Budaun: खेत में छुट्टा पशुओं को खदेड़ने पर वीरेश को पीटकर मार डाला
Budaun उघैती थाना क्षेत्र में गांव स्वरूपपुर निवासी 35 वर्षीय युवक वीरेश की हत्या कर दी गई। वह बृहस्पतिवार रात खेत पर गया था। खेत में छुट्टा पशुओं को दूसरे के खेत में खदेड़ने पर खेत मालिक ने पीट-पीटकर उसे मार डाला। हमले में मुकेश नाम का युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
बृहस्पतिवार रात वीरेश और मुकेश कुमार अपने खेतों की रखवाली कर रहे थे। उसी दौरान गांव के ऋषिपाल आदि ने छुट्टा पशुओं को दौड़ाकर वीरेश के खेत में कर दिया। बाद में वीरेश ने पशुओं को दौड़ाकर ऋषिपाल के खेत में कर दिया, जिससे दोनों के बीच गालीगलौज हो गई।