कांग्रेस दफ्तर के बाहर Bigg Boss फेम Archana Gautam के खींचे गए बाल, मार-पीट
मॉडल से नेता बनीं Archana Gautam को नई दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय के बाहर पीटा गया और उनके साथ बदतमीजी की गई. Archana Gautam अपने पिता गौतम बुद्ध के साथ 29 सितंबर को कांग्रेस पार्टी कार्यालय पहुंची थी. Archana Gautam संसद में महिला विधेयक पारित होने पर प्रियंका गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई देना चाहती थीं.
उन्हें ऑफिस के अंदर जाने नहीं दिया गया और उनके साथ मार-पीट हुआ. उनके बाल खींचे गए. इसपर एक्ट्रेस ने बात करने से इनकार कर दिया है. इसका वीडियो भी सामने आया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, अर्चना गौतम अपने पिता के साथ नई दिल्ली में कांग्रेस पार्टी कार्यालय पहुंची. जहां उन्हें अंदर जाने से मना किया गया और उनक साथ दुर्व्यवहार किया गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है कि कुछ महिलाएं उनके साथ बदतमीजी करती दिख रही है.
वीडियो में लोग Archana Gautam पर चिल्लाते और उन्हें पार्टी कार्यालय में जाने से रोकते नजर आए. इसपर यूजर्स रिएक्ट भी करते दिख रहे है. हालांकि एक्ट्रेस ने अभी तक इस चौंकाने वाली घटना के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है. उनके पिता गौतम बुद्ध इस मामले में शनिवार को मेरठ में केस दर्ज करा सकते हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि इस बारे में एक्ट्रेस मीडिया के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मुद्दे पर जानकारी दे सकती है.
Archana Gautam ने कहा, ”मैं कांग्रेस पार्टी कार्यालय जा रही थी. लेकिन मुझे रोक दिया गया. इसके बाद कार्यालय के बाहर मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया, दुर्व्यवहार किया गया और पीटा गया. मेरे पापा ने मुझे बचाया और वो मुझे कार में लेकर चले गये. लेकिन मैं शांत बैठने वाला नहीं हूं. अगर कांग्रेस पार्टी मेरे जैसी अभिनेत्री के साथ ऐसा व्यवहार करती है, तो दूसरों के साथ क्या होगा? मैं चुप नहीं बैठने वाली. हम लड़ाई जारी रखेंगे. मेरे साथ जो हुआ वह चौंकाने वाला था और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का व्यवहार गलत था.”
सलमान खान के शो बिग बॉस 16 में अर्चना गौतम नजर आई थी, जहां उनका खेल दर्शकों को काफी पसंद आया था. शो की वजह से उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ी थी. इसके बाद एक्ट्रेस खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आ रही है. एक इंटरव्यू में अर्चना ने बताया था कि ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की शूटिंग के दौरान वह फूड पॉइजनिंग से कैसे निपटी थी.