News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

किशोर की मोबाइल का चार्जर लगाते समय करंट लगने से मौत, छाया मातम
मोरना। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। मोबाइल को चार्ज करते समय किशोर के विद्युत करन्ट का तेज झटका लगा। जिससे वह बेहोश हो गया । आनन फानन में परिजन द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया। किन्तु तब तक उसकी मौत हो गयी। बालक की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। ककरौली थाना क्षेत्र के गाँव निजामपुर में इस्तिकार का १२ वर्षीय पुत्र मौ.आसिफ शुक्रवार की शाम मोबाइल को चार्ज करने के लिये बिजली के बोर्ड में चार्जर को लगा रहा था कि अचानक उसे बिजली का तेज झटका लगा। आसिफ बेहोश होकर गिर गया। परिजन उधर दौड़े आनन फानन में आसिफ को मोरना अस्पताल ले जाया गया। जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।बालक आसिफ की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पिता इस्तिकार सहित मां गुलिस्तां व बड़े भाई मौ.अरसलान,मौ.अयान का रोरोकर बुरा हाल है।

 

लेनदेन में भिड़े दो पक्ष, फायरिंग में कई घायलMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। उधार दिए गए ढाई लाख रुपये वापस मांगने पर हुई कहासुनी के बाद एक ही समुदाय के दो पक्ष आमने सामने आ गए। हमलावरों ने दूसरे पक्ष पर सीधे फायरिंग कर डाली। इसमें चार लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक ग्रामीण भी शामिल है। गोली लगने से घायल एक युवक को गंभीर अवस्था के कारण मेरठ रैफर किया गया है। जबकि घायलों में दोनों पक्षों से अलग दूसरे समुदाय का एक व्यक्ति भी शामिल है। झगड़े की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को संभाला और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। बताया गया कि हमलावर पक्ष के कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पीड़ित पक्ष ने भी करीब आधा दर्जन से अधिक हमलावरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।
थाना छापर क्षेत्र के गांव दतियाना में एक ही समुदाय दो पक्षों में पैसों के लेन देन को लेकर शुक्रवार देर रात खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें एक पक्ष के ३ लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि झगड़े के दौरान वहां खड़ा एक दूसरे समुदाय का व्यक्ति भी गोली लगने से घायल हुआ है। संघर्ष की सूचना थाना छपार को मिली। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मामले को शांत करते हुए चार घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। एक युवक को गंभीर हालत के चलते मेरठ रेफर कर दिया गया है। थाना छपार पुलिस के द्वारा इस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।
पीड़ित पक्ष के युवक अली मेहदी जैदी पुत्र आगा मनासिर ने बताया कि उसके पिता की तबियत खराब चल रही है। बताया कि उनके गांव के ही रहने वाले मंसूर अहमद पर ढाई लाख रुपये उधार हैं, ये पैसा मांगने जब वो लोग मंसूर के घर पर गए, तो मंसूर आदि ने उनके साथ अभद्रता की और साफ मना कर दिया कि उन पर उनका कोई पैसा उधार नहीं है। इसके बाद वो लोग लौट गए। कुछ देर के बाद मंसूर और रविश के साथ सात आठ लोग हाथों में हथियार और लाठी डंडे लेकर आये तथा आते ही मारपीट शुरू कर दी। विरोध किया तो उन्होंने अवैध असलहा से फायरिंग भी की। इसी बीच अली मेहदी का भाई मौहम्मद मेहदी नमाज पढ़कर आ रहा था। वो भी फायरिंग के कारण गोली लगने से घायल हो गया। अली मेहदी ने बताया कि इस मामले में पुलिस को शिकायत की गयी है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये।
वहीं थाना छपार पुलिस ने बताया कि गांव दतियाना में पैसों के लेनदेन के विवाद में दो पक्षों के बीच संघर्ष हो गया। इसमें फायरिंग के दौरान कई लोग घायल हुए हैं। घायलों में २५ वर्षीय मौहम्मद मेहदी पुत्र आगा मनासिर, २२ वर्षीय सादिक पुत्र नफीस और मौहम्मद फिरोज के साथ ही गांव के ही ५० वर्षीय अशोक पुत्र सूरजमल घायल हुए हैं। इनमें से मौहम्मद मेहदी को गंभीर अवस्था के कारण जिला चिकित्सालय से मेरठ के लिए रैफर कर दिया गया था। अली मेहदी ने बताया कि उसके भाई की हालत अभी स्थिर बताई गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर आई है, मामले में कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है, शांति कायम है।

 

