News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

गौ माता की गोपाष्टमी पर हुई पूजा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) आज गौ अष्टमी के पावन पर्व पर गुड मंडी स्थित नंदी गौशाला ट्रीटमेंट सेंटर पर पर प्रशासनिक अधिकारियों ने गौ माता कपिला की पूजा की वह गुड सहित हरा चारा भी खिलाया । यहाँ एसडीम सदर निकिता शर्मा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जितेंद्र गुप्ता,नगर पालिका अधिशासी अधिकारी डॉक्टर प्रज्ञा सिंह,नगर पालिका के चीफ योगेश,नगर पालिका इंस्पेक्टर पलकशा,मुख्य पशु प्रसार अधिकारी डॉ अरविंद मलिक सहित गुड मंडी नंदी गौशाला ट्रीटमेंट सेंटर की पूरी टीम उपस्थिति रही तथा सभी ने गाय की पूजा अर्चना के साथ ही हरा चारा व् गुड़ आदि गौ माता को खिला पूण्य लाभ प्राप्त किया।।

 

इनामी शातिर को किया गिरफ्तारMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)थाना भौराकलां पुलिस द्वारा 14 वर्ष से वांछित/फरार तथा 10 हजार का इनामी 01 अभियुक्त गिरफ्तार। जनपद में शातिर वांछित/फरार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी फुगाना सन्त प्रसाद उपाध्याय तथा प्रभारी निरीक्षक थाना भौराकलां विजय सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना भौराकलां पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 153/2010 धारा 498ए, 304बी भादवि में 14 वर्ष से वांछित/फरार तथा 10 हजार के इनामी अभियुक्त को सस्ते घर आफिस सेक्टर 68 थाना फेज-8 जनपद एसएएस मौहाली राज्य पंजाब से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना भौराकलां पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त अजेन्द्र पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम भौराकलां थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 विजय कुमार, उ0नि0 ललित राजपूत, का0 विकास, नवीन, मोहित कुमार थाना भौराकलां शामिल रहे। गिरफ्तार अभियुक्त थाना भौराकलां पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 153ध्2010 धारा 498ए,304बी भादवि में 14 वर्ष से वांछित/फरार था जिसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा 10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।

 

