उत्तर प्रदेश

Agra: गंगा मंदिर मार्केट में पोशाक के गोदाम में लगी आग

Agra छत्ता थाना क्षेत्र में मनकामेश्वर मंदिर गली स्थित गंगा मंदिर मार्केट में मंगलवार दोपहर पोशाक के गोदाम में आग लग गई। मकान की तीसरी मंजिल पर परिवार के पांच लोग फंस गए। धुंआ उठता देख अफरा-तफरी मच गई। थोड़ी ही देर में आग की लपटें उठने लगी। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। मगर तब तक सारा सामान जल चुका था। इसके बाद तीन बच्चों सहित परिवार के पांच लोगों को घर से बाहर निकाला।

संजय प्लेस फायर स्टेशन के एफएसओ सोमदत्त सोनकर ने बताया कि मंगलवार को 11 बजे सूचना मिली कि मन:कामेश्वर मंदिर गली पोशाक के गोदाम में आग लग गई। परिवार के लोग भी फंसे हुए हैं। तत्काल उन्होंने दो गाड़ियां मौके पर रवाना कीं। शहर में वोटिंग होने की वजह से सड़कें खाली थीं। इस वजह से गाड़ियों को पहुंचने में ज्यादा देर नहीं लगी। मगर, गली छोटी होने के कारण गाड़ी अंदर नहीं जा सकी। 

गाड़ियां बाहर खड़ी करके दमकलकर्मी पाइप अंदर तक लेकर गए। आग बुझाने में लग गए। इस दौरान तीसरी मंजिल पर रहने वाले पवन की पत्नी बबीता, बेटी गौरी के अलावा दो बच्चे आर्यन और आराध्या ऊपर से चिल्ला रहे थे । अंकल हमे बचाओ। नीचे आने का रास्ता बहुत छोटा था। वहां धुंआ भरा हुआ था। इसके बावजूद भी हिम्मत दिखाते हुए दमकल कर्मियों ने सभी को बाहर निकाला। दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।

पुलिस ने बताया कि गंगा मंदिर मार्केट में दूसरी मंजिल पर उमाकांत गुप्ता का मेसर्स आत्माराम कालीचरण एंड संस के नाम से पोशाक का गोदाम है। उसमे भगवान के पोशाक व अन्य सामान रखे थे। कुछ दिन पहले भी गली में एक पोशाक की गोदाम में आग लगी थी। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है।

सदर थाना क्षेत्र के जंगजीत नगर में सोमवार की रात एक घर में आग लग गई। जिसमे दो वाहन व अन्य घरेलू सामान जल गए। एक बैटरी वाली गाड़ी में आग लगने के बाद बैटरी धमाके के साथ फट गई। इससे आस-पास के लोग घबरा गए। गनीमत रही कि परिवार के लोग सकुशल बाहर घर से बाहर आग गए।

जंगजीत नगर निवासी प्रवीन शर्मा बिजली मैकेनिक हैं। घर में ही दुकान है। उन्होंने बताया कि रात करीब 12 बजे घर में शाॅर्ट सर्किट से आग लगी थी। बिजली के बोर्ड के पास शाॅर्ट सर्किट हुआ था। घर के अंदर ही बोर्ड के पास एक पेट्रोल और दूसरा बैटरी वाला स्कूटर था। देखते ही देखते दोनों वाहनों में आग लग गई। 

इस दौरान उनकी पत्नी नीतू और बेटा नैतिक कमरे में सो रहे थे। बैटरी फटने से धमका हुआ तो नींद खुली। इसके बाद जान बचाकर बाहर भागे। पड़ोसियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया मगर सफलता नहीं मिली। सब कुछ जल गया। एक जोड़ी कपड़े तक नहीं बचे हैं।

 

News-Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं। हमारा लक्ष्य न्यूज़ को निष्पक्षता और सटीकता से प्रस्तुत करना है, ताकि पाठकों को विश्वासनीय और सटीक समाचार मिल सके। किसी भी मुद्दे के मामले में कृपया हमें लिखें - [email protected]

News-Desk has 16134 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + ten =