भवन को ध्वस्त करने के बाद चिल्लाहगाह के द्वार पर वन विभाग ने बैठाया पहरा
मुजफ्फरनगर। वन भूमि पर स्थित कथित चिल्लागाह परिसर में बने गेस्ट हाउस व आवासीय भवन को ध्वस्त करने के बाद मुख्य द्वार पर वन विभाग ने पहरा बैठा दिया गया है, जहां आम आदमी के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम बिहारगढ़ में स्थित कथित चिल्लागाह पर प्रशासन द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई, जिसमें गेस्ट हाउस व रसोई सहित शानदार आवासीय कोठी को ध्वस्त किया गया है।
दस दिनों तक चली कार्रवाई के दौरान इमारतों के ध्वस्त होने के बाद वहां मलबे के बड़े ढेर लग गए हैं, जिनमें कीमती सामान भी दबा हुआ है। वहीं चिल्लागाह परिसर में खड़े फलदार वृक्षों के बाग तथा भारी संख्या में खड़े सौंदर्य वाले वृक्षों की देखरेख भी वन विभाग के लिए नई जिम्मेदारी हो गई है।
ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के अलावा प्रबंधकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद चिल्लागाह में चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ है। चन्द सेवादार ही वहां मस्जिद व मजार की देखरेख के लिये मौजूद हैं।
कार्रवाई के बाद अब चिल्लागाह के मुख्य द्वार पर वन विभाग द्वारा पहरा बैठा दिया गया है।
मोरना रेंज के वन क्षेत्राधिकारी सिंहराज सिंह पुंडीर ने बताया कि किन्हीं आशंकाओं को लेकर परिसर में प्रवेश को निषेध कर दिया गया है। हाल ही में एक संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा परिसर में प्रवेश किया गया था, जिसके बाद प्रशासन सतर्क हो गया है।