धूमधाम के साथ निकली शोभायात्राMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) श्री गणपति धाम ट्रस्ट समिति के तत्वाधान मे चल रहे श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव के आज प्रथम दिन भरतिया कालोनी स्थित खाटू श्याम मन्दिर से बाबा की विशाल शोभायात्रा निकाली गई।
मुजफ्फरनगर। श्री गणपति धाम ट्रस्ट समिति के द्वारा भरतिया कालोनी में भगवान श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव के अवसर पर शनिवार को भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मंदिर परिसर में पहुंचकर बाबा श्याम की आरती की और नारियल फोड़कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। शोभायात्रा में भगवान श्री खाटू श्याम नयनाभिराम श्रृंगार के साथ स्वर्ण रथ पर सवार होकर अपने भक्तों का कल्याण करने के लिए निकले। इस दौरान हजारों भक्तजन उनका दर्शन करने, रथ खींचने और उनकी महिमा का गुणगान करते हुए नाचने झूमने के लिए मंदिर परिसर पर उमड़े नजर आये। बाबा श्याम का दर्शन कर उनका रथ खींचने के लिए भक्तों में असीम उत्साह और भक्तिभाव का वातावरण बना नजर आया। कई स्थानों पर शोभायात्रा पर फूलों की बारिश की गई तो अनेक स्थानों पर भक्तों ने भण्डारे लगाये।
श्री गणपति धाम मंदिर परिसर में श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव की पूरी धूमधाम नजर आई। श्री गणपति धाम समिति के पदाधिकारियों ने मंदिर परिसर में सवेरे हवन यज्ञ का आयोजन किया। इसके पश्चात श्री खाटू श्याम का फूलों से श्रृंगार किया गया और उनको भोग लगाया गया। इसके साथ ही आज से श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव प्रारम्भ हुआ। यहां पहुंचे मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप, उद्यमी श्रवण गर्ग, अमित गर्ग, पूर्व विधायक अशोक कंसल, पराग गोयल, संजय मित्तल, विजय शुक्ला, विशाल गर्ग आदि का पदाधिकारियों ने पटका पहनाकर और भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति व खाटू श्याम का चित्र भेंटकर सम्मान एवं स्वागत किया। मंत्री कपिल देव एवं अन्य अतिथियों ने श्री खाटू श्याम की आरती की और फिर नारियल फोड़कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। शोभायात्रा गणपति धाम मंदिर से प्रारम्भ होकर परम्परागत मार्ग से नवीन मंडी स्थल, गुड मंडी, राजबाहा रोड, मंडी बड़ा डाकखाना, गौशाला रोड, पुरानी गुड मण्डी, पीठ बाजार, बिन्दल बाजार, मेहता क्लब, वकील रोड, गौशाला रोड, भोपा पुल, मालवीय चौक, अंसारी रोड, सर्राफा बाजार, भगत सिंह रोड, शिव चौक, टाउन हाल रोड, मालवीय चौक, पचेण्डा रोड रेलवे ओवर ब्रिज से गांधी कालोनी, लक्ष्मीनारायण मन्दिर, द्वारिकापुरी रोड, भोपा रोड, वकील रोड से डाकखाना रोड होते हुए वापस मंदिर पर सम्पन्न होगी। शोभायात्रा में 05 बैण्ड, ढोल, 10 झांकियाँ और बाबा श्याम का स्वर्ण रथ भक्तों के आकर्षण का केन्द्र बने रहे। कई झांकियों ने सभी का मन मोहा। हजारों भक्तों ने बाबा श्याम का गुणगान और जयकारा करते हुए उनका रथ अपने हाथों से खींचा। पुरा शहर ही झण्डों, तोरणों से सजाया गया था। जगह जगह भक्तों के लिए भण्डारा किया गया और फूलों की बारिश की गई। आधी रात तक भी शोभायात्रा चलायमान रही।
मंदिर कमेटी के पदाधिकारी भीम सैन कंसल ने बताया कि 10 नवम्बर 2024 को श्याम नाम मेहन्दी उत्सव मंदिर प्रांगण में सायं 7.00 बजे मनाया जायेगा। 11 नवम्बर को सायं 7 बजे निशान वितरण होगा और 12 नवम्बर प्रातः 9 बजे से एकादशी निशान यात्रा शिव चौक से प्रारम्भ होकर मन्दिर प्रांगण पर सम्पन्न होगी। इसी दिन एकादशी भव्य कीर्तन रात्रि को 8.00 बजे से मंगला आरती तक रहेगा। 13 नवम्बर को रात्रि में बधाई उत्सव व उसके उपरान्त भण्डारे के साथ उत्सव का समापन होगा। इस दौरान व्यवस्था बनाने में मुख्य रूप से श्री गणपति खाटू श्याम मन्दिर परिवार से भीमसेन कसल, अशोक गर्ग, अनिल गोयल, चचा जेपी गोयल, कैलाश चन्द ज्ञानी, सोमप्रकाश कुच्छल, अम्बरीश सिंघल, बिजेन्द्र कुमार रानो, विकास अग्रवाल, विनोद राठी, प्रतीक कंसल, नीरज गोयल, अमित गोयल, अमित गुप्ता, अंकित अग्रवाल, रजत गोयल, नवीन अग्रवाल, शशंक राणा, शुभम तायल, रजत राठी, नवनीत गुप्ता, यश गर्ग, तुषार गर्ग आदि मौजूद रहे।

 

