि जब हम व्यायाम के बारे में सोचते हैं, तो हम अक्सर इसे शारीरिक फिटनेस, वजन प्रबंधन और समग्र स्वास्थ्य से जोड़ते हैं। हालांकि ये निस्संदेह आवश्यक लाभ हैं, व्यायाम हमारी संज्ञानात्मक क्षमताओं और शैक्षणिक परिणामों को आकार देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस लेख में, हम व्यायाम और शैक्षणिक सफलता के बीच सम्मोहक संबंध का पता लगाएंगे, इस पर प्रकाश डालेंगे कि कैसे नियमित शारीरिक गतिविधि आपकी मस्तिष्क शक्ति को बढ़ा सकती है और शैक्षणिक रूप से आपके प्रदर्शन को बढ़ावा दे सकती है। इस उपलक्ष में छात्रों को शारीरिक व्यायाम विद्यालय के अध्यापकों द्वारा कराया गया। इसके अतिरिक्त डी० ए० वी० इंटर कॉलेज आलमपुर, सिसौली, मुजफ्फरनगर में सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई।

 

समर कैंप में वाटर गेम्स का आनन्द
शाहपुर। समर कैंप सृजन २४ में आज राज एकाडेमी एवं स्नेहा होम के छात्र-छात्राओं ने वाटर कैंप के अंतर्गत स्विमिंग पूल में धमाल मचाया तथा मौसम के राजा फल तरबूज का आनंद लिया। आज समर कैंप में बैडमिंटन, क्रिकेट, बैलून गेम्स एवं बॉलिंग के गेम्स का भी आनन्द लिया। हस्तकला के अन्तर्गत मिट्टी के बर्तन की सजावट, मेहन्दी का भी आयोजन किया। जिसमे छात्रध्छात्राओ ने बढचढ कर हिस्सा लिया। आज के कैम्प में प्रधानाचार्य सानिया मिर्जा, मानसी, मुस्कान, दीपिका, शहरीन उर्वशी, फिजा, सोनम, शीबा, स्वाति, भावना एवं फरीन का सहयोग रहा।

 

पुण्यतिथि पर दी श्रद्धाजलि
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। विरेन्द्र वर्मा विचार मंच के संयोजक पं.उमादत्त शर्मा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे अवगत कराया कि पूर्व राज्यपाल विरेन्द्र वर्मा की 15 वीं पुण्य तिथि पर वर्मा पार्क गली नं. 11 स्थित चौधरी चरणसिंह भवन पर यज्ञ-हवन एवं शांति पाठ का आयोजन विरेन्द्र वर्मा विचार मंच मु.नगर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर आचार्य शान्ता कुमार द्वारा हवन किया गया। जिसमें यजमान के रूप मे जगदीश अरोरा एवं विजय कुश विद्यमान रहे। यज्ञ के उपरान्त पं.उमादत्त शर्मा, रामपाल वर्मा आदि सदस्यो ने वर्मा जी के चित्र पर पुष्प मालाऐ समर्पित की तथा उन्हे श्रृद्धांजलि दी। इस अवसर पर उपस्थित अन्य सभी सदस्यो एवं गणमान्य लोगो ने वर्मा जी के पदचिन्हो पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम मे चौ.देवीसिंह सिम्भालका, सुदेश मलिक, धमपाल वर्मा, नरेन्द्र राठी, सतेन्द्र सिंह पचैण्डा, मोहित, अतर सिंह आर्य, मनोज राठी, पं.सतीश शर्मा, डा.राय साहब, के.डी.वर्मा, पं.हासानन्द शर्मा, मोहित बालियान, सतीश शर्मा करवाडा, ओमकार अहलावत, पवनपाल राणा, मित्रसैन आदि मौजूद रहे।

 

मण्डल अध्यक्ष को विशेष सम्मान
मुजफ्फरनगर। कराटे खेल में विश्व स्तर पर सम्मानित वेदप्रकाश शर्मा आजकल गायकी में भी जलवा बिखेर रहे हैं क्रान्ति सेना कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के मण्डल अध्यक्ष कराटे किंग वेदप्रकाश शर्मा ने अर्वाचीन इंटर कॉलेज द्वारा आयोजित जन जागरुकता कार्यक्रम के दौरान अपनी शानदार एवं दमदार प्रस्तुति से सभी दर्शकों को खूब लुभाया उन्होंने मुकेश के गाये गीत,, किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार,, गीत गाकर महफिल में समां बांध दिया तथा दर्शकों की भरपूर तालियाँ बटोरी इस अवसर पर उन्होंने आत्मरक्षार्थ अर्वाचीन इंटर कॉलेज की छात्राओं को कराटे का विशेष प्रशिक्षण दिया उनकी दोनों कलाओं से प्रभावित होकर अर्वाचीन इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्री सतीश शर्मा जी और प्रधानाचार्या श्रीमती वीना शर्मा जी तथा जन जागरुकता अभियान की पूरी टीम ने पुष्प मालाओं से विशेष सम्मान दिया

 

भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मतदान समारोह का आयोजन
मुजफ्फरनगर। भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, नई मंडी, मुजफ्फरनगर में कन्या भारती के मतदान समारोह का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा गोयल, दुर्गेश, सुकर्मा, उर्मिला, रितु, पिंकी, अनीता गुप्ता, पारुल माहेश्वरी, लक्ष्मी, शुभांगी, मनोरमा, राजेंद्र व मुख्य अतिथिअरविंद कुमार मित्तल व विद्यालय के प्रबंधकप्रमोद कुमार तिवारी ने मां सरस्वती जी के सम्मुख दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन करके किया । कन्या भारती के पदों के मतदान के लिए विद्यालय की ६४ बहनों ने मतदान किया। जिसमें अध्यक्ष और मंत्री पद के लिए तीन-तीन उम्मीदवार खड़े हुए थे।उम्मीदवार प्रत्याशियों के साथ-साथ वहां पर उपस्थित सभी सदस्य छात्राओं ने अपना मतदान किया। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य और आचार्या उपस्थित रहे।

 

ट्रॉली की टक्कर से स्कूटी सवार युवक गम्भीरMuzaffarnagar News
मोरना ।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए मिट्टी का खनन करने वाली मशीन व ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। तथा घायल युवक को अस्पताल पहुँचाया गया। भोपा थाना क्षेत्र के गांव करहेड़ा निवासी निशांत पुत्र विकास कुमार बुधवार की सुबह अपनी बहन को स्कूटी द्वारा मोरना स्कूल में छोड़ने के लिए आया था वापस जाते समय गांव भेडाहेडी में मिट्टी भरकर ला रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी जिससे युवक घायल हो गया घायल युवक को प्राइवेट चिकित्सक के पास ले जाया गया जहां से गंभीर हालत के चलते युवक को जिला मुख्यालय भेज दिया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। युवक को ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर लगने की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए मिट्टी का खनन करने वाली पट्टा मशीन व ट्रैक्टर ट्रॉली को अपने कब्जे में ले लिया तथा घायल को अस्पताल पहुँचाया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर आने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

News

News-Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं। हमारा लक्ष्य न्यूज़ को निष्पक्षता और सटीकता से प्रस्तुत करना है, ताकि पाठकों को विश्वासनीय और सटीक समाचार मिल सके। किसी भी मुद्दे के मामले में कृपया हमें लिखें - [email protected]

News-Desk has 16134 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × three =