Muzaffarnagar किड्जी मे मनाई गयी गांधी जयंती
Muzaffarnagar किड्जी न्यू मंडी मे बड़े ही धूम धाम से मनाई गयी गांधी जयंती! जैसा की सभी जानते हैं भारत मे हर साल 2 अक्टूबर का दिन गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है!
इस अवसर पर किड्ज़ी न्यू मंडी की डॉरेक्टर श्रीमती चारु भरद्वाज जी ने बताया की सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर भारत को अंग्रेजो से आज़ादी दिलाने में अहम रोल निभाने वाले गांधी जी का जन्म 2 अक्टूबर् 1869 को गुजरात के पोर बंदर मे हुआ था!
इसी के साथ साथ कॉ – कोर्डिनेटर श्रीमती साक्षी बक्शी ने बताया की सत्य और अहिंसा को लेकर बापू के विचार हमेशा से न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया का मार्गदर्शन करते रहे है और आगे भी करते रहेगे ! उन्ही के विचारों के सम्मान में 2 अक्टूबर् को हर साल अंतराष्ट्रिय अहिंसा दिवस भी मनाया जाता है!
इस बार गांधी जयंती के अवसर पर देशभर में स्वछता संबंधी अनेक कार्यकर्मो की आयोजना बनाई गयी है! इस अवसर पर दैविक तोमर ने गांधी जी की वेश भूषा धारण की! सभी बच्चो ने गांधी जी की तस्वीर पर फूल अर्पित किये! इसी के साथ साथ बच्चो ने स्वछ भारत आयोजना को बढ़ावा देते हुए साफ सफाई की, और इस अवसर मे सभी अध्यापिकाओ ने अपना पुरा योगदान दिया!