Ayodhya: पांच कोसी परिक्रमा क्षेत्र में शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध
Ayodhya श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पांच कोसी परिक्रमा मार्ग क्षेत्र में शराब बिक्री को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया है। पांच कोसी मार्ग से सभी दुकानें हटाई जा चुकी हैं। यह बात आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कही।
नितिन अग्रवाल ने श्रीराम मंदिर को मदिरा मुक्त करने करने के लिए पांच कोसी परिक्रमा मार्ग में मदिरा की दुकानों को हटाने की बात कही। बोले इसके लिए निर्देश दिए जा चुके हैं। पांच कोसी परिक्रमा क्षेत्र से दुकाने हटाई जा चुकी हैं। पांच कोसी परिक्रमा मार्ग पर शराब की बिक्री को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। पांच कोसी परिक्रमा मार्ग को मदिरा निषेध घोषित किया जा चुका है।
बुधवार को आबकारी मंत्री ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि श्रीराम मंदिर क्षेत्र को पहले से ही मदिरा मुक्त किया जा चुका है। आबकारी मंत्री ने बताया कि इसके निर्देश दिए जा चुके हैं और पांच कोसी परिक्रमा क्षेत्र को मद्य निषेध घोषित किया जा चुका है। इस क्षेत्र में आने वाली सभी दुकानें हटाई जाएंगी। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में केवल श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र में शराब बिक्री पर प्रतिबंध है।