उप राजस्व अधिकारी/विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट ने संभाला अतिरिक्त प्रभारMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) मुख्य अभियंता (नलकूप पश्चिम) मेरठ , यूपी के अधीनस्थ नलकूप मंडल सहारनपुर के नियंत्राधीन नलकूप खंड सहारनपुर में कार्यरत संजय कुमार उप राजस्व अधिकारी/स्पेशल ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट को नलकूप खंड मुजफ्फरनगर के रिक्त पद पर द्वैत रूप से राजकीय एवं न्यायिक कार्यों के सफल संपादन हेतु अतिरिक्त कार्यभार की जिम्मेदारी से मुख्य अभियंता नलकूप पश्चिम, मेरठ द्वारा नवाजा/आदेशित किया गया है । श्री संजय कुमार मूल रूप से जनपद हरिद्वार , उत्तराखंड के निवासी हैं, और सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों एवं अधीनस्थ राजस्व स्टाफ में यह अपने सरनेम बतरा के नाम से जाने जाते हैं। यह अपनी कार्यकुशलता एवं सफलता के पीछे अपने गुरुदेव/मातृशक्ति और कड़ी मेहनत , सकारत्मक सोच, दृढ़ संकल्प, समय का पूर्ण सदुपयोग, अनुशासन, चुनौतियां को अवसर में बदलने की प्रबल इच्छा शक्ति, कर्तव्य निष्ठा,ईमानदारी आदि कारणों को मुख्य सहयोगी मानते हैं। अनिल कुमार नव पदोन्नत, अधीक्षण अभियंता नलकूप मंडल आगरा/अधिशासी अभियंता नलकूप खंड मुजफ्फरनगर से संजय कुमार द्वारा उप राजस्व अधिकारी/विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट नलकूप खंड मुजफ्फरनगर का अतिरिक्त चार्ज प्राप्त कर उनको उनकी अधीक्षण अभियंता के पद पर हुई पदोन्नति की शुभकामनाएं और बधाई दी तथा उनकी उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर होने की कामना मां गंगा के श्री चरणों में की । इस अवसर पर नलकूप खंड मुजफ्फरनगर में कार्यरत समस्त राजस्व एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

 

विद्युत विभाग का मेगा कैम्प 11 को होगा आयोजित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) विद्युत वितरण नगरीय मण्डल के अधीक्षण अभियन्ता मनोज कुमार ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि पीएम सूर्या घर योजना के अर्न्तगत सोलर रूप टोप संयत्रो की स्थापना के लिए 11 नवम्बर को साढे दस बजे से राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान मे एक विशाल मेगा कैम्प लगाया जायेगा। जिसमें सभी जानकारियां दी जायेगी। एवं विद्युत बिलों सम्बन्धी समस्याओं का भी निदान कराया जायेगा। मेगा कैम्प मे नागरिकां से अधिक से अधिक संख्या मे पहुंचने की अपील की गई है।

 

वारंटी को पकडा
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर/क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में जनपद मे वारन्टी अभियुक्त गण के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम के द्वारा वारन्टी के मसकन ग्राम-कुड़ीवाला, मौहल्ला रामलीला टीला से अभियुक्त नितिन उर्फ गुच्ची पुत्र सुंडा उर्फ सुरेन्द्र निवासी ग्राम-कुड़ीवाला, मौहल्ला रामलीला टीला थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त नितिन उर्फ गुच्ची पुत्र सुंडा उर्फ सुरेन्द्र निवासी ग्राम-कुड़ीवाला, रामलीला टीला थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 बालकृषण जादौन, का0 अंकित शर्मा शामिल रहे।

 

गौआश्रय स्थल का निरीक्षण
पुरकाजी। पशु चिकित्सा अधिकारी पुरकाजी द्वारा अस्थाई गौआश्रय स्थल जबरपुर का निरीक्षण किया गया । मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ० जितेन्द्र गुप्ता के कुशल निर्देशन में डॉक्टर मोहित चौहान पशु चिकित्सा अधिकारी पुरकघजी द्वारा अस्थाई गौआश्रय स्थल जबरपुर का निरीक्षण किया गया । ग्सभी गोवंश स्वस्थ्य पाये गए ॉ गौआश्रय स्थल पर पर्याप्त मात्रा में भूसा ,स्वच्छ पेयजल व हरा चारा उपलब्ध मिला। गौवंशों को नियमित रूप से हरा चारा,खल चोकर देने एवं साफ सफाई करने हेतु निर्देशित किया गयाॉ केयरटेकर उपस्थित मिले।

 

निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आज होगा आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. नरेंद्र सिहं के क्लीनिक चौ. चरण सिंह मार्किट में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। डा. नरेंद्र सिंह ने बताया कि शिविर सवेरे दस बजे शुरू होगा तथा इसमे आंखां सबंधी बीमारियों की जांच के अलावा रोगियों को उचित परामर्श दिया जायेगा।

