Muzaffarnagar में जमीन कब्जामुक्त कराने के लिए भाकियू तोमर ने दिया धरना
Muzaffarnagar छपार क्षेत्र में सात बीघा जमीन को कब्जामुक्त कराने के लिए भाकियू तोमर के कार्यकर्ताओं ने सदर तहसील में धरना दिया। कुछ कार्यकर्ताओं ने आत्मदाह की चेतावनी दी। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने एक सप्ताह में जमीन को कब्जामुक्त कराने का आश्वासन दिया।
भाकियू तोमर के युवा जिला अध्यक्ष अंकित कुमार ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि सात बीघा जमीन पर भूमाफिया का कब्जा करवाया गया है। इसकी शिकायत लगातार की जा रही है, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। धरने के बीच पहुंचे एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने किसानों को एक सप्ताह के अंदर जमीन को कब्जा मुक्त कराने का आश्वासन दिया।
किसानों ने एडीएम के आश्वासन पर धरना समाप्त किया। इस मौके पर रेहराज जहां, आकिल राजपूत, मुकेश गुर्जर, मनीष मास्टर, चंदन त्यागी, आशु त्यागी, दीपक तोमर, फारुख तावली, पंकज गुर्जर आदि मौजूद रहे।
धरने के दौरान कुछ कार्यकर्ता केरोसिन की बोतल और केन लेकर पहुंच गए थे। पुलिस जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और कार्यकर्ताओं से केन छीन ली।