एसडी इंटर कालेज में सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूकMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। सडक सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत यातायात पुलिस, परिवहन विभाग, सड्क सुरक्षा समिति तथा बाल कल्याण समिति द्वारा एस०डी० इंटर कॉलेज, मुजफ्फरनगर में सडक सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन कर छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति किया जागरुक। सडक सुरक्षा सम्बन्धी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कर सफल छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत कर किया उनका उत्साहवर्धन। आम जनमानस को यातायात के नियमों एवं सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूकता एवं सुरक्षित परिवहन को प्रोत्साहित करने के उददेश्य से सडक सुरक्षा पखवाडाष् का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह व पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कुलदीप सिंह के निर्देशन में तथा सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अजय कुमार मिश्र, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) श्री सुशील कुमार मिश्र के मार्गदर्शन में एवं यातायात उपनिरीक्षक श्री इन्द्रजीत सिंह के पर्यवेक्षण में परिवहन विभाग तथा यातायात पुलिस द्वारा जनपद में सडक सुरक्षा के नियम अपनाएं, अपनी यात्रा सुगम बनाएं थीम के अन्तर्गत जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत यातायात उ०नि० श्री इन्द्रजीत सिंह तथा बाल कल्याण समिति अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार मय टीम द्वारा एस०डी० इंटर कॉलेज, मुजफ्फरनगर में यातायात नियम जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में छात्रध्छात्राओं को यातायात नियमों के विषय में जानकारी देकर नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इसके साथ ही विद्यार्थीयों के मध्य सडक सुरक्षा सम्बन्धी प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें विजेता छात्रध्छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्या श्री सोहनपाल सिंह सहित अन्य शिक्षक एवं पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारीध्कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इसके साथ ही यातायात पुलिस द्वारा आम जनमानस एवं स्कूल छात्रों को सडक सुरक्षा यातायात नियमों के प्रति जागरुक एवं नियमों का पालन करने हेतु प्ररित करते हुए सभी से अपील की गई कि नाबालिग वाहन न चलाएं, वाहन चालक वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, वाहन को दाएं-बाएं मोडते समय इंडिकेटर का प्रयोग करें, सडक पर वाहन खडा न करें, चार पहिया वाहनों में काली फिल्म न लगाएं तथा सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, दोपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें, अधिक तीव्र गति से वाहन न चलाएं।

 

गर्मी से फिर बिलबिलाएं लोगMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। गर्मी का असर दिन में कई दिनों बाद फिर बहुत अधिक बना रहा और लू के बीच सूरज की तपिश ने भी धूप में झुलसा दिया। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, उसका ज्यादा तराई क्षेत्र में दिखेगा। शुक्रवार को हवा की रफ्तार शांत होने के चलते मौसम बदला और तेज धूप और लू के थपेड़ों के बीच तापमान फिर से 32 डिग्री के ऊपर पहुंच गया। जिस कारण से दिन भर शहरवासियों को गर्मी का सामना करना पड़ा।
भीषण गर्मी से लोग बिलबिला गए। चोरों ओर त्राहिमाम रहा। लू के थपेड़ों के कारण भीषण गर्मी से सड़कों और बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। सूर्य की तपिश से लोग बेहाल रहे। लोग ने घरों से बाहर निकलने से परहेज किया। गर्मी बढ़ने के साथ ही विद्युत लोड बढ़ रहा है, जिससे मशीनरी गर्म होने से विद्युत कट भी बढ़ रहे हैं। कई स्थानों पर विद्युत लोड बढ़ने के कारण ट्रांसफार्मर से धुआं उठता रहता है। तेज धूप और गर्मी राहगीरों, खेतों में काम करने वाले किसान व मजदूरों को झुलसने को मजबूर कर रही हैं। दोपहर में भीषण गर्मी के कारण जीटी रोड, जानसठ रोड, रेलवे रोड, महावीर चौक जैसे भीड़भाड़ वाली सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। दोपहरी में बहुत कम संख्या में ग्राहक बाजारों में नजर आए। बाइक, स्कूटी व साइकिल आदि दोपहिया वाहनों या पैदल चलने वाले चेहरे को कपड़े से ढंककर तथा आंखों पर चश्मा लगाकर चल रहे हैं। लोगों ने गर्मी के कारण दोपहर में घरों से निकलने से परहेज किया। गर्मी बढ़ने से कूलर और पंखे भी काम नहीं कर रहे हैं।

 