 

भगवान सहस्त्रबाहु श्री अर्जुन देव जी की जयंती कलाल महासभा ने हर्षोल्लास के साथ मनाई
मुजफ्फरनगर । कलाल महासभा रजि० जनपद-मुजफ्फरनगर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु श्री अर्जुन देव जी की जयंती कलाल महासभा के जनपद कार्यालय पर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई एवं इस अवसर पर महासभा द्वारा हलवे के भोग प्रसाद का वितरण किया गया।

 

श्री बटुक भैरव महोत्सव धूमधाम से मनेगा
मुजफ्फरनगर। श्री महाकाल बटुक भैरव एवं शनिदेव सिद्धपीठ कल्लरपुर कछौली में आगामी 21 से 24 नवम्बर तक भैरव बाबा का जन्मोत्सव मनाया जायेगा। 21 नवम्बर दिन रविवार को मन्दिर पर मेले का आयोजन किया जायेगा।
मन्दिर के महन्त ठाकुर नकली सिंह गुरूजी ने बताया कि 21 नवम्बर को बाबा की भव्य शोभायात्रा सवेरे 10 बजे श्री बालाजी धाम मन्दिर से शुरू होकर मन्डी एवं नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानो की परिक्रमा करते हुए ग्राम शाहबुददीनपुर, मिमलाना गांव होते हुए कल्लरपुर कछौली स्थित मन्दिर पर पहुंचेगी। 22 नवम्बर को सवेरे ध्वजारोहण एवं गणेश पूजन होगा। एवं 23 नवम्बर को भैरवाष्टमी महोत्सव मनाया जायेगा। रात्रि मे जागरण होगा व बाबा का विशेष रूद्राभिषेक रात्रि बारह बजे होगा। रविवार को पूर्ण आहूति एवं भण्डारे का आयोजन किया जायेगा। इस बैठक मे रिषीराज राही, कमल किशोर राणा,चौ.प्रेमपाल सिंह संधावली, विजय कैमरिक, मुकेश धीमान, डब्बू चौधरी, धर्मवीर समुन्द्र, पवन पांचाल, तरूण गोयल, सरदार बिटटू, जगदीश पांचाल, संजय जैन, अनिल कुमार, राजकुमार आदि मौजूद रहे।

 

एसडी कालेज में पंच परिवर्तन से राष्ट्रीय परिवर्तन विषय पर हुआ कार्यक्रमMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) सनातन धर्म महाविद्यालय के इंडस्ट्रियल एकेडेमिया इंटीग्रेशन एंड स्किल डेवलपमेंट सेल एवं विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान मेरुत प्रांत के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक था पंच परिवर्तन से राष्ट्रीय परिवर्तन। स इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुधीर कुमार पुंडीर जी द्वारा किया गया स कार्यक्रम के आयोजक तथा सेल के समन्वयक डॉ पीयूष शर्मा, प्राध्यापक जंतु विज्ञान ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ सचिन कुमार, डॉ सुशील कुमार, डॉ मनीष कुमार, डॉ धर्मेंद्र यादव, डॉ सोनिया गुप्ता, डॉ उपदेश वर्मा और डॉक्टर नीलेंद्र बदल जी ने सरल भाषा में पंच परिवर्तन के बारे में बताया जिसमें स्वदेशी होना , नागरिक कर्त्तव्य, पर्यावरण , सामाजिक समरसता एवं कुटुंब प्रबोधन होने पर जोर दिया गया । साथ ही यह भी बताया गया कि इन पाँच परिवर्तनों को सुचारु रूप से लागू कर समाज में बड़ा परिवर्तन लाया जा सकता है । इस कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने मुख्य वक्ताओं से पंच परिवर्तन से संबंधित प्रश्न पूछें। कार्यक्रम के अंत में डॉ पीयूष शर्मा ने मुख्य वक्ताओं एवं सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया तथा ऐसे कार्यक्रमों को और बढ़ावा देने पर जोर डाला। कार्यक्रम में प्रॉफ विजय लक्ष्मी, प्रॉफ अजयपाल सिंह, डॉ नवीन कुमार, डॉक्टर प्रमोद कुमार मिश्र, डॉ निशा चौहान, मानविंद्र, पवन तिवारी, पवन कुमार, सुश्री शालिनी कुशवाह, डॉ सुधीर कुमार, डॉ अरुण रत्न, सुश्री आशना गुप्ता, सुश्री सोनाक्षी, डॉक्टर खघ्ुशबू यादव, डॉक्टर अंशुल शर्मा आदि प्राध्यापकगढ़ उपस्थित रहे।

