Gujarat- सुरेंदनगर में नेशनल हाइवे को चूड़ा से जोड़ने वाला पुल ढह गया
Gujarat सुरेंदनगर जिले में एक बड़ा हादसा सामने आया है. सुरेंद्रनगर जिले के वस्तादी इलाके में नेशनल हाइवे को चूड़ा से जोड़ने वाला एक पुराना पुल ढह गया. इस हादसे में कम से कम 10 लोग बह गए. इनमें से 4 लोगों को बचा लिया गया है.
बाकी 6 लोगों की तलाश जारी है. पुलिस और सरकारी अधिकारी मौके पर पहुंच गए. घायलों को अस्पतालों को पहुंचाया गया है. प्रशासन के मुताबिक पुल करीब 40 साल पुराना है. इस पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई थी.
जानकारी के अनुसार गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के वस्ताडी इलाके में रविवार को पुल ढह जाने से एक डंपर और मोटरसाइकिल सहित कई वाहन नीचे नदी में गिर गए. शुरुआती खबरों के अनुसार, घटना में कम से कम 10 लोग बह गए और चार लोगों को बचा लिया गया है. बाकी छह लोगों की तलाश जारी है.
#WATCH | A slab collapsed in Gujarat’s Rajkot. Rescue operations underway pic.twitter.com/ANQDoizLBw
— ANI (@ANI) September 24, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिला कलेक्टर केसी संपत ने इस घटना को लेकर बताया कि यह पुल 40 साल पुराना है. यह राष्ट्रीय राजमार्ग को चुरा से जोड़ता है. यह पुल जर्जर हालत में है, अधिकारियों ने पहले ही इस पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंधित लगा दिया था.