मूल अंकतालिका उपलब्ध न होने पर छात्रों में रोष, किया प्रदर्शनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। डीएवी पीजी कॉलेज में छात्र संघ संयुक्त सचिव अमन जैन के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने मूल अंकतालिका उपलब्ध न होने पर मां शाकुंभरी देवी विश्व विद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के नाम प्राचार्या डॉ. गरिमा जैन को ज्ञापन सौंपा गया।
छात्र संघ नेता अमन जैन ने बताया कि विश्व विद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को मूल अंकतालिका उपलब्ध नहीं कराई गई है। उन्होंने बताया कि वर्ष २०२१ में सत्र का संचालन सीसीएसयू में किया गया था जो बीच सत्र से सहारनपुर मंडल के तीनों जिलों के महाविद्यालयों को नए विश्व विद्यालय मां शाकुंभरी देवी से संबद्ध करते हुए सत्र को शुरू किया गया था। तब से लेकर मां शाकुंभरी देवी विश्व विद्यालय द्वारा सत्र अनुसार परीक्षाएं कराई और परीक्षाफल नियत समय से दिए जा रहे।लेकिन अभी तक किसी भी पाठ्यक्रम के किसी भी वर्ष या सेमेस्टर की मूल अंकतालिका या डिग्री उपलब्ध नहीं कराई गई है। सभी पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों के पास अभी तक नेट वाली अंकतालिकाएं उपलब्ध है, जिससे अन्य संस्थानों में प्रवेश लेने पर विद्यार्थियों को मूल अंकतालिका प्रमाण पत्र को लेकर समस्याएं उत्पन्न हो सकती है।
छात्रसंघ नेता अमन जैन ने ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि विश्व विद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों चाहे वे नैप पद्धति में संचालित पाठ्यक्रम हो या व्यावसायिक पाठ्यक्रम या परास्नातक पाठ्यक्रम हो सभी विद्यार्थियों की मूल अंकतालिका उनके महाविद्यालयों में शीघ्र उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि ऐसे पाठ्यक्रम जो पूर्ण हो गयें है और उनमे अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को मूल उपाधि देने की अवधि हो रही है, उन्हे मूल उपाधि शीघ्र उपलब्ध कराई जाएं। छात्र संघ नेता अमन जैन ने कहा कि यदि विश्व विद्यालय प्रशासन हमारे द्वारा की गई। इन मांगों पर शीघ्र अति शीघ्र समाधान नहीं करता है तो छात्रहित में धरना प्रदर्शन किया जायेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। कॉलेज प्राचार्या प्रो. गरिमा जैन ने कहा है कि छात्र संघ द्वारा दिए गए पत्र को विश्व विद्यालय परीक्षा नियंत्रक को भेजा जायेगा और छात्रहित में शीघ्र कार्यवाही करने का आग्रह किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से माहेनूर, मनतशा, दुर्गेश, अशफाक, नदीम, आदिल एवं अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

 

ग्राम भोपा में सुल्तान उल कौम सरदार जस्सा सिंह अहलूवालिया का जन्म दिवस मनायाMuzaffarnagar News
भोपा।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। ग्राम भोपा स्थित शिव मंदिर में सुल्तान उल कौम सरदार जस्सा सिंह अहलूवालिया का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया तत्पश्चात कलाल क्षत्रिय महासभा की मासिक मीटिंग का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले सरदार जस्सा सिंह अहलूवालिया की स्मृति में हवन किया गया इसके बाद सभी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कलाल क्षत्रिय महासभा के संस्थापक विजय कर्णवाल ने कहा की सरदार जस्सा सिंह अहलूवालिया वह योद्धा थे जिसने मुगलों को खदेड़ कर लाल किले पर केसरी निशान साहिब फहराया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जगपाल सिंह वालिया ने कहा कि जस्सा सिंह अहलूवालिया का जन्म लाहौर ( पाकिस्तान ) के अहलू गांव में हुआ था, मूल रूप से उन्हें जस्सा सिंह कलाल के रूप में जाना जाता है लेकिन उन्होंने अपने पैतृक गांव अहलू की वजह से अपना सरनेम अहलूवालिया रख लिया था । इस अवसर पर कलाल क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र वीर सिंह ने सरदार जस्सा सिंह अहलूवालिया के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार जस्सा सिंह अहलूवालिया सिखों के सबसे उत्कृष्ट नेताओं में से एक थे, वह बड़े ही संतोषी स्वभाव के स्वामी और गुरु घर के प्रति समर्पित थे, वे एक महान योद्धा थे जिन्होंने २२०० हिंदू महिलाओं को अहमद शाह अब्दाली के चंगुल से मुक्त कराया था। इस अवसर पर कलाल क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष प्रमोद कर्णवाल ने कहा कि हम सभी को गरीब अमीर का भेदभाव खत्म करके समाज में सभी की मदद करनी चाहिए। उपाध्यक्ष नानक चंद वालिया ने कहा कि हम सभी को अपने संगठन को मजबूत बनाना चाहिए। उपाध्यक्ष ऋषिराज वालिया ने कहा कि हमे अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देनी चाहिए। इस अवसर पर गुरदास वालिया ने कहा कि हम सभी को अपने बच्चों की शादी अपने ही समाज में करनी चाहिए। पूर्व प्रधान मदन वालिया ने कहा कि शुक्रताल में कलाल समाज की धर्मशाला के निर्माण कार्य को जल्दी शुरू करना चाहिए। कार्यक्रम में, ईश्वर वालिया, कोषाध्यक्ष राजेश कर्णवाल, उप कोषाध्यक्ष रविंद्र कर्णवाल,मनोज वालिया, प्रदीप वालिया, हर्षित वालिया, सारांश वालिया, मनीष वालिया, अनिल वालिया, राकेश वालिया, राजू वालिया,सुभाष वालिया, सारू वालिया आदि उपस्थित रहे।