 

10 को रिदम की भव्य संगीत संध्या
मुजफ्फरनगर। उच्चस्तरीय संगीत कार्यक्रमों के लिये सुप्रसिद्ध एवं नवोदित प्रतिभाओं को मौका देने में अग्रणीय संगीत संस्था रिदम स्थानीय एस०डी० डिग्री कालेज, नई मंडी के सभागार में आगामी 10 नवम्बर को सायं 5.00 बजे से भव्य संगीत संध्या का आयोजन कर रही है। संस्था के अध्यक्ष एवं गायक संजय साथी द्वारा बताया गया कि रिदम का यह कार्यक्रम मुकेश की आवाज के लिये प्रसिद्ध गायक श्याम कटारिया को समर्पित है जिनका आकस्मिक निधन विगत नवम्बर 2023 में हो गया था। इस संगीत संध्या में जनपद एवं दिल्ली तक के प्रसिद्ध गायक-गायिकाओं के साथ साथ जी.टी. वी. के कार्यकम सारेगामा में प्रतिभाग कर चुके गायक आशीष अपने गायन से श्रोताओं को झंकृत करेंगे। वेबसीरीज फिल्मों की मशहूर एक्टर मानी गौतम भी कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी।

 

उपजिलाधिकारी खतौली मोनालिसा जौहरी ने किया बूथों का निरीक्षणMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने बूथों का निरीक्षण किया। एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन पर 1 जनवरी 2025 के आधार पर निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 अभियान दिवस आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत आज प्रथम विशेष अभियान दिवस है जिसमें प्रत्येक मतदान केंद्रध्पदाभिहत बी.एल.ओ (बूथ लेवल अधिकारी) सुबह 10रू00 बजे से शाम 4रू00 बजे तक मतदाता सूची एवं सभी आवश्यक प्रपत्रध्फार्म लेकर उपस्थित रहेंगे साथ ही सभी बीएलओ अपने-अपने बूथ के ई.पी.रेशियो जेंडर रेशियों, 18 -19 आयु वर्ग के मतदाताओं इत्यादि की आयोग द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप प्रगति हेतु अभी तक छूटे हुए अह नागरिकों विशेष रूप से दिव्यांग मतदाताओं, 18- 19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं तथा महिला मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाने हेतु विशेष प्रयास करेंगे। उक्त अवसर पर अभी तक कोई भी छूटा हुआ अह नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने हेतु आवेदन फॉर्म 6 भरवा कर दे सकते हैं। आज समस्त बीएलओ अपने बूथ पर उपस्थित होकर आज जनता से फार्म 6, 6 ए, 7, 8 में आवेदन भरवा कर तहसील कार्यालय में जमा करेंगे । उप जिला अधिकारी मोनालिसा जौहरी ने कई बूथ पर जाकर स्वयं निरीक्षण भी किया तथा बूथ लेवल अधिकारी (ठस्व्) को आयोग के दिशा निर्देशानुसार सभी अपेक्षित कार्यवाही व कार्य करने के निर्देश दिए।

 

