Bareilly: घर की चौखट पर रातभर बैठी रही प्रेमिका, प्रेमिका के पहुंचते ही प्रेमी फरार -आखिरकार राजी हो गए घरवाले
Bareilly शीशगढ़ में प्रेमी के घर के बाहर पीलीभीत की युवती धरने पर बैठ गई। वह प्रेमी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ गई। आखिरकार 10 घंटे बाद प्रेमी के घरवाले शादी के लिए राजी हो गए। उन्होंने पुलिस के सामने बेटे के साथ सात फेरे कराने का वादा किया और युवती को घर ले आए।
पीलीभीत की युवती का शीशगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से कॉलेज के समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। हालांकि, युवक अब भी पढ़ाई कर रहा है लेकिन दोनों अब बालिग हैं। चार महीने पहले शादी के सपने लेकर युवती प्रेमी के घर पहुंची थी। तब प्रेमी के इनकार करने से आहत युवती ने गांव के बाहर जहरीला पदार्थ खा लिया।
युवती की हालत बिगड़ने पर ग्राम प्रधान ने उसे बहेड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। अब उसकी हालत ठीक हो गई। वह शुक्रवार रात 11 बजे फिर प्रेमी के घर पहुंच गई और शादी की जिद करने लगी। यह देख युवक रात में ही घर से भाग गया, मगर युवती वहां डटी रही।