हंदवाड़ा शहीदों के लिए लिखी भावुक कविता
बॉलीवुड सेलेब्स ने भी बहादुरी को सलाम करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी है साथ ही हंदवाड़ा मुठभेड़ की आलोचना. बता दें कि शहीदों के परिवार की झकझोर देने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
आयुष्मान खुराना ने हमले में शहीद हुए जवानों को अपनी एक खास कविता के जरिए श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा, “देश का हर जवान बहुत खास है, है लड़ता जब तक श्वास है, परिवारों के सुखों का कारावास है, शहीदों की माओं का अनंत उपवास है, उनके बच्चों को कहते सुना है- पापा अभी भी हमारे पास हैं!”
देश का हर जवान बहुत ख़ास है,
है लड़ता जब तक श्वास है,
परिवारों के सुखों का कारावास है,
शहीदों की माओं का अनंत उपवास है,
उनके बच्चों को कहते सुना है –
पापा अभी भी हमारे पास हैं!-आयुष्मान#JaiHind #JaiJawan #Handwara
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) May 4, 2020
महानायक अमिताभ ने हंदवाड़ा में हुई घटना को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, “हाल ही में हुए हमले में ‘शहीद’ की दिल को छू लेने वाली तस्वीरें, साथी अफसरों के परिवार की, सहने के लिए और जिक्र करने के लिए बहुत कुछ, बस, उन पर गर्व है जो किसी और इच्छा से परे हैं, जय हिन्द ! और सलाम.”
https://twitter.com/SrBachchan/status/1257773113271414784?s=20