 

शोक सभा आयोजित शोक संवेदना प्रस्ताव किया पेशMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। /बुढ़ाना। विश्वभर में प्रसिद्ध जमीयत उलमा-ए-हिन्द के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व प्रधान महासचिव मौलाना अब्दुल अलीम फारूकी लखनऊ के इंतकाल पर चारो ओर शोक व्यक्त है। कस्बे के करबला रोड पर शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें उलमा हजरात ने शिरकत की ओर मौलाना फारूकी की खिदमात पर वक्ताओं ने विस्तार से प्रकाश डाला और दुआ ए मगफिरत की कराई । ताजियती इजलास (शोक सभा ) मे वक्ताओं ने मौलाना अब्दुल अलीम फारूकी साहब की मौत पर दुख का इजहार करते हुये कहा कि मौलाना ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही मजबूत कार्य किया और अजमते सहाबा उनका विशेष मैदान था । जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढ़ाना के नगर अध्यक्ष हाफिज शेरदीन ने कहा कि अल्लाह दुनिया मे अच्छे लोगो की वजह से रहमत को भेजते है उन्होंने कहा की यह भी हकीकत है की सबको इस दुनिया को छोड़कर जाना है उन्होंने मौलाना फारूकी साहब के संबंध में बयान करते हुये कहा इस खानदान के बड़े बड़े कारनामे है जोकि एक ऐतिहासिक है उन्होंने कहा की जलसे शुहादाये इस्लाम एक बड़े बाबरकत जलसे होते है जिसमे देश के बड़े बड़े उलमा शिरकत करते है और अजमते सहाबा पर बयान करते है । जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढ़ाना की जानिब से शोक संवेदना प्रस्ताव रखते हुये मौ० आसिफ कुरैशी ने कहा की यह इजलास मौलाना के इंतकाल पर दुख का इजहार करता है ओर आप लोगो से दुआ मगफिरत की अपील करता है और मौलानाअब्दुल अलीम फारूकी साहब खिदमात ( सेवा ) को सराहता है और उनके कारनामों को बड़ी कद्र की निगाहों से देखता है, तथा दारूल उलूम देवबंद और जमीयत उलमा-ए-हिन्द की मौलाना फारूकी साह। द्वारा की गई सेवा को ऐतिहासिक समझता है। प्रस्ताव में कहा गया की मौलाना अब्दुल अलीम फारूकी साहब ने दारूल उलूम देवबंद की सुप्रीम कमेटी शूरा के लम्बे समय से सदस्य रहते हुये दारूल उलूम की आवाज को दुनिया भर में पहुंचाया है और इसी तरह उन्होंने अजमते सहाबा बडी कुर्बानियां दी है जो उनकी जिंदगी का एक बड़ा मैदान था । इजलास में मौ०आसिफ कुरैशी ने कहा मौलाना को बुढ़ाना से और हमारे से व्यक्तिगत विशेष लगाव था वो हमेशा बुढ़ाना में बहुत से प्रोग्रामों आते रहे है और उनका शानदार बयान होता था जिनको सुनने के लिए इलाके से भी तादाद में भीड़ आया करती थी और मौलाना के बयान को सुनती थी। आसिफ कुरैशी ने कहा उनके जाने से जो दुख हुआ है इसको बयान नही किया जा सकता है। अंत हाफिज अल्लाह मेहर ने दुआ कराई। शोक सभा में दर्जनों लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे।

 

