दादी के गरीबी हटाओ के नारे को तोते की तरह पोता भी अब रट रहा है-Chief Minister Yogi Adityanath
Chief Minister Yogi Adityanath ने कांग्रेस के लोकसभा चुनाव मैनिफेस्टो को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व का शंखनाद हो चुका है. जनता के मन में एक ही भाव है, फिर एक बार मोदी सरकार. पीएम मोदी ने दस वर्षों में देश की तकदीर बदली है. समाज के हर तबके का समर्थन बीजेपी को मिल रहा है.
यह पहला चुनाव देश का होगा जिसका परिणाम के बारे में पूरा देश आश्वस्त रहेगा. पीएम मोदी ने हर मोर्चे पर सर्वांगीण विकास का लक्ष्य में लगातार जुटे हैं. और उधर कांग्रेस और इंडी गठबंधन ने अपने घोषणापत्र में खतरनाक खतरनाक इरादे को जाहिर किया है. एक तरफ 1970 में तत्कालीन प्रधानमंत्री ने गरीब हटाओ का नारा दिया था. गरीबी नहीं हट पाई सब फाइलों तक रहा. अब दादी के गरीबी हटाओ के नारे को तोते की तरह पोता भी अब रट रहा है.
Chief Minister Yogi Adityanath ने कहा कि वो (कांग्रेस) कह रहे है लोगों की संपत्ति का सर्वे करवाएंगे। फिर उसका सुविधा अनुसार वितरण होगा. ऐसा ही इनके प्रधानमंत्री ने कहा था,कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार एक वर्ग का है. जबकि भाजपा ने सिर्फ 4 जातियों की बात की. बीजेपी ‘गरीब, युवा, महिला और किसान’ की बात करती है. 2004 से 2014 तक के कांग्रेस के शासन में आमजनमानस के भावनाओं को कुचलने का कुत्सित प्रयास किया. जस्टिस रंगनाथ मिश्रा कमेटी की रिपोर्ट को अपने हिसाब से लागू करने के प्रयास किये.
Chief Minister Yogi Adityanathने कहा कि इंडी गठबंधन वाले जातीय गणना की बात कर रहे है. ये सिर्फ आरक्षण को छिन्न भिन्न करने का कुत्सित प्रयास है. कांग्रेस हमेशा से देश की कीमत पर सत्ता पाना चाहती रही है. इसीलिए वो व्यक्तिगत कानून की बात करती है. यानी शरीयत कानून की बात कर रही है, जबकि तीन तलाक को केंद्र सरकार ने खत्म करके सम्मान दिलाया था. ये इंडी गठबंधन आधी आबादी का अपमान कर रही है. देश की सुरक्षा, संप्रभुता के साथ ये खिलवाड़ करना चाहते है. कांग्रेस येन केन प्रकारेण अपनी पुराने डीएनए के कारण देश को उसी दौर में ले जाना चाहती है