योग से रहती है निरोगी काया
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अभ्यास और वैराग्य के द्वारा मन को एकाग्र करके चित्त वृत्तियों को रोककर ईश्वर का ध्यान करके मोक्ष की प्राप्ति संभव है। उक्त विचार भारतीय योग संस्थान के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर स्कूल मुजफ्फरनगर में चल रहे सात दिवसीय ध्यान योग शिविर में व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि मन प्रकृति से बना है और जड़ है। बिना चेतन अर्थात हमारी इच्छा के मन चलायमान नहीं हो सकता। चूंकि कोई भी जड़ वस्तु अपने आप नहीं चलती उसको सदैव चेतन ही गति प्रदान करता है। जो योग साधक अभ्यास और वैराग्य के द्वारा अपने मन पर नियंत्रण कर लेता है उसका अध्यात्म का मार्ग प्रशस्त हो जाता है। नियमित योगाभ्यास के द्वारा ही एक योगी मोक्ष की प्राप्ति कर सकता है मोक्ष प्राप्ति का कोई दूसरा साधन नहीं है। उन्होंने बताया कि कल प्रातः काल 6ः30 बजे सात दिवसीय ध्यान योग शिविर का समापन हो जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रधान राजीव रघुवंशी, जिला प्रधान राज सिंह पुंडीर ,केंद्र प्रमुख नीरज बंसल, योग शिक्षक यज्ञ दत्त आर्य ,रविंद्र आर्य ,कविंद्र बालियान, अशोक मित्तल ,रजनी मलिक आदि का विशेष सहयोग रहा।

 

जिला आबकारी अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का हुआ आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। जिला आबकारी अधिकारी, मुजफ्फरनगर की अध्यक्षता में जनपद के समस्त चीनी मिलों के उप आबकारी निरीक्षकों एवं चीनी मिलों के प्रतिनिधियों के साथ शीरा नीति वर्ष 2024-25 के सम्बन्ध में कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी, मुजफ्फननगर में बैठक आहूत की गयी।शीरा नियंत्रक एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा प्रेषित शीरा नीति वर्ष 2024-25 के क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी, मुजफ्फरनगर महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जिला आबकारी अधिकारी, मुजफ्फरनगर की अध्यक्षता में जनपद के समस्त चीनी मिलों के उप आबकारी निरीक्षकों एवं चीनी मिलों के प्रतिनिधियों के साथ शीरा नीति वर्ष 2024-25 के सम्बन्ध में कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी, मुजफ्फननगर में बैठक आहूत की गयी। आहूत बैठक में शीरा नीति 2024-25 के प्राविधानों से अवगत कराया गया एवं इस सम्बन्ध में उनकी पृच्छाओं का उत्तर दिया गया है। सम्बन्ध चीनी मिलों के उप आबकारी निरीक्षकों एवं प्रतिनिधियों को शीरा नीति वर्ष 2024-25 का शत्-प्रतिशत अनुपालन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-1, 2, 3 व 4, जनपद मुजफ्फरनगर को खाण्डसारी ईकाईयों का भी निरीक्षण करते हुए शीरा नीति वर्ष 2024-25 के प्राविधानों का अनुपालन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त के अतिरिक्त अद्यतन चीनी मिलों में एएनपीआर कैमरा स्थापित न कर पाने वाली चीनी मिलों में तत्काल एएनपीआर कैमरे लगवाकर संचालित कराये जाने के निर्देशत दिये गये।

 

विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टाल लगाए
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जैन कन्या पाठशाला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुजफ्फरनगर में युवा महोत्सव के अन्तर्गत गृह विज्ञान विभाग में हस्त निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें आहार एवं पोषण विज्ञान में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टाल लगाए गए। वस्त्र विज्ञान में विभिन्न प्रकार की पारम्परिक कढ़ाईयों और छपाई से तैयार वस्त्र, आभूषण, पर्स आदि। आन्तरिक सज्जा में विभिन्न प्रकार की पेंटिंग, सजावटी वस्तुएं जैसे मिरर , टेबल कवर फूल दान,झूमर,वालहैन्गिंग आदि वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर डॉ सीमा जैन एवं मुख्य अतिथि डॉ नीना अग्रवाल व प्रोफेसर डॉ मुकेश त्यागी (डी ए वी कालेज मुजफ्फरनगर) द्वारा किया गया। सभी अतिथियों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। प्राचार्या डॉ सीमा जैन द्वारा छात्राओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई और सभी शिक्षिकाओं और अतिथियों ने छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि गृह विज्ञान एक ऐसा विषय है जिसमें घर की देखरेख करने के साथ रोजगार के अनेक अवसर प्राप्त होते हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गृह विज्ञान विभाग की कन्वीनर डॉ मनीषा अग्रवाल, विभागाध्यक्ष श्रीमती प्रीति राघव और संयोजिका -श्रीमती रुचि जैन, श्रीमती शिल्पी शर्मा और श्रीमती ज्योति सिरोही का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सभी गृह विज्ञान छात्राओं ने प्रदर्शनी में बढ़ चढ़कर भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया

 

प्रभात फेरी का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में सिख समाज खतौली द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई प्रभात फेरी के दूसरे दिन प्रभात फेरी गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा जानसठ रोड से शुरू होकर जानसठ रोड होते हुए पंजाबी कॉलोनी की गली नंबर 2 में पहुंची जहां पर सुधीर आर्य गुरुजी कनिष्क आर्य द्वारा पुष्प वर्षा कर प्रभात फेरी का स्वागत किया गया उसके उपरांत सरदार जसबीर सिंह और सरदार गुरचरण सिंह बॉबी के आवास पर प्रभात फेरी का स्वागत किया गया प्रभात फेरी जीटी रोड पोस्ट ऑफिस वाली गली होते हुए गुरुद्वारा राममूर्ति विधिवाड़ा में पहुंची पोस्ट ऑफिस वाली गली में सरदार वीरेंद्र सिंह बिल्लू परिवार द्वारा प्रभात फेरी का स्वागत किया गया प्रभात फेरी विधि बड़ा बाजार जानसठ और ब्रिज होते हुए गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा जानसठ रोड पर समाप्त हुई गुरुदेव गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में प्रदीप आहूजा परिवार और विजेंद्र बागड़ी और देवेंद्र बागड़ी परिवार द्वारा प्रभात फेरी का स्वागत किया गया और प्रसाद वितरण किया गया’

 

मंत्री कपिल देव ने किया गौ पूजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) गोपाष्टमी पर्व के अवसर पर शहर और गांव देहात में चल रही गौशालाओं में गौ भक्तों की भीड़ उमड़ी नजर आई। शहर की गौशाला में भी गौ पूजन हुआ और गौवंशों को लोगों ने आरती व तिलक करने के बाद उनको हरा चारा और गुड आदि खिलाकर दुलार किया गया। मुख्य आयोजन पचौण्डा रोड स्थित गौशाला में हुआ। यहां मुख्य अतिथि मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने गौ पूजन किया तो स्वामी यशवीर महाराज ने लोगों को गाय का धार्मिक और सामाजिक जीवन में महत्व बताते हुए गौवंशों का संरक्षण और सुरक्षा करने के लिए प्रेरित किया।
पचौण्डा रोड स्थित श्री कृष्ण गौशाला सभा प्रन्यास में शनिवार को गोपाष्टमी पर्व पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां पर गौशाला के सेवक एवं पदाधिकारी राजा भैया मिश्रा ने अतिथियों और भक्तों का स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री कपिल देव अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में बघरा आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी यशवीर महाराज रहे। सवेरे गौशाला में हवन किया गया। इसमें सैंकड़ों भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि आज ही के दिन भगवान श्री कृष्ण जी के द्वारा गौ-चरण लीला आरंभ की गई थी। इसी परिपेक्ष्य में भारतवर्ष में सनातन धर्म को मानने वाले इस दिन गोपाष्टमी पर्व मनाते हुए गौवंशों के चरण पूजन करते हैं। उन्होंने कहा कि उनको पावन पर्व गोपाष्टमी के अवसर पर पचेंडा रोड स्थित गौशाला में गौमाता की पूजा व सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त कर गौ सेवा के लिए दान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने गोपाष्टमी पर गोपालन, गो-सेवा व गो-रक्षा तथा उनके संरक्षण व संवर्धन हेतु संकल्प भी दिलाया। उन्होंने कहा कि गाय हमारे जीवन से जुड़ी है। प्राचीन काल से ही गाय को हम माता मानकर उसकी सेवा करते हैं। गोवंश की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है। प्रदेश सरकार गोवंश की रक्षा को लेकर कार्य कर रही है। स्वामी यशवीर महाराज ने कहा कि गौमाता का हमारे जीवन, संस्कृति और धर्म में काफी महत्व है। गौमाता से हमारा जीवन और भाव सभी कुछ जुड़ा हुआ है। उन्होंने सभी से गौमाता को परिवार का ही हिस्सा मानते हुए उसका संरक्षण, सुरक्षा और सम्मान देने की अपील की। इस दौरान अतिथियों ने अन्य भक्तों के साथ गौशाला में गौमाता का पूजन किया। तिलक लगाकर चरण वंदन करने के साथ ही गौवंशों को हरा चारा, गुड और चना भी खिलाया। भगवान श्रीकृष्ण ने गायों और बछड़ों की पूजा अर्चना कर समाज को इनका संरक्षण करने का ही संदेश दिया। इस दौरान मुख्य रूप से अंकुर दुआ, सुरेन्द्र अग्रवाल, डॉ. संदीप शर्मा, विशाल गर्ग सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