महिला सशक्तिकरण पर अतिथि व्याख्यान का आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। एस०डी०कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के प्रांगण में महिला सशक्तिकरण पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें आशाएँ प्रशिक्षण केन्द्र के मैनेजर श्री जितेन्द्र कुमार व उनकी टीम को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री जितेन्द्र कुमार, डा० सचिन गोयल (प्राचार्य), डा० नवनीत वर्मा(डीन), डा० अपर्णा शर्मा विभागाध्यक्षा गृहविज्ञान संकाय द्वारा किया गया। इस व्याख्यान का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को स्वावलम्बी व आत्मनिर्भर बनाना था।
आशाएँ प्रशिक्षण केन्द्र के मैनेजर श्री जितेन्द्र कुमार ने बताया कि उनके प्रशिक्षण केन्द्र में केवल छात्राओं के लिए बेसिक कम्प्यूटर कोर्स, जूडो कराटे – सेल्फ डिफेंस, अंग्रेजी – लॅग्वेज कोर्स आदि कोर्स निशुल्क कराये जाते हैं । संस्था का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचल की छात्राओं को बिना किसी शुल्क के विभिन्न कम्प्यूटर कोर्स जैसे फोटो शॉप, कोरल ड्रा, ग्राफिक्स डिजाइन आदि के माध्यम से सशक्त कर अपने आपको आत्मस्वलम्बी बना सके तथा दूसरे कोर्स जूडो कराटे आदि सीखकर वे अपनी आत्मरक्षा फिटनेस व सेल्फ कॉन्फिडेन्स को बढा सकती है तीसरे कोर्स अंग्रेजी लॅग्वेंज कोर्स के माध्यम से वे अपनी पर्सनलिटी विकसित कर सकती हैं। कार्यक्रम में उपस्थित आशाएँ प्रशिक्षण केन्द्र की जूडो कराटे एक्सपर्ट संतोषी गौड ने छात्राओं को कुछ आत्म रक्षा के कुछ गुर सिखाए व अंग्रेजी लॅग्वेज कोर्स की शिक्षिका कशिश भाटिया ने अंग्रेजी भाषा, ग्रामर ग्रुप डिस्कशन आदि के विषय में विस्तार से चर्चा की ।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डा० सचिन गोयल ने उपस्थित सभी अतिथियों, शिक्षकों व छात्राओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण को समर्पित है जिससे वे अपनी आत्मरक्षा कर सके और स्वयं को स्वावलम्बी बना सकें ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षको व कर्मचारियों आदि का सहयोग रहा।

 

जैन एकता मंच युवा शाखा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बने मुम्बई निवासी उमंग जैन
मुजफ्फरनगर। युवा शाखा,जैन एकता मंच(रजि.)के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन ने संगठन का विस्तार करते हुए मुम्बई महाराष्ट्र,प्रदेश निवासी उमंग जैन को राष्ट्रीय संगठन मंत्री मनोनीत किया व भरोसा जताया कि उमंग जैन जैसे धार्मिक,समाजसेवी व संत सेवा में तल्लीन रहने वाले नोजवान साथी के संगठन में जुड़ने से जैन एकता मंच(रजि.)और अधिक मजबूत होगा व महाराष्ट्र में सक्रिय भूमिका निभाते हुए उमंग जैन संगठन को आगे बढ़ाने का कार्य करते रहेंगे साथ ही जैन समाज की धार्मिक-सामाजिक-राजनैतिक हिस्सेदारी तय करने हेतु प्रयासरत रहेंगे ।

 

एसपी सिटी ने किया पुरकाजी थाने का निरीक्षण
पुरकाजी। पुलिस अधीक्षक नगर मुजफ्फरनगर द्वारा थाना पुरकाजी का आकस्मिक निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश। पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा थाना पुरकाजी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान द्वारा महिला हेल्प डेस्क पर आवेदिका/आने वाली पीड़िता का नाम, पता आदि एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही एवं समस्या के निदान का विवरण उल्लेखित करने के संबंध में जानकारी की गयी तदोपरान्त थाना कार्यालय, मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा, कम्प्यूटर कक्ष, विवेचना कक्ष, साइबर क्राइम हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया। मालखाने में रखे शस्त्रों की साफ सफाई व रख रखाव का निरीक्षण किया तथा थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों के रखरखाव की स्थिति देखी गई। द्वारा त्यौहार रजिस्टर, टॉप-१० अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा शराब, मादक पदार्थ, खनन, पशु, वन भू-माफिया आदि माफियाओं के बारे मे जानकारी कर इस प्रकार के अपराधो में संलिप्त अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत की गई कार्यवाही तथा उनके विरुद्ध पंजीकृत किये गए गैंगस्टर अधिनियम के अभियोगो में वांछित अभियुक्तों की स्थिति की समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक नगर महोदय द्वारा पुलिस बल को क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहने तथा असामाजिक तत्वों पर वैधानिक कार्यवाही करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

 

नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाली पकड़ीMuzaffarnagar News
मंसूरपुर। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा विदेश भेजने व नौकरी लगवाने के नाम पर लोगो से ठगी करने वाली अभियुक्ता गिरफ्तार। जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खतौली श्री यतेन्द्र सिंह नागर एवं प्रभारी निरीक्षक मंसूरपुर श्री आशुतोष सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा विदेश भेजने व नौकरी लगवाने के नाम पर लोगो के साथ ठगी करने वाली अभियुक्ता को दिल्ली एयरपोर्ट के पास होटल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि ०१ मई को वादी श्री हिमांशु पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम खानपुर मिल मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना मंसूरपुर पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि विदेश भेजने व नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की गयी है तहरीर के आधार पर थाना मंसूरपुर पर मामला पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्ता की गिरफ्तारी हेतु थाना मंसूरपुर पर टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा विदेश भेजने व नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाली अभियुक्ता को दिल्ली एयरपोर्ट के पास होटल से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्ता खुशी चौधरी पुत्र बबलू निवासी मौहल्ला सुभाष नगर शिवनगर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनग्रर। पूछताछ का विवरण- प्रारम्भिक पूछताछ के दौरान अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि मैने हिमांशु पुत्र अमर सिंह निवासी से विदेश भेजने व नौकरनी लगवाने के नाम पर ०९ लाख ८४ हजार रूपये की ठगी की थी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार, निरीक्षक अपराध मिथुन दीक्षित, उ०नि०प्रशिक्षु कुमारी ममता अत्री, कां. विकास कुमार थाना मंसूरपुर शामिल रहे।

 

6 क्विक रिस्पांस टीम (महिला विंग) का गठन
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला सम्बन्धी अपराधों पर त्वरित कार्यवाही एवं निस्तारण हेतु किया गया ०६ क्विक रिस्पांस टीम (महिला विंग) का गठन। टीम द्वारा महिला सम्बन्धी अपराधों पर की जा रही है त्वरित कार्यवाही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा प्रतिदिन पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई की जाती है। जनसुनवाई के दौरान आम जनता की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण हेतु प्रयास किये जाते हैं। महोदय द्वारा जनसुवाई के दौरान आने वाले महिला सम्बन्धी अपराधों को गम्भीरतापूर्वक लिया जाता है तथा प्राथमिकता के आधार पर उनका निस्तारण किया जाता है। इस कार्यवाही को और प्रभावी बनाने हेतु महोदय द्वारा पुलिस कार्यालय में महिला सम्बन्धी अपराध तथा घरेलू हिंसा पर त्वरित कार्यवाही हेतु महिला निरीक्षक व उपनिरीक्षक के नेतृत्व में ०६ क्विक रिस्पांस टीमों (महिला विंग) का गठन किया गया है जिनकी प्रतिदिन की कार्यवाही की निगरानी व समीक्षा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वंय की जा रही है। गठित टीम द्वारा पुलिस कार्यालय में आने वाले महिलाओं के प्रति अपराध तथा घरेलू हिंसा से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों की प्राथमिकता के आधार पर त्वरित मौके पर जाकर जांच की जाती है तथा शीघ्र निस्तारण हेतु प्रयास किया जाता है।

 

सर्विसिज क्लब के सदस्य राजीव जैन का निधन
मुजफ्फरनगर। सर्विसिज क्लब के सदस्य राजीव कुमार जैन के निधन से शोक की लहर दौड गई। सर्विसिज क्लब के सदस्यों ने शोक संतप्त परिजनो से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।
कचहरी परिसर स्थित सर्विसिज क्लब के सचिव एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह की और से जारी प्रेस विज्ञप्ति मे अवगत कराया गया कि सर्विसिज क्लब के सदस्य राजीव कुमार जैन का आकस्मिक निधन हो जाने के कारण आज दिनांक 4 मई 2024 को सभी खेल प्रक्रिया स्थगित रहेंगी।

 

सरसों का छह हजार हेक्टेयर में हुआ उत्पादन
मुजफ्फरनगर। जिले में लंबे समय बाद सरसों की अच्छी पैदावार हुई है। किसानों को बाजार में सरसों का मूल्य भी अच्छा मिला है। बाजार में सरसों पांच हजार से लेकर आठ हजार रुपये क्विंटल तक बिकी है। जनपद के किसान गन्ने की खेती अधिक करते हैं। गेहूं की खेती अभी भी नंबर दो पर हो रही है। धान का रकबा यहां घटा है। इस बार किसानों ने गेहूं के साथ सरसों की खेती भी की है। गेहूं जहां ८० हजार हेक्टेयर में हुआ वहीं सरसों की खेती छह हजार हेक्टेयर में हुई है। उप निदेशक कृषि संतोष यादव ने बताया कि जिले में सरसों का अच्छा उत्पादन हुआ है। इस बार बाजार में किसानों को दाम भी अच्छा मिला है। किसान की एक बीघा में एक क्विंटल से लेकर सवा क्विंटल तक सरसों निकली है। नई मंडी में खाद्य व्यापार संघ के अध्यक्ष जितेंद्र कुच्छल का कहना है कि बाजार में सरसो इस बार अच्छी आई है। काली सरसों पांच हजार से ५५०० रुपये प्रति क्विंटल तक बिकी है। पीली सरसों सात हजार से लेकर ८२०० प्रति क्विंटल तक में बिकी है। इस बार किसान को सरसों का अच्छा दाम मिला है।

