उत्तर प्रदेश

Aligarh- ईवीएम सहित फोटो खींचने की वीडियो वायरल, चुनाव रद्द करने की मांग

Aligarh मतदान के समय ईवीएम सहित फोटो-वीडियो खींचने की निर्वाचन आयोग की मनाही के बावजूद लोग नहीं मान रहे। अलीगढ़ शहर में भी इस तरह के फोटो खींचने व वीडियो बनाने की घटनाएं हुई हैं। इसे लेकर महानगर के बन्नादेवी इलाके में वीडियो वायरल करने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है। वहीं इस मामले में निर्दल प्रत्याशी भ्रष्टाचार विरोधी सेना के पंडित केशव देव ने चुनाव रद्द करने की मांग उठाई है। इस संबंध में एडीएम सिटी को ज्ञापन भी दिया है।

इस संबंध में बन्नादेवी थाने के दरोगा की ओर से योगेश गौतम व उसकी पत्नी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मुकदमे के अनुसार उन्होंने सारसौल स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल के केंद्र में जाकर ईवीएम पर वोट डाला और उसकी वीडियो बनाई। इसके बाद उस वीडियो को अपनी फेसबुक आइडी पर डालकर वायरल कर दिया। 

राजवीर सिंह की ओर से योगेश गौतम व उनकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। इसमें आरोप है कि दोनों ने मतदान प्रक्रिया की गोपनीयता को भंग की है। यह मतदान पर सम्यक रूप से असर डालने के साथ मतदाताओं को प्रभावित कर रहा है और अपराध की श्रेणी में है। यह आचार संहिता के उल्लंघन भी है। इंस्पेक्टर पंकज कुमार मिश्रा ने मुकदमा दर्ज करने की पुष्टि की है। इधर, इस संबंध में निर्दल प्रत्याशी केशव देव ने एडीएम सिटी को ज्ञापन देकर चुनाव रद्द कराने की मांग की है।

मतदान के समय का फोटो वीडियो वायरल करने की ये इकलौती घटना नहीं है। जिले में इस तरह की और भी घटनाएं हुई हैं। जिसे लेकर मतदान के दिन के सोशल मीडिया पोस्ट की निगरानी की जा रही है। जिला पुलिस की सोशल मीडिया टीम इस काम में लगी है। जैसे-जैसे तथ्य सामने आएंगे, अन्य मुकदमे भी जिले में दर्ज हो सकते हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर जिले के तमाम राजनीतिक कद्दावरों ने भी इस तरह की पोस्ट वायरल की हैं।

 

News-Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं। हमारा लक्ष्य न्यूज़ को निष्पक्षता और सटीकता से प्रस्तुत करना है, ताकि पाठकों को विश्वासनीय और सटीक समाचार मिल सके। किसी भी मुद्दे के मामले में कृपया हमें लिखें - [email protected]

News-Desk has 16094 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × one =