 

12 नवंबर को तुलसी विवाहः चार माह विश्राम के बाद कार्तिक शुक्ल एकादशी पर भगवान विष्णु जागेंगे निद्रा से
ु शाम को तुलसी के पास जलाएं दीपक
मुजफ्फरनगर। मंगलवार, 12 नवबंर को कार्तिक शुक्ल एकादशी है, इस तिथि पर भगवान विष्णु निद्रा से जागते हैं, ऐसी मान्यता है। आषाढ़ मास की देवशयनी एकादशी से कार्तिक मास की देवउठनी एकादशी तक चार महीने भगवान विष्णु विश्राम करते हैं। इस दौरान सृष्टि का संचालन भगवान शिव करते हैं। देवउठनी एकादशी पर तुलसी और शालिग्राम का विवाह कराने की भी परंपरा है। ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, देवशयनी एकादशी से विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन, जनेऊ जैसे संस्कारों के लिए शुभ मुहूर्त मिलना शुरू हो जाते हैं। जब विष्णु जी विश्राम करते हैं, तब इन संस्कारों के लिए शुभ मुहूर्त नहीं रहते हैं, अब विष्णु जी के निद्रा से जागने बाद सभी शुभ काम फिर से शुरू हो जाएंगे।
देवउठनी एकादशी से जुड़ी मान्यताएं
इस तिथि पर तुलसी और शालिग्राम का विवाह कराया जाता है। इसे देव प्रबोधिनी एकादशी भी कहते हैं। हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी पर ये पर्व मनाया जाता है। ये विष्णु जी के जागने की तिथि है, इसलिए इसे देवउठनी एकादशी कहते हैं। देवउठनी एकादशी पर तुलसी और शालिग्राम जी का विवाह नहीं करवा पा रहे हैं तो इस पर्व पर सूर्यास्त के बाद तुलसी के पास दीपक जलाएं और तुलसी ओढ़नी यानी चुनरी अर्पित करें। सुहाग का सामान जैसे लाल चूड़ियां, कुमकुम, बिंदी, हार-फूल भी चढ़ाएं। अगले दिन यानी रविवार को ये सभी चीजें किसी सुहागिन को दान करें। भगवान विष्णु और महालक्ष्मी की विशेष पूजा करें। पूजा में तुलसी के पत्तों के साथ मिठाई का भोग लगाएं। पूजा में ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जप करना चाहिए।

 

गीता पाठ हुआ
मुजफ्फरनगर। पीठ बाजार नई मंडी मुजफ्फर नगर में पवित्र कार्तिक मास के उपलक्ष में श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार मुजफ्फरनगर द्वारा शोभा यात्रा एवं गीता पाठ। परम पूज्य गुरुदेव महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा संचालित श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार मुजफ्फर नगर के महा मंत्री श्री अतुल कुमार गर्ग ने बताया कि महाराज श्री की आज्ञानुसार एवं श्री-श्री कृपा बिहारी जी कि कृपा से पवित्र कार्तिक मास में शोभा यात्रा व गीता पाठ का भव्य आयोजन श्री मति रेखा सिंघल के सौजन्य से 16 बी पीठ बाजार नई मंडी मुजफ्फर नगर में हुआ।

 

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20036 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + 12 =