 

मां पर किया कलयुगी बेटे ने प्रहार
जानसठ। जमीनी विवाद के चलते एक कलयुगी पुत्र ने अपनी मां को फावडे का प्रहार कर घायल कर दिया।
सूत्रो के अनुसार थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव सोहजनी मे जमीन विवाद के चलते मनोज नामक युवक ने अपनी मां लोकेन्द्र पत्नि रामवीर को फावडे से घायल कर दिया। जिसे पडौसि ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां डाक्टरो ने उक्त महिला को भर्ती कर उसका उपचार शुरू किया।

 

5 मई को सर्विसिज क्लब के स्विमिंग पुल का उदघाटन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। कचहरी परिसर स्थित सर्विसिज क्लब में 05 मई 2024 दिन रविवार की सुबह 8.00 बजे स्विमिंग पुल के सत्र का उदघाटन किया जायेगा।
सर्विसिज क्लब के सचिव एवं एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने अवगत कराया कि क्लब मे 05 मई 2024 दिन रविवार की सुबह 8.00 बजे स्विमिंग पूल के इस सत्र सद का उदघाटन किया जायेगा। जो सदस्य तथा सदस्यों के निजी पारिवारिक सदस्य स्विमिंग करना चाहते हैं, वे कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। इस सत्र का स्विमिंग पूल शुल्क रू.2000 प्रति परिवार निर्धारित किया गया है। स्विमिंग परिसर में प्रवेश कार्यालय द्वारा जारी परिचय पत्र से ही सम्भव हो सकेगा। अतः स्विमिंग पूल परिसर मे प्रवेश कार्यालय द्वारा जारी परिचय पत्र से ही सम्भव हो सकेगा। अतः स्विमिंग पूल सुविधा हेतु आवेदन पत्र के साथ दो पासपोर्ट साईज फोटो संलग्न करें जिससे तत्काल परिचय पत्र जारी किया जा सके।
12 वर्ष से कम आयु के बच्चो को उनके अभिभावकों की उपस्थिति मे ही स्विमिंग परिसर में जाने की अनुमति होगी। क्लब के सदस्यों के पुत्र/पुत्री के लिए आवेदन पत्र के साथ उनके उनके पहचान पत्र की प्रति देना अनिवार्य है। स्विमिंग पुल की सुविधा केवल क्लब के सदस्यों एवं उनके परिवार के लिए रहेगी।
समय सारणी निम्नवत रहेगी। जिसमें क्रमशःसुबह 06 बजे से 07 बजे तक केवल महिलायें, सुबह 07 बजे से .09 बजे तक सभी वर्ग, शाम 05 बजे से 06 बजे तक केवल महिलायें, शाम 06 बजे से 08 बजे तक सभी वर्ग के लिए।

 

अज्ञात लोगों ने किया लंगूर को घायल
चरथावल। क्षेत्र मे कहीं से आ पहुंचे लंगूर को कुछ अज्ञात लोगो ने धारदार हथियारों से घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार कस्बा चरथावल क्षेत्र के जंगल मे पहुंचे एक लंगूर को कुछ लोगो ने घायल कर दिया।
घायल लंगूर को देख कई ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। समाजसेवी सनी पुत्र नरेन्द्र कुमार पंजाबी ने घायल लंगूर को अपने घर लाकर उसका इलाज करवाया।

 

विवाद मे उलझे
खतौली। कूडा घर को लेकर कुछ लोगों के बीच आपसी विवाद हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीएम व इंस्पैक्टर ने गुस्साये ग्रामीणो का ेसमझा-बुझाकर शान्त कराया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव तिगाई मे आज सुबह कूडा घर के लेकर कुछ ग्रामीणो के बीच आपसी विवाद हो गया। गांव मे हंगामे की सूचना पर पहुंची एसडीएम खतौली श्रृद्धा गुप्ता व इंस्पैक्टर खतौली उमेश रोरिया ने गुस्साये ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला शान्त कराया।

