पति की मृत्यु के बाद दर बदर हुई महिला , बच्चे के साथ आई सड़क पर
मुजफ्फरनगर-थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सरकुलर रोड स्थित छोटूराम कॉलेज के सामने का है , जहाँ पति की असायमिक म्रत्यु हो जाने के कारण पत्नी और बच्चे को संभालना तो दूर बल्कि उसे घर से ही निकाल दिया गया।
पीड़िता महिला अपने अबोध बच्चे के साथ घर के बाहर ही खड़ी न्याय की गुहार लगा रही है।पीड़ित महिला के अनुसार मकान उसके पति के नाम है
और उसे अपने बच्चे के लिए रहने भर के लिए छत चाहिए , जो ससुराल वाले नही देना चाहते।पुलिस भी पहुची थी मौके पर , लेकिन मौजूदा समय तक महिला बच्चे के साथ सड़क पर।
