Rajasthan राजगढ़ इलाके में 6 साल की मासूम भतीजी से दरिंदगी
Rajasthan चूरू जिले के राजगढ़ थाना इलाके के एक गांव में दरिंदगी की दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. वहां एक चाचा ने घर में 6 साल की अपनी भतीजी को अकेली देखकर उसे दरिंदगी का शिकार बना डाला. रेप के बाद मासूम पीड़िता सहम गई और गुमशुम हो गई.
पीड़िता की मां को जब वारदात का पता चला तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई. बाद में जब उसने परिवार के लोगों को इस बारे में बताया तो उन्होंने लोकलाज के भय से मामले को दबाने का प्रयास किया. लेकिन मासूम की मां अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए परिवार और समाज से भिड़ गई और पुलिस अधीक्षक के पास जा पहुंची.
पीड़िता को उसकी मां अपनी मौसी चूरू के भरतिया जिला अस्पताल लेकर पहुंची. वहां आपातकालीन वार्ड में उसका इलाज शुरू किया गया है. मेडिकल बोर्ड गठित कर पीड़िता का मेडिकल मुआयना कराया गया है. पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी बेटी दूसरी कक्षा में पढ़ती है. तीन दिन पहले उसकी बेटी घर पर अकेली थी. वह घर में बने पानी के कुंड के पास बैठी पढ़ रही थी. तभी उसका चाचा वहां आया और नाबालिग को वहां से तूड़ी व चारा रखने के स्थान पर ले गया.
आरोपी ने वहां मासूम का मुंह भींचकर दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने मासूम को धमकी दी कि किसी को बताया तो जान से मार देगा. दरिंदगी की वजह से बच्ची के कपड़े खून में सन्न गए. उन्हें आरोपी ने धोकर सूखा दिया.
पीड़िता की मां ने बताया कि घटना का पता तब चला जब वह घर पर आई. उसकी बेटी डरी सहमी हुई थी और बात नहीं कर रही थी. उसके बाद जब वह टॉयलेट के लिये गई तो रक्तस्राव हुआ. इससे उसे शक हुआ और वह नाबालिग को स्थानीय अस्पताल ले गई. वहां उसके टांके लगाए गए और फिर हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी गई.