 

एसओजी कार्यालय का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा एस.ओ.जी. कार्यालय का किया गया निरीक्षण व नियुक्त अधिकारीध्कर्मचारीगण के कार्यो की समीक्षा कर संबंधित दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा एस.ओ.जी. कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय पर रखे अभिलेखों का बारिकी से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरान्त एस.ओ.जी. कार्यालय के अधिकारीध्कर्मचारीगण के कार्यो की समीक्षा की गयी। साथ ही महोदय द्वारा निर्देशित किया गया की अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु एस.ओ.जी. टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जाए। महोदय द्वारा एस.ओ.जी टीम को उत्तम कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा उत्तम कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी किया जाएगा। इसके उपरान्त महोदय द्वारा समस्त अधिकारीध्कर्मचारीगण से वार्ता कर उनकी समस्याओं को जानकर तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

 

रिश्वत प्रकरण में अधिशासी अभियंता को हाईकोर्ट से मिली जमानत
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। हाईकोर्ट की एकल पीठ ने निर्माण खंड प्रथम के पूर्व अधिशासी अभियंता नीरज सिंह की जमानत अर्जी मंजूर कर ली है। निविदा मंजूर करने के नाम पर ठेकेदार से रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए सहकर्मी अजय कुमार के साथ उन्हें गिरफ्तार किया गया था। विजिलेंस मेरठ की टीम ने 19 फरवरी को मुजफ्फरनगर कार्यालय में कार्रवाई की थी। प्रकरण में मेरठ के विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) फरवरी में आरोपी अधिशासी अभियंता की जमानत खारिज कर दी थी। सहकर्मी लिपिक अजय कुमार की जमानत भी मेरठ से खारिज हो चुकी है। जमानत पाने के लिए नीरज सिंह की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने सुनवाई के बाद उनकी अर्जी मंजूर कर ली और उन्हें जमानत दे दी। धनराशि के जमानतनामे और मुचलका दाखिल करने के बाद आरोपी जेल से रिहा होगा।
क्या था मामला
19 फरवरी को थाना नई मंडी क्षेत्र में स्थित निर्माण खंड प्रथम के दफ्तर में विजिलेंस की टीम ने नीरज सिंह और सहकर्मी अजय कुमार को गिरफ्तार किया था। वादी बागपत जनपद की बड़ौत कोतवाली के गांव सादतपुर जोनमाना निवासी ठेकेदार प्रियव्रत ने निर्माण खंड एक में पांच टेंडर ऑनलाइन डाले थे। कम दरों के कारण सभी पांचों सड़क निर्माण के कार्य उनके नाम स्वीकृत हुए थे। आरोप है अधिशासी अभियंता ने उक्त कार्यों की लागत का चार प्रतिशत 1.35 लाख रुपये की मांग पूरी किए जाने तक निविदा मंजूर नहीं कर रहे थे। उन्होंने मेरठ विजिलेंस मेरठ की एसपी से शिकायत की। एसपी ने शिकायत की पुख्ता जांच पड़ताल के बाद एक्सईन को रिश्वत देते हुए ट्रैपिंग की योजना बनाई। विजिलेंस टीम को डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने दो नायब तहसीलदारों को स्वतंत्र गवाह के लिए अधिकृत किया।
इस तरह हुई थी गिरफ्तारी
विजिलेंस की टीम ने शिकायतकर्ता ठेकेदार की जेब में वाइस रिकॉर्डर लगाया और रंग लगाकर 500 रुपये के नोटों की दो गड्डियां देकर ऑफिस भेजा। योजना के तहत ठेकेदार ने एक्सईन कक्ष में उनके समक्ष रुपये का इंतजाम होने की बात कहीं। उन्होंने बाबू अजय को बुलाकर रुपये लेने को बोला। जैसे ही बाबू ने रूम में जाकर ठेकेदार से रंग लगी दो गड्डियां पकड़ीं, टीम ने उसे दबोच लिया। उसने एक्सईन नीरज सिंह के कहने पर रिश्वत लेने की बात कबूली। शिकायतकर्ता और एक्सईन की वॉयस रिकॉर्डिंग सुनने बाद उन्हें हिरासत में लिया गया था। थाना नई मंडी में विजिलेंस के निरीक्षक श्यामसिंह पालीवान ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

 

News

News-Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं। हमारा लक्ष्य न्यूज़ को निष्पक्षता और सटीकता से प्रस्तुत करना है, ताकि पाठकों को विश्वासनीय और सटीक समाचार मिल सके। किसी भी मुद्दे के मामले में कृपया हमें लिखें - [email protected]

News-Desk has 16094 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 9 =