सोशल मीडिया : भाजपा ने जारी की सूची
मुजफ्फरनगर/लखनऊ। भाजपा की लोकसभा चुनाव के लिए 24 प्रत्याशियों की लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सूची पर सचिव,केंद्र चुनाव समिति जेपी नड्डा के हस्ताक्षर भी हैं। हालांकि इस सूची की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वायरल सूची के अनुसार सहारनपुर से राघव लखनपाल, गाजियाबाद से वीके सिंह को मैदान में उतारा गया है। मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान, बागपत से संगीत सोम, बिजनौर से कुंवर भारतेंद्र सिंह को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है। रामपुर से नैपाल सिंह, संभल से सत्यपाल सिंह सैनी, मेरठ से राजेंद्र अग्रवाल, कैराना से मृगांका सिंह को फिर से प्रत्याशी बनाया गया है। अमेठी से स्मृति ईरानी और पीलीभीत से अरुण जेटली को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया गया है।
गौतमबुद्धनगर से नवाब सिंह नागर, बुलंदशहर (एससी) से भोला सिंह, अलीगढ़ से राजेश भारद्वाज, हाथरस (एससी) से रमेश चंद्र रतन, मथुरा से श्रीकांत शर्मा, आगरा (एससी) से रामशंकर कठेरिया, फतेहपुर सीकरी से हेमा मालिनी, फिरोजाबाद से एसपी सिंह बघेल, एटा से राजवीर सिंह , बदांयू से वागिश पाठक, बरेली से संतोष कुमार गंगवार, सुल्तानपुर से मुरली मनोहर जोशी, कानपुर से शौर्य डोभाल को उम्मीदवार बनाया गया है।