CHARTHAWAL-मादक पदार्थ सहित पकडा
CHARTHAWAL।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। थाना चरथावल पुलिस द्वारा ०२ अवैध मादक पदार्थ तस्करों को किया गया गिरफ्तार। कब्जे से ६०० ग्राम अवैध चरस (अनुमानित कीमत लगभग ०६ लाख रूपये) बरामद किये।
जनपद में अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर विनय कुमार गौतम एवं थाना प्रभारी चरथावल ओमप्रकाश सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना चरथावल पुलिस द्वारा ०२ शातिर मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तों को कस्बा चरथावल से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से ६०० ग्राम अवैध चरस (अनुमानित कीमत लगभग ०६ लाख रूपये) बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्त इनाम उपरोक्त थाना चरथावल का हिस्ट्रीशीटर (एच०एस० – ८०) अपराधी है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चरथावल पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण इनाम पुत्र जामू निवासी मौ० हलवाईयान कस्बा व थाना चरथावल, साजिद पुत्र अब्दुल कद्दूस निवासी मौ० नूरवाफान कस्बा व थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर। शातिरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० संजय कुमार आर्य, है०का० मनोज सिरोही, का० अनुपम यादव थाना चरथावल शामिल रहे।